Google Adsense Kya Hai: – आज हम गूगल एडसेंस क्या है हिंदी में, गूगल एडसेंस कैसे काम करता है?, गूगल एडसेंस पर अकाउंट कैसे बनाए?, गूगल एडसेंस से पैसे कैसे कमाए? आदि के बारे में बात करेंगे –
आ गए सारे नए ब्लॉगर? आजकल इंटरनेट से बहुत सारे लोग पैसा कमा रहे है ऐसे में कुछ लोग Google Adsense का उपयोग करके YouTube Vs Blogging से पैसे कमा रहे है
ब्लॉग्गिंग में सभी ब्लॉगर अपने ब्लॉग या वेबसाइट के ऊपर Google Adsense के एड्स लगाकर पैसे कमा रहे है इसी प्रकार से YouTube पर सभी Youtubers अपने YouTube चैनल पर अपलोड की गई Video पर Google Adsense की एड्स चलाकर पैसे कमाते है
यह दोनों ही बहुत ज्यादा मेहनत और समय इन्वेस्ट करने वाले काम है इसके साथ आपको अंदर इनको करने के लिए स्किल का होना भी महत्वपुर्ण होता है Blogging में केवल ब्लॉग बनाने या YouTube पर केवल चैनल बनने से पैसे कामना शुरू नहीं होता है |
इन पर आपको कंटेंट डालना होता है क्योकि Google Adsense सर्च इंजन गूगल की एक Advertisement कंपनी है जोकि अलग अलग कंपनी के विज्ञापन को ब्लॉगर की वेबसाइट और YouTubers के चैनल पर चलाती है
आज पूरी दुनिया में ऐसे बहुत सारे ब्लॉगर और यूटूबेर है जोकि महीने के लाखो रुपए Google Adsense के माध्यम से कमा रहे है इसलिए यह लेख हर YouTuber और Blogger के लिए बहुत जरुरी है आज मैं आपको Google Adsense के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दूंगा
Google Adsense Kya Hai? | गूगल एडसेंस क्या है हिंदी में
Table of Contents
Toggle“Google Adsense” दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल की एक एड्स कंपनी है जोकि दुनिया भर की छोटी बड़ी कंपनी के एड्स को वेबसाइट और YouTube Channel पर उन वेबसाइट और यूट्यूब चैनल से जुड़े लोगो को दिखाती है
यह वेबसाइट और यूट्यूब चैनल पर दिखाए जाने वाले एड्स के CPC (Cost Par Click) के अनुसार हर ब्लॉग और यूट्यूब क्रिएटर को पैसे देती है यह आज दुनिया का सबसे बड़ा और लोकप्रिय एड्स नेटवर्क है
जिसका काम वेबसाइट या यूट्यूब चैनल के ओनर और एडवरटाइजर के बीच मध्यस्थ का कार्य करना है लेकिन इसके लिए हर Blogger को अपने ब्लॉग पर अप्रूवल और हर Youtuber को अपने यूट्यूब चैनल पर अप्रूवल लेना जरुरी होता है
क्योकि अप्रूवल के बाद ही वह Google Adsense के एड्स को अपने ब्लॉग और यूट्यूब चैनल पर दिखा सकता है जिसके बाद उस ब्लॉग या यूट्यूब चैनल के यूजर उसके एड्स पर क्लिक करते है जिसका पैसा Google Adsense अपने यूटूबेर और ब्लॉगर को देता है
इम्प्रैशन पर 1000 view में $1 Google Adsense देता है जबकि Clicks आपके ब्लॉग के यूजर पर डिपेंड करता है इसका अप्रूवल मिलने के बाद आप अपने अनुसार एड्स का प्लेसमेंट कर सकते है आप अपने अनुसार कम या ज्यादा एड्स लगा सकते है
जिसके बाद Google Adsense से होने वाली कमाई आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जा सकती है
Google Adsense Kaise Kam Karta Hai? | गूगल एडसेंस कैसे काम करता है?
गूगल एडसेंस का काम करने का तरीका एकदम आसान है इसमें जिसके ब्लॉग या यूट्यूब चैनल पर एड्स को दिखाया जाता है उनको हम publisher बोलते है ऐसे ही जिन कंपनी के एड्स को दिखाया जाता है उनको हम advertiser कहते है
उदहारण के लिए मान लेते है कि फेसबुक कंपनी के एड्स है ऐसे में इस कंपनी को डायरेक्ट हर ब्लॉगर और यूट्यूब चैनल के ओनर से बात करके अपने एड्स को चलाने में बहुत समय बर्बाद होता है
क्योकि गूगल दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है ऐसे में इसको हर कीवर्ड के बारे में जानकारी होती है अब हर एड्स या प्रोडक्ट का एक मुख्य कीवर्ड होता है Google Adsense गूगल की एक एड्स कंपनी है इसलिए हर किसी वेबसाइट या यूट्यूब चैनल के कीवर्ड के अनुसार यह कंपनी एड्स दिखती है
जिसके बाद उस एड्स कंपनी के टारगेट ऑडियंस तक एड्स को पहुंचाया जाता है आजकल गूगल कंपनी के एड्स को सर्च इंजन पर रैंक कीवर्ड पर भी दिखता है जिसके बाद उस कीवर्ड पर आने वाले यूजर को आपका एड्स दिखता है
यह पूरा काम एड्स से सम्बंधित कीवर्ड्स के बेस पर किया जाता है क्योकि इसके लिए हर क्रिएटर को अपने चैनल और ब्लॉग पर अप्रूवल लेना होता है इसलिए कोई फेक वेबसाइट या चैनल पर एड्स को नहीं दिखाया जाता है
एड्स दिखाने वाली वेबसाइट और यूट्यूब चैनल ओरिगनिअल होते है ऐसे में जितना पैसा Google Adsense को कंपनी से मिलता है वह उस Ad Revenue का 68 प्रतिशत ब्लॉग या यूट्यूब चैनल के ओनर को देता है
Google Adsense Par Account Kaise Banaye? | गूगल एडसेंस पर अकाउंट कैसे बनाए?
गूगल एडसेंस पर अकाउंट बनाना बहुत आसान है इसके लिए आप नीचे बताए गए स्टेप्स को स्टेप बाई स्टेप फॉलो कर सकते है –
- इसके लिए सबसे पहले आपको Google Adsense की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है
- जिसके बाद आपको Get Started पर क्लिक करना है अब आपको अपनी Gmail ID को सेलेक्ट करके अपना अकाउंट बना लेना है
- अब आपके सामने आने वाले फॉर्म में आप Website के बॉक्स में अपने Youtube या ब्लॉग का लिंक पेस्ट करना है
- इसके बाद आपको अपनी Country को चुनना है इतना करने के बाद आपको Google Adsense की Terms And Condition को Accept करना है
- अब आपको Start Using AdSense को बटन को दबा देना है इसके बाद आपको अपनी सभी पर्सनल इनफार्मेशन जैसे – नाम, पता, Email Id, कांटेक्ट नंबर, कंट्री का time zone, अकाउंट का टाइप ( Individual चुने ) आदि को भरना है
- बस इतना काम करने के बाद आपका Google Adsense का अकाउंट आपके Blog या YouTube Channel पर एड्स दिखाने के लिए क्रिएट हो जाता है
लेकिन इसको आपको अपने ब्लॉग या YouTube Channel से जोड़ना है और अप्रूवल के लिए भेजना है अप्रूवल मिलने के बाद आपके Blog या YouTube Channel पर एड्स दिखाने शुरू हो जायेंगे
फिर आपको अपने Google Adsense अकाउंट में अपने ID जैसे – आधार कार्ड, वोटर id कार्ड, पैन कार्ड आदि को वेरीफाई कर लेना है जिसके बाद आपके Google Adsense अकाउंट में शुरू के 10$ पुरे होने के बाद आपके दिए गए एड्रेस पर पिन वेरिफिकेशन कोड दिया जाता है
आप उनको वेरीफाई करके हर 100$ के बाद आपने अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते है
YouTube Channel के माध्यम से गूगल एडसेंस से पैसे कमाए
अगर आपके पास एक यूट्यूब चैनल है तब आप अपने Youtube चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर और 4000 Watch Hour को पूरा करके अपने YouTube Channel पर द्वारा मोनेटाइज करा सकते है
Read This Articles:-
- Blog Niche Kaise Chune ? Best Complete Guide in Hindi
- Blog Or Blogging Kya Hai? प्रकार, फायदे, प्रोफेशनल ब्लॉग्गिंग Best Guide
- Blog Par Comment Kaise Kare? Comment Backlink Kaise Banaye Best Guide
- Blog Post Kitne Word Ka Hona Chahiye ? Best Complete Guide
- Blog Post Ko Google Search Me Kaise Laye? 12 Tips सम्पूर्ण जानकारी Best Guide
- Blog Post Publish Karne Se Phele Or Baad Me Kya Kare? 20 Tips Best Guide
- Blog Post vs Page in Hindi ? वर्डप्रेस पोस्ट और पेज क्या है Best Guide
- Blog Vs Website in Hindi? ब्लॉग, वेबसाइट क्या है, पहेचान कैसे करे Best Guide
FAQ
गूगल एडसेंस से कितने पैसे कमा सकते हैं?
गूगल एडसेंस से आप जितने चाहे पैसे कमा सकते है क्योकि यह आपके ब्लॉग या यूट्यूब चैनल पर किये गए काम के ऊपर निर्भर करता है आज के समय में गूगल एडसेंस से लोग लाखो रुपए महीना कमा रहे है
Google AdSense क्या है और कैसे काम करता है?
“Google Adsense” दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल की एक एड्स कंपनी है जोकि दुनिया भर की छोटी बड़ी कंपनी के एड्स को वेबसाइट और YouTube Channel पर उन वेबसाइट और यूट्यूब चैनल से जुड़े लोगो को दिखाती है
एड्स दिखाने वाली वेबसाइट और यूट्यूब चैनल ओरिगनिअल होते है ऐसे में जितना पैसा Google Adsense को कंपनी से मिलता है वह उस Ad Revenue का 68 प्रतिशत ब्लॉग या यूट्यूब चैनल के ओनर को देता है
गूगल एडसेंस से कितने पैसे निकाल सकते हैं?
आप अपने गूगल एडसेंस अकाउंट में न्यूनतम 100$ अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है इससे ज्यादा आप कितने $ भी अपने एडसेंस अकाउंट से निकाल सकते है यह आपको हर महीने की 21 से 25 तारीख के बीच में बैंक अकाउंट में पैसे देता है
गूगल ऐडसेंस से पैसे कैसे कमाते हैं?
गूगल एडसेंस से पैसे कमाने के लिए आपके पास एक वेबसाइट/ब्लॉग या यूट्यूब चैनल होना जरुरी होता है जिसके बाद आप अपने वेबसाइट/ब्लॉग या यूट्यूब चैनल पर गूगल एडसेंस की सभी गाइडलाइन्स को फॉलो करके एड्स दिखने के लिए अप्रूवल लेते है
जिसके बाद आपके एड्स के CPC और इम्प्रैशन के अनुसार गूगल एडसेंस आपको पैसे देता है
Google AdSense दूसरे विज्ञापन नेटवर्क से किस तरह अलग है?
क्योकि गूगल एडसेंस अपने हर publisher को CPC और इम्प्रैशन के अनुसार पैसे देता है इसके साथ इसके एड्स के कीवर्ड के अनुसार टारगेट ऑडियंस को एड्स दिखाने वाली बात इसको बाकि विज्ञापन नेटवर्क से अलग बनाती है
गूगल ऐडसेंस अकाउंट कैसे बनता है?
गूगल एडसेंस का अकाउंट बनाने के लिए आपको गूगल एडसेंस की वेबसाइट पर जाना है इसके बाद आप अपनी जीमेल ID के माध्यम से अपना अकाउंट बनाते है जिसमे आपको Google Adsense की Terms And Condition को Accept करना है
इसके बाद आपको अपनी पर्सनल इनफार्मेशन जैसे – नाम, पता, Email Id, कांटेक्ट नंबर, कंट्री का time zone, अकाउंट का टाइप ( Individual चुने ) आदि को भरकर अपना अकाउंट बना लेना है
ऐडसेंस अकाउंट कब बनाना चाहिए?
अगर आपकी आयु या उम्र 18 साल या उससे ज़्यादा है तब आप गूगल एडसेंस का अकाउंट बनाने का अधिकार रखते है लेकिन अगर आपकी आयु 18 साल से कम है तब आप अपने माता-पिता या अभिभावक अपनी Gmail Id से आपके लिए गूगल एडसेंस अकाउंट बनाने का अधिकार रखते है
यूट्यूब पर एडसेंस कैसे काम करता है?
यूट्यूब के लिए एडसेंस विज्ञापन को यूट्यूब वीडियो पर दिखता है यह चैनल से सम्बंधित और यूजर के सर्च इंटेंट से सम्बंधित विज्ञापन को यूजर को दिखता है इसमें भी यह हर publisher को CPC और इम्प्रैशन के अनुसार पैसे देता है
आपने क्या सीखा?
आज मैंने आपको Google Adsense Kya Hai, गूगल एडसेंस क्या है हिंदी में, गूगल एडसेंस कैसे काम करता है?, गूगल एडसेंस पर अकाउंट कैसे बनाए?, गूगल एडसेंस से पैसे कैसे कमाए? आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी है
मुझे उमीद है कि आप सभी को “Google Adsense” के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है साथ ही आर्टिकल को शेयर जरुर करे
Credit By = itznitinsoni
Hello! My name is Nitin Soni and I am the Founder of this NS Article. I have deep knowledge on topics like Blogging, Relations, Tourism, Money Making and Digital Marketing! You can read information in Hindi on our blog. Thanks For Visiting Our Blog. Keep Coming Dear…
जी बिल्कुल, गूगल एडसेंस की जानकारी बहुत उपयोगी है मुझे खुशी है कि मैं आपके इस ब्लॉग के संपर्क में हु
Pingback: Generatepress Theme Review In Hindi? फायदे, इंस्टालेशन, Complete Best Guide » NS Article
Pingback: Event Blogging Kya Hai?, फायदे, नुकसान, पैसे कैसे कमाए Best Complete Guide 2023 » NS Article
Pingback: Admob Se Paise Kaise Kamaye? ( Eran 35000/Month ) Best Guide » NS Article
Pingback: Instagram Story Kaise Download Kare? ( 2023 ) Best Complete Guide » NS Article
Pingback: Housewife Paise Kaise Kamaye? ( कमाए 1 लाख महिना ) Best Guide 2023 » NS Article
Pingback: Media Net Se Paise Kaise Kamaye? Best Complete Guide 2023 » NS Article
Pingback: Google Se Paise Kaise Kamaye? 12 Best Ways Complete Guide 2023 » NS Article
Pingback: Online Job Kaise Kare? Best 13 Ways Best Complete Guide 2023 » NS Article