Dofollow or Nofollow Backlink Ka Pata Kaise Kare:- आज हम Backlink Kya Hai, Do Follow Backlink Kya Hai, No Follow Backlink Kya Hai, Dofollow aur Nofollow Kaise check kare, वेबसाइट के कुल एक्सटर्नल लिंक्स का पता कैसे करे आदि के बारे में बात करेंगे –
आ गए सारे नए ब्लॉगर? DoFollow Or NoFollow Backlink क्या है? क्या आप एक ब्लॉगर है और ब्लॉग्गिंग शुरू करना चाहते है तब आपको डोमेन और होस्टिंग की जरुरत पड़ेगी इसके बाद आपको WordPress या Blogger में से एक को ब्लॉग्गिंग करियर के लिए चुनना होगा
आज सभी ब्लॉगर को बैकलिंक के बारे में जानकारी दूंगा जब आप अपना Blogging Career शुरू करते है तब आपको अपनी वेबसाइट को गूगल में रैंक करना होता है
जिसके लिए बैकलिंक सबसे इम्पोर्टेन्ट फैक्टर होता है जो आपकी वेबसाइट की सर्च इंजन रैंकिंग बढ़ाने में अपनी भूमिका निभाता है ऐसे में जब आप Low कम्पटीशन कीवर्ड पर अपनी ब्लॉग पोस्ट को रैंक करना चाहते है तब आप ऐसा ON Page SEO और Technical SEO की मदत से कर लेते है
लेकिन जब आपको High Competition Keyword पर अपनी वेबसाइट को रैंक करना होता है तब आपको DoFollow Or NoFollow Backlink की जरुरत पड़ती है जो वेबसाइट के OFF Page SEO का पार्ट होता है
Do Follow बैकलिंक आपकी वेबसाइट के लिए बहुत महत्वपूर्ण होते है वेबसाइट की सर्च इंजन रैंकिंग बढ़ाने के लिए आपको अपनी वेबसाइट के लिए Do Follow बैकलिंक बनाने की जरुरत होती है
लेकिन आपको अपनी वेबसाइट के बैकलिंक को Do Follow है या No Follow जरूर आना चाहिए इसीलिए आज मैं आपको Dofollow or Nofollow backlink ka Pata kaise kare के बारे में बताऊंगा
Backlink Kya Hai ? | बैकलिंक क्या है?
बैकलिंक किसी भी दूसरी वेबसाइट पर अपनी वेबसाइट के लिंक को देना बैकलिंक कहलाता है अगर आपकी वेबसाइट या ब्लॉग का लिंक किसी दूसरी वेबसाइट पर होता है तो आपकी वेबसाइट या ब्लॉग को बैकलिंक मिल जाता है लेकिन सर्च इंजन इस बैकलिंक को एक सम्बन्ध की तरह देखते है
इसीलिए जब आप High Authority वेबसाइट से बैकलिंक लेते है तो सर्च इंजन को यह लगता है की इस वेबसाइट या ब्लॉग का सम्बन्ध कितनी अच्छी वेबसाइट से है यह एक तरह से आपकी वेबसाइट की डोर को दूसरी वेबसाइट से बांधता है
हर अपनी वेबसाइट के लिए खुद बैकलिंक बनाते है इसके साथ आपके कंटेंट को दूसरी वेबसाइट अपनी ब्लॉग पोस्ट में बैकलिंक देती है
Do Follow Backlink Kya Hai ?
“Do Follow” बैकलिंक की वह टर्म होती है जिसको सर्च इंजन बोट्स या क्रॉलर पास या क्रॉल और इंडेक्स कर पाते है जिसके बाद ऐसे बैकलिंक से हमारी वेबसाइट को लिंक जूस प्राप्त होता है जिससे हमारी वेबसाइट की अथॉरिटी, रेपुटेशन और सर्च इंजन रैंकिंग बढ़ती है
ऐसे बैकलिंक हमारी वेबसाइट के आर्गेनिक ट्रैफिक को बेस्ट करने के लिए बहुत फायदेमंद होते है लेकिन गूगल के अनुसार हमारी वेबसाइट में DoFollow Or NoFollow Backlink की संख्या को बैलेंस रखना जरुरी होता है जिससे हमारी वेबसाइट को बेनिफिट्स मिलता है
Do Follow Backlink का स्ट्रक्चर – <a href=”https://www.nsarticle.com/”>NS Article</a>
No Follow Backlink Kya Hai ?
“No Follow” बैकलिंक की वह टर्म होती है जिसको सर्च इंजन बोट्स या क्रॉलर पास या क्रॉल और इंडेक्स नहीं कर पाते है क्योकि ऐसे बैकलिंक के कोड में No Follow का टैग लगा होता है।
इसीलिए ऐसे बैकलिंक की सर्च इंजन गूगल के अनुसार जयादा वैल्यू वाला बैकलिंक नहीं होता है जिससे हमारी वेबसाइट को लिंक जूस प्राप्त नहीं होता है ऐसे बैकलिंक आपकी वेबसाइट के ट्रैफिक बढ़ाने के उद्देश्य से बनाए जाते है
क्योकि ऐसे लिंक को केवल Human ही पढ़ते है जयादातर ऐसे लिंक आपकी वेबसाइट को स्पैम वेबसाइट की लिस्ट में शामिल कर सकते है
No Follow Backlink का स्ट्रक्चर – <a href=”https://www.nsarticle.com/” rel=”nofollow” >NS Article</a>
Dofollow or Nofollow Backlink Ka Pata Kaise Kare? | Dofollow aur Nofollow Kaise check kare?
Dofollow Vs Nofollow Backlinks का पता लगाने के लिए आज दो तरीके है जिनकी मदत से आप अपनी वेबसाइट के Dofollow Vs Nofollow Backlinks का पता लगा सकते है जैसे –
- Moz एक्सटेंशन के माध्यम से Do Follow और No Follow बैकलिंक्स का पता लगाए
- बिना किसी ऑनलाइन टूल का उपयोग करके Do Follow और No Follow बैकलिंक्स का पता लगाए
Moz एक्सटेंशन के माध्यम से Do Follow और No Follow बैकलिंक्स का पता लगाए
Moz एक्सटेंशन के माध्यम से वेबसाइट के Dofollow Vs Nofollow Backlinks का पता लगाने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है –
- इसके लिए सबसे पहले आपको सर्च इंजन गूगल में Chrome Web Store को सर्च करना है
- जिसके बाद आपको Chrome Web Store के लिंक पर जाकर लेफ्ट साइड के सर्च बॉक्स में Moz लिखकर सर्च करना है
- अब आपको यहाँ Moz का एक्सटेंशन देखने को मिलेगा जिसके पास आपको इनस्टॉल के बटन को दबाकर इसको यहाँ इनस्टॉल करना है
- इसके बाद आपको अपने लैपटॉप में Moz के इस एक्सटेंशन को Activate कर लेना है Activate करने के बाद आपको यहाँ अपना अकाउंट बनाना है
- Moz अकाउंट बनाने के बाद ऊपर Moz एक्सटेंशन पर क्लिक करना है जिसके बाद आपको अपने Chrome ब्राउज़र के ऊपर एक ब्लैक पट्टी दिखाई देती है
- जिसमे आपको स्पैम स्कोर, डोमेन अथॉरिटी और पेज अथॉरिटी दिखाई देती है जिसके सबसे आगे आपको पेन्सिल का आइकॉन बना होता है जिसपर क्लिक करने के बाद आपको नई पट्टी दिखाई देती है
- जहाँ पर आपको Followed और No-followed लिखा हुआ मिलता है जो अलग अलग कलर को हाईलाइट करके मेंशन किया जाता है
- इसके बाद आप Followed पर क्लिक करेंगे तब यह जो वेब पेज आपके लैपटॉप में ओपन है उसके सभी Do Follow लिंक को हाईलाइट कर देता है
- ऐसे ही जब आप No-Followed पर क्लिक करेंगे तब यह जो वेब पेज आपके लैपटॉप में ओपन है उसके सभी No Follow लिंक को हाईलाइट कर देता है
ऐसे आप अपने लॉपटॉप के chrome ब्राउज़र में Moz एक्सटेंशन का उपयोग करके Dofollow Vs Nofollow Backlinks का पता लगा सकते है
बिना किसी ऑनलाइन टूल का उपयोग करके Do Follow और No Follow बैकलिंक्स का पता लगाए?
आप अपने लैपटॉप के माध्यम से बिना किसी ऑनलाइन टूल या एक्सटेंशन का उपयोग करके अपनी वेबसाइट के वेब पेज के Dofollow Vs Nofollow Backlinks का पता लगा सकते है इसके लिए आपको नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो करना है –
- इसके लिए सबसे पहले आपको जिस वेब पेज के लिंक का पता लगाना है आपको उसको अपने लैपटॉप में ओपन कर लेना है
- जिसके बाद आपको अपने माउस पर राइट क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने के नई मेनू दिखाई देती है
- जिसमे आपको सबसे नीचे Inspect का option दिखाई देता है आपको उस पर क्लिक करना है
- इतना करने के बाद आपको Right-hand side में एक नया पेज देखने को मिलता है जहाँ आपको ऊपर टॉप में Arrow का आइकॉन दिखाई देगा
- जिस पर क्लिक करने के बाद आपको जिस लिंक को चेक करना है उसके ऊपर आपको अपने माउस के Arrow को ले जाना है
- इसके बाद राइट साइड में आपको उस बैकलिंक के Do Follow और No Follow होने का पता चल जाता है
- यहाँ अगर यह लिंक एक Do Follow बैकलिंक होता है तब यहाँ आपको No Follow का Attribute(rel=”nofollow) नहीं दिखाई देता है
- अगर यह एक No Follow बैकलिंक होता है तब यहाँ आपको No Follow का Attribute (rel=”nofollow) दिखाई देता है
वेबसाइट के कुल एक्सटर्नल लिंक्स का पता कैसे करे?
वेबसाइट के एक्सटर्नल लिंक्स का पता करना बहुत आसान है इसके लिए आप अपने गूगल सर्च कंसोल का उपयोग कर सकते है जब आप अपने गूगल सर्च कंसोल के अकाउंट को ओपन करते है
तब आपको वहां लेफ्ट हैंड साइड मेनूबार में Links के ऑप्शन पर जाना है जहाँ आपको आपकी वेबसाइट के इंटरनल और एक्सटर्नल लिंक की जानकारी मिल जाती है
FAQ
क्या No Follow बैकलिंक SEO के लिए अच्छा है?
हाँ SEO में No Follow बैकलिंक महत्वपूर्ण है क्योकि सर्च इंजन आपकी वेबसाइट के No Follow और Do Follow बैकलिंक के Ratio को 80 : 20 रखना चाहिए अतार्थ अगर आपकी वेबसाइट पर Do Follow बैकलिंक 80% है तब आपकी वेबसाइट पर 20% No Follow का होना सही रहता है
Dofollow और Nofollow के बीच में कितना Ratio होना चाहिए्र
सर्च इंजन गूगल के अनुसार आपकी वेबसाइट पर No Follow और Do Follow बैकलिंक का Ratio 80 : 20 होना चाहिए अतार्थ अगर आपकी वेबसाइट पर Do Follow बैकलिंक 80% है तब आपकी वेबसाइट पर 20% No Follow का होना चाहिए जिसके बाद आपकी वेबसाइट की गूगल में रैंकिंग बढ़ती है
क्या बैकलिंक बनने से आपकी वेबसाइट का ट्रैफिक बढ़ता है?
हाँ आपकी वेबसाइट पर Do Follow और No Follow दोनों प्रकार के बैकलिंक वेबसाइट के डायरेक्ट तरीके से रेफरल ट्रैफिक को बढ़ता है इसके साथ यह बैकलिंक आपकी वेबसाइट की अथॉरिटी और रैंकिंग को इनक्रीस करके वेबसाइट के आर्गेनिक ट्रैफिक को बढ़ाते है
Do Follow बैकलिंक क्या है?
“Do Follow” बैकलिंक की वह टर्म होती है जिसको सर्च इंजन बोट्स या क्रॉलर पास या क्रॉल और इंडेक्स कर पाते है जिसके बाद ऐसे बैकलिंक से हमारी वेबसाइट को लिंक जूस प्राप्त होता है जिससे हमारी वेबसाइट की अथॉरिटी, रेपुटेशन और सर्च इंजन रैंकिंग बढ़ती है
Do Follow बैकलिंक के हाइपरलिंक में rel = nofollow का टैग नहीं होता है जो आपकी वेबसाइट की रैंकिंग बूस्ट होता है
बैकलिंक बनाने के लिए लाभ क्या है?
वेबसाइट के लिए बैकलिंक बनाने से आपकी वेबसाइट की सर्च इंजन रैंकिंग बढ़ती है इसके साथ धीरे धीरे नेचुरल तरीके से बैकलिंक बनाने पर आपकी वेबसाइट पर सर्च इंजन के ट्रस्ट और रेपुटेशन बढ़ती है इसके साथ इससे धीरे धीरे आपकी वेबसाइट की अथॉरिटी भी बढ़ती है
No Follow बैकलिंक क्या है?
“No Follow” बैकलिंक की वह टर्म होती है जिसको सर्च इंजन बोट्स या क्रॉलर पास या क्रॉल और इंडेक्स नहीं कर पाते है क्योकि ऐसे बैकलिंक के कोड में No Follow का टैग लगा होता है।
इसीलिए ऐसे बैकलिंक की सर्च इंजन गूगल के अनुसार जयादा वैल्यू वाला बैकलिंक नहीं होता है जिससे हमारी वेबसाइट को लिंक जूस प्राप्त नहीं होता है ऐसे बैकलिंक आपकी वेबसाइट के ट्रैफिक बढ़ाने के उद्देश्य से बनाए जाते है
आपने क्या सीखा?
आज आपको मैंने Dofollow or Nofollow Backlink Ka Pata Kaise Kare, Backlink Kya Hai, Do Follow Backlink Kya Hai, No Follow Backlink Kya Hai, Dofollow aur Nofollow Kaise check kare, वेबसाइट के कुल एक्सटर्नल लिंक्स का पता कैसे करे आदि की सम्पूर्ण जानकारी आपको दी है
अगर आपको फिर भी DoFollow Or NoFollow Backlink में कोई दिक्कत होती है तो आप Comments भी कर सकते है
उमीद करता हू कि मेरे DoFollow Or NoFollow Backlink आर्टिकल द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए आवश्यक साबित होगी | अगर आप पोस्ट के लेखक से संपर्क करना चाहे तो instragram पर हमारे लेखक से contact कर सकते है
Article Credit By = itznitinsoni
Hello! My name is Nitin Soni and I am the Founder of this NS Article. I have deep knowledge on topics like Blogging, Relations, Tourism, Money Making and Digital Marketing! You can read information in Hindi on our blog. Thanks For Visiting Our Blog. Keep Coming Dear…
Pingback: PDF File Submission Kya Hai, 100+ PDF Submission Website List In Hindi Best Guide » NS Article
Pingback: Backlink Kaise Check Kare 2023 Free में Backlink कैसे चेक करे Best Guide
Pingback: Forum Posting Kya Hai? 600+ Forum Submission Website List In Hindi Best Guide » NS Article
Pingback: Directory Submission Kaise Kare? 170+ Directory Submission Website List In Hindi Best Guide » NS Article
Pingback: Link Juice Kya Hai In Hindi? Link Juice Best Complete Guide 2023 » NS Article
Pingback: Web 2.0 Submission Kya Hai?, 500+ Web 2.0 Submission Website List In Hindi Best Guide » NS Article
Pingback: Image Submission Kya Hai? 50+ Image Submission Website List In Hindi Best Guide » NS Article
Pingback: Search Engine Submission Kya Hai, 30+ Search Engine Submission List In Hindi Best Guide » NS Article