Dollar Kamane Wala App: – डॉलर कमाने वाले ऐप कौन से है? भारत में हर कोई मनुष्य डॉलर में पैसे कमाना चाहता है ऐसे में यह लोग गूगल से पूछते है कि गूगल डॉलर में पैसे कमाने वाले ऐप्स के बारे में बताओ?
हमने देखा है कि ऐसे सवाल को वो लोग सबसे अधिक सर्च करते है जो जॉब करने के साथ साथ अन्य तरीके से साइड इनकम के रूप में डॉलर में पैसे कमाना चाहते है लेकिन आज मैं आपको भारत में ऐसे बेस्ट एप्लीकेशन के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दूंगा
जिनका उपयोग करके भारत में रहकर डॉलर ( Dollar ) में कमाई कर सकते है क्योकि जब आप डॉलर में कमाई करते है तो आप इनको भारतीय रुपए में बदलने के बैंक का उपयोग करते है
हमारी रिसर्च के अनुसार ऐसे बहुत सारे लोग है जो सर्च इंजन गूगल में यह सर्च करते है कि डॉलर में पैसे कमाने वाला ऐप, इंडिया में डॉलर कैसे कमाए, डॉलर कमाने का आसान तरीका क्या है?, डॉलर कमाने वाले बेस्ट एप्लीकेशन, $ कैसे कमाए,
Dollar Kamane Wala Games, डॉलर में पैसे कैसे कमाए?, Dollar Earning App Without Investment, ऑनलाइन डॉलर कमाने वाले गेम, Best Dollar Earning Apps,
यही कारण है कि आज मैंने आपको इस आर्टिकल में बेस्ट डॉलर कमाने वाले ऐप्स के बारे में जानकारी दूंगा चलिए अब हम यह जान लेते है कि डॉलर में पैसे कामने वाले ऐप कैसे डाउनलोड करे?
डॉलर में पैसे कामने वाले ऐप कैसे डाउनलोड करे?
अगर आप Dollar से पैसे कमाने वाले मोबाइल एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए आप हमारे नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है –
- इसके लिए सबसे पहले आपको हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढना है जिसके बाद आप यहाँ से अपने पसंदीदा एप्लीकेशन के नाम का चुनाव करते है
- इसके बाद आप अपने मोबाइल फ़ोन के इन्टरनेट डाटा को ऑन करते है अब आपको अपने मोबाइल में प्ले स्टोर को ओपन करना है
- जहाँ आप ऊपर सर्च बॉक्स में अपने पसंदीदा डॉलर कमाने वाले ऐप का नाम लिखकर सर्च करते है
- इसके बाद आप यहाँ App के सामने Install एक बटन पर क्लिक करके उस मोबाइल एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में डाउनलोड करना शुरू करते है
- यह एप्लीकेशन डाउनलोड होने के बाद अपके मोबाइल में आटोमेटिक इनस्टॉल हो जाती है जिसके बाद आप इसका उपयोग कर सकते है क्योकि अब यह ऐप आपके मोबाइल के ऐप लिस्ट में आपको देखने के लिए मिल जाता है
नोट – अगर आपको कोई Dollar कमाने वाला ऐप गूगल प्ले स्टोर पर नहीं मिलता है तो आप उसके नाम को गूगल पर सर्च करके उसको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते है
क्या सभी एप्लीकेशन असली होते है?
नहीं, यह जरुरी नहीं है कि हर Dollar में कमाई करने वाला मोबाइल एप्लीकेशन सच में आपको पैसे दे लेकिन कुछ ऐसे बेस्ट एप्लीकेशन है जो सच में भुगतान करते है इन सभी के बारे में मैंने इस बेस्ट डॉलर कमाने वाले ऐप की लिस्ट में शामिल किया है
Dollar Kamane Wala App? | डॉलर में पैसे कमाने वाला ऐप?
अगर मैं उन एप्लीकेशन के बारे में बात करू जिनका उपयोग करके रोजाना Dollar में कमाई कर सकते है तो ऐसे मार्किट में बहुत सारे एप्लीकेशन है लेकिन मैं केवल बेस्ट एप्लीकेशन को इस लिस्ट में रखूँगा –
- Freelancer
- Foap
- Udemy
- AppBucks
- Toloka
- BazziNow
- Big Time Cash
- Roposo
- Rakuten
- Fiverr
- Google Adsense
- गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड ( Google Opinion Reward )
- Taskbucks
- YouTube
- Glowroad
Freelancer
ऑनलाइन फील्ड में आपने इस एप्लीकेशन का नाम सुना होगा यह एक बढ़िया एप्लीकेशन है जो आपको डॉलर में पैसे कमाने का मोका देते है आज इस ऐप को करोडो लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है अगर आपके पास कोई ऐसे ऑनलाइन स्किल है
जिसका उपयोग करके आप ऑनलाइन फ्रीलांसिंग काम कर सकते है तो ऐसे में आप इस मोबाइल एप्लीकेशन का उपयोग कर सकते है क्योकि इसके बाद आप यहाँ अकाउंट बनाकर अपनी स्किल के अनुसार प्रोजेक्ट को पूरा करके Dollar में कमाई करते है
बस आपको कंटेंट राइटिंग, वेबसाइट डेवलपर, एप्लीकेशन डेवलपर, विडियो या फोटी एड्टिंग, डाटा एंट्री, आदि काम की बेहतर स्किल की जरुरत है
Foap
क्या आपने इस मोबाइल एप्लीकेशन का नाम पहले सुना है? यह एक बेस्ट ऑनलाइन Dollar कमाने वाला मोबाइल एप्लीकेशन है इस एप्लीकेशन ने कम समय में अधिक पॉपुलैरिटी प्राप्त करी है अगर आप इस ऐप का उपयोग करना चाहते है
तो ऐसे में आप इसको गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है यह एक फोटो डालकर पैसे कमाने वाला ऐप है अथार्थ यहाँ जितनी अधिक फोटो आप अपलोड करेंगे उतना अधिक आप पैसे कमा सकते है यहाँ आपके अपलोड की गई फोटो को लोग खरीदते है
मैंने देखा है कि यहाँ एक फोटो के लगभग $100 तक आपको मिल जाते है यह अमेरिका का ऐप है जो UPI के माध्यम से पैसो को आपके बैंक में भेजता है लेकिन इस ऐप पर आपको केवल ओरिजिनल फोटो अथार्थ खुद क्लिक करी फोटो को अपलोड करना चाहिए
Udemy
यह एक तरह से Learning एप्लीकेशन है लेकिन अगर आप किसी विषय के एक्सपर्ट है तो आप उसके कोर्स को यहाँ बेचकर ऑनलाइन Dollar में पैसे कमा सकते है बस आपको इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से डाउनलोड करना है
जिसके बाद आप यहाँ अपना अकाउंट बनाकर अपने कोर्स को कीमत के साथ अपलोड करते है आपके कोर्स को जितना अधिक लोग पढेंगे यह उतना अधिक कमाई करेगा इससे कमाए पैसे को आप अपने बैंक अकाउंट में प्राप्त कर सकते है
आज इस एप्लीकेशन का उपयोग करोडो लोगो के द्वारा किया जाता है
AppBucks
यह भी एक बहुत अच्छा मोबाइल एप्लीकेशन है जिसमे आप कुछ टास्क को पूरा करके डॉलर में कमाई करते है अगर आप इसका उपयोग करते है तो यहाँ आपको टास्क पूरा करने पर कॉइन दिए जाते है जिनको बाद में $ में बदला जा सकता है इस एप्लीकेशन पर कभी कभी $10 का बोनस भी मिलता है
अगर आप इस एप्लीकेशन पर टास्क पूरा करके पैसा नहीं कमाना चाहते है तो आप यहाँ गेम खेलकर भी Dollar कमा सकते है लेकिन इस ऐप से पैसे निकालने के लिए आपको अकाउंट में $300 पुरे करने होते है
जिसके बाद आप इन्हें अपने Paytm में ले सकते है क्योकि यह एकमात्र तरीका है यहाँ से पैसे निकालने का अन्य पेमेंट मेथड यहाँ नहीं है
Toloka
इस अमेरिका की एप्लीकेशन का उपयोग आजकल करोडो लोग करते है क्योकि यह एक अच्छी गेम ऐप है जो आपको टास्क पूरा करने पर Dollar में भुगतान करती है इस बेस्ट एप्लीकेशन पर आप क्विज खेलकर, गेम खेलकर, पैसे कमाकर उनको PayPal अथवा Upi से बैंक में प्राप्त कर सकते है
अगर आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करके इसका उपयोग करना चाहते है तो इसका नाम आप अपने मोबाइल के प्ले स्टोर में डाल सकते है
BazziNow
यह एक ऐसा मोबाइल एप्लीकेशन है जिसको गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है इस एप्लीकेशन का उपयोग वर्तमान समय में करोडो लोग करते है क्योकि यह Quiz खेलकर $ कमाने वाला बेस्ट ऐप है जहाँ आप लाइव क्विज से अच्छा पैसे कमाते है
अथार्थ यह सवाल के जवाब देकर Dollar कमाने वाला एक शानदार मोबाइल ऐप है यहाँ आप गेम खेलकर और एप्लीकेशन को Refer करके भी कमाई कर सकते है जिसके बाद कमाए गए पैसो को आप Upi से बैंक अकाउंट में प्राप्त कर सकते है
Big Time Cash
यह भी एक अच्छा मोबाइल एप्लीकेशन है जहाँ से आप Dollar में कमाई करना शुरू कर सकते है यहाँ आप विडियो गेम खेलकर पैसे कमाते है इसके साथ आप यहाँ एप्लीकेशन को Refer करके भी पैसे कमा सकते है
जिसके बाद यहाँ से कमाए पैसो को आप अपने UPI के माध्यम से बैंक अकाउंट में प्राप्त कर सकते है अगर आप इस एप्लीकेशन का उपयोग करना करेंगे तो यह आप प्ले स्टोर से इसको डाउनलोड कर सकते है जहाँ इसको करोडो लोगो ने डाउनलोड किया हुआ है
अगर आप चाहे तो इस एप्लीकेशन पर पेड तरीके से भी गेम खेल सकते है जिससे आप अधिक कमाई कर सकते है यहाँ कम्पटीशन में भाग लेकर भी कमाई लोग करते है
Roposo
भारत में आप में से अधिकतर लोगो इसके बारे में जानते होंगे क्योकि इसका एड्स अधिकतर मोबाइल में देखने को मिलता है यह एक पोपुलर ऐप है जहाँ पर शोर्ट विडियो कंटेंट को बनाकर Dollar में कमाई कर सकते है
अगर आप यहाँ अपने अकाउंट में $ 200 को पूरा करते है तो आप पैसे सीधा अपने बैंक अकाउंट में ले सकते है यह ऐप आपको Refer करके पैसे कमाने का मोका देता है
Rakuten
यह वर्तमान समय में एक पोपुलर मोबाइल एप्लीकेशन है जहाँ पर आप रोजाना Dollar में कमाई कर सकते है इस एप्लीकेशन को करोडो लोगो ने डाउनलोड किया हुआ है इस एप्लीकेशन पर आप कैशबैक के माध्यम से डॉलर प्राप्त करते है
जिसके लिए यहाँ से आपको शोपिंग करनी होती है यहाँ कभी कभी पहले बार अकाउंट बनाने पर आपको लगभग $10 बोनस के रूप में दिए जातें है यह एप्लीकेशन आपको Refer करके पैसे कमाने का मोका देते है इसीलिए यहाँ आपको एक Refer पर लगभग $30 मिलते है
Fiverr
हाँ, मैं जनता हूँ कि इसकी वेबसाइट के बारे में आपको पता है लेकिन इसका मोबाइल एप्लीकेशन भी उपलब्ध है जहाँ आप ऑनलाइन स्किल का उपयोग करके Dollar में कमाई शुरू कर सकते है बस आप यहाँ अपनी स्किल के अनुसार प्रोजेक्ट को पूरा करते है जिसके बदले में क्लाइंट आपको पैसे देते है
इससे पैसे कामने के लिए आप कई तरह की ऑनलाइन स्किल को सीख सकते है इसका उपयोग करने के लिए आपको यहाँ अपना अकाउंट बनाकर अपने काम के कुछ सैंपल को क्लाइंट के लिए अपलोड करना होगा जिसके बाद क्लाइंट यहाँ खुद आपसे काम के लिए कंटेंट करने लगते है
Google Adsense
अगर आप एक ब्लॉगर या YouTuber है तो आप इसके बारे में जानते होंगे यह एक गूगल का एप्लीकेशन है जो ब्लॉग या Youtube चैनल पर एड्स लगाता है अगर आप अपने चैनल या ब्लॉग पर इसका अप्रूवल लेते है तो यह एड्स दिखाना शुरू करता है
जिसके बाद आपके चैनल या ब्लॉग पर एड्स पर मिलने वाले क्लिक से गूगल Adsense में आपकी कमाई Dollar में होती है इसकी चैनल या ब्लॉग को मोनेटाइज करने के लिए गाइडलाइन्स अलग अलग होती है जिसको फोलो करने पर आपको अप्रूवल जरुर मिलता है
यहाँ जब आपके अकाउंट में $100 पुरे हो जाए तो आप इनको सीधा अपने बैंक अकाउंट में प्राप्त कर सकते है
गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड ( Google Opinion Reward )
हाँ, भाई यह सर्च इंजन गूगल का मोबाइल एप्लीकेशन है जहाँ आप टास्क को पूरा करके $ में पैसे कमा सकते है यह एक सुरक्षित मोबाइल एप्लीकेशन है लेकिन इन सर्वे के लिए आपको GPS को मोबाइल में ऑन करना होता है
आज इस एप्लीकेशन का उपयोग करोडो लोग करते है लेकिन इस एप्लीकेशन से कमाए पैसो को आप अपने बैंक अकाउंट में नहीं ले सकते है इसका उपयोग आप गूगल प्ले स्टोर से कुछ भी खरीदने के लिए कर सकते है
Taskbucks
अगर मैं इस एप्लीकेशन की बात करू तो यहाँ आप टास्क को पूरा करके डॉलर में पैसे कमातें है इसीलिए अगर आप इस ऐप का उपयोग करना चाहती है तो आप इसको आसानी से गूगल प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड कर सकती है
यह एक ऐसा बेस्ट डॉलर में पैसे कमाने वाला ऐप है जो आपको गेम खेलने, सवालों का जवाब देने पर भी पैसो का डॉलर में भुगतान करता है आजकल इस एप्लीकेशन का उपयोग करोडो लोग करते है
YouTube
इसके बारे में कौन नहीं जानता है क्योकि यह दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजन है यहाँ लोग विडियो सर्च करते है अगर आप इस ऐप से पैसे Dollar में कमाना चाहते है तो इसके लिए आपको यहाँ अपना चैनल क्रिएट करना होगा
जिसके बाद आप यहाँ 4000 घंटें और 1000 सब्सक्राइबर को पूरा करके Google Adsense से अपने चैनल को मोनेटाइज करा सकते है जिसके बाद आपके चैनल पर विडियो में यूजर को एड्स दिखाए जाते है
जिससे आपको डॉलर में कमाई होती है आज इस एप्लीकेशन का उपयोग अरबो लोग पुरे विश्व में करते है
Glowroad
एक एप्लीकेशन मीशो की तरह काम करता है यहाँ आप प्रोडक्ट को बेचकर यहाँ से Dollar में कमाई कर सकते है क्योकि यह एक resseling ऐप है इसीलिए यहाँ आप प्रोडक्ट के ऊपर अपने अनुसार मार्जिन को लगाकर उसको कस्टमर को बेच सकते है जिससे आपको यहाँ कमीशन मिलता है
जिसके बाद यहाँ से कमाए पैसो को आप अपने बैंक अकाउंट में प्राप्त कर सकते है लेकिन इसका उपयोग करना है तो आपके पास ऑडियंस होना बहुत जरुरी होता है जो आपके प्रोडक्ट को खरीदेगी यह आपके पास ब्लॉग, YouTube चैनल, सोशल मीडिया आदि पर हो सकती है
Read More Articles: –
- Anpadh Log Paise Kaise Kamaye Best Ways Full Guide in Hindi
- Kam Lagat Me Business in Hindi? बेस्ट 21 तरीके बिज़नेस में लगाए कम लागत Best Guide
- Lockdown Me Paise Kaise Kamaye? ( Earn 100000/Month ) 13 Ways Best Guide
- Junglee Rummy App Se Paise Kaise Kamaye? Best Complete Guide
- Sabse Jyada Kamai Wala Business? 20 Best Business Ideas Best Complete Guide
- Shopping App Se Paise Kaise Kamaye? ( कमाए 1 लाख/ मंथ ) Best Guide
- Social Media Se Paise Kaise kamaye? 14 Ways Best Complete Guide
- Sports Betting Se Paise Kaise Kamaye? Best Complete Guide
- Teen Patti Game Se Paise Kaise Kamaye? ( Earn 1 Lakh/Month ) Best Guide
- Telegram Se Paise Kaise Kamaye? ( Best Complete Guide
- Trading Se Paise Kaise Kamaye? ( 100000/Month ) Best Complete Guide
- Upstox Se Paise Kaise Kamaye? कमाए लाखो रुपए हर महीने Best Guide
- Quora Se Paise Kaise Kamaye? ( Earn 50000/Month ) 12 Ways Best Guide
- Online Job Kaise Kare? Best 13 Ways Best Complete Guide
- Ludo Se Paise Kaise Kamaye in hindi 2023 Best Earning App Complete Guide
- Mahilaye Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye? ( 80 हजार रुपए ) Best Guide
- Media Net Se Paise Kaise Kamaye? Best Complete Guide
FAQ
इंडिया में डॉलर कैसे कमाए?
अगर आप भारत में रहकर डॉलर में पैसे कमाना चाहते है तो ऐसे में आप हमारे इस लेख में बताई एप्लीकेशन का उपयोग कर सकते है क्योकि यह सभी बेस्ट डॉलर कमाने वाले ऐप है जिनका उपयोग डॉलर कमाने के लिए लोग मुख्य रूप से करते है
क्या सच में गेम खेलकर डॉलर कमा सकते है?
हाँ, आप सच में घर बेठे गेम खेलकर भी ऑनलाइन डॉलर में पैसे कमा सकते है लेकिन इसके लिए आपको उस गेम एप्लीकेशन का डाउनलोड करे जो डॉलर में भुगतान करते हो
सबसे ज्यादा डॉलर कमाने वाला ऐप कौन सा है?
सबसे अधिक डॉलर कमाने वाले मोबाइल एप्लीकेशन YouTube होता है क्योकि यहाँ आप अपना चैनल बनाकर उसके ऊपर नियमित रूप से विडियो कंटेंट पब्लिश करना शुरू कर सकते है
जिसके बाद यहाँ आपके विडियो को धीरे धीरे अधिक लोग देखना शुरू कर देते है इसके बाद आपकी कमाई बहुत अधिक बढ़ने लग जाती है
मोबाइल से डॉलर कैसे कमाए?
अगर आप मोबाइल से डॉलर कमाना चाहते है तो आप Blogger.com के मोबाइल एप्लीकेशन का उपयोग करके मुफ्त में अपना ब्लॉग शुरू कर सकते है या आप डॉलर कामने वाले ऐप का उपयोग करके डॉलर में कमाई कर सकते है
सबसे अधिक डॉलर कमाने वाला गेम कौन सा है?
सबसे अधिक डॉलर कमाने वाला मोबाइल गेम एप्लीकेशन Taskbucks होता है
घर बेठे डॉलर कमाने का सबसे अच्छा तरीका क्या है?
अगर आप घर बेठे डॉलर में कमाई करना चाहते है तो इसका सबसे अच्छा तरीका फ्रीलांसिंग, YouTube चैनल और ब्लोगिंग है
डॉलर कमाने वाले ऐप को डाउनलोड कैसे करे?
डॉलर कमाने वाले मोबाइल एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर का उपयोग किया जा सकता है क्योकि यहाँ लगभग हर एंड्राइड एप्लीकेशन डाउनलोड किया जा सकता है
लेकिन अगर कोई ऐप प्ले स्टोर पर नहीं मिलता है तो आप उसको ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है
मुफ्त में $ कैसे कमाए?
अगर आप फ्री में डॉलर कमाना चाहते है तो ऐसे में आप गूगल के ब्लॉगर.कॉम पर मुफ्त में अपना ब्लॉग शुरू कर सकते है जहाँ से आप आसानी से किसी विषय पर कंटेंट लिखकर अपने ब्लॉग को पोपुलर बना सकते है जिसके बाद धीरे धीरे आप डॉलर में गूगल Adsense से कमाई करना शुरू कर सकते है
डॉलर वर्तमान इंडिया प्राइस कैसे पता करे?
अगर आप आज के समय में डॉलर की भारतीय रुपए में कीमत के बारे में जानना चाहते है तो ऐसे में आप सर्च इंजन गूगल पर डॉलर रेट इन इंडिया या 1$ = रुपए लिखकर सर्च कर सकते है
डॉलर कामने वाले ऐप से कितना पैसे कमा सकते है?
आप डॉलर कमाने वाले मोबाइल ऐप के माध्यम से अनलिमिटेड पैसे कमा सकते है क्योकि यह आपके काम और मेहनत के ऊपर निर्भर करता है
100$ रुपए में कितना है?
यह वर्तमान समय में डॉलर के प्राइस के ऊपर निर्भर करता है लेकिन उदहारण के लिए अगर आज 1$ डॉलर लगभग 80 रुपए है तो 100 डॉलर लगभग 8000 रुपए के बराबर होगा
आपने क्या सिखा
आज इस लेख में मैंने आपको ऐसे सभी बेस्ट एप्लीकेशन के नाम को बताया है जिनका उपयोग करके लोग Dollar में पैसे कमाते है यह सभी अच्छे एप्लीकेशन अगर आप इनका उपयोग करते है तो आपको मेहनत करनी होगी जिसके बाद आपको रिजल्ट जरुर मिलेंगे
मुझे उमीद है कि आप सभी को Dollar Kamane Wala App के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है
Credit By =itznitinsoni
Hello! My name is Nitin Soni and I am the Founder of this NS Article. I have deep knowledge on topics like Blogging, Relations, Tourism, Money Making and Digital Marketing! You can read information in Hindi on our blog. Thanks For Visiting Our Blog. Keep Coming Dear…