Google Keyword Planner Tool Kaise Use Kare: – आज हम Google Keyword Planner क्या है?, Google Keyword Planner पर अकाउंट कैसे बनाए?, Google Keyword Planner Tool का उपयोग कैसे करे? आदि के बारे में बात करेंगे –
आ गए सारे नए ब्लॉगर? Google Keyword Planner क्या है? जब ब्लॉगर अपना ब्लॉग शुरू करते है तब उनको गूगल कीवर्ड प्लानर की जरुरत पड़ती है क्योकि उनको अपने ब्लॉग पर लेख लिखने के लिए विषय नहीं मिलते है
ऐसे में आपका Blogging Career असफल हो जाता है इसलिए आपको अपने ब्लॉग के लिए Keyword Research करनी पड़ती है ब्लॉगर की इस परेशानी को सुलझाने के लिए Google Keyword Planner काम आता है
क्योकि बिना Keyword Research के आप ब्लॉग्गिंग नहीं कर सकते है कीवर्ड रिसर्च के बाद आप अपने ब्लॉग को गूगल में रैंक करा सकते है आज मार्किट में ऑनलाइन कीवर्ड रिसर्च करने के लिए बहुत सारे Free और Paid टूल उपलब्ध है
इसलिए आज मैं आपको इस लेख के माध्यम से गूगल कीवर्ड प्लानर के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दूंगा चलिए अब Google Keyword Planner Kya Hai के बारे में जान लेते है
Google Keyword Planner Kya Hai? | Google Keyword Planner क्या है?
“Google Keyword Planner” एक फ्री कीवर्ड रिसर्च टूल है जिसके माध्यम से आप अपने ब्लॉग के Niche से सम्बंधित Keywords को ढूंढ सकते है जिसके बाद आपको उस Keyword के Search Volume का पता चलता है
“Search Volume” का मतलब कीवर्ड का महीने में कितनी बार सर्च इंजन में सर्च किए जाने की संख्या होता है यह आपकी पूरी Lifetime के लिए फ्री है गूगल कीवर्ड प्लानर का उपयोग करने के लिए आपको गूगल कीवर्ड प्लानर टूल में अकाउंट बना लेना है
Google Keyword Planner Ka Account Kaise Banaye? | Google Keyword Planner पर अकाउंट कैसे बनाए?
गूगल कीवर्ड प्लानर या Adwords Account पर अकाउंट बनाने के लिए आप नीचे बताए स्टेप्स को स्टेप बाई स्टेप फॉलो कर सकते है –
- इसके लिए सबसे पहले आपको Google Keyword Planner लिखकर गूगल में सर्च करना है
- जिसके बाद आपको Google Keyword Planner की ऑफिसियल वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपको Get Started के बटन पर क्लिक करना है अब आपको New Google Ads Account के ऑप्शन पर जाना है
- अब आपको अपने जीमेल Id का उपयोग करके यहाँ अपनी वेबसाइट का नाम और यूआरएल लिखकर Next Button के ऑप्शन को दबा देना है
- इसके बाद आपको इसमें Location को Select करके Next पर क्लिक करना है जिसके बाद आपको Keyword सेलेक्ट करके Next पर क्लिक करना है
- अब आपको डिटेल्स भरकर Submit बटन पर क्लिक करना है जिसके बाद आपको पेमेंट डिटेल्स को चेक करके Complete Button पर क्लिक कर देना है
- इतना काम करने के बाद आपका Google Keyword Planner में अकाउंट बन जाता है
गूगल कीवर्ड प्लानर पर आपका अकाउंट बनने के बाद आपको इसमें Keyword Research करना सीखना है जिसके लिए आपको Google Keyword Planner टूल का उपयोग करना आना चाहिए
Google Keyword Planner Tool Kaise Use Kare? Google Keyword Planner Tool का उपयोग कैसे करे?
Google Keyword Planner का उपयोग करना आसान है लेकिन इसके लिए आपको नीचे बताए स्टेप्स को स्टेप बाई स्टेप फॉलो करना है –
- इसके लिए सबसे पहले आपको Google Adwords Account को अपने लैपटॉप में ओपन कर लेना है
- अब आपको Tools & Setting के ऑप्शन पर क्लिक करना है जिसमे आपको keyword planner का ऑप्शन दिखाई देता है आपको उसके ऊपर क्लिक करना है
- इसके बाद आपको सबसे ऊपर Search for new keywords using a phrase, website or category पर क्लिक करना है जिसमे आपको अपना Keyword लिखना है आप कोई Long Tail Keyword यहाँ लिख सकते है
- अब आपको Your landing page में अपनी वेबसाइट का यूआरएल डालना है इसके बाद आपको Your product category में अपने द्वारा लिखने गए कीवर्ड के लिए एक उपयोगी केटेगरी को चुन लेना है
- इसके बाद आपको Targeting audience में आप जिस कंट्री की ऑडियंस को टारगेट करना चाहते है आपको उसको चुनना है पूरी दुनिया के लिए
- Targeting audience के ऑप्शन को आपको खाली छोड़ देना है
इसमें आप नीचे बातए हुए अलग अलग ऑप्शन के माध्यम से अपनी Keyword Research को फ़िल्टर करके एक अच्छा Keyword ढूंढ़ सकते है जैसे –
Customize your search – गूगल कीवर्ड प्लानर के इस ऑप्शन के माध्यम से आप उन Keyword को लिस्ट में दिखाने के लिए माना कर सकते है जो कीवर्ड कम सर्च वॉल्यूम के है इसके लिए आपको सर्च वॉल्यूम के आकड़े लिखने का ऑप्शन मिलता है
Suggested bid – यहाँ आप अपनी लिस्ट में दिखाए जाने वाले कीवर्ड की CPC वैल्यू को फ़िल्टर कर सकते है
Keyword options – इस ऑप्शन का उपयोग अत्यधिक दूर दूर के कीवर्ड को ढूंढने के लिए किया जाता है
Keywords to Include – गूगल कीवर्ड प्लानर का यह ऑप्शन एकदम बेस्ट है क्योकि इसके माध्यम से आप यहाँ वो शब्द या वर्ड लिख सकते है जो आपके कीवर्ड में होना जरुरी होता है
Get search volume data and trends – इसका उपयोग कीवर्ड के सर्च वॉल्यूम का पता लगाने के लिए किया जाता है इसके लिए बस आपको अपने keywords को boxes डालना है और सर्च करना है
Multiply keyword lists to get new keyword ideas – इस ऑप्शन का उपयोग मिलते जुलते कीवर्ड को ढूंढने के लिए किया जाता है यह E – Commerce वेबसाइट के लिए एक उपयोग ऑप्शन है क्योकि इसमें आप एक दूसरे से मिलते जुलते कीवर्ड डालते है
इसके बाद Get search volume पर क्लिक कर देते है अब आपको यहाँ पर “Ad group ideas” और “Keyword ideas” के ऑप्शन दिखाई देते है जिनमे आपको कीवर्ड मिलते है Search Terms के ऑप्शन में आपको उस कीवर्ड के सर्च वॉल्यूम का पता चलता है
यह Google Adwords Account के कुछ खास ऑप्शन थे जिनके माध्यम से आप अपने Keyword को ढूंढने के लिए अपने अनुसार अलग अलग फ़िल्टर लगाकर रिजल्ट निकल सकते है
Read This Articles:-
- Blog Niche Kaise Chune ? Best Complete Guide in Hindi
- Blog Or Blogging Kya Hai? प्रकार, फायदे, प्रोफेशनल ब्लॉग्गिंग Best Guide
- Blog Par Comment Kaise Kare? Comment Backlink Kaise Banaye Best Guide
- Blog Post Kitne Word Ka Hona Chahiye ? Best Complete Guide
- Blog Post Ko Google Search Me Kaise Laye? 12 Tips सम्पूर्ण जानकारी Best Guide
- Blog Post Publish Karne Se Phele Or Baad Me Kya Kare? 20 Tips Best Guide
- Blog Post vs Page in Hindi ? वर्डप्रेस पोस्ट और पेज क्या है Best Guide
- Blog Vs Website in Hindi? ब्लॉग, वेबसाइट क्या है, पहेचान कैसे करे Best Guide
FAQ
क्या मैं गूगल कीवर्ड प्लानर फ्री में इस्तेमाल कर सकता हूं?
हाँ, गूगल कीवर्ड प्लानर एक फ्री कीवर्ड रिसर्च टूल है जिसका उपयोग हर ब्लॉगर अपने ब्लॉग पर ब्लॉग पोस्ट लिखने के लिए कीवर्ड ढूंढ सकता है जिसके बाद आपकी पोस्ट के गूगल में रैंक करने के चांस बढ़ जाते है
मैं गूगल कीवर्ड प्लानर 2022 का उपयोग कैसे करूं?
इसके लिए आपको सबसे पहले गूगल कीवर्ड प्लानर को ओपन करना है जिसके बाद आपको ऊपर एक टूल और सेटिंग्स का ऑप्शन मिलता है जिस पर क्लिक करके आपको Keyword Planner पर क्लिक करना है इसके बाद आपने कीवर्ड को यहाँ डालकर गूगल कीवर्ड प्लानर का उपयोग कर सकते है
गूगल पर एक कीवर्ड की कीमत कितनी होती है?
गूगल पर एक कीवर्ड की कीमत Google Ads में $2 और $4/क्लिक होती है लेकिन यहाँ पर कुछ कीवर्ड पर विज्ञापन का औसत मूल्य $ 50 या इससे अधिक भी होता है
कीवर्ड प्लानिंग क्या है?
“गूगल कीवर्ड प्लानर” एक फ्री कीवर्ड रिसर्च टूल है जिसके माध्यम से आप अपने ब्लॉग के Niche से सम्बंधित Keywords को ढूंढ सकते है जिसके बाद आपको उस Keyword के Search Volume का पता चलता है
SEO में कीवर्ड का क्या महत्व है?
SEO में कीवर्ड उन एक या एक से अधिक शब्दों के समहू को कहा जाता है जिनको लोग सर्च इंजन पर सर्च करते है जिसके बाद वह उस कीवर्ड से सम्बंधित ब्लॉग पोस्ट पर जाकर उस विषय की जानकारी सर्च इंजन के माध्यम से प्राप्त करते है
कीवर्ड रिसर्च क्यों महत्वपूर्ण है?
सर्च इंजन के रिजल्ट पेज पर अपनी ब्लॉग पोस्ट को रैंक करने के लिए कीवर्ड रिसर्च महत्वपूर्ण होती है क्योकि इससे आपको उस कीवर्ड की सभी डिटेल्स जैसे – कीवर्ड पर होने वाले सर्च, कम्पटीशन, CPC, कीवर्ड डिफीकल्टी का पता चल जाता है जिसके ऊपर आप अपने ब्लॉग पर ब्लॉग पोस्ट लिख रहे है इसके माध्यम से हर ब्लॉगर अपने ब्लॉग के लिए Long Tail Keywords को ढूंढते है
कीवर्ड कैसे लिखते हैं?
जब हमें किसी विषय के ऊपर जानकारी चाहिए होती है तब हम सर्च इंजन गूगल में उस Query को लिखते है जिसके बाद आपकी उस Query में से सर्च इंजन Keyword को ढूंढता है जिसके बाद वह आपको सबसे बेस्ट रिजल्ट ऊपर दिखाता है
आपने क्या सिखा?
आज मैंने आपको Google Keyword Planner Tool Kaise Use Kare, Google Keyword Planner क्या है?, Google Keyword Planner पर अकाउंट कैसे बनाए?, Google Keyword Planner Tool का उपयोग कैसे करे के बारे में सभी जानकारी दी है
मुझे उमीद है कि आप सभी को “Google Keyword Planner” के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है साथ ही आर्टिकल को शेयर जरुर करे
Credit By = itznitinsoni
Hello! My name is Nitin Soni and I am the Founder of this NS Article. I have deep knowledge on topics like Blogging, Relations, Tourism, Money Making and Digital Marketing! You can read information in Hindi on our blog. Thanks For Visiting Our Blog. Keep Coming Dear…
Pingback: Pro Best Blogging Tips In Hindi? | 29 Tips Successful Blogging Tips In Hindi Best Guide » NS Article
Pingback: Yoast SEO Vs RankMath In Hindi? No 1 WordPress SEO Plugin Best Guide » NS Article
Pingback: Website Se Paise Kaise Kamaye? 21 Ways Best Complete Guide » NS Article
Pingback: Blog Post Publish Karne Se Phele Or Baad Me Kya Kare? 20 Tips Best Guide » NS Article