Google AMP Kya Hai – आज हम Google AMP की फुल फॉर्म क्या है, Google AMP के फायदे क्या होते है, Google AMP के क्या नुकसान होते है, Website में AMP को कैसे Active करे,
वेबसाइट में Google AMP का उपयोग कैसे करे, क्या Google AMP का उपयोग करना चाहिए आदि के बारे में बात करेंगे –
आ गए सारे नए ब्लॉगर? गूगल AMP क्या है? Google AMP in Hindi अगर आप एक ब्लॉगर है तब आपको Accelerated Mobile Page बारे में सम्पूर्ण जानकारी होना जरुरी होता है आपको इसके फायदे और नुकसान के बारे में पता होना चाहिए
इंटरनेट के इस युग में जब से स्मार्टफोन का अविष्कार हुआ है तब से लोग कंप्यूटर सिस्टम का उपयोग इंटरनेट का उपयोग करने के लिए कम करते है आज दुनिया के लगभग 75% लोगों के पास में स्मार्टफोन होता है
जिनमे से लगभग 57% लोग इंटरनेट का उपयोग अपने मोबाइल फोन से करते है इसीलिए सर्च इंजन गूगल ने यूजर के मोबाइल एक्सपीरियंस बेहतर बनाने के लिए वेबसाइट का Google AMP वर्शन का बनाया
यह वर्शन Mobile Friendly वर्शन होता है लेकिन नए ब्लॉगर को AMP की सही जानकारी न होने के कारण वह इसका उपयोग नहीं कर पाते है अपनी वेबसाइट की मोबाइल लोडिंग स्पीड को बढ़ाने के लिए गूगल AMP महत्वपूर्ण होता है
आपने इंटरनेट पर मोबाइल में कुछ वेबसाइट को देखा होगा जिसके पर्मालिंक में AMP लिखा होता है वह सब वेबसाइट के AMP पेज होते है यह वेब पेज मोबाइल वर्शन में तेजी से लोड होते है
अगर आप अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट में Google AMP Plugin का उपयोग करते है तब आपकी वेबसाइट की मोबाइल स्पीड रॉकेट बन जाती है जिसके बाद आपकी वेबसाइट के सर्च इंजन गूगल में रैंक करनेके चांस बढ़ जाते है क्योकि आपकी वेबसाइट का वेब पेज 50 kb का हो जाता है
Google AMP Kya Hai? | Google AMP क्या है?
“Google AMP” एक मोबाइल फ्रेंडली Open-Source Framework है जो किसी भी वेबसाइट के वेब पेज को मोबाइल फ्रेंडली बना देता है जिसके बाद वेबसाइट का कंटेंट यूजर को Deliver करना आसान हो जाता है क्योकि वेबसाइट की स्पीड बढ़ जाती है
इंटरनेट के इस युग में आज लगभग 75% लोग इंटरनेट का उपयोग अपने स्मार्टफोन के माध्यम से करते है वेबसाइट की सर्च इंजन में रैंकिंग के लिए मोबाइल लोडिंग स्पीड एक रैंकिंग फैक्टर है क्योकि अगर वेबसाइट यूजर के मोबाइल में लोड होने में 6 – 7 सेकंड का समय लगाती है
तब ऐसे में यूजर उन वेबसाइट का उपयोग नहीं करते है क्योकि इंटरनेट पर किसी एक वेबसाइट के लिए इतना समय लगाना यूजर के लिए अधिक हो जाता है इसलिए गूगल ने वर्ष 2015 में अक्टूबर के महीने में Google AMP को लांच कर दिया था
यह वेबसाइट के वेब पेज को यूजर के सामने जल्दी लोड करता है गूगल AMP के इस Open-Source Framework के अंदर HTML, JS और Cache Libraries होती है यह वर्शन मोबाइल में Rich कंटेंट जैसे – PDFs video और auido आदि को फ़ास्ट लोड करता है
गूगल AMP का यह वर्शन वेबसाइट के वेब पेज की उन चीजों को इगनोर मारकर केवल उन चीजों को दिखता है जो महत्वपूर्ण होती है ऐसे वेब पेज को खुलने में बहुत कम समय लगता है जिसके कारण वेबसाइट के यूजर वेबसाइट के कंटेंट को पढ़ने में ज्यादा समय देते है
गूगल AMP के कारण वेबसाइट की एक्स्ट्रा CSS , Java Script हट जाती है जिसके कारण आपकी वेबसाइट की लोडिंग स्पीड बढ़ जाती है
Google AMP की फुल फॉर्म क्या है?
Accelerated Mobile Pages गूगल के AMP मोबाइल वर्शन की फुल फॉर्म होती है इसको हिंदी में त्वरित मोबाइल पेज के नाम से भी जाना जाता है
Google AMP Ke Fayde Kya Hai? | Google AMP के फायदे क्या होते है?
गूगल AMP के फायदे निम्नलिखित होते है जैसे –
- गूगल AMP के माध्यम से आपकी वेबसाइट के सर्वर की परफॉरमेंस बेहतर होती है
- वेबसाइट और ब्लॉग पोस्ट की मोबाइल रैंकिंग Increase होती है
- गूगल AMP वर्शन इंफोमशनल वेबसाइट के लिए बहुत उपयोगी होता है क्योकि ऐसी वेबसाइट में टेक्स्ट ज्यादा होता है
- गूगल AMP के उपयोग से वेबसाइट की एक्स्ट्रा CSS , Java Script हट जाती है जिसके कारण आपकी वेबसाइट की लोडिंग स्पीड बढ़ जाती है
- वेबसाइट के मोबाइल यूजर का एक्सपीरियंस बेहतर होता है
- वेबसाइट के मोबाइल यूजर को Surfing करने में बहुत मदत मिलती है
Google AMP Ke Nuksan Kya Hai? | Google AMP के क्या नुकसान होते है?
गूगल AMP के नुकसान निम्नलिखित होते है जैसे –
- गूगल AMP का उपयोग करने से आपकी वेबसाइट का Advertisement Revenue कम हो जाता है क्योकि इसके फ्री वर्शन में एड्स का इस्तेमाल बहुत कम होता है अगर आप इसका पेड वर्शन उपयोग करते है तब यह आपके लिए सही है
- यह वेबसाइट के Cache के मदत से ब्लॉग की परफॉरमेंस का बेहतर करता है जिसका बुरा असर पड़ता है क्योकि कुछ Cache मेमोरी का उपयोग केवल वेबसाइट को स्टोर करने के लिए किया जाता है
- गूगल AMP सर्च इंजन गूगल में वेबसाइट को रैंक करने का कोई फैक्टर नहीं है
- गूगल AMP का उपयोग ब्लॉग की Google Analytics का उपयोग कम करता है जिसका वेबसाइट पर बुरा असर पढता है
- वेबसाइट में AMP वर्शन लगाने के बाद जब आप इसको वेबसाइट से हटाते है तब यह Google Serach Console में Error देता है
- गूगल AMP इंटरनेट पर उपस्थित E Commerce वेबसाइट के लिए सही नहीं है क्योकि यह उन वेबसाइट की प्रोडक्ट पिक्चर को हटा देता है जिससे आपकी वेबसाइट का Revenue कम हो जाता है
- Google AMP वर्शन में आपको ज्यादा कस्टमाइज ऑप्शन नहीं मिलते है
- गूगल AMP वर्शन का उपयोग करने के लिए गूगल के AMP वर्शन की नॉलेज होना महत्वपूर्ण होता है नहीं तो आपको आपके Google Serach Console या Webmaster Tool में Error देखने को मिल जाते है
Small Businesses में Google AMP का उपयोग कैसे करे?
गूगल AMP के का उपयोग करना वेबसाइट डेवलपर के लिए बहुत आसान होता है लेकिन यहाँ स्माल बिज़नेस ओनर के लिए गूगल AMP का उपयोग करना आसान नहीं होता है
इसके लिए आपको टेक्निकल नॉलेज ( html css और JavaScript ) का होना बहुत महत्वपूर्ण है लेकिन WordPress, joomla, Drupal प्लेटफार्म AMP सपोर्ट करते है नीचे बताए गए तरीको के माध्यम से आप Google AMP का उपयोग कर सकते है जैसे –
- कोडिंग के माध्यम से Google AMP का उपयोग करना
- Content Management System का उपयोग करके Google AMP का उपयोग करना
कोडिंग के माध्यम से Google AMP का उपयोग करना
यह तरीका वेबसाइट डेवलपर या जिसको कोडिंग लैंग्वेज HTML, CSS और JavaScript की बेहतर नॉलेज है उनके लिए बेस्ट रास्ता है क्योकि इसमें आपको वेबसाइट के कोड को एडिट करना पड़ता है
Content Management System का उपयोग करके Google AMP का उपयोग करना
जैसा मैंने ऊपर बताया है कि गूगल AMP वर्शन को CMS ( CONTENT MANAGEMENT SYSTEM ) को सपोर्ट करता है जिसमे आज WordPress CMS सबसे आगे है इसके अलावा भी Joomla and Drupal में आप गूगल AMP का उपयोग कर सकते है
WordPress पर आप अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट में AMP Plugin का उपयोग करते है Drupal में आप Drupal AMP module का उपयोग करते है और Joomla में आप wbAMP का उपयोग करते है
Website में AMP को कैसे Active करे? | वेबसाइट में Google AMP का उपयोग कैसे करे?
आप अपने ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म WordPress Vs Blogger दोनों में गूगल AMP का उपयोग कर सकते है Blogger Website में गूगल AMP का उपयोग करने के लिए आपको इंटरनेट पर अनेक AMP Friendly Blogger Template मिलते है
आपको उन AMP Friendly Blogger Template में से अपनी वेबसाइट के लिए अच्छा टेम्पलेट चुन सकते है इसके लिए आपको सर्च इंजन गूगल में Best AMP Template for Blogger लिखना है जिसके बाद आपको टेम्पलेट को डाउनलोड करके अपने Blogger में इस टेम्पलेट को Install कर लेना है
वर्डप्रेस में Google AMP वर्शन को एक्टिवटे करने के लिए आपको Accelerated Mobile Page प्लगइन का उपयोग करना है जिसके लिए आप अपने वर्डप्रेस डैशबोर्ड के Plugin सेक्शन में जाकर Accelerated Mobile Page लिखकर प्लगइन को इनस्टॉल करेंगे
उसके बाद आपको उसकी सभी जरुरी सेटिंग को करना है इस तरह से आप Blogging Platform WordPress और Blogger में गूगल AMP का उपयोग कर सकते है
क्या Google AMP का उपयोग करना चाहिए?
गूगल AMP के फायदे और नुकसान को ध्यान में रखते हुए आप अपनी वेबसाइट में गूगल AMP का उपयोग करना है या नहीं इसका फैसला कर सकते है क्योकि गूगल AMP का उद्देश्य वेबसाइट को मोबाइल यूजर के लिए मोबाइल फ्रेंडली बनाना होता है
ऐसे में आप इन्फॉर्मेशनल वेबसाइट में गूगल AMP का उपयोग कर सकते है वेबसाइट की लोडिंग स्पीड को बढ़ने के कारण यह वेबसाइट की रैंकिंग को इनक्रीस करता है
Read This Articles:-
- Blog Niche Kaise Chune ? Best Complete Guide in Hindi
- Blog Or Blogging Kya Hai? प्रकार, फायदे, प्रोफेशनल ब्लॉग्गिंग Best Guide
- Blog Par Comment Kaise Kare? Comment Backlink Kaise Banaye Best Guide
- Blog Post Kitne Word Ka Hona Chahiye ? Best Complete Guide
- Blog Post Ko Google Search Me Kaise Laye? 12 Tips सम्पूर्ण जानकारी Best Guide
- Blog Post Publish Karne Se Phele Or Baad Me Kya Kare? 20 Tips Best Guide
- Blog Post vs Page in Hindi ? वर्डप्रेस पोस्ट और पेज क्या है Best Guide
- Blog Vs Website in Hindi? ब्लॉग, वेबसाइट क्या है, पहेचान कैसे करे Best Guide
FAQ
गूगल AMP क्या है?
“Google AMP” एक मोबाइल फ्रेंडली Open-Source Framework है जो किसी भी वेबसाइट के वेब पेज को मोबाइल फ्रेंडली बना देता है जिसके बाद वेबसाइट का कंटेंट यूजर को Deliver करना आसान हो जाता है क्योकि वेबसाइट की स्पीड बढ़ जाती है
किस प्रकार की वेबसाइट के लिए AMP सही है ?
सभी इन्फॉर्मेशनल वेबसाइट जैसे – न्यूज़ वेबसाइट या ब्लॉग वेबसाइट में गूगल AMP के लिए सही है क्योकि ऐसी वेबसाइट में केवल इनफार्मेशन टेक्स्ट होता है
क्या AMP का प्रयोग करने से वेबसाइट की रैंकिंग में बढती है ?
नहीं ऐसा नहीं है जब आप अपनी वेबसाइट में गूगल AMP का उपयोग करते है तब आपकी वेबसाइट की लोडिंग स्पीड बढ़ती है क्योकि गूगल ने कहा है कि वेबसाइट की लोडिंग स्पीड एक सर्च इंजन रैंकिंग फैक्टर है जिसके कारण वेबसाइट की सर्च इंजन रैंकिंग इनक्रीस होती है
ऐसे डायरेक्ट AMP के उपयोग से वेबसाइट की रैंकिंग पर कोई असर नहीं पड़ता है क्योकि गूगल ने कहा है कि वेबसाइट में AMP का उपयोग होना कोई वेबसाइट रैंकिंग फैक्टर नहीं है
Google AMP कैसे काम करता है?
गूगल का AMP वर्शन किसी वेबसाइट को मोबाइल फ्रेंडली बना देता है जिसके बाद उस वेबसाइट का कंटेंट मोबाइल यूजर को Deliver करना आसान हो जाता है क्योकि यह वेबसाइट के एक्स्ट्रा CSS , Java Script को हटा देता है जिसके कारण वेबसाइट की लोडिंग स्पीड बढ़ जाती है
किस प्रकार की वेबसाइट में AMP का प्रयोग नहीं करना चाहिए?
Affiliate Website, E-Commerce Website, Business Website आदि में AMP का उपयोग नहीं करना चाहिए क्योकि ऐसी वेबसाइट को आप गूगल AMP का उपयोग करके अच्छा लुक नहीं दे सकते है
ऐसी वेबसाइट में ज्यादा इमेज होने के कारण यह वेबसाइट की प्रोडक्ट पिक्चर को हटा देता है जिससे आपकी वेबसाइट का Revenue कम हो जाता है
आपने क्या सीखा?
आज मैंने आपको Google AMP Kya Hai , Google AMP की फुल फॉर्म क्या है, Google AMP के फायदे क्या होते है, Google AMP के क्या नुकसान होते है, Website में AMP को कैसे Active करे, वेबसाइट में Google AMP का उपयोग कैसे करे, क्या Google AMP का उपयोग करना चाहिए आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी है
मुझे उमीद है कि आप सभी को “Google AMP Kya Hai” के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है साथ ही आर्टिकल को शेयर जरुर करे
Credit By = itznitinsoni
Hello! My name is Nitin Soni and I am the Founder of this NS Article. I have deep knowledge on topics like Blogging, Relations, Tourism, Money Making and Digital Marketing! You can read information in Hindi on our blog. Thanks For Visiting Our Blog. Keep Coming Dear…
Pingback: Micro Niche Blog Kya Hai, कैसे बनाए, 20 Best Micro Niche Blog Idea In Hindi » NS Article
Pingback: Newspaper Theme Review In Hindi? Feature & Use Best Complete Guide 2023 » NS Article
Pingback: 9 Best Online Age Calculators In Hindi? ( मिनटों में उम्र का पता लगाएं ) 2023 » NS Article