इमेज को वर्ड डॉक्यूमेंट में कैसे बदले? ( सम्पूर्ण जानकारी ) Best Guide 2023

इमेज को वर्ड डॉक्यूमेंट में कैसे बदले? ( सम्पूर्ण जानकारी ) Best Guide 2024

JPG To Word Convert Kaise Kare: – इमेज को वर्ड डॉक्यूमेंट में कैसे बदले? आज के समय में ग्राफिक्स अथार्थ इमेज को JPG फॉर्मेट के रूप में अधिकतर शेयर व इन्टरनेट पर अपलोड किया जाता है परन्तु कई बार ऐसा होता है कि कुछ इमेज टेक्स्ट से भरी हुई होती है

जिसको लोग कही न कही शेयर करने के बारे में सोचते है उस समय आप ओसीआर ( OCR ) तकनीक का उपयोग कर सकते है क्योकि यह बिना किसी हानि के छवि अथार्थ इमेज से टेक्स्ट में बदलने का काम करती है जिसके बाद आप इमेज के टेक्स्ट को वर्ल्ड फाइल में बदल सकते है

माइक्रोसॉफ्ट वर्ड सभी सामग्री को संपादित कर सकता है यहाँ से आप फॉण्ट, टेक्स्ट एडिटिंग, कलर आदि जैसे बहुत सारे काम कर सकते है इस प्रकार, Cardcanner.co के माध्यम से JPG TO Word Convert करना बहुत अच्छा रहता है

इमेज को वर्ड डॉक्यूमेंट में कैसे बदले? ( सम्पूर्ण जानकारी ) Best Guide 2023

क्योकि यह बिना सामग्री की उच्च गुणवत्ता को खोये ओसीआर आधारित प्रकिया से मुफ्त में रूपांतरण करने में पुरी तरह से सक्षम है इसी तरह आजकल मार्किट में ऐसे बहुत सारे ऑनलाइन टोल मोजूद है जिनसे आप JPG TO Word Convert कर सकते है

लेकिन सभी का उपयोग नहीं किया जा सकता है इसीलिए इस लेख में मैंने आपको उन सभी तरीको के बारे में जानकारी दी है जो आपकी छवियों ( इमेज )  की गुणवत्ता को बिना हानि पहुंचाए उसको एमएस वर्ल्ड फाइल में बदल सकते है

इमेज को वर्ड डॉक्यूमेंट में कैसे बदले? ( JPG To Word Convert Kaise Kare? )

इमेज को वर्ड डॉक्यूमेंट में बदलने के लिए आप कई सारे ऑनलाइन टूल का उपयोग करते है परन्तु सभी ऑनलाइन टूल के सही होने का दावा नहीं किया जा सकता है ऐसे में बहुत सारे लोग यहाँ कंफ्यूज हो जाते है कि हमे किस टूल का उपयोग करके अपनी इमेज को वर्ड डॉक्यूमेंट में बदलना चाहिए

यहाँ मैंने आपको कुछ सबसे बेस्ट ऐसी ऑनलाइन टूल्स के बारे में बताया है जिनका उपयोग आप JPG TO Word Convert करने में कर सकते है

  • SwifDoo PDF
  • PDFConverter
  • Cardscanner
  • Theonlineconverter
  • गूगल ड्राइव

SwifDoo PDF

अपनी इमेज को वर्ड डॉक्यूमेंट में बदलने के लिए यह एक अच्छा टूल है मुख्य रूप से यह टूल किसी पीडीऍफ़ को किसी कार्यालय दस्तावेज में बदलने के लिए उपयोग में लाया जाता है यह पीडीऍफ़ संपादक, कनवर्टर, एनोटेटर आदि काम कर सकता है

परन्तु इस टूल से इमेज ( छवि ) को पीडीऍफ़ के रूप में बदला जाता है जिससे उसको बाद में माइक्रोसॉफ्ट वर्ड दस्तावेज के रूप में शेयर किया जा सके इसका उपयोग करने के लिए आप हमारे नीचे बताये गए कुछ स्टेप्स को फॉलो कर सकते है –

  • इसके लिए सबसे पहले आपको SwifDoo PDF को अप्नेव डिवाइस में डाउनलोड करके इनस्टॉल करना होगा जिसके बाद आप अपने डिवाइस में इसको ओपन करके PDF To Image के आप्शन के ऊपर क्लिक करते है
  • जिसके बाद आप खुलने वाली विंडो में आप अपनी इमेज फाइल को अपलोड करते है फिर, आप इस JPG इमेज फाइल को पीडीऍफ़ में रूपांतरण करने के लिए आप यहाँ दिए Start बटन पर क्लिक करते है
  • अब आपको आपकी यह परिवर्तित फाइल मिल जाती है जिसको आप यहाँ से डाउनलोड करके ओपन करते है और इस पीडीऍफ़ को एमएस वर्ल्ड के रूप में शेयर करने के लिए आप पीडीऍफ़ टू वर्ड के आप्शन को चुनते है

PDFConverter

यह ऑनलाइन सबसे बेस्ट कनवर्टर में से एक कनवर्टर है जो छवियो अथार्थ ( इमेज ) को शब्द फाइल के रूप में रूपांतरण या परिवर्तित करता है यहाँ आपकी छवि फाइल की गुणवत्ता में कोई कमी नहीं आती है अगर आपके पास JPG छवि है

तो यह बेस्ट कनवर्टर उसमे से पाठ ( टेक्स्ट ) को स्टिक रूप से निकालने में मदत करता है अथार्थ यहाँ से आप अपनी सभी सामग्री को बहुत तेजी के साथ संपादित कर सकते है इसका उपयोग करने के लिए आप नीचे बताये स्टेप्स को पढ़े –

  • सबसे पहले आपको पीडीऍफ़ कनवर्टर को अपने लैपटॉप में इनस्टॉल करना है जिसको बाद आप यहाँ JPG को वर्ल्ड में चुनकर आगे बढ़ जाते है फिर, यहाँ आप जिस इमेज फाइल को बदलना चाहते है उसको यहाँ अपलोड करते है
  • यहाँ आप अपनी JPG इमेज को अपलोड करने के लिए ड्रॉपबॉक्स का उपयोग या फिर गूगल ड्राइव का उपयोग कर सकते है जब आपकी फाइल यहाँ अपलोड हो जाती है तो यह खुद उसको वर्ड दस्तावेजो में बदलना शुरू करता है
  • जब आपकी यह फाइल पुरी तरह से परिवर्तित हो जाती है तो आपको इसे यहाँ से मैन्युअल रूप से डाउनलोड करना होगा

Cardscanner

यह ओसीआर तकनीक पर आधारित एक प्रसिद्ध ऑनलाइन टूल है जो मुफ्त में ऑनलाइन दस्तावेजो को कन्वर्ट करने के लिए एक सबसे उपयोगी है यह टूल छवियो अथार्थ इमेज से टेक्स्ट को निकालने और उसको एमएस फाइल में स्टोर करने में पुरी तरह से सक्षम है

यह एकमात्र ऐसा ऑनलाइन टूल है जो आपको बैच फाइल रूपांतरण करने की सुविधा देता है यहाँ से आप अपने बिज़नस कार्ड को मोबाइल पर उसके आसान आईओएस और एंड्राइड ओसीआर आधारित बिज़नस कार्ड स्कैनर में एप्लीकेशन का उपयोग करके डिजिटल रूप में भी बदल सकते है

इसका उपयोग करने के लिए नीचे बताये कुछ स्टेप्स का उपयोग करे 

  • सबसे पहले आपको कार्डस्कैनर वेबसाइट को ओपन करना है जिसके बाद आप जेपीजी टू वर्ल्ड कनवर्टर पर क्लिक कर देते है यहाँ यह आप्शन आपको वेबसाइट के ऊपर मिलता है
  • अब आपको यहाँ से जेपीजी, पीएनजी, जेपीईजी इमेज को आप यहाँ खीचकर अपलोड कर सकते है या फिर अपने डिवाइस से यहाँ इमेज अपलोड करेंगे जिसके बाद आपको Convert बटन पर क्लिक कर देते है
  • इसके बाद आप यहाँ कुछ समय बाद अपनी फाइल को परिवर्तित करके Download कर सकते है

Theonlineconverter

यह भी एक ऑनलाइन कनवर्टर है जो इन्टरनेट यूजर को तेजी से ऑनलाइन रूपांतरण करने का मोका देता है यहाँ से आप सरल स्टेप्स के माध्यम से अपने JPG इमेज को वर्ड डॉक्यूमेंट में बदल सकते है यह काम इस टूल के माध्यम से आप मात्र कुछ सेकंड से कर सकते है

यहाँ से आप अपनी जेपीजी,जेपीईजी, पीएनजी छवि अथार्थ इमेज को माइक्रोसॉफ्ट वर्ड डॉक्यूमेंट में बिना उच्च गुणवत्ता को खोये बदलने की अनुमति देता है यह आपको फ्री टू यूज़ पीडीऍफ़ कनवर्टर की सुविधा देता है जिसके माध्यम से आप इस फाइल को पीडीऍफ़ के रूप में निर्यात कर सकते है

इस वेबसाइट का उपयोग इन्टरनेट यूजर इसीलिए सबसे अधिक करते है क्योकि इसका उपयोग करने के लिए यहाँ यूजर को साइन अप करने की जरुरत नहीं होती है इसका उपयोग करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को पढ़े –

  • सबसे पहले आपको इस ऑनलाइन कनवर्टर का होम पेज खोलना है जिसके बाद आप यहाँ जेपीजी टू वर्ल्ड कनवर्टर पर नेविगेट करते है
  • अब आपको यहाँ बॉक्स में अपनी जेपीजी इमेज को यहाँ अपलोड करना है जिसके बाद आप यहाँ Convert बटन पर क्लिक करते है
  • इसके बाद अब यहाँ आपकी फाइल को कन्वर्ट किया जायेगा जिसके बाद आप यहाँ प्रोसेस कम्पलीट होने के बाद इसको डाउनलोड कर सकते है

गूगल ड्राइव

हाँ, यह गूगल ड्राइव दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल का ऑनलाइन टूल है जो तेज क्लाउड सेवा प्रदान करने के टूल के रूप में पोपुलर है यह फाइल्स को अपलोड और स्टोर करने का काम ऑनलाइन करता है

परन्तु यह किसी भी इमेज फाइल को उसकी बिना उच्च गुणवत्ता को खोये JPG टू Word में कन्वर्ट करने के लिए पुरी तरह से सक्षम है इसका उपयोग करने के लिए आप नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है – 

  • इसके लिए सबसे पहले आपको गूगल ड्राइव को ओपन करना है जिसके बाद आप यहाँ अपने गूगल अकाउंट से लॉग इन होते है ( अगर आपके पास गूगल अकाउंट नहीं है तो आप इसके लिए नया अकाउंट क्रिएट करें )
  • अब आपको अपनी जेपीजी छवियो को यहाँ गूगल ड्राइव में अपलोड करना है जिसके लिए आप New के बटन पर क्लिक करते है यहाँ आप गूगल ड्राप का उपयोग करके इमेज अपलोड कर देनी है
  • इसके बाद आप इस डॉक्स फाइल को .Docs फाइल के रूप में डाउनलोड कर सकते है

Read More Articles: – 

आपने क्या सीखा

ऊपर इस लेख में मैंने आपको इमेज फाइल को एमएस वर्ड डॉक्यूमेंट फाइल के रूप में बदलने के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए कुछ बेस्ट ऑनलाइन JPG To Word Convert Tools के बारे में भी बताया है जिनका उपयोग इमेज फाइल को वर्ड फाइल में बदलने के लिए किया जा सकता है

मुझे उमीद है कि आप सभी को इमेज को वर्ड डॉक्यूमेंट में कैसे बदले? के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है

Credit By =itznitinsoni

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top