Instagram Account Delete Kaise Kare: – आ गए सभी इंस्टाग्राम यूजर? इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कैसे करे?, इंस्टाग्राम अकाउंट परमानेंटली डिलीट कैसे करें? आजकल भारत में टिक टोक के बेन होने के बाद Instagram Reels के शोर्ट कंटेंट फीचर को सबसे अधिक पसंद किया जाता है
जिसके कारण आजकल लगभग हर भारतीय Instagram का उपयोग कर रहा है ऐसे में कुछ लोग ऐसे है जो अपने Instagram Account को डिलीट करना चाहते है ऐसे में यह लोग इन्टरनेट पर सर्च इंजन में यह सर्च करते है कि इंस्टाग्राम पर अकाउंट कैसे डिलीट करें?,
इंस्टाग्राम अकाउंट बंद कैसे करें, इंस्टाग्राम पर अकाउंट परमानेंटली डिलीट कैसे करें?, Instagram ID को Delete कैसे करे?, How To Delete Instagram Account Permanently In Hindi?
लेकिन कुछ सोशल मीडिया कंपनी अपनी यूजर को न खोने के कारण अपने Instagram Account डिलीट करने के आप्शन को छुपा कर रखती है ऐसे ही Instagram भी करता है
यही कारण है कि आज हम NS Article पर आपको Instagram Account को Permanently Delete करने के बारे में महत्त्वपूर्ण जानकारी देने वाले है चलिए अब हम इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करने से पहले किन बातो का ध्यान रखे? के बारे में जान लेते है –
इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करने से पहले किन बातो का ध्यान रखे?
जब आप अपने Instagram Account को डिलीट करने के बारे में सोच रहे है तो ऐसे में आपको कुछ बातो का ध्यान रखना चाहिए –
- अपने Instagram Account को डिलीट करने से पहले उस पर अपलोड मीडिया डाटा ( इमेज और विडियो ) का बैकअप लेना चाहिए
- जब आप अपने Instagram Account को डिलीट कर रहे है तो ऐसे में आप अपने इंस्टाग्राम डाटा को डाउनलोड कर सकते है अन्यथा इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट होने के बाद आप यह काम नहीं कर सकते है
- इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट होने के बाद आपके Username का उपयोग अन्य Instagram Account के लिए किया जा सकता है इसीलिए अगर आपको यह Username चाहिए तो आप तुरंत नया इंस्टाग्राम अकाउंट इस अकाउंट को डिलीट करने के बाद पुराने Username से बना सकते है
- यहाँ आपके Instagram Account को लगभग 30 दिनों के बाद परमानेंट रूप से हटा दिया जाता है
Instagram Id Delete Kaise Kare? | इंस्टाग्राम आईडी डिलीट कैसे करे?
आप अपनी इंस्टाग्राम आईडी को डिलीट कर सकते है जिसके लिए इंस्टाग्राम पर Permanently Delete और Temporary Delete के विकल्प को दिया है यहाँ आप अपने अनुसार यह तय कर सकते है कि आप अपने Instagram Account को किस तरह डिलीट करना चाहते है
Instagram Account Delete Kaise Kare? | कंप्यूटर से इंस्टाग्राम अकाउंट Temporary डिलीट कैसे करे?
इंस्टाग्राम पर अपनी ID को Temporary Delete करने के बाद आपका इंस्टाग्राम पर अपलोड कंटेंट ( Posts ) टेम्पररी रूप से Hide हो जाते है
जिसके बाद आप अपनी इंस्टाग्राम आईडी को दुबारा लॉग इन करने तक अपने फोटोज, वीडियोस, Followers, Likes, Share, Following, Comments, Profile आदि को छुपा सकते है
कंप्यूटर से Instagram Account डिलीट करने के लिए आप Instagram.Com का उपयोग करते है अपनी इंस्टाग्राम आईडी को Temporary Delete करने के लिए आप नीचे बताये गए स्टेप्स को स्टेप बाई स्टेप फॉलो कर सकते है –
- इसके लिए सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर में Chrome Browser को ओपन करना है इसके बाद आपको Instagram.Com पर जाना है
- अब आप यहाँ पर Login करने के लिए अपना Username और Password भरकर नीचे Login बटन पर क्लिक करते है
- अब आपको यहाँ Profile Icon पर जाकर Edit Profile के बटन पर क्लिक करना है जिसके बाद आप यहाँ नीचे Temporary Disable Account के विकल्प पर क्लिक करते है
- इसके बाद आपको अपनी Instagram Id को डिलीट करने के कारण का चुनाव करते है ( ध्यान दे कुछ न समझ आने पर Something Else को चुने )
- अब आपको अपने Instagram Account के पासवर्ड को भरना है और नीचे दिए गए Temporary Disable Account के बटन को दबा देना है
बस इतना काम करने के बाद आपका Instagram Account Temporary Disable हो जाता है जिसके बाद आप दुबारा लॉग इन कटके इसको Activate कर सकते है
Instagram Account Permanent Delete Kaise Kare? | मोबाइल से इंस्टाग्राम अकाउंट परमानेंट डिलीट कैसे करे?
जब आप अपनी इंस्टाग्राम आईडी को Permanent Delete कर देते है तो ऐसे में आपका Instagram Account हमेशा के लिए Delete कर दिया जाता है जिसके बाद आपके इंस्टाग्राम का सम्पूर्ण डाटा डिलीट हो जाता है
अथार्थ फोटोज, वीडियोस, Followers, Likes, Share, Following, Comments, Profile आदि सब डिलीट होते है हाँ, इसके बाद आप अपना Instagram Account Recover नहीं कर सकते है
अपने Instagram Account को Permanent Delete करने के लिए आप हमारे बताये हुए स्टेप्स को स्टेप बाई स्टेप फॉलो कर सकते है –
- इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Chrome Browser में Instagram Account को लॉग इन करना है जिसके बाद आप इस लेख में नीचे दिए गए Permanent Delete Account Link पर क्लिक करते है
- अब आपको यहाँ Why Do You Want To Delete में अपने Instagram Account को परमानेंट डिलीट करने का कारण चुनना है ( ध्यान दे कुछ न समझ आने पर Something Else को चुने )
- इसके बाद आपको यहाँ अपने Instagram Account का पासवर्ड भरना है और नीचे दिए गए Delete Your Username को दबा देना है
बस इतना काम करने के बाद Instagram आपके Instagram Account को Permanently Delete कर देता है लेकिन यहाँ नीचे दी गई डेट तक आपको अपने इस Instagram Account को दुबारा लॉग इन नहीं करना है अन्यथा आपके इंस्टाग्राम अकाउंट को परमानेंट डिलीट नहीं किया जाता है
नोट – Instagram आपके Instagram Account को तुरंत डिलीट कर देता है लेकिन जब आप 30 दिनों के अन्दर इसे लॉग इन करते है तो ऐसे में यह दुबारा Activate कर दिया जाता है
FAQ
क्या इंस्टाग्राम के द्वारा भी इंस्टाग्राम आईडी को डिलीट किया जा सकता है?
नहीं यह संभव नहीं है बिना पासवर्ड भरके आप या Instagram खुद किसी भी Instagram Id को डिलीट नहीं कर सकते है
इंस्टाग्राम आईडी को डिलीट करने में कितनी रिपोर्ट लगती है?
जब आपकी इंस्टाग्राम आईडी पर अधिक रिपोर्ट लगती है तो ऐसे में आपके अकाउंट को Instagram कुछ चेतावनी के बाद हटा देता है
क्या मैं 1 साल बाद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को फिर से सक्रिय कर सकता हूं?
नहीं आप 1 साल बाद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को फिर से सक्रिय नहीं कर सकते है
इंस्टाग्राम अकाउंट कितने दिन में डिलीट होता है?
इंस्टाग्राम अकाउंट लगभग 30 दिन के अन्दर परमानेंट डिलीट हो जाता है
क्या इंस्टाग्राम अकाउंट को परमानेंट डिलीट करने के बाद रिकवर कर सकते है?
नहीं, जब आप एक बार अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को परमानेंट डिलीट कर देते है तो इसके बाद आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को दुबारा Recover नहीं कर सकते है
इंस्टाग्राम ने मेरा अकाउंट 30 दिनों के लिए क्यों सस्पेंड किया?
अगर आपका इंस्टाग्राम अकाउंट इंस्टाग्राम की गाइडलाइन्स का पालन नहीं करता है तो ऐसे में इंस्टाग्राम आपके अकाउंट को सस्पेंड कर देता है
इंस्टाग्राम पर रिपोर्ट मारने से क्या होता है?
इंस्टाग्राम पर रिपोर्ट मारने से Instagram को आप यह बताते है कि यह इंस्टाग्राम खाता आपके लिए सही नहीं है ऐसे में अगर अधिक रिपोर्ट किसी इंस्टाग्राम अकाउंट पर लगती है तो उस पर इंस्टाग्राम टीम रिव्यु के बाद एक्शन लेती है
मेरा इंस्टग्राम अकाउंट डिलीट हुआ है या नहीं कैसे पता करूँ?
अगर आप अपने इंस्टग्राम अकाउंट डिलीट हुआ है या नहीं के बारे में पता लगाना चाहते है तो इसके लिए आप अपने दुसरे Instagram Account को लॉग इन करके उसमे अपने डिलीट अकाउंट के Username को सर्च करके देख सकते है
इंस्टाग्राम आईडी को परमानेंट डिलीट कैसे करें?
इंस्टाग्राम आईडी को परमानेंट डिलीट करने के लिए सबसे पहले आपको Chorme ब्राउज़र में अपनी Instagram Id को लॉग इन करना है इसके बाद इस लेख में दिए लिंक Permanent Delete Account Link पर क्लिक करना होता है
जिसके बाद आप यहाँ अपने अकाउंट को डिलीट करने का कारण चुनकर नीचे Password भरके Delete Your Username पर क्लिक कर देते है
इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करने के बाद क्या होता है?
इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करने के बाद आपके इंस्टाग्राम अकाउंट के Followers, Following, Posts, Likes, Share, Comments आदि को पूरी तरह से हटा दिया जाता है लेकिन यह डाटा इंस्टाग्राम के सर्वर में लगभग 30 दिन तक रहता है
यही कारण है कि आप 30 दिन के अन्दर अपना इंस्टाग्राम अकाउंट लॉग इन करके उसे दुबारा Activate कर लेते है
क्या किसी को पता चलेगा कि मैंने उन्हें इंस्टाग्राम पर रिपोर्ट किया है?
नहीं जब आप किसी व्यक्ति के इंस्टाग्राम अकाउंट को रिपोर्ट करते है तो ऐसे में उसको आपकी जानकारी नहीं मिलती है
इंस्टाग्राम पर दूसरी आईडी को डिलीट कैसे करें
अगर आप इंस्टाग्राम पर दूसरी आईडी को डिलीट करना चाहते है तो ऐसे में इसके लिए आपके पास उस दूसरी इंस्टाग्राम आईडी का सही पासवर्ड होना बहुत जरुरी होता है
डिलीट इंस्टाग्राम आईडी को वापस कैसे लायें?
अगर आप डिलीट इंस्टाग्राम आईडी को वापस लाना चाहते है तो ऐसे में आपको अपने डिलीट इंस्टाग्राम अकाउंट को तय सीमा के अन्दर दुबारा लॉग इन करके Activate करना होगा
इंस्टाग्राम अभी कितने लोग चला रहे हैं?
वर्तमान में इंस्टाग्राम का उपयोग लगभग 2 बिलियन हर महीने लोग उपयोग करते है
बिना पासवर्ड के Instagram आईडी डिलीट कैसे करे?
नहीं, ऐसा संभव नहीं है क्योकि बिना पासवर्ड के आप ऐसे किसी Instagram अकाउंट को डिलीट नहीं कर सकते है यह बहुत सिक्योर काम है इसीलिए जब कोई Instagram यूजर अपना Instagram अकाउंट डिलीट करता है
तो वहां उसको अंत में अपना Instagram पासवर्ड सही भरना होता है जिसके बाद ही आपके Instagram अकाउंट को डिलीट करने के लिए रिक्वेस्ट Instagram के पास पहुचती है
अगर में इंस्टग्राम अकाउंट डिलीट कर देता हूँ क्या मेरे Followers को ये पता चलता है?
नहीं, ऐसा नहीं होता है लेकिन आपके इंस्टग्राम अकाउंट डिलीट होने पर Comments, Likes, Share रिमूव हो जाते है
कैसे देखें कि मेरे इंस्टाग्राम प्रोफाइल को किसने देखा है?
इसके लिए आप अपने Instagram को ओपन करके प्रोफाइल में जाकर Insight पर क्लिक करते है जहाँ पर आप यह देख सकते है कि आपके Instagram अकाउंट पर कितना इंगेजमेंट है लेकिन याद रहे है आप्शन केवल प्रोफेशनल Instagram अकाउंट को मिलता है
इंस्टाग्राम अकाउंट कैसे डिलीट करें परमानेंट?
इंस्टाग्राम आईडी को परमानेंट डिलीट करने के लिए सबसे पहले आपको Chorme ब्राउज़र में अपनी Instagram Id को लॉग इन करना है इसके बाद इस लेख में दिए लिंक Permanent Delete Account Link पर क्लिक करना होता है
जिसके बाद आप यहाँ अपने अकाउंट को डिलीट करने का कारण चुनकर नीचे Password भरके Delete Your Username पर क्लिक कर देते है
इंस्टाग्राम अकाउंट कैसे डिलीट करें? टेम्पररी?
अगर आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को Temporary डिलीट करना चाहते है तो इसके लिए सबसे पहले आप अपने Chrome Browser में Instagram.Com पर अकाउंट लॉग इन करते है
जिसके बाद आप यहाँ प्रोफाइल में जाकर Edit Profile पर क्लिक करके Temporary Disable Account पर क्लिक करके अपने अकाउंट को Delete कर सकते है
इंस्टाग्राम मुझे अपना अकाउंट डिलीट क्यों नहीं करने देगा?
हाँ, आप अपने मोबाइल फ़ोन में Instagram एप्लीकेशन के माध्यम से अकाउंट डिलीट नहीं कर सकते है इसके लिए आपके पास Chrome Browser होना बहुत जरुरी है यही कारण है कि हम मोबाइल से Instagram अकाउंट को डिलीट करने के लिए Chrome Browser का उपयोग करते है
आपने क्या सिखा
आज मैंने आपको Instagram Account Delete Kaise Kare, इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कैसे करे, इंस्टाग्राम अकाउंट परमानेंटली डिलीट कैसे करें, इंस्टाग्राम पर अकाउंट कैसे डिलीट करें, इंस्टाग्राम अकाउंट बंद कैसे करें, इंस्टाग्राम पर अकाउंट परमानेंटली डिलीट कैसे करें,
Instagram ID को Delete कैसे करे, How To Delete Instagram Account Permanently In Hindi, इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करने से पहले किन बातो का ध्यान रखे, इंस्टाग्राम आईडी डिलीट कैसे करे,
कंप्यूटर से इंस्टाग्राम अकाउंट Temporary डिलीट कैसे करे, मोबाइल से इंस्टाग्राम अकाउंट परमानेंट डिलीट कैसे करे, के बारे में आपको ज्यादा जानकारी दी है
मुझे उमीद है कि आप सभी को Instagram Account के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है
Credit By =itznitinsoni
Hello! My name is Nitin Soni and I am the Founder of this NS Article. I have deep knowledge on topics like Blogging, Relations, Tourism, Money Making and Digital Marketing! You can read information in Hindi on our blog. Thanks For Visiting Our Blog. Keep Coming Dear…