Event Blogging Kya Hai?, फायदे, नुकसान, पैसे कैसे कमाए Best Complete Guide 2023

Event Blogging Kya Hai?, फायदे, नुकसान, पैसे कैसे कमाए Best Complete Guide 2024

Event Blogging Kya Hai: – आज हम इवेंट ब्लॉग्गिंग क्या है हिंदी में, Event Blog Kis Topic Par Banana Chahiye, इवेंट ब्लॉग कैसे बनाते है, इवेंट ब्लॉग्गिंग कैसे करे, क्या आपको इवेंट ब्लॉग्गिंग करनी चाहिए, इवेंट ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाए,

इवेंट ब्लॉग्गिंग करने के लिए महत्वपूर्ण टिप्स क्या है, इवेंट ब्लॉग्गिंग करने के नुकसान क्या है, इवेंट ब्लॉग्गिंग करने के फायदे क्या है आदि के बारे में बात करेंगे –

आ गए सारे नए ब्लॉगर? Event Blogging क्या है? क्या आप भी इवेंट ब्लॉग्गिंग करना चाहते है क्योकि आज मैं आपको Event Blogging के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दूंगा जिसके बाद आपके Event Blogging के सारे सवाल ख़तम हो जायेगे |

Event Blogging Kya Hai?, फायदे, नुकसान, पैसे कैसे कमाए Best Complete Guide 2023

आजकल ब्लॉग्गिंग करके लोग पैसे कमा हे है ऐसे ही ब्लॉग्गिंग में Event Blogging का नाम आता है यह एक प्रकार की बेस्ट तकनीक है जिसके माध्यम से आप एक दिन में लाखो रुपए कमा सकते है यही वजह है कि Event Blogging आजकल हर नया ब्लॉगर करना चाहता है

लेकिन उनको इसके बारे में सही जानकारी नहीं होती है कि इवेंट ब्लॉग्गिंग कैसे करे? इवेंट ब्लॉग्गिंग करके पैसे कैसे कमाए, इसके नुकसान और फायदे के क्या है आपको यह पता होना चाहिए कि Event Bloggingआजकल बहुत ट्रेंड में है

चलिए अब हम Event Blogging Kya Hai के बारे में जान लेते है

Event Blogging Kya Hai? | इवेंट ब्लॉग्गिंग क्या है हिंदी में

Event Blogging” यह एक ऐसी ब्लॉग्गिंग है जिसमे आप अपना ब्लॉग बनाकर किसी Specific Event के लिए अपने कंटेंट का लेख को लिखकर पब्लिश करते है इस ब्लॉग्गिंग में ब्लॉगर का मुख्य उद्देश्य केवल कोई इवेंट आने पर कम समय में अधिक इनकम करना होता है

यह भारत में बहुत अधिक लोकप्रिय है क्योकि भारत में पुरे साल में बहुत सारे इवेंट या फेस्टिवल आते रहते है जैसे – दिवाली, ईद, होली, रक्षा बंधन, लोरी, दशहरा, न्यू ईयर, क्रिसमस डे, टीचर डे, चिल्ड्रन डे आदि

Event Blogging Kya Hai?, फायदे, नुकसान, पैसे कैसे कमाए Best Complete Guide 2023

इस ब्लॉग्गिंग को ब्लॉगर एक नियमित अंतराल समय के लिए करते है जोकि ज्यादातर 30 – 40 दिनों तक का रहता है इसमें हर ब्लॉगर किसी इवेंट को एक खास मोके की तरह देखते है जिसके बाद वह उस इवेंट की ऑडियंस को टारगेट करके अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर अधिक ट्रैफिक प्राप्त करते है

लेकिन ऐसे ब्लॉग पर ट्रैफिक एक नियमित समय के लिए ही होता है इसमें हर साल आप अपने ट्रैफिक को मेन्टेन नहीं रख सकते है

Event Blogging Kis Topic Par Kare? | Event Blog Kis Topic Par Banana Chahiye?

जब कोई नया ब्लॉगर अपने Event Blogging के करियर को शुरू करने के लिए अपना पहला इवेंट ब्लॉग बनता है तब उसको इवेंट ब्लॉग बनने के सही जानकारी नहीं होती है ऐसे में उन ब्लॉगर के मन में यह सवाल जरूर आता है कि इवेंट ब्लॉग्गिंग किस टॉपिक पर बनाए?

क्योकि इवेंट ब्लॉग्गिंग को किसी स्पेशल इवेंट को टारगेट करके किया जाता है इसीलिए आप किसी भी इवेंट के टॉपिक पर इवेंट ब्लॉग बनाकर ब्लॉग्गिंग कर सकते है लेकिन आपको यह जरूर पता चाहिए कि आप जिस भी इवेंट के ऊपर अपना ब्लॉग बना रहे है उस पर अधिक ऑडियंस होना चाहिए

Event Blogging Kya Hai?, फायदे, नुकसान, पैसे कैसे कमाए Best Complete Guide 2023

आप अपनी रिसर्च करके अपने इवेंट ब्लॉग्गिंग के विषयो को चुन सकते है इसके लिए आप Google Treands, Keyword Research आदि का सहारा ले सकते है

Event Blogging Ke Liye Best Niche Kya Hai?

इवेंट ब्लॉग्गिंग के लिए बेस्ट Blogging Niche इस प्रकार है जैसे – Festival Events, Sports Events, National Events, Election Events, News Events, आदि

Event Blogging Karne Ke Fayde Kya Hai? | इवेंट ब्लॉग्गिंग करने के फायदे क्या है?

इवेंट ब्लॉग्गिंग करने के फायदे निम्नलिखित होते है जैसे –

  • इसमें आपको रोजाना ब्लॉग पोस्ट को डालने की जरुरत नहीं होती है क्योकि इसमें आप इवेंट के आने का इंतजार करते है इसलिए आप रोजाना काम करने से बच जाते है
  • Event Blogging में आपको ज्यादा मेहनत करने की जरुरत नहीं होती है इसमें बाकि ब्लोग्स की तुलना में कम मेहनत आपको करनी पड़ती है
  • इसमें आप अपनी रोजाना कि गूगल एडसेंस और एफ़िलिएट मार्केटिंग की इनकम को बढाकर अधिक पैसे कमा सकते है
  • इवेंट ब्लॉग्गिंग कम समय में अधिक पैसे कमाने का एक अच्छा जरिया है
  • इवेंट ब्लॉग्गिंग में अगर आप कम कम्पटीशन के कीवर्ड को टारगेट करते है तो आप सर्च इंजन गूगल में अपने ब्लॉग को जल्द रैंक करा लेते है

Event Blogging Karne Ke Nuksan Kya Hai? | इवेंट ब्लॉग्गिंग करने के नुकसान क्या है?

इवेंट ब्लॉग्गिंग करने के नुकसान निम्नलिखित होते है जैसे –

  • क्योकि Event Blogging नियमित समय के लिए होती है ऐसे में आप जिस इवेंट के लिए ब्लॉग को रैंक करना चाहते है वह उस इवेंट के आने से पहले सर्च इंजन गूगल में रैंक नहीं करते है तो आपकी सारी मेहनत बेकार हो जाती है
  • इवेंट ब्लॉग को इवेंट के समय पर रैंक करने के लिए अपना पूरा दिमाक लगाना होता है इसमें आप रैंक करने के लिए अपना पूरा एक्सपीरियंस लगा देते है लेकिन अगर आपको यह नहीं आता है तब आपका Event Blogging करने का कोई फायदा नहीं होता है
  • आप अपने इवेंट ब्लॉग के माध्यम से अपनी कमाई को पुरे साल तक रेगुलर नहीं कर सकते है और धीरे धीरे इवेंट ब्लॉग्गिंग के सभी कीवर्ड्स पर कम्पटीशन हाई होता जा रहा है

इवेंट ब्लॉग्गिंग करने के लिए महत्वपूर्ण टिप्स क्या है?

इवेंट ब्लॉग्गिंग करने के लिए नीचे आपको कुछ महत्वपूर्ण टिप्स दी जा रही है 

  • इवेंट ब्लॉग्गिंग में आपको अपने कंटेंट पर सबसे ज्यादा फोकस करना होगा क्योकि अगर आप एक पुराने ब्लॉगर है तब आपको Content is King के बारे में जरूर पता होगा
  • इवेंट ब्लॉग्गिंग के लिए आपको अपने कंटेंट का अच्छे से ऑन पेज SEO और ऑफ पेज SEO करना होता है जिसके लिए आप ऑन पेज SEO तकनीक के बारे में NS Article पर जान सकते है
  • आपको एक ब्लॉग को किसी एक इवेंट के लिए हर साल उपयोग करना है तभी आप सर्च इंजन में रैंक होने के लिए रेपुटेशन बिल्ड कर पाएंगे इसके साथ ही आपको आपके टारगेट इवेंट के आने से कम से कम 5 महीने पहले से ही काम शुरू करना होगा
  • आप Event Blogging के लिए एक माइक्रो Niche ब्लॉग भी बना सकते है लेकिन अगर आप Event Blogging के लिए एक Multi ब्लॉग Niche बनने के बारे में सोच रहे है तब आपको सबस पहले Single Vs Multi ब्लॉग Niche का लेख पढ़ लेना चाहिए

Event Blogging Se Paise Kaise Kamaye? | इवेंट ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाए?

इवेंट ब्लॉग्गिंग से पैसे कामना बहुत आसान है Event Blogging में आप गूगल एडसेंस और एफिलिएट मार्केटिंग के माध्यम से अच्छे पैसे कमा सकते है इवेंट ब्लॉग्गिंग में जब आपका एक ब्लॉग सफल हो जाता है तब आप इवेंट आने पर उससे रोजाना कि 1000 $ से अधिक कमाई कर सकते है

जब आप अपना इवेंट ब्लॉग बना लेते है तो आपको उस पर इवेंट से सम्बंधित कंटेंट को डालकर ब्लॉग का सम्पूर्ण SEO करना होता है जिसके बाद आप अपने ब्लॉग को मोनेटाइज कर सकते है

आप अपने इवेंट ब्लॉग से गूगल एडसेंस, एफिलिएट मार्किट में इवेंट से सम्बंधित प्रोडक्ट्स को बेचकर बहुत अच्छे पैसे कमा सकते है

क्या आपको इवेंट ब्लॉग्गिंग करनी चाहिए?

क्या आपको अभी इवेंट ब्लॉग्गिंग करनी चाहिए? इसके लिए आप अपना फैसला ले सकते है लेकिन इसके लिए आपको Discipline की जरुरत है क्योकि ब्लॉग्गिंग में बहुत ज्यादा समय लगता है लेकिन नए ब्लॉगर के लिए इवेंट ब्लॉग्गिंग करना एक सही विकल्प नहीं हो सकता है

क्योकि Event Blogging के लिए आपको ब्लॉग्गिंग करने का एक्सपीरियंस होना बहुत जरुरी होता है क्योकि इवेंट ब्लॉग्गिंग को Advance Strategy की जरुरत पड़ती है

Event Blogging Kaise Kare? | इवेंट ब्लॉग्गिंग कैसे करे?

इवेंट ब्लॉग्गिंग करने के लिए आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है लेकिन Event Blogging में सफल होने के लिए आपको बहुत मेहनत, स्ट्रैटर्जी और समय की जरुरत होगी 

  • इसके लिए आप सबसे पहले अपने टारगेट इवेंट के आने से पहले अपनी तैयारी करना शुरू करते है क्योकि इवेंट ब्लॉग्गिंग के लिए लगभग 2 – 3 महीने पहले आपको अपने ब्लॉग को रैंक करना है
  • जिसके बाद आप उस Topic से सम्बंधित अपने ब्लॉग के लिए Domain Name को खरीदते है यह डोमेन एक टॉप लेवल डोमेन होना चाहिए
  • इसके बाद आपको अपने टॉपिक से सम्बंधित Keyword रिसर्च करते है इसमें आप अपने Keyword की लिस्ट को तैयार कर लेना है आप 50 Long Tail Keyword की लिस्ट को बना सकते है
  • अब आपको अपने ब्लॉग को बनाने के लिए एक Blogging Platform का चुनाव करना है जिसके लिए आप Blogger Vs WordPress का चुनाव कर सकते है
  • इसके बाद आपको अपने ब्लॉग को डिज़ाइन करना है क्योकि ब्लॉग का डिज़ाइन वेबसाइट के यूजर को आकर्षित करता है इसलिए आप एक अच्छे थीम का उपयोग करने अपने ब्लॉग को डिज़ाइन कर सकते है
  • अब आपको अपने टारगेट लॉन्ग टेल कीवर्ड की लिस्ट के अनुसार अपने ब्लॉग के लिए कंटेंट को तैयार करना है आप अपने इवेंट ब्लॉग पर हफ्ते में 2 पोस्ट जरूर डाले
  • जिसके बाद आप अपने कटेंट को ON Page SEO करते है क्योकि यह आपकी ब्लॉग पोस्ट के कंटेंट को सर्च इंजन गूगल में रैंक करने के लिए ऑप्टिमाइज़ करता है
  • अब आपको अपने ब्लॉग की पब्लिश ब्लॉग पोस्ट की सर्च इंजन रैंकिंग को इम्प्रूव करने के लिए उसका ऑफ पेज SEO करना होता है जिसके लिए आप अपनी ब्लॉग पोस्ट पर हाई क्वालिटी बैकलिंक बनाते है

इसके बाद आप अपने ब्लॉग पर नियमित रूप से पोस्ट करके Event Blogging करते है जिसके बाद धीरे धीरे आपका ब्लॉग सर्च इंजन में रैंक करने लगता है

Event Blog Kaise Banate Hai? | इवेंट ब्लॉग कैसे बनाते है?

इवेंट ब्लॉग बनाने के लिए आप नीचे बताए गए स्टेप को स्टेप बाई स्टेप फॉलो कर सकते है 

  • इसके लिए सबसे पहले आपको अपने Event Blogging करने वाले इवेंट का चुनाव करना है जोकि आपको पसंद है और आप उस पर कंटेंट लिख सकते है
  • इसके बाद आप आपको कीवर्ड रिसर्च करनी है जिससे आपको यह पता लगाना है कि आपके द्वारा चुने गये इवेंट के विषय पर कितना ट्रैफिक होता है इसके साथ आपको उस इवेंट के लिए बेस्ट 50 लॉन्ग टेल कीवर्ड की लिस्ट बना लेनी है
  • इसके बाद आपको अपने ब्लॉग के लिए डोमेन और होस्टिंग को खरीदना है आप अपने इवेंट के विषय से सम्बंधित डोमेन नाम ले सकते है
  • अब आपको अपने ब्लॉग को क्रिएट करके डिज़ाइन करना है इसके बाद आपको अपने ब्लॉग पर कम से कम 20 ब्लॉग पोस्ट को लिखना है क्योकि इसके बाद ही आपको अपने ब्लॉग पर गूगल एडसेंस का अप्रूवल मिलता है
  • इसके बाद आप अपने इस ब्लॉग के बैकलिंक बना सकते है जिसमे आप Guest Posting, आर्टिकल बैकलिंक, सोशल बुकमार्किंग बैकलिंक, फोरम बैकलिंक, प्रोफाइल बैकलिंक आदि कर सकते है

Read This Articles:- 

आपने क्या सिखा

आज मैंने आपको Event Blogging Kya Hai, इवेंट ब्लॉग्गिंग क्या है हिंदी में, Event Blog Kis Topic Par Banana Chahiye, इवेंट ब्लॉग कैसे बनाते है, इवेंट ब्लॉग्गिंग कैसे करे, क्या आपको इवेंट ब्लॉग्गिंग करनी चाहिए, इवेंट ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाए,

इवेंट ब्लॉग्गिंग करने के लिए महत्वपूर्ण टिप्स क्या है, इवेंट ब्लॉग्गिंग करने के नुकसान क्या है, इवेंट ब्लॉग्गिंग करने के फायदे क्या है आदि के बारे में आपको ज्यादा जानकारी दी है

मुझे उमीद है कि आप सभी को Event Blogging Kya Hai के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है

Credit By = itznitinsoni

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top