E-Commerce Website Kaise Banaye: – आज हम ई – कॉमर्स वेबसाइट क्या है, ई-कॉमर्स वेबसाइट कैसे बनाए, ई-कॉमर्स वेबसाइट को बनाने के लिए महत्वपूर्ण चीजे क्या है के बारे में बात करेंगे –
आ गए सारे नए ब्लॉगर? E-Commerce क्या है? जब लोगो के समय को बचाने की बात आती है तब लोगो के लिए ऑनलाइन शॉपिंग का ऑप्शन जरुरी बन जाता है ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए E – Commerce वेबसाइट का उपयोग किया जाता है
आज पूरी दुनिया फ्लिपकार्ट ओर अमेज़न जैसे ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म के माध्यम से शॉपिंग करके अपने समय की बचत करते है अगर आप इंडिया में रहते है आप भी अपने घर बैठकर E – Commerce वेबसाइट के माध्यम से कुछ भी खरीद सकते है
ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले लोगो की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है आज के समय में पूरी दुनिया के लगभग 206 करोड़ लोग ऑनलाइन शॉपिंग करते है इसके साथ आप अपनी खुद की E – Commerce वेबसाइट को क्रिएट कर सकते है
एक E – Commerce वेबसाइट को चलना आसान नहीं होता है आज मार्किट में ऐसी बहुत सारी E – Commerce वेबसाइट है जो बहुत पैसे कमा रही है इसके लिए आपको कुछ पैसे इन्वेस्ट करने की जरुरत पड़ती है
जिसके बाद आप इसके माध्यम से लाखो से लेकर करोडो रुपए तक कमा सकते है हर किसी के स्मार्टफोन में आपको बड़ी बड़ी E – Commerce वेबसाइट के ऐप देखने को मिल जाते है
E-Commerce Kya Hai? | ई – कॉमर्स वेबसाइट क्या है?
“ई-कॉमर्स” इंटरनेट पर उपस्थित वह वेबसाइट होती है जिसके माध्यम से किसी प्रोडक्ट, समान, सर्विस को ख़रीदा जाता है यह एक तरह का ऑनलाइन बिज़नेस होता है क्योकि इसमें इंटरनेट के माध्यम से पूरी दुनिया के लोग एक साथ शॉपिंग कर सकते है
एक E – Commerce वेबसाइट को बनाने में बहुत पैसे खर्च करने पड़ते है क्योकि यह एक ऐसी वेबसाइट होती है जिपर लाखो लोग एक साथ शॉपिंग कर सकते है आज मार्किट में अमेज़न ओर फ्लिपकार्ट जैसी लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट उपलब्ध है
ई-कॉमर्स वेबसाइट को बुक्स, कोर्स, सर्विस आदि बेचने के लिए भी बनाया जाता है क्योकि इन E – Commerce वेबसाइट डिज़ाइन स्ट्रक्चर किसी प्रोडक्ट को बेचने वाला होता है जिसको लोग वेबसाइट पर जाकर खरीद सकते है
E-Commerce Website Kaise Banaye? | ई-कॉमर्स वेबसाइट कैसे बनाए?
किसी भी E – Commerce वेबसाइट को बनाने के लिए आपके बहुत जयादा नॉलेज की जरुरत पड़ जाता है क्योकि आजकल ब्लॉगर के लिए वेबसाइट बनाना आसान होता है लेकिन एक ई-कॉमर्स वेबसाइट के लिए आपको एक्स्ट्रा कोडिंग लैंग्वेज जैसे – HTML, C++ की जरुरत पड़ती है
हर E – Commerce वेबसाइट का डिज़ाइन स्ट्रक्चर एकदम आकर्षक होता है जिसके लिए आपको Grafics Designing की नॉलेज की जरुरत पड़ जाती है लेकिन अगर आपको यह सब नहीं आती है ऐसे में आप किसी कोडिंग विशेषज्ञ के मदत ले सकते है
लेकिन उसको सॉफ्टवेयर डिज़ाइन, वेबसाइट डिज़ाइन, ग्राफिक डिज़ाइन की अच्छी नॉलेज होना जरुरी है इसके लिए आप फ्रीलांसिंग वेबसाइट Fiverr का उपयोग कर सकते है
किसी एक्सपर्ट के माध्यम से E – Commerce वेबसाइट को बनाने के लिए पैसे देने पड़ते है इसके साथ अगर आपको एक ई-कॉमर्स वेबसाइट को मैनेज करना नहीं आता है तब आपको इसके लिए भी एक एक्सपर्ट टीम की जरुरत पड़ जाती है इसीलिए यह एक तरह से ऑनलाइन बिज़नेस बनता जा रहा है
ई-कॉमर्स वेबसाइट को बनाने के लिए महत्वपूर्ण चीजे क्या है?
एक ई-कॉमर्स वेबसाइट को बनाने के लिए बहुत सारी चीजों की जरुरत पड़ती है जिनको स्टेप बाई स्टेप नीचे बताया गया है
- ई-कॉमर्स के इन्वेस्ट करने के लिए पैसे की जरुरत है
- ई-कॉमर्स वेबसाइट को बनाने के लिए योजना बनाना जरुरी है
- ई-कॉमर्स वेबसाइट के लिए सही डोमेन नाम को चुनना चाहिए
- ई-कॉमर्स वेबसाइट के लिए सही वेब होस्टिंग को चुनना चाहिए
- ई-कॉमर्स बिज़नेस के लिए वेबसाइट की आवयश्यकता है
- ई-कॉमर्स वेबसाइट के लिए Shoping Cart Software की जरुरत है
- E – Commerce वेबसाइट में Merchant Service Provider जरुरी है
- E – Commerce वेबसाइट को ऐप की जरुरत है
- डिलीवरी कंपनी से संपर्क होना जरुरी है
ई-कॉमर्स के इन्वेस्ट करने के लिए पैसे की जरुरत है
जब आप किसी ई-कॉमर्स वेबसाइट के ऑनलाइन बिज़नेस को शुरू करते है तब आपको इसमें पैसे इन्वेस्ट करने की जरुरत होती है क्योकि बिना पैसो के एक E – Commerce वेबसाइट को बनाकर लोकप्रिय मुकाम तक पहुँचाना असंभव है
क्योकि इसमें आपको सबसे ज्यादा Branding, Promotion, Advertising करके ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुँचाना होता है जिसके लिए आपको बहुत सारे पैसे अपनी ई-कॉमर्स वेबसाइट के लिए इन्वेस्ट करने पड़ते है
इसके साथ आपको अपनी वेबसाइट को मैनेज करने के लिए एक बेस्ट एक्सपर्ट टीम की जरुरत पड़ती है जिसके लिए भी आपको पैसो की जरुरत पड़ती है आजकल हर बिज़नेस को शरू करने के लिए पैसो की जरुरत जरूर पड़ती है
क्योकि वेबसाइट में प्रोडक्ट्स को सेल करने के लिए भी पैसो की आवयश्यकता पड़ती है इसके लिए आपको कितने पैसे की जरुरत है यह आपके काम कराने, प्रमोट करने, बिज़नेस के लिए लोगो के साथ जुड़कर मार्केटिंग कराने, एक एक्सपर्ट टीम को Hire करने के ऊपर निर्भर करता है
ई-कॉमर्स वेबसाइट को बनाने के लिए योजना बनाना जरुरी है
किसी भी बिज़नेस प्लैनिंग करके या योजना बनाकर सफल बनाया जाता है ऐसे में ई-कॉमर्स वेबसाइट के ऑनलाइन बिज़नेस के लिए आपको अपनी टीम के साथ मिलकर योजना बनानी है जिससे आप जल्द से जल्द अपनी ई-कॉमर्स वेबसाइट को एक सफल बिज़नेस का रूप दे सके
क्योकि बिना सोचे कुछ काम करना अपने बिज़नेस में लगाए पैसे बर्बाद करने जैसा है इसमें आपको सही सफलता नहीं मिलती है इसलिए आप अपनी E – Commerce वेबसाइट के लिए एक योजना मॉडल बना लीजिए आपको यहाँ हर चीज को सीखना है
ई-कॉमर्स वेबसाइट के लिए सही डोमेन नाम को चुनना चाहिए
हर वेबसाइट को इंटरनेट पर लाइव करने और पहेचान देने के लिए डोमेन नामकी जरुरत होती है E – Commerce वेबसाइट का डोमेन नाम एक पॉपुलर और ब्रांड नाम जैसा होना चाहिए क्योकि वेबसाइट के ऐसे नाम लोगो को जल्दी याद होता हैं
जिसक बाद इनके लोकप्रिय होने के चांस बढ़ जाते है वेबसाइट का डोमेन नाम वेबसाइट के हर यूआरएल में आता है इसलिए आपकी वेबसाइट के यूआरएल को जितना अधिक शेयर किया जायेगा उतना अधिक आपकी ई-कॉमर्स वेबसाइट का नाम लोगो तक पहुंचेगा
आप Go Daddy, Bigrock जैसे लोकप्रिय डोमेन सेलर के माध्यम से डोमेन ले सकते है लेकिन आपको हमेशा एक छोटा डोमेन नाम चुनना है आपका डोमेन एक टॉप लेवल डोमेन होना जरूरी है
ई-कॉमर्स वेबसाइट के लिए सही वेब होस्टिंग को चुनना चाहिए
हर वेबसाइट को होस्ट करने के लिए एक वेब होस्टिंग की जरुरत पड़ती है जिसके बाद उस वेबसाइट की फाइल्स को यूजर के डिवाइस में दिखाया जाता है होस्टिंग का काम वेबसाइट या ब्लॉग के डाटा को सुरक्षित रखना होता है क्योकि इसमें आप इंटरनेट पर अपनी वेबसाइट के रहने के लिए जगह खरीदते है
E-commerce Website बनाने के लिए होस्टिंग आप किसी भी अच्छी होस्टिंग कंपनी से खरीद सकते है इसके लिए आप Hostinger, Cloudways, BlueHost जैसे लोकप्रिय होस्टिंग नेटवर्क मिल जाते है
ई-कॉमर्स बिज़नेस के लिए वेबसाइट की आवयश्यकता है
हर किसी बिज़नेस को ऑनलाइन लाने के लिए वेबसाइट की जरुरत पड़ती है इसी तरह एक ई कॉमर्स बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको एक डिफरेंट और आकर्षक वेबसाइट की जरुरत पड़ती है अगर आपको कोडिंग लैंग्वेज की नॉलेज है तब आप वेबसाइट को खुद बना सकते है
नहीं तो आप इसके लिए किसी अच्छे वेब डेवलपर को Hire कर सकते है लेकिन वेबसाइट का डिज़ाइन और लुकिंग एकदम अलग होनी चाहिए
इसके लिए आप अपने वेब डेवलपर को समझा भी सकते है कि आपको किस तरह की वेबसाइट चाहिए वेबसाइट आकर्षक लगाने के साथ साथ आसानी से उपयोग किए जाने वाली होनी चाहिए
ई-कॉमर्स वेबसाइट के लिए Shoping Cart Software की जरुरत है
हर ई-कॉमर्स वेबसाइट के लिए Shoping Cart Software की जरुरत पड़ती है क्योकि यह एक सॉफ्टवेयर होता है जिसके माध्यम से आपकी वेबसाइट के कस्टमर प्रोडक्ट्स को खरीद सकते है
वेबसाइट में प्रोडक्ट की लिस्टिंग करने का काम इस शॉपिंग कार्ट सॉफ्टवेयर के माध्यम से किया जाता है जिसके बाद आपके प्रोडक्ट लोगो को दिखाई देते है इसके साथ यह कस्टमर को आपकी वेबसाइट से प्रोडक्ट खरीदने के लिए Payment Transaction को स्वीकार करता है
ई-कॉमर्स वेबसाइट में बिना इस सॉफ्टवेयर के आप यह सब काम नहीं कर सकते है इसके माध्यम से आप अपनी ई कॉमर्स वेबसाइट पर Credit और Debit कार्ड का उपयोग प्रोडक्ट खरीदने के लिए कर सकते है
E – Commerce वेबसाइट में Merchant Service Provider जरुरी है
यह ई कॉमर्स वेबसाइट में पेमेंट को मैनेज करने के लिए बहुत जरुरी होता है यह आपकी वेबसाइट पर सभी डेबिट और क्रेडिट कार्ड को एक्सेप्ट करता है आप ऑनलाइन पेमेंट में वेबसाइट के माध्यम से कैश पेमेंट को नहीं ले सकते है
इसीलिए मर्चेंट सर्विस प्रोवाइडर की जरुरत पड़ती है इस सर्विस में बिज़नेस, कस्टमर और ऑनलाइन पेमेंट मेथड के बीच में संपर्क बनाना है जब मर्चेंट को पैसा मिलता है तब वह अपना कमिशन हटाकर बाकि पैसे को वेबसाइट के ओनर के अकाउंट में भेज देता है
E – Commerce वेबसाइट को ऐप की जरुरत है
आजकल इंटरनेट का उपयोग ज्यादातर मोबाइल यूजर करते है ऐसे में अगर आप अपनी ई कॉमर्स वेबसाइट को बना रहे है तब आपको एक मोबाइल एप्लीकेशन की जरुरत पड़ती है जिससे कि आपकी वेबसाइट को हर मोबाइल फ़ोन में ऐप के में उपयोग किया जा सके
ऐसा करने के बाद आपकी ई कॉमर्स वेबसाइट के कस्टमर आपके मोबाइल ऐप को अपने मोबाइल फ़ोन में डाउनलोड कर लेते है जिससे उनको बार बार गूगल पर वेबसाइट को सर्च करके ढूंढने की जरुरत नहीं पड़ती है
डिलीवरी कंपनी से संपर्क होना जरुरी है
हर ई कॉमर्स वेबसाइट का डिलीवरी कंपनी से संपर्क होना जरुरी होता है क्योकि आपके प्रोडक्ट को लोगो के घर तक पहुंचने का काम यह डिलीवरी कंपनी करती है जिसके बाद आपकी वेबसाइट के माध्यम से बेचे जाने वाले प्रोडक्ट को आप कस्टमर के घर तक पंहुचा सके
Read This Articles:-
- Blog Niche Kaise Chune ? Best Complete Guide in Hindi
- Blog Or Blogging Kya Hai? प्रकार, फायदे, प्रोफेशनल ब्लॉग्गिंग Best Guide
- Blog Par Comment Kaise Kare? Comment Backlink Kaise Banaye Best Guide
- Blog Post Kitne Word Ka Hona Chahiye ? Best Complete Guide
- Blog Post Ko Google Search Me Kaise Laye? 12 Tips सम्पूर्ण जानकारी Best Guide
- Blog Post Publish Karne Se Phele Or Baad Me Kya Kare? 20 Tips Best Guide
- Blog Post vs Page in Hindi ? वर्डप्रेस पोस्ट और पेज क्या है Best Guide
- Blog Vs Website in Hindi? ब्लॉग, वेबसाइट क्या है, पहेचान कैसे करे Best Guide
FAQ
ई कॉमर्स वेबसाइट बनाने में कितना खर्च आता है?
ई-कॉमर्स वेबसाइट बनाने के लिए आप Domain और होस्टिंग को खरीदकर लगभग 6000 रुपए /साल का खर्चा शुरू में मान सकते है जिसके बाद आपको वेबसाइट बनाने के लिए वेब डेवलपर को कुछ पैसे देने पड़ते है
इसके बाद आपको Branding, Promotion, Advertising, वेबसाइट मैनेज करने के लिए, प्रोडक्ट्स के लिए अपनी ई-कॉमर्स वेबसाइट में कुछ पैसे इन्वेस्ट करने पड़ते है
यह आपके काम कराने, प्रमोट करने, बिज़नेस के लिए लोगो के साथ जुड़कर मार्केटिंग कराने, एक एक्सपर्ट टीम को Hire करने के ऊपर निर्भर करता है एक उदहारण के लिए एक ई-कॉमर्स वेबसाइट बनने में 30 हजार से 2 लाख तक का खर्चा हो सकता है
ई कॉम वेबसाइट कैसे शुरू करें?
ई कॉमर्स वेबसाइट को शुरू करने के लिए आपको वेब डेवलपर की जरुरत पड़ती है जिसके माध्यम आप अपनी ई-कॉमर्स वेबसाइट को एक अलग और आकर्षक लुक दे सकते है इसके बाद आप अपनी कंपनी को रजिस्टर कर सकते है फिर आपको अपने बिज़नेस के लिए विक्रेताओं को रजिस्टर करना है
ई कॉमर्स वेबसाइट कौन सी है?
अमेजन ने वर्ष 2013 में भारत में अपनी वेबसाइट को शुरू किया जिसके बाद यह आज इंडिया की सबसे पापुलर ई-कॉमर्स वेबसाइट बन चुकी है
इ कॉमर्स से आप क्या समझते हैं?
“ई-कॉमर्स” इंटरनेट पर उपस्थित वह वेबसाइट होती है जिसके माध्यम से किसी प्रोडक्ट, समान, सर्विस को ख़रीदा जाता है यह एक तरह का ऑनलाइन बिज़नेस होता है क्योकि इसमें इंटरनेट के माध्यम से पूरी दुनिया के लोग एक साथ शॉपिंग कर सकते है
ई कॉमर्स से पैसे कैसे कमाए?
ई कॉमर्स वेबसाइट से पैसे कमाने के लिए आपको उसमे प्रोडक्ट्स को लोगो को बेचना होता है जिसके बाद आपको प्रॉफिट होता है इसके लिए आप पूरी दुनिया के अलग अलग सेलर को अपने प्लेटफार्म पर उनके प्रोडक्ट्स को बेचने की अनुमति दे सकते है
भारत में सबसे बड़ी ई कॉमर्स वेबसाइट कौन सी है?
आज ई कॉमर्स मार्किट में फ्लिपकार्ट और अमेजन दोनों भारत में सबसे बड़ी ई कॉमर्स वेबसाइट में आती है आज भारत में अमेजन पहले और फ्लिपकार्ट दूसरे नंबर के स्थान पर भारत में सबसे बड़ी ई कॉमर्स वेबसाइट बन चुकी है
ई कॉम वेबसाइट क्या है?
“ई-कॉमर्स” इंटरनेट पर उपस्थित वह वेबसाइट होती है जिसके माध्यम से किसी प्रोडक्ट, समान, सर्विस को ख़रीदा जाता है यह एक तरह का ऑनलाइन बिज़नेस होता है क्योकि इसमें इंटरनेट के माध्यम से पूरी दुनिया के लोग एक साथ शॉपिंग कर सकते है
वेबसाइट के लिए क्या क्या जरूरी होता है?
वेबसाइट के लिए डोमेन और होस्टिंग जरुरी होती है
ई कॉमर्स वेबसाइट का पूरा नाम क्या होता है?
ई कॉमर्स वेबसाइट की शुरआत वर्ष 1994 में 11 अगस्त को हुई थी ई कॉमर्स वेबसाइट का पूरा नाम इलेक्ट्रानिक कॉमर्स है जिसके माध्यम से आप ऑनलाइन घर बैठे शॉपिंग कर सकते है.
आपने क्या सीखा?
आज मैंने आपको E-Commerce Website Kaise Banaye , ई – कॉमर्स वेबसाइट क्या है, ई-कॉमर्स वेबसाइट कैसे बनाए, ई-कॉमर्स वेबसाइट को बनाने के लिए महत्वपूर्ण चीजे क्या है आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी है
मुझे उमीद है कि आप सभी को “E-Commerce Kya Hai” के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है साथ ही आर्टिकल को शेयर जरुर करे
Credit By = itznitinsoni
Hello! My name is Nitin Soni and I am the Founder of this NS Article. I have deep knowledge on topics like Blogging, Relations, Tourism, Money Making and Digital Marketing! You can read information in Hindi on our blog. Thanks For Visiting Our Blog. Keep Coming Dear…
Pingback: Blogging Se Paise Kaise Kamaye? 16 + तरीके ब्लॉग्गिंग क्या है Best Guide » NS Article
Pingback: Internet Se Paise Kaise Kamaye In Hindi? 14 Best Ways Complete Guide » NS Article
Pingback: Email Id Kaise Banaye? Email और Gmail Id क्या है, कैसे बनाये Best Guide 2023 » NS Article
Pingback: Amazon Refer And Earn Scheme Se Paise Kaise Kamaye? Best Guide 2023 » NS Article
Pingback: Amazon Flex Se Paise Kaise Kamaye? ( Earn 20000/Month ) Best Guide » NS Article
Pingback: OTP Kya Hai In Hindi? ( Use & Benefits ) Best Complete Guide 2023 » NS Article
Pingback: Best WordPress Newspaper Theme In Hindi? 22 Best News Website Themes 2023 » NS Article