Free Me Website Promote Kaise Kare? | Website Promote Kaise Kare?

वेबसाइट को प्रमोट करने के लिए बहुत सारे तरीके है जैसे –
  • Guest Blogging करके वेबसाइट को प्रमोट करे
  • Quora के माध्यम से ब्लॉग को प्रमोट करे
  • सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के माध्यम से अपनी वेबसाइट को प्रमोट करे
  • सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से ब्लॉग को प्रमोट करे
  • फेसबुक पर फ्री में वेबसाइट प्रमोट करे
  • ट्विटर पर फ्री में वेबसाइट प्रमोट करे
  • LinkedIn पर फ्री में वेबसाइट प्रमोट करे
  • Pinterest पर फ्री में वेबसाइट प्रमोट करे
  • ईमेल मार्केटिंग के माध्यम से ब्लॉग को प्रमोट करे
  • Google My Business के माध्यम से ब्लॉग को प्रमोट करे
  • Reddit पर अपनी कंटेंट शेयर करके वेबसाइट प्रमोट करे
  • डायरेक्टरी सबमिशन साइट्स पर ब्लॉग को प्रमोट करे
  • Medium के माध्यम से ब्लॉग को प्रमोट करे
  • Mix के माध्यम से वेबसाइट को प्रमोट करना
  • GetPocket के माध्यम से वेबसाइट को प्रमोट करना
  • Scoop.it के माध्यम से ब्लॉग को प्रमोट करे
  • Indi Blog Hub पर ब्लॉग को प्रमोट करे
  • YouTube के माध्यम से ब्लॉग को प्रमोट करे
  • Social Share Button लगाकर वेबसाइट को प्रमोट करे
  • Google News में सबमिट करके ब्लॉग को प्रमोट करना
  • ब्लॉग में Push Notification लगाकर प्रमोट करे
  • Google Question Hub के माध्यम से वेबसाइट को प्रमोट करे

Guest Blogging करके वेबसाइट को प्रमोट करे

Guest Blogging के माध्यम से आप अपनी वेबसाइट के प्रमोशन के साथ साथ हाई क्वालिटी बैकलिंक भी बनाते है अगर आप एक ब्लॉगर है तब आपको SEO में बैकलिंक क्यों जरुरी है के बारे में जरूर पता होगा

आप अपने Blog Niche के अनुसार किसी हाई अथॉरिटी वेबसाइट पर गेस्ट पोस्ट करके अपने ब्लॉग को प्रमोट कर सकते है जिसके बदले में आप उस वेबसाइट ओनर को अपने द्वारा क्वालिटी कंटेंट लिख कर दे सकते है

जिसके बाद आपको उस वेबसाइट से बैकलिंक मिलता है जिससे उसका ट्रैफिक आपकी वेबसाइट पर Refferal Traffic के रूप में आता है ऐसा करके आप बड़े बड़े ब्लॉगर के साथ अपनी पेहचान को मजबूत करते है.

Free Me Website Promote Kaise Kare ? ( बेस्ट 22 तरीके ) Best Guide

इसके साथ आपको बैकलिंक मिलने पर आपकी वेबसाइट की वैल्यू और डोमेन अथॉरिटी भी बढ़ती है आपके द्वारा लिखी गई पोस्ट जिस वेबसाइट से आप बैकलिंक लेते है उसकी हो जाती है

Note – आपको अपनी वेबसाइट के ब्लॉग Niche से सम्बंधित हाई अथॉरिटी वेबसाइट पर ही गेस्ट पोस्ट करनी है तभी आपकी वेबसाइट को मिला बैकलिंक अच्छा होता है क्योकि इसके द्वारा आने वाला ट्रैफिक भी आपकी वेबसाइट के Niche से सम्बंधित होता है 

Quora के माध्यम से ब्लॉग को प्रमोट करे

Quora का नाम आज हर कोई जानता है यह एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ रोजाना सवालों के जवाब दिए जाते है सभी ब्लॉगर इसके माध्यम से अपने नए ब्लॉग पर ट्रैफिक लेकर आते है Quora का उपयोग करने के लिए आपको अपनी Gmail Id से अकाउंट बनाना पड़ता है

जिसके बाद आप जिस विषय पर ब्लॉग्गिंग कर रहे है उसके विषय से सम्बंधित सवालों के जवाब देकर अपनी ब्लॉग पोस्ट के लिंक को मेंशन कर सकते है जिसके बाद आपका जवाब पढ़ने वाला यूजर आपकी ब्लॉग पोस्ट पर जाता है

ऐसे आप अपने ब्लॉग को Quora पर प्रमोट कर सकते है अपनी Quora प्रोफाइल को आप एकदम प्रोफेशनल बना सकते है जिससे आपके Quora followes भी बढ़ते है

Note – इस प्लेटफार्म पर आपको ज्यादा लिंकिंग नहीं करनी है अन्यथा आपके Quora अकाउंट को स्पैम समझकर ब्लॉक और बैन भी किया जा सकता है 

सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के माध्यम से अपनी वेबसाइट को प्रमोट करे

आप यह तो जानते होंगे कि किसी Website में सबसे ज्यादा आर्गेनिक ट्रैफिक की वैल्यू होती है ऐसे में आपको सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन को समझना होता है जिसका सबसे इम्पोर्टेन्ट पार्ट ON Page SEO होता है फिर OFF Page SEO और Technical SEO का नाम आता है

आजकल हर वेबसाइट के लिए सर्च इंजन से आर्गेनिक ट्रैफिक लेने के लिए वेबसाइट की लोडिंग स्पीड और वेबसाइट का मोबाइल फ्रेंडली होना रैंकिंग फैक्टर होता है

आप गूगल सर्च इंजन में अपनी वेबसाइट का SEO करके वहां अपने ब्लॉग को रैंक करा सकते है जिससे आपका ब्लॉग ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुँचता है ऐसे करके आप अपनी Website को प्रमोट कर सकते है

Note – नए ब्लॉग को सर्च इंजन गूगल में रैंक होने में समय लगता है लेकिन इसके लिए आपको काम करते रहना है आप अपनी ब्लॉग पोस्ट का OFF Page SEO करके उसकी रैंकिंग बढ़ा सकते है 

सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से ब्लॉग को प्रमोट करे

आजकल सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से Website को प्रमोट करना बहुत फायदेमंद होता है आजकल सभी ब्लॉगर इसका सबसे ज्यादा उपयोग करते है क्योकि यह एक फ्री ब्लॉग प्रमोट करने का सबसे बेस्ट तरीका है

Free Me Website Promote Kaise Kare ? ( बेस्ट 22 तरीके ) Best Guide

लगभग सभी लोग सोशल मीडिया का उपयोग करते है यह आपके ब्लॉग को ऑनलाइन प्रमोट करने का अच्छा तरीका है इसके लिए आप फेसबुक, ट्विटर, Pinterest, Instragram, Linkdln जैसे लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफार्म का उपयोग कर सकते है जैसे – 

  • फेसबुक पर फ्री में वेबसाइट प्रमोट करे
  • ट्विटर पर फ्री में वेबसाइट प्रमोट करे
  • LinkedIn पर फ्री में वेबसाइट प्रमोट करे
  • Pinterest पर फ्री में वेबसाइट प्रमोट करे

फेसबुक पर फ्री में वेबसाइट प्रमोट करे

फेसबुक आज बहुत पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जिसका उपयोग आज पूरी दुनिया करती है नई वेबसाइट के लिए अपने ब्लॉग को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक प्रमोट करने का यह सबसे बेस्ट तरीका है

आप यहाँ पर अपना अकाउंट बनाकर अपनी Website को फेसबुक पेज, ग्रुप आदि में प्रमोट कर सकते है जिससे आप यूजर को अपने ब्लॉग तक ला सकते है यहाँ आपके जितने ज्यादा Followers और फ्रेंड्स होते है आपकी वेबसाइट उतने ज्यादा लोगो तक पहुँचती है

यह पर उपस्थित हर ग्रुप या पेज के नियम अलग अलग होते है जिनको फॉलो करके आप अपनी Website के लिंक को वहां शेयर करके लोगो तक पंहुचा सकते है

ट्विटर पर फ्री में वेबसाइट प्रमोट करे

इसका नाम अपने सुना होगा यहाँ पर रोजाना ट्रैंडिंग हैशटैग वायरल होते रहते है आप यहाँ अपने ब्लॉग के लिए एक ट्विटर अकाउंट बनाकर रोजाना अपने ब्लॉग की पोस्ट को लिंक के माध्यम से पब्लिश कर सकते है

जब आप इस सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर हैशटैग का उपयोग करके ट्वीट करते है तब उसके वायरल होकर उससे ज्यादा से ज्यादा यूजर आने के चांस आपके ब्लॉग पर बने रहते है

इस तरह से आपकी Website को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुँचाकर प्रमोट करने के लिए यह प्लेटफार्म बहुत फायदेमंद है यहाँ आप पॉपुलर ट्वीट पर अपने ब्लॉग के लिंक को कमेंट करके दे सकते है

LinkedIn पर फ्री में वेबसाइट प्रमोट करे

यह एक बिज़नेस मार्केटिंग प्लेटफार्म है जोकि आज सबसे ज्यादा लोकप्रिय है यहाँ पर आप अपने ब्लॉग के लिए एक अकाउंट प्रोफाइल क्रिएट कर सकते है जिसपर आप अपने ब्लॉग की पोस्ट को शेयर करके वहां से ट्रैफिक आपने ब्लॉग पर ला सकते है

आज आपको हर ब्लॉगर LinkedIn पर मिल जाता है यहाँ आप अपने Niche से सम्बंधित लोगो को फॉलो कर सकते है

Pinterest पर फ्री में वेबसाइट प्रमोट करे

Pinterest आज हर ब्लॉगर के ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने का सबसे बढ़िया रास्ता बनता जा रहा है यहाँ आप images, Infographics और GIFs को पिन करके अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक ला सकते है

इसके लिए बस आपको यहाँ पर अपना अकाउंट बना लेना है जिसके बाद आप यहाँ अपनी हर ब्लॉग पोस्ट को इमेज के माध्यम से आप अपना ब्लॉग लिंक लगाकर यहाँ पब्लिश या पिन कर सकते है जिसके बाद यहाँ से ज्यादा से ज्यादा लोग आपकी Website पर आते है

Free Me Website Promote Kaise Kare ? ( बेस्ट 22 तरीके ) Best Guide

इसी कारण आज यह Website या ब्लॉग को फ्री में प्रमोट करने के लिए सबसे लोकप्रिय सोशल प्लेटफार्म बन चूका है इससे आपकी Website की ब्लॉग पोस्ट की सर्च इंजन रैंकिंग बढ़ती है

ईमेल मार्केटिंग के माध्यम से ब्लॉग को प्रमोट करे

सभी बड़े बड़े ब्लॉगर ईमेल मार्केटिंग के माध्यम से अपनी वेबसाइट को प्रमोट करते रहते है ऐसा करके आप अपनी ब्लॉग पोस्ट पर ट्रैफिक बढ़ाते है जब आप अपनी Website के माधयम से अपने यूजर के ईमेल डिटेल्स को लेते है

तब आप उनको अपनी ब्लॉग पोस्ट की ईमेल भेजकर आप वहां से ट्रैफिक लाते है इसके लिए आपको ऐसे बहुत सारे ऑनलाइन मार्केटिंग टूल मिल जायेगे जिनके माध्यम से आप एक साथ कई ईमेल सेंड कर सकते है

Google My Business के माध्यम से ब्लॉग को प्रमोट करे

Google My Business आज गूगल का एक अच्छा बिज़नेस लिस्टिंग प्लेटफार्म है जहाँ आप अपनी वेबसाइट बिज़नेस को लिस्ट करके उसका फ्री ऑनलाइन प्रमोशन कर सकते है

यहाँ आप अपनी बिज़नेस Website के लिए आप लोकल बिज़नेस एरिया की ऑडियंस को टारगेट करके अपनी कमाई को बढ़ा सकते है यहाँ पर आप अपने बिज़नेस की लोकशन के साथ साथ Website लिंक भी जोड़ सकते है

Reddit पर अपनी कंटेंट शेयर करके वेबसाइट प्रमोट करे

Reddit एक कंटेंट शेयर प्लेटफार्म है जहाँ पर आप अपने Blog Niche से सम्बंधित कंटेंट को शेयर करके उसमे अपनी Website का लिंक दे सकते है यहाँ पर आप stories, images, videos आदि सभी चीजों को शेयर कर सकते है

बस आपको यहाँ अपना अकाउंट बना लेना है जिसके बाद आप अपने Niche के अनुसार subreddit  join कर सकते है लेकिन यहाँ आपको ज्यादा लिंक देकर स्पैमिंग नहीं करनी है अन्यथा आपका अकाउंट यहाँ से ब्लॉक या बैन किया जा सकता है

डायरेक्टरी सबमिशन साइट्स पर ब्लॉग को प्रमोट करे

अगर आप एक ब्लॉगर है तब आपको पता होगा कि आप डायरेक्टरी सबमिशन Website पर अपने ब्लॉग को फ्री और पेड दोनों तरीको से प्रमोट कर सकते है लेकिन यहाँ आपको पोस्ट पब्लिश करना जरुरी होता है इसके लिए आप आज इंटरनेट पर ऐसी बहुत सारी Website मिल जाती है जैसे –

  • Medium के माध्यम से ब्लॉग को प्रमोट करे
  • Mix के माध्यम से वेबसाइट को प्रमोट करना
  • GetPocket के माध्यम से वेबसाइट को प्रमोट करना
  • Scoop.it के माध्यम से ब्लॉग को प्रमोट करे

Medium के माध्यम से ब्लॉग को प्रमोट करे

Medium.com एक लोकप्रिय डायरेक्टरी सबमिशन प्लेटफार्म है जहाँ पर आप अपनी Website के लिंक को अपनी स्टोरी पब्लिश करके लगा सकते है जिसके माध्यम से आपकी Website पर विजिटर विजिट करते है

बस इसके लिए आपको यहाँ अपना एक अकाउंट बना लेना है जिसके बाद आप अपनी स्टोरी पब्लिश कर सकते है जिसमे आप 30% इनफार्मेशन किसी टॉपिक पर दे सकते है

Free Me Website Promote Kaise Kare ? ( बेस्ट 22 तरीके ) Best Guide

जिसके नीचे अपनी उस विषय की ब्लॉग पोस्ट का लिंक देकर वहां से यूजर को पूरी जानकारी प्राप्त करा सकते है यहाँ आपको इमेज का उपयोग करना चाहिए क्योकि उससे यूजर आकर्षित होते है

Mix के माध्यम से वेबसाइट को प्रमोट करना

Mix.com एक अच्छी डायरेक्टरी सबमिशन Website है जहाँ पर आप कंटेंट शेयर या बुकमार्क करके अपनी Website को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुँचाकर प्रमोट कर सकते है पहले इस प्लेटफार्म का नाम Stumbleupon था जिसके बाद इसका नाम Mix रखा गया

GetPocket के माध्यम से वेबसाइट को प्रमोट करना

GetPocket भी एक अच्छा कंटेंट पब्लिशिंग प्लेटफार्म है जहाँ पर आप अपनी Website को प्रमोट कर सकते है यह एक डायरेक्टरी सबमिशन Website है यहाँ बस आपको अपनी ब्लॉग पोस्ट के यूआरएल को देना है जिसके बाद यह आटोमेटिक पूरी ब्लॉग पोस्ट को Add कर लेता है

Scoop.it के माध्यम से ब्लॉग को प्रमोट करे

इस प्लेटफार्म पर आप कई विषयो पर कंटेंट पब्लिश कर सकते है वैसे तो यह एक पेड प्लेटफार्म है लेकिन फिर भी यह अपने फ्री वर्शन में लगभग 50 पोस्ट पब्लिश करने के लिए अनुमति दे देता है

Indi Blog Hub पर ब्लॉग को प्रमोट करे

यह एक कम्युनिटी है जहाँ पर ब्लॉग्गिंग में सफल बनने के लिए लोगो तो रेडी किया जाता है यह आपके ब्लॉग को प्रमोट करने के लिए एक अच्छा प्लेटफार्म है जहाँ आप अपनी वेबसाइट के कंटेंट को शेयर कर सकते है

इसके लिए बस आपको इस पर अपना एक अकाउंट बना लेना है फिर आप पोस्ट का टाइटल और लिंक डालकर यहाँ सबमिट कर सकते है

YouTube के माध्यम से ब्लॉग को प्रमोट करे

YouTube आज दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजन बन गया है अगर आप YouTube Vs Blogging दोनों को शुरू करते है तब आप अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से अपने ब्लॉग और ब्लॉग पोस्ट को फ्री में प्रमोट कर सकते है

इसके लिए आपको यहाँ अपना यूट्यूब चैनल बनाकर उसपर वीडियो कंटेंट पब्लिश करना है जिसके बाद आप अपनी यूट्यूब वीडियो के डिस्क्रिप्शन में अपनी ब्लॉग पोस्ट के लिंक को देकर वहां से अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लेकर आ सकते है