Housewife Paise Kaise Kamaye: – आ गई सभी महिलाए ( Housewife )? सबसे पहले आप सभी महिलाओ का NS ARTICLE पर स्वागत है अगर आपको एक हाउसवाइफ या लेडीज है तो ऐसे में हमारे यह लेख स्पेशल रूप से आप सभी महिलाओ के लिए है
क्योकि आज हमारे लेखक नितिन सोनी जी के द्वारा हाउसवाइफ पैसे कैसे कमाए के बारे में जानकारी दी जायेगी बहुत ऐसी महिलाए है जो अपने घर का खर्चा चलाने के लिए कार्य करती है इसमें कुछ महिलाए ऐसी है जो पार्ट टाइम में काम करके एक्स्ट्रा कमाई करना चाहती है
क्योकि आज के समय में हर चीज महंगी हो रही है बच्चो की पढाई, घर के खर्चे रोजाना बढ़ रहे है ऐसे में केवल पति के कमाने वाले पैसो से खर्चा नहीं चलता है या फिर बच्चो के बेहतर भविष्य के लिए बचत नहीं हो पाती है
इसीलिए हमने देखा है कि आज के समय में इन्टरनेट पर ऐसी बहुत महिलाये है जो सर्च इंजन में यह सर्च करती है कि हाउसवाइफ घर बेठे पैसे कैसे कमाए?, महिलाये घर बेठे पैसे कैसे कमाए?,
घरवाली पैसे कैसे कमाए?, हाउसवाइफ पार्ट टाइम काम करके पैसे कैसे कमाए?, ग्रहणी किन तरीके से पैसे कमा सकती है?
यही कारण है कि हम आज के इस लेख में हमारे गेस्ट लिखिका के अनुभव के मध्याम से जानकारी देंगे आज के इस लेख में मैं आपको ऐसे बेस्ट तरीको के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दूंगा जिनके माध्यम से एक Housewife हर महीने लगभग 20 हजार से 1 लाख रुपए तक कमा सकती है
जी हाँ, यह सच में संभव है चलिए अब हम हाउसवाइफ पैसे कैसे कमाए? के बारे में जान लेते है
Housewife Paise Kaise Kamaye? | हाउसवाइफ पैसे कैसे कमाए?
फ़िलहाल वर्तमान समय में Housewife के पैसे कमाने के लिए कई तरीके मोजूद है जिनका उपयोग करके हर Housewife पैसे कमा सकती है लेकिन हमने हम आज इन सभी तरीको को दो भागो में बाटकर आपको समझा रहे है
क्योकि जो महिला पढ़ी हुई है वह अपने अनुसार काम को चुन सकती है कम पढ़ी महिला भी अपने अनुसार काम चुन सकती है
- हाउसवाइफ ऑनलाइन तरीको से पैसे कमाए
- हाउसवाइफ ऑफलाइन तरीको से पैसे कमाए
Housewife Online Paise Kaise Kamaye? | हाउसवाइफ ऑनलाइन तरीको से पैसे कैसे कमाए?
इन्टरनेट से आज के समय में ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए कई साधन है जिनमे से कुछ बेस्ट तरीको के बारे में नीचे बताया गया है –
- Housewife ब्लॉग्गिंग करके पैसे कमाए
- Housewife एफिलिएट मार्केटिंग से घर बेठे पैसे कमाए
- Housewife Reselling बिज़नस करके पैसे कमाए
- Housewife डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कमाए
- नेटवर्क मार्केटिंग से घर बेठे Housewife पैसे कमाए
- Housewife YouTube चैनल बनाकर घर बेठे पैसे कमाए
- Housewife फ्रीलांसिंग काम करके से पैसे कमाए
- महिलाए घर बेठे कंटेंट राइटिंग करे और पैसे कमाए ( फ्रीलांस राइटिंग )
- Housewife सोशल मीडिया से पैसे कमाए
- Housewife ऑनलाइन डाटा एंट्री करके पैसे कमाए
Housewife ब्लॉग्गिंग करके पैसे कमाए
यह हर Housewife के लिए घर बेठे पैसे कमाने का बहुत अच्छा तरीका है जिसमे आप कम से कम 2 वर्ष तक नियमित रूप से काम करके आसानी से लाखो रुपए महिना कमा सकती है लेकिन इस काम को करने के लिए आपका किसी एक विषय का अच्छा ज्ञान होना जरुरी होता है
जिसके बाद आप एक डोमेन और होस्टिंग की मदत से Blogger Vs WordPress पर अपना ब्लॉग बना लेते है अब आप यहाँ पर उस विषय से सम्बंधित आर्टिकल लिखते रह सकते है इस काम में आप अपने ब्लॉग पर जितना अधिक ट्रैफिक ला सकती है
आपको उतना अधिक पैसे की कमाई होने वाली है क्योकि ब्लॉग्गिंग में आप कई तरीके जैसे – गूगल Adsense, एफिलिएट मार्केटिंग, गेस्ट पोस्ट आदि के माध्यम से पैसे कमाते है
नोट – NS Article पर आप ब्लॉग्गिंग से सम्बंधित लेख को पढ़कर ब्लॉग्गिंग की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते है
Housewife एफिलिएट मार्केटिंग से घर बेठे पैसे कमाए
अगर आप एक Housewife है तो ऐसे में आप एफिलिएट मार्केटिंग से बहुत अच्छी कमाई कर सकती है क्योकि आज के समय में ऐसे बहुत सारे लोग है जो केवल एफिलिएट मार्केटिंग का उपयोग करके हर महीने लाखो रुपए कमाई प्राप्त कर रहे है
इस काम में आप अपनी ऑडियंस को प्रोडक्ट बेचकर अपना कमीशन बना सकते है इस काम के लिए आपको अलग अलग कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करना होगा इसके लिए आप Amazon Associate, Clickbank, CJ Network जैसे एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन कर सकते है
लेकिन इस काम को करके अधिक पैसे कमाने के लिए आपके पास ऑडियंस होनी जरुरी होती है यह आप सोशल मीडिया, YOUTUBE या ब्लॉग के माध्यम से बना सकते है
इस काम की सबसे अच्छी बात यह है कि इसको करने के लिए आपको कही जाने की जरुरत नहीं होती है आप घर बेठे अपना यहं काम कर सकती है
Housewife Reselling बिज़नस करके पैसे कमाए
अगर आप इस काम के बारे में नहीं जानती है तो मैं आपको बता दू कि इसमें आप कंपनी के प्रोडक्ट पर अपना मार्जिन अथार्थ प्रॉफिट लगाकर उसको सेल करते है जिसके बाद आप महीने के बहुत अच्छे पैसे कमाती है
इस काम के लिए आप भारतीय एप्लीकेशन मीशो का उपयोग कर सकते है जहां पर आपको होल सेल रेट में प्रोडक्ट मिलते है बस आपको अपने ऑडियंस के अनुसार प्रोडक्ट के लिंक को अधिक से अधिक शेयर करना है जिसके बाद जिन जिन लोगो को यह पसंद आता है वह इसको खरीद लेते है
इसके बाद मीशो उस प्रोडक्ट की डिलेवरी कर देता है और आपको आपका मार्जिन मीशो अकाउंट में मिल जाता है जहाँ से आप इसे अपने बैंक अकाउंट में ले सकते है
Housewife डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कमाए
आजकल मार्केटिंग के लिए हर बिज़नस ऑनलाइन मोड को चुनता है क्योकि सभी लोग मोबाइल का उपयोग करते है ऐसे में मोबाइल मार्केटिंग और डिजिटल मार्केटिंग किसी भी बिज़नस को ग्रो करने का एक सबसे बेस्ट तरीका है
जिसका उपयोग लगभग हर ऑनलाइन बिज़नस को ग्रो करने के लिए किया जाने लगा है ऐसे में आप भी डिजिटल मार्केटिंग की सर्विस दे सकते है इसमें आप गूगल एड्स, सोशल मीडिया एड्स, फेसबुक एड्स, SEO, Copywriting आदि चीजो की सर्विस देते है
नेटवर्क मार्केटिंग से घर बेठे Housewife पैसे कमाए
इसमें कंपनी अपने प्रोडक्ट का सर्विस को डायरेक्ट कस्टमर के पास पहुचाती है अगर आप एक Housewife है तो आप किसी अच्छी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी के साथ जुडकर पैसे कमा सकती है यहाँ कंपनी के लिय मार्केटिंग कस्टमर करते है
क्योकि इसमें कंपनी हर सेल पर अपने कस्टमर को कमीशन देती है यही कारण है कि इस काम में कस्टमर अपनी टीम बनाता है जिसके बाद वह अधिक से अधिक पैसे कमाता है कुछ लोग ऐसे है जो नेटवर्क मार्केटिंग को अन्य नाम से भी जानते है
जिनमे चैन मार्केटिंग, डायरेक्ट सेलिंग, मल्टी लेवल मार्केटिंग आदि शामिल है बस आपको इसमें नेटवर्क कंपनी के साथ जुड़ना है इसके बाद आप उसका प्रोडक्ट खरीदते है जिसके बाद आप इसे प्रमोट करके अधिक से अधिक बेचते है जिस पर आपको कमीशन मिलता है
नोट – आप जिस भी नेटवर्क कंपनी के साथ जुड़ रहे है आपको उसके बारे में सही जानकारी होनी चाहिए अन्यथा आपके साथ फ्रॉड हो सकता है
Housewife YouTube चैनल बनाकर घर बेठे पैसे कमाए
यह भी Housewife के लिए घर बेठे पैसे कमाने के लिए बेस्ट तरीका है इसमें आप अपना YouTube चैनल बनाकर उस पर नियमित रूप से विडियो कंटेंट डालकर पैसे कमा सकती है जिसके बाद धीरे धीरे आपके चैनल के सब्सक्राइबर और व्यू बढ़ जाते है फिर आप अपने चैनल को मोनेटाइज कराते है
जिसके बाद आप अपने चैनल पर एड्स देखाकर गूगल Adsense से पैसे कमा सकते है इसके अलावा भी आप अपने चैनल से एफिलिएट मार्केटिंग, पेड प्रमोशन, आदि से पैसे कमाते है आपकी जानकारी के लिए आपको बता दू कि वर्तमान में ऐसी कई महिलाए है
जो अपने चैनल पर कुकिंग, पर्सनल व्लोग, ब्यूटी टिप्स आदि की विडियो कंटेंट अपलोड करके नाम और पैसे दोनों कमा रही है
Housewife फ्रीलांसिंग काम करके से पैसे कमाए
अगर आप एक Housewife है तो ऐसे में आप फ्रीलांसिंग का काम करके भी पैसे कमा सकती है क्योकि आज के समय में महिलाए घर बेठे ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए मुख्य रूप से फ्रीलांसर बनकर काम करती है लेकिन इसके लिए आपको कोई ऐसी स्किल में एक्सपर्ट बनाना होगा
जिसकी आप फ्रीलांसिंग पर सर्विस देकर पैसे कमा सके आज के समय में ऐसे कई काम है जो फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर ऑनलाइन किये जाते है जैसे – कंटेंट राइटिंग, वेब डिज़ाइनर, ऐप डेवलपर, डाटा एंट्री, विडियो एडिटिंग, फोटो एडिटिंग, ब्लॉगर, एफिलिएट मार्केटिंग,
मोबाइल मार्केटिंग, डिजिटल मार्केटिंग आदि अगर आप ऑनलाइन फ्रीनासर बनकर काम करना चाहती है तो ऐसे में आप Fiverr, Upwork, Freelancer आदि लोकप्रिय वेबसाइट से जुड़ सकते है जहाँ पर आपको डेली कस्टमर मिलते है
हाँ, लेकिन जब आप ऐसी ऑनलाइन वेबसाइट पर डेली काम करते है और एक्टिव रहते है पुराने काम का रिव्यु लेते है तो आपको यहाँ असीमित काम मिल जाता है जिसके कारण यहाँ धीरे धीरे आपकी कमाई बढती जाती है जो लोग अपने काम को जल्द से जल्द पैसे देकर करना चाहते है
वह इन सभी फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर आपको ढूंढते है इस काम को वर्तमान समय में महिलाए और स्टूडेंट सबसे अधिक करते है
महिलाए घर बेठे कंटेंट राइटिंग करे और पैसे कमाए ( फ्रीलांस राइटिंग )
अगर आपको ऑनलाइन काम करके ही पैसे कमाने है तो आप अपनी कंटेंट राइटिंग की स्किल को बढ़िया करके एक अच्छी कंटेंट राइटर बन सकती है जिसके बाद आप किसी पोपुलर ब्लॉग के लिए नियमित रूप से काम कर सकती है
इसके साथ आपको इस स्किल के माध्यम से ऑनलाइन फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर भी काम मिलता है अगर आप काम अधिक करना चाहती है तो इसके लिए आप वेबसाइट पर जाकर डायरेक्ट ओनर से कंटेंट कर सकती है
इसके साथ आप फेसबुक ग्रुप के माध्यम से भी कंटेंट राइटिंग करने के लिए काम ले सकती है कोरोना के बाद से मार्किट में ऑनलाइन कंटेंट राइटर की मांग बढ़ी है ऐसे में यह रोजगार के लिए बहुत बेहतर आप्शन है जब आप अपने क्लाइंट को Quality Content लिखकर दे देती है
तो इसके बाद आपको आपकी पेमेंट मिल जाती है कंटेंट राइटिंग आप हमारे NS Article पर पूरी जानकारी पढ़ सकते है जिसके बाद आप प्रैक्टिस करके अपने स्किल को बेहतर बना सकती है आज के समय में आप एक कंटेंट को लिखने के लिए 300 से 500 रुपए तक ले सकती है
Housewife सोशल मीडिया से पैसे कमाए
अगर आपको सोशल मीडिया पर काम करना अच्छा लगता है तो आप अपने इंटरेस्ट के अनुसार सोशल मीडिया पर काम करके भी पैसे कमा सकती है लेकिन इसके लिए आपके पास एक बहुत अच्छा और एडवांस स्मार्टफ़ोन होना चाहिए
जिसके बाद आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ऑडियंस बनाने के लिए कंटेंट बना सकती है अगर आप नियमित रूप से रोजाना काम करती है तो आपके विडियो कंटेंट जरुर वायरल होते है जिसके बाद आपको वहां से पैसे कमाने का सुनहरा मोका मिलता है
बस आपको यहाँ पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट के Followers बढाने है जिसके बाद आप नाम और पैसे दोनों कमा सकती है इसीलिए यह महिलाए के लिए घर बेठे पैसे कमाने का सबसे बेस्ट तरीका है
इसके साथ आप सोशल मीडिया अकाउंट मेनेजर बनकर भी पैसे कमा सकती है जिसमे आपको हर महीने के अनुसार पैसे दिए जाते है
Housewife ऑनलाइन डाटा एंट्री करके पैसे कमाए
अगर आप एक Housewife है और घर बेठे पैसे कमाने के लिए सरल और अच्छा तरीका ढूंड रही है तो ऐसे में आप डाटा एंट्री करने का काम सिख सकती है क्योकि इसमें केवल आपको Excel की स्किल को बेहतर तरीके से सीखना होता है जिसके बाद आप इस काम से ऑनलाइन पैसे कमा सकती है
यह एक ऐसा काम है जिसको आप अपने घर का पूरा काम करने के बाद पार्ट टाइम में करके भी पैसे कमा सकती है क्योकि आप यह काम पार्ट टाइम में 4 से 5 घंटे में कर सकती है डाटा एंट्री के काम के लिए आप ऑनलाइन फ्रीलांसिंग वेबसाइट से जुड़ सकती है
इसके साथ आपको Naukari.Com, Apna App, Indeed आदि पर काम कर सकती है
नोट – ऐसे डाटा एंट्री को सिखने के लिए किसी को पैसे न दे यह काम आप ऑनलाइन YouTube पर देखकर भी सिख सकते है
Housewife Offline Paise Kaise Kamaye? | हाउसवाइफ ऑफलाइन तरीको से पैसे कैसे कमाए?
इन्टरनेट से आज के समय में ऑफलाइन पैसे कमाने के लिए कई साधन है जिनमे से कुछ बेस्ट तरीको के बारे में नीचे बताया गया है –
- बच्चो को शिक्षा देकर Housewife पैसे कमाए ( होम बेस्ड ट्यूशन )
- Housewife इनश्योरेंस एडवाइजर बनकर पैसे कमाए
- घर पर केक का बिज़नस करे
- घर पर Housewife टिफन सर्विस से पैसे कमाए
- अपने घर पर सिलाई का काम करे और पैसे कमाए
- महिलाए घर पर पेकिंग का काम करे और पैसे कमाए
- Housewife ट्रांसक्रिप्शन जॉब से पैसे कमाए
- घर पर ब्यूटी पार्लर शुरू करे और पैसे कमाए ( मेकअप और ब्यूटिशियन )
बच्चो को शिक्षा देकर Housewife पैसे कमाए ( होम बेस्ड ट्यूशन )
अगर आप एक Housewife है तो ऐसे में आप इस तरीके का उपयोग करके अपने घर पर आस पास के सभी स्टूडेंट को पढ़ाकर पैसे कमा सकती है जिसके आप अपने एरिया के अनुसार लगभग 500/स्टूडेंट पैसे ले सकते है ऐसा करने से आप अपने आस पास के सभी बच्चो को बेहतर शिक्षा दे सकती है
Housewife इनश्योरेंस एडवाइजर बनकर पैसे कमाए
आप सब जानती है कि आज के समय में लोग इनश्योरेंस को सबसे महत्वपूर्ण मानते है ऐसे में अगर आपके पास लोगो को समझाने के गुण है तो आप इस काम को करके पैसे कमा सकती है इसमें आपको इनश्योरेंस एडवाइजर बनना होता है जिसके लिए आप ट्रेनिंग लेती है
इसमें आपको लगभग हर इनश्योरेंस पर कमीशन मिलता है लेकिन यह एक ऐसा काम है जिसको आप घर बेठे नहीं कर सकती है इसके लिए आपको बहार लोगो से मिलना होता है आपको एक बात बता दू कि इस काम के लिए सबसे अधिक महिलाओ को ही लिया जाता है
घर पर Housewife केक का बिज़नस करे
हाँ, अगर आपको केक बनाने का काम आता है तो ऐसे में आप इस काम को अपने घर में शुरू करके बहुत अच्छे पैसे कमा सकती है आप जानती है कि Swiggy और Zomatto आदि पर ऑनलाइन लोग खाना आर्डर करते है ऐसे में आप इनसे जुड़कर घर में बने केक को बेचकर पैसे कमा सकती है
घर पर Housewife टिफन सर्विस से पैसे कमाए
हाँ, मैं जानता हु कि आप सभी Housewife खाना बनाने में चैम्पियन है इसीलिए आप अपने घर से टिफन सर्विस को शुरू करके अपनी इस कला से पैसे कमा सकती है आज के सममें ऐसे बहुत सारे लोग है जो काम करने के लिए अपने शहर से दूर जाकर काम करते है
ऐसे में आप इन सभी लोगो को अपनी टिफन सर्विस देकर अपने इस टिफन बिज़नस को अधिक बढ़ा सकते है जिसके बाद आपको अधिक कमाई होती है यह एक ऐसा बेस्ट बिज़नस है जिसमे आपको बहुत अच्छा प्रॉफिट होता है लेकिन इस काम में आपको हर महीने पेमेंट प्राप्त होता है
अपने घर पर सिलाई का काम करे और पैसे कमाए
आपने देखा होगा कि यह काम अधिकतर महिलाए कर रही है अगर आपने एक बार यह काम अच्छे तरीके से सिख लिया तो इसके बाद आप अपने घर पर ही सिलाई का काम करके पैसे कमा सकती है
यह काम सिखने के लिए आप अपने पास वाले सिलाई सेण्टर पर संपर्क कर सकती है जहाँ से आप अच्छी तरह से सिलाई का काम सीखकर कर सकती है
महिलाए घर पर पेकिंग का काम करे और पैसे कमाए
हाँ, यह काम एकदम सरल है अगर आप इस काम को करती है तो आप घर बेठे पैसे कमा सकती है क्योकि यह काम हर महिला कर सकती है इसीलिए हमारी इस लिस्ट में यह शामिल है वर्तमान समय में ऐसे कई कंपनी है जो घर बेठे पेकिंग करने का काम देती है
इसके लिए आप अपने मोबाइल फ़ोन में Packing Ka Kaam Near Me लिखकर सर्च करके इनके कांटेक्ट नंबर के माध्यम से इन कंपनी से कांटेक्ट कर सकती है जिसके बाद आप इन कंपनी के प्रोडक्ट की पेकिंग करके काम कर सकती है
हाउस वाइफ ट्रांसक्रिप्शन जॉब से पैसे कमाए
अगर आपको भाषाओ का बेहतर ज्ञान है तो ऐसे में आप ट्रांसक्रिप्शन जॉब कर सकती है इस काम में आपको विदेशी भाषा की ऑडियो को सुनकर सही प्रकार से टाइप करना होता है इस काम को करके आप बहुत अच्छे पैसे कमा सकती है
घर पर ब्यूटी पार्लर शुरू करे और पैसे कमाए ( मेकअप और ब्यूटिशियन )
अगर आप एक महिला ( Housewife ) है तो ऐसे में आपको यह बात पता होगी कि महिला को सजने का कितना शोक होता है इसीलिए महिला ब्यूटी पार्लर में जाती है कामल की बात यह है कि यह काम शादी के सीजन पर सबसे बढ़िया चलता है अगर आपको ब्यूटी पार्लर का काम आता है
तो ऐसे में आप अपने घर पर ब्यूटी पार्लर खोलकर पैसे कमा सकती है और इस काम से पैसे कमा सकती है
Housewife 1 Din Me 1 Lakh Kaise Kamaye? | हाउसवाइफ 1 महीने में 1 लाख कैसे कमाए?
अगर आप एक Housewife है और एक महीने में एक लाख रुपए कमाना चाहती है तो ऐसे में आप Mi Shoppy के प्रोडक्ट को ऑनलाइन बेचने का काम कर सकती है क्योकि इसमें आप अपने अनुसार हर प्रोडक्ट पर लगभग 10 से 15% का प्रॉफिट कमा सकती है
प्रोडक्ट बेचने के लिए आप Amazon या Flipkart का उपयोग कर सकती है
FAQ
क्या हाउसवाइफ घर बैठे पैसे कमा सकते हैं?
हाँ, यह बिल्कुल संभव है वर्तमान समय में हाउसवाइफ घर बेठे पैसे कमा सकती है
हाउसवाइफ को क्या बिजनेस करना चाहिए?
हाउसवाइफ को टिफिन सर्विस, घर में बच्चो को पढ़ना, सिलाई का काम, कपड़ो का काम, डांस सिखाना, योग सिखाना, YouTube वीडियोस बनाना, ब्लॉग्गिंग करना, फ्रीलांसिंग करना, आचार पापड़ का बिज़नस करना, एफिलिएट मार्केटिंग करना आदि बिज़नस करना चाहिए
हाउसवाइफ घर पर पैसे कमाने के लिए क्या – क्या काम कर सकती है? ( एक हाउसवाइफ घर बैठे पैसे कैसे कमाए? )
अगर हाउसवाइफ घर बेठे पैसे कमाना चाहती है तो इसके लिए वह ब्लॉग्गिंग, YOUTUBE चैनल, एफिलिएट मार्केटिंग, फ्रीलांसिंग काम, बूटी पार्लर, टिफिन सर्विस, खाना बनाना, कंटेंट राइटिंग करना, आचार पापड़ का काम आदि कर सकती है
हाउसवाइफ घर पर क्या काम कर सकती है?
हाउसवाइफ घर पर ट्यूशन पढ़ाने का काम कर सकती है क्योकि आज के समय में घर में ट्यूशन पढ़ाने का काम महिलाए या Housewife करती है आप बच्चो को घर बेठे पढ़कर महीने के हजारो रुपए आसानी से कमा सकती है
आपने क्या सिखा
आज मैंने आपको Housewife Paise Kaise Kamaye, हाउसवाइफ पैसे कैसे कमाए, हाउसवाइफ घर बेठे पैसे कैसे कमाए, महिलाये घर बेठे पैसे कैसे कमाए, घरवाली पैसे कैसे कमाए, हाउसवाइफ पार्ट टाइम काम करके पैसे कैसे कमाए,
ग्रहणी किन तरीके से पैसे कमा सकती है, हाउसवाइफ ऑनलाइन तरीको से पैसे कैसे कमाए, हाउसवाइफ ऑफलाइन तरीको से पैसे कैसे कमाए, हाउसवाइफ 1 महीने में 1 लाख कैसे कमाए के बारे में आपको ज्यादा जानकारी दी है
क्योकि यहाँ हमारे साथ दो लेखक थे जिनके माध्यम से इस पुरे लेख को हम पूरा कर सके है जिसमे नितिन सोनी के साथ एक अन्य महिला लेखक शामिल है इसलिए आपको यहाँ पर अनुभव के साथ जानकारी शेयर की गई है
मुझे उमीद है कि आप सभी को Housewife Paise Kaise Kamaye के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है
Credit By =itznitinsoni
Hello! My name is Nitin Soni and I am the Founder of this NS Article. I have deep knowledge on topics like Blogging, Relations, Tourism, Money Making and Digital Marketing! You can read information in Hindi on our blog. Thanks For Visiting Our Blog. Keep Coming Dear…