First Blog Post Kaise Likhe? | Blog Post Kaise Likhte Hai Best Guide 2023

First Blog Post Kaise Likhe? | Blog Post Kaise Likhte Hai Best Guide 2024

First Blog Post Kaise Likhe: – आज हम ब्लॉग राइटिंग क्या है हिंदी में, ब्लॉग पोस्ट लिखने से पहले किन बातो का ध्यान रखे?, अपने ब्लॉग की ब्लॉग पोस्ट में क्या लिखना चाहिए?, ब्लॉग पोस्ट को बेहतर बनाने के लिए क्या करे?
 

ब्लॉग पोस्ट लिखने के बाद क्या करना चाहिए?, SEO Friendly Blog Post कैसे लिखते है?, Blogger में ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखते है? आदि के बारे बात करेंगे –

आ गए सारे नए ब्लॉगर? First Blog Post कैसे लिखनी है? क्या आप आर्टिकल राइटिंग से पैसे कामना चाहते है? आपको बता दू कि आज ब्लॉग लिखकर लोग लाखो रुपए कमा रहे है |

First Blog Post Kaise Likhe? | Blog Post Kaise Likhte Hai Best Guide 2023आज मैं आपको Blog Post Kaise Likhe In Hindi के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दूंगा ब्लॉगर अपनी ब्लॉग पोस्ट को गूगल में रैंक कराने के लिए कैसे लिखते है? क्योकि ब्लॉग लिखना एक कला है जिसको आप करते करते सीख जाते है

Note – अगर आप जल्दी जल्दी बिना SEO टूल और कीवर्ड रिसर्च किए हुए लेख लिखते है तब आप केवल अपना समय बर्बाद करते है 

चलिए अब हम Blog Kya Hai के बारे में जान लेते है क्योकि इसके बाद हम Blog Post क्या है के बारे में जानेंगे

Blog Kya Hai? | ब्लॉग क्या है हिंदी मे

Table of Contents

“ब्लॉग” एक प्रकार की वेबसाइट होती है जिसमे हम किसी विषय से सम्बंधित जानकारी को लेख के रूप में पब्लिश करते है इस लेख में टेक्स्ट, इमेज, वीडियो, लिंक आदि के मिश्रण से बनाया जाता है सामग्री बनाने वाले लोगो को ब्लॉगर कहा जाता है

Blog Post Kya Hai? | ब्लॉग पोस्ट क्या है हिंदी में ?

“ब्लॉग पोस्ट” वेबसाइट के उन वेब पेज को ब्लॉग पोस्ट कहा जाता है जिनमे हम किसी विषय की जानकारी को आर्टिकल या कंटेंट के रूप में लिखा कर वेबसाइट पर पब्लिश किया जाता है इंटरनेट पर उपलब्ध हर वेबसाइट या ब्लॉग में ब्लॉग पोस्ट को नियमित रूप से पब्लिश करा जाता है

ब्लॉग पर जितनी भी पुरानी ब्लॉग पोस्ट होती है उनमे दी गई जानकारी को अपडेट किया जाता है जिसके कारण वेबसाइट पर ब्लॉग पोस्ट के द्वारा पब्लिश किये गए कंटेंट को dynamic content publish कहते है

First Blog Post Kaise Likhe? | Blog Post Kaise Likhte Hai Best Guide 2023

ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म वर्डप्रेस में वेबसाइट पर पब्लिश की गई ब्लॉग पोस्ट को descending date order के रूप में पब्लिश किया जाता है जिसमे नयी ब्लॉग पोस्ट सबसे ऊपर दिखाई देती है

जब किसी ब्लॉग या वेबसाइट पर ज्यादा आर्टिकल हो जाते है तब यूजर के सुविधा के अनुसार आर्टिकल को Category के अनुसार वेबसाइट पर रखा जाता है इसके अलावा भी यूजर को हर वेबसाइट या ब्लॉग में Query को सर्च करने के लिए Search Box दिया जाता है

Blog Writing Kya Hai? | ब्लॉग राइटिंग क्या है हिंदी में

ब्लॉग पर कंटेंट, ब्लॉग पोस्ट या आर्टिकल लिखना ब्लॉग राइटिंग कहलाता है जो लोग यह काम करते है वह आर्टिकल राइटर या कंटेंट राइटर होते है यह राइटर अपने विषय की नॉलेज और अनुभव को ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से ब्लॉग पर पब्लिश करके लोगो के साथ साझा करते है

ब्लॉग पोस्ट लिखने से पहले किन बातो का ध्यान रखे?

अपने ब्लॉग पर Blog Post लिखने से पहले आपको नीचे बताई गई बातो पर ध्यान दे सकते है –

  • आपको भाषाओ का ज्ञान होना चाहिए क्योकि आप ब्लॉग पोस्ट में किसी भाषा का उपयोग करके लेख लिखते है
  • गूगल पर कौन कौन से कीवर्ड ज्यादा सर्च किए जाते है इसका ज्ञान होना जरुरी है
  • आपको ब्लॉग लिखने वाले विषय पर नॉलेज होना अनिवार्य है क्योकि आपको उपयोगी जानकारी यूजर को देनी होती है
  • ब्लॉग पोस्ट से लिखने से पहले SEO की सम्पूर्ण जानकारी होनी जरुरी है इसके लिए आप NS Article के ब्लॉग्गिंग से सम्बंधित लेख पढ़ सकते है
  • जिस भी भाषा में आप ब्लॉग लिख रहे है आपको उसकी मात्राओ और स्पेलिंग के बारे में जानकारी होनी जरुरी है
  • ब्लॉग पोस्ट जिस ब्लॉग के द्वारा पब्लिश की जाने वाली है उसकी सम्पूर्ण जानकारी आपको होना अनिवार्य है
  • ब्लॉग पोस्ट के लिए आकर्षक इमेज बनाना आना चाहिए
  • अपने ब्लॉग पर किसी अन्य ब्लॉग की ब्लॉग पोस्ट को कॉपी करके पब्लिश नहीं करना है यह किसी के कंटेंट की चोरी मानी जाती है आपको इससे कॉपीराइट मिलने की सम्भावना होती है
  • ब्लॉग पोस्ट में सरल भाषा या शब्दों में अपने यूजर को समझाए इसके साथ अपने यूजर के द्वारा पूछे गए सभी सवालों के जवाब आपको देने है
  • एक हफ्ते में कम से कम 2 लेख या ब्लॉग पोस्ट पब्लिश करना अनिवार्य है इसके साथ ब्लॉग पोस्ट में इंटरनल लिंकिंग करना जरुरी है
  • इमेज में Alt Tag का उपयोग करे और SEO फ्रेंडली आर्टिकल लिखे
  • पुराने लेख को अपडेट करने से आपका कंटेंट एक फ्रेश कंटेंट बना रहता है

अपने ब्लॉग की ब्लॉग पोस्ट में क्या लिखना चाहिए?

क्योकि यह सब हर व्यक्ति के अनुसार अलग अलग होता है इसमें आप जिस विषय पर लिख रहे है आपको उसका जितना अधिक ज्ञान होगा आप उतना अच्छा कंटेंट लिख सकते है इसलिए यह हर व्यक्ति के ज्ञान के ऊपर निर्भर हो जाता है

First Blog Post Kaise Likhe? | Blog Post Kaise Likhte Hai Best Guide 2023

इसलिए आप अपना ब्लॉग बनाने से पहले उसके Blog Niche पर ध्यान जरूर दे क्योकि आपको इस चुने हुए विषय पर रेगुलर लेख लिखने है

ब्लॉग पोस्ट कितनी लम्बी होनी चाहिए?

यह आपके कंटेंट के विषय और आपके लिखने के तरीके के ऊपर निर्भर करता है लेकिन आपको अपने ब्लॉग पर कम से कम 1000 शब्दों का लेख जरूर लिखे आप अपने कंटेंट में Heading और SubHeading का उपयोग करके उसको उपयोगी बना सकते है

First Blog Post Kaise Likhe? | Blog Post Kaise Likhte Hai?

हिंदी में एक अच्छा Blog पोस्ट कैसे लिखते है अगर आपके पास एक ब्लॉग है तब आप उसमे अपनी पहली ब्लॉग पोस्ट लिखने के लिए कुछ बातो का ध्यान रख सकते है फर्स्ट ब्लॉग पोस्ट लिखने के लिए आप नीचे बताए गए स्टेप्स को स्टेप बाई स्टेप फॉलो कर सकते है –

  • अपने ब्लॉग पर पहली ब्लॉग पोस्ट लिखने से पहले आपको उसके लिए एक अच्छा टॉपिक चुन लेना है
  • जिसके बाद आपको उस टॉपिक पर अच्छे से कीवर्ड रिसर्च करनी है
  • इसके बाद आपको अपनी ब्लॉग पोस्ट के लिए एक आकर्षक Thumbnail ( Featured Imgae ) बनानी है
  • अब आपको ब्लॉग पोस्ट का टाइटल आकर्षक बनाना है इसके बाद अपनी ब्लॉग पोस्ट में H2, H3, H4 हैडिंग टैग का उपयोग करके छोटे – छोटे पैराग्राफ को लिखना है
  • आप अपने पैराग्राफ में मैन पॉइंट्स को Bold करके यूजर के लिए आकर्षक बना सकते है इसके बाद आपको पोस्ट में इंटरनल और एक्सटर्नल लिंकिंग Add करे आपको कम से कम ३ इंटरनल और 1 एक्सटर्नल लिंक जरूर Add करना है
  • इसके बाद आपको पर्मालिंक SEO के अनुसार बनाना है इसके बाद अपनी ब्लॉग पोस्ट की Category को चुनकर अपनी ब्लॉग पोस्ट में Tags को Add करना है
  • अब आपको अपनी ब्लॉग पोस्ट को पब्लिश कर देना है

ब्लॉग पोस्ट को बेहतर बनाने के लिए क्या करे?

ब्लॉग कैसे लिखा जाता है अपने ब्लॉग की ब्लॉग पोस्ट को बेहतर बनाने के लिए आप नीचे बताई गई बातो का ध्यान रखे जैसे – 

  • आपको अपने लेख को इस प्रकार लिखना है जिससे कि आपके ब्लॉग के यूजर आपके ब्लॉग पर मुख्य रूप से सर्च इंजन गूगल से आने चाहिए
  • आपको अपने ब्लॉग की Blog Post के टाइटल और डिस्क्रिप्शन को ऐसी लिखना है जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग आपके ब्लॉग की ब्लॉग पोस्ट पर आने चाहिए
  • आपको अपनी Blog Post में केवल छोटे पैराग्राफ को लिखना है क्योकि बड़े पैराग्राफ को इंटरनेट यूजर नहीं पढ़ते है
  • आप ब्लॉग पोस्ट के शुरू में इंट्रोडक्शन देते है उसको ऐसे दे जिससे हर यूजर आपके लेख को पढ़ना पसंद करे
  • किसी भी लेख में सम्पूर्ण जानकारी यूजर को देनी है स्टेप बाई स्टेप पूरा काम करना है
  • ब्लॉग पोस्ट में इमेज का उपयोग जरुरी है अगर आप YouTube वीडियो भी लगा देते है तब यह ज्यादा अच्छा होता है

ब्लॉग पोस्ट लिखने के बाद क्या करना चाहिए?

जब आप अपने ब्लॉग पर ब्लॉग पोस्ट लिख लेते है तब उसके बाद आपको नीचे बताए गए काम करने है जैसे –

  • ब्लॉग पोस्ट के लिए हाई क्वालिटी बैकलिंक बनने पर ध्यान देना है
  • ब्लॉग पोस्ट पर सोशल मीडिया से ट्रैफिक लाने के ऊपर ध्यान देना है
  • लिखी गई ब्लॉग पोस्ट को टाइम टू टाइम अपडेट करते रहना है
  • गूगल सर्च कंसोल में अपनी ब्लॉग पोस्ट को Index करना है
  • ब्लॉग पोस्ट पर Quora से ट्रैफिक लाना है
  • आप Google Web Stories भी बना सकते है

SEO Friendly Blog Post कैसे लिखते है?

SEO Friendly Blog Post लिखने के लिए आप नीचे बताई गई स्टेप्स को स्टेप बाई स्टेप फॉलो कर सकते है –

  • अपने मुख्य कीवर्ड को टाइटल और डिस्क्रिप्शन में स्मार्ट तरीके से उपयोग करना
  • अपने मुख्य कीवर्ड को ब्लॉग पोस्ट के पहले और आखिरी पैराग्राफ में उपयोग  करना इसके साथ आपको अपनी ब्लॉग पोस्ट में अलग अलग जगह पर सम्बंधित कीवर्ड का उपयोग करना है
  • ब्लॉग पोस्ट का टाइटल H1 हैडिंग टैग होता है और इसका उपयोग केवल Blog Post के टाइटल में किया जाता है इसके बाद Blog Post में बाकि हैडिंग टैग जैसे – H2, H3, H4 आदि का उपयोग किया जाता है
  • लिंक को लगाने का स्टाइल एक रखे आपने यूजर को कंफ्यूज करने के लिए अलग अलग तरह से एक Blog Post में लिंकिंग न करे
  • ब्लॉग पोस्ट की लम्बाई को 1200 से 2000 शब्दों तक रखना चाहिए और Blog Post के यूआरएल में भी मुख्य कीवर्ड का उपयोग करे

SEO Friendly Blog Post क्यों लिखते है?

SEO Friendly Blog Post को वेबसाइट या ब्लॉग पर ट्रैफिक और सर्च इंजन में ब्लॉग की रैंकिंग को बढ़ाने के लिए लिखा जाता है इसकी मदत से ब्लॉगर अपनी ब्लॉग पोस्ट को सर्च इंजन के फर्स्ट पेज तक लेकर आते है जिससे कि अधिक से अधिक यूजर आपके ब्लॉग पर विजिट कर सके 

First Blog Post Kaise Likhe? | Blog Post Kaise Likhte Hai Best Guide 2023

बेस्ट ब्लॉग लिखने वाले प्लेटफार्म कौन कौन से है?

ब्लॉग लिखने के लिए आज मार्किट में बहुत सारे प्लेटफार्म है जैसे –

  • WordPress.org
  • WordPress.com
  • Blogger
  • Ghost
  • Gator
  • Tumblr
  • Medium
  • Squarespace
  • Wix

फ्री में ब्लॉग कैसे लिखें और पैसे कमाए?

फ्री में ब्लॉग बनाने के लिए आप गूगल के Blogger.com का उपयोग कर सकते है इसका पूरा प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप नीचे दिया गया है –

  • इसके लिए सबसे पहले आपको अपने ब्राउज़र के माध्यम से Blogger.Com पर जाना है इसके बाद आपको अपनी Gmail ID के माध्यम से वहां अपना अकाउंट बना लेना है
  • इसके बाद आपने ब्लॉग का नाम और यूआरएल भरकर अपना ब्लॉग बना लेना है अब आप अपने ब्लॉग में थीम को अप्लाई करके उसको कस्टमाइज कर सकते है
  • जिसके बाद आपको उसपर New Post के बटन पर क्लिक करके अपनी ब्लॉग पोस्ट को लिखना है और पब्लिश करना है

Blogspot Blog Par Post Kaise Likhe? | Blogger में ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखते है?

ब्लॉगर पर ब्लॉग पोस्ट लिखने के लिए आप नीचे बताए गए स्टेप्स को स्टेप बाई स्टेप फॉलो कर सकते है 

  • इसके लिए सबसे पहले आपको Blogger.Com पर जाना है और अपना Blogger Dashboard अपनी Gmail ID के माध्यम से लॉग-इन कर लेना है
  • अब आपको यहाँ लेफ्ट साइड में New Post के ऑप्शन पर क्लिक करके आपके सामने Blog Post पोस्ट लिखने के लिए डैशबोर्ड ओपन हो जाता है
  • इसके बाद आपको टाइटल के बॉक्स में Blog Post के विषय से सम्बंधित एक आकर्षक टाइटल लिखना है
  • अब आप अपनी ब्लॉग पोस्ट में Headings का उपयोग करके कंटेंट लिख सकते है इसके बाद अपनी ब्लॉग पोस्ट में H2, H3, H4 हैडिंग टैग का उपयोग करके छोटे – छोटे पैराग्राफ को लिखना है
  • आप अपने पैराग्राफ में मैन पॉइंट्स को Bold करके यूजर के लिए आकर्षक बना सकते है इसके बाद आपको पोस्ट में इंटरनल और एक्सटर्नल लिंकिंग Add करे आपको कम से कम ३ इंटरनल और 1 एक्सटर्नल लिंक जरूर Add करना है
  • इसके बाद आपको पर्मालिंक SEO के अनुसार बनाना है
  • इसके बाद अपनी Blog Post की Category को चुनकर अपनी ब्लॉग पोस्ट में Tags को Add करना है
  • अब आपको अपनी ब्लॉग पोस्ट को पब्लिश कर देना है

Read This Articles:- 

FAQ

ब्लॉग पर दूसरी पोस्ट कैसे लिखें?

जिस प्रकार आपने अपने ब्लॉग पर एक आकर्षक टाइटल और डिस्क्रिप्शन बनाकर अपनी पहली ब्लॉग पोस्ट का On Page SEO करके लिखा था आपको ऐसे ही अपने ब्लॉग पर दूसरी ब्लॉग पोस्ट को लिखना है लेकिन आपकी सभी ब्लॉग पोस्ट के विषय एक दूसरे से सम्बंधित होने चाहिए

जिससे कि आप अपने ब्लॉग की उन सभी ब्लॉग पोस्ट को एक दूसरे से इंटरनल लिंक के माध्यम से जोड़ सकते है

ब्लॉग क्या है?

“ब्लॉग” एक प्रकार की वेबसाइट होती है जिसमे हम किसी विषय से सम्बंधित जानकारी को लेख के रूप में पब्लिश करते है इस लेख में टेक्स्ट, इमेज, वीडियो, लिंक आदि के मिश्रण से बनाया जाता है सामग्री बनाने वाले लोगो को ब्लॉगर कहा जाता है

ब्लॉग का उद्देश्य क्या है?

इंटरनेट पर उपस्थित हर ब्लॉग का उद्देश्य किसी विषय से सम्बंधित जानकारी को लोगो के साथ लेख लिखकर साझा करना है

ब्लॉग कितने प्रकार के होते हैं?

ब्लॉग कई प्रकार के होते है जैसे – मल्टी ब्लॉग Niche, सिंगल ब्लॉग Niche, Micro ब्लॉग Niche आदि

हिंदी ब्लॉग लिख कर कैसे पैसे कमाएं

हिंदी ब्लॉग पर आप हिंदी में लेख लिखकर कई प्रकार से पैसे कमा सकते है जिसके बाद आपको Google Adsense, एफिलिएट मार्केटिंग, बैकलिंक बेचकर, आदि माध्यम से पैसे कमा सकते है

आपने क्या सीखा?

आज मैंने आपको First Blog Post Kaise Likhe, ब्लॉग राइटिंग क्या है हिंदी में, ब्लॉग पोस्ट लिखने से पहले किन बातो का ध्यान रखे?, अपने ब्लॉग की ब्लॉग पोस्ट में क्या लिखना चाहिए?, ब्लॉग पोस्ट को बेहतर बनाने के लिए क्या करे?

ब्लॉग पोस्ट लिखने के बाद क्या करना चाहिए?, SEO Friendly Blog Post कैसे लिखते है?, Blogger में ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखते है? के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी है

मुझे उमीद है कि आप सभी को “First Blog Post Kaise Likhe” के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है साथ ही आर्टिकल को शेयर जरुर करे

Credit By = itznitinsoni

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published.

Scroll to Top