Google News me Website Submit Kaise Kare? Complete Guide in Hindi 2023

Google News me Website Submit Kaise Kare? Complete Guide in Hindi 2024

Google News me Website Submit Kaise Kare : – आज का article पढने के बाद आपको Google News क्या है, Google News का Approval कैसे ले, ब्लॉग या वेबसाइट को Google News में कैसे दिखाए या Google News में Website कैसे Add करें,

How to add website in google news आदि google में search करने की जरुरत नहीं पढेगी क्योकि इस article में Google News से related लगभग सब कुछ है तो friends मेरा नाम है नितिन सोनी ( itznitinsoni ) आज हमारा प्लेटफार्म NS article है

ऐसा नहीं है कि यह Article केवल News Website के ब्लॉगर के लिए है अगर आप एक नये ब्लॉगर है और आपको News Website बनानी है या आपको अपने ब्लॉग या News Website को Google News में Submit करके इसका Approval लेना है

तो आज में आपको इस article में इससे सम्बंधित सभी जानकारी देने वाला हु जैसा की मैंने आपसे ऊपर कह दिया है कि में इसमें Google News की सभी जानकारी दूंगा आप में से कुछ लोग ऐसे भी होंगे

Google News me Website Submit Kaise Kare? Complete Guide in Hindi 2023

जिनके ब्लॉग या वेबसाइट पर ट्रैफिक नहीं आते तो आपको Google News का अप्रूवल लेने में बिल्कुल भी देरी नहीं करनी चाहिए इसके बाद आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर भी Google News के जरिये Search Engine Google से आपको Organic Traffic मिलता है

इतना ही नहीं अगर आपके article में दम है और यह एक Quality Content है तो आपके article को लोग बाकि सोशल प्लेटफार्म पर भी शेयर करते है News Website एक ऐसा ब्लॉग Topic है जिसमे आपको बहुत ज्यादा ट्रैफिक देखने को मिल जाता है

क्योकि आपकी News को Google News का अप्प्र्वल मिलने से गूगल न्यूज़ इसको तुरत ही index कर देता है उसे लोगो तक पहुचता है इसमें आपकी न्यूज़ के SEO को भी नहीं देखा जाता है लेकिन आपको इसमें अच्छे से अच्छा SEO करना है क्योकि न्यूज़ बहुत ही छोटा article होता है

यह 2 दिन के बाद लोगो के लिसी भी काम का नहीं रहता है इसीलिए Google Google News के जरिये से इनको तुरंत ही index करता है लेकिन इस पर आपको अपनी न्यूज़ में सही जानकारी ही देनी होती है आप इसमें किसी और न्यूज़ वेबसाइट से न्यूज़ उठाकर अपनी वेबसाइट पर भी नहीं डाल सकते है

अगर आपकी एक नई न्यूज़ वेबसाइट है तो आपको इसमें वो न्यूज़ डालनी है जो किसी और न्यूज़ वेबसाइट ने नहीं डाली है लेकिन इसके लिए आपको Google News का अप्रूवल लेना पड़ता है तो हम सबसे पहले Google News क्या है ये जान लेते है

Google News Kya Hai? ( Google News क्या है )

गूगल न्यूज़ Google का ही बनाया हुआ एक न्यूज़ देखने और पढने वाला प्लेटफार्म है इस पर आपको रोजना लाखो न्यूज़ देखने और पढने को मिल जाती है इसमें आपको हर लैंग्वेज में न्यूज़ देखने और पढने को मिलती है इसका Google News के नाम से एक Official Mobile App भी है

जिसको आप अपने मोबाइल में Google Play Store से Download भी कर सकते है इसमें आपको सबसे पहले न्यूज़ मिलती है और इससे न्यूज़ डालने वाली वेबसाइट और publisher को बहुत अच्छा Organic Traffic मिलता है

इनको Google अपने Google Search Engine में Google News के Section में दिखता है इसमें आपकी वेबसाइट के न्यूज़ article को ट्रेंडिंग में भी जगह मिल सकती है

Google News का अप्रूवल मिलने के बाद इन बातो का ध्यान रखे?

  • आपको अपनी न्यूज़ के टाइटल को attractive, अच्छा और पूरा लिखना चाहिए
  • आपको अपने न्यूज़ article में कम से कम 500 – 700 Words तो जरुर ही लिखने चाहिए
  • आपको अपने न्यूज़ article में Keywords का भी इस्तेमाल करना चाहिए
  • आपको अपने न्यूज़ article के Permalink यानी URL में भी Keyword को जरुर डालना चाहिए और इसको SEO Friendly बना देना है
  • अपनी न्यूज़ वेबसाइट की Loading Speed को भी कम रखे इसमें एक अच्छे और लाइटवेट थीम का इस्तेमाल करे आप AMP भी Use कर सकते है
  • आपको इसमें रोजाना 6 से 7 न्यूज़ जरुर डालनी चाहिए यानी आपको अपनी न्यूज़ वेबसाइट पर Daily अपडेट और एक्टिव रहना है
  • आपको अपनी न्यूज़ के Content में Quality लानी होगी पूरी वारदात को सही से Explain करना होगा और Original Content ही पब्लिश करना है
  • आपको अपनी वेबसाइट में जरुर पेज के साथ साथ Contact पेज जरुर रखना चाहिए
  • आपको अपनी वेबसाइट या ब्लॉग के Content में ज्यादा Grammar मिस्टेक भी नहीं करनी चाहिए
  • आपको अपनी वेबसाइट या ब्लॉग के लिए एक अच्छी होस्टिंग लेनी चाहिए
  • आपको अपनी Websites पर कम से कम add लगाने चाहिए और Amp Add लगाने है और Ads आपकी वेबसाइट को एक प्रोफेशनल लुक देते है
  • आपकी न्यूज़ के content में image के साथ साथ अगर एक Youtube Video भी लग जाती है तो यह और भी अच्छा हो जाता है
  • आपको अपनी वेबसाइट या ब्लॉग के लिए एक अच्छा सा डोमेन नाम चुनना है
  • आपको अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर Google Adsense को भी approve करना चाहिए
  • Spam वाले Content को अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर पब्लिश नहीं करना चाहिए
  • आपको अपने ब्लॉग या वेबसाइट के सही Sitemap को सही से Google News में देना है

किन वेबसाइट और ब्लॉग को Google News पर Approval मिलता है?

आपको यह बात भी पता होनी चाहिए कि आप किस किस तरह की वेबसाइट और ब्लॉग को Google News का Approval दिला सकते हो वैसे तो यह News Websites के लिए होता है लेकिन आप इसमें अपने ब्लॉग को भी सबमिट करके इसका अप्रूवल दिला सकते है

इसमे आप न्यूज़ वेबसाइट, Local न्यूज़ वेबसाइट, Micro Niche ब्लॉग, ट्रेवल ब्लॉग, विशेष रूचि वाला ब्लॉग, एग्रीकल्चर वेबसाइट या ब्लॉग, टेक्नोलॉजी वेबसाइट, आर्किटेक्चर वेबसाइट, कला से जुड़ा ब्लॉग , मोटर वाहन वेबसाइट, व्यापार वित्त,

पालतू जानवर, फोटोग्राफी ब्लॉग, वुमन लाइफस्टाइल, रियल एस्टेट वेबसाइट, विज्ञान प्रौद्योगिकी वेबसाइट, शिल्प और शौक, डिज़ाइन, मनोरंजन, समाचार और राजनीति, पेरेंटिंग और बच्चे, खरीदारी वेबसाइट, आयोजन, पहनावा शैली, खाद्य पेय वेबसाइट, खेल कूद वेबसाइट,

स्वास्थ्य और फिटनेस से जुडी वेबसाइट, घर और बगीचा, पुरुषों की जीवन शैली, स्थानीय भाषा और जानकारी वाला ब्लॉग आदि वेबसाइट और ब्लॉग को इसमें सबमिट करके आसानी से अप्रूवल दिला सकते है

IMPORTANT NOTICE – आगे बढने से पहले में आपको बता दू कि अगर आप अपनी न्यूज़ वेबसाइट या ब्लॉग में Fake News देने की सोच रहे है या आप Fake News अपनी वेबसाइट पर पब्लिश करते है

तो यह Google News के Algorithm के खिलाफ होता है क्योकि Google News Fake News को नहीं देखता है

Google News Publisher Kya Hai? ( Google News Publisher क्या है )

यह Google की एक सर्वेस है जो कि Google News की टॉप न्यूज़ को Google के News के Trending Section में दिखाती है अप्रूवल के बाद आपकी न्यूज़ वेबसाइट की न्यूज़ को यह Automatic ही index कर देता है

अगर आपकी News और Website में दम होता है तो यह आपकी न्यूज़ को भी Trending में दिखा सकता है इसमें जयादातर High Authority News Website ही Trending में देखती है इसके लिए भी आपको अपनी वेबसाइट की Authority Build करनी होती है

Google News Publisher के क्या फायदे है? ( What are the benefits of Google News Publisher? )

इसके बहुत सरे आपको फायदे मिलते है जैसे –

  • आपकी वेबसाइट की Domain Authority जल्दी Build होती है
  • इससे आपके ब्लॉग या न्यूज़ वेबसाइट दोनों के article जल्दी रैंक होते है
  • ब्लॉगर के ब्लोग्स के article तुरंत ही Index हो जाते है इसके लिए उन्हें अलग से Google Search Console में अपना article index नहीं करना पड़ता है
  • इससे आपकी न्यूज़ वेबसाइट या ब्लॉग पर traffic भी बढ़ता है जिससे आपकी Google Adsense Earning भी बढती है
  • आपका ब्लॉग या वेबसाइट सर्च इंजन में दिखने लगती है

Google News के अप्रूवल के लिए आपको किन चीजो की जरुरत है?

  • आपको इसकी सभी Guidelines को Follow करने वाली एक प्रोफेशनल न्यूज़ वेबसाइट बनानी है आप अपने ब्लॉग को भी सबमिट कर सकते है
  • आपको आपकी न्यूज़ वेबसाइट या ब्लॉग के Sitemap की भी जरुरत होती है इसके लिए आप Yoast, Rank Math आदि Plugins का भी इस्तेमाल कर सकते है
  • आपको एक Email id की जरुरत होती है जो कि आपके Google Search Console से लिंक होनी जरुरी है
  • इसके लिए आपको अपनी वेबसाइट का एक Square Logo भी चाहिए होगा जो कि PNG या JPEG के Format में होना चाहिए

( याद रहे आपको अपनी वेबसाइट के इस Logo को अपनी साईट पर भी लगाना है और आपको इसके 1000 by 1000 px और 500 by 500 px के साइज़ के यह दो logo चाहिए होंगे )

Google News Me Website Submit Kaise Kare?

Google News में अपनी न्यूज़ वेबसाइट या ब्लॉग को Submit करना बहुत आसान है अगर आप ध्यान से पढेंगे तो आपको यह जरुर आ जायेगा इसके लिए आपको ज्यादा परेशान होने की जरुरत नहीं है

  • इसके लिए आपको सबसे पहले Google News Publish Center की ऑफिसियल Website यानी [ https://Publishercenter.Google.Com/ ] पर जाना है आपके सामने Google News का डैशबोर्ड खुल जाता है
  • इसके बाद आपको Publication के बटन को दबा देना है इसके बाद आपको एक Popup देखता है
  • इसके बाद आपको अपनी न्यूज़ वेबसाइट या ब्लॉग का नाम और अपनी वेबसाइट का URL भरना है और Save के बटन को दबा देना है
  • इसके बाद आपको इसकी Basic इनफार्मेशन में Website Category, अपना नाम, अपनी वेबसाइट या ब्लॉग का डिस्क्रिप्शन, अपनी Email id, अपनी न्यूज़ वेबसाइट या ब्लॉग का URL भरना है
  • इसके बाद आपको General Setting में आप अपने ब्लॉग की लैंग्वेज, अपनी लोकेशन में Country के आप्शन में आपको Worldwide रखना है और Distribution Option में आपको अपने Google Analytics की Tracking ID को डाल देना है और Next के बटन को दबा देना है
  • इसके बाद आपको अपनी Email id को verify कर देना है इसके लिए आपके पास email पर एक मेल आता है जिसमे 2 लिंक दिए होते है आपको एक एक करके दोनों को ओपन करना है और Verify कर लेना है
  • इसके बाद आपको ऊपर Section पर क्लिक करना है और New Section के बटन को दबा देना है
  • इसके बाद आपको Feed पर क्लिक करना है और अब आपको जो फॉर्म आपके सामने खुला है उसको भरना है इसमें आपको अपनी वेबसाइट की Feed का सही URL भी देना है
  • इसके बाद आप अपनी न्यूज़ वेबसाइट या ब्लॉग एक LOGO भी अपलोड कर सकते है और Next के बटन को दबा दे ( याद रहे आपको अपनी वेबसाइट के इस Logo को अपनी साईट पर भी लगाना है और आपको इसके 1000 by 1000 px और 500 by 500 px के साइज़ के यह दो logo चाहिए होंगे )
  • इसके बाद आपको Uploaded Fonts को ऐसे ही रहने देना है और save के बटन को दबा देना है
  • अब आपको इसके Advance Option में कुछ नहीं करना है और वापस Back आ जाना है

इतना करने के बाद आपकी न्यूज़ वेबसाइट या ब्लॉग Google News में रिव्यु के लिए चली जाती है अब आपको कुछ दिन Wait करना है इसके बाद आपको इस का Email मिल जाता है

Read This Articles:- 

FAQ

Google ने Google News को क्यों बनाया था?

Google ने Google News को लोगो तक अच्छी और सही खबरे और अच्छा Content पहुचाने के बनाया था

हमें अपनी वेबसाइट किस प्लेटफार्म पर बनानी चाहिए?

अगर आप एक न्यूज़ वेबसाइट बनाते है तो आपको यह wordpress पर ही बनानी चाहिए क्योकि इसको इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है और यह आपकी न्यूज़ वेबसाइट को अच्छे से मैनेज भी कर सकता है

क्या हिंदी न्यूज़ के लिए भी Google News का अप्रूवल मिल सता है?

हाँ अगर आप एक हिंदी न्यूज़ वेबसाइट बनाने के बारे में सोच रहे है या आपके पास एक हिंदी न्यूज़ वेबसाइट है तो आपको गूगल न्यूज़ का अप्रूवल मिल सकता है बस आपकी website को इसकी गाइडलाइन्स को Follow करना है |

Google News के अप्रूवल में कितना समय लगता है?

कुछ वेबसाइट को यह जल्दी approve कर देता है और कुछ वेबसाइट को इसका अप्रूवल लेट भी मिलता है मुझे इसका 3 दिन में अप्रूवल मिल गया था अगर आपका ब्लॉग या वेबसाइट इसकी गाइडलाइन्स को Follow करता है तो आपको इसमें ज्यादे से ज्यादा 15 दिन लग सकते है

Google News Approval कैसे Check करे?

इसके लिए आपको कुछ ज्यादा करने की जरुरत नहीं होती है आपकी वेबसाइट या ब्लॉग को यह approve करने के बाद आपकी दी हुई email पर यह आपको मेल कर देता है जिससे आप पता लगा सकते है

नहीं तो आप इसकी वेबसाइट पर अपना अकाउंट ओपन करके भी इसके रिव्यु का स्टेटस चेक कर सकते है

आपने क्या सीखा

इस article में मेने Google News क्या है, Google News का Approval कैसे ले, ब्लॉग या वेबसाइट को Google News में कैसे दिखाए, Google News में Website कैसे Add करें, How to add website in google news, Google News  से related सभी जनकारी आपको दी है

मुझे उमीद है कि आप सभी को Google News me Website Submit Kaise Kare के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है

Credit By =itznitinsoni

Spread the love
Scroll to Top