Free Web Hosting Kyu Nahi Use Karna Chahiye: – आ गए सारे नए ब्लॉगर? क्या आप अपने Blogging Career में फ्री वेब होस्टिंग का उपयोग करते है? क्योकि आज आपको Free Website Hosting का उपयोग क्यों नहीं करना चाहिए के बारे में बताया जायेगा
जब कोई ब्लॉगर अपना पहला ब्लॉग बनता है तब उसे एक Domain Name और Web Hosting की जरुरत पड़ती है क्योकि बिना डोमेन और होस्टिंग के आप अपना ब्लॉग नहीं बना सकते है लेकिन आजकल Blogger जैसे ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म पर आपको यह चीजे एकदम फ्री में मिल जाती है
इसके अलावा भी आज ऐसी बहुत सारी कंपनी है जोकि आपको फ्री में यह देती है लेकिन एक प्रोफेशनल ब्लॉग्गिंग के लिए free WordPress hosting का उपयोग नहीं किया जाता है इसलिए आज मैं आपको Free Website Hosting के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दूंगा
चलिए अब हम Free Website Hosting Kya Hai के बारे में जान लेते है
Free Website Hosting Kya Hai? | फ्री वेब होस्टिंग क्या है हिंदी में
“Free Web Hosting” जब हम अपने किसी ब्लॉग या वेबसाइट के डाटा को होस्ट करने के लिए Free Web Hosting ( जोकि वेबसाइट के डाटा को स्टोर करने वाला इंटरनेट पर स्पेस है ) का उपयोग करके अपने ब्लॉग या वेबसाइट को इंटरनेट पर लाइव करते है
इसी को हम फ्री वेब होस्टिंग कहते है ऐसी होस्टिंग के माध्यम से बनी गई वेबसाइट को आप Free Website बोल सकते है ऐसे बहुत सारे लोग ( ब्लॉगर ) है जो Free Web Hosting को इंटरनेट पर सर्च करते है क्योकि उन्हें फ्री में अपना ब्लॉग शुरू करना होता है
आज मार्किट में भी ऐसी बहुत कंपनी है जोकि अपने आप को प्रमोट करने के लिए Free Web Hosting की सर्विस देती है लेकिन ऐसी होस्टिंग में Bandwidth और Space कम होता है इसीलिए जो लोग ज्यादा स्पेस चाहते है वो अपने प्लान को Paid प्लान में अपडेट करते है
Free Web Hosting Kyu Nahi Use Karna Chahiye?
फ्री वेब होस्टिंग का उपयोग क्यों नहीं करना चाहिए इसके लिए मैं आपको नीचे Free Web Hosting का उपयोग करने से होने वाली समस्या या हानि के बारे में नीचे पॉइंट्स में समझाऊंगा जिससे आप अपने ब्लॉग के लिए Free Web Hosting का उपयोग करना है या नहीं का फैसला कर सकते है
- लोडिंग स्पीड कम होना
- वेबसाइट के Web Address का प्रोफेशनल न होना
- एक्स्ट्रा सर्विस लेने के लिए पैसे देने पड़ते है
- वेबसाइट Shut Down हो सकती है
- फ्री वेब होस्टिंग की ट्रायल सर्विस फ्री न होती है
- वेबसाइट को सही प्रकार से Migrate न कर पाना
- आपके ब्लॉग की इनफार्मेशन को बेच देना
- वेबसाइट के एड्रेस का खो जाना
- ब्लॉग में Blog Niche से सम्बंधित एड्स का न दिखना
- वेबसाइट को बनाने के लिए टूल न होना
- ब्लॉग को लिए Responsive डिज़ाइन न होना
- कस्टमर सपोर्ट की मदत न मिलना
- ब्लॉग के लिए बैकअप न होना
- ब्लॉग की सिक्योरिटी नहीं होना
- वेबसाइट में Disk Space का कम होना
- वेबसाइट एनालिटिक्स सुविधा का न होना
- ब्लॉग के Bandwidth का सिमित होना
- ऐसे ब्लॉग पर यूजर का अधिक ट्रस्ट बिल्ड न होना
लोडिंग स्पीड कम होना
क्योकि यह सर्च इंजन गूगल में अपने ब्लॉग या वेबसाइट को रैंककरने का एक महत्वपूर्ण फैक्टर है इसीलिए अगर आप एक फ्री वेब होस्टिंग का उपयोग करके अपना ब्लॉग बनाना चाहते है तब आपके ब्लॉग की लोडिंग स्पीड के कारण सर्च इंजन रैंकिंगडाउन होती है जोकि ब्लॉग का SEOख़राब करती है
ब्लॉग की लोडिंग स्पीड कैसे सही करे?
वेबसाइट के Web Address का प्रोफेशनल न होना
जब आप अपने ब्लॉग के लिए एक Free Web Hosting का उपयोग करते है तब आपके ब्लॉग के लिए वेब एड्रेस भी प्रोफेशनल नहीं मिलता है क्योकि इसमें आपको कुछ इस प्रकार के वेब एड्रेस देखने को मिलते है जैसे – nsarticle.blogspot.com nsarticle.freewebsite.com
एक्स्ट्रा सर्विस लेने के लिए पैसे देने पड़ते है
जब आप किसी Free Web Hosting के माध्यम से अपनी वेबसाइट को बना लेते है तब उसके बाद आपको additional services की जरुरत होती है जोकि image hosting, email accounts, FTP access, Website Transfer आदि हो सकती है
ऐसे में यह फ्री होस्टिंग का उपयोग करने के बाद आपको इनके लिए अलग से पैसे देने पड़ते है जिसके बाद कभी कभी यह आपके बजट या Paid Hosting में जितने पैसे लगते है उससे ज्यादा में पड़ जाती है
वेबसाइट Shut Down हो सकती है
क्योकि यह एक Free Web Hosting होती है तब इसमें पूरा कण्ट्रोल आपके हाथ में नहीं होता है क्योकि ऐसी वेब होस्टिंग प्रदान करने वाली कंपनी पहले ही आप से सभी Terms & Conditions को एक्सेप्ट करा लेते है ऐसे में यह आपके आपके ब्लॉग का बैकअप भी नहीं देते है
फ्री वेब होस्टिंग की ट्रायल सर्विस फ्री न होती है
क्योकि यह ऑफर हर कंपनी में लिमिटेड होते है जिससे ज्यादा से ज्यादा कस्टमर या लोग इन कंपनी के साथ जुड़ सके ऐसे में यह कुछ समय बाद आपसे पैसे भी मांग सकते है कुछ कंपनी जोकि फ्रॉड होती है वह आपके Credit Card की डिटेल्स को लेकर आपके पैसे भी निकल लेती है
वेबसाइट को सही प्रकार से Migrate न कर पाना
Free Web Hosting में ज्यादातर यह समस्या भी देखने को मिल जाती है क्योकि यह होस्टिंग फ्री होती है तो शुरू में लोग इसका उपयोग करते है जिसके बाद वह अपने ब्लॉग से कुछ पैसे कमाने लगते है ऐसे में आप अपने ब्लॉग को Migrate करने में समस्या होती है
आपके ब्लॉग की इनफार्मेशन को बेच देना
आप सब लोग जानते है कि किसी भी कंपनी को चलाने के लिए पैसे की जरुरत होती है ऐसे में जब कोई कंपनी आपको Free Web Hosting प्रोवाइड करती है तो वह आपको अपना प्रोडक्ट समझती है जिसके बाद वह आपकी इनफार्मेशन को बेच कर पैसे कमाती है
क्योकि ऐसी कंपनी की टर्म्स और कंडीशन में यह सब कुछ लिखा हुआ होता है जिसको आप में से ज्यादातर लोग बिना पड़े Accept कर देते है जिसका सम्पूर्ण फायदा कंपनी को ही होता है
वेबसाइट के एड्रेस का खो जाना
यह भी समस्या संभव होती है क्योकि इसमें आपके ब्लॉग का एक्सेस कंपनी के पास होता है ऐसे में आपके ब्लॉग को कंपनी के द्वारा कभी भी बंद किया जा सकता है
ब्लॉग में Blog Niche से सम्बंधित एड्स का न दिखना
जब आप अपने ब्लॉग से पैसे कमाने के बारे में सोचते है तो आपके ब्लॉग पर एड्स के माध्यम से कमाई करना सबसे पहला तरीका सामने आता है जिसके बाद जब आप अपने ब्लॉग पर एड्स लगाते है तो इसमें आपके ब्लॉग से सम्बंधित एड्स न दिखाए जाने की समस्या आती है
जिसके बाद आपके ब्लॉग के माध्यम से होने वाली कमाई कम हो जाती है
वेबसाइट को बनाने के लिए टूल न होना
क्योकि किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग को प्रोफेशनल बनाने के लिए आपको बहुत सारे टूल की जरुरत पड़ती है लेकिन Free Web Hosting में आपको यह नहीं मिलता है
ब्लॉग को लिए Responsive डिज़ाइन न होना
क्योकि ब्लॉग को प्रोफेशनल लुकिंग देना हर वेबसाइट या ब्लॉग के लिए जरुरी होता है लेकिन इन डिज़ाइन का Responsive होना बहुत महत्वपूर्ण है जोकि आपको फ्री होस्टिंग में कम ऐसे फ्री प्रोफेशनल थीम मिलते है जोकि एक Responsive थीम होते है
कस्टमर सपोर्ट की मदत न मिलना
आप किसी भी ब्लॉग की परेशानी या समस्या में आप ऐसी Free Web Hosting वाली कंपनी की कस्टमर केयर या सर्विस की मदत नहीं प्राप्त कर सकते है जिससे आपको सभी टेक्निकल काम को खुद ही ठीक करना होता है
ब्लॉग के लिए बैकअप न होना
जब आप अपना ब्लॉग बनाते है तब आप उस पर रोजाना मेहनत करते है ऐसे में आपके ब्लॉग का आपके पास बैकअप हर समय उपस्थित रहना जरूर होता है जिससे अगर आपके पास से आपके ब्लॉग को रिमूव कर दिया जाता है
तो आप बैकअप का उपयोग करके अपनी मेहनत को ख़राब होने से बचा सकते है क्योकि Free Web Hosting में आपको बैकअप की सुविधा नहीं मिलती है क्योकि यह फ्री वेब होस्टिंग होती है
ब्लॉग की सिक्योरिटी नहीं होना
अगर आप ब्लॉग बनाकर अपना ब्लॉग्गिंग करियर शुरू कर रहे है तब आपके लिए आपके ब्लॉग या वेबसाइट की सिक्योरिटी का सही होना बहुत जरुरी होता है क्योकि आज ऐसे बहुत सारे इंटरनेट अटैक हैकर के माध्यम से वेबसाइट या ब्लॉग को हैक करने के लिए होते रहते है
जिनसे आपके ब्लॉग को बचने के लिए आपके ब्लॉग के सर्वर की सिक्योरिटी का मजबूत होना बहुत महत्वपूर्ण होता है लेकिन Free Web Hosting में आपके यह सब सही नहीं मिलता है
वेबसाइट में Disk Space का कम होना
अगर आपको अपनी वेबसाइट या ब्लॉग को किसी होस्टिंग सर्वर पर होस्ट करना होता है तब आपके लिए Disk Space बहुत जरुरी होता है लेकिन Free Web Hosting में आपको यह सब कम देखने को मिलता है इसलिए आपको दिक्कत होती है
वेबसाइट एनालिटिक्स सुविधा का न होना
जब आपके ब्लॉग को सफल बनाकर एक सफल ब्लॉगर बनने के लिए आपको अपने ब्लॉग के Analytics की जरुरत होती है लेकिन Free Web Hosting में आपको यह सुविधा भी नहीं मिलती है लेकिन हर ब्लॉगर को अपने ब्लॉग को ग्रो करने के लिए यह महत्वपूर्ण पॉइंट होता है
ब्लॉग के Bandwidth का सिमित होना
क्योकि Free Web Hosting में आपको कम या सिमित Bandwidth मिलती है जोकि वेबसाइट या ब्लॉग के ऑपरेशन्स में समस्या पैदा करती है यह ब्लॉग या वेबसाइट के लिए सही नहीं होता है
ऐसे ब्लॉग पर यूजर का अधिक ट्रस्ट बिल्ड न होना
क्योकि ऐसे ब्लॉग अधिक प्रोफेशनल ब्लॉग नहीं बन सकते है इसीलिए ऐसे ब्लॉग पर विजिटर या यूजर का भरोसा बिल्ड नहीं हो पाता है
Free WordPress Hosting Kyu Nahi Use Karna Chahiye?
अगर आप अपने ब्लॉग के लिए Free WordPress Hosting का उपयोग करते है तब आपको नीचे बताई गई समस्या का सामना करना पड़ सकता है इसके अलावा क्योकि यह एक Free Web Hosting है इसलिए इसमें आपको ऊपर बताई गई सभी समस्या भी आएँगी –
- आपके वर्डप्रेस ब्लॉग में Server का Error आने पर आपको अपने WordPress को Re-Install करना होता है क्योकि यह समस्या आपकी होस्टिंग के कारण होती है इसीलिए यह जब तक आप फ्री वर्डप्रेस होस्टिंग का उपयोग करेंगे यह बनी रहती है
- आपको वर्डप्रेस अकाउंट को कन्फर्म Email प्राप्त होने में 2 से 3 दिन या इससे ज्यादा का समय भी लग जाता है इसी प्रकार आपके वर्डप्रेस Admin डैशबोर्ड पर आपको नोटिफिकेशन प्राप्त भी नहीं होते है क्योकि यह नोटिफिकेशन थीम और प्लगइन को अपडेट करने के लिए होते है इसलिए यह वेबसाइट के लिए बहुत जरुरी होते है
- आपकी वर्डप्रेस वेबसाइट के वर्डप्रेस प्लगइन में कुछ भी टेक्निकल प्रॉब्लम आ जाती है क्योकि फ्री वर्डप्रेस होस्टिंग पर ज्यादातर वर्डप्रेस प्लगइन सही प्रकार से काम नहीं करते है इसीलिए यह परेशानी देखने को मिल जाती है
- कुछ समय बाद वर्डप्रेस डैशबोर्ड में लॉग-इन होने में अधिक समय लगना शुरू हो जाता है कुछ ऑप्शन जैसे – नई पोस्ट लिखना, मेनू को कस्टमाइज करना आदि ऑप्शन सही प्रकार से काम करना बंद कर देते है
क्या हमे Free Web Hosting का उपयोग करना चाहिए?
नहीं, आप अपने ब्लॉग पर Free Web Hosting का उपयोग करने से पहले इस आर्टिकल में बताई गई समस्या को जरूर पढ़े क्योकि यह देखने में फ्री है लेकिन इसके उपयोग में लेने के बाद इसका सही मतलब हर ब्लॉगर को समझ आ जाता है
इसके बजह आप किसी कम पैसे वाली वेब होस्टिंग का उपयोग करके अपना ब्लॉग शुरू कर सकते है लेकिन Free Web Hosting के चक्कर में आप इन समस्या को नजर अंदाज करके बहुत बड़ी गलती कर देते है
Note – अगर आप अपने ब्लॉग पर Free Web Hosting लेने के लिए किसी वेबसाइट पर credit card, PayPal, Debit card या अन्य बैंकिंग डिटेल को डालकर Free Web Hosting ले रहे है तब आपको इसकी जानकारी अपने फॅमिली मेंबर को जरूर देनी चाहिए
Read This Articles:-
- Blog Niche Kaise Chune ? Best Complete Guide in Hindi
- Blog Or Blogging Kya Hai? प्रकार, फायदे, प्रोफेशनल ब्लॉग्गिंग Best Guide
- Blog Par Comment Kaise Kare? Comment Backlink Kaise Banaye Best Guide
- Blog Post Kitne Word Ka Hona Chahiye ? Best Complete Guide
- Blog Post Ko Google Search Me Kaise Laye? 12 Tips सम्पूर्ण जानकारी Best Guide
- Blog Post Publish Karne Se Phele Or Baad Me Kya Kare? 20 Tips Best Guide
- Blog Post vs Page in Hindi ? वर्डप्रेस पोस्ट और पेज क्या है Best Guide
- Blog Vs Website in Hindi? ब्लॉग, वेबसाइट क्या है, पहेचान कैसे करे Best Guide
आपने क्या सीखा?
आज मैंने आपको Free Web Hosting Kyu Nahi Use Karna Chahiye, फ्री वेब होस्टिंग क्या है हिंदी में, Free WordPress Hosting Kyu Nahi Use Karna Chahiye, क्या हमे Free Web Hosting का उपयोग करना चाहिए के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी है
मुझे उमीद है कि आप सभी को “Free Web Hosting Kyu Nahi Use Karna Chahiye” के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है साथ ही आर्टिकल को शेयर जरुर करे
Credit By = itznitinsoni
Hello! My name is Nitin Soni and I am the Founder of this NS Article. I have deep knowledge on topics like Blogging, Relations, Tourism, Money Making and Digital Marketing! You can read information in Hindi on our blog. Thanks For Visiting Our Blog. Keep Coming Dear…
Pingback: 100% Problem Fix Google Adsense Approve Kaise Kare In Hindi ( Best Trick )
Pingback: Event Blogging Kya Hai?, फायदे, नुकसान, पैसे कैसे कमाए Best Complete Guide 2023 » NS Article
Pingback: Best Affiliate Marketing WordPress Theme In Hindi? 25 Best Theme Full Guide » NS Article