Google Ka Naam Kya Hai? ( मेरा नाम क्या है गूगल? ) Best Guide 2023

Google Ka Naam Kya Hai? ( मेरा नाम क्या है गूगल? ) Best Guide 2024

Google Ka Naam Kya Hai: – क्या आप दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल ( Google ) का नाम जानतें है इन्टरनेट के इस युग में गूगल ( Google ) का उपयोग दुनिया के हर कोने में किया जाता है गूगल असिस्टेंट एक बहुत अच्छा टूल है यह एक तरह से हमारा पर्सनल असिस्टेंट होता है

जिससे आप कुछ भी पूछ सकते है परन्तु भारत में इन्टरनेट के बढ़ते इस्तमाल से सर्च इंजन गूगल पर ऐसे सवालों को अधिक पूछा जाने लगा है कि गूगल का नाम क्या है? भारत में अधिकतर लोग यह सोचते है कि गूगल उनके बारे में क्या बताएगा परन्तु गूगल को आपके बारे में बहुत कुछ पता होता है

Google Ka Naam Kya Hai? ( मेरा नाम क्या है गूगल? ) Best Guide 2023

आजकल हर कोई मोबाइल में लगा रहता है ऐसे में आपके फॅमिली मेम्बर से अधिक गूगल ( Google ) आपको जानता होगा हाँ, यह बिल्कुल सच है कि गूगल को आपके बारे में बहुत कुछ पता है इसीलिए गूगल पर लोग अपने नाम के बारे में अधिक पूछते है

इसी कारण से आज मैं इस लेख में आपको गूगल का नाम क्या है? के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दूंगा चलिए अब हम यह जान लेते है कि सर्च इंजन क्या है?

सर्च इंजन क्या है? ( साधारण भाषा में समझाएं? )

साधारण भाषा में सर्च इंजन एक प्रकार से सॉफ्टवेर है जिसको वर्ड वाइड वेब में इनफार्मेशन में ढूंढने के लिए पुरी तरह से अमेरिका की एक कंपनी ने डिजाईन किया है

इस सॉफ्टवेर में सभी इन्टरनेट यूजर को दुनिया भर की सभी वेबसाइट की इनफार्मेशन को सर्च करने के लिए एक सर्च बार दिया जाता है जिसमें सभी इन्टरनेट यूजर अपनी अलग अलग क्वेरी को सर्च करते है

Google Ka Naam Kya Hai? ( गूगल का नाम क्या है? )

गूगल का नाम पहले बैकरब हुआ करता था कैलिफोनिया में स्टेंनफोर्ड यूनिवसिटी में पढने वाले दो छात्र लैरी पेज और सगीं ब्रिन ने मिलकर वर्ष 1996 में किया था परन्तु बाद में सांख्यिकी शब्द ‘गूगोल’ के आधार पर गूगल रख दिया था गूगोल का अर्थ ( मतलब ) एक के आगे सौ जीरो होता है

गूगल का पूरा नाम जानना भी बहुत लोगो के मन में होता है गूगल का पूरा नाम ग्लोबल आर्गेनाइजेशन ऑफ़ ओरिएंटेड ग्रुप लैंग्वेज ऑफ़ अर्थ होता है आप गूगल का साधारण भाषा में बहुत बड़ी संख्या में मतलब समझ सकते है

कुछ लोगो को लगता है कि गूगेल दुनिया का पहला सर्च इंजन है परन्तु ऐसा नहीं है क्योकि दुनिया का पहला सर्च इंजन W3Catalog है जिसको वर्ष 1993 में डेवलप किया गया परन्तु आज गूगल दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन नेटवर्क बन गया है जिसकी कंपनी की वार्थ लगभग 120 बिलियन से भी अधिक है

अगर दुनिया में सबसे आमिर ( बड़ी ) कंपनी की गिनती होती है तो उसमे गूगल ( Google ) का नाम जरुर होता है आज के समय में गूगल के कई सारे फंक्शन है जो अलग अलग ऐप और कंपनी के रूप में चलाए जाते है

इसमें YouTube, जीमेल, आकुर्ट, गूगल क्रोम, एंड्राइड, गूगल प्लेस, पिकासा, गूगल टॉक, गूगल वोइस, एडवर्ड, गूगल ऐडसेंस, गूगल एड्स आदि के नाम शामिल है आज के समय में गूगल का उपयोग सभी जगह किया जाता है

ऐसा कोई इन्टरनेट यूजर दुनिया में नहीं है जो गूगल के नाम को नहीं जानता हो गूगल ड्राइव से लेकर गूगल प्ले और गूगल मैप्स तक सभी जगह गूगल का उपयोग अधिक होता है क्योकि एंड्राइड भी गूगल का सिस्टम है इसीलिए हर नया एंड्राइड मोबाइल लेने पर हमे गूगल अकाउंट क्रिएट करना होता है

इस डिजिटल युग में आपको इन्टरनेट पर सभी विषयों में जानकारी मिलती है जिसको आप गूगल के माध्यम से अच्छे से अपनी क्वेरी के अनुसार ढूंड सकते है भाषाओ का अनुवाद करने में भी गूगल के गूगल ट्रांसलेट टूल का उपयोग सबसे अधिक किया जाता है

कहा जा सकता है कि गूगल का परिवार दुनिया के कोने कोने में स्थित है परन्तु गूगल के फाउंडर सेर्गे ब्रिन व लार्री पेज को गूगल का पिता कहते है

क्या गूगल के नाम में डबल शून्य है या डबल ओ?

इसमें कोई शक नहीं है कि गूगल ( Google ) के नाम में डबल ओ है क्योकि Google अंग्रेजी में ऐसे लिखा जाता है लेकिन यह कहना भी गलत नहीं होगा कि इस गूगल नाम में डबल ओ का अर्थ डबल शून्य से भी प्रदर्शित किया जा सकता है

गूगल का फुल फॉर्म आपको यहां पर मिलेगा ही, उसके साथ आप यह भी जान लीजिए की Google (G00gle) में डबल शून्य हां क्या मतलब है. गूगल का मतलब एक के आगे सौ जीरो होता है

Mera Naam Kya Hai? ( Google Mera Naam Kya Hai? )

हर कोई मनुष्य यह चाहता है कि सर्च इंजन गूगल उसका नाम बताएं परन्तु गूगल आपका नाम कुछ बदलाव के बाद बताता है अथार्थ आप अपने अनुसार गूगल से कहकर अपने नाम को बदल सकते है हमारी रिसर्च होने पर जब हमने गूगल के गूगल असिस्टेंट से यह सवाल पूछा कि गूगल मेरा नाम क्या है?

तब इसके उत्तर में सर्च इंजन गूगल के गूगल असिस्टेंट ने मेरा बिल्कुल सही नाम नितिन बता दिया यह कैसा हुआ होगा? इसको जानने से पहले आपको गूगल से अपना नाम पूछने के तरीके को समझना होगा

  • सबसे पहले आप प्रथम स्टेप में गूगल असिस्टेंट को डाउनलोड करते है यह आप प्ले स्टोर से कर सकते है
  • गूगल असिस्टेंट को ओपन करके अपने माइक को ओपन करने के लिए माइक के आइकॉन पर क्लिक करें ( गूगल असिस्टेंट को खोने का एक शॉर्टकट अपने मोबाइल के होम बटन को अधिक समय तक दबाना है )
  • इसके बाद आप यहाँ गूगल से बोलते है कि गूगल मेरा नाम क्या है?
  • बस इतना काम करने के बाद गूगल असिस्टेंट आपको उत्तर में आपका नाम बता देगा

गूगल आपका नाम कैसे बता देता है? ( फैक्ट क्या है? )

जो लोग यह लेख पूरा पढ़ रहे है हमारा यह सवाल उनकी दिलजस्पी अधिक बढ़ा देगा क्योकि भारत में लोगो के मन में यह सवाल तब उठता है जब गूगल उनका नाम बिल्कुल सही बता देता है अधिकतर लोग सोचते रह जाते है कि यह आखिर कैसे हुआ?

परन्तु आपको पता होना चाहिए कि गूगल के पास हमारी बहुत सारी पर्सनल डिटेल्स होती है जब दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल ( Google ) ने अपने प्रोडक्ट गूगल असिस्टेंट को शुरू किया तो यह गूगल के हर यूजर के लिए एक तरह से पर्सनल असिस्टेंट बन गया

हाँ, इसका नाम गूगल असिस्टेंट है परन्तु यह एक तरह से हमारा असिस्टेंट है यह हम सभी की हर बात को तुरंत मान लेता है हाँ, बिल्कुल यह बहुत कमाल का प्रोडक्ट है यह हमारी पर्सनल डिटेल्स के आधार पर हमारी कुछ जानकारी को बता देता है

Google Tumhara Naam Kya Hai? ( तुम्हारा नाम क्या है? )

जब हमने गूगल के गूगल असिस्टेंट प्रोडक्ट से यह पूछा कि Google Tumahara Naam Kya Hai? ( तुम्हारा नाम क्या है? ) तो इसके उत्तर में गूगल ने मुझे उत्तर दिया कि क्या मैंने अपना नाम नहीं बताया? नमस्ते, मैं हूँ आपको Google Assistant 

Google Ka Naam Kya Hai? ( मेरा नाम क्या है गूगल? ) Best Guide 2023

क्या आप जानना चाहते है कि मुझे यह नाम क्यों दिया गया? 

परन्तु यहाँ मेरे साथ एक अजब बात हुई मैंने उत्तर दिया कि नहीं लेकिन अब गूगल असिस्टेंट का उत्तर देखकर मैं हैरान हो गिया उसने मुझसे कहा कि ठीक है ! अगर आपको मेरी जरुरत हो तो मुझे बताएं?

Google Aapka Naam Kya Hai? ( आपका नाम क्या है? )

जब मैंने गूगल के गूगल असिस्टेंट को ओपन करके Google Aapka Naam Kya Hai? ( आपका नाम क्या है? ) का सवाल पूछा तो ऐसे में मुझे यहाँ उत्तर प्राप्त हुआ कि इसका नाम गूगल असिस्टंट ही है 

Google Humara Naam Kya Hai? ( हमारा नाम क्या है? )

जब मैंने गूगल के गूगल असिस्टेंट को ओपन करके Google Humara Naam Kya Hai? ( हमारा नाम क्या है? ) का सवाल पूछा तो ऐसे में मुझे यहाँ उत्तर प्राप्त हुआ कि इसका नाम गूगल असिस्टंट ही है 

गूगल लोकप्रिय क्यों है?

गूगल आज के समय में दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है हमारी एक रिसर्च के मुताबिक गूगल रोजाना 3 बिलियन से अधिक सर्च को झेलता है परन्तु गूगल ( Google ) का सही तरह से उपयोग करना बहुत लोगो को नहीं आता है सर्च करने की कुछ विशेष टिप्स होती है

आपने देखा होगा कि जब भी आप गूगल पर किसी विषय से संबधित इनफार्मेशन ढूंढते है तो वह आपको तुरंत प्राप्त होती है गूगल के द्वारा दी जाने वाली जानकारी बिल्कुल सटीक होती है लेकिन यूजर की सही क्वेरी उसको अच्छे और सही रिजल्ट मिलने में एक बहुत अहम रोल प्ले करती है

गूगल मेरा नाम बदलो? ( गूगल मेरा नाम बदल दो? )

आपके मन में यह सवाल होगा कि गूगल मेरा नाम बदल दो? क्या यह संभव है हाँ, गूगल असिस्टेंट आपके अनुसार आपके नाम को बदलने में पुरी तरह से सक्षम है परन्तु इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा

Google Ka Naam Kya Hai? ( मेरा नाम क्या है गूगल? ) Best Guide 2023

  • सबसे पहले आप गूगल असिस्टेंट को डाउनलोड करके उसको ओपन करेंगे और अपने माइक को खोल लेंगे अब आपको यहाँ गूगल असिस्टेंट से कहना है कि गूगल मेरा नाम क्या है?
  • इसके बाद गूगल आपको आपका नाम बता देता है जिसके बाद आप यहाँ गूगल से कहते है कि गूगल मेरा नाम बदलो अब यहाँ गूगल असिस्टेंट उत्तर में कहता है कि ठीक है, मैं आपको क्या कहकर बुलाऊँ? ( उदहारण के लिए हमने अजय नाम को रखा )
  • अब गूगल असिस्टेंट आपको कहेगा कि आप चाहते है कि मैं आपको अजय कहकर बुलाऊँ! क्या यह सही है हाँ, या नहीं का आप्शन मिलेगा
  • जिसमे आप हाँ का चुनाव कर लेते है अब आपको गूगल असिस्टेंट का जवाब मिलेगा कि ओके, अब से मैं आपको अजय बुलाऊँगी
  • अब आगे से जब भी आप गूगल असिस्टेंट में अपने नाम को पूछेंगे तो यह आपको अजय कहेंगी

गूगल असिस्टेंट का उपयोग कैसे करते है?

अगर आप गूगल असिस्टेंट का उपयोग करना चाहते है तो यहाँ आपको अपने डिवाइस में गूगल असिस्टेंट को इनेबल करना होता है जिसके लिए आप हमारे नीचे बताये कुछ स्टेप्स को स्टेप बाई स्टेप फॉलो कर सकते है

  • इसमें सबसे पहले आपको अपने डिवाइस में प्ले स्टोर के माध्यम से गूगल असिस्टेंट को डाउनलोड करके इनस्टॉल करना है जिसके बाद आप पहली बार इसको ओपन करते है
  • अब आपको यहाँ राईट वाले आप्शन पर जाकर Settings के आप्शन पर जाना है जिसके बाद आपको गूगल असिस्टेंट के आप्शन पर जाना है
  • इसके बाद आप यहाँ Voice Match के विकल्प पर जाकर Next के बटन पर क्लिक करना है अब आप यहाँ तीन बार हाय गूगल अथवा ओके गूगल अपने मुह से कहते है
  • बस इसके बाद आपके डिवाइस में यह गूगल असिस्टेंट पुरी तरह से इनेबल हो जाता है

Read More Articles: – 

FAQ

गूगल आप मेरा नाम क्या है?

जब से गूगल ने अपने गूगल असिस्टेंट को शुरू किया है तभी से गूगल सभी उपयोगकर्ताओ के नाम को गूगल असिस्टेंट के माध्यम से करेन जैकबसेन महिला की आवाज में बताया जाता है

ओके गूगल कैसे ऑन करते है?

अगर आप ओके गूगल को ऑन करना चाहते है तो आपको गूगल असिस्टेंट को शुरू करना होगा जिसके लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल में प्ले स्टोर से गूगल असिस्टेंट के ऐप को डाउनलोड करते है जिसके बाद आपको सेटिंग में जाकर कीबोर्ड में गूगल असिस्टेंट को ओपन कर देना है

गूगल की माँ कौन है?

गूगल की कोई माँ नहीं है क्योकि यह एक तरह का सॉफ्टवेर है जो किसी भी विषय की जानकारी को ढूंढने के लिए पुरी दुनिया में सबसे अधिक उपयोग किया जाता है

गूगल का पुराना नाम क्या था?

गूगल का पुराना नाम बैकरब था परन्तु इसके बदलकर गूगल कर दिया गया

गूगल पर बोलने वाली महिला कौन है?

गूगल पर बोलने वाली महिला का नाम करेन जैकबसेन है गूगल आपको जिस महिला ( लड़की ) की आवाज में बोलता है वह आवाज करेन जैकबसेन की है

गूगल का बाप कौन है?

गूगल के फाउंडर सेर्गे ब्रिन व लार्री पेज को गूगल का बाप या गूगल का जनक कहते है इन्होने वर्ष 1998 में गूगल को शुरू किया था

आपने क्या सीखा

आज इस लेख में मैंने आपको गूगल ( Google ) का नाम क्या है के बारे में बहुत उपयोगी जानकारी दी है जिसमे मैंने आपको गूगल से पूछने जाने वाले सबसे पोपुलर सवाल गूगल मेरा नाम क्या है? के ऊपर भी विस्तार से समझाया है

मुझे उमीद है कि आप सभी को Google Ka Naam Kya Hai के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है

Credit By =itznitinsoni

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top