Josh App Se Paise Kaise Kamaye : – आ गए सभी लोग? जोश ऐप क्या है? जोश एप्लीकेशन से पैसे कैसे कमाए? हाँ, मैं जानता हु कि भारत में सभी लोग शोर्ट विडियो देखने और क्रिएट करने के दिवाने है
ऐसे में जब भारत में भारत सरकार ने चीन की शोर्ट विडियो एप्लीकेशन टिकटोक को बेन किया था उसके बाद भारत में कई शोर्ट विडियो एप्लीकेशन शुरू हुई है जिनमे Josh का नाम आता है इसीलिए Josh भारत में एक लोकप्रिय भारतीय एप्लीकेशन है
जिसका उपयोग वर्तमान में मिलियन से अधिक लोग कर रहे है यही कारण है कि वर्तमान में Google Play Store पर इस Josh App की रेटिंग 4.1 से अधिक है ऐसे में Josh App से पैसे कमाने के कई तरीके है जिनके बारे में इस लेख में जानकारी है
इसीलिए जो लोग सर्च इंजन में यह सर्च करते है कि Josh एप्लीकेशन से पैसे कैसे कमाए?, Josh से पैसे कमाने के तरीके कौन से है?, Josh एप्लीकेशन क्या है? आज के समय में भारत में लोग Josh पर शोर्ट विडियो कंटेंट डाल रहे है
लेकिन आप लोगो को जोश से पैसे कैसे कमाए? के बारे में जानकारी नहीं है यही कारण है कि आज NS Article पर सभी शोर्ट विडियो क्रिएटर को इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी दूंगा चलिए अब हम जोश एप्लीकेशन क्या है? के बारे में जान लेते है
Josh App Kya Hai? – जोश ऐप क्या है?
“Josh” एक भारतीय शोर्ट विडियो कंटेंट पब्लिशिंग और क्रिएटिव प्लेटफार्म है जहाँ पर लोग अपना अकाउंट बनाकर शोर्ट विडियो कंटेंट क्रिएट करके अपलोड कर सकते है जिसके बाद अधिक से अधिक लोग आपके कंटेंट को देख सकते है
इस एप्लीकेशन को भारत सरकार के चाइना के टिक टोक ऐप को बंद करने के बाद शुरू किया गया
जिसके कारण बहुत कम समय में 100 मिलियन से अधिक लोग इस भारतीय एप्लीकेशन के साथ जुड़ गए आप इस Josh ऐप पर 15 से 60 सेकंड का शोर्ट विडियो बना सकते है
जिसके बाद आप जोश एप्लीकेशन से हर महीने लगभग 5 से 50 हजार रुपए कमा सकते है इसके साथ इस एप्लीकेशन में आपको बहुत सारे Effects, Filters देखने को मिलते है
- मेटा फ़ोर्स फुल प्रजेक्ट प्लान?
- डॉलर कमाने वाले एप्लीकेशन? ( $ )
- मेटा फ़ोर्स से लखपति कैसे बनें?
- फोर्सेज बिजनेस क्या है?
Josh Account Kaise Banaye? – जोश अकाउंट कैसे क्रिएट करे?
जोश पर अकाउंट बनाना बहुत आसान है इसके लिए आप नीचे बताये गए स्टेप्स को स्टेप बाई स्टेप फॉलो कर सकते है –
- इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल डिवाइस में Josh एप्लीकेशन को Play Store पर सर्च करके डाउनलोड कर लेना है जिसके बाद यह आटोमेटिक आपके मोबाइल में इनस्टॉल हो जाती है
- अब इसके बाद आप Josh को अपने मोबाइल में ओपन करते है अब आप यहाँ पर अपनी लैंग्वेज ( भाषा ) को चुनते है ( हम यहाँ English को चुन रहे है )
- अब आपको सामने Continue With Phone और Google के आप्शन देखने को मिलते है क्योकि यह Login मेथड है जिसमे Continue With Phone चुनने के बाद आप अपने मोबाइल नंबर से लॉग इन होंगे
- इसके साथ अगर आप अपने Google Account से लॉग इन करना चाहते है तो इसके लिए आप Google के आप्शन पर क्लिक करते है ( आप अपने अनुसार मेथड चुन सकते है )
- इसके बाद आप यहाँ पर अपना जोश प्रोफाइल का नाम भरते है इसके साथ आपको यहाँ पर अपनी जोश प्रोफाइल फोटो को भी लगाना होगा और यही पर आप Bio भी लिखते है
बस इतना काम करने के बाद अपने अपने मोबाइल में जोश प्रोफाइल को क्रिएट करके बना लिया है
Josh App Se Paise Kaise Kamaye? – जोश ऐप से पैसे कैसे कमाए?
जोश ऐप से पैसे कमाने के कई तरीके है जिन सभी के बारे में नीचे बताया गया है अगर आप Josh पर एक शोर्ट विडियो कंटेंट क्रिएटर है तो ऐसे में आप इस सभी तरीको का उपयोग करके पैसे कमा सकते है
लेकिन आपके Josh अकाउंट में अधिक से अधिक Followers होने चाहिए –
- प्रोडक्ट बेचकर जोश से पैसे कमाए
- Josh पर Refer करे और पैसे कमाए
- जोश पर क्रॉस प्रमोशन करे और पैसे कमाए
- Josh पर Sponsorship से पैसे कमाए
- अपना Josh अकाउंट से बेचकर पैसे कमाए
- जोश पर Affiliate Marketing करके पैसे कमाए
- जोश पर पेड Collaboration करे और पैसे कमाए
- जोश पर डिजिटल सर्विस बेचकर पैसे कमाए
- जोश प्रोफाइल को मैनेज करके पैसे कमाए
प्रोडक्ट बेचकर जोश से पैसे कमाए
हां, जब आप अपने जोश अकाउंट पर अधिक Followers प्राप्त कर लेते है तो ऐसे में आप अपने अकाउंट से प्रोडक्ट को बेचकर पैसे कमा सकते है आप इसमें अपने द्वारा किसी सर्विस को भी शोर्ट कंटेंट के माध्यम से बेचकर पैसे कमा सकते है
यही कारण है कि यह प्रोडक्ट बेचकर पैसे कमाना जोश से पैसे कमाने के लिए एक बेस्ट तरीका है लेकिन इस काम को करने के लिए आपको प्रोडक्ट का रिव्यु देना होगा क्योकि इसके बाद ही आप प्रोडक्ट को अधिक से अधिक सेल कर सकते है
इसीलिए इस तरीके को हम प्रोडक्ट रिव्यु करके जोश से पैसे कमाए का तरीका माना जाता है
Josh पर Refer करे और पैसे कमाए
अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में पढ़ते रहते है तो ऐसे में आपको Refer & Earn के बारे में जानकारी होगी इन्टरनेट पर मार्किट में वर्तमान में ऐसे बहुत सारे ऐप है जो Refer करके पैसे कमाने का मोका आपको देते है
ऐसे में आप अपने जोश प्रोफाइल पर विडियो कंटेंट के रूप में इन एप्लीकेशन को Refer करके पैसे कमा सकते है जिसमे जब आपके Refer लिंक से लोग अधिक से अधिक ऐप को Use करते है तो इसका आपको फायदा मिलता है
लेकिन इस काम को करने के लिए आपकी जोश ऑडियंस का आपके ऊपर ट्रस्ट होना बहुत जरुरी होता है क्योकि इसके बाद ही लोग आपके कहने पर एप्लीकेशन का उपयोग करते है
जोश पर क्रॉस प्रमोशन करे और पैसे कमाए
आप अपने साथ के क्रिएटर के साथ क्रोस प्रमोशन करके पैसे कमा सकते है इसमें आप दोनों के अकाउंट के लिए सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि उसमे आप दोनों के अकाउंट की ऑडियंस ग्रो होता है
जिसके बाद आपके हर कंटेंट को अधिक से अधिक लोग देखते है, आपके जोश अकाउंट के Followers बढ़ते है जिसके बाद आप दोनों अधिक कमाई करते है
Josh पर Sponsorship से पैसे कमाए
आप Josh पर स्पोंसोर्शिप से पैसे कमा सकते है लेकिन इस काम को करने के लिए आपके Josh अकाउंट में अधिक Followers होने जरुरी होते है क्योकि जब आपके Josh अकाउंट की शोर्ट वीडियोस पर अच्छे व्यूज आते है
तो ऐसे में आप अपने अकाउंट में विडियो पर प्रमोशन कर सकते है यही कारण है कि यह तरीका जोश से पैसे कमाने के लिए एकदम बेस्ट तरीका है बस इसके लिए आपको अपने Josh अकाउंट की विडियो पर आधिक से अधिक व्यू लाने है
जिसके बाद आपके Followers बढ़ जाते है फिर आप ब्रांड्स की प्रमोशन करके Sponsorship से कमा सकते है जब आपके Josh अकाउंट में अधिक Followers होते है तो ऐसे में कई बड़े बड़े ब्रांड आपको SPONSORSHIP के लिए खुद कांटेक्ट करने लग जाते है
अपना Josh अकाउंट से बेचकर पैसे कमाए
हाँ, अगर आप जोश अकाउंट को ग्रो करने की कला के एक्सपर्ट है तो ऐसे में आप जोश अकाउंट बनाकर उनको ग्रो करके पैसे कमा सकते है क्योकि जब आप अपने जोश अकाउंट पर अधिक Followers कर लेते है
तो उसके बाद आप अपने जोश अकाउंट को बेचकर पैसे कमा सकते है लेकिन इस काम को करने के लिए आपके बेचे जाने वाले हर अकाउंट में एक्टिव Followers होना जरुरी होता है जिसके बाद आप अपने अनुसार तय पैसो में इस अकाउंट को बेच सकते है
आज कई लोग यह काम कर रहे है और सोशल मीडिया के माध्यम से जोश अकाउंट बेचकर पैसे कमा रहे है आप भी फेसबुक ग्रुप और पेज का उपयोग करके अपने जोश अकाउंट को बेचने के लिए क्लाइंट ढूंड सकते है
जोश पर Affiliate Marketing करके पैसे कमाए
अगर आप इस तरीके के बारे में नहीं जानते है तो ऐसे में आपको बता दू कि यह आज के समय में ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए सबसे बेस्ट तरीका है क्योकि इसमें आप एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करके प्रोडक्ट सेल करते है जिस पर आपको तय कमीशन दिया जाता है
लेकिन इसके लिए आपके बनाये एफिलिएट लिंक से लोगो को प्रोडक्ट खरीदना होगा इसीलिए अगर आप जोश एप्लीकेशन पर एक शोर्ट विडियो क्रिएटर है तो ऐसे में आप अपने जोश अकाउंट पर एफिलिएट मार्केटिंग के लिए विडियो बनाकर पैसे कमा सकते है
आपकी जानकारी के लिए आपको बता दू कि आज के समय में ऐसे कई लोग है जो एफिलिएट मार्केटिंग करके लाखो रुपए महिना कमा रहे है एफिलिएट प्रोग्राम में आप Flipkart, Amazon, Myntra आदि को ज्वाइन कर सकते है
जोश पर पेड Collaboration करे और पैसे कमाए
अगर आप एक Josh पर विडियो कंटेंट क्रिएटर है तो ऐसे में आप अपने जोश अकाउंट से कोलैबोरेशन करके पैसे कमा सकते है इसमें बहुत सारे क्रिएटर आपके साथ काम करते है जब आपके Josh अकाउंट में अधिक Followers हो जाते है
तो आपके पास कई अन्य क्रिएटर प्रमोशन के लिए संपर्क करते है जिसके बाद आप अपने अकाउंट से दुसरे क्रिएटर के अकाउंट को Grow करते है और पैसे कमाते है इसके साथ हम इस तरीके को छोटे क्रिएटर को प्रमोट करके पैसे कमाए का तरीका भी कहते है
जोश पर डिजिटल सर्विस बेचकर पैसे कमाए
आप जोश अकाउंट पर डिजिटल सर्विस जैसे – विडियो एडिटिंग, फोटो एडिटिंग, SEO सर्विस, ग्राफ़िक्स डिजाइनिंग, आदि को प्रमोट करके पैसे कमा सकते है
जोश प्रोफाइल को मैनेज करके पैसे कमाए
हाँ, अगर आप अन्य क्रिएटर के अकाउंट को मैनेज कर सकते है तो ऐसे में जोश प्रोफाइल को मैनेज करके आप पैसे कमा सकते है इस काम में आप अन्य बड़े बड़े क्रिएटर के अकाउंट पर विडियो कंटेंट अपलोड करके उसको सही तरह से मैनेज करने का काम करते है
जिसमे आप सभी टाइटल, हैशटैग, डिस्क्रिप्शन आदि डालते है
Josh App Kaise Kamata Hai? – जोश ऐप पैसे कैसे कमाता है?
जोश एप्लीकेशन के पैसे कमाने के मुख्य रूप से केवल तीन तरीके है जिनके बारे में नीचे बतया गया है –
- एफिलिएट मार्केटिंग से जोश पैसे कमाता है
- जोश डाटा कलेक्ट करके पैसे कमाता है
- जोश एड्स दिखाकर पैसे कमाता है
एफिलिएट मार्केटिंग से जोश पैसे कमाता है
जब जोश के पास हमारी इनफार्मेशन होती है तो ऐसे में जोश एप्लीकेशन अपने यूजर की पसंद के अनुसार एफिलिएट प्रोडक्ट को दिखाता है जिसके बाद इसको एफिलिएट मार्केटिंग से अधिक कमाई होती है
जोश डाटा कलेक्ट करके पैसे कमाता है
अगर आपको यह जानकारी नहीं है तो मैं आपको बता दू कि जो लोग जोश एप्लीकेशन का उपयोग करते है उन सभी लोगो के डाटा इस एप्लीकेशन के पास होता है जिसके बाद यह हर कंपनी की केटेगरी के अनुसार सही एड्स दिखाकर अधिक पैसे कमाता है
जोश एड्स दिखाकर पैसे कमाता है
आपकी जानकारी के लिए आपको बता दू कि जोश एप्लीकेशन एड्स दिखाकर बहुत अच्छे पैसे कमाती है क्योकि जोश एक विडियो कंटेंट पब्लिशिंग ऐप है तो यह अपनी विडियो के बीच में एड्स दिखकर अपने यूजर के माध्यम से पैसे कमाता है
Read More Articles: –
- अनपढ़ लोग पैसे कैसे कमायें?
- आर्टिकल राइटिंग से पैसे कैसे कमायें?
- पैसे कमाने वाला ऐप ( रोजाना कमाए 5000 रुपए )
- BHIM से पैसे कैसे कमाए
FAQ
जोश एप्लीकेशन से कितने पैसे कमा सकते है?
वैसे जोश से पैसे कमाना आपकी प्रोफाइल पर व्यू और Followers के ऊपर निर्भर करते है क्योकि यह जितने अधिक होंगे आप उतने अधिक पैसे कमाते है लेकिन जोश एप्लीकेशन पर काम करके आप हर महीने लगभग 5000 से 50000 रुपए आसानी से कमा सकते है
जिसके लिए आप पेड प्रमोशन, एफिलिएट मार्केटिंग, कोलैबोरेशन, स्पोंसोर्शिप आदि तरीको का उपयोग करते है
जोश ऐप कहाँ की कंपनी है? ( Josh App Kaha Ki Company Hai? )
Josh एक भारतीय एप्लीकेशन है जिसको भारत के वर्से इनोवेशन ने डेवलप किया है यही कारण है कि इस भारतीय जोश ऐप के मालिक या फाउंडर वर्से इनोवेशन जी है यह Josh एक बेंगलुरु बेस्ड कंपनी है जिसके वर्तमान में वैल्यू 1 अरब डॉलर से अधिक की है
मार्किट में वर्तमान में Josh एप्लीकेशन की लोकप्रियता को देखते हुए शेयर मार्किट में लोग इस एप्लीकेशन में इन्वेस्ट कर रहे है
क्या Josh एप्लीकेशन से डायरेक्ट पैसे कमा सकते है?
नहीं, अभी ऐसा नहीं है क्योकि Josh ऐप आपको डायरेक्ट पैसे कमाने का मोका या फीचर नहीं देता है लेकिन यहाँ पर आप पेड प्रमोशन, एफिलिएट मार्केटिंग, कोलैबोरेशन, स्पोंसोर्शिप आदि का उपयोग करके पैसे कमाते है
जोश से पैसे कैसे कमाए?
जोश एप्लीकेशन से पैसे कमाने के कई तरीके मोजूद है जिसमे पेड प्रमोशन, एफिलिएट मार्केटिंग, कोलैबोरेशन, स्पोंसोर्शिप आदि आते है जोश से पैसे कमाने का सबसे बेस्ट तरीका एफिलिएट मार्केटिंग माना जाता है
जिसके लिए आप अमेज़न जैसे एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करते है
क्या हम सच में Josh से पैसे कमा सकते है?
हाँ, यह सच है अगर आप एक शोर्ट विडियो कंटेंट क्रिएटर है तो ऐसे में आप जोश से पैसे कमा सकते है
Josh एप्लीकेशन से पैसे कमाने के लिए कितने Followers जरुरी है?
जोश से पैसे कमाने के लिए आपके Josh अकाउंट में कम से कम 10000 Followers होने बहुत जरुरी होते है क्योकि इतने Followers के बाद आप Josh से पैसे कमाने के लिए तैयार है
Josh 1000 लाइक पर कितने पैसे मिलते हैं?
जोश ( Josh ) 1000 लाइक पर पैसे नहीं देता है क्योकि जोश एप्लीकेशन आपको डायरेक्ट पैसे नहीं देती है इसमें आप एफिलिएट मार्केटिंग, प्रमोशन, स्पोंसोर्शिप आदि के माध्यम से पैसे कमाते है
जिसके लिए आपके Josh ऐप पर अधिक से अधिक Followers होने जरुरी होते है
जोश ऐप से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका क्या है?
जोश ऐप से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका एफिलिएट मार्केटिंग है जिसके माध्यम से आप बहुत अच्छी कमाई करते है
Josh ऐप डाउनलोड कैसे करे?
जोश एप्लीकेशन को Download करने के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Google Play Store को ओपन करते है इसके बाद आप यहाँ Search बॉक्स में Josh लिखकर सर्च करते है अब यहाँ पर Josh एप्लीकेशन आपको दिखाई देती है
जिसको आप डाउनलोड करके अपने मोबाइल में Install कर लेते है
जोश किस देश का ऐप है?
जोश भारत देश का ऐप है क्योकि यह एक भारत की कंपनी है
क्या मैं जोश से पैसे कमा सकता हूं?
हाँ, आप जोश से पैसे कमा सकते है लेकिन इसके लिए आपको शोर्ट विडियो बनाना होगा इसीलिए अगर आप शोर्ट विडियो कंटेंट बना सकते है तो आप एफिलिएट मार्केटिंग का उपयोग करके पैसे कमा सकते है
आपने क्या सिखा
आज मैंने आपको Josh App Se Paise Kaise Kamaye, जोश ऐप क्या है, जोश अकाउंट कैसे क्रिएट करे, जोश ऐप से पैसे कैसे कमाए, जोश ऐप पैसे कैसे कमाता है, Josh एप्लीकेशन से पैसे कैसे कमाए,
Josh से पैसे कमाने के तरीके कौन से है, Josh एप्लीकेशन क्या है के बारे में आपको ज्यादा जानकारी दी है
मुझे उमीद है कि आप सभी को Josh App Se Paise Kaise Kamaye के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है
Credit By =itznitinsoni
Hello! My name is Nitin Soni and I am the Founder of this NS Article. I have deep knowledge on topics like Blogging, Relations, Tourism, Money Making and Digital Marketing! You can read information in Hindi on our blog. Thanks For Visiting Our Blog. Keep Coming Dear…