Google Adsense Disable in Hindi : – आ गए सभी ब्लॉगर? गूगल Adsense डिसएबल क्यों होता है? ( Google Adsense Disable Hone Ke Karan ), गूगल Adsense डिसएबल होने से कैसे बचाए?, ( Google Adsense Disable Hone Se Kaise Bachaye )
क्या आपका गूगल ऐडसेंस डिसएबल हो गया है?, क्या आपका गूगल ऐडसेंस अकाउंट परमानेंटली बेन हो गया है?
आज के इस इन्टरनेट के युग हर लगभग हर व्यक्ति ऑनलाइन काम करके पैसे कमाना चाहता है ऐसे में बहुत सारे लोग Blogging Vs YouTube पर काम करते है जिसके लिए उन्हें एक Google Adsense अकाउंट की जरुरत पड़ती है
जिसके माध्यम से वह अपने ब्लॉग या YouTube चैनल पर एड्स का अप्रूवल लेकर पैसे कमाते है लेकिन यहाँ ऐसे बहुत सारे लोग है जिनको Google Adsense के डिसएबल होने के बारे में सही जानकारी नहीं रहती है जिसके कारण अधिकतर लोगो का गूगल Adsense अकाउंट Disable होता है
कुछ लोग ऐसे होते है जिनको हर डर हमेशा लगता रहता है कि कही उनका Google Adsense अकाउंट Disable न हो जाये इसी डर को लगभग दूर करने के लिए आज हम NS Article पर आपको Google Adsense Disable होने की सम्पूर्ण जानकारी दूंगा
क्योकि आज के वर्तमान समय में ऐसे बहुत सारे Google Adsense Alternative है लेकिन इस Google Adsense का मुकाबला कोई अन्य एड्स नेटवर्क नहीं कर सकता है लेकिन गूगल ऐडसेंस बहुत Strict है ऐसे में लोगो को यहाँ पर गूगल ऐडसेंस बहुत जल्दी Disable होता है
अगर आप एक Google Adsense के यूजर है तो आप जानते है कि इसका अपने ब्लॉग पर अप्रूवल लेना बहुत मुश्किल काम है ऐसे ही ऐडसेंस पॉलिसीस बहुत स्ट्रिक्ट है अगर आप इनका उल्लंघन करते है तो ऐसे में आपका Google Adsense अकाउंट बेन होना तय है
हाँ, में भी अपने कई Google Adsense अकाउंट को Disable कर चुना हु इसीलिए आज इस लेख के माध्यम से मैं आपको जानकारी साझा कर रहा हु मुझे कई बार गूगल ऐडसेंस का Adsense serving has been disabled on one of my site का नोटिस ईमेल पर मिल चूका है
इसीलिए अगर आप एक Adsense Publisher है तो आपको इस लेख में बताई हर बात को ध्यान रखना है अन्यथा आपका Google Adsense का अकाउंट बेन हो सकता है चलिए अब हम Google Adsense Kya Hai के बारे में जान लेते है
Google Adsense Kya Hai in Hindi? | गूगल ऐडसेंस क्या है हिंदी में
गूगल ऐडसेंस एक एड्स नेटवर्क है जिसका उपयोग मुख्य रूप से ब्लॉग और YouTube चैनल पर एड्स लगाने के लिए किया जाता है लेकिन इसके लिए आपको अप्रूवल लेना होता है जिसमे आप गूगल ऐडसेंस की कुछ कंडीशन को पूरा करते है
अप्रूवल मिलने के बाद आप अपने ब्लॉग और YouTube चैनल पर एड्स लगाकर पैसे कमाते है चलिए अब हम गूगल ऐडसेंस Disable होने के कारण जान लेते है
Google Adsense Disable Hone Ke Karan Kya Hai? | गूगल ऐडसेंस डिसएबल होने के क्या कारण होते है?
अगर आपका गूगल ऐडसेंस अकाउंट Disable हो गया है तो ऐसे में इसके कई कारण हो सकते है लेकिन कुछ इम्पोर्टेन्ट कारण के बारे में नीचे बताया है –
- आपके ब्लॉग का स्पैम स्कोर अधिक होना
- एड्स प्लेसमेंट सही नहीं होना
- अपनी प्रॉपर्टी के एड्स पर क्लिक करना सही नहीं होता
- एक से अधिक ऐडसेंस अकाउंट का होना सही नहीं
- कंटेंट कॉपी करना सही नहीं होता
- गूगल ऐडसेंस का लैंग्वेज सपोर्ट न करना
- प्रॉपर्टी पर Illegal Content को होना
- अधिक कीवर्ड Stuffing करना
आपके ब्लॉग का स्पैम स्कोर अधिक होना
क्या आपके साथ ऐसा है? कि आपकी वेबसाइट का स्पैम स्कोर बढ़ा हुआ है तो ऐसे में आपका गूगल ऐडसेंस अकाउंट DISABLE हो सकता है इसीलिए अगर ऐसा है
तो आपको जल्द से जड़ NS ARTICLE पर स्पैम स्कोर से सम्बंधित जानकारी लेकर अपने ब्लॉग या वेबसाइट के स्पैम स्कोर को कम करना चाहिए कभी कभी ऐसा होता है कि आप खुद या आपका कोई HATER आपके ब्लॉग पर ऐसे वेबसाइट से Backlink क्रिएट कर देता है
ऐसे में अगर आप इसको कम नहीं करेंगे तो Google Adsense आपका अकाउंट Disable कर सकता है
एड्स प्लेसमेंट सही नहीं होना
क्या आपको एड्स का प्लेसमेंट सही प्रकार से करना नहीं आता है क्योकि ऐसे में आप अपने Google Adsense अकाउंट को Disable करा सकते है हाँ, यह संभव है क्योकि जब आप अपनी प्रॉपर्टी पर सही तरह से एड्स को नहीं लगाते है
तो ऐसे में यह आपकी बहुत बड़ी गलती है लेकिन अगर आप यह काम नहीं करना चाहते है तो ऐसे में आप नीचे बताई बात का ध्यान रखे
आपको अपने ब्लॉग पर किसी भी Download Link के नीचे एड्स नहीं लगाना है क्योकि कुछ लोग अधिक क्लिक के कारण “Click here or “Click here to download के नीचे अपना एड्स लगाते है
जिससे अधिक से अधिक क्लिक एड्स पर आये लेकिन ऐसा करके आप अपने गूगल ऐडसेंस के CTR को बढाकर अकाउंट Disable करा सकते है
अपनी प्रॉपर्टी के एड्स पर क्लिक करना सही नहीं होता
हाँ, मैं जानता हु कि आप में से कई लोग यह काम करते है लेकिन यह काम आपके Google Adsense अकाउंट को Disable करा सकता है क्योकि गूगल ऐडसेंस को की गाइडलाइन्स के यह एकदम खिलाफ है
इसीलिए अगर आप अपनी प्रॉपर्टी अथार्थ ब्लॉग या YouTube चैनल पर दिखाए जाने वाली एड्स पर खुद क्लिक करते हो तो यह काम करने से आपका Google Adsense अकाउंट बेन या DISABLE हो सकता है और इससे आपके ब्लॉग का CTR बढ़ता है
नोट – यह काम मुख्य रूप से वह लोग करते है जो गूगल ऐडसेंस से अधिक पैसे कमाना चाहते है लेकिन आपकी इस गलती को यह गूगल ऐडसेंस पकड़ लेता है
एक से अधिक ऐडसेंस अकाउंट का होना सही नहीं
हाँ, अगर आप एक से अधिक Google Adsense बनाते है तो ऐसे में आपके पास केवल एक एक्टिव अकाउंट रह सकता है बाकि को गूगल ऐडसेंस खुद Disable या ब्लाक करता है ऐसे में गूगल ऐडसेंस आपके हर अकाउंट को परमानेंटली रूप से डिलीट करते है
यही कारण है कि आपको एक से अधिक गूगल ऐडसेंस अकाउंट नहीं रखने चाहिए इसके साथ एक डिवाइस में सभी अकाउंट को ओपन न करे
कंटेंट कॉपी करना सही नहीं होता
अगर आप अपने ब्लॉग पर किसी अन्य ब्लॉग के कंटेंट को पब्लिश करते है तो ऐसे में आपका Google Adsense अकाउंट कभी भी Disable हो सकता है क्योकि यह गूगल ऐडसेंस की पालिसी के खिलाफ होता है अगर आप यह काम अपने ब्लॉग या YouTube चैनल पर करते है
तो जब गूगल ऐडसेंस को इसका पता चलता है तो आपका अकाउंट बेन या Disable किया जाता है ऐसी स्थिथि में आपका गूगल Adsense अकाउंट को Panelize भी किया जा सकता है
इसीलिए अगर आप ऐसा काम करते है तो आपको एक नया ब्लॉग बनाना चाहिए जिस पर आप यह काम न करके अपनी मेहनत से लिखे कंटेंट को पब्लिश करते है जिसके बाद आपका गूगल Adsense अकाउंट सुरक्षित रहता है
गूगल ऐडसेंस का लैंग्वेज सपोर्ट न करना
हाँ, यह भी एक महत्वपूर्ण कारण है क्योकि कई बार जिस भाषा या लैंग्वेज को Google Adsense सपोर्ट नहीं करता है आप उसका उपयोग करते है इसीलिए आपकी जानकारी के लिए आपको बता दू कि गूगल ऐडसेंस केवल हिंदी और इंग्लिश भाषा को सपोर्ट करता है
इससे अलग भाषा में ब्लॉग लिखना आपके गूगल ऐडसेंस अकाउंट को बंद या Disable करा सकता है
प्रॉपर्टी पर Illegal Content को होना
अधिकतर मामलो में यह देखा गया है कि कुछ ब्लॉग ऐसे होते है जिन पर लोग वह कंटेंट पब्लिश करते है जिनको गूगल ऐडसेंस Illegal कहता है
यह किसी भी तरह की बुरी स्पीच या कंटेंट और किसी को जान से मारने की धमकी देना, कॉपीराइट कंटेंट का उपयोग करना, आदि के कारण आपका गूगल ऐडसेंस अकाउंट Disable हो जाता है
अधिक कीवर्ड Stuffing करना
क्या आप यह काम करते है क्योकि आजकल कई ऐसे ब्लॉगर है जो अपने ब्लॉग पर अधिक ट्रैफिक लाने के लिए अधिक Keyword Stuffing करते है लेकिन ऐसे में यह ब्लॉगर केवल सिमित समय के लिए अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लाते है
क्योकि जब इस बात का गूगल को पता चल जाता है तो वह आपके गूगल Adsense अकाउंट को Disable कर देता है
- Keyword Stuffing in Hindi?
- Google Se Keyword Research Kaise Kare?
- Google Keyword Planner in Hindi?
- Keyword Research in Hindi?
- Keyword Density in Hindi?
Google Adsense Disable in Hindi? | गूगल Adsense पालिसी के कुछ महत्त्वपूर्ण नियम क्या है?
अगर आप अपने गूगल Adsense अकाउंट को Disable होने से बचाना चाहते है तो ऐसे में आपको गूगल Adsense की इन सभी बातो का ध्यान रखना होगा अन्यथा आप अपने गूगल Adsense अकाउंट को Disable कर देंगे
- अपने ब्लॉग या YouTube चैनल पर किसी भी प्रकार के Paid ट्रैफिक के उपयोग से आप अपने गूगल Adsense अकाउंट को Disable करा सकते है
- अगर आप Adsense के एड्स को अपनी ईमेल से भेजते है तो यह आपका गूगल Adsense अकाउंट Disable करा सकती है क्योकि कभी कभी यह ईमेल वायरल हो जाता है
- अपने Adsense अकाउंट से अधिक पैसे कमाने के लिए आपको इसमें Invalid Click नहीं करने है क्योकि ऐसा करने से आपका अकाउंट तुरंत Disable कर दिया जाता है
- गूगल adsense आपके अकाउंट को इसलिए भी बेन या Disable कर देता है अगर आप अपने ब्लॉग पर कॉपीराइट कंटेंट का उपयोग करते है इसमें डाउनलोड फाइल, मूवी और सोंग का उपयोग होना शामिल है
- अगर आप अपने ब्लॉग पर किसी ऐसे अन्य एड्स नेटवर्क का उपयोग करते है जो गूगल Adsense को सपोर्ट नहीं करता है तो ऐसे में आपका गूगल Adsense अकाउंट Disable हो जाता है
- आपको गूगल Adsense में किसी अन्य ऐसी लैंग्वेज का उपयोग नहीं करना है जिसको गूगल Adsense सपोर्ट नहीं करता है यह गूगल Adsense केवल हिंदी और इंग्लिश भाषा को सपोर्ट करता है इसीलिए आपको इन लैंग्वेज से अलग किसी अन्य लैंग्वेज का उपयोग अपने ब्लॉग या वेबसाइट में नहीं करना है
- अगर आप अपने एड्स पर क्लिक को अधिक से अधिक करने के लिए किसी आकर्षित ट्रिक का उपयोग करते है तो ऐसा करके आप अपने गूगल Adsense अकाउंट को खतरे में डाल रहे है क्योकि ऐसे में गूगल आपके गूगल Adsense अकाउंट को Disable कर सकता है
कुछ लोग एड्स पर क्लिक करने के लिए आकर्षक हॉट बेब, पोर्न इमेज आदि का उपयोग करते है जो गलत है ऐसा न करे
- वेबसाइट या चैनल पर किसी भी प्रकार के illegal कंटेंट के उपयोग पर आपका गूगल Adsense अकाउंट बेन और Disable किया जा सकता है इसमें पोर्न कंटेंट, एडल्ट कंटेंट, हैकिंग कंटेंट, ड्रग्स बेचना, किसी भी प्रकार का नसीला पदार्थ बेचना, हथियार और गोला बारूद बेचना, हिंसक कंटेंट, आदि शामिल है
- गूगल Adsense के एड्स का कोड बदलने पर भी आपके गूगल Adsense अकाउंट को Disable किया जा सकता है इसके साथ अपने ब्लॉग की इमेज के साथ एड्स लगाना भी गूगल Adsense को बेन करा सकता है
Read This Articles:-
- Blog Niche Kaise Chune ? Best Complete Guide in Hindi
- Blog Or Blogging Kya Hai? प्रकार, फायदे, प्रोफेशनल ब्लॉग्गिंग Best Guide
- Blog Par Comment Kaise Kare? Comment Backlink Kaise Banaye Best Guide
- Blog Post Kitne Word Ka Hona Chahiye ? Best Complete Guide
- Blog Post Ko Google Search Me Kaise Laye? 12 Tips सम्पूर्ण जानकारी Best Guide
- Blog Post Publish Karne Se Phele Or Baad Me Kya Kare? 20 Tips Best Guide
- Blog Post vs Page in Hindi ? वर्डप्रेस पोस्ट और पेज क्या है Best Guide
- Blog Vs Website in Hindi? ब्लॉग, वेबसाइट क्या है, पहेचान कैसे करे Best Guide
आपने क्या सिखा
आज मैंने आपको Google Adsense Disable in Hindi, गूगल Adsense डिसएबल क्यों होता है, Google Adsense Disable Hone Ke Karan , गूगल Adsense डिसएबल होने से कैसे बचाए,
गूगल ऐडसेंस क्या है हिंदी में, गूगल ऐडसेंस डिसएबल होने के क्या कारण होते है, गूगल Adsense पालिसी के कुछ महत्त्वपूर्ण नियम क्या है के बारे में आपको ज्यादा जानकारी दी है
मुझे उमीद है कि आप सभी को Google Adsense Disable in Hindi के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है
Hello! My name is Nitin Soni and I am the Founder of this NS Article. I have deep knowledge on topics like Blogging, Relations, Tourism, Money Making and Digital Marketing! You can read information in Hindi on our blog. Thanks For Visiting Our Blog. Keep Coming Dear…
Nitin bhai I have come to know from reading your article why my adsense account was disabled thank you brother I will not do such mistake again
Welcome Aashif Bhai
Really your art of writing is wonderful, I have read many articles written by you on your blog, from which I have taken a lot of information, here I read your article, which gave me correct information about Google Adsense being disabled.
Thank You, Anshul Bhai