Image SEO Kaise Kare:- आज हम Image SEO Kya Hai, इमेज SEO क्यों करना चाहिए?, वेबसाइट के लिए कॉपीराइट फ्री इमेज का उपयोग करे?, Image SEO करने के फायदे क्या है?, इमेज का SEO कैसे करे
वर्डप्रेस वेबसाइट में इमेज ऑप्टिमाइज़ करने के लिए बेस्ट प्लगइन कौन कौन से है? आदि के बारे में बात करेंगे –
आ गए सारे नए ब्लॉगर? Image Optimization क्या है? इमेज ऑप्टिमाइजेशन वेबसाइट के ON Page SEO का पार्ट होता है जो हर वेबसाइट को गूगल में रैंक कराने के लिए जरुरी होता है सभी ब्लॉगर अपनी वेबसाइट को गूगल में रैंक कराकर आर्गेनिक ट्रैफिक लेते है
क्योकि Image SEO हर वेबसाइट के लिए महत्वपूर्ण होता है यह आपकी ब्लॉग पोस्ट की सर्च इंजन रैंकिंग को Improve करता है इमेज ऑप्टिमाइजेशन का एक सम्पूर्ण प्रोसेस होता है
- Hindi Me Blogging Fail Hone Ke Karan?
- Single Niche vs Multi Niche Blog?
- SEO Kya Hai ?
- Link Juice Kya Hai?
- SEO Me Backlinks Kyo Jaruri Hai?
- Backlink Kya Hai?
- Backlink Kaise Check Kare?
इसलिए आज मैं आपको इमेज ऑप्टिमाइज़ करने के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दूंगा चलिए अब हम Image SEO क्या है के बारे में जानकारी ले लेते है
Image SEO Kya Hai? | Image SEO क्या है?
“Image SEO” सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन का ऐसा प्रोसेस है जिसके माधयम से किसी वेबसाइट के कंटेंट में उपयोग की जाने वाली इमेज को सर्च इंजन में रैंक करने के लिए ऑप्टिमाइज़ किया जाता है इमेज हर कंटेंट का एक वैल्युएबल पार्ट होता है
आजकल इंटरनेट का उपयोग करने वाला हर यूजर इमेज देखना पसंद करता है जब आप कोई ब्लॉग पोस्ट गूगल के Featured Snippets के सेक्शन में दिखाई देती है तब वहां उस ब्लॉग पोस्ट की इमेज को भी दिखाया जाता है इसके माध्यम से आप अपनी वेबसाइट के ट्रैफिक को बढ़ा सकते है
इमेज SEO क्यों करना चाहिए?
इमेज को ऑप्टिमाइज़ करने के बहुत सारे कारण है इसका सबसे बड़ा कारण इमेज का साइज होता है क्योकि ज्यादा साइज की इमेज आपकी वेबसाइट की लोडिंग स्पीड को ख़राब करती हैं क्योकि वेबसाइट लोडिंग स्पीड सर्च इंजन में वेबसाइट को रैंक करने का एक फैक्टर है
इसलिए यह आपके यूजर एक्सपीरियंस को ख़राब कर देता है अगर आप अपनी वेबसाइट में उपयोग की जाने वाली इमेज के साइज को कम कर देते है तब आपकी वेबसाइट की स्पीड अच्छी ( फ़ास्ट ) हो जाती है
इसके साथ आपकी वेबसाइट के इमेज SEO को भी Improve करती है जिसके बाद अगर आप अपने कंटेंट की इमेज में नाम (Rename) और Alt tag लगा देते है तब आपकी इमेज SEO Friendly इमेज बन जाती है
वेबसाइट के लिए कॉपीराइट फ्री इमेज का उपयोग करे?
आजकल हर वेबसाइट अपने कंटेंट में इमेज का उपयोग करती है लेकिन जब आप किसी ऐसी इमेज का उपयोग अपने ब्लॉग के कंटेंट में कर लेते है जिसका कॉपीराइट अधिकार किसी और वेबसाइट ओनर के पास है तब आपको इससे परेशानी हो सकती है
इसलिए आपको copyright protected images का उपयोग नहीं करना है इसकी जगह आप कॉपीराइट फ्री इमेज का उपयोग कर सकते है आज मार्किट में ऐसी बहुत सारी वेबसाइट उपलब्ध है जो आपको Free stock images देती है
FreeDigitalPhotos, MorgueFile, Pixabay, Pexels आदि वेबसाइट कॉपीराइट फ्री इमेज देती है जिनको आप फ्री में डाउनलोड कर सकते है इसके अलावा कुछ प्रोफेशनल इमेज का उपयोग करने के लिए आप ShutterStock वेबसाइट का पेड प्लान उपयोग कर सकते है
ऐसे गूगल से किसी भी प्रकार की इमेज को उठाकर अपनी वेबसाइट में उपयोग न करे इसकी जगह आप CANVA पर अपनी खुद की इमेज को क्रिएट कर सकते है
Image Ka SEO Karne Ke Fayde Kya Hai? | Image SEO करने के फायदे क्या है?
वेबसाइट या ब्लॉग में Image SEO करने के निम्नलिखित फायदे होते है जैसे –
- आपकी वेबसाइट के कंटेंट का इमेज SEO इम्प्रूव होता है
- आपकी ब्लॉग पोस्ट की सर्च इंजन रैंकिंग बढ़ती है
- आपकी वेबसाइट पर आर्गेनिक ट्रैफिक बढ़ता है
- आपकी ब्लॉग पोस्ट की इमेज के Featured Snippets में आने के चांस बढ़ते है
- आपकी वेबसाइट को हाई क्वालिटी बैकलिंक प्राप्त होते है
- आपके ब्लॉग की लोडिंग स्पीड बढ़ती है
Image SEO Kaise Kare? | इमेज का SEO कैसे करे?
अपने कंटेंट की इमेज को ऑप्टिमाइज़ करने के लिए आप नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है जैसे –
- इमेज के फाइल नाम को कंटेंट से रिलेटेड रखे
- इमेज साइज को 650X350 रखे
- इमेज को कंप्रेस जरूर करे
- ALT Text का जरूर Add करे
- इमेज में हाइपरलिंक का उपयोग न करे
- इमेज के फॉर्मेट में JPEG फॉर्मेट का उपयोग करे
- कॉपीराइट फ्री इमेज का उपयोग अपने कंटेंट में करे
- इमेज का Sitemap बनाना जरुरी है
- इमेज में टाइटल व डिस्क्रिप्शन को लिखना चाहिए
इमेज के फाइल नाम को कंटेंट से रिलेटेड रखे
जब आप अपने कंटेंट में उपयोग करने के लिए किसी कॉपीराइट फ्री इमेज को डाउनलोड करते है तब उसका नाम 561779w99.jpg या 19554865.jepg आदि के जैसा होता है
जोकि Image SEO फ्रेंडली नहीं बनाता है लेकिन अगर आप ऐसे नाम की जगह अपनी ब्लॉग पोस्ट के विषय से सम्बंधित कीवर्ड को दे देते है जिसके बाद आप अपनी Image SEO फ्रेंडली बना सकते है लेकिन जब आप अपनी इमेज को नाम देने में दो या दो से अधिक शब्दों के बीच – लगाया जा सकता है
ऐसा करके आप अपनी ब्लॉग पोस्ट की इमेज के Rich Snippets में आने के चांस बढ़ा सकते है
इमेज साइज को 650X350 रखे
इमेज का साइज SEO के लिए इम्पोर्टेन्ट होता है लेकिन ज्यादातर नए ब्लॉगर शुरू में इस बात को नहीं मानते है वो हर इमेज को जिस साइज में डाउनलोड करते है उसी में अपनी ब्लॉग पोस्ट में उपयोग करते है
लेकिन आपको अपने ब्लॉग में उपयोग करने वाली सभी इमेज का एक साइज रखना चाहिए अलग अलग वेबसाइट में फीचर्ड इमेज के साइज अलग अलग होते है लेकिन आपको इमेज को SEO Friendly बनाने के लिए 650X350 साइज रखे
इमेज को कंप्रेस जरूर करे
इमेज को कंप्रेस करना वेबसाइट की लोडिंग स्पीड और SEO के लिए बहुत महत्वपूर्ण है आपको अपनी वेबसाइट के कंटेंट में हाई क्वालिटी की इमेज का उपयोग नहीं करना चाहिए क्योकि ऐसी इमेज आपकी वेब होस्टिंग के सर्वर के लोड को बढाती है
जिसके कारण आपकी वेबसाइट की लोडिंग स्पीड ख़राब हो जाती है और आपकी वेबसाइट की सर्च इंजन रैंकिंग डाउन हो जाती है अपने कंटेंट में उपयोग की जाने वाली Image SEO फ्रेंडली बनाने के लिए 100 KB या इसके लगभग में रख सकते है
ALT Text का जरूर Add करे
SEO Friendly इमेज में ALT टेक्स्ट का उपयोग किया जाना बहुत इम्पोर्टेन्ट है क्योकि यह सर्च इंजन को आपकी वेबसाइट की इमेज के बारे में बताता है अगर आप ऐसा नहीं करते है तब आप अपनी वेबसाइट पर आने वाले कुछ % ट्रैफिक को गवा देते है
आपको यह बात समझ लेनी चाहिए कि गूगल आपकी या हमारी तरह इमेज को पढ़ नहीं सकता है लेकिन ALT टेक्स्ट यहाँ अपनी भूमिका को निभाते है ALT टेक्स्ट के उपयोग करने के बाद यूजर तक आपकी इमेज को पहुंचाया जाता है
आप अपने ALT टेक्स्ट में कीवर्ड का उपयोग करेंगे तब आपकी Image SEO फ्रेंडली बनती है जिससे आप अपनी ब्लॉग पोस्ट की सर्च इंजन रैंकिंग को Improve कर सकते है अगर आप अपने टॉपिक से अलग टेक्स्ट का उपयोग ALT टेक्स्ट में करते है
तब इसका कोई फायदा नहीं होता है वर्डप्रेस में जब आप अपनी इमेज को अपलोड करते है तब वह मीडिया के सेक्शन में आ जाती है जहाँ आपको इमेज में ALT टेक्स्ट डालने का ऑप्शन राइट हैंड साइड में दिखाई देता है
इमेज में ALT टेक्स्ट लिखने में किन बातो का रखे ध्यान
आप अपनी इमेज में ALT टेक्स्ट लिखते समय इन बातो का ध्यान रख सकते है जैसे –
- ALT टेक्स्ट की लेंथ ज्यादा नहीं रखनी चाहिए
- अपने ALT टेक्स्ट में अपनी ब्लॉग पोस्ट के फोकस कीवर्ड का उपयोग जरूर करे
- आपको ALT टेक्स्ट में Keyword Stuffing नहीं करनी है
- ALT टेक्स्ट में इमेज का अच्छा डिस्क्रिप्शन दे
- ब्लॉग की सभी इमेज में ALT टैग में अलग अलग रिलेटेड कीवर्ड का उपयोग करे आपको केवल एक कीवर्ड का सभी इमेज में ALT टेक्स्ट के रूप में उपयोग नहीं करना है
- इमेज के ALT टेक्स्ट में Pic of, image of,photo of ऐसे वर्ड्स न डाले जिससे आप इमेज या फोटो का उपयोग करते है केवल अपने विषय के फोकस कीवर्ड पर फोकस करे
इमेज में हाइपरलिंक का उपयोग न करे
यह एक महत्वपूर्ण पॉइंट है आपने देखा होगा कि जब हम किसी आर्टिकल को पढ़ते है और उसमे दी गई इमेज पर क्लिक करते है तब हमें इमेज की लोकेशन पर भेज दिया जाता है जिसके बाद हमारा वापस लेख पढ़ने का मन नहीं करता है
ऐसा इसलिए होता है क्योकि जब आप अपने वर्डप्रेस डैशबोर्ड में आर्टिकल में ADD करने के लिए इमेज अपलोड की जाती है तब वर्डप्रेस इसमें इमेज लोकेशन के लिए सोर्स कोड लगा देता है आपको इस सोर्स कोड के हाइपरलिंक को रिमूव करना होगा
वर्डप्रेस में इमेज अपलोड करने पर आपके राइट साइड में आपको Attachment Display Setting में LINK TO का ऑप्शन देखने को मिलता है बस आपको यहाँ NONE सेलेक्ट करना है और इमेज अपलोड कर देनी है
इमेज के फॉर्मेट में JPEG फॉर्मेट का उपयोग करे
अगर आप एक ब्लॉगर है तब आपको यह पता होगा कि इमेज कई फॉर्मेट में होती है जैसे – JPEG (JPG), PNG OR GIF
लेकिन हम अपने कंटेंट या ब्लॉग पोस्ट में जिन इमेज उपयोग करते है उनमे हमें JPEG (JPG) फॉर्मेट का उपयोग करना चाहिए क्योकि इनका साइज स्माल होता है जिसके कारण यह सर्वर पर फ़ास्ट लोड होती है
कुछ ब्लॉगर इमेज के JPEG (JPG) फॉर्मेट का उपयोग इसलिए भी करते है क्योकि इस फॉर्मेट की क्वालिटी सही होती है अगर आप बाकि किसी इमेज फॉर्मेट का उपयोग करते है तब आपकी वेबसाइट को लोड होने में अधिक समय लग सकता है
कॉपीराइट फ्री इमेज का उपयोग अपने कंटेंट में करे
अगर आप एक नए ब्लॉगर है और आप कॉपीराइट फ्री इमेज का उपयोग नहीं करते है तब ऐसे में आपको परेशानी हो सकती है क्योकि ऐसा करने से अगर आपके कंटेंट में कोई कॉपीराइट दे देता है तब आपको इससे दिक्कत हो सकती है इसके साथ आपको पेनल्टी भी देनी पढ़ सकती है
इसलिए आप Pixabay, Unsplash, Pixel जैसी वेबसाइट के माध्यम से कॉपीराइट फ्री इमेज का उपयोग अपने ब्लॉग में कर सकते है या आप अपनी इमेज को खुद क्रिएट कर सकते है
इमेज का Sitemap बनाना जरुरी है
जब आप अपनी वेबसाइट के कंटेंट का Image SEO करते है उसके बाद आपको अपने ब्लॉग का Image का Sitemap जरूर बनाना चाहिए क्योकि हर वेबसाइट या ब्लॉग के लिए उसका Sitemap बहुत महत्वपूर्ण होता है
जो वेबसाइट की क्रॉलिंग और इंडेक्सिंग को बेहतर करता है ब्लॉग का इमेज Sitemap बनाने के बाद जब आप अपने इस Sitemap को गूगल सर्च कंसोल में सबमिट कर देंगे तब आपकी वेबसाइट की हर इमेज की क्रॉलिंग और इंडेक्सिंग अच्छी होगी जो आपकी ब्लॉग पोस्ट की रैंकिंग को Improve करेगी
वर्डप्रेस वेबसाइट में आप SEO प्लगइन Yoast या Rank Math के माध्यम से इमेज के Sitemap को बना सकते है
इमेज में टाइटल व डिस्क्रिप्शन को लिखना चाहिए
यह Image SEO को और ज्यादा Improve कर देता है आप इमेज के टाइटल और डिस्क्रिप्शन को SEO फ्रेंडली बनाने के लिए उसमे फोकस कीवर्ड का उपयोग कर सकते है इसके साथ अपने कंटेंट के विषय से सम्बंधित डिस्क्रिप्शन और टाइटल अपने कंटेंट की इमेज को देना महत्वपूर्ण है
वर्डप्रेस वेबसाइट में इमेज ऑप्टिमाइज़ करने के लिए बेस्ट प्लगइन कौन कौन से है?
वर्डप्रेस वेबसाइट में Best WordPress Image Optimize Plugin निम्नलिखित है जैसे –
- SEO Image Optimizer
- EWWW Image Optimizer
- Compress JPEG & PNG Images
- ShortPixel Image Optimizer
- Smush Image Compression and Optimization
FAQ
SEO इमेज क्या है?
“Image SEO” सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन का ऐसा प्रोसेस है जिसके माधयम से किसी वेबसाइट के कंटेंट में उपयोग की जाने वाली इमेज को सर्च इंजन में रैंक करने के लिए ऑप्टिमाइज़ किया जाता है इमेज हर कंटेंट का एक वैल्युएबल पार्ट होता है
इमेजेज SEO में कैसे मदद करते हैं?
इमेज SEO के माध्यम से आपकी ब्लॉग पोस्ट की रैंकिंग और ट्रैफिक बूस्ट होता है यह सर्च इंजन को कंटेंट समझने में मदत करती है कंटेंट में इमेज का उपयोग होने से कंटेंट की क्वालिटी बढ़ती है जिससे कंटेंट को अधिक उपयोगी बनाया जा सकता है
इमेज seo महत्वपूर्ण है और इमेज का seo कैसे करें?
यह आपकी वेबसाइट की लोडिंग स्पीड को ख़राब करती हैं वेबसाइट लोडिंग स्पीड सर्च इंजन में वेबसाइट को रैंक करने का एक फैक्टर है इसलिए यह आपके यूजर एक्सपीरियंस को ख़राब कर देता है इसलिए इमेज का SEO करना बहुत जरुरी होता है
इमेज का SEO करने के लिए आपको यह काम करने पड़ते है
- इमेज के फाइल नाम को कंटेंट से रिलेटेड रखे
- इमेज साइज को 650X350 रखे
- इमेज को कंप्रेस जरूर करे
- ALT Text का जरूर Add करे
- इमेज में हाइपरलिंक का उपयोग न करे
- इमेज के फॉर्मेट में JPEG फॉर्मेट का उपयोग करे
- कॉपीराइट फ्री इमेज का उपयोग अपने कंटेंट में करे
- इमेज का Sitemap बनाना जरुरी है
- इमेज में टाइटल व डिस्क्रिप्शन को लिखना चाहिए
SEO की सबसे अच्छी इमेज फाइल कौन सी है?
SEO की सबसे अच्छी इमेज फाइल JPEG (JPG) और PNG होती है PNG और JPG इमेज फॉर्मेट एक अच्छी इमेज क्वालिटी देता है इसलिए ज्यादातर ब्लॉग कंटेंट में Image SEO करने के लिए इमेज के JPG फॉर्मेट का उपयोग किया जाता है
क्या Google Images को Crawl और Index करता है?
हाँ सर्च इंजन गूगल आपकी वेबसाइट के Image Sitemap के माध्यम से आपकी वेबसाइट की इमेज को क्रॉल और इंडेक्स करता है जिससे आपकी वेबसाइट की इमेज की क्वालिटी का पता चल सके
इसके बाद आपकी ब्लॉग पोस्ट की इमेज को सर्च इंजन के इमेज सेक्शन में रैंक या ब्लॉग पोस्ट की सर्च इंजन रैंकिंग को इम्प्रूव किया जाता है
Read This Articles:-
- Blog Niche Kaise Chune ? Best Complete Guide in Hindi
- Blog Or Blogging Kya Hai? प्रकार, फायदे, प्रोफेशनल ब्लॉग्गिंग Best Guide
- Blog Par Comment Kaise Kare? Comment Backlink Kaise Banaye Best Guide
- Blog Post Kitne Word Ka Hona Chahiye ? Best Complete Guide
- Blog Post Ko Google Search Me Kaise Laye? 12 Tips सम्पूर्ण जानकारी Best Guide
- Blog Post Publish Karne Se Phele Or Baad Me Kya Kare? 20 Tips Best Guide
- Blog Post vs Page in Hindi ? वर्डप्रेस पोस्ट और पेज क्या है Best Guide
- Blog Vs Website in Hindi? ब्लॉग, वेबसाइट क्या है, पहेचान कैसे करे Best Guide
आपने क्या सीखा
आज मैंने आपको Image SEO Kaise Kare, Image SEO Kya Hai, इमेज SEO क्यों करना चाहिए?, वेबसाइट के लिए कॉपीराइट फ्री इमेज का उपयोग करे?, Image SEO करने के फायदे क्या है?
इमेज का SEO कैसे करे, वर्डप्रेस वेबसाइट में इमेज ऑप्टिमाइज़ करने के लिए बेस्ट प्लगइन कौन कौन से है? आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी है
मुझे उमीद है कि आप सभी को Image SEO के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है साथ ही आर्टिकल को शेयर जरुर करे
Credit By = itznitinsoni
Hello! My name is Nitin Soni and I am the Founder of this NS Article. I have deep knowledge on topics like Blogging, Relations, Tourism, Money Making and Digital Marketing! You can read information in Hindi on our blog. Thanks For Visiting Our Blog. Keep Coming Dear…
Pingback: Travel Blogger Kaise Bane? पैसे कैसे कमाए, 12 Best Travel Blogging Blogs In Hindi » NS Article
Pingback: Long Term Blogging Me Success Kaise Hona Hai? 20 Best Tips Complete Guide » NS Article
Pingback: Blog Post Publish Karne Se Phele Or Baad Me Kya Kare? 20 Tips Best Guide » NS Article
Pingback: Instagram Se Paise Kaise Kamaye? Instagram Grow 12 Ways Best Guide » NS Article
Pingback: Best WordPress Newspaper Theme In Hindi? 22 Best News Website Themes 2023 » NS Article