Featured Snippets Kya Hai:- आज हम Featured Snippets क्या है, इसमें अपने पोस्ट को show कैसे कराते हैं? आदि के बारे में बात करेंगे – गूगल के Featured Snippets को आज कौन नहीं जानता है
केवल गूगल ही नही बल्कि सर्च इंजन Bing भी Featured snippets में आपने कंटेंट को शो करता है आज हर ब्लॉगर इस फीचर में अपने आर्टिकल को देखना चाहता है अगर आपकी पोस्ट गूगल के Featured Snippets में आ जाती है तब यह बहुत बड़ी बात होती है
क्योकि Featured Snippets में आपके आर्टिकल के आने का मतलब आपका आर्टिकल गूगल को सबसे बेस्ट लगता है जिससे यूजर को उस आर्टिकल से बहुत ज्यादा Useful इनफार्मेशन मिल सकती है
गूगल आपके आर्टिकल को फीचर्ड स्निप्पेट्स के बॉक्स में शो करता है इसमें सर्च इंजन किसी भी पोस्ट के backlinks को नहीं देखता है और इसीलिए कम backlinks वाली वेबसाइट भी फीचर्ड स्निप्पेट्स में देखने को मिलती है
इसीलिए आज के इस आर्टिकल में हम What is Featured Snippet in Hindi की बात करेंगे सबसे पहले Featured Snippets Kya Hai यह जान लेते है
Featured Snippets Kya Hai ? | What is Featured Snippet in Hindi
“Featured Snippets” यह SERP की शून्य पोजीशन होती है जिसमे सर्च की गई Query के अनुसार सर्च इंजन यूजर को शोर्ट जवाब के रूप में दिखता है इसमें आपको एक Box में किसी वेब पेज का शोर्ट कंटेंट दिखाया जाता है इसी को हम Featured Snippets कहते है
वर्ष 2014 में गूगल ने इसको शुरू किया था इसको सर्च इंजन Table, Steps या Answer के रूप में दिखाते है यह गूगल का आटोमेटिक अल्गोरिथम होता है जो कि कंटेंट को Featured Snippets में शो कर देता है
Featured Snipped क्यों बनाया गया?
“Featured Snippets” यूजर के टाइम को बचाने के लिए गूगल ने फीचर्ड स्निप्पेट्स को 2014 में बनाया था इसमें गूगल यूजर की सर्च Query के अनुसार SREP में टॉप में शोर्ट में दिखा देता है जिससे फीचर्ड स्निप्पेट्स का नाम दिया गया है
Featured Snippets कितने प्रकार के होते है?
“Featured Snippets” सात प्रकार के होते है जैसे –
- Paragraph Snippets ( पैराग्राफ )
- List Snippets ( लिस्ट )
- Table Snippets ( टेबल )
- Video Snippets ( वीडियो )
- Accordion featured Snippets ( अकॉर्डियन )
- Rich Answer Snippets ( रिच आंसर )
- Tool/Calculator Snippets ( टूल या कैलकुलेटर )
Paragraph Snippets ( पैराग्राफ )
“Paragraph Snippets” में आपको रिजल्ट एक डेफिनिशन या उत्तर के रूप में गूगल के द्वारा देखने को मिलता है
List Snippets ( लिस्ट )
“List Snippets” में आपको रिजल्ट एक नंबर लिस्ट या बुलेट लिस्ट के रूप में गूगल के द्वारा देखने को मिलता है
Table Snippets ( टेबल )
“Table snippets” में आपको रिजल्ट एक टेबल के रूप में गूगल के द्वारा देखने को मिलता है
Video Snippets ( वीडियो )
“Video Snippets” में आपको रिजल्ट एक वीडियो के रूप में गूगल के द्वारा देखने को मिलता है
Accordion featured Snippets ( अकॉर्डियन )
“Accordion featured Snippets” आपको रिजल्ट किसी प्रोडक्ट को सर्च करने पर मिलता है इसमें Answer के अलावा भी इनफार्मेशन आपको मिलती है
Rich Answer Snippets ( रिच आंसर )
“Rich Answer Snippets” में आपको रिजल्ट बहुत कम शब्दों यानि एक से दो शब्दों के रूप में गूगल के द्वारा मिलता है
Tool/Calculator Snippets ( टूल या कैलकुलेटर )
“Tool/Calculator Snippets” में आपको रिजल्ट किसी टूल जैसे Calculator लिखने पर Calculator ओपन होकर आपको गूगल के द्वारा मिलता है
Featured Snippets क्यों जरुरी है?
सभी ब्लोग्गेर्स के लिए यह फीचर्ड स्निप्पेट्स बहुत जरुरी होता है क्योकि यह एक शोर्ट पार्ट होता है जिसको गूगल अपने यूजर का टाइम बचने के लिए शून्य पोजीशन पर दिका देता है
इसीलिए ज्यादातर ट्रैफिक इसी ब्लॉग पोस्ट पर जाता है क्योकि सर्च इंजन के लिए यह पोस्ट सभी पोस्ट में से एक बेस्ट पोस्ट होती है और उस कीवर्ड का लगभग सारा ट्रैफिक फीचर्ड स्निप्पेट्स वाली पोस्ट पर जाता है
जिससे क्रिएटर या ब्लॉगर को विजिटर मिलते है और उसकी एअर्निंग होती है अगर आपका आर्टिकल टॉप १० आर्टिकल में आजाता है तब आपके आर्टिकल के फीचर स्निप्पेट्स में आने के चांसेस बढ़ जाते है
Featured Snippets में अपने Content को कैसे show कराएँ?
सभी लोगो के मन में यह सवाल जरुर होता है लेकिन गूगल का यह एक आटोमेटिक अल्गोरिथम होता है जिससे गूगल औतोमैक ही ब्लॉग पोस्ट को अपने फीचर स्निपीट्स में शो करता है लेकिन अगर आप अल्गोरिथम के Analyze करने के तरीके को समझ लेते है
तब आप अपने आर्टिकल को उसी तरह ऑप्टिमाइज़ करके अपने आर्टिकल को Feature Snippets में जाने लायक बना सकते है
Keyword Research
ब्लॉग्गिंग में Keywords को अच्छे से Analyze करना बहुत जरुरी हो जाता है क्योकि सभी ब्लोग्गेर्स को कम कम्पटीशन वाले कीवर्ड की तलाश होती है और अगर आपको इसमें वॉल्यूम अच्छा मिल जाता है
तब यह आपके ब्लॉग या वेबसाइट के लिए और भी ज्यादा अच्छा हो जाता है इसके लिए आप बहुत से टूल्स जिनमे Paid और Free दोनों तरह के टूल्स होते है आप उनका उपयोग कर सकते है जैसे – Ahrel, Semrush, Keywordtool.io आदि
Snippets के लिए Quality Content Create करे
आर्टिकल या ब्लॉग पोस्ट को Feature Snippets में लाने के लिए आपको अपने आर्टिकल को फीचर्ड स्निप्पेट्स के अनुसार ही ऑप्टिमाइज़ करना होगा –
- आपको अपने आर्टिकल की H1 हैडिंग को केवल टाइटल में ही रखना है
- आपका आर्टिकल या ब्लॉग पोस्ट कम से कम 600 वर्ड्स का जरुर होना चाहिए अगर आपका आर्टिकल 2000 वर्ड्स तक का है तब यह SEO के लिए और भी अच्छा हो जाता है
- अपने Keywords को टाइटल, टैग और Media के ALT Tag में जरुर इस्तेमाल करे
- आपने आर्टिकल में FAQ का इस्तेमाल जरुर करे
- किसी भी प्रशन का उत्तर एक दम क्लियर दे इसमें सभी आपके वर्ड्स होने चाहिए यह बिलकुल यूनिक होना जरुरी है
- अपनी हैडिंग को किसी Query या Question के रूप में देने की कोशिश करे
- आर्टिकल में H2, H3 का इस्तेमाल कम से कम करने की कोशिश करे आप Multiple Headings जैसे – H4, H5, H6 का इस्तेमाल भी कर सकते है
- आपके आर्टिकल में इमेजेज का होना जरुरी होता है क्योकि 1000 वर्ड्स = 1 Image इससे आपके आर्टिकल को एक्स्ट्रा क्वालिटी मिल जाती है
- छोटे पैराग्राफ होना बहुत जरुरी है क्योकि छोटे पैराग्राफ को गूगल फीचर्ड स्निप्पेट्स में जल्दी डालता है इससे यूजर एक्सपीरियंस और SEO के लिए भी अच्छा होता है
- आपने आर्टिकल को example के जरिये से यूजर को अच्छे से समझाने की कोशिश करे इससे यूजर पूरा आर्टिकल पढता है जिससे यूजर का Read Time इनक्रीस होता है
- आपका आर्टिकल यूजर को अच्छा लगता है तब फीचर्ड स्निप्पेट्स में आने के चांसेस बढ़ जाते है
- आपके आर्टिकल और ब्लॉग पोस्ट के पर्मालिंक का 4 महीने पुराना होना भी जरुरी होता है लेकिन अगर कोई Updated कीवर्ड है तब आपके आर्टिकल के लिए यह ज्यादा जरुरी नहीं होता है
Quality Backlinks
आपको अपनी वेबसाइट के लिए Quality Backlinks बनाना जरुरी होता है वेबसाइट जितनी ज्यादा पुरानी होती है सर्च इंजन का आप पर ट्रस्ट बिल्ड होता है जिससे आपकी वेबसाइट की रैंकिंग भी इनक्रीस होती है
Power Words
अगर आप Power वर्ड्स का इस्तेमाल करते है तब आपकी वेबसाइट के फीचर्ड स्निप्पेट्स में आने के लिए यह एक प्लस पॉइंट हो जाता है इसमें What is, How many, What are, Recipe, Best, Get, Number, Price, Cost, Vs, Can, List, Time, Top, Salary, Size, Code आदि आते है
Read This Articles:-
- Blog Niche Kaise Chune ? Best Complete Guide in Hindi
- Blog Or Blogging Kya Hai? प्रकार, फायदे, प्रोफेशनल ब्लॉग्गिंग Best Guide
- Blog Par Comment Kaise Kare? Comment Backlink Kaise Banaye Best Guide
- Blog Post Kitne Word Ka Hona Chahiye ? Best Complete Guide
- Blog Post Ko Google Search Me Kaise Laye? 12 Tips सम्पूर्ण जानकारी Best Guide
- Blog Post Publish Karne Se Phele Or Baad Me Kya Kare? 20 Tips Best Guide
- Blog Post vs Page in Hindi ? वर्डप्रेस पोस्ट और पेज क्या है Best Guide
- Blog Vs Website in Hindi? ब्लॉग, वेबसाइट क्या है, पहेचान कैसे करे Best Guide
Featured Snippet के क्या फायदे है?
फीचर्ड स्निप्पेट्स के बहुत सारे फायदे होते है SEO मैं इसका महत्व आज के समय में बहुत ज्यादा हो गया है
- आपको SREP में टॉप पोजीशन पर रैंकिंग मिलती है जिससे आपकी वेबसाइट को बूस्ट मिलता है
- इससे आपकी वेबसाइट की एअर्निंग के चांसेस बढ़ जाते है क्योकि इससे आपकी वेबसाइट की ब्लॉग पोस्ट पर ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक आता है
- इससे आपकी वेबसाइट के ऊपर गूगल और यूजर दोनों का ट्रस्ट बनता है
- अगर आपकी वेबसाइट की ब्लॉग पोस्ट Feature Snippets में आ जाती है तब आपकी वेबसाइट का CTR भी इनक्रीस होता है
- इससे आपकी वेबसाइट एक ब्रांड के रूप में नजर आने लगती है
- आपकी वेबसाइट या ब्लॉग का Organic ट्रैफिक भी बढ़ता है
FAQ
Featured Snippet क्या है?
“Feature Snippets” यह SERP की शून्य पोजीशन होती है जिसमे सर्च की गई Query के अनुसार सर्च इंजन यूजर को शोर्ट जवाब के रूप में दिखता है इसमें आपको एक Box में किसी वेब पेज का शोर्ट कंटेंट दिखाया जाता है
वर्ष 2014 में गूगल ने इसको शुरू किया था इसको सर्च इंजन Table, Steps या Answer के रूप में दिखाते है यह गूगल का आटोमेटिक अल्गोरिथम होता है जो कि कंटेंट को फीचर्ड स्निप्पेट्स में शो कर देता है
क्या भविष्य में Featured snippet का फायदा होगा?
हाँ क्योकि यह एक आटोमेटिक अल्गोरिथम है गूगल के फीचर्ड स्निप्पेट्स का बहुत ज्यादा बेनिफिट्स होता है
अपनी वेबसाइट के लिए Rich रिजल्ट कैसे बनाए?
“Rich Results” इसके लिए आपको स्ट्रक्चर डाटा का उपयोग करना चाहिए क्योकि स्ट्रक्चर डाटा से आप सर्च इंजन को आप अपने कंटेंट या आर्टिकल को समझाते है जिससे आपकी वेबसाइट के Rich Results में आने के चांसेस बढ़ जाते है
Featured Snippet वाली वेबसाइट पर कितने percent clicks user द्वारा होते हैं?
यह कोई फिक्स नंबर नहीं होता है लेकिन फीचर स्निप्पेट्स से यूजर को ज्यादा इनफार्मेशन नहीं मिल पता है क्योकि यह एक शोर्ट रिजल्ट होता है इसीलिए ज्यादा से ज्यादा यूजर आपकी वेबसाइट पर आते है
वेबसाइट पर आने वाले यूजर में से ज्यादातर यूजर के लिए उस टॉपिक को जानने बहुत जरुरी होता है इसीलिए इससे वेबसाइट का CTR भी अच्छा होता है एक रिपोर्ट के अनुसार लगभग 28% यूजर ब्लॉग पोस्ट पर आते है
क्या SEO के लिए Featured snippet जरूरी है?
हाँ जैसा कि मैंने आपको ऊपर भी बताया है कि यह वेबसाइट के लिए बहुत जरुरी होता है SEO के लिए चाहे वो रैंकिंग हो या वेबसाइट पर यूजर और सर्च इंजन गूगल का विश्वास सभी अच्छा होता है
आपने क्या सिखा
आज मैंने आपको Featured Snippets Kya Hai, Featured Snippets के प्रकार,Featured Snippets के फायदे और यह क्यों जरुरी है, Featured Snippets में अपनी ब्लॉग पोस्ट को कैसे लाये आदि के बारे में आपको ज्यादा जानकारी दी है
मुझे उमीद है कि आप सभी को “Featured Snippets” के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है
Credit By = itznitinsoni
Hello! My name is Nitin Soni and I am the Founder of this NS Article. I have deep knowledge on topics like Blogging, Relations, Tourism, Money Making and Digital Marketing! You can read information in Hindi on our blog. Thanks For Visiting Our Blog. Keep Coming Dear…
आपके इस आर्टिकल से में Featured Snippet के बारे मे बहुत कुछ सीखा हूँ Thank You
Welcome Bro Please Visit again
Pingback: Image SEO Kaise Kare ? | इमेज SEO ऑप्टिमाइजेशन कैसे करे Best Guide 2022 » NS Article
Pingback: Heading Tags Kya Hai | Blog Post Me Heading Tags Kaise Use Kare ? Best Guide 2023 » NS Article
Pingback: SSL Certificate Kya Hai ? Best Complete Guide In Hindi 2023 » NS Article
Pingback: Blogging Niche Kya Hai ? Best Complete Guide In Hindi 2023 » NS Article
Pingback: Paragraph Indexing Kya Hai? 9 Steps कंटेंट ऑप्टिमाइज़ कैसे करे Best Guide » NS Article
Pingback: Search Engine Ranking Kya Hai ? Best Complete Guide In Hindi 2023 » NS Article