Google EAT Kya Hai? EAT Score Kaise Badhaye Best Guide 2023

Google EAT Kya Hai? EAT Score Kaise Badhaye Best Guide 2024

Google EAT Kya Hai in Hindi : अगर आप एक ब्लॉगर है तो आपको SEO के बारे में तो पता ही होगा समय के साथ साथ गूगल अपने अपडेट को लाता रहता है ऐसे में एक ब्लॉगर होने के कारण आपको इसकी अपडेट को टाइम रहते समझना होता है Google EAT भी गूगल का ही एक अपडेट है 

गूगल अपने सर्च इंजन को स्मार्ट करता जा रहा है आपको बता दू कि 2022 में Google EAT एक रैंकिंग फैक्टर भी बन गया है हम Google EAT Kya Hai? को भी समझेंगे लेकिन आपको बता दू कि अगर आप एक ब्लॉगर है तब आपको गूगल की इस अपडेट को अच्छे से समझना चाहिए

जैसा कि आज में Google EAT Algorithm को अच्छे से एक्सप्लेन करूँगा साथ ही आपको यह भी बताऊंगा कि आप Google EAT Score Kaise Badhaye? तो चलिए अब Google EAT को आगे कंटिन्यू करते है

Google EAT Kya Hai? EAT Score Kaise Badhaye Best Guide 2023

Google EAT Update Kya Hai?

Google EAT Update” Algorithm July 2018 में Google ने अपने गुणवत्ता परीक्षन के लिए अपने दिशानिर्देशों को अपडेट किया Google ने इस अपडेट को YMYL या चिकित्सा संबंधित विषयों के लिए लागु किया था

इसमें Google ने कहा कि चिकित्सा संबंधित विषय के Content को चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा ही लिखा जाने चाहिए। यह अपडेट चिकित्सा संबंधित विषयों पर विश्वसनीयता बनाए रखने के लिए लागु किया गया

इसके बाद चिकित्सा संबंधित विषयों से जुडी वेबसाइट पर इसका Effect देखने को मिला और वेबसाइट की SERP रैंकिंग डाउन होती रही

Google EAT kya Hai?

“Google EAT” गूगल का एक Concept है जो कि गूगल को यह बताता है कि यूजर को बताई जाने वाली जानकारी सही है और यह जानकारी सही लोगो के द्वारा दी जा रही है

आसान भाषा में बताऊ तो इससे Google आपके विशेषज्ञ और सही जानकारी देने का पता लगता है इसीलिए गूगल का यह Concept कंटेंट की गुणवत्ता, कंटेंट लेखक की गुणवत्ता और संवेदनशील, कंटेंट की प्रासंगिकता पर आधारित हैं। अब हम EAT Full Form जान लेते है –

E- EXPERTISE
A- AUTHORITATIVENESS
T-TRUSTWORTHINESS

आपको पता होगा कि आज गूगल दुनिया का सबसे भरोसेमंद Search Engine है इसका सबसे बड़ा कारण यही है कि गूगल अपने यूजर को दी जाने वाली जानकारी को सबसे ऊपर रखता है

अब गूगल को कंटेंट और कंटेंट लिखने वाले के सही होने का पता लगाना था? इसीलिए गूगल “Google EAT” के कांसेप्ट को लाया गूगल के According सभी क्रिएटर्स को “Google EAT” की गाइडलाइन्स को ध्यान में रख कर ही अपने कंटेंट को पब्लिश करना चाहिए

Google EAT का मुल्यांकन कैसे किया जाता है

Google EAT” में गूगल कहता है कि किसी विषय के अनुभव वाला व्यक्ति उस विषय के क्षेत्र में विशेषज्ञ हो सकता हैं इसके लिए उस व्यक्ति को किसी भी डिग्री की जरुरत नहीं होती है

इसीलिए गूगल इन अनुभवी विशेषज्ञ को अलग अलग तरह के मानदंडों  का उपयोग करके मूल्यांकन करता हैं। यहाँ पर Main Content का मतलब आपका Content है, Write of Main – Content यानी आप जिसने कंटेंट लिखा है, Website यानी आपकी वेबसाइट है –

Google EAT Kya Hai EAT Score Kaise Badhaye Best Guide 2022

E- EXPERTISE ( विशेषज्ञता ) – अगर किसी व्यक्ति को किसी विशेष विषय या क्षेत्र का अच्छा ज्ञान है तब वह उस विषय का विशेषज्ञ होता है गूगल इसको कंटेंट के According देखता है इसमें गूगल वेबसाइट को नहीं देखता है इसका मतलब गूगल विशेषज्ञ द्वारा लिखे गए कटेंट की तलाश में होता है

आसान भाषा में बात करू तो आप जिस भी विषय पर अपना कंटेंट लिख रहे है आपको उस विषय की अच्छी जानकारी होना बहुत जरुरी है तभी आप गूगल में रैंक कर सकते है YMYL(Your Money Your Life) या चिकित्सा संबंधित विषयों के कंटेंट को चिकित्सा संबंधित अनुभवी व्यक्ति ज्यादा अच्छे से लिख सकता है

एक लॉयर कानूनी सम्बंधित विषयों को अच्छे से लिख सकता है गूगल के According रोजमर्रा की विशेषज्ञता भी एक अच्छा कंटेंट लिख सकती है उदहारण के लिए अगर किसी व्यक्ति को कोई घम्भीर बीमारी है तब उस बीमारी को महसूस करने वाला व्यक्ति भी उस विषय का विशेषज्ञ हो सकता है

Google EAT Kya Hai EAT Score Kaise Badhaye Best Guide 2022

A- AUTHORITATIVENESS ( अधिकार ) – अधिकार यह बहुत इम्पोर्टेन्ट पॉइंट है अगर आप कोई काम कर रहे है तो आपके पास उसका अधिकार होना बहुत जरुरी है अगर आप किसी भी ब्लॉग के राइटर है और आप हेल्थ पर अपना कंटेंट लिखते है तब आपका डॉक्टर या चिकित्सा के क्षेत्र से जुड़ा व्यक्ति होना जरुरी है

वेबसाइट या ब्लॉग के ऑथर की गूगल की नजरो मे अथॉरिटी होना बहुत जरुरी है गूगल यह सब आपकी अलग अलग सोशल मीडिया प्रोफाइल्स को देखकर तय करता है

Google EAT Kya Hai EAT Score Kaise Badhaye Best Guide 2022

T-TRUSTWORTHINESS ( ट्रस्ट ) – ट्रस्ट होना बहुत जरुरी है इसके लिए गूगल आपकी वेबसाइट के कंटेंट पर यूजर के Interact होने से देखता है यूजर आपके कंटेंट को कितना शेयर कर रहे है कितना पढ़ रहे है इन सभी चीजो को देखता है इससे ही गूगल रैंकिंग improve करता है

EAT कितना महतवपूर्ण है?

EAT बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है क्योकि अगर किसी अविश्वसनीय वेबसाइट पर पब्लिश आर्टिकल को गूगल रैंक कर देता है जो कि गलत इनफार्मेशन दे रही है तब लोगो के इससे भ्रामीत होने की संभावना बढ़ जाती है जो कि बहुत गलत है

YMYL वेबसाइट क्या होती हैं?

“YMYL Website यानी (Your Money Your Life) जो वेबसाइट पैसे और स्वस्थ से सम्बंधित जानकारी यूजर को देती है उनको YMYL website कहते है” इन वेबसाइट पर EAT Effect पढता है इस बारे में भी Detail में बात करते है

Health, Fitness, Diet, Nutrition, Finance, Insurance, Investment, e-commerce इन टॉपिक्स या Niche वाली वेबसाइट को “Google EAT” की गाइडलाइन्स का ध्यान रखना चाहिए यह ऐसी वेबसाइट होती है

जिन पर “Google EAT” का असर पढता है और गलत या भ्रामीत जानकारी देने पर इन वेबसाइट की रैंकिंग भी डाउन होती है

क्या Google EAT एक रैंकिंग फैक्टर है?

Google के विशेषज्ञ कहते है कि यह अकेला ही रैंकिंग फैक्टर नहीं है लेकिन Google EAT का बहुत ध्यान रखता है क्योकि रैंकिंग के ओर भी फैक्टर्स है जैसे कि Backlinks, SEO आदि गूगल अपने अलोगोरिध्म पर काम करता है इसीलिए आपको इसको समझना होता है

Read This Articles:- 

EAT Score Kaise Badhaye?

EAT Score Kaise Badhaye? “EAT” Score बढ़ने के लिए आप इन कामो को जरुर करे?

  • ऑथर की प्रोफाइल जरुर बनाए
  • सोशल मीडिया प्रोफाइल्स भी जरुर बनाए
  • Fourm वेबसाइट पर सवालों के जवाब दे
  • Quora जैसे वेबसाइट पर सवालो के जवाब दे
  • अपनी वेबसाइट पर Relevant Website से Backlinks बनाए
  • High Authority Backlinks बनाए

आपने क्या सीखा

आज मैंने आपको Google EAT Kya Hai, EAT Score Kaise Badhaye, Google EAT Update Kya Hai, Google EAT का अल्गोरिध्म के बारे में कम समय में आपको ज्यादा जानकारी दी है

मुझे उमीद है कि आप सभी को Google EAT के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है

Credit By =itznitinsoni

Spread the love

0 thoughts on “Google EAT Kya Hai? EAT Score Kaise Badhaye Best Guide 2024”

  1. Pingback: Blog Me Organic Traffic Kaise Badhaye? 8 बेस्ट तरीके सम्पूर्ण जानकारी Best Guide » NS Article

  2. Pingback: Blog Ko Design Kaise Kare ? ( 11 स्टेप्स सम्पूर्ण जानकारी ) Best Guide » NS Article

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top