IRCTC Kya Hai in Hindi: – आ गए सभी लोग? IRCTC का क्या मतलब है?, IRCTC अकाउंट कैसे बनाये?, अगर आप भारत में रहते है तो ऐसे में आप Indian Railway अथार्थ भारतीय रेलवे के बारे में जरुर जानते होंगे क्योकि जब आपको एक जगह से दूसरी जगह जाना होता है
तो अधिकतर लोग मुख्य रूप से भारतीय रेल में सफ़र करते है लेकिन इस काम को करने के लिए आपको ट्रेन टिकेट की जरुरत होती है अन्यथा आप भारतीय ट्रेन में एक राज्य से दुसरे राज्य जाने के लिए सफ़र नहीं कर सकते है
ऐसे में जब इन्टरनेट के इस बढ़ते युग में हर कोई काम ऑनलाइन होने लगा है यही कारण है कि वर्तमान समय में लोग ऑनलाइन अपने स्मार्टफ़ोन के माध्यम से ट्रेन टिकेट को बुक कर सकते है इसके लिए आप IRCTC का उपयोग करते है
जी हाँ, आप कही भी और कभी भी अपने मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन ट्रेन टिकेट को बुक कर सकते है लेकिन इस काम को करने के लिए आपके पास आईआरसीटीसी की User ID होना जरुरी होता है
आपकी जानकारी के लिए बता दू कि हमारे भारत का भारतीय रेलवे दुनिया में चोथा सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है इस लिस्ट में पहले नंबर पर Aamerica, दुसरे पर China और तीसरे पर Russia आता है और भारत पुरे एशिया में दूसरा सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है
आज भारत में लगभग 135 करोड़ की आबादी रहती है ऐसे में यहाँ रोजाना भारतीय ट्रेन में सफ़र करने वाले करोडो लोग है जिसके कारण से रोजाना इतने लोगो के लिए टिकेट बुक करना बहुत समय का काम है लेकिन ट्रेन किसी के लिए इन्तेजार नहीं करती है
आज से लगभग 160 वर्ष पहले से भारत के पर्यटन में यह भारतीय ट्रेन अपना योगदान दे रही है वर्तमान में हमारी रिसर्च के अनुसार आईआरसीटीसी से सम्बंधित ऐसे बहुत सारे सवाल है जिनके बारे में लोग इन्टरनेट पर सर्च इंजन में सर्च करते है कुछ लोग ऐसे है
जिनको यह जानकारी नहीं है कि IRCTC एक सरकारी कंपनी है या प्राइवेट?, IRCTC में टिकेट बुक कैसे करे?, IRCTC कैसे काम करता है?, IRCTC ट्रेन स्टेटस कैसे चेक करे? चलिए अब हम आईआरसीटीसी की फुल फॉर्म क्या है? के बारे में जान लेते है
IRCTC Full Form in Hindi? | IRCTC की फुल फॉर्म क्या है? हिंदी में
आईआरसीटीसी की फुल फॉर्म “इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म” अथार्थ “Indian Railway Catering and Tourism Corporation” है भारतीय भाषा हिंदी में हम इसको भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन विभाग भी कहते है
IRCTC Kya Hai in Hindi? | IRCTC क्या है हिंदी में
“IRCTC” एक भारतीय रेलवे सहायक कंपनी है जिसका पूरा नाम इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन है इस कंपनी को भारतीय रेलवे मंत्रालय के द्वारा वर्ष 1999 में 27 सितम्बर को स्थापित किया है
आप इसकी ऑनलाइन वेबसाइट का उपयोग करके Indian Rail Ticket को Online Booking कर सकते है जिसके लिए आप अपने स्मार्टफ़ोन, PC का उपयोग कर सकते है इस भारतीय कंपनी का हेड ऑफिस Delhi में स्थित है
इसकी ऑफिसियल वेबसाइट https://www.irctc.co.in/ है हम इसके माध्यम से Daily लगभग 600000 बुकिंग कर सकते है यही कारण है कि यह वेबसाइट पूरी दुनिया में दूसरी सबसे बड़ी ऑनलाइन टिकेट बुकिंग वेबसाइट बन चुकी है
इस वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन टिकेट, पर्यटन और खानपान का काम किया जाता है इसके साथ आप इस वेबसाइट के माध्यम से होटल बुकिंग भी कर सकते है
IRCTC Account Kaise Kare? | IRCTC पर अपना अकाउंट कैसे बनाये?
अगर आप भारतीय रेलवे वेबसाइट पर अकाउंट बनाना चाहते है तो इसके लिए आपको नीचे बताये गए स्टेप्स को स्टेप बाई स्टेप फॉलो कर सकते है –
- इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल डिवाइस के माध्यम से https://www.irctc.co.in/ पर जाना है जिसके बाद आप ऊपर दिखाई देने वाले Register के आप्शन पर क्लिक करते है
- जहाँ पर आपके सामने एक फॉर्म आता है जिसके Basic Details में आप Username, New Password, भाषा का चुनाव और एक Security Question और उसका Answer लिखते है जिसके बाद नीचे दिए गए Continue के बटन पर क्लिक कर देते है
- इसके बाद आप अपनी कुछ Personal Details भरते है जिसमे Fast Name, Middle Name, Last Name, DOB, Gender, मैरिड स्टेटस, मोबाइल नंबर, प्रोफेशन, ईमेल एड्रेस और NATIONALITY भरते है जिसके बाद आप नीचे दिए गए Continue के बटन पर क्लिक कर देते है
- अब आपको अपने Address को भरना होता है जिसके बाद आप Copy Residence to office Address में Yes चुनते है
- अब आपको Please inform me about IRCTC Co-branded credit card through Phone/Email/SMS (Optional) के बॉक्स में Tick कर देना है इसके बाद नीचे Enter Captcha में आप Captcha को भरते है
- अब आप निचे बॉक्स में Tick करते है जिसके बाद आप नीचे दिए गए Register के बटन पर क्लिक कर देते है
बस इतना काम करने के बाद आपने अपना आईआरसीटीसी अकाउंट बना लिया है लेकिन अभी आप इस अकाउंट से टिकेट बुक नहीं कर सकते है क्योकि इसके लिए आपको सबसे पहले मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को वेरीफाई करना होगा जिसके लिए आप OTP का उपयोग करते है
IRCTC Kaise Kam Karta Hai? | IRCTC क्या क्या काम कर सकता है?
आईआरसीटीसी कई काम करती है जैसे –
- इस वेबसाइट के माध्यम से आप ऑनलाइन ट्रेन और प्लेन की टिकेट को कही पर भी और कभी भी अपने स्मार्टफ़ोन से बुक कर सकते है
- इस आईआरसीटीसी वेबसाइट के माध्यम से हम Group Booking, Cancel Ticket, PNR Status, Train Schedule, Train Status आदि काम कर सकते है
- यह कंपनी भारत के भारतीय रेलवे के सम्पूर्ण खानपान की व्यवस्था को संभालती है आप इस वेबसाइट से भी ऑनलाइन खाना बुक कर सकते है
- इस वेबसाइट के माध्यम से आप भारत में कही पर भी अपने रहने के लिए होटल बुकिंग कर सकते है इसके साथ यह IRCTC कंपनी भारतीय रेलवे का प्रमोशन करती है
IRCTC Me Ticket Book Kaise Kare? | IRCTC में टिकेट बुक कैसे करे?
आईआरसीटीसी के माध्यम से ऑनलाइन टिकेट बुक करने के लिए आप नीचे बताये गए स्टेप्स को स्टेप बाई स्टेप फॉलो कर सकते है –
- इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल डिवाइस में IRCTC की वेबसाइट को ओपन करना है जिसके बाद आप यहाँ पर अपना अकाउंट लॉग इन करते है जिसके लिए आप अपना USERNAME, पासवर्ड और Captcha कोड भरते है
- अब आपको यहाँ पर टिकेट बुक करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण इनफार्मेशन को भरना होगा जैसे – From Station Name में यात्रा शुरू करने वाला ट्रेन स्टेशन, To Station यात्रा ख़तम करने वाला ट्रेन स्टेशन,
Train Details में आपको यात्रा करने वाली ट्रेन की जानकारी, Journey Date में आपको यात्रा करने वाली तारीख, आदि डिटेल भरनी है
- अब आपको यहाँ पर यह चुनना है कि आप किस Class की टिकेट बुक करना चाहते है जिसमे AC, SL ( Sleeper ), EA, EC, 2S, CC आदि चुनते है
- अब आप यहाँ Find Train पर क्लिक करते है जिसके बाद आपको सभी वह ट्रेन देखने को मिल जाती जो आपकी डिटेल के अनुसार MATCH होती है इसमें आप अपने समय के अनुसार ट्रेन चुनते है
- इसके बाद यहाँ आपको यह देखने को मिलेगा की क्या आपकी टिकेट WATING में यह या यह AVAILABLE है इसके बाद आप BOOK NOW पर क्लिक करते है
- जिसके बाद आप Payment के आप्शन पर क्लिक करके अपनी टिकेट बुकिंग के ऑनलाइन पेमेंट करते है जिसके लिए आप UPI, NET BANKING, PAYTM, MOBILE BANKING आदि का सहारा ले सकते है
IRCTC Train Status Kaise Check Kare? | IRCTC ट्रेन स्टेटस कैसे चेक करे?
अगर आप आईआरसीटीसी पर ट्रेन का स्टेटस देखना चाहते है तो इसके लिए आप अगर आपके मोबाइल डिवाइस में इन्टरनेट है तो आप नीचे बताई गई वेबसाइट का उपयोग कर सकते है यहाँ दी गई सभी वेबसाइट से आप ट्रेन का PNR स्टेटस और AVAILABLITY चेक कर सकते है
- runningstatus.in – Running Status
- erail.in – ERail
- etrain.info – ETrain
- railyatri.in – Rail Yatri
FAQ
भारतीय रेलवे में कितने कर्मचारी काम करते है?
वर्तमान में भारतीय रेलवे में लगभग 1300000 कर्मचारी कार्य करते है
आईआरसीटीसी से किस प्रकार की सेवाए मिलती है?
आप आईआरसीटीसी से ऑनलाइन ट्रेन, होटल, प्लेन टिकेट को बुक कर सकते है इसके साथ आप यहाँ पर ऑनलाइन खानपान भी ऑर्डर कर सकते है इसके साथ यहाँ पर आप Group Booking, Cancel Ticket, PNR Status, Train Schedule, Train Status आदि काम कर सकते है
IRCTC से संपर्क कैसे करे?
अगर आप IRCTC से संपर्क करना चाहते है तो ऐसे में आप इसके कस्टमर केयर का उपयोग कर सकते है जिसमे आप 0755-6610661, 0755-4090600 मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकते है इसके साथ आप अपनी बुक की गई टिकेट को Cancel करने के लिए etickets@irctc.co.in पर ईमेल कर सकते है
आईआरसीटीसी की आईडी कैसे बनाएं?
आईआरसीटीसी की आईडी बनाने के लिए आपको यहाँ आईआरसीटीसी में अपना अकाउंट बनाना होता है जिसके लिए आप आईआरसीटीसी की ऑफिसियल वेबसाइट www.irctc.co.in पर विजिट करते है
जिसके बाद आप यहाँ पर Register पर क्लिक करके Basic Details, Personal Details और Address के फॉर्म को भरना है जिसके बाद आप नीचे दिए गए Register के बटन पर क्लिक करके अपनी ईमेल और मोबाइल नंबर को OTP से वेरीफाई करते है
IRCTC का फुल फॉर्म क्या होता है?
आईआरसीटीसी की फुल फॉर्म “इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म” अथार्थ “Indian Railway Catering and Tourism Corporation” है भारतीय भाषा हिंदी में हम इसको भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन विभाग भी कहते है
आईआरसीटीसी काम क्या है?
आईआरसीटीसी भारतीय रेलवे से मान्यता प्राप्त संस्था है जो ऑनलाइन टिकेट बुक करने का काम करती है जिससे लोग अपने घर बेठे ऑनलाइन ट्रेन टिकेट को बुक कर सकते है जिसके लिए वह www.irctc.co.in का उपयोग करते है
IRCTC क्या होता है हिंदी में ( आईआरसीटीसी का मतलब क्या होता है? )
“IRCTC” एक भारतीय रेलवे सहायक कंपनी है जिसका पूरा नाम इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन है आप इसकी ऑनलाइन वेबसाइट का उपयोग करके Indian Rail Ticket को Online Booking कर सकते है इस भारतीय कंपनी का हेड ऑफिस Delhi में स्थित है
आईआरसीटीसी से पैसे कैसे कमाए?
आप आईआरसीटीसी के माध्यम से पैसे नहीं कमा सकते है क्योकि यह एक भारतीय ट्रेन टिकेट को ऑनलाइन बुक करने का काम करती है ऐसे में यहाँ पर वर्तमान में कोई ऐसा तरीका उपलब्ध नहीं है जिसके माध्यम से आप पैसे कमा सकते है
IRCTC की स्थापना कब हुई थी?
आईआरसीटीसी की स्थापना भारतीय रेलवे मंत्रालय के द्वारा वर्ष 1999 में 27 सितम्बर को हुई थी
क्या आईआरसीटीसी एक सरकारी कंपनी है?
हाँ, आईआरसीटीसी एक सरकारी कंपनी है यह भारतीय सरकार के अधीन कार्य कर रही है यही कारण है कि यह Air इंडिया और और भारतीय रेलवे में खानपान और टिकेट बुकिंग की सेवा देता है
रेलवे टिकट बुक करने के लिए कौन सा ऐप है?
अगर आप रेलवे टिकेट को बुक करना चाहते है तो इसके लिए आप आईआरसीटीसी के मोबाइल एप्लीकेशन का उपयोग करते है इसके साथ आप IRCTC की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से अपने लिए ऑनलाइन टिकेट बुक कर सकते है
आईआरसीटीसी में सरकारी हिस्सेदारी कितनी है?
आईआरसीटीसी के अन्दर वर्तमान में लगभग 67.4% हिस्सेदारी भारतीय सरकार की है
आपने क्या सिखा
आज मैंने आपको IRCTC Kya Hai in Hindi, IRCTC की फुल फॉर्म क्या है हिंदी में, IRCTC पर अपना अकाउंट कैसे बनाये, IRCTC क्या क्या काम कर सकता है, IRCTC में टिकेट बुक कैसे करे, IRCTC ट्रेन स्टेटस कैसे चेक करे, के बारे में आपको ज्यादा जानकारी दी है
मुझे उमीद है कि आप सभी को IRCTC Kya Hai in Hindi के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है
Credit By =itznitinsoni
Hello! My name is Nitin Soni and I am the Founder of this NS Article. I have deep knowledge on topics like Blogging, Relations, Tourism, Money Making and Digital Marketing! You can read information in Hindi on our blog. Thanks For Visiting Our Blog. Keep Coming Dear…