Keyword Density Kya Hai in Hindi ? Best Complete Guide 2022

Keyword Density Kya Hai in Hindi ? Best Complete Guide 2024

Keyword Density Kya Hai in Hindi: – आज हम कीवर्ड डेंसिटी क्या है Keyword Density Kaise Check Kare, कीवर्ड डेंसिटी कितनी होनी चाहिए?, Free Keyword Density Checker Tools,

Keyword Density Calculate कैसे करते है?, कीवर्ड रिसर्च करना कीवर्ड डेंसिटी में महत्वपूर्ण होता है क्यों?, Blog Post Me Focus Keyword Kahan Kahan Add Kare? आदि के बारे में बात करेंगे –

आ गए सारे नए ब्लॉगर? Keyword Density क्या है? हर ब्लॉग पोस्ट में एक बहुत बड़ा रोल प्ले करती है Keywords हर ब्लॉग पोस्ट की जान होते है जब सर्च इंजन गूगल में ब्लॉग रैंक करने की बात आती है

तो वहां पर भी Keywords का बहुत महत्व होता है अब ऐसे में यहाँ हर नए ब्लॉगर को Keyword Density के बारे में जरुर पता होना चाहिए कीवर्ड डेंसिटी की ब्लॉग पोस्ट में कितनी प्रतिशत होनी चाहिए

Keyword Density Kya Hai in Hindi ? Best Complete Guide 2024 » NS Article

क्योकि यह आपके कंटेंट को सर्च इंजन में टॉप पर रैंक करने में मदत करती है कुछ ब्लॉगर जिनमे ज्यादातर नए ब्लॉगर होते है वह ब्लॉग्गिंग में Keyword Stuffing? करते है जोकि एकदम गलत है

आज गूगल इतना स्मार्ट हो गया है कि वह सब कुछ समझ जाता है इसलिए आपको पता होना जरुरी होता है कि SEO के अनुसार कीवर्ड डेंसिटी कितनी होनी चाहिए चलिए अब हम कीवर्ड डेंसिटी क्या है के बारे में जान लेते है –

Keyword Density Kya Hai in Hindi? | What is Keyword Density in Hindi?

Keyword Density” ब्लॉग पोस्ट में फोकस कीवर्ड के उपयोग किया जाने की संख्या की Percentage होती है ब्लॉग पोस्ट को सर्च इंजन में रैंक होने में यह एक फैक्टर होता है

Example – मान लेते है कि हमने एक ब्लॉग पोस्ट को लिखा है जोकि कुल 1400 Words की है अब मान लेते है कि हमने अपनी इस ब्लॉग पोस्ट में अपने फोकस कीवर्ड का 14 बार उपयोग किया है जिससे इसकी कीवर्ड डेंसिटी 1% कहलाती है

Note – अपनी ब्लॉग पोस्ट में फोकस कीवर्ड का ज्यादा उपयोग न करे इससे न तो आपकी वह ब्लॉग पोस्ट रैंक होगा साथ ही आपकी वेबसाइट को सर्च इंजन Ban भी कर सकता है

Keyword Density Kaise Check Kare? | Keyword Density Calculate कैसे करते है?

कीवर्ड डेंसिटी की कैलकुलेशन करने के लिए आपको इन चीजो की जरुरत पडती है –

  • उपयोग किये गए Focus Keywords संख्या
  • ब्लॉग पोस्ट के कुछ वर्ड्स

Keyword Density Calculation Formula

उपयोग किये गए Focus Keywords संख्या / ब्लॉग पोस्ट के कुछ वर्ड्स * 100

हम ऊपर दिए गये Example के माध्यम से समझते है हमारे पास जानकारी कुछ इस प्रकार है

ब्लॉग पोस्ट के कुछ वर्ड्स = 1400

उपयोग किये गए Focus Keywords संख्या = 14

अब हम 14/1400*100 = 1%

अगर आप ऐसे अपने ब्लॉग पोस्ट की Keyword Density का पता नहीं लगाना चाहते है तब आप अगर Blogger पर है तब आप ऑनलाइन टूल का उपयोग करके भी कीवर्ड डेंसिटी का पता लगा सकते है इसके लिए आप इन Free Keyword Density Checker Tools का उपयोग कर सकते है

Keyword Stuffing Kya Hai in Hindi? Keyword Stuffing Best Guide 2022

Free Keyword Density Checker Tools

  • Smallseotools.com
  • seobook.com
  • prepostseo.com
  • thehoth.com

इन टूल्स का उपयोग करने के लिए बस आपको इन टूल्स की वेबसाइट पर जाना है और वहां या तो आप अपनी ब्लॉग पोस्ट के URL को डालकर अपनी ब्लॉग पोस्ट की कीवर्ड डेंसिटी का पता लगा सकते है या आप यहाँ अपने पुरे आर्टिकल को कॉपी करके यहाँ पेस्ट कर सकते है

जिसके माध्यम से भी आप उस आर्टिकल की कीवर्ड डेंसिटी का पता लगा सकते है

इसके अलावा भी अगर आप WordPress का उपयोग करते है तब आप Rank Math और Yoast SEO Plugin को अपने वर्डप्रेस डैशबोर्ड में एक्टिवेट करके भी अपनी हर ब्लॉग पोस्ट की कीवर्ड डेंसिटी का पता लगा सकते है

कीवर्ड डेंसिटी कितनी होनी चाहिए?

नए ब्लॉगर को यह बात जरुर पता होनी चाहिए कि हम अपनी ब्लॉग पोस्ट में कीवर्ड डेंसिटी को कितना रखे जिससे कि हमारा आर्टिकल गूगल में High पोजीशन पर रैंक करे

सभी ब्लॉगर को गूगल यूजर एक्सपीरियंस का ध्यान देते हुए आर्टिकल लिखने के लिए कहता है आर्टिकल को लिखते समय जब नेचुरल तरीके से आपके आर्टिकल में कीवर्ड डालते है

Keyword Density Kya Hai in Hindi ? Best Complete Guide 2022

तब सर्च इंजन समझ जाता है कि आप ब्लॉग पोस्ट रैंक करने के लिए किसी तरह की स्पैमिंग नहीं कर रहे है सभी सफल ब्लॉगर स्मार्ट तरीके से अपने आर्टिकल या ब्लॉग पोस्ट में Keywords डालते है

ब्लॉगर अपने हर ब्लॉग पोस्ट में कीवर्ड डेंसिटी को 1-2% तक ही रखते है इसका मतलब आप 100 Words में 1 से 2 बार कीवर्ड का उपयोग कर सकते है

Note – अगर आप ज्यादा कीवर्ड डालकर अपने आर्टिकल को गूगल में रैंक करने की सोच रहे है तब आपको बता दू कि यह तरीका आजकल काम नहीं करता है इससे आपको penalty भी लगाई जा सकती है

Blog Post Me Focus Keyword Kahan Kahan Add Kare?

  • ब्लॉग पोस्ट में Focus Keyword को पर्मालिंक में Add करे
  • Blog Post में फोकस कीवर्ड को टाइटल में जरुर डाले
  • ब्लॉग पोस्ट में फोकस कीवर्ड का उपयोग फर्स्ट पैराग्राफ में जरुर करे
  • Blog Post में फोकस कीवर्ड का उपयोग H2 व H3 Heading में जरुर करे
  • Blog Post में Focus Keyword का उपयोग Image के ALT Tag में करे
  • ब्लॉग पोस्ट में Focus Keyword का उपयोग मेटा डिस्क्रिप्शन में जरुर करे
  • Blog Post में Focus Keyword का उपयोग लास्ट पैराग्राफ में जरुर Add करे

इसके बाद आप अपनी ब्लॉग पोस्ट में अपने फोकस कीवर्ड से सम्बंधित कीवर्ड का उपयोग दूसरी अलग अलग जगह पर करे जिससे आपके आर्टिकल को अच्छी से अच्छी रैंकिंग गूगल के रिजल्ट पेज में मिलती है

कीवर्ड रिसर्च करना कीवर्ड डेंसिटी में महत्वपूर्ण होता है क्यों?

जब आप कीवर्ड रिसर्च करते है तब आप कुछ चीजो का ध्यान रख सकते है क्योकि कीवर्ड डेंसिटी में आपके फोकस कीवर्ड और रिलेटेड कीवर्ड अपनी भूमिका निभाते है फोकस कीवर्ड की सही तरह से रिसर्च होना

आपके आर्टिकल की मेहनत के लिए जरुरी होता है साथ ही रिलेटेड कीवर्ड के बारे में भी पता होने से आपकी उस ब्लॉग पोस्ट के रैंक होने के चांसेस बहुत बढ़ जाते है जिससे आपकी वेबसाइट का ट्रैफिक भी बढ़ता है क्योकि आपको पहले से ही आपके कीवर्ड के ट्रैफिक का पता होता है

कीवर्ड रिसर्च के लिए कुछ महत्वपूर्ण पॉइंट्स –

  • हाई सर्च वॉल्यूम कीवर्ड का इस्तेमाल करना चाहिए
  • अपने टॉपिक से रिलेटेड कीवर्ड का उपयोग भी जरुर करे
  • लॉन्ग टेल कीवर्ड का इस्तेमाल करना चाहिए
  • लॉ कम्पटीशन कीवर्ड का उपयोग कर सकते है

Note –  अपने यूजर के लिए वैल्युएबल कंटेंट लिखने पर ज्यादा फोकस करे

Read This Articles:- 

FAQ

कीवर्ड डेंसिटी का मतलब क्या होता है?

Keyword Density” ब्लॉग पोस्ट में फोकस कीवर्ड के उपयोग किया जाने की संख्या की Percentage होती है ब्लॉग पोस्ट को सर्च इंजन में रैंक होने में यह एक फैक्टर होता है

कीवर्ड डेंसिटी कैसे चेक करें?

कीवर्ड डेंसिटी चेक करने के लिए आप वर्डप्रेस में Yoast और Rank Math प्लगइन का उपयोग कर सकते है इसके अलावा आप Blogger के लिए अपनी कीवर्ड डेंसिटी को ऑनलाइन टूल के माध्यम से भी चेक कर सकते है जिसके लिए आप Smallseotools.com और seobook.com जैसे ऑनलाइन टूल का उपयोग कर सकते है

कीवर्ड डेंसिटी चेक करने के लिए बेस्ट ऑनलाइन टूल कौन से है?

कीवर्ड डेंसिटी चेक करने के लिए बेस्ट ऑनलाइन टूल Smallseotools.com, seobook.com, prepostseo.com, Thehoth.com आदि है

कीवर्ड डेंसिटी मैन्युअली कैसे चेक करे?

कीवर्ड डेंसिटी को मनुआली चेक करने के लिए आप अपनी ब्लॉग पोस्ट में उपयोग हुए फोकस कीवर्ड की संख्या को अपनी पूरी ब्लॉग पोस्ट के वर्ड्स की संख्या से भाग देकर उसकी 100 से गुणा कर सकते है

कीवर्ड डेंसिटी में सुधार कैसे करें?

कीवर्ड डेंसिटी में सुधार करने के लिए आप अपनी ब्लॉग पोस्ट में से अपने फोकस कीवर्ड की संख्या को कम कर सकते है जिसके बाद आपको आपकी कीवर्ड डेंसिटी में सुधार देखने को मिल जाता है

आपने क्या सिखा?

आज मैंने आपको Keyword Density Kya Hai in Hindi? Keyword Density Kaise Check Kare, Keyword Density कितनी होनी चाहिए?, Free Keyword Density Checker Tools, Keyword Density Calculate कैसे करते है?, कीवर्ड रिसर्च करना कीवर्ड डेंसिटी में महत्वपूर्ण होता है क्यों?, Blog Post Me Focus Keyword Kahan Kahan Add Kare? आदि के बारे में सभी जानकारी दी है

मुझे उमीद है कि आप सभी को “Keyword Density” के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है साथ ही आर्टिकल को शेयर जरुर करे

Credit By = itznitinsoni

Spread the love

4 thoughts on “Keyword Density Kya Hai in Hindi ? Best Complete Guide 2024”

  1. Pingback: On Page SEO Techniques In Hindi? ( 19+ Tips ) क्या है, कैसे करा जाए Best Guide » NS Article

  2. Pingback: Blog Ko Rank Kaise Kare ? 20 Tips गूगल में ब्लॉग पोस्ट #1 पर रैंक करे Best Guide » NS Article

  3. Pingback: Website Google Me Rank Kyu Nahi Hoti Hai ( 18 Reasons ) Best Guide » NS Article

  4. Pingback: White Hat SEO Kya Hai? Black Hate SEO?, ( Best SEO Technique ) Best Guide 2023 » NS Article

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top