International Blogging Kya Hai? इंटरनेशनल ब्लॉग्गिंग कैसे करे Best Guide 2023

International Blogging Kya Hai? इंटरनेशनल ब्लॉग्गिंग कैसे करे Best Guide 2024

International Blogging Kya Hai :- आ गए सभी ब्लॉगर? इंटरनेशनल ब्लॉग्गिंग क्या है? इंटरनेशनल ब्लॉग्गिंग कैसे शुरू करे? क्या आप भी एक ब्लॉगर है और International Blogging के बारे में जानना चाहते है
 

क्योकि आज मैं आपको NS Article पर Blogging से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी दूंगा आजकल हर कोई नया ब्लॉगर अपना Blogging Career बनाना चाहता है क्योकि International Blogging में कम ट्रैफिक में अधिक कमाई होती है

International Blogging Kya Hai? इंटरनेशनल ब्लॉग्गिंग कैसे करे Best Guide 2023

यही कारण है कि आज के समय में लगभग हर सफल ब्लॉगर अपने ब्लॉग्गिंग करियर में International Blogging कर रहा हैआज के समय में भारत ( इंडिया ) में भी International Blogging हर कोई करना चाहता है जब एक नया ब्लॉगर अच्छे से ब्लॉग्गिंग करना सिख लेता है

तब वह International Blogging में आगे बढ़ता है ऐसे में कुछ ब्लॉगर सर्च इंजन में यह सर्च करते है कि International Blogging Kaise Kare.

आज के इस लेख में आपको International Blogging के नुकसान व फायदों के बारे में भी सम्पूर्ण जानकारी दूंगा इसीलिए मैं कह सकता हु कि आपको इंटरनेशनल ब्लॉग्गिंग के बारे में जानकारी लेने के लिए केवल एक यही लेख काफी है

अगर मैं एक उदहारण कि बात करू तो मेरे International Blog पर 100 पेज व्यूज पर 25$ आसानी से बन जाते है चलिए अब हम International Blogging Kya Hai in Hindi के बारे में जान लेते है

International Blogging Kya Hai in Hindi? | इंटरनेशनल ब्लॉग्गिंग क्या है हिंदी में जानिए

International Blogging” जब ब्लॉगर किसी ऐसी कंट्री की ऑडियंस को टारगेट करके ब्लॉग्गिंग करते है जिसमे इंग्लिश बोली और समझी जाती है ऐसे में हम उस ब्लॉग्गिंग को एक इंटरनेशनल ब्लॉग्गिंग कहते है क्योकि “इंग्लिश” भाषा एक इंटरनेशनल लैंग्वेज है

ऐसे में इस भाषा का उपयोग पूरी दुनिया में मुख्य रूप से किया जाता है आप इंटरनेशनल लेवल पर अन्य भाषा का भी उपयोग करते है लेकिन इंग्लिश को मुख्य रूप से एक इंटरनेशनल लैंग्वेज ( भाषा ) कहा जाता है

अधिकतर लोग ( ब्लॉगर ) मुख्य रूप से इंटरनेशनल लेवल पर USA, यूनाइटेड किंगडम, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा आदि कंट्री को टारगेट करते है क्योकि यह कुछ ऐसे कंट्री होती है जिनसे अगर ट्रैफिक ( लोग या विजिटर ) ब्लॉग पर आते है तो आपको अधिक कमाई होती है

International Blogging Kya Hai? इंटरनेशनल ब्लॉग्गिंग कैसे करे Best Guide 2023

यह ब्लॉग्गिंग के करियर में 10 गुना कमाई करने का एक बहुत अच्छा तरीका है जब आप किसी एक कंट्री को टारगेट करके ब्लॉग्गिंग करते है तो ऐसे में आपको Google Adsense के माध्यम से अच्छी कमाई होती है ऐसे में आपकी एफिलिएट मार्केटिंग की कमाई भी बढ़ती है

मुख्य रूप से इंडिया के ब्लॉग पर अधिक ट्रैफिक में भी काम कमाई होने का यही कारण है क्योकि उसमे ज्यादातर ट्रैफिक इंडिया का होता है ऐसे में एडवरटाइजर द्वारा कम पैसे दिए जाते है

International Blogging Ke Fayde Kya Hai? | इंटरनेशनल ब्लॉग्गिंग के फायदे क्या है?

इंटरनेशनल ब्लॉग्गिंग करने के फायदे निम्नलिखित होते है जैसे – 

  • International Blogging में आप ब्लॉग्गिंग करके गूगल एडसेंस की कमाई को 10 – 20 गुना बढ़ा सकते है क्योकि इसमें आपके ब्लॉग पर अगर कम ट्रैफिक होता है तब भी ऐसे में आपकी कमाई अधिक हो जाती है
  • आप अपने ब्लॉग पर इंटरनेशनल लेवल पर चलकर सभी बहार के देशो से ट्रैफिक ( विजिटर ) प्राप्त कर सकते है जिसके बाद आपके ब्लॉग की एफिलिएट मार्केटिंग भी अधिक हो जाती है
  • आप अपने इंटरनेशनल ब्लॉग के माध्यम से हाई CPC प्राप्त कर सकते है जोकि आपको अधिक कमाई कराता है

International Blogging Ke Nuksan Kya Hai? | इंटरनेशनल ब्लॉग्गिंग के नुकसान क्या है?

इंटरनेशनल ब्लॉग्गिंग करने के नुकसान निम्नलिखित होते है जैसे – 

  • आप इंटरनेशनल लेवल पर ब्लॉग्गिंग करने के लिए अपने ब्लॉग पर Low कम्पटीशन कीवर्ड पर काम करते है जिसके लिए आपको Low Competition कीवर्ड बहुत ज्यादा कीवर्ड रिसर्च करके ढूँढना पड़ता है
  • आप इंटरनेशनल ब्लॉग्गिंग करने के लिए एक बेस्ट वेब होस्टिंग का उपयोग करते है जिसके लिए आपको होस्टिंग में अधिक पैसे इन्वेस्ट करने होते है
  • अगर आप एक नए ब्लॉगर है और International Blogging करना चाहते है तब यह आपके लिए बहुत मुश्किल होता है क्योकि आप ब्लॉग्गिंग में कुछ नहीं जाते है ऐसे में International Blogging का High Competition आपको एक सफल ब्लॉगर बनाने से रोक सकता है
  • अगर आप इंग्लिश भाषा को सही प्रकार से बोल व लिख नहीं पाते है तो यह International Blogging आपके लिए एक बहुत मुश्किल काम हो सकता है

International Blogging Ke Liye Keyword Research Kaise Kare? | इंटरनेशनल ब्लॉग्गिंग के लिए कीवर्ड रिसर्च कैसे करे?

क्या आप International Blogging के लिए कीवर्ड रिसर्च कैसे करना है यह जानना चाहते है क्योकि International Blogging बहुत कम्पटीशन ब्लॉग्गिंग है इसीलिए अगर आप अपने इंटरनेशनल ब्लॉग के लिए सही प्रकार से Keyword Research नहीं करते है

तो आप अपने इंग्लिश ब्लॉग को ग्रो नहीं कर सकते है अगर आप अपने इंटरनेशनल ब्लॉग के लिए कीवर्ड रिसर्च करना चाहते है तो आपको सबसे पहले एक English Blog बनाना होगा जिसके बाद आप इस ब्लॉग पर इंग्लिश में कंटेंट पब्लिश करेंगे

इसके लिए आपके द्वारा चुने गए सभी कीवर्ड्स एक इंग्लिश कीवर्ड होते है ऐसे में आप उन इंग्लिश कीवर्ड को ढूढ़ते है जिनकी KD ( Keyword Dificulty ) बहुत कम होती है क्योकि ऐसे कीवर्ड पर ही आप अपने नए इंटरनेशनल ब्लॉग को गूगल में रैंक कर सकते है

लेकिन इस बात का भी आपको ध्यान रखना है कि उस कीवर्ड का सर्च वॉल्यूम अधिक व CPC भी अधिक होना चाहिए जिसके बाद आप इस कीवर्ड पर बेस्ट कंटेंट लिख सकते है

International Blogging Ke Liye Best SEO Plugin Kaun Sa Hai? | इंटरनेशनल ब्लॉग्गिंग के लिए बेस्ट SEO Plugin कौन सा है?

अगर आप अपने इंटरनेशनल ब्लॉग के लिए WordPress पर बेस्ट SEO प्लगइन ढूंढ रहे है तो आप RankMath & Yoast SEO Plugin का उपयोग कर सकते है क्योकि वर्डप्रेस पर यह दोनों प्लगइन बेस्ट है

आप Blogger.Com के लिए ON Page SEO और ON Page SEO Technique के लेख को पढ़ सकते है क्योकि SEO प्लगइन का काम आर्टिकल के लिए ऑन पेज SEO से सबंधित होता है

इंटरनेशनल ब्लॉग्गिंग में कितनी कमाई की जा सकती है?

अगर आप International Blogging करना चाहते है और आप यह जानना चाहते है कि International Blogging में कमाई कितनी होती है? तो आप शुरू में अपने इंटरनेशनल ब्लॉग के माध्यम से 500$ हर महीने कमा सकते है

International Blogging Kya Hai? इंटरनेशनल ब्लॉग्गिंग कैसे करे Best Guide 2023

ऐसा इसीलिए होता है क्योकि इंटनेशनल ब्लॉग में आपको हाई CPC मिलता है जिसके कारण आपकी कमाई एक हिन्दी ब्लॉग की तुलना में १० से २० गुना होता है इसीलिए आप इंटरनेशनल ब्लॉग से कम ट्रैफिक में अधिक पैसे कमा सकते है

International Blog Se Paise Kaise Kamaye? | इंटरनेशनल ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए?

आप इंटरनेशनल ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है 

International Blogging Ke Liye Google Adsense Apply Kaise Kare?

आप इंटरनेशनल ब्लॉग्गिंग के लिए गूगल एडसेंस को नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके अप्लाई कर सकते है 

  • इसके लिए सबसे पहले आपको कंप्यूटर या लैपटॉप के ब्राउज़र में Google Adsense ( गूगल एडसेंस ) लिखकर सर्च करना है
  • जिसके बाद आप गूगल एडसेंस की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर Registation करना है जिसके लिए आप जीमेल आईडी का उपयोग कर सकते है
  • जब आप रेजिस्टशन करते है तो आप अपने ब्लॉग के Domain को ऐड करते है जिसके बाद आपके अकाउंट को गूगल एडसेंसे की टीम अप्रूवल देती है ( ध्यान रहे अगर आप ब्लॉग गूगल एडसेंस की सभी नियम और शर्तो को फॉलो करता है तो इसको जरुरी अप्रूवल मिलेगा )

अब इसके अप्रूवल का नोटिफिकेशन आपकी ईमेल आईडी पर लगभग 1 सप्ताह के अंदर आ जाता है

Best International Blog Niche For High CPC ( इंटरनेशनल ब्लॉग्गिंग के लिए कुछ बेस्ट Niche ) ( 8 Best Niche )

इंटरनेशनल ब्लॉग्गिंग के लिए कुछ Best Blogging Niche इस प्रकार है –

  • Gaming
  • Pet Care
  • Finance
  • Self Help
  • Wedding
  • Weight Loss
  • Mobile
  • Travelling

International Blogging Kaise Kare? | International Blogging Kaise Shuru Kare?

इंटरनेशनल ब्लॉग्गिंग शुरू करना बहुत आसान है इसके लिए आप नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है 

  • इसके लिए सबसे पहले आपको सभी International Blog Niche का चुनाव करना है क्योकि एक बेहतर Blog Niche आपके ब्लॉग की सफलता का कारण होता है इसके लिए आप अपने इंटरेस्ट के अनुसार विषय चुन सकते है
  • इसके बाद आपको उस विषय पर अपनी कीवर्ड रिसर्च करनी है जिसमे आप उस विषय से सम्बंधित कीवर्ड्स पर ट्रैफिक, कम्पटीशन को देख सकते है ( आप किसी विषय पर एक माइक्रो Niche ब्लॉग शुरू कर सकते है क्योकि ऐसे ब्लॉग रैंक जल्दी करते है )
  • अब आपको उस ब्लॉग Niche से सम्बंधित Low कम्पटीशन वाले 40 से 50 कीवर्ड को रिसर्च करके लिस्ट बना सकते है क्योकि इनकी कीवर्ड पर आप अपने ब्लॉग पर रोजाना कंटेंट पब्लिश करेंगे
  • इसके बाद आप अपने इंटरनेशनल ब्लॉग के लिए एक टॉप लेवल डोमेन खरीदना है क्योकि यह डोमेन हर कंट्री में रैंक करने के लिए होते है या आप किसी एक कंट्री के लिए Country Code Top Level Domain (CCTLD) खरीद सकते है
  • अब आपको एक बेस्ट वेब होस्टिंग अपना ब्लॉग वर्डप्रेस पर शुरू करने के लिए खरीदना है आप CloudWays या BlueHost का उपयोग कर सकते है ( नोट – यहाँ पर आपको फ्री डोमेन मिल जाता है )
  • इसके बाद आपको अपने इस ब्लॉग के बेहतर तरीके से डिज़ाइन करना है जिसमे आप डोमेन और होस्टिंग को कनेक्ट करके, वर्डप्रेस को इनस्टॉल करते है जिसके बाद आप महत्वपूर्ण प्लगइन को इनस्टॉल व महत्वपूर्ण वेब पेज क्रिएट करके ब्लॉग डिज़ाइन करते है
  • ब्लॉग को डिज़ाइन करने के लिए आप GeneratePress का उपयोग कर सकते है जिसके बाद आप अपने SEO प्लगइन का सेटअप करके अपने ब्लॉग को गूगल सर्च कंसोल में सबमिट करना होता है फिर आप अपने ब्लॉग को Google Analytics से भी जोड़ते है
  • अब आप अपने ब्लॉग पर रोजाना आर्टिकल लिखकर डालना शुरू कर सकते है लेकिन आपको अपने शेडूल को बनाये रखना है ऐसा करके आप अपने ब्लॉग को जल्द इंडेक्स करा सकते है
  • इसके बाद आपको अपने ब्लॉग के ऑफ पेज SEO को करके अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लाना है इसके लिए आप सोशल मीडिया, गूगल वेब स्टोरीज आदि का सहारा ले सकते है
  • इसके बाद आप अपने ब्लॉग पर लगभग 35 आर्टिकल को पूरा करके इसको गूगल एडसेंस के अप्रूवल के लिए भेज सकते है

आपने क्या सिखा

आज मैंने आपको International Blogging Kya Hai, इंटरनेशनल ब्लॉग्गिंग के फायदे क्या है, इंटरनेशनल ब्लॉग्गिंग के नुकसान क्या है, इंटरनेशनल ब्लॉग्गिंग के लिए कीवर्ड रिसर्च कैसे करे,

इंटरनेशनल ब्लॉग्गिंग के लिए बेस्ट SEO Plugin कौन सा है, इंटरनेशनल ब्लॉग्गिंग में कितनी कमाई की जा सकती है, इंटरनेशनल ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए आदि के बारे में आपको ज्यादा जानकारी दी है

मुझे उमीद है कि आप सभी को International Blogging Kya Hai के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है

Credit By =itznitinsoni

Spread the love

0 thoughts on “International Blogging Kya Hai? इंटरनेशनल ब्लॉग्गिंग कैसे करे Best Guide 2024”

  1. Pingback: Yoast SEO Vs RankMath In Hindi? No 1 WordPress SEO Plugin Best Guide » NS Article

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top