External Linking Kaise Kare : – आज हम External Linking Kya Hai in Hindi, SEO में External Linking क्या महत्वपूर्ण है?, External Linking और इंटरनल लिंक में क्या अंतर होता है?, हम External Linking क्यों देते है?,
External Linking के लाभ क्या है?, एक्सटर्नल लिंक कैसे करें?, Blogger Me External Linking Kaise Kare?, WordPress Me External Linking Kaise Kare आदि के बारे में बात करेंगे –
आ गए सारे नए ब्लॉगर? इससे पहले हम इंटरनल लिंकिंग? के बारे में बात कर चुके है अब मैं आपको एक्सटर्नल लिंक की सम्पूर्ण जानकारी दूंगा क्योकि एक सफल ब्लॉगर को एक्सटर्नल लिंकिंग की सही Strategy का पता होना जरुरी होता है
नए ब्लॉगर को एक्सटर्नल लिंकिंग की जानकारी नहीं होने की वजह से उनकी नयी वेबसाइट का Bounce Rate? बढ़ जाता है सर्च इंजन को नयी वेबसाइट पर ट्रस्ट होने में टाइम लगता है और नए ब्लॉगर ऐसी छोटी छोटी गलती करके सर्च इंजन की नजरो में अपनी वेबसाइट की वैल्यू को डाउन करते है
चलिए अब हम एक्सटर्नल लिंकिंग क्या है? एक्सटर्नल लिंकिंग कैसे करे? के बारे में जानते है
External Linking Kya Hai in Hindi | What is External Link in Hindi
“External Linking” अपनी वेबसाइट या उसके किसी वेब पेज का लिंक किसी दूसरी वेबसाइट या उसके किसी वेब पेज पर होना एक्सटर्नल लिंक कहलाता है हम इसको आउटबाउंड लिंक भी कहते है
Example – मान लेते है कि हमने अपनी वेबसाइट पर एक आर्टिकल या ब्लॉग पोस्ट लिखी है अब हम उसमे किसी अन्य वेब पेज के लिंक को Add कर देते है ऐसे में हमने अपनी वेबसाइट में एक एक्सटर्नल लिंक दिया है किसी दूसरी वेबसाइट को |
यह लिंक दूसरी वेबसाइट के लिए एक High Quality Link होता है अगर यह लिंक Do Follow लिंक होता है तब यह बहुत पावरफुल हो जाता है इससे आप अपनी ब्लॉग पोस्ट की इनफार्मेशन को पूरा कर सकते है साथ ही यह वेब पेज की सर्च इंजन गूगल में रैंकिंग Improve करने में भी मदत करता है
SEO में External Linking क्या महत्वपूर्ण है?
जब गूगल में रैंकिंग की बात आती है तब यह Backlink सबसे बड़ा फैक्टर बनता है SEO के अनुसार अगर आपकी ब्लॉग पोस्ट को एक्सटर्नल लिंक मिल जाता है तो यह आपकी उस ब्लॉग पोस्ट की Quality को बड़ा देता है
इसीलिए SEO के लिए External Linking बहुत जरुरी होती है साथ ही जब आपकी वेबसाइट के वेब पेज को दूसरी हाई अथॉरिटी वेबसाइट से लिंक मिलता है तब यह आपकी वेबसाइट के Domain Authority? को भी बढ़ता है
जिससे आपकी पूरी वेबसाइट को रैंकिंग में बूस्ट मिलता है क्योकि इससे सर्च इंजन आपकी वेबसाइट के कंटेंट को एक वैल्यू कंटेंट मानता है इसके साथ जब आप दूसरी वेबसाइट को एक्सटर्नल लिंक देते है तब गूगल को उस वेबसाइट के साथ साथ आपकी वेबसाइट पर भी ट्रस्ट होता है
External Linking और Internal Linking में क्या अंतर होता है?
“एक्सटर्नल लिंक” आपकी वेबसाइट किसी दूसरी वेबसाइट या उसके वेब पेज को देती है जबकि “इंटरनल लिंक” आपकी वेबसाइट अपनी किसी एक वेब पेज में अपने दुसरे वेब पेज के लिंक देती है
एक्सटर्नल लिंक आपकी वेबसाइट या उसके कंटेंट को वैल्यू कंटेंट बनाता है जबकि इंटरनल लिंक आपकी वेबसाइट के वेब पेज को एक दुसरे से लिंक करता है
जिससे आपकी वेबसाइट के यूजर एक पोस्ट पर आते है और इंटरनल लिंक के माध्यम से दुसरे वेब पेज को भी पढ़ते है जिससे आपकी वेबसाइट या उसके वेब पेज एक जानकारीपूर्ण वेबसाइट या वेब पेज बनते है
एक्सटर्नल लिंक आपकी वेबसाइट के SEO को सही करते है और आपकी वेबसाइट के ट्रस्ट को बढ़ाते है जबकि इंटरनल लिंक आपकी वेबसाइट के SEO को सही करते है और आपकी वेबसाइट के वेब पेज की रैंकिंग Improve करते है और इससे आपकी वेबसाइट का बाउंस रेट भी कम रहता है
हम External Linking क्यों देते है?
अब अगर आपने यह आर्टिकल अच्छे से पढ़ा है तब आप यह जरुर सोच रहे होंगे कि क्या एक्सटर्नल लिंक देना सही है क्योकि ज्यादातर लोग इन एक्सटर्नल लिंक पर जाते है और Exit हो जाते है जोकि हमारी वेबसाइट के लिए सही नहीं होता है
लेकिन अगर आप किसी चीज को बता रहे है और आप अपने यूजर को यह बताना चाहते है कि यह बात जो आपने बताई है यह एकदम सही है तब आपको एक्सटर्नल लिंक जरुर देना चाहिए इससे गूगल को आपकी वेबसाइट पर ट्रस्ट होता है
Note – अगर आप ऊपर दिए गए तरीके से एक्सटर्नल लिंक देंगे तब आप सर्च इंजन में अपनी वेबसाइट को एक Trusted वेबसाइट बना सकते है
External Linking के लाभ क्या है?
एक्सटर्नल लिंकिंग के लाभ निमंलिखित है जैसे –
- एक्सटर्नल लिंकिंग करने से आपकी वेबसाइट की वैल्यू बढती है
- एक्सटर्नल लिंकिंग मिलने से आपकी वेबसाइट की DA ( Domain Authority ), PA ( Page Authority ) बढती है
- एक्सटर्नल लिंकिंग करने से आपकी वेबसाइट के ऊपर सर्च इंजन का ट्रस्ट बनता है
- एक्सटर्नल लिंकिंग करने से आपकी वेबसाइट के यूजर का यूजर एक्सपीरियंस अच्छा होता है
एक्सटर्नल लिंक कैसे करें? | External Linking Kaise Kare?
नए ब्लॉगर एक्सटर्नल लिंकिंग को सही से नहीं करते है जिससे उनकी वेबसाइट एक Trustable वेबसाइट नहीं बनती है एक्सटर्नल लिंकिंग के लिए इन टिप्स को फॉलो करे –
- Relevant वेब पेज के ही एक्सटर्नल लिंक दे
- जरुरत पड़ने पर ही एक्सटर्नल लिंक दे
- Anchor Text पर External Linking दे
- Trust वाली हाई अथॉरिटी वेबसाइट को लिंक दे
- एक वेब पेज पर जयादा External Linking न करे
Relevant Page – जब आप अपनी वेबसाइट से रिलेटेड वेब पेज के एक्सटर्नल लिंक अपनी वेबसाइट पर देते है तब आपके यूजर का एक्सपीरियंस बना रहता है क्योकि आपका यूजर आपकी वेबसाइट पर दी जाने वाली जानकारी के विषय को पसंद करता है
No High External Link ( Website ) – आपको अपनी वेबसाइट में ज्यादा External Linking से बचना चाहिए इससे आपकी वेबसाइट एक High प्रमोशन करने वाली वेबसाईट बन जाती है इसका असर सर्च इंजन में आपकी वेबसाइट की रैंकिंग डाउन भी कर सकता है
Anchor Text – अपनी वेबसाइट के सभी एक्सटर्नल लिंक में एंकर टेक्स्ट का उपयोग जरुर करे इसमें आप जिस लिंक को Add करना चाहते है आपके वेब पेज में उस एंकर टेक्स्ट का जीकर होना चाहिए
High Authority Trust Website – आपको अपनी वेबसाइट में उन वेबसाइट के एक्सटर्नल लिंक को लगाना चाहिए जिन पर सर्च इंजन को पहले से ट्रस्ट है और उसकी अथॉरिटी हाई है और वह एक पुरानी वेबसाइट है
No High External Link ( Web Page ) – आपको अपनी वेबसाइट के एक वेब पेज में ज्यादा External Linking नहीं करनी चाहिए इससे आपके उस वेब पेज की सर्च इंजन में रैंकिंग भी डाउन हो सकती है
Blogger Me External Linking Kaise Kare?
Blogger में External Linking करना बहुत आसान होता है आप इंटरनल लिंकिंग और एक्सटर्नल लिंकिंग दोनों एक तरीके से ही करते है बस आपका लिंक बदल जाता है External Linking करने के लिए आप नीचे बताये हुए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है –
- सबसे पहले आपको अपने ब्लॉगर के डैशबोर्ड को ओपन कर लेना है
- इसके बाद आपको पोस्ट सेक्शन में जाकर उस पोस्ट को ओपन करना है जिसमे आपको एक्सटर्नल लिंक देंना है
- इसके बाद आपको अपनी पोस्ट के उस टेक्स्ट को सेलेक्ट कर लेना है जिसके ऊपर आप अपना एक्सटर्नल लिंक लगाना चाहते है
- इसके बाद आप ऊपर लिंक के आइकॉन पर क्लिक करेंगे और यहाँ आपको दूसरी वेबसाइट के उस लिंक को कॉपी करके पेस्ट कर देना है जिसका आपको अपनी पोस्ट में एक्सटर्नल लिंक देना है
- इसके बाद अगर आप अपने लिंक को New Tab में खोलना चाहते है तब आप open this link in new window के बॉक्स को चेक कर लेना है और Apply पर क्लिक कर देना है
- इसके बाद आपको अपनी पोस्ट को पब्लिश कर देना है
WordPress Me External Linking Kaise Kare?
WordPress में External Linking करना बहुत आसान होता है आप इंटरनल लिंकिंग और एक्सटर्नल लिंकिंग दोनों एक तरीके से ही करते है बस आपका लिंक बदल जाता है External Linking करने के लिए आप नीचे बताये हुए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है –
- सबसे पहले आपको अपने WordPress डैशबोर्ड को ओपन कर लेना है
- इसके बाद आपको अपनी उस पोस्ट को ओपन करना है जिस पर आपको एक्सटर्नल लिंक Add करना है
- इसके बाद आप अपनी उस पोस्ट के उस टेक्स्ट को सेलेक्ट करेंगे जिसके ऊपर आपको अपना एक्सटर्नल लिंक देना है अब यहाँ भी आपको ऊपर लिंक Add करने का आप्शन मिल जाता है
- अब आपको यहाँ अपने एक्सटर्नल लिंक को कॉपी करके पेस्ट कर देना है
- इसके बाद अगर आप अपने इस Link को किसी New Tab में खोलना है तब आपको Open in New Tab के आप्शन को चेक करना है
- इसके बाद आपको Apply के आप्शन पर क्लिक कर देना है अब आप अपनी पोस्ट को पब्लिश कर सकते है
External Link और Backlink में क्या अंतर है?
जब आप किसी वेबसाइट या उसके वेब पेज को अपनी वेबसाइट या वेब पेज में लिंक करते है तब यह आपकी वेबसाइट का External Link होता है लेकिन जब यह लिंक उस दूसरी वेबसाइट को मिल जाता है तब यह उस वेबसाइट के लिए एक Backlink बन जाता है
Read This Articles:-
- Blog Niche Kaise Chune ? Best Complete Guide in Hindi
- Blog Or Blogging Kya Hai? प्रकार, फायदे, प्रोफेशनल ब्लॉग्गिंग Best Guide
- Blog Par Comment Kaise Kare? Comment Backlink Kaise Banaye Best Guide
- Blog Post Kitne Word Ka Hona Chahiye ? Best Complete Guide
- Blog Post Ko Google Search Me Kaise Laye? 12 Tips सम्पूर्ण जानकारी Best Guide
- Blog Post Publish Karne Se Phele Or Baad Me Kya Kare? 20 Tips Best Guide
- Blog Post vs Page in Hindi ? वर्डप्रेस पोस्ट और पेज क्या है Best Guide
- Blog Vs Website in Hindi? ब्लॉग, वेबसाइट क्या है, पहेचान कैसे करे Best Guide
FAQ
एक्सटर्नल लिंक क्या है? इसका उपयोग क्या है?
“External Linking” अपनी वेबसाइट या उसके किसी वेब पेज का लिंक किसी दूसरी वेबसाइट या उसके किसी वेब पेज पर होना एक्सटर्नल लिंक कहलाता है हम इसको आउटबाउंड लिंक भी कहते है इसका उपयोग किसी दूसरी वेबसाइट को Backlink देने के लिए किया जाता है
एक्सटर्नल लिंक होना क्यों जरुरी है?
वेबसाइट के SEO के लिए एक्सटर्नल लिंक जरुरी होते है यह वेबसाइट के ट्रस्ट को बूस्ट करते है
एक वेब पेज में कितने एक्सटर्नल लिंक देने चाहिए?
एक वेब पेज में आप 3 – 4 एक्सटर्नल लिंक दे सकते है
कैसी वेबसाइट को एक्सटर्नल लिंक देने चाहिए?
जो वेबसाइट पुरानी है और सर्च इंजन को उसके ऊपर ट्रस्ट है और उसकी अथॉरिटी भी ज्यादा है ऐसी वेबसाइट को एक्सटर्नल लिंक देना का लाभ आपकी वेबसाइट को भी मिलता है
आपने क्या सिखा?
आज मैंने आपको External Linking Kya Hai in Hindi, SEO में External Linking क्या महत्वपूर्ण है?, External Linking और इंटरनल लिंक में क्या अंतर होता है?, हम एExternal Linking क्यों देते है?, External Linking के लाभ क्या है?,
एक्सटर्नल लिंक कैसे करें?, Blogger Me External Linking Kaise Kare?, WordPress Me External Linking Kaise Kare आदि के बारे में सभी जानकारी दी है
मुझे उमीद है कि आप सभी को “External Linking” के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है साथ ही आर्टिकल को शेयर जरुर करे
Credit By = itznitinsoni
Hello! My name is Nitin Soni and I am the Founder of this NS Article. I have deep knowledge on topics like Blogging, Relations, Tourism, Money Making and Digital Marketing! You can read information in Hindi on our blog. Thanks For Visiting Our Blog. Keep Coming Dear…
Heya i’m ffor the first ime here. I camee across this blard and I to finnd It truly helpfcul & itt helped mme ouut a lot.
I hope tto gve simething again and hlp others likke youu heped me.
It is my goal to give similar information to you people, thank you for giving your feedback, if you share the information received from here with people, then we will be very happy that our information is being useful to more and more people.
आप लोगों को इसी तरह की जानकारी देना मेरा लक्ष्य है, अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए धन्यवाद, अगर आप यहां से प्राप्त जानकारी को लोगों के साथ साझा करते हैं, तो हमें बहुत खुशी होगी कि हमारी जानकारी अधिक से अधिक लोगों के लिए उपयोगी हो रही है।
Pingback: Keyword Stuffing Kya Hai In Hindi? Keyword Stuffing Best Guide 2022 » NS Article
Pingback: Backlink Kaise Check Kare 2022 Free में Backlink कैसे चेक करे Best Complete Guide In Hindi
Nice Article Aapka yah External Linking Wala Article bahut Sahi tarh bataya gaya hai
Thank You Firoz Bhai
Bhai kya External linking jyada karni chahiye
नहीं आपको एक्सटर्नल लिंकिंग हमेशा इंटरनल लिंकिंग से बहुत कम करनी चाहिए
Pingback: Dofollow Or Nofollow Backlink Ka Pata Kaise Kare Best Guide 2022 » NS Article
Pingback: Google Search Console Kya Hai ? फायदे और उपयोग सम्पूर्ण जानकारी Best Guide 2022 » NS Article
Pingback: White Hat SEO Kya Hai? Black Hate SEO?, ( Best SEO Technique ) Best Guide 2023 » NS Article
Pingback: On Page SEO Techniques In Hindi? ( 19+ Tips ) क्या है, कैसे करा जाए Best Guide » NS Article
Pingback: Website Mobile Friendly Kaise Banaye ? Mobile Friendly Algorithm Best Guide 2023 » NS Article
Pingback: Technical SEO Kya Hai In Hindi ? Technical SEO Checklist Best Guide 2023 » NS Article
Pingback: Website Google Me Rank Kyu Nahi Hoti Hai ( 18 Reasons ) Best Guide » NS Article
Pingback: Blog Ko Rank Kaise Kare ? 20 Tips गूगल में ब्लॉग पोस्ट #1 पर रैंक करे Best Guide » NS Article
Pingback: WordPress Plugin Kya Hai ? वर्डप्रेस प्लगइन इनस्टॉल कैसे करे Best Guide 2023 » NS Article
Pingback: Backlink Kaise Check Kare 2023 Free में Backlink कैसे चेक करे Best Guide
Pingback: Link Juice Kya Hai In Hindi? Link Juice Best Complete Guide 2023 » NS Article