Godaddy Se Domain Kaise Kharide? फायदे, Renew कैसे करे Best Guide 2022

Godaddy Se Domain Kaise Kharide ( 2025 ) फायदे, Renew कैसे करे Best Guide

Godaddy Se Domain Kaise Kharide: – आ गए सारे ब्लॉगर? GoDaddy से डोमेन कैसे खरीदें? क्या आप अपने ब्लॉग को इंटरनेट पर लाइव करने या अपने बिज़नेस को ऑनलाइन लाने के लिए वेबसाइट बनाना चाहते है

तो आपको उसके लिए एक Domain Name की जरुरत पड़ेगी ब्लॉग्गिंग करके पैसा कमाने के लिए आपको Blogging Career शुरू करना होगा जिसके लिए आपको एक अच्छा डोमेन नाम और होस्टिंग लेकर ब्लॉग बनाना होता है

इसमें आपको डोमेन नाम Godaddy जैसी लोकप्रिय वेबसाइट से खरीदने के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी जाएगी

Godaddy Se Domain Kaise Kharide? फायदे, Renew कैसे करे Best Guide 2022

Godaddy भारत में डोमेन खरिदंने के लिए सबसे पॉपुलर और फेमस वेबसाइट में से एक है Godaddy पर आप डोमेन और होस्टिंग दोनों खरीद सकते है जिन नए ब्लॉगर को अपना ब्लॉग गूगल के फ्री ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म Blogger.Com पर शुरू करना है

वह भी अपने लिए Godaddy से एक कस्टम डोमेन लेकर अपने Blogger ब्लॉग में कस्टम डोमेन Add कर सकते है क्योकि इसके बाद जब आप अपने ब्लॉग को वर्डप्रेस पर शिफ्ट करेंगे तो यह आप लिए बहुत आसान हो जाता है

चलिए अब हम Domain Kya Hai के बारे में जान लेते है क्योकि इसके बाद हम Godaddy Se Domain Kaise Kharide के बारे में बात करेंगे – 

Domain Kya Hai? – डोमेन क्या है हिंदी में

Table of Contents

डोमेन नाम इंटरनेट पर लाइव होने वाली वेबसाइट की पहेचान होता है जिसके माध्यम से इंटरनेट का उपयोग करने वाले यूजर उस वेबसाइट को इंटरनेट पर आसानी से ढूंढ सकते है

यह एक यूआरएल की तरह होता है जोकि कंप्यूटर या ब्राउज़र के लिए हर वेबसाइट के IP Address के बारे में पता लगाने में सहायक होता है अपने ब्लॉग के लिए आप .com, .in, .org, .online, .co.in, .edu, .gov, आदि तरह के डोमेन ले सकते है

Domain Name Ke Fayde Kya Hai? – डोमेन नाम के फायदे क्या है?

डोमेन नाम के फायदे निम्नलिखित होते है जैसे –

  • डोमेन नाम के माध्यम से आपकी वेबसाइट या ब्लॉग की Branding करना आसान हो जाता है
  • डोमेन नाम आपके ब्लॉग या वेबसाइट को प्रोफेशनल लुकिंग देता है
  • इससे आपके ब्लॉग को लोगो के बीच और इंटरनेट पर पहेचान मिलती है
  • यह आपके ब्लॉग या वेबसाइट के SEO को इम्प्रूव करता है
  • अगर आप एक कस्टम डोमैन नाम का उपयोग करते है तब आप अपने ब्लॉग को किसी दूसरे CMS प्लेटफार्म जैसे वर्डप्रेस पर आसानी से शिफ्ट कर सकते है
  • डोमेन नाम से लोग आपके ब्लॉग या वेबसाइट को याद रख सकते है यह आपके ब्लॉग या वेबसाइट के ऊपर लोगो के ट्रस्ट को बढ़ता है

Godaddy Se Kitne Prkaar Ke Domain Ko Kharid Sakte Hai? – Godaddy से कितनी तरह के डोमेन खरीद सकते है?

Godaddy के माध्यम से आप कई प्रकार के डोमेन नाम को खरीद सकते है आप यहाँ से हर डोमेन को खरीद सकते है जिनमे से कुछ डोमेन नाम के बारे में नीचे बताया गया है –

  • .com
  • in
  • .net
  • .org
  • .store
  • .co.in
  • .xyz
  • .pk
  • .online
  • .me
  • .world
  • .asia
  • .us
  • .buzz
  • .win
  • .tech
  • .law
  • .digital
  • .gov
  • .health
  • .global
  • .one
  • .art
  • .fashion
  • .design

Godaddy से सस्ता डोमेन कैसे ख़रीद सकते है?

आप फेस्टिवल सीजन में Godaddy के माध्यम से डोमेन नाम सस्ते दामों पर खरीद सकते है क्योकि ऐसे समय पर आपको Godaddy से डोमेन नाम लेने पर अच्छा डिसस्कॉउंट मिल सकता है

इसके बाद आप इसमें Promo Code या Coupon Code को अप्लाई करके पैसे और कम करा सकते है 

Godaddy Se Domain Kaise Kharide? फायदे, Renew कैसे करे Best Guide 2022

Godaddy में डोमेन को Renew कैसे करे?

इसके लिए जब आपका डोमेन नाम Expire हो जाता है तब आपके पास मेल आता है जिसके बाद आपको Godaddy की वेबसाइट में अपना अकाउंट लॉगइन करना है इसके बाद आपको Product के अंदर जाकर Renewal के ऑप्शन पर जाना है और Renew के लिए पेमेंट कर देना है

Godaddy Se Domain Kaise Kharide? – GoDaddy से डोमेन कैसे खरीदें?

Godaddy के माध्यम से डोमेन नाम खरीदना बहुत आसान है इसके लिए आप नीचे बताए गए स्टेप्स को स्टेप बाई स्टेप फॉलो कर सकते है –

Godaddy Se Domain Kaise Kharide? फायदे, Renew कैसे करे Best Guide 2022

  • इसके लिए सबसे पहले आपको अपने ब्राउज़र में Goddady लिखकर सर्च करना है जिसके बाद आपको Godaddy की ऑफिसियल वेबसाइट in.godaddy.com पर जाना है 
  • इसके बाद आपको यहाँ Text बॉक्स दिखाई देता है जिसमे आप अपने उस डोमेन नाम को सर्च करेंगे जिसको आपको Godaddy से खरीदना है ( ऐसा करके आप अपने डोमेन नाम के Availaible होने का पता लगा सकते है )
  • इसके बाद आपको जिस भी Domain Name को Buy करना है उसके पास वाले “Add to Cart” ऑप्शन पर आप क्लिक करेंगे इसके बाद आपको “Continue to Cart” के बटन को दबा देना है इतना करने के बाद आप Next के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे
  • अब आपको अगर Privacy Protection लेना है तब आप इसको सेलेक्ट कर सकते है नहीं तो आप No Thanks पर क्लिक कर सकते है
  • इसके बाद आपको e-mail address और hosting के लिएNo Thanks पर क्लिक कर सकते है जिसके बाद आपको Continue to Cart के बटन को दबा देना है 
  • अब इसके बाद आपको Domain कितने साल के लिए चाहिए यह Select करना है अब आपको यहाँ अपने अकाउंट को क्रिएट करना है जिसके लिए आप Create an Account पर क्लिक करेंगे जिसके बाद आपके पास Promo code है तो Promo कोड Apply कर देना है अगर आपने पहले से यहाँ अकाउंट बनाया हुआ है तब आप उसे यूजरनाम और पासवर्ड डालकर SignUp या Login कर सकते है
  • इसके बाद आपको अपना Billing Information एड्रेस लिखना है जिसमे आप Building का नाम, लैंडमार्क, कंट्री, स्टेट, सिटी, पिन कोड आदि महत्वपूर्ण इनफार्मेशन डालेंगे जिसके बाद आपको Privacy Policy को चेक करके Continue to Payment के बटन को दबा देना है 
  • अब आपको Payment Option Select करके पेमेंट करना होगा इसके लिए आपको यहाँ UPI, इंटरनेट बैंकिंग, Paytm, क्रेडिट या डेबिट कार्ड आदि के माध्यम से पेमेंट करने के ऑप्शन मिलते है

बस इतना काम करने के बाद Godaddy पर आपका डोमेन रजिस्टर हो जाता है इसका वेरिफिकेशन ईमेल आपके मोबाइल नंबर और ईमेल Id पर प्राप्त हो जाता है जिसके लिए आप अपने Godaddy अकाउंट को लॉग-इन करके डोमेन को देख सकते है

Read This Articles:- 

FAQ

डोमेन कैसे ख़रीदे?

अपने ब्लॉग के लिए डोमेन खरीदने के लिए आप Domain Name Provider Website के ऊपर जाकर बना अकाउंट बना सकते है जिसके बाद आप अपने डोमेन नाम को ऑनलाइन तरीके से पेमेंट करके खरीद सकते है

फ्री डोमेन कैसे खरीदे?

अगर आप एक नए ब्लॉगर है और फ्री में डोमेन खरीदना चाहते है तब आप गूगल के फ्री ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म Blogger.Com का उपयोग करके फ्री डोमेन और होस्टिंग के साथ अपना फ्री ब्लॉग शुरू कर सकते है

यहाँ पर आपको blogspot.com का Sub Domain मिल जाता है जिस पर आप अपना ब्लॉग बना सकते है इसके लिए आपको Blogger की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपनी ईमेल ID से अकाउंट बनाकर अपना ब्लॉग बना लेना है

डोमेन का क्या मतलब है?

डोमेन नाम इंटरनेट पर लाइव होने वाली वेबसाइट की पहेचान होता है जिसके माध्यम से इंटरनेट का उपयोग करने वाले यूजर उस वेबसाइट को इंटरनेट पर आसानी से ढूंढ सकते है

यह एक यूआरएल की तरह होता है जोकि कंप्यूटर या ब्राउज़र के लिए हर वेबसाइट के IP Address के बारे में पता लगाने में सहायक होता है अपने ब्लॉग के लिए आप .com, .in, .org, .online, .co.in, .edu, .gov, आदि तरह के डोमेन ले सकते है

क्या आप Godaddy से डोमेन खरीद सकते हैं?

हाँ, आप Godaddy से डोमेन खरीद सकते है बस इसमें आपको अपना अकाउंट बनाना है और पेमेंट करके अपना डोमेन खरीद लेना है

डोमेन खरीदने के लिए कौन सी वेबसाइट अच्छी है?

डोमेन खरीदने के लिए Godaddy और BigRock वेबसाइट बहुत फेमस और लोकप्रिय है आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए इन डोमेन प्रोवाइडर कंपनी से डोमेन ले सकते है

डोमेन नेम में कितना खर्चा आता है?

डोमेन नाम को खरीदने में आपके 99 रुपए से लेकर असीमित पैसे लग सकते है क्योकि यह आपके डोमेन नाम की वैल्यू पर निर्भर करता है लेकिन एक नार्मल डोमेन नाम 500 रुपए से 800 रुपए के बीच में एक साल के लिए आपको मिल जाता है

Godaddy से डोमेन प्राप्त करने में कितना समय लगता है?

अगर आप Godaddy डोमेन प्रोवाइडर वेबसाइट से अपना डोमेन नाम खरीदते है तब आपको पेमेंट करने के लगभग 10 मिनट बाद डोमेन मिल जाता है लेकिन कुछ कारण से इसमें कभी कभी कुछ घंटों से लेकर कुछ सप्ताह तक का समय लग जाता है

डोमेन नाम खरीदने के बाद क्या करें?

वेबसाइट या ब्लॉग के लिए डोमेन नाम खरीदने के बाद आपको वेबसाइट बनानी है, अपने डोमेन को मैनेज करना है, अपने डोमेन को DNS अपडेट करके अपनी होस्टिंग से जोड़ना है, अपने ब्लॉग के लिए प्रोफेशनल ईमेल ID बनानी है

डोमेन का नाम कैसे रखना चाहिए?

आपका डोमेन नाम दो-तीन शब्दों से ज़्यादा नहीं होना चाहिए क्योकि ज्यादा बड़ा डोमेन नाम लोगो को याद नहीं रह पता है लेकिन छोटे डोमेन नाम वाली वेबसाइट या ब्लॉग को लोग जल्दी याद कर लेते है

डोमेन नाम से पैसे कैसे कमाए?

डोमेन नाम से पैसे कमाने के लिए आप Expire डोमेन नाम को खरीदकर पेच सकते है क्योकि Expire डोमेन की वैल्यू बहुत अधिक होती है

GoDaddy com क्या है?

Godaddy एक विश्वसनीय डोमेन रजिस्ट्रार कंपनी है जिसके माध्यम से आप डोमेन नाम और होस्टिंग खरीद सकते है इसका यूजर सपोर्ट बहुत अच्छा है

आपने क्या सीखा?

आज मैंने आपको Godaddy Se Domain Kaise Kharide के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी है

मुझे उमीद है कि आप सभी को “Godaddy Se Domain Kaise Kharide” के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है साथ ही आर्टिकल को शेयर जरुर करे

Credit By = itznitinsoni

Spread the love

0 thoughts on “Godaddy Se Domain Kaise Kharide ( 2025 ) फायदे, Renew कैसे करे Best Guide”

  1. Pingback: International Blogging Kya Hai? इंटरनेशनल ब्लॉग्गिंग कैसे करे Best Guide 2023 » NS Article

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top