Google Analytics Se Blog Traffic Kaise Dekhen ? Best Guide 2022

Google Analytics Se Blog Traffic Kaise Dekhen ? Best Guide 2024

Google Analytics Se Blog Traffic Kaise Dekhen: – आज हम Google Analytics Kya Hai, google analytics tutorial in Hindi, Blog Ko Google Analytics Se Connect Kaise Kare, Google Analytics क्या काम करता है?

Google Analytics का इस्तेमाल क्यों करना चाहिए?, Google Analytics का अकाउंट कैसे बनाए?, Google Analytics को वर्डप्रेस से कैसे कनेक्ट करना है?, Monsterinsights को Install कैसे करें?, Blogger को Google analytics से कनेक्ट कैसे करे? आदि के बारे में बात करेंगे –

आ गए सारे नए ब्लॉगर? Google Analytics का नाम आप जानते ही होंगे जब आप वेबसाइट या ब्लॉग पर काम करते है तब ऐसे में आपको यह जानना होता है कि आपकी वेबसाइट या ब्लॉग पर यूजर कितने, कहाँ से, किस पेज पर आदि के बारे में जानना जरुरी होता है

Google Analytics Se Blog Traffic Kaise Dekhen ? Best Guide 2022

अगर ट्रैफिक जानने की बात आती है तो आज मार्किट में बहुत सारे Free और Paid टूल उपलब्ध है लेकिन यह टूल आपको लगभग सही डाटा दिखाते है अब हर ब्लॉगर को अपनी वेबसाइट को गूगल में ही रैंक करना होता है

ऐसे में गूगल का अपना एक ट्रैफिक Analytics टूल है जिसका नाम Google Analytics है आपको गूगल के Google Analytics का इस्तेमाल करना चाहिए

गूगल आपके बोट्स के द्वारा क्वालिटी कंटेंट को रैंकिंग देता है जिससे वेबसाइट पर ट्रैफिक आता है गूगल दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है और बहुत से नए ब्लॉगर को Google Analytics का सही से इस्तेमाल नहीं करना आता है

इसीलिए Google Analytics se Blog Traffic Kaise Dekhen? के बारे में हम आज जानेंगे साथ ही Blog Ko Google Analytics Se Connect Kaise Kare के बारे में भी हम बात करेंगे

Google Analytics का इतिहास क्या था | History of Google Analytics

जैसा मैंने आपको ऊपर बताया है कि Google Analytics सर्च इंजन गूगल का ही टूल है जिसके जरिये से आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग के डाटा को Analyics कर सकते है

वर्ष 2005 से पहले यह Google Analytics एक Urchin नाम की कंपनी का प्रोडक्ट था लेकिन गूगल ने इसका नाम बदलकर इसको अपने नाम से मार्किट में शुरू किया था

Google Analytics Kya Hai ?

“Google Analytics” एक ट्रैफिक Analytics टूल है गूगल ने इसको वेबसाइट के ट्रैफिक डाटा, परफॉरमेंस, यूजर लोकेशन, डिवाइस आदि की जानकारी देखने के लिए बनाया है गूगल के इस टूल का इस्तेमाल आप अपने Google Account के जरिये कर सकते है

आप मोबाइल, लैपटॉप, टेबलेट आदि में इसको लॉग इन करके देख सकते है यह आपको एक दिन, एक सप्ताह, एक महिना आदि की डिटेल्स देता है कौन सा कंटेंट यूजर को अच्छा लगता है

Google Analytics Se Blog Traffic Kaise Dekhen ? Best Guide 2022

कौन सा नहीं यह भी आप इसके जरिये से जान सकते है इससे आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग के ट्रैफिक को तेजी से बड़ा सकते है

Google Analytics क्या काम करता है?

गूगल एनालिटिक्स निमंलिखित काम करता है जैसे –

  • यह आपकी वेबसाइट या ब्लॉग के विजिटर को काउंट करता है
  • यह आपकी वेबसाइट या ब्लॉग के सोशल मीडिया ट्रैफिक को बताता है
  • यह आपकी वेबसाइट या ब्लॉग के मोबाइल डिवाइस के नेविगेट होने की भी जानकारी देता है जिससे आपकी वेबसाइट या ब्लॉग मोबाइल में आसानी से चल पा रही है या नहीं यह बताता है
  • यह आपकी वेबसाइट पर बाकि कौन कौन सी वेबसाइट से ट्रैफिक आ रहा है यह भी बताता है
  • यह आपकी वेबसाइट या ब्लॉग के ट्रैफिक रेश्यो को भी बताता है
  • यह आपकी वेबसाइट या ब्लॉग के सबसे पोपुलर कंटेंट के बारे में भी बताता है
  • यह आपकी वेबसाइट या ब्लॉग के विजिटर आपकी वेबसाइट के बाद कहाँ जा रहे है उस वेबसाइट के बारे में भी जानकारी देता है
  • यह आपकी वेबसाइट या ब्लॉग के यूजर की लोकेशन के बारे में भी सही जानकारी देता है
  • यह आपकी वेबसाइट या ब्लॉग के Subscribed User की डिटेल्स की जानकारी हमें देता है
  • यह आपकी वेबसाइट या ब्लॉग के डिजाईन और लोडिंग टाइम को इम्प्रूव करने में भी मदत करता है
  • यह आपकी वेबसाइट या ब्लॉग के कन्वर्शन रेट की भी डिटेल्स देता है जोकि एफिलिएट मार्केटिंग के कस्टमर की जानकारी आपको देता है
  • यह आपकी आपकी वेबसाइट या ब्लॉग की मार्केटिंग के लिए भी सही जानकारी देता है
  • यह आपकी वेबसाइट या ब्लॉग के बाउंस रेट के बारे में भी बताता है

Google Analytics कैसे काम करता है?

गूगल एनालिटिक्स का अकाउंट बनाने के बाद आप अपने अकाउंट के स्क्रिप्ट कोड को अपनी वेबसाइट पर पेस्ट करते है

जिसके बाद गूगल एनालिटिक्स आपकी वेबसाइट की एक्टिविटी को काउंट करना शुरू कर देता है जिसके बाद आपको गूगल एनालिटिक्स में आपकी वेबसाइट या ब्लॉग का डाटा दिखाया जाता है

Google Analytics का इस्तेमाल क्यों करना चाहिए?

गूगल एनालिटिक्स का इस्तेमाल करना हर ब्लॉगर के लिए बहुत जरुरी हो जाता है इससे आप अपनी वेबसाइट की यूजर के इंटरेस्ट के बारे में पता चलता है साथ ही आपकी वेबसाइट पर कितने यूजर ज्यादा समय बिता रहे है यह भी पता चलता है

इसका इस्तमाल आपकी वेबसाइट के ट्रैफिक को बढाता है इसके साथ ही आप अपनी वेबसाइट में इसके डाटा के अनुसार बदलाव भी कर सकते है

Google Analytics का अकाउंट कैसे बनाए? | Google Analytics Se Blog Traffic Kaise Dekhen

Google Analytics Se Blog Traffic Kaise Dekhen ? Best Guide 2022

गूगल एनालिटिक्स का अकाउंट आप नीचे बताए गये स्टेप्स के जरिये आसानी से बना सकते है

  • सबसे पहले आपको गूगल एनालिटिक्स की ऑफिसियल वेबसाइट पर अपना अकाउंट Sign Up करना है यह आप अपने गूगल अकाउंट के जरिये से कर सकते है
  • इसके बाद आपको Admin के सेक्शन में Create Account पर क्लिक करना है
  • अब आपको अकाउंट डिटेल्स का फॉर्म मिल जाता है जिसमे आपको Account Name देना होता है यह आप अपनी वेबसाइट के नाम पर भी रख सकते है साथ ही नीचे सभी Box को चेक करके राईट कर दे
  • अब आपको Next Button पर क्लिक करना है अब आपको Measure यही यह सेलेक्ट करना है कि आपको यह अकाउंट किस लिए चाहिए यानि आप वेबसाइट, ऐप, या वेबसाइट और ऐप दोनों के लिए चाहिए
  • इसमें आपको वेबसाइट के लिए Web के ऊपर क्लिक करना है और Next का बटन दबा देना है
  • इसके बाद आपको Property का सेटअप करना होगा इसमें आप Website Name, Website URL, Category, Country Time zone आदि को भरकर Create के बटन को दबा देना है
  • वेबसाइट नाम और यूआरएल में आप अपनी वेबसाइट की डिटेल्स देंगे साथ ही अगर आप इंडिया के लिए अकाउंट बना रहे है तब आपको कंट्री टाइम जोन में इंडिया का टाइम चुन लेना है और केटेगरी में आप अपनी वेबसाइट की केटेगरी को अपने अनुसार चुन सकते है
  • आप आपको Terms of Service Agreement Accept  को एक्सेप्ट करना है इसमें आप Country में India सेलेक्ट करेंगे और Google Analytics Terms of Service और Google Management Controller को Tick कर देना है अब I Accept पर आपको क्लिक कर देना है
  • इसके बाद आपको वेबसाइट वेरीफाई करनी होगी आपको यहाँ Tracking ID/Script Code मिलता है आपको इसे Copy करना है आपको यह कोड अपनी वेबसाइट में Paste करना होता है

Google Analytics को वर्डप्रेस से कैसे कनेक्ट करना है? | Blog Ko Google Analytics Se Connect Kaise Kare

गूगल एनालिटिक्स के लिए आपको गूगल एनालिटिक्स का स्क्रिप्ट कोड Header या Footer में पेस्ट करना होता है जिसके बाद आपकी वेबसाइट की इनफार्मेशन को लाइव गूगल एनालिटिक्स में दिखाया जाता है

Google Analytics Se Blog Traffic Kaise Dekhen ? Best Guide 2022

गूगल एनालिटिक्स को वर्डप्रेस से कनेक्ट करने के लिए आपके पास तीन तरीके उपलब्ध होते है जैसे –

  1. Post/Page Manually Code Paste
  2. Script Code Theme Header Manually Paste
  3. Tracking Code Paste With Plugin

Post/Page Manually Code Paste इसके लिए आपको थोड़ी कोडिंग की जानकारी होना बहुत जरुरी है इसमें आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग के Post और Page के Head सेक्शन के लास्ट में अपने Google Analytics के कोड को पेस्ट कर सकते है

इसमें आपको हर नयी पोस्ट या पेज में कोड डालने की जरुरत हो जाती है इसके लिए आपको प्लगइन के उपयोग की जरुरत नहीं होती है

Script Code Theme Header Manually Paste इसके लिए आपको थोड़ी कोडिंग की जानकारी होना बहुत जरुरी है इसमें आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग के Theme के Head सेक्शन के लास्ट में अपने Google Analytics के कोड को पेस्ट कर सकते है

इसमें आप जब भी अपने थीम को बदलेंगे तब आपको दुबारा कोड पेस्ट करना होगा साथ ही गलत जगह कोड डालने पर थीम क्रेश भी हो सकता है इसके लिए आपको प्लगइन के उपयोग की जरुरत नहीं होती है

Tracking Code Paste With Plugin इसके लिए आपको कोडिंग की जानकारी होना की जरुरत नहीं होती है इसमें आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग के Plugin सेक्शन में किसी फ्री या Paid प्लगइन के जरिये से कर सकते है इससे आप एक बार करके छोड़ सकते है

इसमें आप जब भी अपने थीम को बदलेंगे तब आपको दुबारा कोड पेस्ट करना नहीं होगा साथ ही गलत जगह कोड डालने पर थीम क्रेश होने का भी खतरा नहीं रहता है इसके लिए आपको प्लगइन के उपयोग की जरुरत होती है

Note – अगर आप एक नए ब्लॉगर यह तब आपको किसी प्लगइन को इनस्टॉल करके ही की Google Analytics को अपने वर्डप्रेस से कनेक्ट करना चहिए

वर्डप्रेस में Google Analytics का Script Code Paste करने के लिए कौन सा प्लगइन Best है?

वर्डप्रेस में Google Analytics का Script Code Paste करने के Monsterinsights प्लगइन है आज इसके आपको इसे 2 Million से भी ज्यादा एक्टिव यूजर मिल जाते है इसके साथ ही यह अपना Free Version भी देता है

Monsterinsights को Install कैसे करें?

Monsterinsights प्लगइन को इंस्टाल करना बहुत आसान है बस आपको नीचे बताए हुए स्टेप को फॉलो करना है –

  • सबसे पहले आपको अपने वर्डप्रेस डैशबोर्ड को लॉग इन कर लेना है इसके बाद आपको Plugin के सेक्शन में जाकर Add New के आप्शन पर क्लिक करना है
  • इसके बाद आपको सर्च बार में Monsterinsights प्लगइन का नाम लिखना है और सर्च करना है अब आपको इसके प्लगइन को इंस्टाल करके एक्टिव कर लेना है
  • प्लगइन एक्टिव होने के बाद आपको Launch the Wizard पर क्लिक करना है इसके बाद आपको Business Website के आप्शन को सेलेक्ट करके Save and Continue  के बटन को दबा देना है
  • इतना करने के बाद आपको Connect Monsterinsights के ऊपर क्लिक करना है इसके बाद आपको अपने गूगल अकाउंट को Allow करना है Monsterinsights प्लगइन को परमिशन देने के लिए
  • इसमें अगर आपको अपने Google Account को लॉग इन करना पड़े तो आपको अपना अकाउंट लॉग इन कर देना है
  • इसके बाद आपको Complete Connection पर क्लिक कर देना है इसके बाद आपको Recommended Settings को Save and Continue पर क्लिक कर देना है
  • इसके बाद आपको Recommended Addons को Save and Continue पर क्लिक कर देना है
  • इसके बाद आपको Monsterinsights Recommended WPForms को Skip this Step पर क्लिक कर देना है
  • इसके बाद आपको Finish Step & Exit Wizard के बटन को दबा देना है

अब आपका Monsterinsights Plugin WordPress पर कम्पलीट तरीके से सेट हो गया है अब आपको इसका आप्शन आपके वर्डप्रेस डैशबोर्ड में लेफ्ट मेनू में देखने को मिल जाता है

Google Analytics Se Blog Traffic Kaise Dekhen ? Best Guide 2022

जिसमे आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग की रिपोर्ट देख सकते है इसके ज्यादा फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको इसका Paid प्लान लेना होता है लेकिन आप फ्री वाले से ही अपना काम चला सकते है

Blogger को Google analytics से कनेक्ट कैसे करे?

Blogger को Google analytics से कनेक्ट करना बहुत आसान होता है बस आपको नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करना होगा –

  • इसके लिए आपको सबसे पहले Google Analytics के कोड को कॉपी कर लेना है अब आपको अपना Blogger डैशबोर्ड ओपन कर लेना है
  • इसके बाद आपको लेफ्ट साइड में Theme के आप्शन पर क्लिक करना है
  • अब आपको Customise के बराबर में एक ड्रॉपडाउन एरो देखता है आपको उस पर क्लिक करना है
  • अब आपको Menu देखाई देता है जिसमे New में सबसे नीचे आपको HTML Editor के ऊपर क्लिक करना है
  • अब आपको आपके थीम का कोड देखने को मिलता है जिसमे आपको पांचवें या छठे नंबर पर <head> लिखा हुआ देखता है अब आपको यहाँ माउस के करसल को रखकर Enter बटन को दबाना है और अपने Google analytics के कोड को यहाँ पर पेस्ट कर देना है
  • अब आपको आपके राईट साइड में ऊपर Save के बटन को दबा देना है जिसके बाद आपकी Blogger Website Google analytics से कनेक्ट हो जाती है और आपकी वेबसाइट का डाटा आपके Google analytics अकाउंट में दिखाई देने लगता है

Read This Articles:- 

FAQ

मैं गूगल एनालिटिक्स से क्या सीख सकता हूं?

आप गूगल एनालिटिक्स से वेबसाइट ट्रैफिक, कंट्री ट्रैफिक, बाउंस रेट, एक्टिव यूजर, Useful कंटेंट, हाई ट्रैफिक सोर्स आदि देखना सीख सकते है

गूगल एनालिसिस ट्रैकिंग कोड क्या है?

Google Analytics” ट्रैकिंग कोड एक स्क्रिप्ट कोड होता है जिसके जरिये से गूगल एनालिटिक्स आपकी वेबसाइट को वेरीफाई करके उसके डाटा को पढना शुरू कर देता है जिसके बाद आप अपनी वेबसाइट के डाटा को गूगल एनालिटिक्स के अकाउंट में आसानी से देख सकते है

कौन सी कंपनी एनालिटिक्स टूल प्रदान करती है?

गूगल एनालिटिक्स को दुनिया की सबसे बड़ी सर्च इंजन कंपनी गूगल ही प्रदान करती है यह बिलकुल फ्री टूल होता है जिससे आप अपनी वेबसाइट या ऐप के डाटा को Analyics कर सकते है

गूगल एनालिटिक्स कितना कमाते हैं?

संयुक्त राज्य अमेरिका में गूगल एनालिटिक्स का वेतन $48.72/घंटा का होता है जिसको आप लगभग $95000/वर्ष कह सकते है

आपने क्या सिखा?

आज मैंने आपको Google Analytics Se Blog Traffic Kaise Dekhen, Google Analytics Kya Hai, google analytics tutorial in Hindi, Blog Ko Google Analytics Se Connect Kaise Kare, Google Analytics क्या काम करता है?

Google Analytics का इस्तेमाल क्यों करना चाहिए?, Google Analytics का अकाउंट कैसे बनाए?, Google Analytics को वर्डप्रेस से कैसे कनेक्ट करना है?, Monsterinsights को Install कैसे करें?, Blogger को Google analytics से कनेक्ट कैसे करे? आदि के बारे में आपको ज्यादा जानकारी दी है

मुझे उमीद है कि आप सभी को “Google Analytics ” के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है

Credit By = itznitinsoni

Spread the love

0 thoughts on “Google Analytics Se Blog Traffic Kaise Dekhen ? Best Guide 2024”

  1. Pingback: Wordpress Theme Kya Hai ? उपयोग और इनस्टॉल कैसे करे? Best Guide 2022 &Raquo; Ns Article

  2. Pingback: 29 Best WordPress Plugin In Hindi For Blog Beginners Complete Guide » NS Article

  3. Pingback: WordPress Install Karne Ke Baad Important Settings? ( 40+ वर्डप्रेस महत्वपूर्ण सेटिंग ) Best Guide » NS Article

  4. Pingback: Best SEO Blogging Tools In Hindi? 18 Best SEO Tools For Blogging In Hindi » NS Article

  5. Pingback: Server Kya Hai In Hindi?, प्रकार सम्पूर्ण जानकारी Best Guide 2023 » NS Article

  6. Pingback: Exit Rate Kya Hai In Hindi ? Bounce Rate Vs Exit Rate Best Guide 2023 » NS Article

  7. Pingback: International Blogging Kya Hai? इंटरनेशनल ब्लॉग्गिंग कैसे करे Best Guide 2023 » NS Article

  8. Pingback: Google Alerts Kya Hai ? फायदे, अकाउंट कैंसे बनाए, गूगल अलर्टस कैसे सेट करे Best Guide 2023 » NS Article

  9. Pingback: Website Blog Ko Google Me Rank Kaise Kare Best Complete Guide In Hindi 2023 » NS Article

  10. Pingback: WebP To PNG Convert कैसे करें? ( 8 Best Tools ) Complete Guide 2023 » NS Article

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top