आजकल पुरे देश में बेरोजगारी बहुत बढ़ती जा रही है और इसके साथ महगाई भी बहुत बढ़ रही है ऐसे में आजकल हर कोई अपना ऑनलाइन करियर बनाकर ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते है इसी कारण कुछ लोग ऑनलाइन अपना Blogging Career बनाने के बारे में भी सोचते है
- इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए?
- स्पोर्ट्स बेटिंग से पैसे कैसे कमाए?
- कार से पैसे कैसे कमाए?
- व्हाट्सप्प से पैसे कैसे कमाए?
- Rozbuzz से पैसे कैसे कमाए?
- मीशो ऐप से पैसे कैसे कमाए?
वैसे आज के इस इंटरनेटके युग में ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है जिनमे से एक Honeygain ( हनीगेन ) ऐप से पैसे कमाना भी है यही कारण है कि बहुत सारे लोग यह सर्चकरते है कि Honey Gain App Se Paise Kaise Kamaye?
इसीलिए आज मैं आपको NS Article पर हनीगेन ऐप के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दूंगा जिसके बाद आपकी Honey Gain से सम्बंधित लगभग हर Query का उत्तर नितिन सोनी जी के इस लेख में जरूर मिलेगा चलिए अब हम हनीगेन ऐप क्या है ( Honeygain Kya Hai ) के बारे में जान लेते है
Honeygain App Kya Hai in Hindi? | हनीगेन ऐप क्या है हिंदी में
“Honeygain” ऐप एक ऐसा मोबाइल Earning वेबसाइट है जिसके माध्यम से आप अपने इंटरनेट डाटा को बेच सकते है जिससे आप पैसे कमाते है इसीलिए हनीगेन ऐप को ऑनलाइन घर बैठकर पैसे कमाने का एक तरीका कहते है
सिंपल भाषा में बोलू तो यह हनीगेन ऐप आपके इंटरनेट डाटा को स्टोर करता है जिसके बदले में यह आपको भुगतान करता है क्योकि आजकल आप अपने मोबाइल के सिम में बहुत महंगा रिचार्ज करते है जिसमे आपको डेली ( रोजाना ) 1GB, 1.5GB, 2GB, 3GB डाटा मिलता है
ऐसे में आप अपने पुरे मोबाइल डाटा का उपयोग नहीं कर पाते है तो आप अपने इस इंटरनेट डाटा को हनीगेन ऐप के माध्यम से बेचकर पैसे कमा सकते है यही कारण है कि यह ऐप आपको बिना मेहनत के पैसे कमाने का मौका देता है
- अनपढ़ लोग पैसे कैसे कमाए?
- महिलाएं पैसे कैसे कमाए?
- एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए
- Jio फ़ोन से पैसे कैसे कमाए?
- DH क्रिएटर से पैसे कैसे कमाए?
- लूडो से पैसे कैसे कमाए?
- Pinterest से पैसे कैसे कमाए?
- ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाए?
आप हनीगेन के मोबाइल एप्लीकेशन को Google Play Store के माध्यम से डाउनलोडभी कर सकते है आजकल बहुत सारे लोग हनीगेन के इस पैसे कमाने के तरीके से बहुत पैसे कमा रहे है
यह एक ऐसी कंपनी शुरू हुई है जिसको शुरुआत में ही 1 महीने में लगभग 1 मिलियन से अधिक लोगो ने पसंद किया जिसके बाद यह सभी लोग हनीगेन ऐप से जुड़ गए यही कारण है कि यह Honeygain ऐप आजकल इतना ज्यादा पॉपुलर है
हनीगेन ऐप की सबसे अच्छी विशेषता क्या है?
हनीगेन ऐप की सबसे अच्छी विशेषता यह है कि इस ऐप या वेबसाइट के माध्यम से आप बिना कोई मेहनत किये हुए पैसे कमा सकते है बस आपको इसमें अकाउंट क्रिएट करके लॉगइन होना है जिसके बाद यह आटोमेटिक आपके Unused इंटरनेट डाटा को बेच देता है
Honeygain App Download Kaise Kare? | हनीगेन ऐप को डाउनलोड कैसे करे?
हनीऐप के बारे में जानने के बाद लोग सर्च इंजन में यह सर्च करते है कि honeygain app install kaise kare. वैसे तो आप हनीगेन ऐप को गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से डाउनलोड कर सकते है लेकिन वेबसाइटके माध्यम से भी हनीगेन ऐप को डाउनलोडकरना बहुत आसान है
इसके लिए आप नीचे बताये गए स्टेप्स को स्टेप बाई स्टेप फॉलो कर सकते है
- हनीगेन मोबाइल ऐप को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको अपने डिवाइस के ब्राउज़र में Honeygain App लिखकर सर्च करना है जिसके बाद आप हनीगेन की ऑफिसियल वेबसाइट ( Honeygain.Com ) पर जाते है
- वेबसाइट पर विजिट करने के बाद But first, cookies के नोटिफिकेशन को Accept करना है जिसके बाद आप ऊपर दिए गए Download के ऑप्शन पर क्लिक करते है
- अब आप यहाँ से Download For Windows, Android, IOS, macOS, Linux (Docker) अपने डिवाइस के अनुसार डाउनलोड कर सकते है
- एंड्राइड के लिए आप Download For Android पर क्लिक करके आप इसके डाउनलोड कर सकते है
- अब आप इस फाइल को Install ( इनस्टॉल ) करते है जिसके बाद आप इस ऐप को ओपन करके Permission Allow करते है बस इतना काम करने के बाद आप Honeygain ( हनीगेन ) ऐप को डाउनलोड करके इनस्टॉल कर लेते है
Honeygain Account Kaise Create Kare? | हनीगेन अकाउंट कैसे क्रिएट करे?
हनीगेन पर अकाउंट क्रिएट करना बहुत आसान है जिसका सम्पूर्ण प्रोसेस नीचे स्टेप बाई स्टेप बताया गया है आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है
- इसके लिए सबसे पहले अपने डिवाइस में इस हनीगेन ऐप की एप्लीकेशन को डाउनलोड करके इनस्टॉल करना है जिसके बाद आप इस मोबाइल ऐप को ओपन करना है अब आपको यहाँ पर Claim 5 Dollar लिखा दिखता है यहाँ आप अपना अकाउंट अपनी ईमेल आईडीके माध्यम से बनाना है
- इसमें आपको Login व Sign Up का ऑप्शन मिलता है जिसके लिए आप Sign Up पर क्लिक करके अपनी ईमेल आईडी व नया हनीगेन पासवर्ड बनाकर यहां अकाउंट बनाना है ( ध्यान रहे इसका पासवर्ड स्ट्रांग बनाने के लिए #%5 ABcd हर चीज का उपयोग करे )
- अकाउंट बनाने के बाद आपकी इस ईमेल आईडी को वेरीफाई कर लेते है जिसके लिए आप यहाँ पर दी गई जीमेल या ईमेल पर एक हनीगेन का वेरीफाई मेल आता है जिसमे एक लिंक दिया हुआ होता है बस आप उस पर क्लिक करके इसे वेरीफाई कर सकते है
बस इतना काम करने के बाद आपका हनीगेन अकाउंट क्रिएट हो जाता है अब आप इसका उपयोग करके पैसे कमा सकते है
Note – आप इस हनीगेन ऐप को अपने मोबाइल डिवाइस में इसीलिए डाउनलोड करते है जिसके बाद यहाँ आपके बैकग्राउंड में चलता रहता है जिसके बाद यह आपके मोबाइल से डाटा लेकर आपको उसके पैसे देता है
Honeygain Se Paise Kaise Kamaye? | हनीगेन से पैसे कैसे कमाए?
हनीगेन से पैसे कमाना बहुत आसान है क्योकि यह सबसे आसान तरीके से पैसे कमाने वाला ऐप है आप Honeygain ऐप के माध्यम से नीचे बताये गए तरीको से पैसे कमा सकते है लेकिन इससे पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको इसे डाउनलोड करना होगा
जिसके बाद आप हनीगेन पर अपना अकाउंट बनाते है जिसके लिए आप ईमेल आईडी का उपयोग करके इसको वेरीफाई कर सकते है जिसके बाद जब आप इस मोबाइल ऐप को Enable कर देते है तो यह आपके बैकग्राउंड में चलता रहता है इस मोबाइल ऐप में 10GB = 1 डॉलर दिया जाता है
हनीगेन से पैसे कमाने का पूरा प्रोसेस नीचे आपको स्टेप बाई स्टेप बताया गया है जिसको फॉलो करके आप हनीगेन से पैसे कैसे कमाए? के बारे में जानेंगे –
- इसके लिए सबसे पहले आपको अपना हनीगेन ऐप डाउनलोड करना है जिसके बाद आप इसको इनस्टॉल करते है
- अब आप यहाँ पर नीचे Use Mobile Data के ऑप्शन में No या Yes का विकल्प दिखाई देता है जिसमे Internet Data सेल करने के लिए आप Yes चुनते है ( ध्यान रहे अगर आपको इंटरनेट डाटा नहीं बेचना है तो आप No को चुनते है )
- इसके बाद आपको यहाँ Limit Mobile Data के ऑप्शन में जितना डाटा सेल करना है उसे सेलेक्ट करके Allow Uses On Battery के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद इसमें Yes को चुनना है ( यह स्टेप बहुत महत्वपूर्ण है )
- अब आप Done के बटन को दबाकर अपने Battery Optimization को Disable कर देते है
बस इतना काम करने के बाद आप अपने डाटा को सेल करके हनीगेन के माध्यम से पैसे कमा सकते है
Honeygain Se Paise Kamane Ke Tarike Kya Hai? | हनीगेन से पैसे कमाने के तरीके क्या है?
- हनीगेन पर Refer के माध्यम से पैसे कमाए
- डाटा सेल करके हनीगेन से पैसे कमाए
- अन्य मोबाइल में हनीगेन लॉग-इन करके पैसे कमाए
हनीगेन पर Refer के माध्यम से पैसे कमाए
हाँ, यह हनीगेन ऐप आपको Refer करके कमाई करने की सुविधा भी देता है यह एक ऐसा बेस्ट Refer & Earn ऐप है जोकि एक Refer पर आपको लगभग 5 डॉलर देता है आप में से बहुत लोग Refer करके पैसे कमाने के बारे में जरूर जानते होंगे
डाटा सेल करके हनीगेन से पैसे कमाए
यह हनीगेन से पैसे कमाने का मुख्य रूप से तरीका है जिसमे आप अपने बचे हुए इंटरनेट डाटा का उपयोग करके पैसे कमाते है इसलिए इस ऐप को Internet Data Sell ऐप कहते है यह एक ऐसा तरीका है जिसके लिए Honeygain ऐप लोकप्रिय है
अधिकतर लोग इसी तरह से पैसे कमाने के लिए हनीगेन ऐप का उपयोग करते है क्योकि यह बिना कोई मेहनत किये पैसे कमाने का तरीका है इसीलिए भारतमें लगभग हर व्यक्ति इस तरीके के माध्यम से पैसे कमा रहे है
इसके लिए बस आपको यह हनीगेन ऐप डाउनलोड करना है और इस पर अपना अकाउंट बनना है जिसके बाद आप इसको Enable कर सकते है फिर यह ऐप आपके बैकग्राउंड में चलता रहता है जितना डाटा आपका लेगा यह उसका भुगतान आपको करेगा जिसके बाद यह आपको डॉलर में भुगतान देगा
अन्य मोबाइल में हनीगेन लॉग-इन करके पैसे कमाए
हाँ, आप इस तरीके के माध्यम से भी हनीगेन से पैसे कमा सकते है क्योकि जब आप Honeygain पर एक बार अपना अकाउंट बना लेते है फिर आप अपने इस अकाउंट को बाकि मोबाइल फ़ोन में भी लॉगइन करके इससे अधिक पैसे कमा सकते है
क्योकि आजकल हर कोई अधिक इंटरनेट डाटा का रिचार्ज अपने सिममें करता है लेकिन वह बहुत कम डाटा का उपयोग ही अपने पुरे दिन में कर पाता है ऐसे में आप उसके एक्स्ट्रा डाटा को बेचकर पैसे कमा सकते है
इसके लिए बस आपको उसके मोबाइल फ़ोन में Honeygain को अपने यूजरनाम व पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करके पैसे कमा सकते है क्योकि इसके बाद उस मोबाइल फ़ोन के एक्स्ट्रा डाटा को भी आप अपने हनीगेन अकाउंट से बेचते है
हनीगेन से पैसे कैसे निकालते है? | Honeygain Se Paise Kaise Nikalte Hai?
हाँ, मैं जानता हु कि आप सभी लोगो के मन में यह सवाल जरूर होगा कि हम हनीगेन ऐप से डाटा बेचकर पैसे तो कमा लेंगे लेकिन हम हनीगेन से पैसे कैसे निकालेंगे आपकी जानकारी के लिए बता दू कि Honeygain से पैसे निकलने के लिए आपको Paypal Account की जरुरत पड़ती है
क्योकि यह हनीगेन ऐप पैसे केवल PayPal अकाउंट में ट्रांसफर करता है जिसके लिए आप नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है
- इसके लिए सबसे पहले आपको अपने हनीगेन ऐप में अपने 20 डॉलर पुरे करने क्योकि तभी आप हनीगेन से पैसे कमा सकते है
- इसके बाद आपको अपने Honeygain ऐप को ओपन करना है वहां पर आपको Payout Request के विकल्प पर जाना है अब आपको आपकी ईमेल आईडी पर मेल आता है जिसमे कम से कम 24 Hours लग सकते है
- जब आपके पास ईमेल आ जाता है तो आप इसमें दिए गए OTP को इसमें Register करना है बस अब आपके PAYPAL अकाउंट में 3 दिन के अंदर पैसे ट्रांसफर कर दिए जाते है
क्या हनीगेन ऐप सुरक्षित है? | Kya Honeygain App Safe Hai?
क्या आपके मन में भी यह सवाल है कि Kya Honeygain App Safe Hai?, आपको बता दू कि आज के समय में हनीगेन का उपयोग पुरिया दुनिया में बहुत सारे लोग कर रहे है ऐसे में यह ऐप की लोकप्रियता को देखकर आप इस हनीगेन ऐप को सुरक्षित कह सकते है
अगर आप इस हनीगेन का उपयोग करने में यह सोचते है कि क्या यह आप हमारी पर्सनल डिटेल्स के लिए खतरा है तो आप गलत है क्योकि यह एक Real App है क्योकि इसका उपयोग बहुत लोग करके पैसे कमा रहे है
क्योकि खुद हनीगेन की ऑफिसियल कंपनी यह कह चुकी है कि Honeygain ऐप केवल आपके इंटरनेट डाटा को शेयर करता है यह ऐप आपकी किसी भी प्रकार की पर्सनल इनफार्मेशन को नहीं शेयर करता है
FAQ
क्या Honeygain App Safe है?
हाँ, क्योकि हनीगेन कंपनी व हनीगेन यूजर दोनों का यह कहना है कि यह ऐप बहुत सुरक्षित है हनीगेन ऐप ने अपने स्टेटमेंट में कहा है कि Honeygain ऐप केवल आपके इंटरनेट डाटा को शेयर करता है यह ऐप आपकी किसी भी प्रकार की पर्सनल इनफार्मेशन को नहीं शेयर करता है
क्या honeygain से हम संपर्क कर सकते है?
हाँ, यह बिल्कुल संभव है अगर आप एक हनीगेन यूजर है तो आप हनीगेन से आसानी से संपर्क कर सकते है इसके लिए आप हनीगेन कंपनी को support@honeygain.com पर मेल कर सकते है जिसके बाद 24 घंटो में आपसे हनीगेन की टीम संपर्क करती है
Honeygain कम से कम कितना भुगतान करता है?
क्योकि हनीगेन ऐप एक ऑनलाइन Earning ऐप है जिसके माध्यम से आप कम से कम 20 डॉलर पुरे होने पर भुगतान अपने Paypal अकाउंट के माध्यम से प्राप्त कर सकते है जिसके लिए आपको Payment Request कन्फर्म करने के बाद 3 दिन का इंतजार करना होता है
क्या हनीगेन ऐप Real है या Fake?
हाँ, यह हनीगेन ऐप बिल्कुल रियल है क्योकि आज पूरी दुनिया में लोग इस ऐप का उपयोग करके अपने एक्स्ट्रा बचे हुए डाटा को बेचकर पैसे कमा रहे है कमाल की बात यह है कि यह ऐप जब शुरू किया गया था तो इसके शुरू के 1 महीने में इससे 1 मिलियन से अधिक लोग जुड़ गए थे
Honeygain app किन किन देशो में काम करता है?
क्योकि यह हनीगेन ऐप मुख्य रूप से एक लीगल एप्लीकेशन है इसीलिए यही कारण है कि यह मोबाइल ऐप आज के समय में गूगल के गूगल प्ले स्टोर पर भी मौजूद है इसीलिए यह honeygain ऐप सभी देशो में काम करता है
Honeygain एक Refer पर कितना भुगतान करता है?
हाँ, क्योकि आप हनीगेन ऐप के माध्यम से Refer करके भी पैसे कमा सकते है जिसके लिए हनीगेन आपको 1 Refer पर लगभग 5 डॉलर देता है
आपने क्या सिखा
Hello! My name is Nitin Soni and I am the Founder of this NS Article. I have deep knowledge on topics like Blogging, Relations, Tourism, Money Making and Digital Marketing! You can read information in Hindi on our blog. Thanks For Visiting Our Blog. Keep Coming Dear…
Pingback: Free IPL Live Match Kaise Dekhe? Best 20 Ways Complete Guide » NS Article