InArticle Or Infeed Native Ads Kya Hai: – आ गए सारे नए ब्लॉगर? Google Adsense के InArticle Or Infeed Native Ads Kya Hai? क्या आप Google Adsense के इन एड्स फॉर्मेट के बारे में जानते है कुछ समय पहले Google Adsense ने दो नए Ads format launch किए थे
गूगल ने ब्लॉगर की कमाई को ध्यान में रखते हुए है अपने एड्स नेटवर्क Google Adsense पर दो नए एड्स फॉर्मेट InArticle Or Infeed Native Ads को लांच किया है क्योकि आज एडवरटाइजिंग बहुत आगे निकल रहा है इसलिए इसमें बहुत सारे इम्प्रूवमेंट हो रहे है
गूगल ने भी इसको इम्प्रूव करते हुए Google Adsense InArticle & InFeed Native Ads In Hindi के नाम से कुछ नए एडवरटाइजिंग आईडिया को बनाया है आपको पता होगा कि हमारे ब्लॉग पर लाखो में इम्प्रैशन आते है लेकिन हमे कम क्लिक जैसी समस्या का सामना करना पड़ता है
इसके साथ एक मुख्य कारण यह है कि हमारे ब्लॉग के कंटेंट से सम्बंधित एड्स को हमारे ब्लॉग पर नहीं दिखाया जाता है इसलिए कई ब्लॉगर की Google Adsense कमाई पर इसका असर पड़ता है इसलिए गूगल ने इन Responsive एड्स को बनाया है
अब हमारे ब्लॉग पर कंटेंट से सम्बंधित एड्स दिखाए जाते है जिससे कि हमारे ब्लॉग पर क्लिक होने के चांस बहुत ज्यादा बढ़ जाते है इसलिए आज मैं आपको InArticle Or Infeed Native Ads Kya Hai के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दूंगा
InArticle Or Infeed Native Ads Kya Hai? | Google Adsense InArticle & InFeed Native Ads In Hindi?
InArticle Or Infeed Native Ads क्या है इनके बारे में नीचे सम्पूर्ण जानकारी दी गई है
Google Adsense InArticle Native Ads Kya Hai? | Native In-Article Adsense Ad Kya Hai?
“InArticle Native Ads” का उपयोग वेबसाइट की ब्लॉग पोस्ट में पैराग्राफ के बीच में किया जाता है क्योकि यह एक Responsive एड्स है और इसको आर्टिकल के बीच – बीच में लगाया जाता है इसलिए यह एड्स लोगो को लेख पढ़ते समय आकर्षित करता है
Google Adsense इस एड्स में आपको पूरा कस्टमाइज जैसे – Font, HeadlIne, Description और Background बदलने का ऑप्शन देता है जिसको आप अपने ब्लॉग के डिज़ाइन के अनुसार कस्टमाइज कर सकते है जिसके बाद यह हमारे ब्लॉग के कंटेंट से मैच हो जाता है
इसमें कुछ स्टाइल को गूगल Adsense खुद रेकमंड करता है जिनका आप उपयोग कर सकते है इसमें एड्स का dimension कम कम से कम 250px side होता है
Google Adsense InFeed Native Ads Kya Hai? | Native In-Feed Adsense Ad Kya Hai?
“InFeed Native Ads” का उपयोग वेबसाइट या ब्लॉग के होम पेज में पोस्ट के लेआउट के बीच में किया जाता है यह एक Responsive एड्स है इस एड्स को हम अपने ब्लॉग की पोस्ट से बिल्कुल मैच करके बना सकते है
जिसके बाद आपके ब्लॉग के होम पेज पर यह एड्स यूजर को बिल्कुल आपकी पोस्ट के जैसा लगता है इसमें आप headlIne, font, wrappIng और text, heading, description, URL के Alignment को, button color और boarders आदि को कस्टमाइज अपने ब्लॉग के अनुसार कर सकते है
यह एड्स चार तरह के होते है जैसे –
Text Only – ऐसे एड्स के अंदर आपको इमेज देखने को नहीं मिलती है जिन ब्लॉग के होम पेज पर इमेज न होकर पोस्ट को Headlines की तरह रखा जाता है उनमे इस एड्स का उपयोग किया जाता है
Image on The Side – ऐसे एड्स में इमेज को लेफ्ट साइड में दिखाया जाता है और पोस्ट का डिस्क्रिप्शन राइट साइड होता है अगर आपके ब्लॉग के होम पेज पर जो पोस्ट दिखाई देती है उनकी इमेज लेफ्ट साइड में होती है तब आप ऐसे एड्स का उपयोग कर सकते है
Title Above – ऐसे एड्स में इमेज को लेफ्ट साइड में दिखाया जाता है और पोस्ट का डिस्क्रिप्शन राइट साइड होता है और इसका टाइटल ऊपर होता है
Image above – ऐसे एड्स में इमेज ऊपर होती है इसका टाइटल और पोस्ट का डिस्क्रिप्शन नीचे होता है
Feed Kya Hota Hai? | फीड क्या होता है हिंदी में
“फीड” जब किसी ब्लॉग या वेबसाइट के होम पेज में उसका कंटेंट का ब्लॉग पोस्ट एक के बाद एक दिखाई जाती है इसमें आप अलग अलग article, news, products, services की लिस्ट को फीड कहते है
InFeed Ads Ke Fayde Kya Hai? | InFeed Ads के फायदे क्या होते है?
InFeed Native Ads के फायदे निम्नलिखित होते है जैसे –
- इससे आपके ब्लॉग के User Interface का experience बेहतर होता है
- इन ऐप को आप आसानी से कस्टमाइज कर सकते है
- इसमें आने वाले एड्स की Quality High होती है
- यह मोबाइल डिवाइस के लिए अच्छे होते है क्योकि यह Responsive होते है
- अपने ब्लॉग में ऐसे एड्स का उपयोग करके आप अपनी गूगल Adsense की इनकम या कमाई को बढ़ा सकते है
Hello! My name is Nitin Soni and I am the Founder of this NS Article. I have deep knowledge on topics like Blogging, Relations, Tourism, Money Making and Digital Marketing! You can read information in Hindi on our blog. Thanks For Visiting Our Blog. Keep Coming Dear…
Pingback: Rozbuzz Wemedia Se Paise Kaise Kamaye? Best Complete Guide 2023 » NS Article