Hindi Typing Kaise Kare? Computer & Mobile Best Complete Guide 2023

Hindi Typing Kaise Kare ( 2025 ) Computer & Mobile Best Guide

Hindi Typing Kaise Kare: –  आ गए सभी लोग? कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग कैसे करे?, क्या आप एक हिंदी कंटेंट राइटर बनना चाहते है क्योकि इसके लिए आपको हिंदी में टाइपिंग कैसे करे? ( Hindi Me Kaise Likhe ) के बारे में जानकारी होना जरुरी होता है

आज के समय में ऐसे बहुत सारे लोग है जो कंप्यूटर पर काम करते है जिसके लिए उनको कभी भी Hindi Typing करने की जरुरत पड़ जाती है यही कुछ लोग ऐसे है जो वर्तमान में कंप्यूटर कोर्स कर रहे है, कुछ लोग सरकारी जॉब करते है

Hindi Typing Kaise Kare? Computer & Mobile Best Complete Guide 2023

ऐसे में इन सभी लोगो को Hindi Typing करने की जरुरत मुख्य रूप से पड़ती है यही पर हमारे ऐसे बहुत सारे नए ब्लॉगर है जो अपना ब्लॉग बनाकर हिंदी ब्लॉग्गिंग करना चाहते है

ऐसे में उनको भी यह सवाल होता है कि लैपटॉप में हिंदी टाइपिंग कैसे करे?, इंग्लिश कीबोर्ड में हिंदी टाइपिंग कैसे करें?

ऐसे में हमारी रिसर्च के अनुसार ऐसे कई लोग है जो इन्टरनेट पर सर्च इंजन में यह सर्च करते है कि Hindi Typing Kaise Karen, Computer Me Hindi Typing Kaise Kare, English To Hindi Typing Kaise Kare,

यही कारण है कि आज हम NS Article पर आपको हिंदी में कैसे टाइपिंग करे के बारे में लगभग सम्पूर्ण जानकारी देने वाले है इस लेख में मैं आपको Hindi Typing के लिए Hindi Typing Software के बारे में जानकारी दूंगा

चलिए अब हम कंप्यूटर कीबोर्ड में फिंगर को कैसे सेट करे के बारे में जान लेते है

नोट – अगर आप अपने लैपटॉप के कीबोर्ड का उपयोग कर रहे है तो ऐसे में आप मार्किट से मात्र 250 से 300 रुपए में कीबोर्ड लेकर टाइपिंग करे क्योकि ऐसे में अगर आपका कीबोर्ड कभी ख़राब होता है तो वह केवल 250 रुपए वाला होगा

कंप्यूटर कीबोर्ड में फिंगर को कैसे सेट करे? ( Complete Guide )

Table of Contents

जब हम कंप्यूटर से Hindi Typing करने की बात करते है तो ऐसे में हमे अपने English Keyboard के माध्यम से Typing करना सीखना होता है ऐसे में हर Keyboard में दी जाने वाली सभी Keys का स्थान निश्चित होता है

यही कारण है कि हम इस Keyboard के Patten के अनुसार ही टाइपिंग करना सीखते है आपको हर Window वाले कंप्यूटर में MS Word मिलता है जिसमे आप अपनी प्रैक्टिस कर सकते है

इसमें जब आप अपने Keyboard पर अपनी उंगलियो के सही स्थान को जान लेते है

Hindi Typing Kaise Kare? Computer & Mobile Best Complete Guide 2023

तो आप हमेशा बिना देखे सही Hindi Typing करते है लेकिन इसके लिए आपको कम से कम 21 दिन की बेहतर प्रैक्टिस करनी होगी

नोट – जब आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में Hindi Typing को चुन लेते है तो आपके Keyboard की हर Key के नीचे हिंदी भाषा की मांत्राएँ होती है जिनको जानकर अपनी Hindi Typing बेहतर कर सकते है

अधिक से अधिक प्रैक्टिस आपको एक बेहतर Hindi Typing सीखा देती है

हिंदी टाइपिंग के लिए एक्सटेंशन कैसे डाउनलोड करे? – Google Input Tool Extension Kaise Download Kare?

अगर आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में एक्सटेंशन का उपयोग करके Hindi Typing करना चाहते है तो इसके लिए आपको Google Hindi Extension को Download करना होगा जिसके लिए आप नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो कर सकते है

  • इसके लिए सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर में ब्राउज़र को ओपन करके Get Google Input Tools सर्च करना है जिसके बाद आप On Chrome – Google Input Tools के लिंक पर क्लिक करते है
  • अब आपको यहाँ पर Download Chrome Extension के बटन पर क्लिक करना है जिसके बाद आप Add To Chrome के आप्शन पर क्लिक करते है जिसके बाद आपके सामने एक पॉपअप आता है जिसमे आप Add Extension पर क्लिक करते है
  • बस इतना काम करने के बाद आपके डिवाइस में यह Google Input Tools एक्सटेंशन डाउनलोड हो गया है अब यहाँ आपको ऊपर अपने क्रोम ब्राउज़र में Extension Option पर क्लिक करना है जिसमे आपको अपनी Language का चुनाव करना है ( इसमें आप हिंदी का चुनाव करते है )

जिसके बाद आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में इस Chrome Extension को ऑन करके Hindi Typing कर सकते है

कंप्यूटर या लैपटॉप में ऑनलाइन हिंदी टाइपिंग कैसे करे? – MS Word Me Hindi Typing Kaise Kare?

आपकी जानकारी के लिया बता दू कि आपके डिवाइस की लगभग हर Window में आपको MS Word मिलता है ऐसे में आप अगर आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में यह नहीं है तो आप इसको इन्टरनेटसे Download कर सकते है

Hindi Typing Kaise Kare? Computer & Mobile Best Complete Guide 2023

क्योकि आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में Hindi Typing सीखने में MS Word का उपयोग करेंगे

कंप्यूटर या लैपटॉप में हिंदी टाइपिंग सीखने के लिए नीचे बताये स्टेप्स को स्टेप बाई स्टेप Follow कर सकते है –

  • इसके लिए सबसे पहले आपको अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में MS Word Download करना है या आप अपने डिवाइस में नीचे Window के Icon पर क्लिक करते है
  • जिसके बाद आप यहाँ पर All Program पर क्लिक करके अपने लैपटॉप के सभी प्रोग्राम की लिस्ट को ओपन कर लेते है
  • अब इसके बाद आपको यहाँ पर MS Word पर ढूँढना है और उस पर क्लिक करना है अब आपको अपने लैपटॉप के ब्राउज़र को ओपन करना है जिसमे आप Google Input Tools लिखकर सर्च करते है
  • जिसके बाद यहाँ पहली वेबसाइट गूगल की दिखाई देती है जिस पर क्लिक करके आपको Try It Out पर क्लिक करके जाना है अब आप यहाँ पर English पर क्लिक करके नीचे Hindi का चुनाव करते है
  • अब आप यहाँ अपने डिवाइस में इन्टरनेट को On करके Hindi Typing कर सकते है अब यहाँ पर आपको हिंदी में टाइपिंग करने की अधिक से अधिक प्रैक्टिस करनी है

Mobile Me Hindi Typing Kaise Kare? – Hindi Me Kaise Likhe?

अगर आप अपने मोबाइल में Hindi Typing करना चाहते है तो इसके लिए आप हमारे नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो कर सकते है –

  1. इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइलडिवाइस में Google Play Store को ओपन करना है जिसके बाद आप यहाँ पर ऊपर सर्च बॉक्स में Google Indic Keyboard लिखकर सर्च करना है
  2. अब आप यहाँ से इस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में Download करते है जिसके बाद यह एप्लीकेशन आपके मोबाइल में आटोमेटिक Install हो जाता है
  3. इसके बाद आपको इस एप्लीकेशन को ओपन करना है और यहाँ Select Input Method के ब्लू बटन पर क्लिक करते है अब आपको यहाँ पर Google Indic Keyboard का चुनाव करना है

बस इतना काम करने के बाद आप अपने मोबाइल में Hindi Typing कर सकते है

कंप्यूटर में हिंदी कीबोर्ड के चार्ट को कैसे देखे? ( Step By Step Guide )

जब हम कंप्यूटर या लैपटॉप में हिंदी कीबोर्ड में टाइपिंग करना चाहते है तो इसके लिए आप हिंदी कीबोर्ड के चार्ट को देखते है जिससे आप बेहतर तरीके से अपने कंप्यूटर में Hindi Typing कर सकते है

लेकिन इसके लिए आपको इस चार्ट से शब्दों को याद करना होगा इसीलिए कंप्यूटर में हिंदी कीबोर्ड के चार्ट को देखने के लिए आप नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है

  • इसके लिए सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर के ब्राउज़र में Hindi Typing Keyboard Chart Download लिखकर सर्च करना है
  • जिसके बाद आप यहाँ पर Imageके सेक्शन पर क्लिक करके इमेज से हिंदी कीबोर्ड के चार्ट को देख सकते है यहाँ से आप अपनी पसंदीदा इमेजको डाउनलोड करके हिंदी कीबोर्ड टाइपिंग चार्ट याद कर सकते है

Jio Phone Me Hindi Typing Kaise Kare? ( Step By Step Complete Guide )

अगर आप अपने Jio मोबाइल में Hindi Typing करना चाहते है तो ऐसे में आप हमारे नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है –

  • इसके लिए सबसे पहले आपको अपने Jio Mobile में Menu पर जाना है जिसके बाद आप Settings में जाते है अब आपको यहाँ पर Personalization के आप्शन पर क्लिक करना है
  • इसके बाद आप यहाँ Input Method के आप्शन पर जाना है अब यहाँ पर आपको Input Language में जाकर Hindi का चुनाव करके SAVE कर देते है

बस इतना काम करने के बाद आप अपने Jio Mobile में Hindi Typing कर सकते है

Read More Articles: – 

FAQ

कंप्यूटर कोर्स कितने वर्ष का होता है?

अधिकतर स्टूडेंट कंप्यूटर कोर्स को 10th, 12th, ग्रेजुएशन के बाद मुख्य रूप से करते है जिसमे जब आप अपना कंप्यूटर कोर्स पूरा कर लेते है तो ऐसे में आप सर्टिफिकेट भी दिया जाता है यह कोर्स 3 महीने से लेकर लगभग 3 साल तक का होता है

कंप्यूटर टाइपिंग बुक कौन-कौन सा है?

अगर आप कंप्यूटर में टाइपिंग करना चाहते है तो इसके लिए आप मात्र 150 रुपए में मंगल एवं कृतिदेव फ्रंट बुक को खरीद सकते है

लैपटॉप में हिंदी टाइपिंग कैसे करे?

अगर आप अपने लैपटॉप में हिंदी टाइपिंग करना चाहते है तो इसके लिए आपको Google Input Tool के क्रोम एक्सटेंशन को डाउनलोड करना होता है जिसके बाद आप आसानी से अपने लैपटॉप में हिंदी टाइपिंग कर सकते है

हिंदी टाइपिंग कितने दिन में सीख सकते हैं?

अगर आप चाहे तो हिंदी टाइपिंग को एक दिन में भी सीख सकते है क्योकि यहाँ केवल प्रैक्टिस महत्वपूर्ण है इसके साथ ही अगर आप आराम से सीखना चाहते है तो इसमें आप हर दिन 2 घंटे प्रैक्टिस करके लगभग 21 दिन में सीख सकते है

कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग करना कैसे सीखे?

कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग सीखने के लिए आपको अधिक से अधिक प्रैक्टिस की जरुरत होती है जिसके लिए आप रोजाना कुछ घटे काम कर सकते है इसके अलावा आप इन्टरनेट पर Hindi Typing Chart को डाउनलोड करके याद कर सकते है

हिंदी टाइपिंग के लिए कौन सा फॉन्ट सबसे अच्छा है?

हिंदी टाइपिंग के लिए मुख्य रूप से Kruti Dev सबसे बढ़िया Font है

हिंदी टाइपिंग स्पीड कितनी होनी चाहिए?

अगर आप हिंदी टाइपिंग में एक बेहतर स्पीड बनाना चाहते है तो इसके लिए आपकी हिंदी टाइपिंग स्पीड लगभग 50 शब्द/मिनट या इससे अधिक होनी चाहिए

भारत में सबसे तेज टाइपिंग करने वाला व्यक्ति कौन है?

भारत में सबसे तेज टाइपिंग करने वाला व्यक्ति हैदराबाद के खुर्शीद हुसैन है जो वर्तमान में लगभग 103 शब्द को केवल 47 सेकंड में टाइप कर देता है

कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग करने के लिए कितना चार्ज लगता है?

कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग करने के लिए आपको कोई पैसे देने की जरुरत नहीं है यह एकदम मुफ्त है बस आपको इसके लिए अधिक प्रैक्टिस की जरुरत है

सबसे तेज टाइपिंग कौन करता है?

वर्तमान में सबसे तेज टाइपिंग उसेन बोल्ट करते है जिनका वर्ल्ड रिकॉर्ड 9.58 सेकंड का है यही दुनिया में सबसे तेज टाइपिंग करने वाली महिला का वर्ड रिकॉर्ड 10.49 सेकंड है

टाइपिंग करते समय कहाँ नहीं देखना चाहिए?

आपको टाइपिंग करते समय अपने कीबोर्ड की तरफ नहीं देखने चाहिए क्योकि आप स्क्रीन पर अपनी नजर रखकर अपनी टाइपिंग में होने वाली हर गलती को Solve करके सही टाइपिंग कर सकते है

इसके लिए आपको अपनी सभी उंगलियों को अपने कीबोर्ड पर सभी Keys पर सेट करना होगा इसके लिए आप अधिक से अधिक प्रैक्टिस कर सकते है

क्या हिंदी टाइपिंग सीखना मुश्किल है?

नहीं, लेकिन इसके लिए आपको हिंदी भाषा का सही ज्ञान होना जरुरी होता है क्योकि जिसके बाद आप सही प्रैक्टिस से हिंदी टाइपिंग आसानी से सीख सकते है

क्या हम एक महीने में टाइपिंग सीख सकते हैं?

हाँ, लेकिन इसके लिए आपको अपने पुरे दिन में से कम से कम 30 मिनट प्रैक्टिस को देने होगे जिसके बाद आप एक महीने में आसानी से एक बेहतर टाइपिंग करना सीख सकते है

मैं अपने लैपटॉप पर हिंदी टाइपिंग कैसे सीख सकता हूं?

अगर आप अपने लैपटॉप पर हिंदी टाइपिंग सीखना चाहते है तो इसके लिए आपको अपने लैपटॉप में Google Input Tool के Chrome Extension को डाउनलोड करना होगा

जिसके बाद आप प्रैक्टिस करके हिंदी टाइपिंग सीख सकते है इसके लिए आप हिंदी कीबोर्ड टाइपिंग चार्ट की मदत ले सकते है

टाइपिंग के फायदे क्या है?

जब आप टाइपिंग करते है तो आपको उस भाषा और उसकी मात्रा का सही प्रकार से ज्ञान हो जाता है जिसकी आप टाइपिंग कर रहे है इसके साथ आपके लिखने की स्पीड बढ़ जाती है

हिंदी टाइपिंग स्पीड कैसे बढ़ाएं?

हिंदी टाइपिंग की स्पीड को बढाने के लिए आपको अपनी उंगलियों को सभी Key के लिए अलग अलग हिस्सों में बाटना होगा जिसके बाद आपकी हर ऊँगली के लिए तय Keys होती है जिनको उसे दबाना होता है

बस इसके बाद आप आसानी से अधिक प्रैक्टिस से अपनी हिंदी टाइपिंग स्पीड को बढ़ा सकते है

आपने क्या सिखा

आज मैंने आपको Hindi Typing Kaise Kare, कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग कैसे करे, हिंदी में टाइपिंग कैसे करे, लैपटॉप में हिंदी टाइपिंग कैसे करे, इंग्लिश कीबोर्ड में हिंदी टाइपिंग कैसे करें,

कंप्यूटर या लैपटॉप में ऑनलाइन हिंदी टाइपिंग कैसे करे, हिंदी टाइपिंग के लिए एक्सटेंशन कैसे डाउनलोड करे, कंप्यूटर में हिंदी कीबोर्ड के चार्ट को कैसे देखे, कंप्यूटर कीबोर्ड में फिंगर को कैसे सेट करे के बारे में आपको ज्यादा जानकारी दी है

मुझे उमीद है कि आप सभी को Hindi Typing Kaise Kare के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है

Credit By =itznitinsoni

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top