Google Opinion Rewards Se Paise Kaise Kamaye: – आ गए सभी लोग? गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स क्या है?, गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स से पैसे कैसे कमाए? आजकल इन्टरनेट के इस युग में लोग ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते है
जिसमे सबसे अधिक लोग ऐप का उपयोग करके पैसे कमाने पर ध्यान देते है यही कारण है कि वर्तमान में इन्टरनेट पर पैसे कमाने के लिए कई बेस्ट एप्लीकेशन मोजूद है ऐसे में इन एप्लीकेशन में से कुछ एप्लीकेशन FAKE होती है
लेकिन यहाँ इस लेख में हम Google Opinion Rewards ऐप के बारे में बात करेंगे हाँ, आप सही है यह एप्लीकेशन दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल की है ऐसे में इस एप्लीकेशन पर आप आराम से ट्रस्ट कर सकते है
गूगल ने इस एप्लीकेशन को वर्ष 2017 में शुरू किया था लेकिन अगर आप इस एप्लीकेशन का उपयोग करके पैसे कमाना चाहते है तो इसके लिए आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होना जरुरी होता है वर्तमान में इस एप्लीकेशन का उपयोग लगभग 29 देशो में किया जाता है
यह एक सर्वे एप्लीकेशन है जिसमे आप सर्वे के Answer देकर पैसे कमाते है आप गूगल की इस एप्लीकेशन का उपयोग करके रोजाना पैसे कमा सकते है यही कारण है कि आज NS Article पर आपको गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स क्या है के बारे में जान लेते है
Google Opinion Reward Kya Hai in Hindi? – गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड क्या है हिंदी में
गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड सर्च इंजन गूगल की एक सर्वे एप्लीकेशन है जिसमें जब कोई यूजर सर्वे को कम्पलीट करता है तो ऐसे में यहाँ उसको Rewards प्राप्त होते है इन सर्वे में आप कई सवालों का जवाब देते है जिसके बाद आप इसमें पैसे कमाते है
जिसके बाद आप यह पैसे Paypal में ले सकते है इन पैसो का उपयोग आप Google Play Store पर कुछ भी खरीद सकते है इस प्रोडक्ट को गूगल ने वर्ष 2017 को शुरू किया था यह Android और iPhone दोनों के लिए उपलब्ध है
वर्तमान में गूगल प्ले स्टोर में इस Google Opinion Rewards को लगभग 50 मिलियन से अधिक लोगो ने Download करके उपयोग किया है यही कारण है कि इसकी Rating 4.3 है अगर आप इस एप्लीकेशन का उपयोग करना चाहते है
तो इसके लिए आप यहाँ अपनी ईमेल आईडी से अकाउंट बनाकर Sign Up कर सकते है इस एप्लीकेशन का मुख्य उद्देश्य Advertisement का पैसे बचाता है क्योकि इसमें कम काम करके अधिक सेल प्राप्त करते है
क्योकि इसमें एडवरटाइजर अपनी ऑडियंस को टारगेट करते है यही कारण है कि इस एप्लीकेशन को मनी मेकिंग एप्लीकेशन कहते है इस एप्लीकेशन का उपयोग करके आप रोजाना 500 रुपए कमा सकते है
- मेटा फ़ोर्स से लखपति कैसे बनें?
- फोर्सेज बिजनेस क्या है?
- दो नंबर से पैसा कैसे कमाए?
- घर पर रहकर पैसे कैसे कमाए?
Google Opinion Reward App Download Kaise Kare? – गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स डाउनलोड कैसे करे?
Google Opinion Rewards को डाउनलोड करना बहुत आसान काम है इसके लिए आप अपने एंड्राइड मोबाइल फ़ोन में Google Play Store का उपयोग कर सकते है और iPhone के लिए आप अपने App Store का उपयोग कर सकते है
बस आपको यहाँ पर यह एप्लीकेशन Search करके मिल जाती है जिसके बाद आप Download पर क्लिक करके इसको Download करते है अब यह एप्लीकेशन आपके मोबाइल डिवाइस में आटोमेटिक Install हो जाता है
Google Opinion Reward Me Account Kaise Banaye? – गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स में अकाउंट कैसे बनाए?
Google Opinion Rewards एप्लीकेशन पर अकाउंट बनाना बहुत आसान है इसके लिए आप नीचे बताये गए स्टेप्स को स्टेप बाई स्टेप Follow कर सकते है –
- इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Google Opinion Rewards को Download करके Install करना है अब आप इस एप्लीकेशन को ओपन करते है
- इसके बाद आपको Get Started पर क्लिक करना है जिसके बाद आप अपने Email Id को भरते है इसके बाद आपको Sign In पर क्लिक करना है ( लेकिन ध्यान रहे यहाँ पर आपको वही Gmail का उपयोग करना है जिससे आप Google Play Store चलाते है )
- अब आप इस एप्लीकेशन के होम पेज में आ जाते है जिसके बाद आप ऊपर Profile के आइकॉन पर क्लिक करके अपनी प्रोफाइल में बेसिक डिटेल्स भरनी है जिसमे Country, Gender, Pin Code, Age, Language आदि शामिल है इसके बाद आप Complete के विकल्प पर क्लिक करते है
बस इतना काम करने के बाद आपने अपना Google Opinion Rewards अकाउंट बना लिया है जिसके बाद आप यहाँ पर सर्वे करके पैसे कमा सकते है यहाँ आपको My Task के आप्शन पर सभी सर्वे मिलेंगे
Google Opinion Reward Me Information Kaise Change Kare? – गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड में इनफार्मेशन कैसे चेंज करे?
अगर आप अपने Google Opinion Rewards में इनफार्मेशन को बदलना चाहते है जिसमे Gender, Age, Language आदि शामिल है तो इसके लिए आप नीचे बताये कुछ स्टेप्स को फॉलो कर सकते है –
- इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल डिवाइस में Google Opinion Rewards के एप्लीकेशन को ओपन करना है अब आपको यहाँ पर 3 Dots पर जाना है
- इसके बाद आपको सबसे नीचे Settings में जाकर Profile के विकल्प पर जाना है जहाँ से आप अपनी सभी पर्सनल डिटेल्स को बदल अथार्थ Change कर सकते है
Google Opinion Reward Account Delete Kaise Kare? – गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड अकाउंट डिलीट कैसे करे?
Google Opinion Rewards के अकाउंट को डिलीट करना बहुत आसान है इसके लिए आप नीचे बताये गए स्टेप्स को स्टेप बाई स्टेप फॉलो कर सकते है –
- इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Google Opinion Rewards को Open करना है जिसके बाद आप ऊपर 3 Dots पर क्लिक करते है
- इसके बाद आपको Settings में जाना है जिसके बाद आपको यहाँ सबसे नीचे Delete Opinion Reward Account पर क्लिक करना है
- बस इतना काम करने के बाद आपको Delete के आप्शन पर क्लिक करना है जिसके बाद आपका Google Opinion Rewards अकाउंट डिलीट हो जाता है
Google Opinion Rewards Se Paise Kaise Kamaye? – गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड से पैसे कैसे कमाए?
अगर आप Google Opinion Rewards से पैसे कमाना चाहते है तो ऐसे में इसके लिए आपको इस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में Install करना होता है जिसके बाद आप इस एप्लीकेशन को Open करके अपना अकाउंट बनाते है
अब यहाँ आपको कुछ सर्वे के सवालों का उत्तर देना है जिसके बाद आपको यहाँ Rewards मिलते है जो एक गूगल प्ले बैलेंस है जिसका उपयोग आप Google Play Store पर कुछ भी खरीदने में कर सकते है यहाँ पर हर क्रेडिट की Expire Date होती है
जिसमे उस समय सीमा से पहले इन पैसो को ख़तम करना होता है यह Expire Date आपको ठीक Amount के नीचे दिखाई देती है
नोट – जब एक बार आप गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड को ज्वाइन कर लेते है तो उसके बाद आपके पास सर्वे होने पर खुद Notification प्राप्त होता है इसके साथ अगर आप कही ट्रेवल कर रहे है
तो ऐसे में जब आपके डिवाइस की लोकेशन बदलती है तो आपको अधिक से अधिक सर्वे मिलते है
गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड में असीमित सर्वे कैसे प्राप्त करे?
अगर आप Google Opinion Rewards से असीमित सर्वे लेना चाहते है तो ऐसे में आप नीचे बताई बातो को फॉलो कर सकते है –
- गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड में असीमित सर्वे लेने के लिए आप अपने Google Opinion Reward अकाउंट को समय समय पर देख सकते है इसके साथ आप अपने सभी सर्वे का Right Answer देकर अधिक सर्वे ले सकते है
- गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड में अधिक सर्वे प्राप्त करने के लिए आप अपने मोबाइल डिवाइस के लोकेशन को change कर सकते है जिसके बाद आपको Google Opinion Rewards अधिक सर्वे देता है
Google Opinion Reward Se Paise Kaise Nikale? – गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड से पैसे कैसे निकाले?
क्योकि Google Opinion Rewards से कमाए हुए पैसो को आप अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर नहीं कर सकते है इन पैसो का उपयोग आप केवल Google Play Store से कुछ भी खरीद सकते है जिसमे Tv Show, ई बुक, एप्लीकेशन और मूवी शामिल है
इसके लिए आप नीचे बताये गए स्टेप्स को स्टेप बाई स्टेप Follow कर सकते है –
- इसके लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Google Opinion Rewards एप्लीकेशन को ओपन करना है जिसके बाद आप यहाँ ऊपर अपने कमाए हुए पैसे देखते है
- अब यहाँ ऊपर आपको Play Store का विकल्प देखने को मिलता है जिस पर क्लिक करके आप अपने प्ले स्टोर पर पहुच जाते है जिसके बाद आप यहाँ से Tv Show, ई बुक, एप्लीकेशन और मूवी आदि खरीद सकते है
Google Opinion Reward Ka Upyog Kaise Kare? – गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड का उपयोग कैसे करे?
Google Opinion Rewards एप्लीकेशन का Interface बहुत सिंपल है जिसका उपयोग आप आसानी से कर सकते है इसमें बस आपको अपना अकाउंट बनाने के बाद सर्वे को पूरा करके उससे सम्बंधित सवालों के जवाब देने है
जिसके बाद आप यहाँ से Rewards जीतते है जिनसे आप गूगल प्ले स्टोर से खुच भी खरीद सकते है
Google Opinion Reward Me Money Expire Date Kaise Check Kare? – गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड में पैसो की Expire Date कैसे चेक करे?
क्योकि आप जो भी Google Opinion Rewards में पैसे कमाते है उसकी एक Expire Date होती है जिसके बाद वह पैसे ख़तम हो जाते है तो अगर आप Google Opinion Rewards की Expire Date के बारे में पता करना चाहते है
तो इसके लिए आप नीचे बताये गए स्टेप्स को स्टेप बाई स्टेप फॉलो कर सकते है –
- इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल डिवाइस में Google Opinion Reward को Open करना है जिसके बाद आप यहाँ ऊपर 3 Dots पर क्लिक करते है
- जिसके बाद आपको Rewards History के आप्शन में जाना है जहाँ पर आपको अपने कमाए हुए पैसो की हिस्ट्री और Expire Date दिखाई देती है
Read More Articles: –
- एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमायें?
- अनपढ़ लोग पैसे कैसे कमायें?
- आर्टिकल राइटिंग से पैसे कैसे कमायें?
- पैसे कमाने वाला ऐप ( रोजाना कमाए 5000 रुपए )
- BHIM से पैसे कैसे कमाए
- हर दिन 500, 1000, 5000 से लाख लाखो पैसे कमाए?
- डेली कमाएं $ में कमायें
- एक दिन में एक लाख कैसे कमायें?
- मेटा फ़ोर्स से करोड़पति कैसे बने?
- मेटा फ़ोर्स फुल प्रजेक्ट प्लान?
FAQ
हम गूगल रिवॉर्ड को कैश में कैसे बदल सकते है?
आप गूगल रिवॉर्ड को Cash में नहीं बदल सकते है लेकिन आप इसका उपयोग करके गूगल प्ले स्टोर से Movie, एप्लीकेशन, टीवी शो आदि खरीद सकते है
मेरे गूगल ऑपिनियन रिवॉर्ड में बैलेंस कम क्यों हो रहा है?
अगर आपके गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड में बैलेंस कम हो रहा है तो ऐसा इसीलिए होता है क्योकि हाल ही में Google Opinion Rewards ने नया नियम बनाया जिसमे बैलेंस की Expire Date होती है
जिसके बाद अगर आप तय सीमा के अन्दर अपने पैसो को खर्च नहीं करते है तो यह आटोमेटिक खतम हो जाते है
क्या मैं अपने गूगल प्ले बैलेंस को ट्रान्सफर कर सकते है?
नहीं, आप अपने गूगल प्ले बैलेंस को ट्रान्सफर नहीं कर सकते है
गूगल ऑपिनियन रिवॉर्ड से कितने पैसे कमा सकते हैं?
जब आप Google Opinion Rewards में सर्वे के जवाब देते है तो ऐसे में आपको यहाँ लगभग हर सर्वे में 10 रुपए से 80 रुपए तक भुगतान प्राप्त होते है यही कुछ सर्वे में आपको लगभग 350 रुपए भी मिल जाते है
ऐसे में आप यहाँ पर जितनी अधिक मेहनत करते है आपको उतनी अधिक कमाई होगी
गूगल ऑपिनियन रिवॉर्ड का इस्तेमाल कौन कर सकता है?
Google Opinion Rewards का इस्तेमाल या उपयोग हर वह व्यक्ति कर सकता है जिसकी उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक है इसके साथ आपके पास जीमेल आईडी, इन्टरनेट और स्मार्टफ़ोन होना जरुरी होता है
मैं अपने गूगल रिवॉर्ड के पैसे Withdrawal कैसे कर सकता हु? ( मैं गूगल रिवॉर्ड्स से पैसे कैसे निकालूं? )
नहीं, आप अपने Google Opinion Rewards के पैसे Withdrawal नहीं कर सकते है क्योकि यह रिवॉर्ड आप अपने बैंक अकाउंट में पैसो के रूप में नहीं ले सकते है लेकिन इससे आप गूगल प्ले स्टोर में मूवी, टीवी शो, एप्लीकेशन और बुक्स खरीद सकते है
गूगल ऑपिनियन रिवॉर्ड से क्रेडिट रीडीम कैसे करें?
गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड में क्रेडिट रीडीम से आप गूगल प्ले स्टोर से कुछ भी खरीद सकते है लेकिन इसके लिए आपके गूगल प्ले स्टोर और Google Opinion Rewards में एक Gmail से अकाउंट होना चाहिए
गूगल सर्वे से पैसे कैसे कमाए?
अगर आप गूगल सर्वे से पैसे कमाना चाहते है तो इसके लिए आपको Google Opinion Rewards एप्लीकेशन का उपयोग करना होगा जिसको आप गूगल प्ले स्टोर से Download करके यहाँ अपना अकाउंट बनाकर सर्वे करके पैसे कमा सकते है
आपने क्या सिखा
आज मैंने आपको Google Opinion Rewards Se Paise Kaise Kamaye, गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स क्या है, गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स से पैसे कैसे कमाए, गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड में पैसो की Expire Date कैसे चेक करे,
गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड का उपयोग कैसे करे, गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड से पैसे कैसे निकाले, गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड में असीमित सर्वे कैसे प्राप्त करे, गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड अकाउंट डिलीट कैसे करे, गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड में इनफार्मेशन कैसे चेंज करे,
गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स में अकाउंट कैसे बनाए, गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स डाउनलोड कैसे करे, के बारे में आपको ज्यादा जानकारी दी है
मुझे उमीद है कि आप सभी को Google Opinion Rewards के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है
Credit By =itznitinsoni
Hello! My name is Nitin Soni and I am the Founder of this NS Article. I have deep knowledge on topics like Blogging, Relations, Tourism, Money Making and Digital Marketing! You can read information in Hindi on our blog. Thanks For Visiting Our Blog. Keep Coming Dear…
I was very pleased to find this site. I wanted to thank you for your time for this particularly wonderful read!! I definitely savored every little bit of it and i also have you book-marked to see new stuff in your site.
Thank You Harshit