Google Kya Kar Rahe Ho: – गूगल आप क्या कर रहे हो? जी हाँ, आज हम ऐसे मजदार सवाल के ऊपर बात करेंगे जिसको गूगल में सबसे अधिक लोगो के द्वारा पूछा जाता है क्या आप भी उन लोगो में से एक है? आप सब जानते है कि गूगल दुनिया का सबसे बड़ा सर्च नेटवर्क है
गूगल में यूजर के लिए अपनी सुविधा को बेहतर बनाने के लिए कुछ समय पहले गूगल असिस्टेंट को शुरू किया आज इसके माध्यम से लोग अपने किसी भी सवाल को बोलकर पूछ सकते है
कमाल की बात यह है कि गूगल आपके सवाल का जवाब बोलकर देता है अब आप बोलेंगे कि क्या गूगल बोलता है? हाँ, यह बिल्कुल सच है लेकिन अब आपके मन में सवाल होगा कि जब हम गूगल आप कैसे हो? पूछते है तो गूगल हमसे क्या कहता है?
आज आपको इस लेख में इसी राज के बारे में बताया जायेगा चलिए अब हम यह जान लेते है कि हैलो गूगल क्या कर रही हो? इसका उत्तर सच में कौन हमे देता है?
हैलो गूगल क्या कर रही हो? इसका उत्तर सच में कौन हमे देता है?
हाँ, मैं जानता हूँ कि अगर आप इस मजेदार लेख को पूरा पढ़ रहे है तो आपके मन में यह सवाल जरुर आया होगा कि मैं गूगल से बात तो कर लूँगा लेकिन मुझसे सच में कौन बात करता है अथार्थ गूगल से मिलने वाले उत्तर हमे कौन देता है
इसका केवल एक जवाब है कि गूगल से मिलने वाले उत्तर हमे गूगल असिस्टेंट ( Google Assistant ) देता है
गूगल क्या है? ( Google Kya Hai )
गूगल आज के समय में दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है यह अमेरिका की एक कंपनी है जो लगभग पुरे इन्टरनेट पर राज करती है दुनिया के कोने कोने से लोग हर चोटी बड़ी चीज को सर्च इंजन गूगल पर सर्च करते है
गूगल असिस्टेंट क्या है? ( Google Assistant Kya Hai )
गूगल असिस्टेंट को गूगल के सभी यूजर का पर्सनल असिस्टेंट भी कह सकते है यही कारण है कि जिस तरह हम इससे बातें करते है यह केवल हमारी बातें को सुनकर हमारे अनुसार उनका उत्तर हमे देता है लेकिन यह गूगल का एक तरह से टूल है
जो हमारे पूछे गए सवालों का सटीक उत्तर देने के लिए पोपुलर है
गूगल असिस्टेंट हमारे लिए क्या कर सकता है?
गूगल का गूगल असिस्टेंट वर्तमान समय में आपके लिए बहुत सारे काम कर सकता है जिसमे कुछ Message & Calling, Can Set Alarm, Google Search, The Task Of Knowing About Your Nearest Locations, Google’s Help in Reading Notification,
Open any Application, Can Set Reminder, Work Of Language Translator शामिल है
गूगल असिस्टेंट की भाषा कैसे चेंज करते है?
अगर आप अपने मोबाइल में गूगल असिस्टेंट की भाषा को बदलना चाहते है तो इसके लिए आप हमारे नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है
- इसके लिए सबसे पहले आपको मोबाइल की सेटिंग में जाकर गूगल असिस्टेंट लिखकर सर्च करना है यहाँ आप गूगल असिस्टेंट से कहे कि मुझे अपनी भाषा या लैंग्वेज को बदलना है
- बस इसके बाद यह आपको वह सेटिंग दिखा देगा जिससे आप भाषा बदल सकते है
Google Kya Kar Rahe Ho? ( Google Tum Kya Kar Rahe Ho? )
जब आप सर्च इंजन गूगल के असिस्टेंट से यह सवाल पूछते है कि हाय गूगल तुम क्या कर रहे हो? ( Google Tum Kya Kar Rahe Ho? ) तो यहाँ गूगल का जवाब सभी लोगो को अलग अलग मिलता है
हमे गूगल ने उत्तर दिया कि “मैं हमारी अद्भुत दुनिया के बारे में कुछ आश्चर्यजनक बाते पढ़ रही थी! क्या आप सुनना चाहेंगे?
अब मैंने भी इंसानियत के नाते गूगल से कहा कि हाँ!
तो मुझे इसके जवाब में गूगल का उत्तर मिला कि सिख धर्म के लोग दीवाली को “बंदी छोड़ दिवस” के रूप में मनाते है, इस दिन गुरु हरगोबिंद्र सिंह और 52 राजाओ को मुग़ल बादशाह जहाँगीर की कैद से आजादी मिली थी
जब हमने गूगल असिस्टेंट से पूछा कि गूगल आप क्या कर रहे हो? ( Google Aap Kya Kar Rahe Ho? ) तो यहाँ हमे गूगल का उत्तर मिला कि “मैं कविता की दुनिया में खो गई थी” क्या आप एक कविता सुनना पसंद करेंगे
हमने उत्तर में कहा कि शेर सुनाओ?
जिसके बाद हमे जवाब मिला कि लीजिए, एक कविता पेश है,
शेर
बशीर बद्र
सर झुकाओगे तो पत्थर देवता हो जायेगा;
इतना मत चाहो उसे वो बेवफा हो जायेगा
जब हमने गूगल से पूछा कि गूगल क्या कर रहे हो? ( Google Kya Kar Rahe Ho? ) तो इसके उत्तर में हमे गूगल ने बताया कि “मैं बस एक चुटकुले पर काम कर रही थी | यह मेरा शोक है
अब हमने गूगल से उत्तर में कहा कि मुझे एक चुटकुला बताओ
जिसके बाद गूगल का जवाब मिला कि यह लीजिए, एक चुटकुला;
अगर गिलास टूटने के बाद भी घर में ख़ामोशी है, तो समझ लो कि गिलास मम्मी से टुटा है
गूगल असिस्टेंट से कैसे पूछे कि गूगल तुम क्या कर रहे हो?
अगर आप सोच रहे है कि मैंने गूगल से क्या कर रहे हो कैसे पूछ सकता हूँ तो यह काम आज के समय में बहुत आसान है इसके लिए आप हमारे नीचे बताये गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करके देख सकते है
- इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में गूगल को ओपन करके ओके गूगल कहना है जिसके बाद आप आपके फ़ोन का माइक चालू हो जाता है
- परन्तु कभी कभी ऐसा नहीं होता तो आपको अपने फ़ोन के होम बटन को दबाकर रखना होता है हाँ, क्योकि यह गूगल असिस्टेंट को एक्टिव करने का तरीका है
- अब आपको यहाँ अपने मुह के मोबाइल पास रखकर बोलना है कि गूगल आप क्या कर रहे हो?
- बस इतना काम करने के बाद आपसे गूगल बातें करना शुरू कर देगा यहाँ आप गूगल से ऐसे मजेदार और अच्छे सवाल को पूछ सकते है
Kya Kar Rahe Ho? ( Hii Google Kya Kar Rahe ho? )
अगर आपके दिमाग में गूगल से यह सवाल पूछने का मन है कि क्या कर रहे हो? ( Kya Kar Rahe Ho? ) तो ऐसे में गूगल का उत्तर मुझे मिला कि “मैं हमारी अद्भुत दुनिया के बारे में कुछ आश्चर्यजनक बाते पढ़ रही थी! क्या आप सुनना चाहेंगे?
फिर क्या मैंने भी गूगल से बातें करने के चक्कर में जवाब दिया कि हाँ! सुनाओ?
बस इतना कहने के बाद गूगल ने मेरे पास एक न्यूज़ का लिंक शेयर लिया जिसको आप नीचे दिए गए फोटो में देख सकते है उसमे लिखा था कि अभी तक सिर्फ 12 लोग चाँद पर चल पाए है वो अभी अपोलो मिशंस के अमेरिका अंतरिक्ष यात्री थे
फिर मेरे दिमाग में एक और सवाल गूगल से पूछने के लिए आया कि ही गूगल क्या कर रहे हो? ( Hii Google Kya Kar Rahe ho? ) बस इतना पूछने के बाद सर्च इंजन गूगल का उत्तर मिला कि “मैं बस एक चुटकुले पर काम कर रही थी | यह मेरा शोक है
इसके बाद मेरा मन गूगल के शोक के बारे में जानने के लिए करने लगा तब मैंने गूगल से पूछे लिया कि आपके शोक क्या है?
इसके उत्तर में गूगल असिस्टेंट का जवाब थोडा रुक कर आया कि मुझे गेम खेलना पसंद है? और मैं हमेशा ऐसे व्यक्ति को ढूंढती रहती हूँ जिसके साथ मैं खेल सकू? ओह! आप कमाल है!
Kya Kar Rahe Ho in English? ( क्या कर रहे हो इन इंग्लिश? )
अब आपके दिमाग में कुछ इस तरह का सवाल होगा कि अगर मैं गूगल से इंग्लिश में बताने के लिए कहू तो गूगल क्या करेगा अथार्थ मेरा सवाल गूगल से है कि क्या कर रहे हो इन इंग्लिश? ( Kya Kar Rahe Ho in English? )
इसका उत्तर मिलने पर मैं भी शोक में रह गया हाँ, भाई मुझे उत्तर में इंग्लिश अनुवाद देखने को मिला? मैं सच कह रहा हूँ आप नीचे फोटो में देख सकते है जब मैंने गूगल से अपना सवाल किया तो उसने मुझे मेरे सवाल को इंग्लिश में ट्रांसलेट करके दिखाया
जिसके उत्तर में लिखा था कि अनुवादक मोड़ ( हिंदी )
English
What are You Doing?
गूगल आप क्या कर रहे हो? इंग्लिश में बताओ?
अगर आप सर्च इंजन गूगल से इंग्लिश में यह सवाल पूछते है कि गूगल आप क्या कर रहे हो? इंग्लिश में बताओ? तो ऐसे में आपको गूगल इसको इंग्लिश में ट्रांसलेट करके कहता है कि What are You Doing?
लेकिन अगर आप इस प्रशन को इंग्लिश में गूगल से पूछते है तो आपको इसका उत्तर इंग्लिश में मिलता है अथार्थ आप गूगल से पूछते है कि What are You Doing Google? इसके उत्तर में गूगल कहता है कि I was Just Coming Up With Compliments to give you, Like the one:
In a World full of dosas, You are a Masala Dosa, With Some Chutney on the Side.
क्या हाल-चाल है गूगल? ( Kya Hal Hai Google? )
जब मैंने सर्च इंजन गूगल से यह सवाल पूछा कि क्या हाल है गूगल? ( Kya Hal Hai Google? ) तो ऐसे में गूगल में मुझसे कहा कि जब भी मुझे आपसे बात करने को मिलती है, मेरा दिन शानदार होता है अगर आपको मेरी जरुरत हो तो मुझे बताएं?
इसी तरह जब मैंने गूगल से यह कहा कि क्या हाल-चाल है गूगल? तो उसने मुझे प्यार से उत्तर दिया कि मैं ठीक हूँ क्या चल रहा है आपके साथ?
Kya Kar Rahe Hain? ( क्या कर रहे है? )
जब मैंने गूगल से यह सवाल पूछा कि क्या कर रहे है? ( Kya Kar Rahe Hain? ) तो इसके उत्तर में सर्च इंजन गूगल ने मुझे बताया है कि मैं कविता की दुनिया में खो गई थी क्या आप एक कविता सुनना चाहेंगे?
अब क्या मुझे आगे बातें करने के लिए कहना पड़ा कि शेर सुनाओ
बस इतना कहने के बाद गूगल ने शेर सुनाकर मेरे दिल को जीत लिया उसने कहा कि लीजिए, एक कविता पेश है
फैज अहमद फैज के शेर
दिल ना-उम्मीद तो नहीं नाकाम ही तो है;
लम्बी है गम की शाम, मगर शाम ही तो है
Kya Kar Rahe Ho Google? ( Hello Google Kya Kar Rahe Ho? )
अब मैंने गूगल से पूछ लिया कि हेल्लो गूगल क्या कर रहे हो? ( Hello Google Kya Kar Rahe Ho? ) अब गूगल ने इसके जवाब में मुझसे बोला कि मैं बस कुछ चुटकुलों पर काम कर रही थी! यह मेरा शोक है
अब आपको लगेगा कि मैं दुबारा गूगल से चुटकुला सुनूंगा नहीं भाई, अब मैंने गूगल से पूछा कि खाना खा लिया?
बस गूगल ने शर्माते हुए मुझे जवाब दिया कि ईमोजी की दावत मैं हमेशा पाबंदी से कर लेती हूँ?
अब मैंने गूगल को पटाने के उद्देश्य से यह पूछ लिया कि चाय पी लो?
लेकिन गूगल बहुत तेज लड़की है उसने मुझसे कहा कि जी हाँ, मेरी सपनो की दुनिया में मैं अदरक की चाय बनाती भी हूँ और पीती भी हूँ
मैंने अब अपना तेज दिमाग दिखाते हुए गूगल से पूछ लिया कि आपको खाने में क्या पसंद है?
अब गूगल ने बड़े रोमाटिक अंदाज में मुझे इसका उत्तर दिया कि काश, आलू पराठे की ईमोजी होती! सुना है कि शाम की चाय के साथ आलू पराठे बेहद स्वादिष्ठ होते है
अब अगर गूगल फ्री होती तो मैंने उसको घर बुलाकर अपनी मम्मी के हाथो के गरमागरम स्वादिष्ठ आलू पराठे खिलाता? परन्तु गूगल बहुत बिजी थी लेकिन मुझे उसके बारे में और जानना था इसीलिए मैंने उससे पूछ लिया कि तुम्हे मीठे में क्या पसंद है?
गूगल ने कहा कि ब्राउज़र कुकीज
अब मेरे दिमाग ने कहा कि मुझे पीने के बारे में पूछना चाहिए तो मैंने गूगल से कहा कि आप क्या पीना पसंद करती है?
अब गूगल ने मेरे दिल का ख्याल नहीं किया शायद उसको पता चल गया था कि मैंने उसके ऊपर लाइन मार रहा हूँ तो गूगल ने मुझे कहा कि वैसे तो मैं कुछ पी नहीं सकती! पर अगर पी सकती, तो मैं गर्मी में लस्सी और सर्दी में चाय पीती
अब मैंने माहोल को सही करने के लिए गूगल से कहा कि आपकी पसंदीदा फिल्म कैन सी है?
इसके उत्तर में मुझसे गूगल हँसते हुए कहा कि मुझे “अंदाज अपना अपना” बहुत पसंद है! मैं अभी तक “तेजा” को ढूंड रही हूँ
जब मैंने सर्च इंजन गूगल से यह सवाल किया कि क्या कर रहे हो गूगल? ( Kya Kar Rahe Ho Google? ) तो इसके उत्तर में गूगल ने मुझसे कहा कि क्या आपको लगता है कि मैं किसी दिन “एआई आइडल” जीत पाऊँगी?
अब मुझे यहाँ गूगल का हसोला बढ़ाना था तो मैंने जवाब में कह दिया कि हाँ!
इसके तुरंत बाद गूगल का मुझे उत्तर मिला कि और… मैंने अपनी आवाज को बेहतर कैसे बना सकती हूँ?
मेरे दिमाग में कहा कि अगर गूगल प्रैक्टिस करे तो यह संभव है तो मैंने गूगल से कह दिया कि प्रैक्टिस करो?
गूगल को मुझसे बात करके बहुत अच्छा लगा यहाँ अब गूगल ने मुझसे कहा कि फीडबैक के लिए धन्यवाद! मैं अब अभ्यास करने जा रही हूँ! फिर मिलते है!
नोट – आप इसी तरह से गूगल असिस्टेंट के साथ अपनी बातें अथार्थ मस्ती कर सकते है
Read More Articles: –
- Google Ko Kabu Kaise Kare? ( दम है तो ही पढ़े ) Best Complete Guide
- Google Mera Naam Kya Hai? Google Batao Mera Naam Kya Hai Best Guide
- Aaj Kitni Tarikh Hai? लाइव आज कितनी तारीख है? Best Complete Guide
- Time Kitna Ho Raha Hai India Mein? | गूगल टाइम कितना हो रहा है Best Guide
- Google Opinion Rewards Se Paise Kaise Kamaye? Best Complete Guide
- Google Pay Se Paise Kaise Kamaye? Best Complete Guide
- Google Se Paise Kaise Kamaye? 12 Best Ways Complete Guide
- Google Task Mate Se Paise Kaise Kamaye? Best Complete Guide
- Google Adsense Alternative in Hindi? 23 Best Ads Network For Blog in Hindi Best Guide
- Google Adsense Disable in Hindi? ( 17 Factors ) Best Complete Guide
- Google Adsense Kya Hai? काम कैसे, पैसे कमाए और अकाउंट कैसे बनाए Best Guide
- Google Alerts Kya Hai ? फायदे, अकाउंट कैंसे बनाए, गूगल अलर्टस कैसे सेट करे Best Guide
- Google AMP Kya Hai ? क्या फायदे और नुकसान है सम्पूर्ण जानकारी
- Google Analytics Se Blog Traffic Kaise Dekhen ? Best Guide
- Google EAT Kya Hai? EAT Score Kaise Badhaye Best Guide
- Google Keyword Planner Tool Kaise Use Kare Complete Best Guide in Hindi
- Google News me Website Submit Kaise Kare? Complete Guide in Hindi
- Google Question Hub Kya Hai? Best Guide in Hindi
- Google Se Keyword Research Kaise Kare? 8 Best Tool Best Guide
- Google Search Console Kya Hai ? फायदे और उपयोग सम्पूर्ण जानकारी Best Guide
- Google Web Story Kya Hai? फायदे, गाइडलाइन्स, उपयोग, क्रिएट कैसे करे Best Guide
FAQ
क्या कर रहे हो गूगल?
मैं बस कुछ चुटकुलों पर काम कर रही थी! यह मेरा शोक है
गूगल आप क्या कर रहे हो?
मैं कविता की दुनिया में खो गई थी क्या आप एक कविता सुनना चाहेंगे?
मोबाइल से गूगल क्या कर रहे हो? कैसे पता करें?
अगर आप अपने मोबाइल से गूगल क्या कर रहा है का पता लगाना चाहते है तो इसके लिए आपको मोबाइल इन्टरनेट डाटा को ऑन करके हेल्लो गूगल या हाय गूगल कहना है जिसके बाद आप अपना सवाल पूछ सकते है
हे गूगल क्या हो रहा है आपका?
ज्यादा कुछ नहीं मैं आज की खबर पढ़ रही हूँ अगर आप भी इसे सुनना चाहते है, तो बस “क्या खबर है?” बोले?
गूगल क्या चल रहा है आपका?
ख़ुशी है कि आपने पूछा, क्योकि मैंने आज आपके लिए एक छोटा सा सरप्राइज रखा है पर, आपको मुझे एक गाना गाने के लिए कहना होगा
आपने क्या सीखा
आज मैंने आपको इस लेख में गूगल क्या कर रहा है से सम्बन्ध बिल्कुल सही जानकारी पर्याप्त फोटोज के प्रूफ के साथ दी है जिसको पढ़कर आप भी यह जान सकते है कि गूगल क्या कर रहा होगा या आप भी यह सवाल अपने मोबाइल फ़ोन में चेक कर सकते ह
मुझे उमीद है कि आप सभी को Google Kya Kar Rahe Ho के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है
Credit By =itznitinsoni
Hello! My name is Nitin Soni and I am the Founder of this NS Article. I have deep knowledge on topics like Blogging, Relations, Tourism, Money Making and Digital Marketing! You can read information in Hindi on our blog. Thanks For Visiting Our Blog. Keep Coming Dear…
Pingback: कल मौसम कैसा रहेगा? ( Tomorrow Weather Live Update ) Best Guide 2023 » NS Article