Instagram Par Ladki Se Chat Kaise Kare? ( स्टेप बाई स्टेप ) Best Guide 2024

Instagram Par Ladki Se Chat Kaise Kare? तुरंत होगी इम्प्रेस 2024 का फार्मूला

Instagram Par Ladki Se Chat Kaise Kare: – इंस्टाग्राम पर लड़की कैसे पटाए? इंस्टाग्राम दुनिया का कितना पोपुलर सोशल मीडिया प्लेटफार्म है यह कहने वाली बात नहीं है

लेकिन भारत में चीन के टिकटोक बैन होने और इंस्टाग्राम रील्स के शुरू करने के दौरान, भारत के लगभग सभी लोग इंस्टाग्राम का उपयोग करने लग गये है हाँ, भाई ऐसे में सभी खुबसूरत लडकियां इंस्टाग्राम पर शिफ्ट हो गई है

इस दौरान लड़कों के दिल में कई बार इंस्टाग्राम पर प्यार का कीड़ा उठने लगता है जिसके बाद,

वह गूगल में यह खोजना शुरू कर देतें है कि Ladki Se Kaise Baat Kare Instagram Par? ( इंस्टाग्राम पर लड़की से कैसे बात करें? ), Instagram Pe Ladki Kaise Pataye, Instagram Par Ladki Kaise Patate Hai….

लड़की पटाने में बातों का बहुत बड़ा अहम् रोल ऑनलाइन फील्ड में होता है अथार्थ अगर हम ऑनलाइन किसी लड़की को अपने प्यार में पागल बनाना चाहतें है तो ऐसी स्थिति में हमें अच्छे से चैटिंग करने का अनुभव होना बहुत महत्वपूर्ण है

Instagram Par Ladki Se Chat Kaise Kare? ( स्टेप बाई स्टेप ) Best Guide 2024

इसके लिए मैंने आपको कुछ उदहारण चैटिंग भी प्रैक्टिकल बताई है यही कारण है कि यह लेख प्रेमियों के लिए बहुत अधिक महत्वपूर्ण हो जाता है चलिए अब हम सबसे पहले यह जान लेतें है कि इंस्टाग्राम पर लड़की से प्रेम क्यों होता है?

नोट – प्यार करके धोखा देने वालों के लिए यह लेख नहीं है ऐसे लोग यहाँ से नौ दो ग्यारह हो सकतें है क्योकि हम केवल सच्चा प्रेम करने वाले लोगो की हेल्प करतें है इस लेख में पहले हम लड़की से बात कैसे शुरू करें के बारे में बताएँगे जिसके बाद,

लड़की से चैट कैसे करें? का पता चलेगा क्योकि इस लेख में हम खुद इंस्टाग्राम पर लड़की से चैट करने का फार्मूला दूंगा 

इंस्टाग्राम पर लड़की से प्रेम क्यों होता है?

Table of Contents

प्रेम दुनिया में किसी मनुष्य के लिए सबसे खुबसूरत एहसास है परन्तु जब हम इंस्टाग्राम का उपयोग करने के दौरान किसी लड़की को देख लेतें है तो ऐसी स्थिति में हमारे दिल में प्यार का जगना एक साधारण बात है

आज के समय में लडकियां इंस्टाग्राम पर बहुत हॉट-हॉट पिक्चर और वीडियोस अपलोड करती है हाँ, भाई उनको रोका नहीं जा सकता है लेकिन इस बात से मना नहीं किया जा सकता है कि ऐसे चीजों से लडकें प्यार में आकर्षित होतें है

परन्तु लड़कों के लिए हमेशा यह एक सबसे बड़ी समस्या यह रहती है कि Ladki ko Impress Kaise Kare Instagram? ( इंस्टाग्राम पर लड़की को इम्प्रेस कैसे करें? )

नोट = एक बात आपको यहाँ समझनी चाहिए कि सच्चे प्रेम में हम कोई ऐसा तरीका उपयोग नहीं कर सकतें है जिससे उस लड़की को हमारे कारण कोई परेशानी हो अथार्थ यहाँ आपको बहुत सोच समजकर कोई भी काम करना होता है

परन्तु इस लेख में मैं अधिकतर लोगो की समस्या का समाधान बताने वाला हूँ

इंस्टाग्राम पर लड़की से बात करते समय क्या ध्यान रखें?

जब आप किसी लड़की से इंस्टाग्राम पर प्रेम करतें है तो ऐसे में आपको उसके साथ चैटिंग या बाते करने के दौरान कुछ उपयोग बातों का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए जिनके बारे में हमने नीचे बताया है –

  1. अपने अकाउंट में आकर्षित Bio बनाकर लगाएं क्योकि हर मनुष्य के साथ साथ कभी न कभी आपका प्यार भी उसकों देखेगा
  2. अगर आप किसी ऐसी लड़की से बात कर रहे है जो आपके किसी फ्रेंड को जानती है तो आप दोनों उसके बारे में कुछ अच्छी बातें ( माहोल के हिसाब से ) कर सकतें है
  3. लड़कियों से बातें करने के लिए हमेशा धर्य बनाये रखें अथार्थ इंस्टाग्राम पर जल्बाजी न करें अथार्थ इंस्टाग्राम पर शुरू में अधिक बातें करने से बचना चाहिए
  4. इंस्टाग्राम पर अधिक लाइक कमेंट न करें ऐसा करने से आपका गलत इम्प्रैशन लड़की पर पड़ता है
  5. लड़कियों से बातें करने या प्यार के चक्कर में अधिक परेशान न करे
  6. कुछ गुड लूकिंग पोस्ट आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर पब्लिश होना महत्वपूर्ण होता है ऐसे छुपकर हम अपने सच्चे प्यार को नहीं दिखा सकतें है
  7. इंस्टाग्राम पर लगातार लड़की के स्टोरी पर रिप्लाई न करें क्योकि ऐसा करने से आपका गलत इम्प्रैशन पड़ता है
  8. इंस्टाग्राम पर कमेंट के दौरान लड़की को किसी गलत बात न लिखे अथार्थ आपको गंदी तारीफ़ करने से कुछ नहीं मिलेगा बस जैसे हमे नीचे बताया अपने कमेंट में कुछ फोटो, जगह, या चीज के लिए सवाल पूछे उसकी तारीफ करें न की लड़की की |
  9. उसके किसी पर्सनल मामलें में बिना दोस्त बने न पड़ें अथार्थ जब तब आप किसी लड़की के साथ इंस्टाग्राम पर अधिक क्लोज नहीं है तब तक आप उसके किसी निजी मामलें में अधिक न पड़ें
  10. इंस्टाग्राम पर लड़की को किसी प्रकार का कोई गलत टेक्स्ट, कंटेंट, इमेज या विडियो न भेजें

दिल में प्रेम है इंस्टाग्राम बीच में है? क्या करें?

कई बार हमारे प्यार और हमारे बीच में केवल एक इंस्टाग्राम होता है लेकिन इसको अपने बीच में से हटाना कोई आसान काम नहीं होता है साधारण भाषा में, बीच से इंस्टाग्राम हटाने का अर्थ प्यार के साथ डायरेक्ट कांटेक्ट बनाने से होता है

हाँ ऐसे में कम यह कह सकतें है कि अगर हम इंस्टाग्राम पर लड़की को पटाना चाहतें है तो उसके लिए हमें इंस्टाग्राम पर लड़की से कैसे चैट करें? ( Instagram Par Ladki Se Kaise Baat Kare? ) के बारे में अच्छे से समझ होना बहुत जरुरी है

क्योकि अगर आपको इंस्टाग्राम पर लड़की से अच्छे से चैट करना नहीं मालूम होगा तो आप इंस्टाग्राम पर गर्लफ्रेंड कैसे बनायेंगे ( Instagram Par GF Kaise Banaye? ),

Instagram Par GF Kaise Banaye? ( Instagram Par Ladki Kaise Pataye? ) – इंस्टाग्राम पर लड़की कैसे पटाए?

अक्सर जब हम इंस्टाग्राम पर किसी लड़की को अपनी गर्लफ्रेंड बनाने के ऊपर बात करतें है तो इस दौरान हमारे मन में यह सवाल उठता है कि इंस्टाग्राम पर लड़की कैसे पटायें? ( Instagram Par Girlfriend Kaise Banaye? )

परन्तु इंस्टाग्राम पर किसी लड़की को पटाने का एक पोपुलर फार्मूला होता है जिसके बारे में हमने नीचे स्टेप बाई स्टेप बताया है आप इसकों फॉलो कर सकतें है 

नोट – इंस्टाग्राम पर किसी पोपुलर लड़की को पटाने में ऐसे तरीकों का उपयोग किया जा सकता है लेकिन ऐसा करना थोड़ा मुश्किल काम इसीलिए होता है क्योकि वह लडकिया लाइफ में ऐसे चीजों को ऑनलाइन हल्के में लेती है

कई बार अधिकतर लडकियां हमारे मेसेज को पढ़ती तक नहीं है क्योकि उनकी फेन संख्या इतनी अधिक है कि उनको रोज बहुत मेसेज आतें है

  1. बेहतर Bio के साथ इंस्टाग्राम अकाउंट बनाये
  2. लड़की के प्रोफाइल को खोजें और फॉलो करके
  3. केवल लेटेस्ट पोस्ट पर लाइक – कमेंट करें
  4. कमेंट का उत्तर न मिलने पर कुछ समय तक रिपीट करें
  5. इंस्टाग्राम स्टोरी पर रिप्लाई देकर मेसेज बॉक्स में
  6. मुसीबत में साथ देना शुरू करें
  7. थोडा बहुत बातें करना शुरू करें
  8. लव का चैप्टर करें शुरू
  9. ट्रस्ट बनायें ( आदत बन जाएँ )
  10. नंबर प्राप्त करने का मेथड

बेहतर Bio के साथ इंस्टाग्राम अकाउंट बनाये

किसी लड़की से इंस्टाग्राम पर बातें करने से पहले आपको खुद के इंस्टाग्राम अकाउंट को अच्छे से बेहतर बनाना होगा जिसमे आप अपने अकाउंट पर बेहतर Bio के साथ अपना अकाउंट सेट करतें है यहाँ ध्यान रखे कोई लफंडर वाला Bio या अकाउंट लूकिंग न बनायें

अथार्थ Bio में वाही घिसे पिटे लाइन न लिखे, बेहतर होगा कि आप अपने प्रोफेशन या स्किल को गर्व से वहां लिखें, नीचे आप किसी ऐसी लाइन को लिख सकतें है जो किसी लड़की को आकर्षित करके आपके विचारों और सोच के बारे में बताता है

उदहारण के लिए, महोब्बत में लड़कियों का जबाब नहीं कोई, अगर आजादी मिलें तो महोब्बत में सच्चाई भर दें

लड़की के प्रोफाइल को खोजें और फॉलो करके

जब हम इंस्टाग्राम पर किसी लड़की को इम्प्रेस करके पटाने का उद्देश्य रखतें है तो ऐसे में हमे सबसे पहले स्टेप में उस लड़की के इंस्टाग्राम प्रोफाइल को खोजना होता है जिसके लिए हम लड़की के इंस्टाग्राम Username या पुरे नाम का उपयोग करतें है

इस काम में आपको बिल्कुल जल्दबाजी नहीं करनी है ऐसे करने में केवल अपने दिल की सुने हाँ, कुछ चीजो का ध्यान रखे कि अधिक फेन वाली क्रिएटिव लड़की के लिए आपको अधिक समय और मेहनत करनी पड़ सकती है

जब आप प्रोफाइल को फाइंड कर लेतें है तब ऐसी स्थिति में आपको उस इंस्टाग्राम अकाउंट को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से Follow करना है

केवल लेटेस्ट पोस्ट पर लाइक – कमेंट करें

कुछ लडकें लड़कियों के प्रोफाइल ढूढने के बाद उसके लगभग सभी या अधिकतर पोस्ट को लाइक कमेंट करतें है लेकिन ऐसा करना सही नहीं होता है आपको केवल लेटेस्ट पोस्ट को ही लाइक और कमेंट करना चाहिए

अगर कोई लेटेस्ट पोस्ट नहीं है तो फॉलो करने के बाद लेटेस्ट पोस्ट का थोडा वेट करें

क्योकि पुराने पोस्ट पर कमेंट करने से आपका गलत इम्प्रैशन पढ़ेगा हाँ, भाई अधिकतर लफंडर लड़कियों के साथ ऐसा करतें है जिनको वह तुरंत पहेचान लेती है लेकिन नार्मल रूप से केवल लेटेस्ट पोस्ट को एक लाइक – कमेंट देना एक नेचुरल मेथड होता है

पोस्ट पर कमेंट करने के दौरान गलत शब्दों का उपयोग न करें, न ही एक से अधिक कमेंट करें, एक नेचुरल तरीके के साथ नेचुरल कमेंट करना सही होता है उदहारण के लिए, मान लेतें है कि किसी लड़की ने नैनीताल का कोई फोटो अपलोड किया है

तब आप उसके नीचे यह लिख सकतें है कि “Wow, क्या सुंदर लोकेशन है क्या यह नैनीताल में है” इसमें आपको उत्तर भी मिलने के अधिक चांस है अथार्थ कमेंट में आप कोई रिलेटेड सवाल पूछ सकतें है

कमेंट का उत्तर न मिलने पर कुछ समय तक रिपीट करें

कई बार ऐसा होता है कि लडकियां अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से सबके कमेंट का उत्तर नहीं देती है लेकिन यहाँ आपको देखना होगा कि वह लड़की क्या शुरू में मिलने वाले कुछ कमेंट का उत्तर देती है यह आप पुरानी पोस्ट के कमेंट सेक्शन में जाकर देख सकतें है

अगर आपके कमेंट का उत्तर नहीं मिला है तो कुछ समय तक अगलें सभी न्यूतम पोस्ट पर सबसे पहले लाइक-कमेंट करें लेकिन हर बार आपको एक नेचुरल कमेंट लिखना है जिसमे लड़की के बारे में न लिखकर उस फोटो की जगह या किसी चीज की तारीफ हो

एक अच्छा यूजर बनने के कर्तव्य को हमेशा 100 में से 75 बार अपनाये अथार्थ अब आपको लगभग 75% लड़की के अकाउंट पर आने वाली न्यूनतम पोस्ट पर लाइक और एक अच्छा कमेंट करना है लेकिन हमेशा अपने नेचुरल तरीकें को बनाये रखना होगा

अथार्थ कभी पोस्ट अपलोड होते ही करें, कभी थोड़ी देर बाद में आये, कभी रात में आराम से करें, कभी पहली पोस्ट को करने के बाद, तीसरी और चौथी पोस्ट को करे, फिर 9 वे पोस्ट को करें

नोट – कमेंट का उत्तर मिलने से आप उस लड़की की नजरों में आयेंगे वह आपको एक अच्छा यूजर समझकर आपके कमेंट का उत्तर देगी याद रहें इस वैल्यू को हमेशा बनाये रखना महत्वपूर्ण है,

बस याद रहे ऐसा न लगें कि आप केवल उस लड़की के लिए खाली बैठे है या उसके हर पोस्ट को लाइक-कमेंट करेंगे ही करेंगे

इंस्टाग्राम स्टोरी पर रिप्लाई देकर मेसेज बॉक्स में

हम सब जानतें है कि इंस्टाग्राम पर जब हम किसी लड़की के स्टोरी को देखकर उसका रिप्लाई करते है तो यहाँ मेसेज बॉक्स के माध्यम से यह उसके पास पहुचता है ऐसे में आप कमेंट की तरह किसी इंटरेस्ट वाले स्टोरी पर कुछ रिलेटेड रिप्लाई करें

हो सकता है कि ऐसा होने पर आपको रिप्लाई न मिलें लेकिन निराश होने की जगह कुछ समय बाद दुबारा कोशिश करें लेकिन रिप्लाई मिलने के बाद भी आपको यहाँ अधिक बातें नहीं करनी है बस, नार्मल एक या दो मेसेज करने है लिमिट का ध्यान रखें

मुसीबत में साथ देना शुरू करें

इतना काम करने के बाद आपको किसी ऐसे मोके का तलाश करना होगा जहाँ आप कोई अच्छा इम्प्रैशन जमा सकें उदहारण के लिए, मान लेतें है कि कोई लड़का उसको परेशान कर रहा है या कुछ गलत बोल रहा है और लड़की ने उसको स्टोरी पर लगाकर अपना उत्तर दिया है

तो ऐसे में आप उसका समर्थन करतें हुए अपनी स्टोरी पर फ्रेंडली उसको मेंशन कर सकतें है उदहारण के लिए, अगर किसी लड़की के थोड़ी बहुत विडियो बनाने को लेकर किसी अनजान व्यक्ति ने उसको कुछ बुरा कहा है

तो आप अपनी स्टोरी में उसको मेंशन करके यह कह सकतें है कि “छोटी सोच वाले लोग”

नोट – किसी भी मामलें में अधिक न पड़ें बस सोच समझकर थोडा बहुत ही लिखे क्योकि 24 घंटे बाद स्टोरी हटने के साथ साथ यह बात ख़तम हो जायेगी बस आप कुछ ऐसा न करें जिससे यह बात बढ़ें और आपको या खासकर उस लड़की को परेशानी हो

यहाँ आपका उद्देश्य केवल अच्छा इम्प्रैशन लड़की को दिखाना होता है

थोडा बहुत बातें करना शुरू करें

अब यहाँ तक आप पहुच चुके है कि आप उस लड़की के साथ इंस्टाग्राम पर बातें थोडा बहुत शुरू कर सकतें है परन्तु इस दौरान अधिक फ्लुर्ट करने, प्रंक करने या रोमांटिक बातें करने की जरुरत नहीं है बस नार्मल तरह से आपको अच्छे से अपनी बातें शुरू करनी होगी

अथार्थ अपनी जमी हुए वैल्यू को कोई नुक्सान नहीं पहुचाएं उदहारण के लिए, आप, नीचे दिए गए चैट को एक सैंपल चैट के रूप में समझ सकतें है ध्यान रहे तब तक कोई फ़्लर्ट नहीं करना है

जब तक आप उसके अच्छे मित्र न बन जाए क्योकि यह इंस्टाग्राम का मामला है यहाँ ब्लॉक होने से दुःख बहुत होता है

नोट – इस दौरान आपको एक बात का हमेशा ध्यान रखना होगा कि यहाँ आपको खुद के ऊपर उस लड़की का ट्रस्ट बिल्ड करने पर फोकस करना है हाँ इस अधिक समय भी लग सकता है 

लव का चैप्टर करें शुरू

अब यहाँ कुछ समय बाद आपको लव का चैप्टर शुरू करना होगा हाँ, भाई आप थोडा बहुत फ़्लर्ट शुरू कर सकते है लेकिन अधिक न करें क्योकि यह इंस्टाग्राम है यहाँ हर कदम आपको बहुत सोच समझकर रखना होता है

लेकिन एक बात का हमेशा ध्यान रखे कि लव का चैप्टर अगर शुरू करने की स्थिति नहीं है तो ऐसे में आपको इसकी जगह लड़की को फ्रेंड बनाने पर अधिक फोकस करना चाहिए

क्योकि अगर लड़की आपकी फ्रेंड बन जाती है तो आप उसके साथ एक सच्चे मित्र का रिलेशन बिल्ड कर लेतें है

ट्रस्ट बनायें ( आदत बन जाएँ )

यहाँ आपका उद्देश्य लड़की से बात करने के दौरान उसको अपना बेस्ट फ्रेंड बनाने के दौरान, उसका खुद के ऊपर ट्रस्ट बनाना है लेकिन जब आप ऑनलाइन इंस्टाग्राम पर लड़की से बातें करना शुरू का देतें है

तो यहाँ आपको खुद को उस लड़की के लिए एक आदत के रूप में बनाना होगा

हाँ, इसमें समय लगता है इस दौरान, आप लड़की के साथ मजाक मस्ती का माहोल बनाते है तो यह आपके लिए अधिक बेहतर रहता है लेकिन एक बात ध्यान रखें कि बात करने के दौरान लड़की को जितना हो सकें खुद को एक अच्छा व्यक्ति दिखाने का प्रयास करना है

उदहारण के लिए, अगर मैं किसी लड़की के साथ बातें कर रहा है और वह मुझे अपने करियर के बारे में बता रही है तो मैं यहाँ हमेशा उसका हौसला बढाने के लिए उसको अपना करियर के विषय पर पूरा सपोर्ट दूंगा

नंबर प्राप्त करने का मेथड

अगर आप उस लड़की को अपना बेस्ट फ्रेंड बना चुके है तो यहाँ उस लड़की के द्वारा आपको अपना कांटेक्ट नंबर देने के चांस अधिक होतें है लेकिन एकदम नंबर मांगने से कुछ नहीं मिलेगा अथार्थ यहाँ आपको दिमाग लगाकर कुछ ऐसे तरीके को खोजना होगा

जिसके माध्यम से आप उस लड़की का मोबाइल नंबर प्राप्त कर सकें उदहारण के लिए, अगर कोई लड़की मेरी बेस्ट फ्रेंड है तो मैं उसका नंबर लेने के लिए यह कहूंगा कि मैं बहुत बिजी रहता है

ऐसे में इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप का दोनों का उपयोग दिनचर्य में करना मुश्किल हो रहा है क्योकि मैं हर किसी मनुष्य के साथ व्हाट्सएप पर जुड़ रहा हूँ आप भी मेरे साथ इंस्टाग्राम की जगह व्हाट्सएप पर जुड़ सकती है

नोट – इस उदहारण का उपयोग करके आपको कांटेक्ट नंबर तभी मिल सकता है जब आप उस लड़की के सच्चे मित्र होंगे अन्यथा आपको किसी अन्य कारण का उपयोग करना होगा लेकिन आपका कारण एक रियल कारण होना चाहिए

नोट – अब यहाँ तक हमने लड़की को इम्प्रेस करने के ऊपर काम किया है जिसके बाद हम लड़की से बातें करके के तरीकें पर बात करेंगे जिसके लिए कुछ सैंपल चैट को हमने नीचे दिया है 

Instagram Par Ladki Se Chat Kaise Kare? ( Instagram Par Ladki Ko Impress Kaise Kare? )

कई बार हम लड़कियों को इम्प्रेस करने में कामयाब हो जातें है लेकिन जब ऑनलाइन इंस्टाग्राम पर चैटिंग करके प्यार में पागल बनाने की बात आती है तो लड़कों को ऐसे में एक्सपर्ट्स के द्वारा चैटिंग करने के फोर्मुला चाहिए होता है

नोट – यह चैटिंग डिटेल्स पुरी तरह से रियल है परन्तु केवल बात करने के उद्देश्य को दिखातें हुए हमारे लेखक ने यह खुबसूरत एक्सपेरिमेंट करके किसी लड़की को इंस्टाग्राम पर इम्प्रेस करके प्यार में पागल किया है

परन्तु इसके बाद हम उस इंस्टाग्राम यूजर से ऐसा करने के लिए, उसको परिस्थिति समझकर माफी मांग चुके है 

मैं – ( लेटेस्ट फोटो पर कमेंट – लाइक करतें हुए ) मैंने कमेंट में लिखा कि “Wow, क्या सुंदर लोकेशन है क्या यह नैनीताल में है” 

लड़की – हाँ

नोट – यहाँ भाई मैंने अपने रियल अकाउंट से चैट किया तो मुझे तुरंत उत्तर मिला क्योकि उसमे मेरे प्रोफेशन पर लाइफस्टाइल के बारे में बहुत कुछ है लेकिन अगर आपके साथ ऐसा नहीं है तो यहाँ आपको थोडा समय लग सकता है 

मैं – ( स्टोरी का उत्तर देतें हुए ) क्या इस फोटो में आपके पीछे लोकेशन नैनीताल का है?

लड़की – हाँ, नैनताल में एक जगह है

मैं – मैं खुद नैनीताल के पास रहता हूँ लेकिन मैंने इस जगह को पहले नहीं देखा है? यह बहुत सुंदर हैं 

लड़की – अच्छा! हाँ, यह रास्तें में एक अच्छी लोकेशन थी 

नोट – यहाँ मैंने 2 दिन बाद दुबारा किसी अन्य इंस्टाग्राम स्टोरी का उत्तर देतें हुए कहा क्योकि यह स्टोरी में कुछ खाने की डिश थी 

मैं – यह बहुत टेस्टी डिश लग रही है? क्या मैं इसका नाम जान सकता हूँ? लगता है आप उसको बाहर खाने गई थी वह जगह कहाँ पर है 

लड़की – ये डिश मैंने YouTube से देखकर बनाई है इसका नाम तो पता नहीं लेकिन मेरे पास रेसिपी का लिंक है मैं आपको भेज देती हूँ 

मैं – थैंक यू, आपकी वजह से मैं इस डिश को बनाकर खा सकता हूँ? दिल से धन्यवाद! लेकिन मैं एक ब्लॉगर हूँ मुझे हेल्थी खाना खाने का शोक है 

लड़की – हाँ, यह हेल्थी है, इसमें गेहू के आटे का उपयोग होता है 

मैं – अच्छा ठीक है, आप लिंक भेजों मुझे यह खाना है, लेकिन इस डिश के बारे में मुझे कुछ पूछना होगा तो मैं आपको मेसेज कर दूंगा प्लीज मेरी मदद कर देना 

नोट – अब मैंने काफी समय से कोई बात नहीं किया बस कभी कभी लेटेस्ट पोस्ट पर कमेंट कर देता था एक दिन उसने दुबारा, किसी टेस्टी डिश के लिए स्टोरी लगाया था मैंने उसके रिप्लाई में, रेसिपी का लिंक देने के लिए कहा 

लड़की – हाँ, ठीक है देती हूँ लेकिन आप यह डिश बनातें भी है या केवल रेसीपी देखते है 

मैं – नहीं, मैं खुद कुकिंग करता हूँ आप मुझे इस डिश का लिंक भेजों मैं आपको डिश बनाकर फोटो भेज दूंगा 

लड़की – अच्छा! नहीं वो पहले वाली डिश में कुछ पूछा नहीं इसलिए मैंने कहा

मैं – हाँ, उसमे मैं सब कुछ समझ गया था तो मैंने डायरेक्ट बना दिया बहुत टेस्टी था 

लड़की – ठीक है मैं इस डिश का लिंक भेज देती हूँ 

मैं – ओके, ( कुछ समय बाद मैंने वह डिश बनाकर भेज दिया उसका फोटो )

नोट – कुछ लडकें सोच रहें होंगे कि बहुत फ़ास्ट काम किया है लेकिन भाई कुछ पाने के लिए कुछ करना भी पड़ता है 

लड़की – वाह! देखने में यह बहुत टेस्टी लग रहा है 

मैं – हाँ इसमें मैंने थोड़े मसलें अधिक मात्रा में डालकर इसकों चटपटा बनाया है 

लड़की – अच्छा क्या किया था 

मैं – इसमें मैंने थोड़ा मिर्च, अधिक डालने के साथ साथ मैगी मसाला भी डाला था लेकिन अधिक मिर्च नहीं डाली 

लड़की – अच्छा, 

मैं – हाँ, कल मैं एक Vegitable सूप बना रहा हूँ आपको फोटो भेज दूंगा 

लड़की – फोटो के साथ रेसिपी लिंक भेज देना 

मैं – ठीक है 

नोट – कल मैंने अपनी बात को रखने के लिए सूप बनाया और भेज दिया जिसके बाद मुझे उत्तर मिला कि

लड़की – इसमें क्या क्या डाला था 

मैं – आप जो सब्जी खाते हो डाल सकतें हो

लड़की – ठीक है, मैं कोशिश करती हूँ 

मैं – हाँ, मुझे पता है आप बना लेंगी 

लड़की – ऐसा क्यों?

मैं – क्योकि आपको कुकिंग में इंटरेस्ट है 

लड़की – हाँ, शाम को बनाउंगी 

नोट – अब हमारी कोई बात नहीं हुई थी लेकिन इसके बाद जब मैंने मेसेज किया तब हमारे बीच एक दुसरे को समझने के लिए नार्मल बात हुई जिसके बाद, मैंने यहाँ पूछा कि

मैं – क्या आपने कुछ नया बनाया है

लड़की – नहीं,…….. 

नोट – इसके बाद हमारे बीच में कुछ बातें हुए लेकिन कुछ समय बाद यहाँ हमारे बीच फ्रेंडशिप हो गई लेकिन इतना काम करने के बाद मैंने उसको सारी बातें सच बता दी क्योकि मैं लड़कियों से झूठ बोलना पसंद नहीं करता हूँ 

नोट – हम दोनों एक अच्छे दोस्त है और मेरे पास उसका मोबाइल नंबर भी है चैटिंग के स्क्रीनशोर्ट प्राइवेसी के कारण अपलोड नहीं किये गए है 

Read More Articles: – 

FAQ

इंस्टाग्राम पर किसी से कैसे बात करें?

इंस्टाग्राम पर किसी मनुष्य से बात करने के लिए हमें सबसे पहले अपने मोबाइल फ़ोन में इंस्टाग्राम को डाउनलोड करके इनस्टॉल करने के बाद वहां पर अपना अकाउंट क्रिएट करना होता है जिसके बाद हम अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का सम्पूर्ण सेटअप अच्छे से करतें है

जिसमे कुछ अच्छे फोटोज और वीडियोस अपलोड करना, कुछ हाईलाइट लगाना, आकर्षित Bio, नाम और अन्य चीजो को सेट करना शामिल है इतना काम करने के बाद हम उस लड़की को फॉलो करके अपने मेसेज बॉक्स में देख सकतें है जिसको हम प्रेम करने लगें है

इंस्टाग्राम पर अनजान लड़की से बात कैसे शुरू करें?

इंस्टाग्राम पर किसी अनजान लड़की से बातें करने के लिए उसको कुछ समय इंस्टाग्राम पर फॉलो करके लाइक, कमेंट और शेयर देना शुरू करें जिसके बाद आप उसको मेसेज बॉक्स में बुलाकर अपना जादू दिखा सकतें है लेकिन जितना प्यार से चीजों को हैंडल करेंगे

आपके लिए यह उतना अधिक बेहतर होगा अथार्थ शुरू में कमेंट में केवल सच्चाई से तारीफ करें कोई गलत बात न बोले

इंस्टाग्राम पर लड़की को टेक्स्ट कैसे करें?

इंस्टाग्राम पर जब हम किसी खुबसूरत लड़की को टेक्स्ट करने के बारे में बात करतें है तो इसके लिए हम उस लड़की को टेक्स्ट मेसेज करने के ऊपर विचार करने लगतें है लेकिन इस दौरान हमारे पास उस लड़की का इंस्टाग्राम यूजरनाम होना बहुत जरुरी होता है

क्योकि इसको हम अपने मेसेज बॉक्स में सर्च करके उसके प्रोफाइल पर टेक्स्ट मेसेज सेंड कर सकतें है

इंस्टाग्राम पर चैट का क्या मतलब है?

इंस्टाग्राम पर चैट का मतलब किसी मनुष्य के साथ इंस्टाग्राम मेसेज बॉक्स में टेक्स्ट, विडियो, फोटो, GIF आदि तरह के मेसेज का उपयोग करके ऑनलाइन बातें करने से होता है अक्सर, दो या दो से अधिक जान पहेचान, या बिना जान पहेचान वाले लोग,

इस तरीके का उपयोग करके ऑनलाइन एक दुसरे के साथ चैटिंग के रूप में बात करतें है

आपने क्या सीखा

इस लेख में हमने इंस्टाग्राम पर लड़की पटाने का फार्मूला दिया है यही कारण है कि सभी इंस्टाग्राम आशिकों के लिए हमारा यह लेख बहुत अधिक महत्वपूर्ण है यहाँ हमने इंस्टाग्राम पर लड़की से चैट करने के मेथड को भी शेयर किया है

नोट – सभी इन्टरनेट उपयोगकर्ताओ से मेरा निवेदन है कि इस लेख में बताया मेथड पूरा रियल और उपयोगी है लेकिन किसी गलत उद्देश्य से लड़कियों को फ़साने के लिए इसका उपयोग न करें ऐसे अन्य लेख को आप एनएस आर्टिकल पर पढ़ सकतें हैं 

मुझे उमीद है कि आप सभी को Instagram Par Ladki Se Chat Kaise Kare? के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है

Credit By =itznitinsoni

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top