Google Web Story Kya Hai: – आज हम गूगल वेब स्टोरीज के फायदे क्या है, गूगल वेब स्टोरीज का इतिहास क्या है, Google Web Stories Ki Guidelines Kya Hai, गूगल वेब स्टोरीज बनाने के लिए टूल कौन से है गूगल वेब स्टोरीज को जल्द इंडेक्स कैसे करे,
गूगल वेब स्टोरीज को गूगल डिस्कवर में कैसे लाए, Google Web Story Ka SEO Kaise Kare, गूगल वेब स्टोरीज कैसे बनाए, गूगल वेब स्टोरीज में गूगल एनेलिटिक्स का कोड कैसे लगाए, गूगल वेब स्टोरीज में गूगल Adsense के एड्स कैसे लगाए? आदि के बारे में बात करेंगे –
आ गए सारे नए ब्लॉगर? गूगल वेब स्टोरीज क्या है? जैसा कि आप जानते है कि गूगल आज दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन बन चूका है गूगल कुछ न कुछ अपडेट यूजर और क्रिएटर के लिए लाता रहता है इसी तरह गूगल ने गूगल वेब स्टोरीज का बेहतरीन फीचर एक अपडेट के रूप में शुरू किया |
क्योकि आजकल शार्ट वीडियो जैसे – Shorts, Reels आदि के रूप में लोग शार्ट कंटेंट को ज्यादा पसंद कर रहे है ऐसे में लगभग सभी बड़े बड़े सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे – फेसबुक, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब ने भी शार्ट वीडियो के फीचर को शुरू कर दिया है
ऐसे में दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन गूगल ने भी Google Web Stories के नाम से शार्ट कंटेंट के फीचर को लांच कर दिया गूगल अपनी गूगल वेब स्टोरीज को बहुत ज्यादा प्रमोट कर रहा है क्योकि इसके माध्यम से आर्गेनिक ट्रैफिक को सभी ब्लॉगर अपने ब्लॉग तक ला रहे है
गूगल का यह फीचर हर ब्लॉगर के लिए इसलिए भी महत्वपूर्ण हो जाता है क्योकि इसके माध्यम से ब्लॉगर अपने एड्स को लगाकर गूगल Adsense से अच्छे पैसे कमा सकते है
इसीलिए हर नए और पुराने ब्लॉगर को गूगल वेब स्टोरीज के बारे में सम्पूर्ण जानकारी होना जरुरी है इसी बात को ध्यान में रखते हुए मैं आज आपको Google Web Stories के बारे में सही और पूर्ण जानकारी दूंगा चलिए अब हम गूगल वेब स्टोरीज क्या है के बारे में जान लेते है
Google Web Stories Kya Hai? | गूगल वेब स्टोरीज क्या है हिंदी में
“गूगल वेब स्टोरीज” गूगल के डिस्कवर और रिजल्ट पेज पर शार्ट वीडियो के रूप में कंटेंट को Visual Format (दृश्य प्रारूप) में यूजर को दिखाने वाला फीचर गूगल वेब स्टोरीज के नाम से जाना जाता है
गूगल वेब स्टोरीज में कंटेंट को विडियो, ऑडियो, इमेज, टेक्स्ट, एनीमेशन के मिश्रण से बनाया जाता है गूगल वेब स्टोरीज में आप अपने लिंक, विज्ञापन, कॉल टू एक्शन का उपयोग कर सकते है विज्ञापन में आप अपने गूगल Adsense के एड्स को लगा सकते है
आप किसी भी कंट्री की ऑडियंस को टारगेट करके गूगल वेब स्टोरीज बना सकते है यह सोशल मीडिया के स्टोरीज जैसे फीचर की तरह है लेकिन यह एकदम एडवांस है गूगल ने वर्ष 2018 में इसको Stories of the Web के नाम से शुरू किया था
आज आपको वर्डप्रेस पर Web Stories Pluginके नाम से गूगल वेब स्टोरीज बनाने के लिए प्लगइन भी मिल जाता है
Google Web Stories Banane Ke Fayde Kya Hai? | गूगल वेब स्टोरीज के फायदे क्या है?
गूगल वेब स्टोरीज के फायदे निम्नलिखित होते है जैसे –
- गूगल वेब स्टोरीज के माध्यम से आप अपने ब्लॉग पर जितना चाहे आर्गेनिक ट्रैफिक बढ़ा सकते है क्योकि इसको गूगल Search Result, Google Apps, GoogleImage आदि सेक्शन में दिखाता है
- इससे आपके ब्लॉग पर यूजर का Engagement और कंटेंट की Reach और यूजर एक्सपीरियंस बढ़ता है
- गूगल वेब स्टोरीज को गूगल जल्द से जल्द इंडेक्सकरता है लेकिन आपका वेब स्टोरीज Sitemap गूगल सर्च कंसोल में सबमिट होना जरुरी है
- गूगल वेब स्टोरीज के माध्यम से आप अपने Blog Nicheसे सम्बंधित ऑडियंस तक पहुंच सकते है
- इसके माध्यम से आप अपने Google Adsense के एड्स लगाकर पैसे कमा सकते है और अपने ब्लॉग का गूगल Adsense Revenue बढ़ा सकते है
- आप अपने बिज़नेस ब्लॉग पर गूगल वेब स्टोरीज बनाकर उसके प्रोडक्ट्स की सेल को बढ़ा सकते है
- इसमें आप अपने एफिलिएट लिंक को लगाकर भी एफिलिएट इनकम कर सकते है
गूगल वेब स्टोरीज का इतिहास क्या है?
गूगल वेब स्टोरी को गूगल ने वर्ष 2018 में Stories of Web के नाम से लांच किया था जिसके बाद इसका नाम बदलकर Google Web Stories रख दिया गया वर्ष 2021 से सभी ब्लॉगर Google Web stories की मदत से अपने ब्लॉग पर मिलियन में आर्गेनिक ट्रैफिक ला रहे है
गूगल वेब स्टोरीज को कहाँ दिखाया जाता है?
गूगल अपनी Google Web stories को यूजर से सभी मोबाइल फ़ोन ( एंड्राइड और Iphone ) में अपनी डिस्कवर फीड में दिखता है क्योकि गूगल की डिस्कवर फीड में सभी चीजों को यूजर के इंटरेस्ट के अनुसार दिखाया जाता है
इसलिए गूगल यहाँ वेब स्टोरीज और ब्लॉग पोस्ट को हर यूजर के अलग अलग इंटरेस्ट के अनुसार दिखाता है जब आप अपने मोबाइल फ़ोन में गूगल को ओपन करते है तब आपको आपके इंटरेस्ट के अनुसार डिस्कवर फीड दिख जाती है
Google Web Stories Ki Guidelines Kya Hai? | Google Web Stories Ki Guidelines in Hindi
क्योकि सर्च इंजन गूगल अपनी गाइडलाइन्स पर सबसे ज्यादा ध्यान देते है इसलिए गूगल ने अपने Google Web stories वाले फीचर के लिए भी कुछ गाइडलाइन्स बनाई है जिनका उपयोग हर ब्लॉगर अपने ब्लॉग पर वेब स्टोरीज बनाने के लिए करता है
गूगल वेब स्टोरीज की सभी गाइडलाइन्स के बारे में नीचे डिटेल में बताया गया है जिनको आप फॉलो कर सकते है –
- गूगल वेब स्टोरी में उपयोग की जाने वाली वीडियो या इमेज का High Quality और High Resolution होना जरुरी है जिससे आपकी वेब स्टोरीज यूजर को सही प्रकार से दिखाई दे सके
- किसी भी प्रकार के कॉपीराइट Text और Meterial का उपयोग वेब स्टोरीज में नहीं होना चाहिए
- वेब स्टोरी को कम्पलीट इनफार्मेशन के साथ स्टेप बाई स्टेप बनाना बहुत जरुरी है क्योकि आपका स्टोरी के माध्यम से यूजर को सही इनफार्मेशन देना जरुरी है
- आपकी वेब स्टोरी के एक पेज या स्लाइड में 180 से अधिक करैक्टर टेक्स्ट का उपयोग नहीं होना चाहिए नहीं तो यह यूजर को दिखाई देने में परेशान करता है
- आपकी वेब स्टोरी में टाइटल, डिस्क्रिप्शन, Poster Logo और Publisher Image का उपयोग होना जरुरी है ऐसा करके आप अपनी स्टोरी को यूजर के क्लिक करने के लिए आकर्षक बनाते है वेब स्टोरी का टाइटल Maximum 90 Characters तक रख सकते है
- वेब स्टोरी में उपयोग की जाने वाली वीडियो 15 सेकंड से अधिक न हो ( वेब स्टोरी में वीडियो का उपयोग किया जाना यूजर के Engagement के लिए अच्छा होता है
- आप अपनी एक वेब स्टोरी में एक लिंक का उपयोग करेंगे आप SEO के लिए स्कीमा मार्कअप का उपयोग कर सकते है
- आपके द्वारा बनाई गई वेब स्टोरी 5 से 30 स्लाइड तक की हो सकते है लेकिन वेब स्टोरी में एड्स दिखाने के लिए उसमें 10 स्लाइड होना अनिवार्य है
- वेब स्टोरी में उपयोग की जाने वाली इमेज के साइज को Recommended Size के अनुसार रखे इसके साथ आपको अपनी सभी इमेज में ALT टैग का उपयोग करना है
- वेब स्टोरी की Poster Image का साइज 640 * 853 रखना चाहिए इसके साथ अपनी वेब स्टोरी में Heavy Text का उपयोग न करे
गूगल वेब स्टोरीज बनाने के लिए टूल कौन से है? | Best WordPress Plugin For Google Web Stories in Hindi?
गूगल वेब स्टोरीज बनाने के लिए केवल तीन टूल है जिनके बारे में नीचे बताया गया है
Web Stories – यह गूगल के द्वारा बनाया गया एक ऑफिसियल वेब स्टोरीज को बनाने वाला टूल है इसका उपयोग सभी वर्डप्रेस वेबसाइट में वेब स्टोरी बनाने के लिए किया जाता है यह Google Web Stories WordPress Plugin in Hindi में आता है
गूगल का यह वेब स्टोरी टूल बेस्ट टूल माना जाता है वर्डप्रेस में इसका उपयोग करने के लिए आप अपने वर्डप्रेस डैशबोर्ड में लॉगइन करके Plugin के Section में जाकर Add New पर Click करके Google Web Stories सर्च करके इनस्टॉल कर सकते है
नीचे प्लगइन का लिंक दिया गया है
Make Stories – अगर आपका ब्लॉग फ्री ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म Blogger पर है तब आप उस पर वेब स्टोरी बनाने के लिए इस फ्री टूल का उपयोग कर सकते है क्योकि इसमें आपको वेब स्टोरी के लिए बहुत सारे फीचर देखने को मिल जाते है
Newsroom Al – इसका उपयोग करके भी Google Web stories को बनाया जा सकता है क्योकि यह भी वेब स्टोरी बनाने का एक अच्छा टूल है
गूगल वेब स्टोरीज को जल्द इंडेक्स कैसे करे? | Google Web Stories Ko Jaldi Index Kaise Kare?
जब आप अपने ब्लॉग पर Google Web stories को बनाना शुरू करते है तब आपको सबसे अपने वेब स्टोरी के Sitemap को अपने गूगल सर्च कंसोल के Sitemaps सेक्शन में जाकर सबमिट करना है इसके बाद जब आप अपनी वेब स्टोरी को बनाते है
तब आपको अपने गूगल सर्च कंसोल के URL Inspection Tool में अपनी वेब स्टोरी के पर्मालिंक को सबमिट करके इंडेक्सिंग के लिए रिक्वेस्ट करनी है इतना काम करने के बाद गूगल आपकी वेब स्टोरी को तुरंत इंडेक्स कर लेता है
लेकिन आपकी वेब स्टोरी को Google Web stories की गाइडलाइन्स का पालन करना जरुरी है अन्यथा आपकी वेब स्टोरी वायरल नहीं होती है
गूगल वेब स्टोरीज को गूगल डिस्कवर में कैसे लाए? | Google Web Stories Ko Google Discover Me Kaise Laye?
गूगल वेब स्टोरीज को गूगल के डिस्कवर सेक्शन में लाने के लिए कुछ बातो का ध्यान रखना होता है जिनके बारे में नीचे बताया गया है –
- क्योकि गूगल वेब स्टोरीज को मोबाइल में गूगल डिस्कवर के सेक्शन में दिखाना है इसीलिए आपके ब्लॉग का Mobile Friendly होना जरुरी हो जाता है इसके लिए आप अपने ब्लॉग के थीम को बदल सकते है
- वेब स्टोरी का इंडेक्स होना जरुरी है क्योकि इसके बाद ही आपकी वेब स्टोरी गूगल डिस्कवर में आ सकती है
- रोजाना Schedule में वेब स्टोरी को क्रिएट करे क्योकि इसके लिए आपको नियमित रूप से काम करना जरुरी होता है
- ऊपर बताई गई Google Web Stories की सभी गाइडलाइन्स को फॉलो करना जरुरी है
- क्योकि गूगल वेब स्टोरी AMP को सपोर्ट करती है इसलिए आपकी वेब स्टोरी AMP वैलिड होनी चाहिए
Google Web Stories Se Paise Kin Tariko Se Kama Sakte Hai?
गूगल वेब स्टोरी से पैसे कमाने के तीन तरीके है जिनके बारे में नीचे बताया गया है –
- Google Adsense – इसमें आप अपने Adsense एड्स को शो करके अपने Google Adsense Account से पैसे कमा सकते है
- Product Link Promote – इसमें आप अपनी कंपनी या बिज़नेस के प्रोडक्ट्स के लिंक को प्रमोट करके पैसे कमा सकते है
- Affiliate Marketing – इसमें आप अपनी एफिलिएट मार्केटिंग के लिंक को एक्सटर्नल लिंक में देकर पैसे कमा सकते है
Google Web Story Ka SEO Kaise Kare? | Google Web Stories SEO Technique in Hindi
अपने ब्लॉग पर गूगल वेब स्टोरीज का SEO नहीं करना होता है लेकिन आप नीचे बताई गई कुछ चीजों को फॉलो जरूर करे –
- वेब स्टोरी में आकर्षक डिस्क्रिप्शन और टाइटल बनाये इसके आप अपने टाइटल को 70 करैक्टर और डिस्क्रिप्शन को 200 करैक्टर तक रख सकते है
- अपनी वेब स्टोरी को SEO फ्रेंडली बनाये और वेब स्टोरी का Sitemap जरूरबनाये
- वेब स्टोरी में 96*96 साइज का Publisher Logo और आकर्षक 640*853 Px साइज की पोस्टर इमेज का उपयोग जरूर करे
Google Web Stories Kaise Banaye? | गूगल वेब स्टोरीज कैसे बनाए?
Blogger और WordPress दोनों पर Google Web stories को बनाने का तरीका एकदम अलग है इसलिए मैंने आपको Blogger और WordPress दोनों में गूगल वेब स्टोरीज को बनाने के तरीके को स्टेप बाई स्टेप नीचे बताया है –
WordPress Blog Me Google Web Stories Kaise Banaye?
वर्डप्रेस पर आप वर्डप्रेस प्लगइन के माध्यम से वेब स्टोरी को बनाएंगे क्योकि इसके लिए गूगल ने वर्डप्रेस पर Web Stories के नाम से प्लगइन बनाया है जोकि बिल्कुल फ्री है आप अपने वर्डप्रेस ब्लॉग पर नीचे बताए गए स्टेप्स को स्टेप बाई स्टेप फॉलो करके वेब स्टोरी बना सकते है –
- इसके लिए सबसे पहले आपको अपने वर्डप्रेस डैशबोर्ड को लॉगइन करना है
- इसके बाद आप लेफ्ट मेनूबार के Plugins के सेक्शन में जाकर Add New पर क्लिक करते है
- अब आपको यहाँ सर्च बॉक्स में Web Stories के प्लगइन को इनस्टॉल करके Activate करना है
- इसके बाद आपको वर्डप्रेस डैशबोर्ड के लेफ्ट मेनूबार में Stories नाम का ऑप्शन दिखने लगता है जहाँ पर जाकर आप अपनी वेब स्टोरी को बनाते है जिसके लिए आपको Create New Story के ऑप्शन पर जाना है
- अब आपके सामने वेब स्टोरी बनाने का डैशबोर्ड ओपन हो जाता है जहाँ आपको अनेक सारे ऑप्शन अपनी वेब स्टोरी को बनाने के लिए मिलते है
- जब आपकी वेब स्टोरी बन जाती है उसके बाद आप ऊपर दिए गए Publish के बटन पर क्लिक करके इसका टाइटल, डिस्क्रिप्शन, टैग्स और पोस्टर इमेज, यूआरएल लगाकर इसको पब्लिश कर देना है
वैसे तो वर्डप्रेस के वेब स्टोरी डैशबोर्ड में बहुत सारे फीचर है जिनका उपयोग करके आप आकर्षक वेब स्टोरी बना सकते है जैसे जैसे आप इसका उपयोग करते रहेंगे आपको इसके सारे फीचर के बारे में पता चल जायेगा लेकिन इसके कुछ महत्वपूर्ण फीचर के बारे में हमने आपको नीचे बताया है
- इसके आपको कई प्रकार के Shape और Sticker वेब स्टोरी में लगाने के लिए मिल जाते है
- यहाँ पर आप अपनी वेब स्टोरी में टेक्स्ट का उपयोग कर सकते है जिसके लिए आपको ;अलग अलग Font मिल जाते है
- इस पर आप प Third Party के कॉपीराइट फ्री इमेज , GIF और वीडियो का उपयोग अपनी वेब स्टोरी में कर सकते है
- इसमें अपनी इमेज को मीडिया के सेक्शन में अपलोड करके वेब स्टोरी में उपयोग कर सकते है लेकिन ध्यान रहे किसी भी कॉपीराइट इमेज का उपयोग नहीं करना है
- इस पर आप अपनी वेब स्टोरी को आकर्षक बना सकते है क्योकि इसके लिए आपको यहाँ बहुत सारे एनीमेशन मिल जाते है
- यहाँ आप अपनी वेब स्टोरी में टेम्पलेट का उपयोग कर सकते है इसके साथ आप अपनी वेब स्टोरी में लिंक को भी लगा सकते है
Blogger Blog Me Google Web Stories Kaise Banaye?
क्योकि ब्लॉगर एक फ्री ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म है इसलिए यह वर्डप्रेस की तरह इतना एडवांस नहीं है ऐसे में आपको ब्लॉगर पर वेब स्टोरी बनाने के लिए ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है ब्लॉगर के लिए वेब स्टोरी बनाने में आप Make Story टूल का उपयोग करेंगे
जिसका पूरा प्रोसेस आपको मैंने स्टेप बाई स्टेप बताया हुआ है आप नीचे बताये गए स्टेप्स को स्टेप बाई स्टेप फॉलो कर सकते है –
- इसके लिए आपको सबसे पहले गूगल में Make Story लिखकर सर्च करना है इसके बाद आपको Make Story की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है
- अब आपको यहाँ अपनी जीमेल ID के माध्यम से अपना अकाउंट बना लेना है इसके बाद आपको ऊपर Create New Story के ऑप्शन पर जाना है
- अब यहाँ भी आपको Web Story प्लगइन के जैसे फीचर देखने को मिलते है आप इस डैशबोर्ड की मदत से अपने ब्लॉगर ब्लॉग के लिए आकर्षक वेब स्टोरी बना सकते है
- इसके बाद आपको ऊपर दिए गए Publish के बटन को दबाकर अपनी स्टोरी का टाइटल और SEO ( डिस्क्रिप्शन, पोस्टर इमेज ) करना है
- अब आपको Short URL के ऑप्शन पर जाकर Copy Embed के ऑप्शन पर क्लिक करना है ऐसा करके आप इस वेब स्टोरी के कोड को कॉपी कर लेते है
- इतना करने के बाद आपको अपने Blogger के डैशबोर्ड लॉग-इन करना है इसके बाद इसमें WEB STORY के नाम से एक नया वेब पेज बनाना है जिसके बाद आपको उस पेज के HTML View में जाना है और अपने कोड को पेस्ट कर देना है
बस इतना काम करने के बाद आप Blogger के लिए वेब स्टोरी बना लेते है इसके बाद आप जितनी भी वेब स्टोरी बनाते है आपको उसके कोड को इस WEB STORY वाले वेब पेज में लाकर पेस्ट करना होता है
Note – Blogger Blog में एक वेब पेज ही Web Story के नाम से बनाना है उसके बाद आप जितनी भी वेब स्टोरी बनाते है आपको उसके कोड को इस वेब पेज में लाकर पेस्ट करना है
ऐसा करके आप अपने Blogger और WordPress ब्लॉग पर गूगल वेब स्टोरीज को बना सकते है अगर आपको वेब स्टोरी बनाने में कोई दिक्कत आती है तो आप हमारे से कमैंट्स सेक्शन में पूछ सकते है इसके अलावा आप YouTube पर वीडियो भी देख सकते है
वेब स्टोरी को बनाने के बाद आपको इसमें Google Analytics और Google Adsense के कोड को लगाना होता है क्योकि Google Analytics का कोड लगाने के बाद आप इसके ट्रैफिक को अपने Google Analytics अकाउंट में देख सकते है
Google Analytics का कोड वेब स्टोरी में एड्स को देखने के लिए लगाया जाता है इसके बाद ही आपकी वेब स्टोरी में आपके Google Adsense के एड्स को दिखाया जाता है जिससे यूजर उसके ऊपर क्लिक करे और आप पैसे कमा सके
Google Web Stories Me Google Analytics Ka Code Kaise Add Kare? | गूगल वेब स्टोरीज में गूगल एनेलिटिक्स का कोड कैसे लगाए?
इसके लिए अगर आप वर्डप्रेस का उपयोग करके वेब स्टोरी बना रहे है तब आपको Stories वाले ऑप्शन में जाकर Setting में जाना है यहाँ सबसे ऊपर Google Analytics के ऑप्शन में इसकी Tracking ID को डाल देना है
लेकिन अगर आप ब्लॉगर के लिए Make Story टूल का उपयोग करके वेब स्टोरी बना रहे है तब आपको अपने Make Story के डैशबोर्ड को ओपन करना है इसके बाद आपको यहाँ General Setting में जाना है अब आपको Analytics का ऑप्शन दिखाई देता है
उसमे आपको अपने Google Analytics अकाउंट से Tracking ID को कॉपी करके पेस्ट कर देना है
Google Web Stories Me Google Adsense Ke Ads Kaise Lagaye? | गूगल वेब स्टोरीज में गूगल Adsense के एड्स कैसे लगाए?
इसके लिए अगर आप वर्डप्रेस पर वेब स्टोरी को बनाते है तब आपको अपने वर्डप्रेस डैशबोर्ड में Stories वाले ऑप्शन में जाकर Setting में जाना है जिसमे नीचे आने पर आपको Monetization ऑप्शन देखने को मिलता है आपको इसके सामने बॉक्स में Google Adsense को चुनना है
इसके बाद आपने Google Adsense अकाउंट की Publisher ID को नीचे बॉक्स में भरना है इसके बाद इससे नीचे वाले बॉक्स में Ad Unit की Slot ID को पेस्ट करना है इसके बाद आपको Save पर क्लिक कर देना है
बस इतना काम करने के बाद आपकी वर्डप्रेस के द्वारा बनाई जाने वाली वेब स्टोरी में एड्स दिखाई देने लग जाते है इसके बाद Blogger के लिए आप अपने Make Story के डैशबोर्ड को ओपन करना है इसके बाद आपको यहाँ General Setting में जाना है
अब आपको यहाँ सबसे नीचे Adverting Setup का ऑप्शन दिखाई देता है उस पर जाने के बाद आपको Monetization ऑप्शन में Google Adsense को चुनना है इसके बाद आपने Google Adsense अकाउंट की Publisher ID और Ad Unit की Slot ID को भरना है
अब आप Apply to all Stories बटन पर क्लिक करके अपने ब्लॉगर के लिए बनाई गई वेब स्टोरी पर Google Adsense के विज्ञापन को दिखा सकते है
Read This Articles:-
- Blog Niche Kaise Chune ? Best Complete Guide in Hindi
- Blog Or Blogging Kya Hai? प्रकार, फायदे, प्रोफेशनल ब्लॉग्गिंग Best Guide
- Blog Par Comment Kaise Kare? Comment Backlink Kaise Banaye Best Guide
- Blog Post Kitne Word Ka Hona Chahiye ? Best Complete Guide
- Blog Post Ko Google Search Me Kaise Laye? 12 Tips सम्पूर्ण जानकारी Best Guide
- Blog Post Publish Karne Se Phele Or Baad Me Kya Kare? 20 Tips Best Guide
- Blog Post vs Page in Hindi ? वर्डप्रेस पोस्ट और पेज क्या है Best Guide
- Blog Vs Website in Hindi? ब्लॉग, वेबसाइट क्या है, पहेचान कैसे करे Best Guide
FAQ
गूगल वेब स्टोरीज क्या है? हिंदी में
“गूगल वेब स्टोरीज” गूगल के डिस्कवर और रिजल्ट पेज पर शार्ट वीडियो के रूप में कंटेंट को Visual Format (दृश्य प्रारूप) में यूजर को दिखाने वाला फीचर गूगल वेब स्टोरीज के नाम से जाना जाता है
गूगल वेब स्टोरीज में कंटेंट को विडियो, ऑडियो, इमेज, टेक्स्ट, एनीमेशन के मिश्रण से बनाया जाता है गूगल वेब स्टोरीज में आप अपने लिंक, विज्ञापन, कॉल टू एक्शन का उपयोग कर सकते है विज्ञापन में आप अपने गूगल Adsense के एड्स को लगा सकते है
गूगल वेब स्टोरीज को कब शुरू किया गया था?
गूगल वेब स्टोरी को गूगल ने वर्ष 2018 में Stories of Web के नाम से लांच किया था जिसके बाद इसका नाम बदलकर Google Web Stories रख दिया गया वर्ष 2021 से सभी ब्लॉगर गूगल वेब स्टोरीज की मदत से अपने ब्लॉग पर मिलियन में आर्गेनिक ट्रैफिक ला रहे है
गूगल वेब स्टोरीज में कितने स्लाइड का उपयोग किया जा सकता है?
गूगल वेब स्टोरीज में कम से कम 5 और अधिकतम 30 स्लाइड का उपयोग किया जा सकता है
गूगल वेब स्टोरी से पैसे कमाने के कितने तरीके है?
गूगल वेब स्टोरी से पैसे कमाने के तीन तरीके है Google Adsense की एड्स लगाना, Product Link को Promote करना, Affiliate Marketing करना आदि
Google Web stories कैसे बनाए?
वर्डप्रेस और ब्लॉगर दोनों पर Google Web stories को बनाने के लिए अलग अलग तरीके है वर्डप्रेस पर आप Web Story के प्लगइन को इनस्टॉल करने के बाद Stories में Create New Story पर क्लिक करके अपनी वेब स्टोरी को बनाते है
जबकि ब्लॉगर के लिए Google Web stories को बनाने के लिए आपको Make Story की वेबसाइट पर जाकर अपनी जीमेल ID के माध्यम से Sign Up करके Create New Story पर क्लिक करके अपनी वेब स्टोरी को बनाते है
गूगल वेब स्टोरीज कहाँ दिखती हैं?
गूगल वेब स्टोरीज को गूगल मोबाइल यूजर को डिस्कवर फीड में दिखाता है
गूगल वेब स्टोरीज से पैसे कैसे कमाए?
गूगल वेब स्टोरी से पैसे कमाने के लिए आप अपनी वेब स्टोरी में एक लिंक को लगा सकते है इसमें आप अपने एफिलिएट लिंक को लगाकर पैसे कमा सकते है
इसके अलावा आप इसमें अपने गूगल Adsense के एड्स को लगाकर भी पैसे कमा सकते है Google Web stories में 8 स्लाइड के बाद आपका एड्स दिखता है
गूगल वेब स्टोरीज में पोस्टर इमेज का साइज़ कितना होना चाहिए?
गूगल वेब स्टोरी के पोस्टर इमेज या फीचर्ड इमेज का साइज 640*853 PX होता है
आपने क्या सीखा?
आज मैंने आपको Google Web Story Kya Hai, गूगल वेब स्टोरीज क्या है हिंदी में, गूगल वेब स्टोरीज के फायदे क्या है, गूगल वेब स्टोरीज का इतिहास क्या है, Google Web Stories Ki Guidelines Kya Hai, गूगल वेब स्टोरीज बनाने के लिए टूल कौन से है, गूगल वेब स्टोरीज को जल्द इंडेक्स कैसे करे,
गूगल वेब स्टोरीज को गूगल डिस्कवर में कैसे लाए, Google Web Story Ka SEO Kaise Kare, गूगल वेब स्टोरीज कैसे बनाए, गूगल वेब स्टोरीज में गूगल एनेलिटिक्स का कोड कैसे लगाए, गूगल वेब स्टोरीज में गूगल Adsense के एड्स कैसे लगाए आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी है
मुझे उमीद है कि आप सभी को “Google Web stories” के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है साथ ही आर्टिकल को शेयर जरुर करे
Credit By = itznitinsoni
Hello! My name is Nitin Soni and I am the Founder of this NS Article. I have deep knowledge on topics like Blogging, Relations, Tourism, Money Making and Digital Marketing! You can read information in Hindi on our blog. Thanks For Visiting Our Blog. Keep Coming Dear…
Pingback: Google Adsense Kya Hai? काम कैसे, पैसे कमाए और अकाउंट कैसे बनाए Best Guide 2023 » NS Article
Pingback: Newspaper Theme Review In Hindi? Feature & Use Best Complete Guide 2023 » NS Article