Google Question Hub Kya Hai? Best Guide in Hindi 2023

Google Question Hub Kya Hai? Best Guide in Hindi 2024

Google Question Hub Kya Hai: – आज का article पढने के बाद आपको Google Question Hub, क्यों जरूरी है  या Google Question Hub कैसे काम करता है या Google Question Hub के फायदे,

Google Question Hub के फीचर आदि  google में search करने की जरुरत नहीं पढेगी क्योकि इस article में Google Question Hub के बारे में लगभग सब कुछ है तो friends मेरा नाम है नितिन सोनी ( itznitinsoni ) आज हमारा प्लेटफार्म NS article है

अगर आप एक ब्लॉगर है तो आपको यह article एक बार जरुर पढ़ना चाहिए क्योकि इससे आपको बहुत ज्यादा फायदा हो सकता है में इस Google Question Hub क्या है आपको Google Question Hub के बारे में सभी जानकारी दूंगा यह google का ही प्रोडक्ट है

Google Question Hub Kya Hai? Best Guide in Hindi 2023

google ने इस Platform को स्पेशली bloggers के लिए ही शुरू किया था क्या आपको पता है कि Google Question Hub का Event दिल्ली के Pullman Hotel में सन 2018 में 14 दिसम्बर को था जिसमे कहा जाता है कि पुरे इंडिया से इसमें लगभग 400+ bloggers शामिल हुए थे

जिसमे google ने bloggers को Platinum, Gold, Silver, Bornze etc. मेमेर्ब्स के रूप में Mini Google Home से पुरस्कृत करा था इसको स्पेशली bloggers के लिए टॉपिक ढूंढने के लिए शुरू किया गे था और World के सबसे बड़े Search Engine google के बारे में आप सब कुछ जानते ही होंगे

आज में आपको Google Question Hub कैसे काम करता है इस Google Question Hub को कैसे इस्तेमाल करते है के बारे में भी बात करेंगे लेकिन हम सबसे पहले Google Question Hub क्या है के बारे में जान लेते है

Google Question Hub Kya Hai? ( Google Question Hub क्या है? )

Table of Contents

जैसा कि मेने आपको बताया है कि यह World के नंबर one Search Engine Google का ही एक प्रोडक्ट या प्लेटफार्म है इसको Google ने स्पेशली Bloggers के लिए सन 2019 में शुरू किया था यह Google Question Hub  एक प्रकार का टूल है

इस मे Google Bloggers को उन Queries या Question को बताता था जिसे Google के users Google में सर्च करते थे और जिस भी Queries या Question की इनफार्मेशन google पर उपलब्ध नहीं थी इसमें बस आपको अपने टॉपिक को डालना होता है और सर्च करना होता है

बस आपको वो सभी question मिल जाते है जिस पर ज्यादा इनफार्मेशन google पर नहीं है अब आप अपना article उसमे add कर सकते है इसमें Google users के द्वारा पूछे जाने वाले question को बताता है यह एक तरह से Knowledge Market Platform है

जो कि बिल्कुल फ्री है जब आप google में सर्च करके कोई question पूछते है तो आपको जो जवाब मिलता है वो Google Question Hub की वजह से ही होता है क्योकि उस question से related bloggers ने कुछ न कुछ जानकारी जरुर दी होती है

Google Question Hub का क्या उद्देश्य है? ( What is the purpose of Google Question Hub? )

जैसा कि मैंने आपको बताया कि इस Google Question Hub का उद्देश्य Google पर जो bloggers है उनको google के users के द्वारा पूछे गए question को बताना है

जिससे bloggers को google के users की queries जानने में हेल्प मिलती है और google को उस queries के बारे में bloggers के द्वारा इनफार्मेशन मिलती है

Google Question Hub लाभ, फायदे क्या क्या है?

अगर आप एक ब्लॉगर है तो आपको google के इस google question hub tool से बहुत सारा फायदा होने वाला है जैसे –

  • इससे आपके Content की Quality बढती है अगर आप इसके question को अपने article में अच्छे से describe करते है तो आपके content की quality बढती है
  • इससे आपको एक अच्छा और useful content लिखने में बहुत हेल्प मिलती है जिससे आपकी वेबसाइट से users को मिलने वाली जानकारी एकदम सही और सटीक सकते है
  • इससे आपको अपनी वेबसाइट में content लिखने के लिए बहुत अच्छे और low competition keywords ideas मिलते है
  • इससे आपकी वेबसाइट को बहुत अच्छा organic traffic मिलता है
  • अगर आपके article में दी जाने वाली जानकारी सही और useful होगी तो आपके article की google में रैंक भी बढती है
  • इससे आप google के users के question का answer देकर उनकी हेल्प भी कर सकते है
  • इससे आपका article ज्यादा keywords पर दिखता या Visibility बढती है

Google Question Hub आपके लिए क्यों जरुरी है?

आजकल यह नये bloggers के लिए बहुत जरुरी हो जाता है क्योकि उनकी वेबसाइट या ब्लॉग एकदम नया होता है जिसके लिए आपको उस पर content लिखना होता है

ऐसे में अगर आप इसका इस्तेमाल करते है तो यह आपके content को और भी useful बना देता है इससे आपको टॉपिक भी ढूढने में हेल्प होती है

आपको मेने बताया है कि यह एक google पर जिन question की इनफार्मेशन नहीं होती है यह उनको bloggers को बताता है आपको में बता दू कि इसको स्पेशली google के हिंदी bloggers के लिए बनाया गया है इससे आप आसानी से अपने article को रैंक करा सकते है

Google Question Hub के बारे में लोग क्या सोचते है?

Google के इस प्लेटफार्म को सभी bloggers अच्छा मानते है इससे उन्हें article लिखने में भी फ्री में हेल्प होती है इसमें bloggers के article लिखने के लिए बहुत सारी इनफार्मेशन मिल जाती है और इससे google को भी अपने users के द्वारा पूछे गये question के अच्छे से अच्छे परिणाम मिलते है

Google Question Hub Registration kaise kare?

इसको join करना बहुत ही आसान होता है आप इसमें कंफ्यूज नहीं होने चाहिए इसीलिए में आपको बता दू कि इसमें आपको पहले रजिस्ट्रेशन करना पढता है उसके बाद ये आपका ब्लॉग या वेबसाइट को approve करेगा तब ही आप इस पर अपना अकाउंट create कर सकते है इसके लिए आपको

  1. सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा Question Hub – https://questionhub.withgoogle.com
  2. अब आपको इसमें sign up का आप्शन देखेगा उस पर क्लिक करना है
  3. इसके बाद आपको  Express Your Interest To Use के बटन को दबा देना है
  4. इसके बाद आपको आपकी Gmail id को सेलेक्ट करना है इसमें आपको ये ध्यान रखना है कि ये Gmail id आपके सर्च कंसोल से लिंक जरुर होनी चाहिए
  5. इसके बाद आपको अपना नाम, अपनी Email, अपने ब्लॉग यां वेबसाइट का नाम, और अपनी वेबसाइट का यूआरएल या लिंक add करना होता है
  6. इसके बाद आपको नीचे एक लिंक मिलता है उस पर क्लिक करके आप Question Hub team एक्सेस करने लिए अपनी request डाल सकते है
  7. अब इसमें आपका काम बिल्कुल ख़तम हो गया है इसमें google आपकी वेबसाइट या ब्लॉग का रिव्यु करके कुछ दिनों के बाद आपको email कर देता है
  8. email मिलने के बाद आप email में दिए लिंक पर क्लिक करके अपना Google Question Hub अकाउंट create कर सकते है

Google Question Hub का अकाउंट कैसे create करे?

google question hub पर अकाउंट बनाना बहुत ही आसान काम है इसके लिए आपको एक जीमेल चाहिए जो कि आपके सर्च कंसोल से भी लिंक होनी चाहिए

  • इसमें सबसे पहले आपको Google Question Hub की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है
    Question Hub – https://questionhub.withgoogle.com
  • अब आपको इसमे ऊपर की तरफ Sign Up का एक आप्शन देखता है उस पर क्लिक करे
  • इसके बाद आपको जिस Gmail से इस पर अकाउंट बनाना है उसको सेलेक्ट करना है
  • अब आपको अपनी इस Gmail से इसमें लॉग इन करना है
  • अब आपको अपनी वेबसाइट या ब्लॉग, भाषा, कंट्री आदि डिटेल्स भर दे
  • अब आपको Get Start के बटन को दबाना है
  • इतना काम करने के बाद आप Google Question Hub के डैशबोर्ड पर Redirect कर दिए जायोगे
  • अब आपका अकाउंट बन चूका है और अब बस आपको इसका इस्तेमाल करना है

Google Question Hub कैसे Work करता है? ( Google Question Hub कैसे काम करता है? )

Google Question Hub का काम करने का तरीका बहुत ही सीधा है इसको कोई भी ब्लॉगर या content राइटर बड़ी आसानी के साथ इस्तेमाल कर सकता है और google का ये टूल अपने Features को बहुत ही आसान रखता है

जिससे इसको कोई भी आसानी से इस्तेमाल कर सके google के इस टूल का काम google के users के questions का answer देना है ऐसा करके google अपने हिंदी users के question के लिए Hindi Content को बढाना है

इससे आप अगर एक ब्लॉगर या Content राइटर है तो आप google के users के उन question का answer अपने article में दे सकते है

Google Question Hub के क्या क्या Features है ? ( What are the features of Google Question Hub? )

जैसा कि मैंने आपको बताया है कि google ने अपने प्रोडक्ट Google Question Hub के सभी Features को बहुत ही आसान और सिंपल रखा है इसके सभी features इस प्रकार है जैसे –

Questions – इस पर आप जरुरी सवाल add भी कर सकते है इसके लिए आप add question के बटन को दबाना है इसके बाद आप इसमें या तो Topic सेलेक्ट करके अपना question add कर सकते है

फिर आप इसमें अपना keyword डालकर इसमें question add कर सकते है इससे आप इसके सभी question को देख भी सकते है और इसमें आप question का answer देने के लिए आप इसमें question भी जोड़ सकते है

लेकिन इसमें आप एक बार में सिर्फ 5 question ही जोड़ सकते है और आप इसमें 1 अकाउंट से ज्यादा से ज्यादा 100 question तक जोड़ सकते हो इसमें आपको question जोड़ने के लिए या उसका answer देने के लिए अपनी ब्लॉग पोस्ट का लिंक add कर सकते है

इतना ही नहीं अगर आपको इसमें किसी question का answer पता नहीं है तो आप इसमें उस question को हटा भी सकते है

Starred – इसमें आप अपने question पर स्टार का चिन्ह भी लगा सकते है ऐसा करने के बाद आपका वो question आपके Starred के आप्शन में जुड़ जायेगा जिससे आप उस जुड़े हुए question का answer कभी भी और जब चाहे तब दे सकते है

इससे आपका यह question के तरह से सेव हो जाता है इसका यह फीचर सबसे अच्छा और काम का है क्योकि इसमें आप question को सेव करके बाद में भी उस question पर अपनी ब्लॉग पोस्ट लिख सकते है

Topic – इसमें आपको Arts & Entertainment, Beauty & Fitness, Finance, Games, Health या News आदि category होती है इनमे आप अपने question को ढूंड सकते है और उनका answer दे सकते है पर आपको ये ध्यान रखना है की आप केवल 100 question के ही answer दे सकते है

Settings – इसमें आपको बहुत से आप्शन मिल जाते है जैसे

Display Language – इसमें आप अपने इस Google Question tool की लैंग्वेज यानी भाषा को सेलेक्ट कर सकते है जैसे अगर आपको इंग्लिश समझ में आती है तो आप इसमें इंग्लिश सेलेक्ट कर सकते है नहीं तो आपको इसमें हिंदी भाषा को भी सेलेक्ट करने का आप्शन मिल जाता है

Question Language – यह आप्शन इसमें आपके लिए सबसे ज्यादा जरुरी हो जाता है इसमें आप अपने ब्लॉग की लैंग्वेज के हिसाब से अपने question की लैंग्वेज को सेलेक्ट कर सकते है यानी इसमें आपको जिस भी लैंग्वेज में question को देखना है और उनके answer देने है आप वो लैंग्वेज या भाषा इसमें सेलेक्ट कर सकते है

Delete your activity or account – अगर आप google के इस प्लेटफार्म पर हुई सभी एक्टिविटी को इससे delete करना चाहते है तो आप इस आप्शन के जरिये से ऐसा कर सकते है और साथ ही अगर आपको google के इस प्लेटफार्म से अपना अकाउंट परमानेंट के लिए delete भी करना है

तब भी आप इस आप्शन से ऐसा बड़ी आसानी से कर सकते है लेकिन आपको इसका इस्तेमाल बड़ी सोच समझ कर करना है क्योकि इसको आप बाद में वापस से पहले जैसा थिक नहीं कर पाएंगे

Export your data – इससे आप google के इस प्लेटफार्म पर हुई सभी एक्टिविटी को एक CSV फाइल के रूप में बदलकर उसको अपने मोबाइल या लैपटॉप में सेव भी कर सकते है यह एक अच्छा आप्शन है

Performance – यह google के इस ऐप का सबसे अच्छा और सबसे ज्यादा use होने वाला आप्शन है इससे आपने जिन questions का answer दिया है आप उन सभी को देखने वाले लोगो की संख्या आप यहाँ जान सकते है इससे आपको आपकी पोस्ट की रैंकिंग का भी पता चलता है

अगर आपके जवाब दिए गये answer को जितने ज्यादा लोग देखेंगे और वो जितने ज्यादा लोगो के काम आयेगा आपकी वेबसाइट या ब्लॉग पर उतना ही ज्यादा traffic भी आएगा और आपकी पोस्ट की google में रैंकिंग बढ़ जाएगी यह आपके लिए सबसे ज्यादा काम में आने वाला फीचर है आपको इस फीचर का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करना चाहिए

History – google के google question hub टूल के इस आप्शन के आप नाम से ही इसका काम जान गए होगे यह आपके द्वारा इस ऐप में की गई पुरानी हिस्ट्री का पता चलता है

Question Count –  google question hub के इस आप्शन से आपने जिस भी question को इसमें add किया या जोड़ा है आप उसको ट्रैक कर सकते है और इसके साथ ही आप उनको काउंट भी कर सकते है

See Questions – google question hub के इस आप्शन से आप सभी question को एक साथ देख पाएंगे

Send Feedback – google question hub के इस आप्शन से आप अपनी फीडबैक दे सकते है या अपनी परेशानी इस फीडबैक में लिख कर google question hub की टीम को भेज भी सकते है और आप उस प्रॉब्लम मे google की टीम की हेल्प लेकर अपनी उस प्रॉब्लम को solve भी कर सकते है

हम Google question hub में question के answer कैसे दे सकते है?

Google Question Hub के answer देना बहुत आसान होता है लेकिन इसके लिए आपका इस पर अकाउंट create करना बहुत जरुरी है लेकिन आपको ये ध्यान जरुर रखना है कि आपको इसके एक टॉपिक में सिर्फ 5 बार ही question जोड़ने की लिमिट मिलती है

आप इसमें सभी questions को मिलकर केवल 100 questions ही जोड़ सकते है

  1. सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है और लॉग इन कर लेना है Question Hub – https://questionhub.withgoogle.com
  2. इसके बाद आपको इसके Homepage पर Redirect कर दिया जायेगा
  3. इसके बाद आपको Add Question के बटन को दबाना है और आप अपना Question add कर दीजिये
  4. इसके बाद आपको Side में answer का आप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना है
  5. इसके बाद आपने जिस भी पोस्ट में उस question का answer दिया है आप उस ब्लॉग पोस्ट के लिंक को यहाँ डाल दे और सबमिट का बटन दबा दे
  6. बस अब बाकि का काम google question hub खुद करेगा अब आपने अपने question का answer दे दिया है

Google Question Hub कैसे यूज़ या इस्तेमाल करे?

जैसा कि में आपको इस पुरे article में शरू से ही बताता आ रहा हु कि यह google के इस टूल का एकदम सिंपल सा इंटरफ़ेस है इसको इस्तेमाल करना बहुत ही आसान काम है

  1. इसको use करने के लिए सबसे पहले आपको अपने ब्लॉग टॉपिक या उसके keyword को इसके homepage के सर्च बॉक्स में डालना है और उसको सर्च करना है
  2. इसके बाद यह आपको आपके सर्च से related बहुत सरे question को देखने लगेगा बस आपको इसके questions में से अपनी ब्लॉग पोस्टर में लिखे हुई question को ढूँढना है
  3. इसके बाद बस आपको अपनी उस ब्लॉग पोस्ट क्ले लिंक को कॉपी कर लेना है और इसके question के answer बॉक्स में उस यूआरएल या लिंक को पेस्ट कर देना है
  4. बस अब आपका answer google के इस टूल की टीम के पास चला जायेगा और इसको google के users के query के हिसाब से और इसके content की quality के हिसाब से आपकी ये पोस्ट उस यूजर को देखा दी जाएगी जिससे आपके ब्लॉग पर अच्छा और organic traffic भी आएगा

Read This Articles:- 

FAQ

How many days Google approves answer submitted in question hub?

answer को सबमिट करने के लिए कोई भी approve नहीं होती है लेकिन answer को सबमिट करने के बाद अगर आपके content में सही और अच्छा answer है तो आपको लगभग 2 से 4 घंटे के बाद आपको इससे traffic आना शुरू हो जाता है

इसको आप अपने Perfomance वाले आप्शन में जाकर बड़ी ही आसानी से देख सकते हो

Is new bloggers get approval of question hub?

जी हाँ अगर आपके न्यू ब्लॉग पर ज्यादा भी नहीं तो 10 से 12 पोस्ट भी है और अगर आपकी उन ब्लॉग पोस्ट में दम है और आपका content orignal और quality content है तब भी आपको इसका अप्रूवल आसानी से मिल जाता है

आपको google question hub का approval कितने समय में मिल सकता है?

यह भी एक अच्छा सवाल है लेकिन में आपको बता दू कि यह सब कुछ कोई फिक्स नहीं है लेकिन ज्यादातर केस में इसका अप्रूवल एक से दो दिन में मिल जाता है इसके लिए आपको Patience रखने की जरुरत होती है

google Question Hub में कौन से अकाउंट का use करना चाहिए?

इसमें आप कोई भी google अकाउंट का उपयोग कर सकते है

google Question Hub में हमें कौन सी भाषाए मिलती है?

अभी तो इसमें आपको केवल Hindi, English or Indonesia आदि लैंग्वेज यानी भाषा आपको देखने को मिल जाती ह

Google Question Hub से अपने ब्लॉग या वेबसाइट का ट्रैफिक कैसे बढ़ाना है?

यह बहुत ही आसान है इसके लिए सबसे पहले आपको इसको join कर लेना है फिर इसके question का answer देना है इसके question का answer आप अपनी ब्लॉग पोस्ट के यूआरएल या लिंक add करके देयेंगे बस इतना करने के बाद आपको इससे ट्राफिक आने लग जाता है

SEO के लिए Google का यह  Question Hub Tool कितना उपयोगी होता है?

यह सभी bloggers और SEO के लिए ये बहुत ही महतवपूर्ण टूल है जैसा कि मैंने आपको बताया कि इससे आपके ब्लॉग पर ट्राफिक बढ़ता है और SEO में भी आपकी ब्लॉग पोस्ट कि रैंकिंग भी बढती है

क्या Google Question Hub google का एक Free Tool है?

हाँ यह Google का एकदम और बिल्कुल Free Tool है

आपके क्या सीखा

इस article में मेने Google Question Hub कैसे काम करता है, Google Question Hub को कैसे इस्तेमाल करते है, Google Question Hub के फायदे, Google Question Hub क्यों जरूरी है  से related सभी जनकारी आपको दी है

मुझे उमीद है कि आप सभी को Google Question Hub Kya Hai के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है

Credit By =itznitinsoni

Spread the love
Scroll to Top