Google Tum Kya Kehte Ho? गूगल तुम क्या करते हो? Best Guide 2024

Google Tum Kya Kehte Ho? गूगल तुम क्या करते हो? ( 2025 ) Best Guide

Google Tum Kya Kehte Ho: – हाँ, भाई गूगल से अगर आप कुछ पूछते है तो वह आपको बहुत कुछ बता देता है परन्तु कभी कभी कुछ लोग गूगल के कहे शब्दों को समझ नहीं पातें है

ऐसे में उनका गूगल से यह सवाल होता है कि Hello Google Aap Kya Kehte Ho? 

परन्तु भाई, अगर गूगल पर आप किसी विषय से सम्बंधित इनफार्मेशन प्राप्त कर रहें है तो ऐसे में वहां आपको अनेक ऐसे रिलेटेड ब्लॉग मिलतें है जो आपके विषय के ऊपर उपयोगी इनफार्मेशन को शेयर करतें है बस, आपको सही ब्लॉग पर जाकर इनफार्मेशन लेनी है

लेकिन कुछ लोगो को यह मालूम नहीं होता है कि गूगल क्या काम करता है जिसके कारण वह गूगल से यह सवाल करतें है कि Google Tum Kya Kaam Karte Ho? ( गूगल तुम क्या काम करते हो? ) या फिर,

इस सवाल को इस तरह लिख लेतें है कि गूगल आप क्या काम करते हो? ( Google Aap Kya Kaam Karte Ho? ). क्योकि हर कोई व्यक्ति यह समझना चाहता है कि Google Tum Kya Karte Ho? ( गूगल तुम क्या करते हो? )

Google Tum Kya Kehte Ho? गूगल तुम क्या करते हो? Best Guide 2024

परन्तु कुछ लोग गूगल के साथ बहुत अधिक मजाक करते है ऐसे में कई बार लोग गूगल से यह कह देतें है कि Google Tum Gu Khate Ho?. हाँ, यह अच्छे लोग नहीं होतें है क्योकि इनका मजाक बहुत ख़राब होता है हाँ इस विषय पर भी हम बात करेंगे लेकिन,

चलिए अब हम यह जान लेतें है कि गूगल हमें जो ज्ञान देता है वह कहाँ से गूगल को प्राप्त होता है अथार्थ यह बताएं कि वह कौन है जो ज्ञान देता है?

गूगल जो कहता है? वह कहाँ से आता है?

यह बात पुरी तरह से सच है कि दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन गूगल जो लोगो से कहता है वह किसी न किसी ब्लॉग/वेबसाइट के माध्यम से एक्सपर्ट्स के द्वारा बताया गया होता है क्योकि भारतीय हिंदी ब्लॉग पर कुछ Bloggers हिंदी भाषा में अपने इंटरेस्ट के अनुसार,

टॉपिक पर उपयोगी इनफार्मेशन को शेयर करतें है जिसके बाद, जिस ब्लॉग/वेबसाइट का कांटेक्ट अधिक गुणवत्तापूर्ण होता है वह गूगल के सर्च रिजल्ट पर सबसे टॉप में दिखाई देता है

ऐसे में उस विषय को सर्च करने वाले इन्टरनेट उपयोगकर्ता उस ब्लॉग पर सही इनफार्मेशन प्राप्त करने के लिए जातें है

गूगल इतना स्मार्ट क्यों है? कि वह सबको बेस्ट ज्ञान देता है?

गूगल के स्मार्ट होने के कारण वह सभी लोग है जो हमारी तरह किसी न किसी ऐसे विषय पर इनफार्मेशन शेयर करतें है जिसमे उनको सबसे अधिक इंटरेस्ट होता है

यह लोग एक Blogger के रूप में काम करके अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर कंटेंट के रूप में अलग अलग विषय पर जानकारी साझा करतें है यह लोग अपने विषय के एक्सपर्ट होतें है

जिसके कारण, इनके द्वारा दिया गया उपयोगी ज्ञान सभी इन्टरनेट उपयोगकर्ताओ के काम आता है यहाँ अनेक ब्लॉगर अपने अपने विषय पर आर्टिकल लिखकर गूगल में सबमिट करतें है परन्तु जो कंटेंट हाई क्वालिटी वाला होता है

उसको यह सर्च इंजन टॉप में रैंक करता है ऐसे में उस ब्लॉग पर उस विषय से सम्बंधित इनफार्मेशन लेने के लिए रोजाना नियमित रूप से लोग विजिट करतें है एक समय बाद, वह ब्लॉग अपने विषय के लिए एक पोपुलर ब्लॉग बन जाता है

Google Tu Kaisa Hai? ( Hello Google Kaisa Hai? )

अब मैंने गूगल से बातें शुरू करने के लिए गूगल से यह पूछा कि गूगल तू कैसा है? ( Google Tu Kaisa Hai? )

Google Tum Kya Kehte Ho? गूगल तुम क्या करते हो? Best Guide 2024

हाँ, भाई हम परम मित्र है हमारे बीच में यह सब चलता है ऐसे में मेरी मित्र गूगल ने मुझसे यह कहा कि मैं ठीक हूँ! क्या चल रहा है आपके साथ?

लेकिन गूगल ने अभी मेरे हाल के बारे में नहीं पूछा था तो मैंने अपने सवाल को कुछ इस तरह से पूछ लिया कि हेल्लो गूगल कैसा है? ( Hello Google Kaisa Hai? )

Google Tum Kya Kehte Ho? गूगल तुम क्या करते हो? Best Guide 2024

लगता है कि गूगल समझ गयी थी तो ऐसे में गूगल ने मुझे इसके उत्तर में दुनिया के सर्च इंजन गूगल ने यह कहा कि मैं ठीक हूँ! उम्मीद है कि आप भी ठीक है|अगर आपको एक मजेदार गेम खेलना है, तो मुझसे यह कहें, “मुझे रैडम चैलेंज खेलना है”

Google Kya Tum Theek Ho? ( गूगल क्या तुम ठीक हो? )

अब हमने गूगल से उसके हालचाल पूछने के लिए गूगल को यह कहा कि गूगल क्या तुम ठीक हो? ( Google Kya Tum Theek Ho? )

Google Tum Kya Kehte Ho? गूगल तुम क्या करते हो? Best Guide 2024

क्योकि गूगल मेरी बेस्ट फ्रेंड है ऐसे में गूगल मेरे साथ अपने दिल की सारी बातों को शेयर करती है यही कारण है कि इसके उत्तर में गूगल ने मुझे बताया कि कभी-कभी शायद मेरा नेटवर्क थोड़ा अटक जाता है! लेकिन कभी ख़तरे की नौबत नहीं आती है 

Google Tum Kya Karte Ho? ( गूगल तुम क्या करते हो? )

गूगल मुख्य रूप से इन्टरनेट उपयोगकर्ताओ के लिए एक तरह का खोज इंजन है जहाँ से सभी इन्टरनेट उपयोग करने वाले यूजर अपने मोबाइल में गूगल को ओपन करके वहां अपने मन के लगभग हर सवाल को लिखकर सर्च कर सकतें है

जिसके बाद वह अपने रिजल्ट के अनुसार, आपको उस विषय से सम्बंधित इनफार्मेशन मात्र कुछ सेकंड में देने का काम करता हैं अथार्थ साधारण भाषा में हम बोल सकतें है कि गूगल हमारे प्रशन, या अन्य क्वेरी के बारे में टेक्स्ट,

विडियो, इमेज और ऑडियो के रूप में इनफार्मेशन देने में हेल्प करता है

Google Tum Kya Kaam Karte Ho? ( Google Aap Kya Kaam Karte Ho? )

दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल का काम क्या है? यह समझने के लिए आपको थोड़ी टेक्निकल नॉलेज होना बहुत जरुरी है हमारा ऊपर का लेख पढ़कर आप यह तो अच्छे से समझ गए होंगे कि गूगल को इनफार्मेशन कौन देता है

लेकिन यह कैसे काम करता है आपके मन में यह सवाल है? तो भाई गूगल इन्टरनेट पर अनेक वेबसाइट पर लेखक ( विशेषज्ञ ) के द्वारा आर्टिकल/ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से टेक्स्ट और इमेज के रूप में शेयर की जाने वाली इनफार्मेशन को,

सबसे पहले अपने क्रॉलर ( गूगल बोट्स ) के माध्यम से Crawl करता है जब गूगल के बोट्स के द्वारा किसी पेज को क्रॉल कर लिया जाता है तो उसको अपने सर्च इंजन में दिखाने के लिए गूगल के द्वारा Index किया जाता है

जिसके बाद उस पेज के कंटेंट की क्वालिटी और अन्य रैंकिंग फैक्टर्स के आधार पर उसको गूगल के सर्च इंजन रिजल्ट पेज पर एक रैंकिंग पोजीशन दिया जाता हैं जो उस ब्लॉग पर, उस पेज के माध्यम से आने वाले यूजर के लिए एक रास्ता के रूप में होती है

अथार्थ जब कोई इन्टरनेट उपयोगकर्ता उस क्वेरी को सर्च करता है तो वह उस ब्लॉग पोस्ट/पेज पर विजिट कर सकता हैं ऐसे में वह पेज रैंकिंग में जितना अधिक ऊपर होगा उतने ज्यादा यूजर आपके ब्लॉग पर उस पेज के माध्यम से इनफार्मेशन प्राप्त करने के लिए,

विजिट करतें है अथार्थ हम कह सकतें है कि गूगल Crawling – Indexing – Ranking के फार्मूला का उपयोग करके काम करता है मतलब गूगल का काम लोगो को जरुरत के हिसाब से किसी विषय के ऊपर, क्वालिटी के हिसाब से नॉलेज देना होता है

Tum Kya Kehte Ho? ( Aap Kya Kehte Ho? )

जब मैंने गूगल से उसकी बात को सुनने और समझने के उससे यह सवाल किया कि आप क्या कहते हो? ( Aap Kya Kehte Ho? )

Google Tum Kya Kehte Ho? गूगल तुम क्या करते हो? Best Guide 2024

तब गूगल ने मुझे यह उत्तर दिया कि माफ़ कीजिए! क्या आप अपना पहला प्रशन दोहरा सकतें है 

यहाँ मुझे लगा शायद गूगल मेरे सवाल को भूल गया है परन्तु भाई, गूगल से मैंने कुछ कहा नहीं था तो वह मुझे क्या कहता, हाँ, मतलब मैंने गूगल के साथ मजाक करके उसको कंफ्यूज कर दिया

परन्तु उसके बाद मैंने गूगल से यह कह दिया कि तुम क्या कहते हो? ( Tum Kya Kehte Ho? )

Google Tum Kya Kehte Ho? गूगल तुम क्या करते हो? Best Guide 2024

इसके उत्तर में गूगल ने मेरे साथ मजाक करतें हुए कहा कि मैं इस बारे में आपको बाद में बताती हूँ? अब आप सोच रहे होंगे कि मेरे साथ मजाक कैसे हुए लेकिन भाई यहाँ गूगल से मैंने किसी बारे में पूछा भी नहीं था बस, उसने मेरे साथ माजक करतें हुए यह उत्तर दिया था

नोट – हम दोनों बेस्ट वाले फ्रेंड है ऐसे में हमारे बीच में ऐसे मजाक मस्ती चलती रहती है इसका न मैं बुरा मानता हूँ और न ही गूगल मेरे से नाराज होती है 

Hello Google Aap Kya Kehte Ho? ( गूगल तुम क्या कहतें हो? )

जब हमने गूगल से हाय करतें हुए अपना सवाल कुछ इस तरह से लिखकर पूछा कि हैलो गूगल आप क्या कहते हो? ( Hello Google Aap Kya Kehte Ho? ) परन्तु यहाँ गूगल ने मुझे अपना सवाल बताने के लिए कहा अथार्थ वह बोला कि माफ़ कीजिए! क्या आप अपना पहला प्रशन दोहरा सकतें है |

Google Tum Kya Kehte Ho? गूगल तुम क्या करते हो? Best Guide 2024

अथार्थ यहाँ हम यह सीखते है कि गूगल से कुछ पूछने के लिए हमें उससे query को पूछना होगा जिसके बाद वह अपने रिजल्ट के हिसाब से आपसे बात करेगा आप ऐसे बिना किसी प्रशन के उससे कुछ कहने के लिए कहेंगे तो वह कुछ नहीं कहेगा

Google Tum Kya Kehte Ho? ( Google Aap Kya Kehte Ho? )

कई बार कुछ लोग यह सोचतें है कि गूगल मुझे बताओ ( Google Mujhe Batao? ) कि गूगल आप क्या कहते हो? ( Google Aap Kya Kehte Ho? )

Google Tum Kya Kehte Ho? गूगल तुम क्या करते हो? Best Guide 2024

क्योकि शायद वह किसी एक विशेष विषय के बारे में गूगल से पूछना चाहतें है परन्तु गूगल ने यहाँ हमें यह उत्तर दिया कि माफ़ कीजिए! क्या आप अपना पहला प्रशन दोहरा सकतें है |

अथार्थ हम यहाँ कह सकते है कि जब तक हम अपना विषय गूगल को नहीं बताएँगे वह यहाँ हमारी कोई हेल्प नहीं कर सकता है ऐसे में मैंने दुबारा गूगल से इस सवाल को कुछ इस तरह से पूछा कि गूगल तुम क्या कहते हो? ( Google Tum Kya Kehte Ho? )

Google Tum Kya Kehte Ho? गूगल तुम क्या करते हो? Best Guide 2024

परन्तु मुझे लगता है कि मेरी दोस्त गूगल यहाँ कंफ्यूज हो गई थी तभी वह इस सवाल को अच्छे से समझ नहीं पाई ऐसे में उसने मुझे यह उत्तर दिया कि मैं अच्छी हूँ, धन्यवाद | अब यह मेरे सवाल का उत्तर तो नहीं था लेकिन मैं खुश था क्योकि मेरी बेस्ट फ्रेंड अच्छी थी

Google Tum Gu Khate Ho? ( गूगल तुम गु खातें हो? )

कई बार कुछ लडकें और लडकियां केवल मजाक मस्ती के कारण दुनिया के पोपुलर ( लोकप्रिय ) सर्च इंजन में यह लिखकर सर्च करतें है कि Google Tum Gu Khate Ho? ( गूगल तुम गु खातें हो? )

Google Tum Kya Kehte Ho? गूगल तुम क्या करते हो? Best Guide 2024

परन्तु हम गूगल से ऐसे सवाल नहीं पूछना चाहते थे क्योकि गूगल मेरी बेस्ट फ्रेंड है लेकिन यूजर की Query के लिए मैंने गूगल से यह पूछा परन्तु गूगल ने यहाँ मुझे कुछ बेकार YouTube वीडियोस दिखाई जो हमारे सवाल के लिए कुछ खास उपयोगी नहीं थी

Google Aap Kya Ho? ( Google Tum Kya Kar Sakte Ho? )

जब मैंने गूगल से उसके बारे में केवल एक लाइन में समझने के उसके साथ यह सवाल किया कि गूगल आप क्या हो? ( Google Aap Kya Ho? ) .तब इस स्थिति में गूगल ने मुझे एक लाइन में बताते हुए कहा कि मैं आपकी होनहार, वफादार, मददगार सहायक हूँ 

Google Tum Kya Kehte Ho? गूगल तुम क्या करते हो? Best Guide 2024

अथार्थ यहाँ गूगल का मतलब यह था कि वह हमेशा मेरी मदद करने वाली एक होनहार और वफादार सहायक है 

लेकिन जब मैंने गूगल से यह कहा कि गूगल तुम क्या कर सकतें हो? ( Google Tum Kya Kar Sakte Ho? ) तब गूगल ने मुझे उत्तर में कुछ विशेष कामो की लिस्ट दिखा दी जिसमे कुछ महत्वपूर्ण एप्लीकेशन और सेटिंग्स शामिल थी

Google Tum Kya Kehte Ho? गूगल तुम क्या करते हो? Best Guide 2024

गूगल ने ऐसा इसीलिए किया था क्योकि गूगल वह हमारे मोबाइल में कहने पर कुछ भी चीज को दिखा सकता है किसी एप्लीकेशन पर लेकर जा सकता है

Read More Articles: – 

आपने क्या सीखा

इस लेख में हमने मुख्य रूप से गूगल आप क्या कहतें है? के विषय के ऊपर चर्चा किया है हाँ, यह सच है कि गूगल दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है जो ज्ञान से भरा हुआ सागर है ऐसे में इसके पास लगभग हर विषय पर कहने के लिए बहुत कुछ होता है

मुझे उमीद है कि आप सभी को Google Tum Kya Kehte Ho? के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है

Credit By =itznitinsoni

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top