तो ऐसे में आपने Reselling Business का नाम जरुर सुना होगायहाँ Shopsy Flipkart के द्वारा बनाई गई Reselling बिज़नस के ऊपर काम करने वाली एक मोबाइल एप्लीकेशन है
जिसको आप अपने मोबाइल में Download करके यहाँ से प्रोडक्ट को कस्टमर को बेचकर अपना कमीशन कमा सकते है लेकिन इसके लिए आपको सबसे पहले Flipkart Shopsy App In Hindi के बारे में सम्पूर्ण और सही जानकारी होनी चाहिए
इसीलिए ऐसे बहुत सारे लोग है जो इन्टरनेट पर सर्च इंजन में यह सर्च करते है कि Shopsy App Kya Hai?, Shopsy App Se Paise Kaise Kamaye?, शॉप्सी ऐप कैसे कार्य करता है?, शॉप्सी ऐप कैसे काम करता है?,
शॉप्सी ऐप पर अकाउंट कैसे बनाये?, Shopsy App Review in Hindi, शॉप्सी ऐप पर प्रोडक्ट कैसे बेचे?, शॉप्सी ऐप पर आर्डर कैंसिल कैसे करे?, शॉप्सी ऐप से पैसे कैसे निकाले?,
शॉप्सी ऐप से फायदे क्या है?, शॉप्सी ऐप को डाउनलोड कैसे करे?, Shopsy App in Hindi,
यही कारण है कि आज हम NS Article पर आपको शॉप्सी ऐप के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देंगे चलिए अब हम शॉप्सी ऐप क्या है? के बारे में जान लेते है –
Shopsy App Kya Hai in Hindi? ( शॉप्सी ऐप क्या है? हिंदी में )
“शॉप्सी ऐप” एक ऑनलाइन Reselling प्लेटफार्म है जिस पर आप ऑनलाइन सामान खरीद सकते है इस एप्लीकेशन पर अगर आप प्रोडक्ट सेल करते है तो ऐसे में आपको बेहतर कमीशन मिलता है
आप प्रोडक्ट को बेचने के लिए सोशल मीडिया, ब्लॉग, YouTube Channel आदि का उपयोग कर सकते है
शॉप्सी ऐप को वर्ष 2021 में 14 जून को फ्लिप्कार्ट अथार्थ Flipkart Internet Private Limited ने शुरू किया जिसका उपयोग हर यूजर के लिए बहुत सुरक्षित होता है इसीलिए इस एप्लीकेशन का उपयोग वर्तमान समय में 50 लाख से अधिक लोग करते है
जिसमे से लगभग 1 लाख लोगो ने इस एप्लीकेशन को Rating दी यही कारण है कि आज इस ऐप की Rating 4.3 है
Shopsy App Kaise Kaam Karta Hai? ( शॉप्सी ऐप कैसे कार्य करता है )
शॉप्सी ऐप मोबाइल एप्लीकेशन मीशो एप्लीकेशन की तरह कार्य करता है जिस पर आप ऑनलाइन प्रोडक्ट सेल करके कमीशन कमा सकते है जिसके लिए आप नीचे बताये कुछ स्टेप्स को Follow कर सकते है –
- इसके लिए पहले आप अपने मोबाइल डिवाइस में Google Play Store से Download करके Install करने के बाद अपना अकाउंट Create करना है जिसके बाद आप अपने अकाउंट से प्रोडक्ट को चुनते है
- जिसके बाद आप उस प्रोडक्ट को अधिक से अधिक लोगो के साथ शेयर करते है इसमें आप आपने अकाउंट से हर प्रोडक्ट को बुक करते है जिसके बाद आपका कमीशन सीधा आपके बैंक अकाउंट में मिल जाता है
Shopsy App Ke Fayde Kya Hote Hai? ( शॉप्सी ऐप के फायदे क्या होते है? )
शॉप्सी ऐप से होने वाले फायदे निमंलिखित होते है –
- शॉप्सी ऐप अपने हर कस्टमर के ख़रीदे गए प्रोडक्ट को डिलेवरी बहुत तेज करता है इसके साथ शॉप्सी से आप हर महीने प्रोडक्ट बेचकर अच्छा कमीशन बना सकते है
- शॉप्सी ऐप से आप अपने पसंदीदा प्रोडक्ट को खरीद सकते है जिसकी Quality बहुत अच्छी होती है और आप इसके प्रोडक्ट पर अपने अनुसार अपना प्रॉफिट मार्जिन लगाकर उसको बेच सकते है
Shopsy App Download Kaise Kare? ( शॉप्सी ऐप को डाउनलोड कैसे करे? )
शॉप्सी ऐप को डाउनलोड करना बहुत आसान है जिसके लिए आप हमारे नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो कर सकते है
- शॉप्सी ऐप को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आप Google Play Store या App Store में जाते है
- जिसके बाद आप यहाँ Search Box में Shopsy Shopping App – Flipkart लिखकर सर्च करना है
- अब आप इस एप्लीकेशन के सामने Install के बटन पर क्लिक करते है
बस इतना काम करने के बाद यह एप्लीकेशन आपके एंड्राइड और आईफ़ोन मोबाइल में Download होकर Install हो जाता है अब आप इस ऐप का उपयोग करके पैसे कमा सकते है
इसके साथ आप यहाँ से प्रोडक्ट खरीद सकते है लेकिन इसके लिए आपको यहाँ अपना अकाउंट बनाना होगा
Shopsy App Me Account Kaise Banaye? ( शॉप्सी ऐप में अकाउंट कैसे क्रिएट करे? )
शॉप्सी ऐप में अकाउंट बनना बहुत आसान काम है इसके लिए आप हमारे नीचे बताये गए स्टेप्स को स्टेप बाई स्टेप फॉलो कर सकते है –
- शॉप्सी ऐप पर अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल डिवाइस में Google Play या App Store से शॉप्सी ऐप को Download करना है जिसके बाद आप इस एप्लीकेशन को Open करते है
- अब आपको यहाँ Start Earning के ऊपर क्लिक करके अपना मोबाइल नंबर भरना है इसके बाद आप नीचे Continue पर क्लिक करके आगे बढ़ते है
- इसके बाद आपको अपने इस मोबाइल नंबर को OTP Code डालकर वेरीफाई करना होता है जिसके लिए आप OTP भरकर Verify पर क्लिक कर देते है
बस इतना काम करने के बाद आपने अपना शॉप्सी अकाउंट क्रिएट कर लिया है इसके बाद आप यहाँ अपनी प्रोफाइल में कुछ महत्वपूर्ण इनफार्मेशन भरते है जिसमे नाम, ईमेल आईडी आदि शामिल है
Shopsy App Me Product Kaise Sell Karte Hai? ( शॉप्सी ऐप में प्रोडक्ट कैसे बेचते है? )
अगर आप शॉप्सी ऐप पर प्रोडक्ट बेचना चाहते है तो इसके लिए आप हमारे नीचे बताये कुछ महत्वपूर्ण स्टेप्स को फॉलो करे –
- इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में शॉप्सी ऐप को डाउनलोड करके यहाँ अपना अकाउंट बनाना है जिसके बाद आप यहाँ Homepage पर आते है जहाँ से आप अपने प्रोडक्ट की Category का चुनाव करते है इसके बाद आप वह प्रोडक्ट पर क्लिक करेंगे जिसको आप बेचना चाहते है
- इसके बाद आपको यहाँ उस प्रोडक्ट पर मिलने वाले कमीशन का पता चल जाता है जिसके बाद आप इस प्रोडक्ट को अपने अकाउंट से शेयर करते है जिसके बाद आपके कस्टमर आपको इस प्रोडक्ट को खरीदने के लिए कहते है
- जिसके बाद आप प्रोडक्ट पर जाने के बाद Add To Card पर क्लिक करके इसमें अपने मार्जिन को Add करके आर्डर कर देते है जिसके लिए आप Order के बटन पर क्लिक करते है अब आपको यहाँ अपने कस्टमर का मोबाइल नंबर, नाम और एड्रेस भरना है
- इसके बाद आपको Save पर क्लिक करके Continue पर क्लिक करते है जिसके बाद आप अपनी पेमेंट डिटेल्स को भरकर Order के बटन को दबा देना है जिसके बाद आपका यह आर्डर बुक हो जाता है
- अब जब इस प्रोडक्ट की Return Policy ख़त्म होगी तो इस प्रोडक्ट पर आपका कमीशन आपके बैंक अकाउंट में मिल जाता है ( क्योकि प्रोडक्ट Return होने पर आपको कमीशन नहीं मिलता है )
बस इतना काम करके आप यहाँ पर किसी भी प्रोडक्ट को बेचकर पैसे कमा सकते है
Flipkart Shopsy Se Paise Kaise Kamaye? ( शॉप्सी से पैसे कैसे कमाए? )
शॉप्सी ऐप से पैसे कमाने के लिए केवल दो मुख्य तरीके है जिनके बारे में नीचे बताया गया है –
- शॉप्सी ऐप पर प्रोडक्ट बेचकर पैसे कमाना
- शॉप्सी ऐप को Refer & Earn से पैसे कमाना
शॉप्सी ऐप पर प्रोडक्ट बेचकर पैसे कमाना
इस तरीके में आप सबसे पहले अपने मोबाइल में शॉप्सी ऐप को डाउनलोड करके वहां अपना अकाउंट बनाते है जिसके बाद आप यहाँ से प्रोडक्ट के लिंक को अधिक लोगो के साथ शेयर करके उसको बेचते है
जिसके बाद जब उस प्रोडक्ट का Return Time ख़तम हो जाता है तो ऐसे में आपको उस प्रोडक्ट पर आपका तय कमीशन मिल जाता है जो आपके बैंक अकाउंट में Withdraw Request देने के दो दिन के अन्दर आ जाता है
लेकिन इसके लिए आपको अपने बैंक डिटेल्स अपने शॉप्सी ऐप अकाउंट में भरनी होती है
शॉप्सी ऐप को Refer & Earn से पैसे कमाना
शॉप्सी ऐप को Refer करके पैसे Earn कर सकते है इसके लिए आपको इस एप्लीकेशन को लोगो के साथ साझा करना है जिसके लिए आप अपने रेफरल लिंक का उपयोग करते है इसके बाद जब लोग आपके लिंक से यहाँ अपना अकाउंट बनाकर Sign Up करते है
तो ऐसे में आपको हर एक Refer पर लगभग 150 रुपए का भुगतान मिलता है
Shopsy Me Order Kaise Kare? ( शॉप्सी पर आर्डर कैसे बुक करे )
इन्टरनेट पर ऐसे बहुत सारे लोग है जो यह सर्च करते है कि शॉप्सी एप्लीकेशन से शौपिंग कैसे करे? ( Shopsy App Se Shopping Kaise Kare ), शॉप्सी से शौपिंग कैसे करे? ( Shopsy Se Paise Kaise Kamaye )
शॉप्सी एप्लीकेशन में आर्डर बुक करना बहुत आसान काम है इसके लिए आप हमारे इस लेख में नीचे बताये स्टेप को फॉलो कर सकते है –
- इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन में Shopsy App को Open करना है जिसके बाद आप आप उस प्रोडक्ट को चुने जिसको आप बुक करना चाहते है
- इसके बाद आपको इस Product के नीचे दिए गए Add To Card पर क्लिक करके अपने कस्टमर का नाम, एड्रेस और मोबाइल नंबर आदि भरकर अपनी Payment Details में Cash On Delivery या ऑनलाइन भुगतान करके अपने इस Order को Place करते है
बस इतना काम करने के बाद आपका बुक किया गया प्रोडक्ट आपको मिल जाता है
Shopsy Me Order Cancel Kaise Kare? ( शॉप्सी में आर्डर कैंसिल कैसे करे? )
अगर आप शॉप्सी ऐप में अपने बुक किये गए आर्डर को कैंसिल करना चाहते है तो इसके लिए आप हमारे नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करे
- इसके लिए सबसे पहले आप Shopsy एप्लीकेशन को Open करते है जिसके बाद आप यहाँ से Order के आप्शन में जाते है जो आपको नीचे देखने को मिल जाता है इसके बाद आपको यहाँ पर आपके बुक किये गए सभी Orders मिल जाते है
- जिसके बाद आप अपने Order पर क्लिक करे इसके बाद आपको यहाँ नीचे दिए गए Cancel पर क्लिक करे और इसके बाद आपका यह आर्डर कैंसिल हो जाता है
Shopsy Me Order Return Kaise Kare? – शॉप्सी पर आर्डर Return कैसे करे?
कभी कभी हमे गलत प्रोडक्ट की डिलेवरी हो जाती है जिसको कस्टमर return करते है इसके लिए आप हमारे नीचे बताये स्टेप को फॉलो करे –
- इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल डिवाइस में Shopsy को ओपन करते है जिसके बाद आप यहाँ नीचे दिए गए Order पर क्लिक करते है जिसके बाद आपको यहाँ पर सभी बुक किये गए आर्डर देखने को मिलते है
- जिसके बाद आपको यहाँ उस प्रोडक्ट में जाना है जिसको आप Return करेंगे इसके बाद आप नीचे दिए गए Return के विकल्प पर क्लिक करके यहाँ अपने प्रोडक्ट को Return करने का कारण बताते है
बस इतना काम करने के बाद आपके इस प्रोडक्ट को Return करने के लिए डिलेवरी बॉय आता है जिसको आपको यह प्रोडक्ट देना है जिसके कुछ दिन बाद आपके पैसे आपके बैंक अकाउंट में आते है
- ऑनलाइन जॉब कैसे करें?
- इन्टरनेट से पैसे कैसे कमायें?
Shopsy Se Paise Withdrawal Kaise Kare? ( शॉप्सी से पैसे कैसे निकालते है? )
जब आप शॉप्सी से पैसे कमाते है जो कि प्रोडक्ट को बेचने पर आपको यहाँ कमीशन मिलता है जो आपके बैंक अकाउंट में मिलती है लेकिन इसके लिए आपको शॉप्सी में अपना बैंक अकाउंट Add करना है इसका सम्पूर्ण प्रोसेस नीचे बताया है –
- इसके लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Shopsy App को Open करते है जिसके बाद आप Earning के आप्शन में जाकर Add Bank Account पर क्लिक करके अपने Address को भरना है
- इसके बाद आपको Save And Continue पर क्लिक करके अपने बैंक अकाउंट की डिटेल को भरना है जिसके बाद आप Save पर क्लिक करते है
- अब आपको यहाँ पर Withdraw Now पर क्लिक करके जहाँ पर आप वह पैसे अंको में भरते है जिनको आप निकालना चाहते है इसके बाद आपको Confirm And Proceed पर क्लिक करना है ( ध्यान रहे आप यहाँ कम से कम 100 रुपए निकाल सकते है )
बस इतना काम करने के बाद यहाँ से 1 से 2 दिन में यह पैसे सीधा आपने बैंक अकाउंट में आते है
Shopsy Contact Details in Hindi? ( शॉप्सी से संपर्क कैसे करे? )
Shopsy Email Support = Support@Shopsy.In
Shopsy Toll Free Number Support = 1800 208 9898
Read More Articles: –
- Admob से पैसे कैसे कमायें?
- अनपढ़ लोग पैसे कैसे कमाएं?
- हाउसवाइफ पैसे कैसे कमायें?
- स्पोर्ट्स बेटिंग से पैसे कैसे कमायें?
- मेटा फ़ोर्स से करोड़पति कैसे बने? 1 करोड़ + इनकम?
- मेटा फोर्स से पैसे कैसे कमाए?
- मेटा फ़ोर्स से लखपति कैसे बनें? 1 लाख + इनकम?
- फोर्सेज बिजनेस क्या है?
- दो नंबर से पैसा कैसे कमाए?
- घर पर रहकर पैसे कैसे कमाए?
- गांव में घर बैठे पैसे कैसे कमाए?
- Whatsapp से पैसे कैसे कमायें?
- कम लगत में बिज़नस इन हिंदी?
- डॉलर कमाने वाला ऐप? ( $ )
- रोजाना पैसे कैसे कमायें?
FAQ
फ्रेंड्स को शॉप्सी में रेफ़र करने पर आपको कितना मिल सकता है?
फ्रेंड्स को शॉप्सी में रेफ़र करने पर आपको हर Refer पर लगभग 150 रुपए मिलते है
शॉप्सी ऐप का मालिक कौन है? ( Shopsy App Ka Malik Kaun Hai )
शॉप्सी ऐप का मालिक फ्लिप्कार्ट कंपनी है जिसके मालिक सचिन बंसल और बिनी बंसल हैं।
शॉप्सी से पैसे कितने दिन में बैंक अकाउंट में आते है?
जब आप शॉप्सी पर प्रोडक्ट बेचकर कमीशन कमा लेते है तो इसके बाद आप इन पैसो को Withdrwal करने के लिए Request करते है जिसके बाद लगभग 2 दिन में यह पैसे आपने बैंक अकाउंट में भेज दिए जाते है
शॉप्सी ऐप कब लांच हुआ है? ( Shopsy Kab Launch Hua Hai )
शॉप्सी ऐप को वर्ष 2021 में 14 जून को लांच किया था
शॉप्सी का कमीशन कैसे मिलेगा?
शॉप्सी का कमीशन लेने के लिए सबसे पहले आपको इसके प्रोडक्ट को अधिक से अधिक कस्टमर को बेचना होगा जिसके लिए आप अपने रेफरल लिंक को अधिक से अधिक लोगो को शेयर करते है
इसके बाद आपको यहाँ कमीशन मिलता है जिसके आप अपना बैंक अकाउंट Add करके सीधा अपने बैंक में प्राप्त कर सकते है
शॉप्सी से हम कितने पैसे निकाल सकते है?
शॉप्सी से आप कम से कम 100 रुपए निकाल सकते है?
शॉप्सी का कस्टमर केयर नंबर क्या है?
शॉप्सी का कस्टमर केयर नंबर 1800 208 9898 है
शॉप्सी का कस्टमर ईमेल क्या है?
शॉप्सी का कस्टमर सपोर्ट ईमेल Support@Shopsy.In है
शॉप्सी का फायदा क्या होता है?
शॉप्सी का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप इसके प्रोडक्ट पर अपने अनुसार अपना प्रॉफिट मार्जिन लगाकर उसको बेच सकते है
शॉप्सी ऐप पर शॉपिंग के अलावा और क्या कर सकते हैं?
शॉप्सी ऐप पर शॉपिंग के अलावा आप प्रोडक्ट पर अपना मार्जिन लगाकर उसको अधिक से अधिक लोगो को बेच सकते है इसके साथ आप यहाँ पर Refer करके पैसे कमा सकते है
शॉप्सी से हम कितना कमा सकते है?
शॉप्सी से होने वाली कमाई आपके बेचे हुए प्रोडक्ट की संख्या और उस पर मिलने वाले कमीशन पर निर्भर करती है यहाँ से आप हर महीने लगभग 50 हजार या इससे अधिक की कमाई कर सकते है
आपने क्या सिखा
आज मैंने आपको Flipkart Shopsy Se Paise Kaise Kamaye, शॉप्सी ऐप से पैसे कैसे कमाए, शॉप्सी ऐप कैसे कार्य करता है, शॉप्सी ऐप कैसे काम करता है, शॉप्सी ऐप पर अकाउंट कैसे बनाये, शॉप्सी ऐप पर प्रोडक्ट कैसे बेचे,
शॉप्सी ऐप पर आर्डर कैंसिल कैसे करे, शॉप्सी ऐप से पैसे कैसे निकाले, शॉप्सी ऐप से फायदे क्या है, शॉप्सी ऐप को डाउनलोड कैसे करे, बारे में आपको ज्यादा जानकारी दी है
मुझे उमीद है कि आप सभी को Flipkart Shopsy Se Paise Kaise Kamaye के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है
Credit By =itznitinsoni
Hello! My name is Nitin Soni and I am the Founder of this NS Article. I have deep knowledge on topics like Blogging, Relations, Tourism, Money Making and Digital Marketing! You can read information in Hindi on our blog. Thanks For Visiting Our Blog. Keep Coming Dear…
Pingback: Facebook Reels Se Paise Kaise Kamaye? 8 Ways Best Complete Guide 2023 » NS Article