Google Mera Naam Kya Hai : – आ गए सभी लोग? गूगल मेरा नाम क्या है? क्या आप भी उन लोगो में से एक है जो इन्टनेट पर सर्च इंजन में यह सर्च करते रहते है कि गूगल मेरा नाम क्या है?
आज के समय में सर्च इंजन गूगल दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है जिस पर सभी लोग अपनी कुछ न कुछ Query को पूछते रहते है यही पर अधिकतर लोग गूगल से यह सवाल पूछ लेते है कि गूगल मेरा नाम क्या है बताओ?
लेकिन आपको जानकारी के लिए आपको मैं बता दू कि गूगल आपके बारे में यह जानकारी जानता है तो क्या गूगल को आपका नाम पता है या नहीं? इस सवाल का सही जवाब आपको इस लेख को पुरे पढने के बाद मिल जायेगा
सर्च इंजन गूगल आपके नाम के साथ साथ आपकी कुछ पर्सनल डिटेल्स के बारे में भी जानकारी अपने रिकॉर्ड में रखता है अगर आप गूगल पर अधिकतर चीजे सर्च करते रहते है तो ऐसे में आप Google Assistant के बारे में जरुर जानकारी रखते है क्योकि यह गूगल का सॉफ्टवेर है
जो आपके गूगल पर पूछे जाने वाले हर सवाल का उत्तर देता है इसी के माध्यम से आप गूगल से यह पूछते है कि “मेरा नाम क्या है, मेरे भाई का नाम क्या है” हाँ, आज का लेख पढने के बाद आपका नाम गूगल बताने वाला है अगर आप बिहार से है
तब ऐसे में आप अपने इस सवाल को ऐसे पूछते है कि हमारा नाम क्या है? ( Hamara Naam Kya Hai? ),
तो क्या गूगल आपका नाम बताता है हाँ, यह सच है आपको आपका नाम गूगल के द्वारा बताया जाता है लेकिन इसके लिए आपको अपने मोबाइल डिवाइस में कुछ सेटिंग्स करनी होगी जिन सभी के बारे में सम्पूर्ण जानकारी आपको इस लेख में बताई जाने वाली है
इसके साथ आपको गूगल असिस्टेंट का भी सेटअप करना होता है जिसके बाद आप इतने बड़े सर्च इंजन गूगल से अपना खुद का नाम बुलवा सकते है
गूगल मेरा नाम क्या है? | Google Mera Naam Kya Hai?
Google Batao Mera Naam Kya Hai जब आप यह सवाल अपने मोबाइल से सर्च इंजन में पूछते है तो गूगल को आपका नाम पता नहीं होता है लेकिन अगर आप कुछ सेटिंग कर लेते है तो गूगल को आपका नाम पता चल जाता है और गूगल आपके पूछे जाने पर आपका नाम जरुर बताता है
जिसके बाद जब आप किसी व्यक्ति के सामने यह सवाल गूगल से पूछते है तो आपका नाम गूगल बता देता है लेकिन क्या आप यह जानते है कि गूगल मेरा नाम क्या है इसका अर्थ क्या है? जब आप गूगल से अपना नाम पूछ रहे है तो आप उम्मीद करते है कि सर्च इंजन गूगल आपका नाम आपको बताये
लेकिन अगर आप बिना इस लेख को पूरा पढने बस गूगल से यह पूछते है कि गूगल बताओ मेरा नाम क्या है? तब ऐसी स्थिथि में गूगल आपको सही जानकारी नहीं देता है लेकिन इस लेख को पढने के बाद आप यह पूछ सकते है
आज के समय में कुछ लोग गूगल को इन्टरनेट के पापा कहते है क्योकि एक सर्वर अपने डाटा में से आपके पूछे जाने पर सही नाम कैसे बता सकता है लेकिन यह सच है हाँ, अभी यहाँ तक आप आश्चर्य में है
लेकिन गूगल आज के समय में लगभग हर चीज के बारे में जानकारी अपने सर्वर के डाटा में स्टोर रखता है यही कारण है कि आज पूरी दुनिया में गूगल के सिवा अन्य कई सर्च इंजन होने के बाद भी गूगल ही आपके पूछे जाने पर आपका सही नाम बताता है
इसके अलावा आप अन्य सर्च इंजन से यह सवाल का उत्तर नहीं प्राप्त कर सकते है ऐसे में कुछ लोगो के मन में यह सवाल रहता है कि क्या गूगल हमारा नाम एक निश्चित समय के बाद भूल सकता है लेकिन ऐसा नहीं है जब एक बार गूगल को आपका सही नाम पता चल जाता है
तो यह कभी कुछ नहीं भूलता है गूगल मेरा नाम क्या है? यह बताने का काम मुख्य रूप से सर्च इंजन गूगल का सॉफ्टवेर “Google Assistant” करता है जो सबसे पहले आपका डाटा अपने सर्वर पर स्टोर करता है उसके बाद यह आपके पुछे जाने पर उत्तर देता है
अब सवाल आता है कि हम गूगल से अपना नाम कैसे पूछ सकते है?, गूगल असिस्टेंट का सेटअप कैसे करे?, गूगल असिस्टेंट कैसे काम करता है?
मेरा नाम क्या है यह हमें गूगल कैसे बताता है? ( Mera Naam Kya Hai? )
जब आप अपने मोबाइल डिवाइस में गूगल का उपयोग करने के लिए Google Account क्रिएट करते है तो आप उसमे अपनी कुछ जरुरी इनफार्मेशन को भरते है क्योकि बिना आप अपनी पर्सनल डिटेल्स को भरे अपना अकाउंट नहीं बना सकते है
इस इनफार्मेशन में आप मुख्य रूप से अपना नाम, मोबाइल नंबर, Gender, Date Of Birth आदि डिटेल्स भरते है यही इनफार्मेशन आप अपने बारे में खुद गूगल को देते है जिसका दुरूपयोग गूगल नहीं करेगा लेकिन अगर आप अपने मोबाइल से अपने बारे में कुछ पूछते है
तो गूगल को इस इनफार्मेशन में से केवल आपको आपकी जानकारी दिखाने का अधिकार होता है यही कारण है कि जब लोग सर्च इंजन में यह सर्च करते है कि गूगल मेरा नाम क्या है? तो इसके उत्तर में गूगल आपका नाम बताता है
अभी हाल ही में गूगल ने सवालों के जवाब देने के लिए गूगल असिस्टेंट सॉफ्टवेर को बनाया था जो मुख्य रूप से हमसे बात करने के लिए बनाया गया है
लेकिन इसका उपयोग अपने मोबाइल डिवाइस में सही प्रकार से करने के लिए आपको इसका सेटअप करना होता है जिसके बारे में जानकारी आपको नीचे दी जाएगी
गूगल असिस्टेंट क्या है? हिंदी में | Google Assistant Kya Hai?
“गूगल असिस्टेंट” यह गूगल का एक सॉफ्टवेर है जो आपकी आवाज से Query को सुनकर कमांड लेता है जिसके बाद यह सर्च रिजल्ट में आपकी Query का उत्तर देता है यह गूगल का एक तरह का प्रोडक्ट है जो Voice कमांड देने पर कार्य करता है
जिसके माध्यम से आप गूगल से अपनी आवाज में कुछ भी पूछ सकते है चलिए अब हम गूगल असिस्टेंट की विसेषता क्या है? के बारे में जान लेते है
गूगल असिस्टेंट की विसेषता क्या है?
आज के समय में गूगल असिस्टेंट कई तरह के कार्य करता है जिन सभी के बारे में नीचे बताया गया है –
Reminder सेट करना – इसके माध्यम से आप अपने अनुसार किसी भी निश्चित समय का रिमाइंडर लगा सकते है जिसके बाद आपके हर जरुरी काम को Google असिस्टेंट खुद आपको याद दिला देता है
न्यूज़ और आर्टिकल पढना – इसके साथ आप अपने मोबाइल डिवाइस में किसी भी न्यूज़ आर्टिकल को गूगल असिस्टेंट को ओपन करके पढ़ सकते है इसके लिए आपको अपनी आवाज में Read The News कमांड देनी होगी जिसके बाद गूगल असिस्टेंट ऐसी न्यूज़ को पढना शुरू कर देता है
एप्लीकेशन को ओपन करना – हाँ, आप अपने मोबाइल में इनस्टॉल सभी एप्लीकेशन को Google असिस्टेंट को कमांड देकर ओपन कर सकते है लेकिन इस काम को करने के लिए आप अपने मोबाइल में गूगल असिस्टेंट को ओपन करने के बाद जिस एप्लीकेशन को ओपन करना है
उसके नाम के आगे Open बोलना होगा उदहारण के लिए, Open Instagram इतना करने के बाद Instagram आपके मोबाइल में ओपन हो जाता है
Message और Call करना – हाँ, आप Google असिस्टेंट के माध्यम से अपने मोबाइल डिवाइस के Contact में Saved मोबाइल नंबर पर मेसेज भेजना और Call करना जैसे कार्य कार सकते है लेकिन इस काम को करने के लिए आपको उस व्यक्ति के नाम को बोलना होगा
जिसको आप मेसेज या कॉल करना चाहते है ( लेकिन ध्यान रहे आपको वह नाम बोलना है जो आपके मोबाइल डिवाइस में Save है )
Alarm सेट करना – गूगल असिस्टेंट में आप अपने सोने और उठने के लिए एक निश्चित समय का अलार्म लगा सकते है जिसके बाद गूगल का गूगल असिस्टेंट आपको सोने और उठने की याद दिलाता है आप इसका उपयोग किसी बहुत महत्वपूर्ण काम को करने के लिए भी मुख्य रूप से कर सकते है
Notification को पढना – आप अपने Google असिस्टेंट के माध्यम से अपने मोबाइल डिवाइस में प्राप्त सभी Notification को पढ़ सकते है लेकिन इस काम के लिए आपको अपने डिवाइस में गूगल असिस्टेंट को ओपन करने के बाद notification पर टेप करना होगा
मोसम का पता लगाये – हाँ, आप अपने मोबाइल में Google असिस्टेंट का उपयोग करके हर जगह के मोसम के बारे में पता कर सकते है लेकिन इस काम के लिए बस आपको अपने मोबाइल में गूगल असिस्टेंट को ओपन करना है और Weather forecast बोलना है
लेकिन ध्यान रहे आपको इस सवाल के उत्तर में आप जहाँ पर है आपको केवल वहां के मोसम की जानकारी मिलेगी लेकिन किसी अन्य जगह के मोसम के बारे में जानने के लिए आपको अपने गूगल असिस्टेंट में Location को ओपन करना होगा
म्यूजिक को प्ले करना – आप अपने मोबाइल में गूगल असिस्टेंट के माध्यम से म्यूजिक को भी प्ले करके सुन सकते है इसके लिए बस आपको अपने मोबाइल में गूगल असिस्टेंट को ओपन करके Play Music बोलना है इसके बाद आप उस गाने का नाम बोलते है जिसको आप सुनना चाहते है
Note – गूगल असिस्टेंट का उपयोग करने के लिए आपके मोबाइल का एंड्राइड वर्शन 7 से अधिक होना जरुरी होता है क्योकि यह इससे नीचे वर्शन में गूगल का यह फीचर सुपोर्ट नही करता है
Google Assistant Ka Upyog Kaise Kare? | गूगल असिस्टेंट का उपयोग कैसे करे?.
गूगल असिस्टेंट का उपयोग करना बहुत आसान काम है इसके लिए आप नीचे बताये गए स्टेप्स को स्टेप बाई स्टेप फोलो कर सकते है –
- इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल डिवाइस को Unlock करना है जिसके बाद आप इसके होम बटन को कुछ समय तक दबा कर रखना है
- जिसके बाद अधिकतर मोबाइल में गूगल असिस्टेंट ओपन हो जाता है लेकिन अगर आपके मोबाइल में Google असिस्टेंट इनस्टॉल नहीं होता है
- तब ऐसे में आपको अपने मोबाइल में सबसे पहले गूगल असिस्टेंट को ओपन करना है जिसके लिए आपको सबसे पहले अपने उस मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर में आना है
- जिसके बाद आप यहाँ सर्च बॉक्स में Google Assistant लिखकर सर्च करते है अब आप यहाँ से Google असिस्टेंट के मोबाइल एप्लीकेशन को डाउनलोड करके अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर लेते है
बस इतना काम करने के बाद आप Google असिस्टेंट का उपयोग अपने मोबाइल में कर सकते है जिसके लिए बस आपको अपने मोबाइल के गूगल असिस्टेंट को ओपन करना है
जिसके बाद आप “Hey Google” या “ok google” बोलकर अपनी कमांड Google असिस्टेंट को देते है जिसके बाद आप अपना सवाल इससे पूछ सकते है
Google Assistant Se Phone Call Kaise Kare? | गूगल असिस्टेंट से फ़ोन कॉल कैसे करे?
गूगल असिस्टेंट के माध्यम से फ़ोन कॉल करना बहुत आसान काम है जिसके लिए आप हमारे द्वारा बताये गए स्टेप्स को स्टेप बाई स्टेप फॉलो कर सकते है –
- इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के Google असिस्टेंट को अपनी Contact List का Access देना होता है जिसके लिए आप अपने मोबाइल की Settings में जाकर Apps के सेक्शन में जाते है
- इसके बाद आपको इस मोबाइल फ़ोन में इनस्टॉल हुए सभी एप्लीकेशन की लिस्ट देखने को मिलती है जहाँ पर आप Google Assistant एप्लीकेशन को ढूंढते है
- अब आप इस एप्लीकेशन पर क्लिक करते है अब आपको यहाँ पर परमिशन का आप्शन देखने को मिलता है आपको इस पर क्लिक करना है जिसके बाद आपको यहाँ पर कॉन्टेक्ट्स के आप्शन को On करना है
बस इतना काम करने के बाद आपके इस मोबाइल डिवाइस के सभी Contacts को यह गूगल असिस्टेंट खुद पढ़ लेता है जिसके बाद आप इस गूगल असिस्टेंट का उपयोग करके अपने मोबाइल फ़ोन से कॉल और मेसेज कर सकते है जिसके लिए आप नीचे बताये कुछ पॉइंट्स को फॉलो करते है
अब आप अपने मोबाइल के गूगल असिस्टेंट के माध्यम से कॉल करने के लिए अपनी वौइस् कमांड देते है
- जिसमे आप उस नाम के Hey Google कहकर बोलते है जिसको आपने कॉन्टेक्ट्स में सेव किया हुआ है अथार्थ उदहारण के लिए, अगर आपने अपने हमारे लेखक नितिन सोनी का नंबर नितिन सोनी के नाम से सेव अपने मोबाइल के कांटेक्ट लिस्ट में किया है
- आप नितिन सोनी से कॉल पर बात करना चाहते है तो ऐसे में आप अपने Google असिस्टेंट को ओपन करते है और कमांड में बोलते है कि Hey Google, call Nitin Soni
बस इतना काम करने के बाद गूगल आपके मोबाइल की कांटेक्ट लिस्ट में से जिसका मोबाइल नंबर Nitin Soni के नाम से सेव है तो ऐसे में गूगल उस व्यक्ति को कॉल कर देता है
इसके साथ इस मोबाइल नंबर पर दुबारा फ़ोन कॉल करने के लिए बस आपको गूगल असिस्टेंट को यह कमांड देनी है कि Hey Google, redial
यही तरीका है जिसका उपयोग करके आप आटोमेटिक वौइस् कमांड से अपने मोबाइल से कॉल कर सकते है
Google Assistant Ka Setup Kaise Kare? | गूगल असिस्टेंट सेटअप कैसे करे?
गूगल असिस्टेंट का सेटअप करने के लिए आप नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Google प्ले स्टोर से Google Assistant को डाउनलोड करके इनस्टॉल करना है
- अब आपको अपने इस मोबाइल फ़ोन की वॉल्यूम अथार्थ आवाज को Full कर देना है जिससे आप सही प्रकार से अपने इस मोबाइल फ़ोन में गूगल असिस्टेंट का उपयोग कर सकते है
- इसके बाद आप अपने मोबाइल Ok Google, Assistant सेटिंग को ON करते है अब आप Settings के आप्शन में जाने के बाद Input पर क्लिक करके अपनी पसंदीदा इनपुट को चुनते है
- अब आप अपने मोबाइल में गूगल असिस्टेंट को ओपन करके Ok Google बोलना है जिसके बाद आप यहाँ पर कुछ चीजे Add कर सकते है जिसमे आप अपने बारे में कुछ डिटेल्स बता सकते है जैसे – नाम |
- क्योकि जब आप अपना नाम Google असिस्टेंट को बता देते है तो उसके बाद जब भी आप इससे अपना नाम पूछते है यह आपको आपका सही नाम बता देता है
बस इतना काम करने के बाद आप अपने मोबाइल फ़ोन में Google असिस्टेंट का उपयोग करने के लिए तैयार है क्योकि अभी यह एक्टिव है बस अब यह आपकी कमांड के अनुसार कार्य करता है
गूगल मेरा नाम क्या है? कैसे पूछे
गूगल से मेरा नाम क्या है यह सवाल पूछने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल डिवाइस में गूगल असिस्टेंट कप डाउनलोड करके इसका सेटअप कर लेना है जिसके बाद आप Ok Google या Hey GOOGLE की कमांड देकर आप अपना यह सवाल गूगल से पूछ सकते है कि गूगल मेरा नाम क्या है?
अगर आप नहीं समझने है तो ऐसे में आप गूगल मेरा नाम क्या है पूछने के लिए नीचे बताये गए स्टेप्स को स्टेप बाई स्टेप फॉलो कर सकते है
- इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन में Google असिस्टेंट को ओपन करना है जिसके लिए आप अपने मोबाइल के होम बटन को कुछ समय तक प्रेस करके रखे ( अगर ऐसा करने पर Google असिस्टेंट ओपन नहीं होता है तो ऐसे में आप गूगल प्ले स्टोर से इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करते है
- इसके बाद आप इस एप्लीकेशन को ओपन करके इनपुट के विकल्प को चुनते है जिसमे आप Text या Voice कमांड को चुन सकते है
- जिसके बाद आप Voice इनपुट को चुनकर Google असिस्टेंट के वौइस् आइकॉन पर क्लिक करके अपने इस प्रशन को पूछते है कि गूगल मेरा नाम क्या है
गूगल असिस्टेंट मेरा नाम बदल दो? क्या यह संभव है?
हाँ, यह काम संभव है आप गूगल असिस्टेंट के माध्यम से अपना नाम भी बदल सकते है जिसके लिए आप नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करते है
- इसके लिए सबसे पहले आप Google असिस्टेंट को ओपन करते है अथार्थ ON करते है अब आपको यहाँ यह बोलना है कि मेरा नाम बदल दीजिये
- अब इसके बाद गूगल असिस्टेंट आपको बोलेगा कि “ओके , मैं आपको क्या कहकर बुलाऊँ”
- इसके बाद अपने आप को यहाँ जिस नाम से बुलवाना चाहते है आपको वह नाम बताना होगा जिसके बाद गूगल असिस्टेंट कहता है कि You’d like me to call you by the name आपका नाम . is that right ?”
- बस अब आपको यहाँ पर Yes बोलना है जिसके बाद गूगल यहाँ पर आपका नाम बदल देता है
गूगल से पूछे जाने वाले कुछ अन्य सवाल क्या है?
गूगल से लोग कई तरह के सवाल पूछते है जैसे – गूगल मेरी डेट ऑफ़ बर्थ क्या है ?, गूगल मेरे दोस्त का नाम क्या है?, गूगल मेरे पिता/माता जी नाम क्या है?, गूगल मेरा पता क्या है?, गूगल मैं कौन हूँ मेरे बारे में बताओ?, गूगल मेरे भाई/बहन का नाम क्या है?,
गूगल मेरे पति/पत्नी का नाम क्या है?, गूगल बताओं आज के मौसम का हाल?, गूगल बताओ मेरा जन्म स्थान क्या है?, राजस्थान के मौसम के बारे में बताओ?
गूगल एप्लीकेशन में अपनी वौइस् मॉडल कैसे सेव करे?
हाँ, आप अपनी आवाज में भी गूगल ऐप के मॉडल को सेव कर सकते है जिसके बाद आप अपने मोबाइल फ़ोन को वौइस् कमांड से ऑपरेट करते है इसके लिए आप नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है
- इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल डिवाइस में Google ऐप को ओपन करना है जिसके बाद आप Profile के आइकॉन पर क्लिक करते है अब आप यहाँ पर Settings के आप्शन पर जाते है
- जिसके बाद Voice के आप्शन पर क्लिक करते है अब आप यहाँ Voice Match के आप्शन पर क्लिक करते है जिसके बाद आपके सामने Hey School and Voice Match का पेज ओपन होता है
- जिसमे आप Voice Model के आप्शन पर क्लिक करते है अब आप यहाँ अपनी voice को Retrain करने के लिए Retrain voice model के आप्शन पर क्लिक करते है जिसके बाद आप Ok Google की कमांड अपनी वौइस् में देकर यहाँ पर सेव कर सकते है
FAQ
गूगल मेरा नाम क्या है? ( गूगल असिस्टेंट मेरा नाम क्या है या गूगल मेरा पूरा नाम क्या है? )
गूगल से अपना नाम पूछने के लिए आप अपने मोबाइल में गूगल असिस्टेंट को ओपन करके अपने माइक पर क्लिक करके अपने क्वेश्चन गूगल मेरा नाम क्या है को बोलते है जिसके बाद गूगल असिस्टेंट आपके गूगल अकाउंट का नाम आपको बता देता है
गूगल असिस्टेंट की आवाज किसकी है?
गूगल असिस्टेंट की आवाज किकी बेसेल की है इसके साथ यह किकी बेसेल गूगल वौइस् वॉयसमेल सिस्टम की आवाज वर्ष 2020 में बन चुकी है यह अमेरिका की एक फीमेल है
आपका नाम क्या है? ( Aapka Naam Kya Hai? ).
जब आप सर्च इंजन गूगल के असिस्टेंट से यह पूछते है कि आपका नाम क्या है तब इसके उत्तर में यह आपको अपना नाम गूगल असिस्टेंट बताता है
गूगल से अपना नाम कैसे पूछे? ( मेरा नाम क्या है बोल कर बताओ? )
आप गूगल से अपना नाम पूछने के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल में होम बटन को Long Press करके ओपन करना है जिसके बाद आप गूगल पर यह बोलते है कि गूगल मेरा नाम क्या है? बस इतना करने के बाद गूगल आपका नाम बता देता है
गूगल असिस्टेंट का उपयोग कैसे करे?
गूगल असिस्टेंट का उपयोग करने के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर पर जाकर गूगल असिस्टेंट एप्लीकेशन को डाउनलोड करते है जिसके बाद आप इसका उपयोग अपने मोबाइल फ़ोन में करते है
गूगल मेरा घर कहाँ है?
जब आप सर्च इंजन गूगल के गूगल असिस्टंट से यह सवाल पूछते है कि गूगल मेरा घर कहाँ है? तो ऐसे में गूगल आपके इस सवाल का उत्तर आपको देता है
गूगल की स्थापना कब हुई थी?
गूगल को अमेरिका के लैरी पेज और सर्जी ब्रिन ने वर्ष 1998 में 4 दिसम्बर को स्थापित किया था यह दोनों अमेरिका के दो वैज्ञानिक थे
गूगल डुओ क्या है?
गूगल डुओ एक गूगल का विडियो कालिंग एडवांस फीचर है जिसका उपयोग करके आप अपनी फॅमिली, रिलेटिव, फ्रेंड्स आदि से विडियो कालिंग कर सकते है
गूगल का मुख्यालय कहाँ है?
गूगल का मुख्यालय वर्तमान में 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, California, U.S में स्थित है
यूट्यूब को गूगल ने कब अधिग्रहित किया?
यूट्यूब को गूगल ने वर्ष 2006 में 9 अक्टूबर को अधिग्रहित किया था जिसमे गूगल ने यूट्यूब कंपनी के लगभग $ 1.65 बिलियन स्टॉक को खरीदकर इसको पूर्ण रूप से अधिग्रहित कर लिया
गूगल का ओरिजिनल नाम क्या है? ( गूगल का असली नाम क्या है? )
गूगल का BackRub नाम ओरिजिनल है क्योकि यह नाम गूगल ने सबसे शुरू में रखा था जिसको बाद में बदला गया और इसका नाम Googol रखा जिसके बाद इसका नाम गूगल दे दिया गया
गूगल असिस्टेंट का नाम क्या है?
गूगल असिस्टेंट का नाम गूगल ने गूगल असिस्टेंट रखा है जिसको हम स्टार्ट करने के लिए Hey Google या Ok Google बोलते है इसी तरह से मोबाइल की सबसे बड़ी कंपनी एप्पल ने अपनी वौइस् सिस्टम बनाया है जिसका नाम Shri है
गूगल में काम करने वाले कर्मचारियों की संख्या कितनी है?
अभी फिलाल वर्तमान में गूगल में काम करने वाले कुल कर्मचारियों की संख्या लगभग 1 लाख 39 हजार से अधिक है
गूगल से क्या नहीं पूछना चाहिए?
आप गूगल से बम बनने के तरीके के बारे में गूगल से नहीं पूछना चाहिए
आपका नाम गूगल क्यों है?
गूगल का नाम को विज्ञानिको और गणितज्ञों ने खरबों से ज्यादा संख्या के अंक बताया है क्योकि सर्च इंजन इन्टरनेट पर उपलब्ध खरबों वेबसाइट को खोजने के काम करता है यही कारण है कि इसका नाम गूगल रखा गया
गूगल की शादी कब होगी?
हाँ, कुछ ऐसे लोग है जो मजे मजे में केवल मनोरजन के लिए सर्च इंजन गूगल से यह सवाल पूछते है कि Google Tumhari Shadi Kab Hogi जिसके जवाब में गूगल भी मनोरंजन के लिए आपको कहता है कि गूगल की शादी नहीं होगी ऐसा इसीलिए गूगल कहता है
क्योकि गूगल या गूगल असिस्टेंट केवल एक सॉफ्टवेर है जिनका केवल किसी सॉफ्टवेर के साथ ही शादी की जा सकती है
गूगल तुम पागल हो क्या?
हाँ, कुछ लोग ऐसे है जो गूगल से ऐसे सवाल पूछते है कि गूगल तुम पागल हो क्या? लेकिन आपकी जानकारी के लिए मैं आपको बता दू कि गूगल एक सर्च इंजन है जो पागल नहीं हो सकता है हाँ, अगर गूगल कोई मनुष्य होता तो हम यह पूछ सकते थे कि Google Kya Tum Pagal Ho.
आपने क्या सिखा
Hello! My name is Nitin Soni and I am the Founder of this NS Article. I have deep knowledge on topics like Blogging, Relations, Tourism, Money Making and Digital Marketing! You can read information in Hindi on our blog. Thanks For Visiting Our Blog. Keep Coming Dear…
Pingback: Thakur Ko Kabu Me Kaise Kare? 100% कामयाब तरीके Best Complete Guide 2023 » NS Article
Pingback: उत्तरकाशी में मौसम? बारिश है या धुप, रात कब होगी ( 7 Days Weather ) Best Guide 2023 » NS Article