Featured Image Regenerate Kaise Karen? Best Complete Guide in Hindi 2023

Featured Image Regenerate Kaise Karen? Best Complete Guide in Hindi 2024

Featured Image Regenerate Kaise Karen:- आज हम BlogSpot Post में Featured Image को Hide कैसे करे, Featured Image Regenerate kaise karen in Hindi के बारे में जानेंगे आप सभी को पता होगा कि किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग में Featured Image का कितना महत्व होता है

चाहे वो WordPress हो या Blogger Featured Image हर ब्लॉग की जान होती है आज मैं आपको BlogSpot में Featured Image को Hide कैसे करें? और WordPress में Featured Image Regenerate Kaise Karen के बारे में बताऊंगा

Blogger में Featured Image को Hide कैसे करें?

यह बहुत आसान होता है इसमें आपको <div style=”display: none;”> इस कोड की जरुरत होती है बस आपको अपने Blogger Post Dashboard में Image के HTML Editor में ऊपर दिए हुए कोड को डाल देना या Paste कर देना

Featured Image Regenerate Kaise Karen ? Best Complete Guide in Hindi 2022

कोड Paste करने के बाद आपकी Featured Image Hide हो जाएगी और शेयर करने पर दिखेगी सभी ब्लॉगर इसी तरह अपनी Image को Pinnable बनाते है

Image Hide/Pinnable Code:

<div style=”display: none;”>Your Image</div>

Featured Images Regenerate Kya Hai?

Featured Image Regenerate जब आप अपनी वेबसाइट के थीम को बदलते है तब आपकी वेबसाइट की Featured Image का Size थीम के अनुसार बदल जाता है इसीलिए आपकी वेबसाइट की सभी Images को Regenerate करना होता है

Featured Image Regenerate Kaise Karen? Best Complete Guide in Hindi 2023

इसी प्रोसेस को हम “Featured Images Regenerate” कहते है इसके लिए आपको WordPress पर बहुत सारे प्लगइन मिल जाते है जिसमे एक प्लगइन के बारे में मैं आपको बताऊंगा

Featured Image Regenerate Kaise Karen?

  • इसमें आपको सबसे पहले अपना WordPress डैशबोर्ड ओपन कर लेना है
  • इसके बाद आपको डैशबोर्ड में Plugin के आप्शन में जाकर Add New पर क्लॉक करना है और सर्च बॉक्स में इस प्लगइन का नाम “Regenerate Thumbnails” लिखकर फोटो में दिखाए गए प्लगइन को Install कर लेना है
  • इसके बाद आपको इस Regenerate Thumbnails को अपने वर्डप्रेस में एक्टिव कर लेना है

Featured Image Regenerate Kaise Karen ? Best Complete Guide in Hindi 2022

  • इसके बाद आपको वर्डप्रेस डैशबोर्ड के Tools में जाना है और Regenerate Thumbnails पर क्लिक करना है जैसे नीचे Image में दिखाया गया है

Featured Image Regenerate Kaise Karen ? Best Complete Guide in Hindi 2022

  • अब आपको इस प्लगइन का डैशबोर्ड देखने को मिलता है जैसे नीचे Image में भी दिखाया गया है

Featured Image Regenerate Kaise Karen ? Best Complete Guide in Hindi 2022

  • इसमें अगर आप सही Image size वाली Image को Regenerate नहीं करना चाहते है तब आप इमेज में जो बॉक्स टिक है उस पर क्लिक करे
  • इसमें अगर आप चाहते हो कि जितनी Images है उनको Regenerate करना है तब आप Regenerate करने के बटन पर क्लिक कर सकते है
  • इसके साथ ही अगर आप चाहते है कि पुरानी जिन images का साइज़ सही नहीं है वो सभी डिलीट हो जाये तब आपको इमेज में उस चेक बॉक्स पर क्लिक करना है जो अभी खाली है Delete Thumbnails Files वाला | इसके साथ ही इमेज डिलीट होने से आपकी वेबसाइट के सर्वर पर लोड भी कम हो जाता है
  • इसके साथ ही अगर आप अलग अलग इन Featured Image को Regenerate करना चाहते है तब आपको वर्डप्रेस डैशबोर्ड के Media वाले आप्शन में जाना है अब आपको लाइब्रेरी पर क्लिक करना है
  • इसके बाद आप उन Images को सेलेक्ट करले जिनको आपको Regenerate करना है अब आप Bulk Action में Regenerate Thumbnail सेलेक्ट करना है और अप्लाई पर क्लिक कर देना है अब इसमें आपके द्वारा सेलेक्ट की गई सभी इमेज Regenerate हो जाएँगी
  • इससे आपकी ओरिजिनल इमेज में कोई फरक नहीं पड़ता है यह Image Regenerate आपकी इमेजेज की एक कॉपी बना देता है जिसको आप बाद में डिलीट भी कर सकते है

Read This Articles:- 

आपने क्या सीखा

आज मैंने आपको Featured Image Regenerate Kaise Karen, BlogSpot Post में Featured Image को Hide कैसे करे, Featured Image Regenerate kaise karen in Hindi आदि के बारे में आपको ज्यादा जानकारी दी है

मुझे उमीद है कि आप सभी को Featured Image Regenerate के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है

Credit By = itznitinsoni

Spread the love

3 thoughts on “Featured Image Regenerate Kaise Karen? Best Complete Guide in Hindi 2024”

  1. Pingback: Copyright Free Image Download Kaise Kare ? Best Guide 2023 » NS Article

  2. Pingback: Blog Me Featured Image Kaise Set Karen ? Best Complete Guide In Hindi 2023 » NS Article

  3. Pingback: Search Engine Ranking Kya Hai ? Best Complete Guide In Hindi 2023 » NS Article

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top