Instagram Se Paise Kaise Kamaye: – आ गए सभी इंस्टाग्राम यूजर? आज कल सभी लोग इंस्टाग्राम का उपयोग रोजाना करते है क्योकि यह एक लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफार्म है ऐसे में आप भी इस पर रोजाना कई घंटे बिताते होंगे इंस्टाग्राम में सबसे फेमस फीचर Instagram Reels है
आप इंस्टाग्राम का उपयोग फोटो व वीडियोस को Like, Share और Comment करने के लिए करते है अथार्थ आप सभी लोग इंस्टाग्राम का उपयोग केवल मनोरंजन व टाइमपास के लिए करते है लेकिन आपको यह नहीं पता है कि इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए?
हाँ, यह बिल्कुल सच है कि आप इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते है आज के समय में सारे लोग है जोकि इंस्टाग्राम से लाखो रुपए महीना कमा रहे है इसीलिए आज NS Article पर नितिन सोनी के द्वारा इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाये? के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी जाएगी
क्योकि नितिन सोनी खुद एक इंस्टाग्राम यूजर है जोकि पिछले 10 सालो से इंस्टाग्राम का उपयोग कर रहे है ऐसे में इंस्टाग्राम के बारे में नितिन सोनी को गहरी जानकारी है यह आपके लिए इंस्टाग्राम पर @itznitinsoni यूजरनाम से हमेशा एक्टिव है
नितिन सोनी ने देखा कि आजकल लोग इंस्टाग्राम पर रील्स वीडियो बना रहे है कुछ समय पहले यह सभी लोग टिकटोक ( Tik Tok ) पर वीडियो बनाते थे लेकिन भारत सरकार के द्वारा चीन ऐप को बंद करने पर इसको बंद किया गया
तभी से इंस्टाग्राम Reels के लिए आज सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है इसके इतने अधिक उपयोग किये जाने पर लोग इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमा रहे है इस बात पर आज हम नितिन सोनी के द्वारा सम्पूर्ण चर्चा करेंगे
Note – इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए आपके पास अधिक Followers होने जरुरी होते है क्योकि इसके बाद ही आप इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए के इस लेख का लाभ उठा सकते है लेकिन आपके इंस्टाग्राम पर अधिक Followers नहीं है तो इसी लेख मैं आपको इंस्टाग्राम अकाउंट Grow करना भी बताऊंगा
Instagram Account Grow Kaise Kare? | इंस्टाग्राम अकाउंट कैसे Grow करे?
क्या आप जानते है कि इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए क्या करे? इंस्टाग्राम अकाउंट ग्रो करना एक लम्बा प्रोसेस है लेकिन इसके लिए आप नीचे बताये गए स्टेप्स को स्टेप बाई स्टेप फॉलो कर सकते है –
- अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को क्रिएट करे
- इंस्टाग्राम अकाउंट को Professional Account में कन्वर्ट करे
- अपने इंस्टाग्राम Niche को चुनना है
- एक Instagram Niche पर कंटेंट क्रिएट करे
- नियमित रूप से इंस्टाग्राम पर कंटेंट पब्लिश करे
- Instagram पर Hashtag ( हैशटैग ) का उपयोग करे
- इंस्टाग्राम के Followers को Increase करे
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को क्रिएट करे
जब आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को ग्रो करने के लिए सोचते है तो ऐसे में आपको अपने इंस्टाग्राम को ग्रो करने के लिए सबसे पहले अपना इंस्टाग्राम अकाउंट बनना होता है जिसके लिए आप अपनी ईमेल आईडी का उपयोग करते है
इसके लिए आप अपने मोबाइल डिवाइस में इंस्टाग्राम के मोबाइल ऐप को डाउनलोड करते है जिसके बाद आप अपनी ईमेल आईडी से यहाँ अकाउंट बनाते है लेकिन इसमें आपको अपना Username यूनिक रखना है और अपना पासवर्ड स्ट्रांग रखना है
इंस्टाग्राम अकाउंट को Professional Account में कन्वर्ट करे
जब आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को ग्रो करना चाहते है तो उसके लिए आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को प्रोफेशनल अकाउंट में बदलना होगा क्योकि जब आप इंस्टाग्राम पर कोई नया अकाउंट बनाते है तब यह एक नार्मल इंस्टाग्राम अकाउंट होता है
लेकिन आप प्रोफेशनल तरह से इंस्टाग्राम से पैसे कमाते है तो ऐसे में आपको इस अकाउंट को Professional Account में स्विच करना होगा जिसके लिए आप अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल ओपन करने के बाद Edit Profile के ऑप्शन पर जाते है
जिसके बाद आप यहाँ नीचे दिए गए Switch To Professional Account पर जाकर क्लिक करते है जिसके बाद आपको Creator Account व Business Account के ऑप्शन मिलते है जिसमे आप बिज़नेस के लिए Business Account व क्रिएटर के लिए Creator Account पर क्लिक करना है
अपने इंस्टाग्राम Niche को चुनना है
हाँ, जैसे Blogging Career में Blog Niche होता है ऐसे में Instagram पर भी Instagram Niche ( विषय ) होता है इसमें जब आप अपना अकाउंट सही तरह से बना लेते है तब आप अपने अकाउंट को Grow करने के लिए अपना एक Instagram Niche ( विषय ) चुनना होता है
जिस पर आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर Photos ( इमेज ) या शार्ट वीडियो क्लिप्स अपलोड करते है यह एक प्रकार की केटेगरी है यह आप अपने इंटरेस्ट के अनुसार चुनते है
Best Instagram Account Niche in Hindi?
- फिटनेस ( Fitness )
- स्पोर्ट्स ( Sports )
- हेल्थ ( Health )
- डिजिटल मार्केटिंग ( Digital Marketing )
- टेक्नोलॉजी ( Technology )
- लिप्सिंग कंटेंट ( Lipsing Content )
- एफिलिएट कंटेंट ( Affiliate Content )
- ट्रेडिंग ( Trading )
- ब्लॉग्गिंग ( Blogging )
- Travel ( ट्रेवल )
- Dance ( डांस )
एक Instagram Niche पर कंटेंट क्रिएट करे
जब आप अपना एक इंस्टाग्राम Niche ( विषय ) चुन लेते है तो ऐसे मे आपको उस Niche पर ही अपने अकाउंट पर पब्लिश या शेयर करना है क्योकि आपके Followers या ऑडियंस उसी Niche से सम्बंधित होती है
नियमित रूप से इंस्टाग्राम पर कंटेंट पब्लिश करे
नियमित रूप से कंटेंट को पब्लिश करना हर क्रिएटर के लिए बहुत जरुरी होता है आप अपने Instagram Account को Grow करने के लिए रोजाना कंटेंट पब्लिश करने का Routine बना सकते है आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में डेली 2 फोटो, Reels या 2 स्टोरी अपलोड कर सकते है
Note – ध्यान रहे शुरू में आपको रोजाना कंटेंट जरूर पब्लिश करने है लेकिन बाद में आप कभी कभी कंटेंट पब्लिश करके भी काम चला सकते है
Instagram पर Hashtag ( हैशटैग ) का उपयोग करे
यह इंटस्टाग्राम पर अधिक पॉपुलर व Followers लाने के लिए बहुत जरुरी होता है क्योकि जब आप अपने कंटेंट में Hashtag का उपयोग करते है तो आप अपने कंटेंट पर Like, Share, Comment व Followers बढ़ाते है जिससे आपको अधिक से अधिक Engagement मिलता है
लेकिन आपको इस बात का ध्यान रखना है कि सभी HASHTAG जिनका आप उपयोग करते है वह आपके NICHE व कंटेंट से सम्बंधित होने जरुरी होते है क्योकि इससे आपको मिलने वाले Followers व Engagement इंटरेस्ट बेस्ड होते है
इंस्टाग्राम के Followers को Increase करे
क्योकि आपका मोटिव ( उद्देश्य ) इंस्टाग्राम अकाउंट को Grow ( ग्रो ) करना होता है जिससे आप इंस्टाग्राम से पैसे कमा सके इसलिए आपको इंस्टाग्राम पर पूरा ध्यान अपने Followers को इनक्रीस करने पर होना चाहिए
क्योकि इंस्टाग्राम से 50 हजार रूपए कमाने के लिए आपके इंस्टाग्राम पर अधिक से अधिक Followers होने चाहिए इसीलिए आप Followers को बढ़ाने पर ध्यान दे सकते है
इस पुरे प्रोसेस को स्टेप बाई स्टेप फॉलो करके आप इंस्टाग्राम से हर महीने 50 हजार रूपए कमा सकते है बस आपको अपना अकाउंट बनने से लेकर Grow करने तक के प्रोसेस को पूरा करना है जिसके बाद आप इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के सभी तरीको से पैसे कमा सकते है
Instagram Se Paise Kamane Ke Tarike Kya Hai? | इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के तरीके क्या है हिंदी में
इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए आज कई तरीके है जैसे –
- इंस्टाग्राम पर Reels Play Bonus से पैसे कमाए ( 50 – 80 हजार रुपए )
- इंस्टाग्राम के माध्यम से एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाए ( 12K – 75K रुपए )
- इंस्टाग्राम अकाउंट बेचने पर पैसे कमाए ( 5K – 40K रुपए )
- प्रमोशन करके इंस्टाग्राम से पैसे कमाये ( 7K – 50K रुपए )
- Meesho के माध्यम से इंस्टाग्राम से पैसे कमाए ( 3K – 25K रुपए )
- इंटाग्राम पर फोटो ( इमेज ) बेचकर पैसे कमाए ( 4K – 18K रुपए )
- इंस्टाग्राम पर मैनेजर बनकर पैसे कमाए ( 8K – 12K रुपए )
- Earning ऐप्स के माध्यम से पैसे कमाए ( 18K – 50K रुपए )
- कोर्स सेल करके इंस्टाग्रम से पैसे कमाए ( 10K – 95K रुपए )
Instagram Se Paise Kaise Kamaye? | इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए?
क्या आप इंटरनेट पर सर्च इंजन में यह सर्च कर रहे है कि इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए? इंस्टाग्राम से पैसे कमाना बहुत आसान है इसके लिए आप नीचे बताये गए सभी तरीको का उपयोग कर सकते है
- एफिलिएट मार्केटिंग के माध्यम से इंस्टाग्राम से पैसे कमाए
- इंस्टाग्राम पर Reels Play Bonus से पैसे कमाए ( 50K – 80K रुपए )
- ब्रांड प्रमोट करके इंस्टाग्राम से अधिक पैसे कमाए
- Collabration से इंस्टाग्राम पर अधिक पैसे कमाए
- अपने बिज़नेस के प्रोडक्ट को सेल करके पैसे कमाए ( Best Instagram Earning Method )
- अन्य इंस्टाग्राम अकाउंट का प्रमोशन करके पैसे कमाए
- इंस्टाग्राम अकाउंट सेल करके पैसे कमाए ( इंस्टाग्राम से पैसे कमाने का बेस्ट तरीका )
- इंस्टाग्राम पर कोर्स बेचकर पैसे कमाए
- Meesho के माध्यम से इंस्टाग्राम का उपयोग करके पैसे कमाए
- Earning ऐप्स के जरिये इंस्टाग्राम से पैसे कमाए
- फोटो सेल करके इंस्टाग्राम पर पैसे कमाए
- इंस्टाग्राम पर इंस्टाग्राम मैनेजर बनाकर अधिक पैसे कमाए
एफिलिएट मार्केटिंग के माध्यम से इंस्टाग्राम से पैसे कमाए
एफिलिएट मार्केटिंग आज के समय में एक ऑनलाइन पैसे कमाने का एक बेस्ट तरीका है आप अपने इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए एफिलिएट मार्केटिंग का उपयोग कर सकते है इसमें आप अपने प्रोडक्ट को सेल करके अपना कमीशन प्राप्त करते है
आज बहुत लोग एफिलिएट मार्केटिंग करके लाखो रुपए महीना कमा रहे है “जब आप किसी कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करके उस पर अपना एफिलिएट लिंक क्रिएट करके उसके प्रोडक्ट को सेल करते है तो जब उस लिंक से लोग वह प्रोडक्ट लेते है तब आपको उसमे कमीशन प्राप्त होता है
इसी पुरे प्रोसेस को हम एफिलिएट मार्केटिंग करना कहते है इस तरह से आप अपनी ऑडियंस को प्रोडक्ट्स Suggest करते है आज मार्किट में बहुत सारे एफिलिएट प्रोग्राम मौजूद है जो आपको बेहतर कमीशन देते है
बस आपको ऐसे प्रोग्राम को ज्वाइन करके अपना लिंक Generate करना है उदहारण के लिए आप अपने इस लिंक को अपने इंस्टाग्राम Bio में लगा सकते है, आप इस लिंक को इंस्टाग्राम पर शेयर भी कर सकते है, आप यह अपनी स्टोरी में भी लगा सकते है
इंस्टाग्राम पर Reels Play Bonus से पैसे कमाए ( 50K – 80K रुपए )
हाँ, इंस्टाग्राम ने यह Reels Play Bonus का नया फीचर शुरू किया है जिसके माध्यम से इंस्टाग्राम सभी Reels Creator हर महीने पैसे कमा सकते है इसमें ज्यादा Reels Play होने पर अधिक पैसे मिलते है लेकिन इसका उपयोग करके के लिए आपका Regular Reels क्रिएटर होना जरूरी होता है
जिसके बाद आप अपने Business व Creator Account से पैसे कमा सकते है क्योकि इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए? में यह एक ऑफिसियल तरीका है इसीलिए आजकल इस तरीके के माध्यम से लगभग हर क्रिएटर पैसे कमा रहा है
उदहारण के लिए, जब किसी Reels क्रिएटर की वीडियो पर 50K Views तथा 5K Like मिलते है तब वह $50 तक कमा सकता है इससे पैसे कमाने के लिए जब आप अपने अकाउंट को प्रोफेशनल बनाने के लिए Business व Creator Account में बदल लेते है
तब आपको Regular Quality Reels डालनी है जिसके बाद आप Instagram Reels Fund Bonus के लिए Eligible हो जाते है फिर आपके इंस्टाग्राम अकाउंट में Reels Bonus का ऑप्शन मिलता है
Instagram Reels Bonus Kaise Check Kare? | इंस्टाग्राम रील्स बोनस कैसे चेक करे?
इंस्टाग्राम रील्स बोनस को चेक करना बहुत आसान है इसके लिए आप नीचे बताये गए स्टेप्स को स्टेप बाई स्टेप फॉलो कर सकते है
- इसके लिए सबसे पहले आपको अपना इंस्टाग्राम अकाउंट अपने मोबाइल डिवाइस में इंस्टाग्राम ऐप डाउनलोड करके लॉग-इन करना है
- जिसके बाद आप Settings के ऑप्शन पर जाकर Creator के ऑप्शन पर जाना है अब आपको यहाँ पर Bonuses का विकल्प मिल जाता है ( लेकिन अगर आपको यहाँ पर Bonus का ऑप्शन नहीं मिल रहा है तब ऐसे में आपके अकाउंट में अभी Bonus का ऑप्शन नहीं आया है )
Bonus का ऑप्शन न मिलने पर आप अभी Reels Bonus के लिए Eligible नहीं है
ब्रांड प्रमोट करके इंस्टाग्राम से अधिक पैसे कमाए
अगर आप किसी एक Niche पर रोजाना कंटेंट क्रिएट करते है तब ऐसे में आपको उस Niche से सम्बंधित ब्रांड प्रमोट करने में अधिक कमाई होती है क्योकि इसमें आपकी सम्पूर्ण ऑडियंस उस विषय से सम्बंधित होती है जिस विषय पर वह ब्रांड आधारित है
उदहारण के लिए, फिटनेस पर काम करके आप जिम के प्रमोशन से अच्छे पैसे कमा सकते है आज Instagram पर ऐसा करके लोग लाखो रुपए केवल इंस्टाग्राम से कमा रहे है इस माध्यम से पैसे कमाने में जैसे जैसे आपके Followers अधिक होते है आप प्रमोशन के चार्ज भी अधिक कर सकते है
आजकल Reels क्रेटर से बहुत सारे ब्रांड अपना प्रमोशन रील्स के माध्यम से कराकर अधिक पैसे देते है कुछ ब्रांड फोटो के माध्यम से भी अपने ब्रांड का प्रमोशन कराते है इसमें जब आप अधिक ऑडियंस बना लेते है तो आप अधिक Audience Reach के आधार पर ज्यादा पैसे कमाते है
Note – इंस्टाग्राम पर एक पॉपुलर खिलाडी क्रिस्टियानो रोनाल्डो अपने अकाउंट पर प्रमोशन करने के लिए 17 से 18 करोड़ रुपया लेते है क्योकि वर्तमान में इनके Followers 496 Million के लगभग है
Collabration से इंस्टाग्राम पर अधिक पैसे कमाए
Cooperation ( सहयोग ) आजकल कुछ क्रिएटर ऐसे है जो बहुत अच्छा कंटेंट बनाते है लेकिन फिर भी वह अधिक व्यूज नहीं पाते है ऐसे में वह क्रिएटर अन्य लोकप्रिय क्रिएटर के साथ मिलकर कंटेंट बनाना शुरू करते है इस प्रकार के कंटेंट को सहयोग से बनाया कंटेंट कहते है
जिसके बदले में लोकप्रिय कंटेंट क्रिएटर को पैसे दिए जाते है आप भी ऐसे दूसरे क्रिएटर के साथ मिलकर कंटेंट बनाकर Instagram से पैसे कमा सकते है यह भी एक तरह से प्रमोशन होता है इसमें आप अपने Niche से सम्बंधित क्रिएटर के साथ मिलकर अच्छे पैसे कमा सकते है
इंस्टाग्राम पर मुख्य रूप से इसमें Instagram Reels बनाई जाती है क्योकि यह आज बहुत पॉपुलर इंस्टाग्राम फीचर है
अपने बिज़नेस के प्रोडक्ट को सेल करके पैसे कमाए ( Best Instagram Earning Method )
क्या आप किसी ऐसे बिज़नेस को चलाते है जिसमे आप अपना ( खुद ) का प्रोडक्ट बनाते है तब आप अपने Instagram के Business Account में अपने बिज़नेस प्रोडक्ट का प्रमोशन करके अपने प्रोडक्ट को बेचकर बेहतर तरीके से पैसे कमा सकते है
अन्य इंस्टाग्राम अकाउंट का प्रमोशन करके पैसे कमाए
यह भी Instagram से पैसे कमाने का एक अच्छा मेथड है क्योकि इसमें आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अन्य इंस्टाग्राम अकाउंट को प्रमोट करके पैसे कमा सकते है क्योकि ऐसे में आपके अकाउंट पर अधिक Followers व ऑडियंस Reached होती है
इसीलिए आप दूसरे इंस्टाग्राम अकाउंट को अपने अकाउंट पर प्रमोट करके अधिक पैसे कमाते है इसमें आप Instagram Story, Instagram Reels, Instagram Post, Instagram Bio Link आदि का उपयोग करते है
इंस्टाग्राम अकाउंट सेल करके पैसे कमाए ( इंस्टाग्राम से पैसे कमाने का बेस्ट तरीका )
हाँ, आप इंस्टाग्राम अकाउंट को सेल करके भी इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते है क्योकि जब आप Instagram अकाउंट बनाकर उसमे अच्छे Followers व Engagement कर लेते है तो ऐसे में आप उस अकाउंट को अन्य व्यक्ति को बेचकर पैसे कमा सकते है
लेकिन इसमें आपको इस बात का जरूर ध्यान रखना है कि आपका इंस्टाग्राम अकाउंट केवल एक Niche से सम्बंधित होना जरुरी है जिसके बाद आप Followers व Engagement के अनुसार उस अकाउंट के पैसे Buyer से ले सकते है
आप सोशल मीडिया के माध्यम से इंस्टाग्राम अकाउंट को ख़रीदने के लिए ढूंढ सकते है या आप Flippa पर अपना इंस्टाग्राम अकाउंट रजिस्टर करे क्योकि यह एक पैसे कमाने की वेबसाइट है इसीलिए बस आपको Flippa पर विजिट करके अपना अकाउंट बनाना है
जिसके बाद आप बेकने वाले Instagram अकाउंट को यहाँ पर कितने पैसे में बेचना है इसके साथ Add कर सकते है जिसके बाद इसको खरीदने वाले कस्टमर आपसे कंटेंट करेंगे
इंस्टाग्राम पर कोर्स बेचकर पैसे कमाए
यह भी Instagram से पैसे कैसे कमाए की लिस्ट में एक बेस्ट तरीका ( मेथड ) है क्योकि इसमें आप अगर किसी विषय के एक्सपर्ट है तो आप उसका कोर्स बनाकर ऑनलाइन उसे सेल कर सकते है ऐसे करके आप केवल इंस्टाग्राम से 10 हजार से 20 हजार महीना कमा सकते है
इसमें आप एक वेबसाइट बनाकर उस पर अपने कोर्स को अपलोड कर सकते है या आप Udemy, Efa, instamojo जैसे वेबसाइट का उपयोग कर सकते है जिसके बाद यह वेबसाइट आपको आपके कोर्स का Buy Link देती है
फिर आप इस का प्रचार अपने इंस्टाग्राम पर reels, Story, Photo के माध्यम से करके अपना Buyer लिंक देकर खरीदने को कह सकते है
Meesho के माध्यम से इंस्टाग्राम का उपयोग करके पैसे कमाए
क्या आप जानते है कि Meesho एक भारतीय ऐप है यह एक Reselling Platform है जिसके प्रोडक्ट को आप अपना Margin लगाकर बेच सकते है ऐसा करके आप अपने इंस्टाग्राम पर Meesho के प्रोडक्ट बेचकर पैसे कमा सकते है
इसमें आपके द्वारा कमाया गया Margin आपका प्रॉफिट होता है जोकि असीमित हो सकता है आप जब चाहे इसको अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है यह एक तरह का बिज़नेस है
Earning ऐप्स के जरिये इंस्टाग्राम से पैसे कमाए
आप में से ज्यादातर लोग जानते होंगे कि आजकल मार्किट में ऐप के माध्यम से पैसे कमाने वाले बहुत ऐप मौजूद है ऐसे में आप इंस्टाग्राम पर भी पैसे कमाने वाले ऐप्स का उपयोग करके अच्छे पैसे कमा सकते है क्योकि इनमे अधिकतर ऐप्स Refer & Earn के माध्यम से पैसे कमाते है
आप अपने Instagram पर इन ऐप्स को Refer करके भी पैसे कमा सकते है जिसके लिए आप इन ऐप के बारे में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर बता सकते है या आप अपने अकाउंट पर Reels के माध्यम से यह काम कर सकते है लेकिन आपको यहाँ पर अपना Refer लिंक जरूर देना है
फोटो सेल करके इंस्टाग्राम पर पैसे कमाए
आजकल फोटोग्राफर के लिए Instagram एक बिज़नेस प्लेटफार्म से कम नहीं है बहुत सारे ऐसे लोग है जोकि केवल अपनी फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी के माध्यम से बहुत अधिक पॉपुलर इंस्टाग्राम पर हुआ है ऐसे में यह अपनी बेहतर कला को दिखाकर आगे आये है
अगर आप भी ऐसा कर सकते है तो आप ऐसा जरूर करे बहुत सारे मॉडल ऐसे लोगो को अपनी फोटो का कॉन्ट्रैक्ट ऑनलाइन देते है जिसके माध्यम से यह लोग इंस्टाग्राम से अच्छे पैसे कमाते है कुछ अच्छे फोटोग्राफर इंस्टाग्राम पर केवल Nature फोटोग्राफी करके भी बेहतर पैसे कमा रहे है
आप इंस्टाग्राम के माध्यम से लोगो की फोटो खींचने व एडिट करने का काम भी कर सकते है आप अपने काम को ऑनलाइन लाने के लिए एक प्रोफेशनल वेबसाइट भी बना सकते है जिसके लिए आप Blogger Vs WordPress का उपयोग कर सकते है
जिसके बाद आप अपनी सभी फोटोग्राफी इमेज वहां पर अपलोड करके एक प्रोफेशनल काम करे ऐसा करके आप एक बेहतर व पॉपुलर फोटोग्राफर के रूप में अपना नाम बना सकते है
इंस्टाग्राम पर इंस्टाग्राम मैनेजर बनाकर अधिक पैसे कमाए
आजकल हर किसी बड़े बड़े इन्फ्लुएंसर को मैनेजर की जरुरत पड़ती है ऐसे में यह भी इंस्टाग्राम से पैसे कमाने का एक अच्छा तरीका बन चूका है आज ऐसे बहुत इंस्टाग्राम यूजर है जोकि इंस्टाग्राम मैनेजर का काम कर रहे है
बस इस काम में आपको Instagram को अच्छे से चलना आना चाहिए जिससे आप किसी भी कंपनी या इन्फ्लुएंसर के इंस्टाग्राम अकाउंट को मैनेज कर सकते है
इंस्टाग्राम पर Followers के बिना पैसे कैसे कमाए?
अगर आप बिना Followers के अपने Instagram अकाउंट से पैसे कमाना चाहते है तब ऐसे में आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर Reels बनाकर Reels Bonus के माध्यम से पैसे कमाने होंगे क्योकि इसके माध्यम से आप 0 followers में भी पैसे कमा सकते है
Instagram Se Photo Upload Karke Paise Kaise Kamaye?
हाँ, आप Instagram पर अपने अकाउंट से किसी भी प्रोडक्ट या कंपनी का फोटो के माध्यम से प्रचार करके पैसे कमा सकते है लेकिन इसके लिए आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर अधिक ऑडियंस होनी चाहिए
FAQ
इंस्टाग्राम पर कितने Followers पर पैसे मिलते है?
जब किसी भी Instagram अकाउंट पर 5000 से अधिक Followers हो जाते है तब ऐसे में आपको आपके इंस्टाग्राम पर प्रमोशन के लिए Offers मिलने शुरू हो जाते है
इंस्टाग्राम पर वीडियो कैसे बनाते है?
इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाने के लिए या तो आप अपने फ़ोन का उपयोग करके Direct बनाते है जिसके लिए आप अपने Instagram के लिए अपने फ़ोन के कैमरा, DSLR कैमरा से वीडियो शूट करते है जिसके बाद आप इस Video को Video Editing Software के माध्यम से एडिट करते है
फिर जब यह वीडियो बिल्कुल तैयार हो जाती है तो आप इसको अपलोड कर सकते है लेकिन कुछ लोग Instagram के कैमरा सेक्शन का उपयोग करके फ़िल्टर, Stickers व म्यूजिक का उपयोग करके वीडियो बनाते है जिसको Instagram पर ही थोड़ा बहुत एडिट करके अपलोड कर दिया जाता है
इंस्टाग्राम से कितने पैसे कमा सकते हैं?
इंस्टाग्राम से आपका पैसे कामना आपके Followers, Niche, ऑडियंस पर निर्भर करती है आजकल इंस्टाग्राम पर ऐसे भी क्रिएटर है जोकि एक पोस्ट के लाखो रुपए पब्लिश करने के चार्ज लेते है
क्या इंस्टाग्राम से पैसा मिलता है?
नहीं, ऐसा कोई तरीका नहीं है जिसके माध्यम से आप डायरेक्ट Instagram से पैसे कमाए लेकिन आप Third Party मेथड से पैसे कमा सकते है इसमें प्रोडक्ट प्रमोट करना, एफिलिएट मार्केटिंग, ब्रांड प्रमोशन, Reels Bonus, फोटो बेचकर आदि तरीके शामिल है
इंस्टाग्राम से सबसे ज्यादा पैसे कौन कमाता है?
इंस्टाग्राम से सबसे अधिक पैसे मशहूर सेलेब्रिटी काइली जेनर कमाती है यह 1266000$/ पोस्ट लेती है जिनको अगर भारत के रुपए में देखा जाये तो यह 9,42,51,421 रुपए हो जाते है
इंस्टाग्राम 1K Followers के लिए कितना भुगतान करता है?
नहीं, इंस्टाग्राम 1K Followers के लिए 0 भुगतान करता है क्योकि Instagram डायरेक्ट आपको Followers के पैसे नहीं देता है फिर भी लगभग 1000 Followers पर $10/प्रति पोस्ट व एंगेजमेंट के लिए $0.25 से $0.75 ले सकते है
लेकिन आप थर्ड पार्टी मेथड से Instagram से बहुत अधिक पैसे कमा सकते है इसमें प्रोडक्ट प्रमोट करना, एफिलिएट मार्केटिंग, ब्रांड प्रमोशन, Reels Bonus, फोटो बेचकर आदि तरीके शामिल है
इंस्टाग्राम से पैसे कमाने का बेस्ट तरीका कौन सा है?
इंस्टाग्राम से पैसे कमाने का सबसे बेस्ट या लोकप्रिय तरीका ब्रांड प्रमोशन का होता है जिसके लिए अगर आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर अधिक Followers है तो आप इससे लाखो रुपए महीना आसानी से कमा सकते है
क्योकि आज के समय में Instagram क्रिएटर को बहुत सारी अलग – अलग छोटी बड़ी कंपनी अपना ब्रांड प्रमोट करने के लिए देती है
इंस्टाग्राम कितने फॉलोअर्स पर पैसे देता है?
जब आपके इंस्टाग्राम पर 10k Followers हो जाते है तब आपका Reels Monetize ऑप्शन ON हो जाता है जिसके बाद आप Reels Bonus के माध्यम से इंस्टाग्राम पर पैसे कमा सकते है
इंस्टाग्राम से पैसे कब मिलते हैं?
जब आपके Instagram अकाउंट पर बेहतर इंगेजमेंट व Followers होते है तब आपको अपने Instagram अकाउंट से पैसे कमाने शुरू हो जाते है इंस्टाग्राम पर 5000 Followers के बाद आपको प्रमोशन के ऑफर मिलने शुरू हो जाते है जिनके माध्यम से आप इंस्टाग्राम से पैसे कमाते है
इंस्टाग्राम पर 1000 लाइक पर कितने पैसे मिलते हैं?
इंस्टाग्राम आपको लाइक, शेयर और कमेंट के कोई पैसे नहीं देता है क्योकि इसमें आप Monetize करके पैसे नहीं कमा सकते है इसमें केवल आप थर्ड पार्टी मेथड से पैसे कमा सकते है इसमें प्रोडक्ट प्रमोट करना, एफिलिएट मार्केटिंग, ब्रांड प्रमोशन, Reels Bonus, फोटो बेचकर आदि तरीके शामिल है
इंस्टाग्राम पर पैसा कमाना शुरू करने में कितना समय लगता है?
जब आपके Instagram पर 5000 Followers या इससे अधिक हो जाते है तब आपको अलग अलग ब्रांड के प्रमोशन के लिए ऑफर मिलने शुरू हो जाते है इसमें अगर आप Reels क्रिएटर है तो आप बहुत कम समय में अपने 5000 या इससे अधिक Followers कर सकते है
लेकिन इसके लिए आपको रोजाना Reels क्रिएट करनी होगी जिसके बाद आप मिलियन में अपने Followers को बढ़ा सकते है
आपने क्या सिखा
Hello! My name is Nitin Soni and I am the Founder of this NS Article. I have deep knowledge on topics like Blogging, Relations, Tourism, Money Making and Digital Marketing! You can read information in Hindi on our blog. Thanks For Visiting Our Blog. Keep Coming Dear…