FAQ Kya Hota Hai: – आज हम FAQ की फुल फॉर्म क्या है?, FAQ Schema Markup Kya Hai, FAQ Use Karne Ke Fayde Kya Hai, एफएक्यू स्कीमा मार्कअप SEO के लिए क्यों जरुरी है?
FAQ Schema Kaise Add Kare in Hindi?, WordPress Me FAQ Schema Kaise Add Kare in Hindi?, Blogger Me FAQ Schema Kaise Add Kare in Hindi?, FAQ Schema Add Hone Pr Kaise Check Kare? आदि के बारे में बात करेंगे –
आ गए सारे नए ब्लॉगर? क्या आप FAQ Schema Markup Kya Hai? जानते है आप लोगो के Blogging Career में एफएक्यू आपकी ब्लॉग पोस्ट में होते है आज में FAQ Schema in Hindi के बारे में सम्पूर्ण जानकारी आपको दूंगा
नए ब्लॉगर को यह बात एकदम नई लगेगी कि एफएक्यू स्कीमा के माध्यम से आप अपनी वेबसाइट के ट्रैफिक को कई गुना बढ़ा सकते है आज के समय में सर्च इंजन में वेबसाइट को रैंक करने में बहुत ज्यादा कम्पटीशन बढ़ गया है
ऐसे में नए ब्लॉगर की वेबसाइट को रैंक कराने के लिए उनको Quality content चाहिए होता है लेकिन आप जिस Blog Niche पर काम करते है आपको पहले से ही उसमे बहुत ज्यादा क्वालिटी कंटेंट रैंक हुआ दिखाई देता है
जब ब्लॉगर अपनी वेबसाइट को रैंक करते है उसके बाद उनकी वेबसाइट पर गूगल से आर्गेनिक ट्रैफिक आता है जिसके माध्यम से उनकी वेबसाइट पर लगे Google Adsense Ads के माध्यम से वेबसाइट से कमाई की जाती है
- Blogging Career Kya Hai ?
- Hindi Me Blogging Fail Hone Ke Karan ?
- Blogging Niche Kya Hai?
- Single Niche vs Multi Niche Blog?
ऐसे में हर ब्लॉगर को अपनी वेबसाइट को रैंक कराना होता है जिसके लिए हर ब्लॉगर अपना अपना काम करते है जिससे उनकी वेबसाइट को Top Ranking मिल सके यह एफएक्यू आपकी ब्लॉग पोस्ट के लिए सर्च रिजल्ट पेज में एक्स्ट्रा जगह बनाते है
जिससे ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक आपकी ब्लॉग पोस्ट पर आने की संभावना रहती है साथ ही यह आपके कंटेंट की क्वालिटी को बढ़ाता है चलिए अब हम एफएक्यू की फुल फॉर्म क्या है? के बारे में जान लेते है
एफएक्यू की फुल फॉर्म क्या है? | FAQ Full Form in Hindi?
एफएक्यू की फुल फॉर्म “Frequently Asked Question” होती है
FAQ Kya Hota Hai? | What is FAQ in Hindi ?
“FAQ” एक लिस्ट होती है जिसका उपयोग Blogging में हर ब्लॉगर अपने कंटेंट के नीचे यूजर के सवालों के जवाब के रूप में देता है एफएक्यू को अधिकतर articles, Website, ब्लोग्स, Email lists और Online Forum आदि में उपयोग किया जाता है
जब आप किसी विषय को समझते है तब यूजर के मन में उस विषय से सम्बंधित कुछ Query होती है जिनको ब्लोग्गेर्स एफएक्यू के रूप में नीचे बताकर Bloggers अपने यूजर के मन की Queries को solve कर देते है
Note – अगर आप अपनी ब्लॉग पोस्ट में FAQ को डालते है तब आप अपने यूजर की उस टॉपिक के बारे में हर Query को ख़तम कर देते है जिससे यूजर satisfied हो जाता है और उसको Great Experience मिलता है
FAQ Schema Markup Kya Hai ? | What is FAQ Schema Markup in Hindi ?
“FAQ Schema Markup” यह एक स्क्रिप्ट कोड होता है जिसके माध्यम से हम सर्च इंजन को अपनी ब्लॉग पोस्ट में बताए गए एफएक्यू स्कीमा मार्कअप के बारे में बताते है जिससे सर्च इंजन को समझने में आसानी होती है जिसके बाद आपकी वेबसाइट की ब्लॉग पोस्ट को सर्च इंजन रिजल्ट पेज की रैंकिंग में बूस्ट मिलता है
जब आप एफएक्यू Schema Markup का उपयोग अपनी ब्लॉग पोस्ट में करते है तब आपको सर्च इंजन रैंकिंग में एक्स्ट्रा स्पेस देता है जो Rich Snippets में आता है
- Blog Niche Kaise Chune?
- SEO Kya Hai ?
- Content is King?
- Link Juice Kya Hai?
- SEO Me Backlinks Kyo Jaruri Hai?
- ON Page SEO Kya Hai?
- Backlink Kya Hai?
- Backlink Kaise Check Kare?
FAQ Use Karne Ke Fayde Kya Hai ? | एफएक्यू के फायदे क्या होते है?
एफएक्यू के फायदे निम्नलिखित होते है जैसे –
- जब आपकी ब्लॉग पोस्ट सर्च इंजन में रैंक होती है तब उसमे नीचे आपके कुछ एफएक्यू भी शो होते है
- वेबसाइट की ब्लॉग पोस्ट में एफएक्यू Schema लगाने से SEO Improve होता है
- वेबसाइट के FAQ अलग से गूगल में रैंक होते है जिनके माध्यम से आपकी वेबसाइट पर Direct Traffic आता है
- वेबसाइट के कंटेंट में एफएक्यू के होने से यूजर की Query ख़तम होती है जिससे आपका User Experience बढ़ता है
- ब्लॉग पोस्ट एफएक्यू कंटेंट की क्वालिटी और रैंकिंग बढ़ती है
एफएक्यू स्कीमा मार्कअप SEO के लिए क्यों जरुरी है?
जब ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने की बात आती है तब हर ब्लॉगर को अपनी वेबसाइट को सर्च इंजन में रैंक कराना होता है क्योकि जब वेबसाइट सर्च इंजन में रैंक करती है तभी आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक आता है जिससे आपकी कमाई शुरू होती है।
ऐसे में आज के समय में वेबसाइट पर ट्रैफिक लाने के लिए और वेबसाइट को रैंक कराने के लिए सभी ब्लॉगर अपना अपना दिमाक लागते है एफएक्यू भी ट्रैफिक लाने और रैंक कराने में एक जरुरी फैक्ट होता है
यह आपकी ब्लॉग पोस्ट को सर्च इंजन में एक्स्ट्रा स्पेस लेने में मदता करता है इसलिए SEO में इसका महत्व बढ़ जाता है
FAQ Schema Kaise Add Kare in Hindi?
एफएक्यू स्कीमा लगाने के लिए अलग अलग ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म में अलग अलग तरीके है अगर आपको थोड़ी बहुत कोडिंग की जानकारी है तब आप किसी ऑनलाइन टूल के माध्यम से अपनी वेबसाइट के लिए Schema Create करके उसको अलग अलग वेब पेज में लगा सकते है
लेकिन अगर आप एक नए ब्लॉगर है तब आपको एफएक्यू Schema लगाने के लिए Block Editor का उपयोग करना चाहिए चलिए स्टेप बाई स्टेप जान लेते है –
WordPress Me FAQ Schema Kaise Add Kare in Hindi?
जब आप अपने वर्डप्रेस डैशबोर्ड में किसी SEO Plugin का उपयोग नहीं करते है जैसे – Yoast SEO और Rank Math. तब आपको वर्डप्रेस इंस्टाल करते समय ही Gutenberg block editor मिलता है जिसका उपयोग आप वर्डप्रेस में एफएक्यू Schema Add करने के लिए कर सकते है
एफएक्यू Schema Add करने के लिए आपको जिस भी ब्लॉग पोस्ट में एफएक्यू Schema Add करना है आप वहां Block पर क्लिक कर सकते है अब आपको इसमें एफएक्यू टाइप करना होता है जिसके बाद आप यहाँ अपने एफएक्यू को ADD कर सकते है
यहाँ आपको दो बॉक्स मिलते है जिसमे आप ऊपर अपना क्वेश्चन डालते है और नीचे अपना उत्तर डालते है इतना करने के बाद वर्डप्रेस में आपकी उस ब्लॉग पोस्ट में एफएक्यू Schema Add हो जाता है
Blogger Me FAQ Schema Kaise Add Kare in Hindi?
Blogger में इतने एडवांस फीचर नहीं होते है इसीलिए हम यहाँ एफएक्यू Schema के लिए ऑनलाइन टूल का उपयोग करेंगे अगर आप चाहे तब आप वर्डप्रेस के लिए भी इसी तरह एफएक्यू Schema बना सकते है और अपनी ब्लॉग पोस्ट के Head सेक्शन में लगा सकते है
चलिए अब हम ब्लॉगर के लिए स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस को जान लेते है
- सबसे पहले आपको एफएक्यू स्कीमा के लिए ऑनलाइन टूल पर जाना है जिसके लिए आप saijogeorge.com लिखकर गूगल में सर्च करेंगे
- अब आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है यहाँ आपको FAQ का बॉक्स मिल जाता है
- जिसमे आप अपने हर क्वेश्चन और उसके उत्तर को एक एक करके पेस्ट करेंगे
- इसमें आपको इसके Question लिखे हुए बॉक्स में अपना क्वेश्चन डालना है और Answer लिखे हुए बॉक्स में अपने उत्तर को डालना है
- इसके बाद आपको दूसरे Question / Answer को डालने के लिए नीचे Add Another FAQ पर क्लिक करना है।
- अब आप इसी तरह जितने चाहे Question / Answer यहाँ Add कर सकते है
- इसके बाद आपको यहाँ राइट साइड में कोड का बॉक्स दिखाई देता है
- यह पर नीचे दिए हुए ब्लू बटन Copy FAQ Schema पर क्लिक करके आप इसको कॉपी कर सकते है
अब एफएक्यू Schema Markup कोड आपने कॉपी कर लिया है अगर आप वर्डप्रेस पर ऊपर बताए तरीके से एफएक्यू नहीं लगाना चाहते है तब आपको इस कोड को किसी प्लगइन के माध्यम से अपनी ब्लॉग पोस्ट के Head सेक्शन में पेस्ट के देना है
लेकिन Blogger के लिए अब आपको अपने Blogger Dashboard को ओपन कर लेना है इसके बाद आपको पोस्ट के Editor को ओपन कर लेना है लेकिन आपने यहाँ जिस पोस्ट के लिए यह कोड बनाया है आपको उसी को यहाँ ओपन करना है
इसके बाद आप अपनी उस पोस्ट के HTML सेक्शन में जाते है अब आप इस कोड को यहां सबसे नीचे पेस्ट कर सकते है
FAQ Schema Markup Online Tool Website Link
FAQ Schema Add Hone Pr Kaise Check Kare?
आप वर्डप्रेस या ब्लॉगर जिस भी ब्लोगिंग प्लेटफार्म पर ब्लॉग्गिंग करते है आप नीचे बताए तरीके से दोनों में एफएक्यू Schema लगा है या नहीं यह चेक कर सकते है
पहला तरीका – इसके लिए आप अपनी वेबसाइट की ब्लॉग पोस्ट के यूआरएल को कॉपी करके सर्च इंजन में Site:URL के फॉर्मेट में डालना है याद रहे आपको अपनी ब्लॉग पोस्ट के यूआरएल में से Https:// को हटाना है जिसके बाद आप बचे हुए यूआरएल को कॉपी कर लेते है
अब गूगल को ओपन करे और Site: लिखकर अपने यूआरएल को पेस्ट करने के बाद सर्च करे यहाँ अगर आपकी उस वेबसाइट के वेब पेज में एफएक्यू Schema लगा होता है तब वहां आपको वह ब्लॉग पोस्ट दिखाई देती है साथ ही उसके नीचे आपको आपकी ब्लॉग पोस्ट के 2 एफएक्यू भी दिखाई देते है
दूसरा तरीका – इसके लिए आप ऑनलाइन टूल का उपयोग कर सकते है बस आपको नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से स्कीमा VALIDATOR पर जाना है अब यहाँ आपको अपनी उस ब्लॉग पोस्ट के पुरे यूआरएल को पेस्ट करना है जिसका आप एफएक्यू Schema चेक करना चाहते है
इसमें आपको सबसे पहले राइट साइड में New Test के बटन पर क्लिक करना है इसके बाद आपको यहाँ Fetch URL में अपनी ब्लॉग पोस्ट के यूआरएल को पेस्ट करना है और नीचे Run Test के बटन पर क्लिक कर देना है
Note – अगर आपकी इस ब्लॉग पोस्ट में FAQ Schema है तब आपको प्रोसेसिंग होने के बाद रिजल्ट में एफएक्यू का नाम दिखाई दे जाता है
तीसरा तरीका – इसमें आप Google search console के माध्यम से अपने एफएक्यू के इंडेक्स पता लगा सकते है इसके लिए आप ऊपर URL Inspection में अपने यूआरएल को डालना है
अगर आपके इस यूआरएल में एफएक्यू का Schema होता है तब यहाँ आपको FAQ 1 Valid Iteam detected लिखा मिल जाता है
Read This Articles:-
- Blog Niche Kaise Chune ? Best Complete Guide in Hindi
- Blog Or Blogging Kya Hai? प्रकार, फायदे, प्रोफेशनल ब्लॉग्गिंग Best Guide
- Blog Par Comment Kaise Kare? Comment Backlink Kaise Banaye Best Guide
- Blog Post Kitne Word Ka Hona Chahiye ? Best Complete Guide
- Blog Post Ko Google Search Me Kaise Laye? 12 Tips सम्पूर्ण जानकारी Best Guide
- Blog Post Publish Karne Se Phele Or Baad Me Kya Kare? 20 Tips Best Guide
- Blog Post vs Page in Hindi ? वर्डप्रेस पोस्ट और पेज क्या है Best Guide
- Blog Vs Website in Hindi? ब्लॉग, वेबसाइट क्या है, पहेचान कैसे करे Best Guide
FAQ
faq क्या है और उसके बारे में समझाओ
“FAQ” एक लिस्ट होती है जिसका उपयोग Blogging में हर ब्लॉगर अपने कंटेंट के नीचे यूजर के सवालों के जवाब के रूप में देता है एफएक्यू को अधिकतर articles, Website, ब्लोग्स, Email lists और Online Forum आदि में उपयोग किया जाता है
एफएक्यू में के लिए Question कहाँ से लाये?
इनको आप अपने कंटेंट को यूजर की तरह पढ़ कर बना सकते है इसके अलावा आप Quora और Question hub से भी इनको ढूंढ सकते है
एफएक्यू कैसे पढ़ा जाता है?
एफएक्यू को प्र्शन और उत्तर के रूप में पढ़ा जाता है क्योकि यह किसी यूजर या व्यक्ति के द्वारा पूछा गया सवाल और उसका जवाब होता है जिसका उत्तर आप एक या एक से अधिक शब्दों के रूप में दे सकते है
एफएक्यू में कितने Question Add करने चाहिए ?
आप जितने चाहे एफएक्यू लगा सकते है लेकिन सभी ब्लॉगर अपनी ब्लॉग पोस्ट में 4 से 5 Question and Answer add करते है
एफएक्यू महत्वपूर्ण क्यों होता है
जब आप किसी कंटेंट या सामग्री को लिखते है तब उस कंटेंट से सम्बंधित कुछ प्र्शन ऐसे होते है जो आपके यूजर के मन में होते है इन्ही प्रशनो के उत्तर को आप अपने कंटेंट के नीचे देकर अपने यूजर की क्वेरी को Solve कर देते है
एफएक्यू के Question and Answer की length कितनी होनी चाहिए?
एफएक्यू एक शार्ट उत्तर के रूप में होते है क्योकि डिटेल में आप अपने कंटेंट में यूजर को समझाते है आपके एफएक्यू के उत्तर लगभग 2 से 3 लाइन के हो सकते है
आपने क्या सीखा?
आज मैं आपको FAQ Kya Hota Hai, FAQ की फुल फॉर्म क्या है?, FAQ Schema Markup Kya Hai, FAQ Use Karne Ke Fayde Kya Hai, एफएक्यू स्कीमा मार्कअप SEO के लिए क्यों जरुरी है?, FAQ Schema Kaise Add Kare in Hindi?,
WordPress Me FAQ Schema Kaise Add Kare in Hindi?, Blogger Me FAQ Schema Kaise Add Kare in Hindi?, FAQ Schema Add Hone Pr Kaise Check Kare? आदि के बारे में जानकारी दी है
मुझे उमीद है कि आप सभी को “FAQ Schema Markup Kya Ha” के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है साथ ही आर्टिकल को शेयर जरुर करे
Credit By = itznitinsoni
Hello! My name is Nitin Soni and I am the Founder of this NS Article. I have deep knowledge on topics like Blogging, Relations, Tourism, Money Making and Digital Marketing! You can read information in Hindi on our blog. Thanks For Visiting Our Blog. Keep Coming Dear…
Pingback: Blog Post Publish Karne Se Phele Or Baad Me Kya Kare? 20 Tips Best Guide » NS Article
Pingback: Blog Me Organic Traffic Kaise Badhaye? 8 बेस्ट तरीके सम्पूर्ण जानकारी Best Guide » NS Article