Google Adsense Alternative in Hindi: – आ गए सारे नए ब्लॉगर? Google Adsense Alternative कौन कौन से है? क्या आप Google Adsense Alternative In India In Hindi के बारे में जानना चाहते है क्योकि जब कोई ब्लॉगर अपना Blogging Career शुरू करता है
तब वह ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने के लिए Google Adsense जैसे एड्स नेटवर्क का अप्रूवल अपने ब्लॉग पर लेते है क्योकि अप्रूवल के बाद ही आप Google Adsense के माध्यम से अपने ब्लॉग पर एड्स को लगा सकते है |
Google Adsense आज के समय में हर ब्लॉगर की पसंद है क्योकि यह दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल का एड्स नेटवर्क है लेकिन ज्यादातर ब्लॉगर अपने ब्लॉग पर एडसेंस का अप्रूवल नहीं ले पाते है ऐसे में क्या उन ब्लॉगर को ब्लॉग्गिंग छोड़ देनी चाहिए
नहीं, ऐसा नहीं करना चाहिए क्योकि आज मार्किट में ऐसे बहुत सारे एड्स नेटवर्क है जोकि आपके ब्लॉग पर एड्स लगाते है इन सभी एड्स नेटवर्क को Google Adsense Alternative के रूप में देखा जाता है
इन एड्स नेटवर्क के माध्यम से भी आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट से अच्छे पैसे कमा सकते है क्योकि आजकल रोजाना बहुत सारे लोग Blogging करने के लिए आते है लेकिन यह सबसे पहला पड़ाव रहता है इसलिए इसके सफल न होने पर लोग अपने आप से ब्लॉग्गिंग छोड़ने के लिए कह सकते है
इसीलिए आज NS Article के माध्यम से ऐसे लोगो के लिए इस लेख में सम्पूर्ण जानकारी हमारे लेखक Nitin Soni के द्वारा दी जाएगी जोकि Best Google Adsense Alternatives के बारे में जानकारी देगी
Note – हर नए ब्लॉगर के लिए गूगल एडसेंस का अप्रूवल लेने की प्रक्रिया बहुत कठिन होती है क्योकि इसकी टर्म्स और कंडीशन स्ट्रिक्ट होती है लेकिन अगर आपको अप्रूवल नहीं मिल रहा है तब आप बाकि एड्स नेटवर्क का उपयोग कर सकते है
Google Adsense Alternative in Hindi? | 23 Best Google Adsense Alternatives for Blogs in Hindi?
- Infolinks
- Bidvertiser
- AdEngage
- Revenue Hits
- Chitika
- Adversal
- Media.net
- Qadabra
- YesAdvertising
- Clicksor
- Viglink
- Ezoic
- Amazon Associate
- PropellerAds
- Adsterra
- BuySellAds
- Sovrn
- Adversal
- Skimlinks
- Adnow
- Mgid
- Pop Ads
- Adcash
Infolinks
Infolinks एक अच्छा Google Adsense Alternatives है जो अपने हर Publisher को अच्छे पैसे देता है क्योकि यह एक टेक्स्ट-आधारित विज्ञापन कंपनी या नेटवर्क है जोकि ब्लॉग पर ज्यादा जगह नहीं घेरने वाले विज्ञापन है
इस नेटवर्क में आप पॉपअप विज्ञापन भी अपने ब्लॉग पर लगा सकते है लेकिन अगर आपका एक Hindi Blog है तब आपके ब्लॉग को Infolinks एड्स नेटवर्क अप्रूवल नहीं देता है आप Hinglish में अपना ब्लॉग इस नेटवर्क पर अप्रूवल करा सकते है
इसमें आपको इन-फोल्ड, इन-टेक्स्ट, इन-फ्रेम और इन-टैग विज्ञापन जैसे एड्स मिलते है इसमें आप Good Revenue प्राप्त कर सकते है यह Paypal Accept कर लेता है इसमें आपके ब्लॉग पर अधिक ट्रैफिक की जरुरत नहीं है यह आपके कंटेंट से सम्बंधित एड्स को आपके ब्लॉग पर दिखाता है
यह पर आपको Paypal के माध्यम से पेमेंट प्राप्त होता है न्यूनतम भुगतान $50 का आप इसमें प्राप्त कर सकते है लेकिन बैंक में ट्रांसफर के लिए आपको कम से कम न्यूनतम भुगतान $100 का करना होता है
Bidvertiser
Bidvertiser यह एक वैकल्पिक भुगतान प्रति क्लिक विज्ञापन या एड्स नेटवर्क है इसका उपयोग आप गूगल एडसेंस से Ban किया जाने पर कर सकते है यहाँ से आप अपने सभी विज्ञापन के लेआउट को कस्टमाइज कर सकते है
AdEngage
AdEngage यह एक प्रीमियम एड्स नेटवक है जोकि 1 लाख 50 हजार /महीना यूजर वाले ब्लॉग या वेबसाइट पर ही एड्स चलाने के लिए अप्रूवल मिलता है इसमें आप दो प्रकार के एड्स दिखा सकते है इसमें आप डॉलर में भुगतान प्राप्त करते है
यहाँ पर आपको गूगल एडसेंस की तरह CPC विज्ञापन मिलते है यह आपको न्यूनतम भुगतान $50 पर प्राप्त करने की सुविधा देता है
Revenue Hits
Revenue Hits यह एक लोकप्रिय नेटवर्क है जोकि Best Google Adsense Alternatives की लिस्ट में आता है इसमें आप अधिक Revenue बना सकते है यह नेटवर्क सीपीए एड्स के ऊपर आधारित है
यहाँ पर आपको कस्टमाइज करने के लिए Toolbars, Website Search, Widgets, IM Application जैसे ऑप्शन का उपयोग कर सकते है यह आपको न्यूनतम भुगतान $20 पर प्राप्त करने की सुविधा देता है लेकिन इस एड्स नेटवर्क में आपको आपके ब्लॉग के इम्प्रैशन’के पैसे नहीं मिलते है
यहाँ पर आपको Paypal के माध्यम से पैसे लेने का ऑप्शन मिलता है इसमें आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक की कोई लिमिट तय नहीं है इसको वर्ष 2008 में MyAdWise LTD के द्वारा शुरू किया गया था यहाँ पर आपको बैनर, स्लाइडर्स, पॉप-अप आदि एड्स मिलते है
Chitika
यह भी एक अच्छा और High Paying एड्स नेटवर्क है जो ब्लॉगर गूगल एडसेंस के ब्लॉग पर अप्रूवल न मिलने से परेशांन होते है ऐसे ज्यादातर ब्लॉगर इस एड्स नेटवर्क का उपयोग करते है यहाँ पर आपको 3 तरह के एड्स देखने को मिलते है
Search Target Ads, Mobile Ads और Local Ads. आज इस एड्स नेटवर्क के 350,000 से भी ज्यादा Quality Publishers एड्स नेटवर्क ब्लॉग है इस एड्स कंपनी के पार्टनर Yahoo और SuperMedia है इसमें आप Paypal के माध्यम से कम से कम $10 का भुगतान प्राप्त कर सकते है
लेकिन बैंक अकाउंट माध्यम से आप $50 कम से कम पर अपना भुगतान प्राप्त कर सकते है
Adversal
Adversal यह एक अच्छा CTR वाला एड्स नेटवर्क है लेकिन अगर आप इसमें अप्रूवल लेना चाहते है तब आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर लगभग 50000/ महीने के पेज व्यूज होने जरुरी है
इसके साथ आपको इसमें पेमेंट महीना पूरा होने के लगभग 35 दिन बाद आपको मिलता है जिसमे आप कम से कम 20$ अपने पेमेंट होने पर निकल सकते है
Media.net
Media.net इस एड्स नेटवर्क का नाम हर कोई जानता है क्योकि यह एक बेस्ट एडसेंस अल्टरनेटिव कहा जाता है क्योकि इसमें आपको Customize Ads मिलते है जिनको आप सभी डिवाइस जैसे – मोबाइल, लैपटॉप और कंप्यूटर आदि पर लगा सकते है
लेकिन इसका अप्रूवल लेने के लिए आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर लगभग 50000/ महीने के पेज व्यूज होने जरुरी है यह एड्स कंपनी Yahoo और Bing द्वारा बनाई गई है
Qadabra
Qadabra यह एक अच्छा विज्ञापन प्लेटफ़ॉर्म है जोकि हमारे अनुसार एड्स की प्लेसमेंट करता है इसकी खासीयत यह है कि ये आपको $1 होने पर आप Payment कर देता है इसलिए यह ज्यादातर ब्लॉगर पहली पसंद बन गया है
YesAdvertising
YesAdvertising यह एक प्रकार का Ad Network है जोकि अलग अलग तरह के एड्स या विज्ञापन आपके ब्लॉग पर दिखाता है अगर आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर महीने के लगभग 10,000 पेज व्यूज होने चाहिए
जिसके बाद आप Paypal, Payoneer, Perfect Money आदि के माध्यम से पेमेंट प्राप्त कर सकते है
Clicksor
Clicksor यह एड्स नेटवर्क Infolinks की तरह ही एक बेस्ट टेक्स्ट विज्ञापन नेटवर्क है जोकि आपको हर 15 दिन बाद पेमेंट लेने की सुविधा देती है लेकिन इसमें आप कम से कम $50 पुरे होने पर ही पेमेंट निकल सकते है
Viglink
Viglink यह नेटवर्क आपको दूसरा विंडो विज्ञापन का फीचर देता है इसमें अगर आपके लिंक से कोई यूजर जब किसी प्रोडक्ट को खरीदता है तब यह एड्स नेटवर्क आपको उस पर कमीशन देता है जोकि आपका एफिलिएट मार्केटिंग के अंदर आ जाता है
क्योकि इस एड्स नेटवर्क पर अपने ब्लॉग का अप्रूवल लेना आसान है इसका न्यूनतम भुगतान $10 होता है जोकि आप PayPal के जरिये प्राप्त कर सकते है हर ब्लॉगर को इसका उपयोग एक बार जरूर करना चाहिए
Ezoic
Ezoic यह वेबसाइट बेस्ट Google Adsense Alternatives है क्योकि यह अपने सभी निर्णय खुद लेती है यह आपके ब्लॉग की सामग्री की गुणवत्ता में सुधार करके आपके ब्लॉग के यूजर अनुभव बेहतर करती है जोकि आपके ब्लॉग के SEO के लिए सही रहता है
क्योकि यह गूगल एडसेंस की तरह ही एक सुरक्षित एड्स नेटवर्क है जोकि आपको दूसरे एड्स नेटवर्क से जुड़ने का भी मौका देता है
Amazon Associate
यह दुनिया की लोकप्रिय E Commerce कंपनी है जोकि अपना एफिलिएट प्रोग्राम चलाती है इसमें आपको आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर दिखाने के लिए Banner Ads मिलते हैं लेकिन यह प्रोग्राम आपको आपके यूजर के द्वारा किसी प्रोडक्ट को खरीदने पर कमीशन देता है न कि एड्स दिखाने पर
PropellerAds
इसका नाम भी पूरी दुनिया जानती है क्योकि यह एक विश्वसनीय विज्ञापन नेटवर्क है जोकि PopUnder, Native Direct Ad, Push Notification, Banner Ads दिखाता है इस एड्स नेटवर्क को वर्ष 2011 शुरू किया गया
इसमें आपको जल्द से जल्द अप्रूवल मिल जाता है कुछ मामलो में इसमें 24 Hours लग जाते है क्योकि यह Best Google Adsense Alternatives है इसलिए आपको कम से कम 25$ होने पर पेमेंट प्राप्त करने का मौका देता है
इसमें अगर आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट का अप्रूवल लेना चाहते है तब इसके लिए आपको ट्रैफिक की जरुरत नहीं है इस पर सभी Adult Website सभी अप्रूवल मिल जाता है
Adsterra
यह हमारे भारत में सबसे अच्छा एड्स नेटवर्क है जिसको हम Best Google Adsense Alternatives In India की लिस्ट में रखते है यह आपके Revenue को बढ़ा देता है सभी नए ब्लॉगर इसका उपयोग कर सकते है
क्योकि इसमें अप्रूवल के लिए आपको ट्रैफिक लिमिट नहीं दी जाती है और आप इसमें गूगल एडसेंस की तरह ही न्यूनतम वेतन 100$ होने पर Paypal के माध्यम से प्राप्त कर सकते है
BuySellAds
यह भी Google Adsense Alternative in Hindi की लिस्ट में एक बेस्ट एड्स नेटवर्क है लेकिन अगर आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर अधिक ट्रैफिक आता है तब ही आप इसका उपयोग कर सकते है क्योकि कम ट्रैफिक वाले ब्लॉग को यह अप्रूवल नहीं देता है
यह एड्स नेटवर्क आपके ब्लॉग की Alexa Rank को भी चेक करता है अप्रूवल मिलने के बाद आप PayPal के माध्यम से कमाई कर सकते है
Sovrn
यह 23 Best Ads Network For Blog in Hindi में एक ऐसा एड्स नेटवर्क है जिस पर हर नए ब्लॉगर के ब्लॉग पर अप्रूवल मिलने के चांस अधिक रहते है यह एक बेस्ट गूगल एडसेंस Alternatives है क्योकि यह आपके ब्लॉग के एड्स पर आपको अच्छा CPC देता है
आज पूरी दुनिया में 40,000 से ज्यादा वेबसाइट या ब्लॉग इसका उपयोग करते है इसमें आपको बैनर वीडियो के एड्स या विज्ञापन भी देखने को मिलते है अगर आपके अकाउंट में 25$ से अधिक अमाउंट हो गई है तब आप Paypal के माध्यम से पैसे प्राप्त कर सकते है
Adversal
Adversal एक बेहतरीन Google Adsense का कॉम्पिटिटर है लेकिन इसके द्वारा अप्रूवल होने के लिए ब्लॉग पर 50,000 मासिक पेज व्यूज होने जरुरी है अन्यथा आपके ब्लॉग को अप्रूवल नहीं दिया जाता है इसके साथ आप इसमें कम से कम $20 का पेमेंट निकल सकते है
यह PAYPAL पेमेंट को सपोर्ट करता है अगर आपका ब्लॉग इस एड्स नेटवर्क के द्वारा अप्रूवल प्राप्त करना चाहता है तब आपको लगभग 3 से 4 दिनों में इसका अप्रूवल मिल जाता है यह एड्स नेटवर्क English के अलावा भी कई लैंग्वेज को अप्रूवल दे देता है
Skimlinks
Skimlinks यह भी एक एड्स नेटवक है जिसको लंदन में वर्ष 2007 में शुरू किया गया था इसके द्वारा दिखाए गए सभी विज्ञापन SEO फ्रेंडली होते है लेकिन यह केवल ई-कॉमर्स साइट के साथ काम करता है
यहाँ पर आपको आपके कमीशन का 75% हिस्सा मिलता है बाकि 25% हिस्सा स्किमलिंक कंपनी का होता है
Adnow
Adnow Company एक एड्स कंपनी है जिसको वर्ष 2014 में शुरू किया गया था यह आज के समय में Google AdSense का बेस्ट Alternatives माना जाता है जिससे आप अपने ब्लॉग पर एड्स लगाकर कमाई कर सकते है
Mgid
इसको भी एक Best Google Adsense Alternatives कहा जाता है इसके द्वारा दिखाए गए सभी विज्ञापन SEO फ्रेंडली या User Friendly होते है इसके माध्यम से ब्लॉगर अपने ब्लॉग से अच्छा Revenue Generate कर लेते है
इस एड्स नेटवर्क पर आपको कस्टमर सपोर्ट सिस्टम बहुत अच्छा देखने को मिलता है
Pop Ads
Pop Ads भी एक लोकप्रिय Advertising Network है जिसमे अप्रूवल के लिए वेबसाइट पर किसी भी मिनिमम ट्रैफिक लिमिट नहीं रखता है इस कंपनी को वर्ष 2010 में शुरू किया गया था अगर आप अपने ब्लॉग को इस नेटवर्क पर अप्रूवल करते है तब यह आपको 24 Hours के अंदर अप्रूवल देता है
लेकिन किसी भी प्रकार के Adult Content को इस एड्स नेटवर्क के माध्यम से अप्रूवल नहीं मिलता है इसके साथ आपको यहाँ पर आटोमेटिक पेमेंट Withdraw करने की सुविधा मिली है जिसका उपयोग आप अपने अनुसार कर सकते है
इसमें CPM Rates बहुत अच्छा मिलता है इस पर आप Paypal के माध्यम से भी पेमेंट प्राप्त कर सकते है
Adcash
इस लोकप्रिय एड्स नेटवर्क को वर्ष २००७ में शुरू किया गया था जोकि सीपीएम के आधार पर काम कर रहा है यह एड्स नेटवर्क इतना अधिक पॉपुलर है जोकि 250+ देशों में अपने एड्स को दिखाता है आप इसको एक Best Google Adsense Alternatives बोल सकते है
Read This Articles:-
- Press Release Submission Kya Hai, 30+PR Submission Website List in Hindi Best Guide
- Pro Best Blogging Tips in Hindi? | 29 Tips Successful Blogging Tips in Hindi Best Guide
- Profile Backlink Kya Hai? 630 Profile Creation Website List in Hindi Best Guide
- Quora Kya Hai in Hindi? फायदे, ज्वाइन कैसे करे, पैसे कैसे कमाए Best Guide
- Reseller Hosting Kya Hai ? फायदे और नुकसान सम्पूर्ण जानकारी Best Guide
- txt File Kya Hoti Hai ? कैसे बनाए और कैसे उपयोग करे Best Guide
- Root Domain Kya Hai ? Best Complete Guide in Hindi
- RSS Feed Kya Hai, आरएसएस फीड के उपयोग, फायदे, सब्सक्राइब कैसे करे Best Guide
- Schema Markup Kya Hai ? वेबसाइट में Schema Markup कैसे लगाए Best Guide
- Search Engine Kya Hai Full Explain Complete Guide in Hindi
- Search Engine Ranking Kya Hai ? Best Complete Guide In Hindi
- Search Engine Submission Kya Hai, 30+ Search Engine Submission List in Hindi Best Guide
- Second Level Domain Kya Hai ? Best Complete Guide in Hindi
- SEMrush Review In Hindi? फायदे, नुकसान, 7 Days फ्री ट्रायल Best Guide
- SEO Kya Hai ? What is SEO in Hindi Best Complete Guide
- SEO Me Backlinks Kyun Jaruri hai ? Best Complete Guide in Hindi
- Server Kya Hai in Hindi?, प्रकार सम्पूर्ण जानकारी Best Guide
- Shared Hosting Kya Hai in Hindi ? Best Complete Guide
- Silo Structure Kya Hai ? Best Complete Guide in Hindi
- Single Niche vs Multi Niche Blog in Hindi Best Complete Guide
- Social Bookmarking Kya Hai?, 100+ Social Bookmarking Website List in Hindi Best Guide
- Social Share Button Kaise Lagaye ? Best Complete Guide
- Spam Score Kya Hai Spam Score Kaise Kam Kare in Hindi Best Complete Guide
- SSL Certificate Kya Hai ? Best Complete Guide in Hindi
- Successful Blogger Kaise Bane ( 28 Tips ) Successful Blogger कैसे बनें? Best Guide
- Technical SEO Kya Hai in Hindi ? Technical SEO Checklist Best Guide
आपने क्या सीखा?
आज मैंने आपको Google Adsense Alternative in Hindi, Google Adsense Alternative , Google Adsense Alternative In India In Hindi के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी है
मुझे उमीद है कि आप सभी को “Google Adsense Alternative in Hindi” के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है साथ ही आर्टिकल को शेयर जरुर करे
Hello! My name is Nitin Soni and I am the Founder of this NS Article. I have deep knowledge on topics like Blogging, Relations, Tourism, Money Making and Digital Marketing! You can read information in Hindi on our blog. Thanks For Visiting Our Blog. Keep Coming Dear…
Pingback: Pinterest Se Paise Kaise Kamaye? फायदे, उपयोग, पिन और अकाउंट कैसे बनाए Best Guide 2023 » NS Article
Pingback: Monetizemore Kya Hai?, फायदे, नुकसान, ब्लॉग Revenue कैसे बढ़ाये Best Guide 2023 » NS Article
Pingback: BHIM App Se Paise Kaise Kamaye ( कमाए 30000 रुपए ) Best Complete Guide 2023 » NS Article
Pingback: International Blogging Kya Hai? इंटरनेशनल ब्लॉग्गिंग कैसे करे Best Guide 2023 » NS Article
Pingback: 100% Problem Fix Google Adsense Approve Kaise Kare In Hindi ( Best Trick )