Kisi Ko Pyar Me Pagal Kaise Kare: – किसी को प्यार में पागल कैसे करे? मैं जानता हूँ कि आप सभी लोग किसी न किसी व्यक्ति को अपने प्यार में पागल करने के लिए बेताब है
ऐसे में आज मैं आपके लिए किसी व्यक्ति को प्यार में पागल करने के बारे में यह लेख लेकर आया हूँ यहाँ हमारी रिसर्च के अनुसार ऐसे हजरों लोग है जो सर्च इंजन गूगल में यह सर्च करते है कि किसी को प्यार का एहसास कैसे दिलाये?,
प्यार में पागल कर देने वाला ताबीज, अपने प्यार में पागल बनाए?, किसी को अपना दीवाना कैसे बनाये?, प्रेमी को आकर्षित कैसे करे?, किसी लड़के को अपने प्यार में कैसे पागल करे?, किसी को अपने प्यार में पागल करने का तरीका क्या है?,
किसी लड़की को अपने प्यार में कैसे पागल करे?, किसी को अपनी तरफ आकर्षित करने का उपाय क्या है?, किसी को पागल कैसे बनाये?, पति को अपने प्यार में पागल कैसे करे?,
किसी को अपने प्यार में कैसे फसाए?, Kisi Ko Pyar Me Mental Kaise Kare, Pyar Me Deewana Kaise Kare, Kisi Par Apne Pyar Ka Jadu Kaise Chalaye,
यही कारण है कि NS Article पर आज मैं आपको प्यार में पागल करने के बारे में चर्चा करूँगा चलिए अब हम किसी को अपने प्यार में पागल कैसे बनाये? के बारे में जान लेते है
नोट – इस लेख में बताये गए सभी तरीको का उपयोग लडको और लड़कियों दोनों पर किया जा सकता है यही कारण है कि यह लेख दोनों के लिए उपयोगी है
किसी को प्यार में पागल कैसे करे? ( Pyar Me Deewana Kaise Kare? )
किसी व्यक्ति या मनुष्य को अपने प्यार में पागल करने के लिए हमारे लेखक ने यहाँ आपको कई सारे तरीके नीचे बताये है जिनका उपयोग करके हर मनुष्य अथार्थ ( लड़का या लड़की ) को खुद के प्यार में पागल किया जा सकता है
नोट – आपको यहाँ एक बात समझ लेनी चहिये कि आपको यहाँ टाइम, धर्य, इन्वेस्टमेंट देना होगा क्योकि इसके बाद आप हर व्यक्ति को आसानी से अपने पीछे पागल कर सकते है
- बेहतर बर्ताव करे ( खुद की खूबियों के बारे में बताए )
- उसकी पसंद को पसंद बनाकर पागल बनाए ( खुद में बदलाव करना )
- प्यार में पागल करने के लिए खुद के ऊपर ध्यान खीचे ( आकर्षित करना )
- बात करने का बहाना और तारीफ करे ( रिस्पेक्ट करना )
- हमेशा हँसकर बात करे ( फ़्लर्ट करे )
- आकर्षित लुक चाहिए अथार्थ हैंडसम बने ( बॉडी को मेंटेन रखे )
- पॉजिटिव बात करे ( परेशानी नहीं बताए )
- प्यार को परेशानी में देखकर हमेशा मदत करे ( प्यार में होगा पागल )
- बिजी रहकर खुद की वैल्यू को बढ़ाना
- प्यार को हँसाए, उसको समझे, सुने और सपोर्ट करे
- प्यार को डेट करे ( फीलिंग एक्सप्लेन करे )
- जल्दबाजी न करे ( समय देना और धर्य रखना )
- इंटरेस्ट कम कर देना ( प्यार पर ध्यान कम देना )
बेहतर बर्ताव करे ( खुद की खूबियों के बारे में बताए )
हाँ, अगर आप किसी मनुष्य को अपने प्यार में पागल करना चाहते है तो इसके लिए आपको उसके खुद से प्यार करने या खुद को पसंद करने के लिए कोई वजह देनी होगी यहाँ हर कोई चाहता है कि वह जिससे प्यार करे वो एक अच्छा व्यक्ति होना चाहिए
इसीलिए आप जिस मनुष्य को अपने प्यार में पागल करना चाहते है उसको वह सभी खूबियों के बारे में बताये जो आपको एक अच्छा इंसान बनाते है यहाँ आप जिस व्यक्ति को अपने प्यार में पागल करना चाहते है उसके साथ हमेशा आपको बेहतर ( अच्छा ) व्यवहार करना है
जिससे वह आपको हमेशा याद रखे और उसकी नजरो में आपकी इमेज एक अच्छे मनुष्य की होनी चाहिए
उसकी पसंद को पसंद बनाकर पागल बनाए ( खुद में बदलाव करना )
अगर आप जिस व्यक्ति को अपने प्यार में पागल करना चाहते है तो ऐसे में आपको उसकी पसंद को खुद की पसंद बनाना चाहिए क्योकि ऐसा करके आप खुद के अंदर वह बदलाव करते है जो आपके पसंदीदा व्यक्ति को पसंद है
ऐसे में उसको इस बात के बारे में जानकारी बहुत ख़ुशी होगी कि आपने उसके लिए खुदके अंदर बदलाव किया है लेकिन यहाँ शुरू में आपको उस व्यक्ति को नहीं बताना है कि आपने उसके कारण बदलाव किया है
क्योकि अभी आप उसकी पसंद को पसंद बनाकर उसको पसंद आने के रस्ते पर काम कर रहे है हाँ, ऐसा करने से वह व्यक्ति जिसको आप प्यार में पागल करना चाहते है वह आपके पसंद करता है क्योकि यहाँ वह आपको खुद के जैसा समझता है
फिर जब यह प्यार में पड़ जाता है तो आप उसको बता सकते है कि आपने उसके लिए खुद के अंदर बदलाव किये है जिसको सुनकर उसको बहुत अच्छा लगता है
प्यार में पागल करने के लिए खुद के ऊपर ध्यान खीचे ( आकर्षित करना )
अगर आप किसी मनुष्य को अपने प्यार में पागल करना चाहते है तो इसके लिए आपको खुद के ऊपर उसके ध्यान को खेचना होगा यहाँ आप यह काम उन काम को करके खीच सकते है
जो आपके पसंदीदा व्यक्ति को पसंद है क्योकि ऐसा करने से मनुष्य आपके ऊपर आकर्षित होता है उसको आपके अंदर खुच ख़ास बात लगती है ऐसे में वह आपको नोटिस करता है
बात करने का बहाना और तारीफ करे ( रिस्पेक्ट करना )
अगर आप किसी व्यक्ति अथार्थ ( लड़के या लड़की ) को अपने प्यार में पागल करना चाहते है तो इसके लिए आपका उसके साथ बात करना और उसकी तारीफ करना बहुत जरुरी है क्योकि ऐसा करके आप उसको बताते है कि आप उसको पसंद करते/करती है
यहाँ आपको एक बात का हमेशा ध्यान रखना है कि आपको रिस्पेक्ट से बात करनी है क्योकि जब आप अपने प्यार को इज्जत देते है तो आप उसको बहुत पसंद आते है यहाँ आप अपने प्यार से बात करने का बार बार बहाना ढूढे
यहाँ आप एक बात का ध्यान रखे कि अपने प्यार की झूठी तारीफ न करे यहाँ आपको खुद दिल से तारीफ करके उसके लिए खुद के प्यार और भावना को दिखाते है लेकिन यहाँ आपको अपने प्यार के साथ हमेशा अच्छे से बात करनी है
यहाँ तारीफ के लिए आप अपने प्यार के करियर, पढाई, टैलेंट, कपड़ो, चेहरे, आँखे आदि की तारीफ कर सकते है
नोट – यहाँ कुछ लड़कियों को यह लगेगा कि हम लड़कियां है हम क्यों किसी लड़के की तारीफ करे लेकिन आपको एक बात समझ लेनी चाहिए कि लडको से प्यार होने पर आपको उसको बताना जरुरी है ऐसे में उसको जताना भी जरुरी है
हमेशा हँसकर बात करे ( फ़्लर्ट करे )
हाँ, आप जिसको अपने प्यार में काबू अथार्थ पागल करना चाहते है तो ऐसे में उससे हमेशा हँसकर बात करनी चाहिए क्योकि वह आपका प्यार है कोई दुश्मन नहीं आप दुनिया के लिए जैसे भी है लेकिन आपको खुद के प्यार को हमेशा महत्वपूर्ण समझना चाहिए
यहाँ आप उसके साथ हमेशा हँसकर बात करे क्योकि ऐसा करने से उसको लगता है कि आप उसके साथ खुश रहते/रहती है यहाँ आप अपने पसंदीदा व्यक्ति से साथ फ़्लर्ट कर सकते है
यह प्यार को पाने का अच्छा तरीका है ऐसे में आपको Eye Contact बनाते हुए बात करनी चाहिए
क्योकि ऐसे में आप उसको अपनी आँखों में उसके लिए प्यार को दिखा सकते है इसके साथ आपके बात करने के तरीके में एक जादू होना चाहिए लेकिन यहाँ आपको अच्छी बाते करनी है मतलब किसी तरह कि ऐसी बात न करे
जिससे आपका प्यार पागल होने से पहले नाराज हो जाए ऐसे करके आप अपने प्यार को यह दिखाते है कि आप उसमे इंटरेस्ट रखते है इसीलिए आपको अपने प्यार के साथ लगभग नियमित रूप से बात करे
आकर्षित लुक चाहिए अथार्थ हैंडसम बने ( बॉडी को मेंटेन रखे )
अगर किसी मनुष्य ( लड़की या लड़की ) को अपने प्यार के लिए पागल करना है तो ऐसे में आपका गुड लूकिंग होना बहुत जरुरी होता है अथार्थ अगर आप एक लड़के है तो ऐसे में आपका हैंडसम होना बहुत महत्वपूर्ण है ऐसे में आप अपनी बॉडी को फिट रख सकते/ सकती है
इसके साथ आपके कपडे और अन्य चीजे सब कुछ सही होना चाहिए अथार्थ आप थोड़े स्टाइलिश बन सकते है लेकिन ऐसा नहीं है कि प्यार आपने के लिए अपना लुक बदलना पड़ता है परन्तु आकर्षित करने के लिए स्टाइलिश या अपडेट रहना अच्छा होता है
पॉजिटिव बात करे ( परेशानी नहीं बताए )
अगर आप किसी व्यक्ति को अपने प्यार में पागल करना चाहते है तो ऐसे में आपको उसके साथ नेगेटिव बाते नहीं करनी चाहिए क्योकि जब आप पॉजिटिव रहते है तो आप जिससे प्यार करते है वह आपको पसंद करेगा
लेकिन जो लोग प्यार के सामने परेशानी का मुद्दा लेकर बेठ जाते है वह लोग प्यार में किसी को पागल नहीं कर सकते है हाँ, यह बिल्कुल सच है कि लाइफ को फिल्म नहीं है जिसके आपका प्यार आपकी परेशानी के कारण भी आपसे प्यार करेगा
रियल लाइफ में लोग उससे प्यार करते है जो हमेशा खुद और साधारण रहता है
ऐसे में अपनी परेशानी को साइड में रखना बहुत जरुरी है इसीलिए हमेशा पॉजिटिव बात करे जिससे आप अपने पसंदीदा व्यक्ति को हर समय आगे बढाने और साथ देने वाली बात करते है जिससे वह आपको अधिक पसंद करता है
नोट – खुश रहने के लिए अपनी परेशानी से लड़ना अच्छी बात है लेकिन यह व्यक्ति आपका प्यार है जिसको आप जीवनसाथी बनाना चाहते है यहाँ पर अगर जीवनसाथी होता तो यह आपके हर सुख दुःख में हमेशा साथ देता
लेकिन यह प्यार होने के कारण शुरू में अपना फायदा देखता है इसीलिए कोई परेशानी को अपने प्यार के साथ शेयर न करे
प्यार को परेशानी में देखकर हमेशा मदत करे ( प्यार में होगा पागल )
अब आप यह सोच रहे होंगे कि अगर हमारा प्यार हमारी परेशानी को नहीं समझ सकता है तो हम उसको प्रॉब्लम में देखकर क्यो मदत करे लेकिन यहाँ आप गलत है क्योकि प्यार में आप अपने प्यार को परेशान नहीं देख सकते है इसके साथ यह एक अच्छा मोका है
जिससे आप अपने प्यार को खुद के साथ रहना पसंदीदा व्यक्ति के लिए सही साबित कर सकते है ऐसे में आप उसका दिल जीत लेते है इसीलिए आपको हमेसा अपने प्यार की मदत के लिए आगे रहना चहिये ऐसे में उसकी हमेशा केयर करे वह बीमार है
तो उसको चिंता करे लेकिन अगर यह शुरुआत है तो आपको अधिक चिंता नहीं करनी है बाद एक या दो बार पूछकर अपनी लाइफ में उस व्यक्ति के इम्पोर्टेंट होने को बता सकते है
बिजी रहकर खुद की वैल्यू को बढ़ाना
अगर आप अपने प्यार को प्यार में पागल करने के बारे में केवल काम करेंगे तो ऐसे में आप खुद उसके चक्कर में पागल हो सकते है और यह करना आपके प्यार को प्यार में पागल करने के लिए सही नहीं होता है
इसीलिए आपको प्यार के साथ अन्य कामो अथार्थ अपने करियर पर फोकस करना चाहिए अगर आप खुद को बिजी रख्नेगे तो ऐसे में आप भविष्य में कुछ अच्छा काम करके अपने प्यार के साथ शादी कर सकते है
इसके साथ जब आप हर समय प्यार के लिए उपस्थिति नहीं रहते है तो ऐसे में उसकी नजरो में आपके लिए वैल्यू बढ़ती है जिससे वह आपकी इम्पोर्टेंस को समझता है हाँ, कितनी काम की बात है ना, कि दूर रहने से प्यार बढ़ता है
प्यार को हँसाए, उसको समझे, सुने और सपोर्ट करे
क्या आपने इस बात के बारे में पहले सोचा है? नहीं तो अब समझिये कि अगर आप किसी को प्यार में पागल करना चाहते है तो ऐसे में उसको समझना और उसकी बात को सुनना बहुत जरुरी होता है
क्योकि ऐसा करने से आपके प्यार को लगता है कि आपसे बेहतर उसको कोई जीवनसाथी नहीं मिल सकता है
यहाँ आप हर समय अपने प्यार को सपोर्ट करने के तैयार रहे हाँ, जब दुनिया कहती है कि नहीं होगा और आप अपने प्यार से कहते है कि आप करो यह होगा? तो आप यहाँ उसकी नजरो में बहुत अधिक वैल्यू बढ़ा लेते है हर कोई इन सभी छोटी बातो को नोटिस करता है
इसके साथ अपने प्यार के साथ जब रहे तो उसको हमेशा हँसते रहे लड़के और लड़कियों को हँसना बहुत पसंद होता है लेकिन जीवन के दुःख में लोग कम हँसते है इसीलिए आप उसके दुःख को साइड में रखकर उसको हँसाए
प्यार को डेट करे ( फीलिंग एक्सप्लेन करे )
प्यार में पागल करने के लिए प्यार को प्यार के बारे में पता होना चाहिए तो अब आपको देरी नहीं करनी चाहिए क्योकि ऊपर के स्टेप्स को फॉलो करके आप प्यार के साथ बहुत घूममिल गए है अब आपको प्यार को बता देना चाहिए कि वह आपका प्यार है
ऐसा करके आप उसके साथ फीलिंग को शेयर कर सकते है यहाँ आप उसको डेट पर लेकर जा सकते है हाँ, लड़का है तो क्या हुआ बहन, आप नहीं लेकर जायेंगी तो कोई और लेकर चली जाएगी
इसीलिए आप इतना अधिक न सोचे लेकिन आपको यहाँ कुछ बातो का ध्यान रखना है जिनके बारे में मैंने नीचे पॉइंट्स में बताया है
- डेट पर लेकर जाने के लिए अपने प्यार पर किसी तराह का दबाब न बनाए यहाँ अगर आप अकेले में पूछेंगी तो आपके प्यार के हाँ, करने के चांस अधिक है
- हाँ, कहने पर डेट को नार्मल न रखे हाँ, यह सब प्यार में नहीं देखा जाता है लेकिन अगर थोड़े पैसे खर्च करोगे तो बेहतर होगा क्योकि ऐसे में आपकी मेहनत आपके प्यार को दिखाई देगी जिससे वह अधिक आकर्षित होगा
- डेट पर अधिक बात न करे, केवल प्यार से सम्बंधित बाते करे जिससे आप उसका ओपिनियन सुन सके ऐसे में आपको केवल प्यार को जताने का काम करना है
- अगर आपका प्यार कम्फ़र्टेबल नहीं है तो उसके साथ खुलकर बात करे क्योकि जब आप अभी उससे मन की बात को सुनेगे तो उसको अच्छा लगेगा कि आप उसकी बात को सुनते है ऐसे में आप कुछ खाने पीने के बारे में पूछ सकते है
- डेट के अंत में वह आपसे कहे न कहे आपको उससे कहना है कि आपको उसके साथ आकर बहुत अच्छा लगा इसके बाद आप उससे भी पूछ सकते है कि उसको आपके साथ कैसा लगा
- अगर आपके प्यार को प्यार हो गया है यह काबुल करने में समय लगता है तो उसको समय देना चाहिए ऐसे में आपको उसके ऊपर किसी तरह का दबाब नहीं बनाना है
जल्दबाजी न करे ( समय देना और धर्य रखना )
अगर आप किसी व्यक्ति को अपने प्यार में पागल करना चाहते है तो ऐसे में आपको समय लगता है जिसके कारण आपको यहाँ धर्य रखने की जरुरत है लेकिन यहाँ पर आपको किसी तरह की जल्दबाजी न करे क्योकि यह दिल का मामला है
इसीलिए यहाँ पर आपको सबसे पहले अच्छे से उस व्यक्ति को समझ लेना है जिसको आप अपने प्यार में पागल करना चाहते है जिसके बाद यह कांफोर्म कर लेते है कि हाँ, यह वो व्यक्ति है जिसको आप प्यार करते है
ऐसे में आपको इस व्यक्ति को जीवनसाथी बनाने के लिए इसको बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड बनाना होगा क्योकि इसके बाद आप उसके साथ शादी करने के लिए अपने परिवार से बात कर सकते है
- अब रिश्ता बनाएं मजबूत पति पत्नी रहें खुश?
नोट – लेकिन यहाँ पर ऐसे लड़के या लड़कियों से सावधान रहे जो केवल मतलब के लिए प्यार करने का झूठ बोलते है क्योकि ऐसे में आपको प्यार में धोखा मिलने का सामना करना पड़ सकता है
इंटरेस्ट कम कर देना ( प्यार पर ध्यान कम देना )
हाँ, भाई अगर आप हमारे ऊपर दिए गए सभी स्टेप्स को सही से फॉलो कर रहे है तो यहाँ तक आपने अपने प्यार को प्यार में पागल कर लिया है इसको चेक करने के लिए आप प्यार के ऊपर ध्यान देना कम कर दे
जिसके बाद आप उसकी खुद के लिए प्यार में तड़प को अपनी आँखों से देख सकते है यहाँ अगर आप चाहे तो अन्य किसी फ्रेंड के साथ अधिक बात करके भी उसके चेहरे पर गुस्सा और नाराजगी देख सकते है
लेकिन ध्यान रहे अगर आप अपने प्यार में तड़प को देखने के लिए ऐसा कर रहे है तो यहाँ आप अपने प्यार को हार्ट कर सकते है जो आपके लिए सही नहीं है इसीलिए इस काम को सोच समझकर करे
Read More Articles: –
- अब रहेगा आपका प्यार हमेशा काबू में
- पति पत्नी की रोमांटिक बातें? ( बनायें रोमांटिक पल )
- पति पत्नी को कब मिलना चाहिए? ( मन बनाये इन दिनों )
- पति पत्नी में प्रेम बढाने के उपाय क्या है? ( बढ़ाये दुबारा प्यार )
- पति पत्नी रात में कैसे सोना चाहिए? ( अब बढेगा प्यार जब मिलेंगे अद्भुत लाभ )
- पति पत्नी साथ सोने के फायदे क्या है? ( बेडरूम रहस्य )
- पति बात नहीं सुनता है? ( पढ़कर बात मनवाए मात्र मिनटों में )
FAQ
किसी लड़के को अपना दीवाना कैसे बनाये?
अगर आप किसी लड़के को अपना दीवाना बनाना चाहती है तो इसके लिए आपको सबसे पहले उसको पटाना होगा जिसके बाद आप अपने प्यार को दिखाकर उसको अपना दीवाना बना सकती है
क्योकि सभी लडको को लड़कियों से सबसे पहले प्रेम चाहिए होता है ऐसे में अगर उनको यह अहसास हो जाता है कि आप उनसे बहुत प्यार करती है तो वह आपका खुद दीवाना हो जाता है
किसी को अपने प्यार में पागल करने का तरीका क्या है?
किसी को अपने प्यार में पागल करने के लिए आप हमारे इस लेख में बताये सभी तरीको का उपयोग कर सकते है जिसके बाद आप पसंदीदा व्यक्ति ( लड़का और लड़की ) को आसानी से अपने प्यार में पागल कर सकते है
आप बिना बात किए किसी को अपने प्यार में कैसे डाल सकते हैं?
अगर आप बिना बात किये किसी को अपने प्यार में डालना चाहते है तो ऐसे में आपको उसको साथ पहली मुलाकात में आँखों से फ़्लर्ट करना होगा ऐसे में आपको उसको देखे फिर उसके देखने और ध्यान हटा लेना है
लेकिन अधिक समय तक आँखों से देखते न रहे केवल 3 सेकंड के लिए देखे फिर आँखे हटाए फिर 3 सेकंड के लिए देखे क्योकि ऐसा करने से उसको यह नहीं लगेगा कि आप उसको बिना मतलब के घुर रहे है
आप एक शादीशुदा औरत को अपने प्यार में पागल कैसे बनाते हैं?
एक शादीशुदा औरत को खुद के प्यार में पागल करना कोई आसान काम नहीं है क्योकि यह तभी संभव है जब उसके व्यवाहिक जीवन में प्यार न हो ऐसे में आप उसको वो प्यार देकर खुद के प्यार में पागल कर सकते है
कैसे पता चलेगा कि आप प्यार में हैं?
जब आप किसी व्यक्ति से साथ प्यार में होते है तो ऐसे में आप उसके साथ हमेशा रहने के सपने देखते है ऐसे में यहाँ आपका मन केवल उस व्यक्ति के साथ रहने के लिए करता है जिसको आप प्यार करते है
क्या मैं प्यार में हूं या सिर्फ क्रश हूं?
क्रश वो व्यक्ति होता है जो केवल एक बार हमे अच्छा लगता है ऐसे में हम कुछ समय बाद उसको अपने मन से उतार देते है लेकिन अगर किसी व्यक्ति से आपको प्यार है तो ऐसे में आप उसको अपने मन और दिमाग से कभी नहीं निकाल सकते है
ऐसे में अगर वह आपको नहीं मिलता है तो भी आप हमेशा उसके बारे में जानना चाहते है यह प्यार है
क्या मुझे किसी को बताना चाहिए कि मैं उन्हें पसंद करता हूं?
हाँ, अगर आप किसी लड़की को पसंद करते है तो ऐसे में आपको उसके यह बताना बहुत जरुरी होता है कि आप उसके प्यार में है हाँ, इसके चांस कम है कि आपको आपके पसंद की लड़कियां मिले
क्योकि पसंद की लडकियां मिलने में आमिर – गरीब और अन्य कई परेशानी आती है
लेकिन अगर वह आपको नहीं पसंद करती है तो ऐसे में आपको उसको कभी परेशान नहीं करना चाहते है क्योकि आप प्यार बिना प्यार के नहीं जीत सकते है लेकिन नहीं बताना समस्या का समाधान नहीं होता है देर करके आप केवल अपने प्यार को खोने के चांस बढाते है
क्या मुझे किसी लड़के को बताना चाहिए कि मैं उसे पसंद करती हूं?
हाँ, अगर आप किसी लड़के से प्यार करने लगी है तो ऐसे में आपको तुरंत लड़के को यह बात बता देनी चाहिए क्योकि लडको को केवल प्यार करने वाली लड़की चाहिए होती है ऐसे में वह आपके आमिर या गरीब को नहीं देखते है बस अगर आप उनसे सच्चा प्यार करती है
तो आपको वह लड़का मिलने के चांस अधिक होते है लेकिन अगर आप कहने में शर्म करेंगी तो आप केवल लड़के को खो रही है
आपने क्या सीखा
आज के इस लेख में मैंने आपको उन सभी उपयोगी तरीको के बारे में जानकारी दी है जिनका उपयोग करके आप हर मनुष्य अथार्थ ( लड़का या लड़की ) को अपने प्यार में पागल कर सकते है
जिसको बाद आप अपने प्यार को पा सकते है अथार्थ यह प्यार में पागल करने का आसान तरीका है
नोट – इस लेख में बताये गए सभी तरीके हमारी रिसर्च पर आधारित है यह सभी उपयोगी तरीके है जिनको माध्यम से आप अपने पसंदीदा व्यक्ति को प्यार में पागल कर सकते है इस लेख को लिखने में हमारी लेखिका ने बहुत मदत की है इसीलिए हम यहाँ उनका आभार व्यक्त करते है
नोट – अगर कोई लड़का या लड़की का जवाब न मिल रहा है तो ऐसे में आपको प्यार करने के लिए जबरजस्ती नहीं करनी है क्योकि जबरजस्ती करके प्यार को नहीं पाया जा सकता है ऐसे में अपने की फीलिंग को हार्ट न करे बल्कि उसके फेसले का सम्मान करे
मुझे उमीद है कि आप सभी को किसी को प्यार में पागल कैसे करे? के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है
Credit By =itznitinsoni
Hello! My name is Nitin Soni and I am the Founder of this NS Article. I have deep knowledge on topics like Blogging, Relations, Tourism, Money Making and Digital Marketing! You can read information in Hindi on our blog. Thanks For Visiting Our Blog. Keep Coming Dear…
Pingback: Ladki Se Baat Karne Wala App? ( रात में मिलेगा साथ ) Best Guide 2023 » NS Article
Pingback: Boyfriend Se Kya Question Puche? 155+ Gf/Bf Romantic Questions In Hindi? » NS Article
Pingback: पति पत्नी को कब मिलना चाहिए? ( मन बनाये इन दिनों ) Best Guide 2023 » NS Article
Pingback: लड़कियां किस उम्र में ज्यादा करवाती है? ( GF कब देगी? ) Best Guide 2023 » NS Article
Pingback: Mere Bhai Ki Shadi Kab Hogi? ( तारीख बताओ भाई? ) Best Guide 2024 – NS Article
Pingback: Kisi Ko Impress Kaise Kare? ( मात्र 18 तरीको को समझें ) Best Guide 2024 » NS Article
Pingback: Ladki Se Funny Question Puche? ( पटा लो लड़कियां? ) Best Guide 2024 » NS Article
Pingback: Love Questions In Hindi? ( रोमांटिक प्रश्न उत्तर? ) Best Guide 2024 » NS Article
Pingback: एक अच्छे लड़के की पहचान कैसे करें? ( 19 खूबियाँ समझें ) Best Guide 2024 » NS Article
Pingback: Khushi Naam Ki Ladki Kaisi Hoti Hai? ( सब पता लगायें ) Best Guide 2024 » NS Article
Pingback: Whatsapp पर लड़कियों का नंबर चाहिए? ( 120 व्हाट्सएप नंबर ) Best Guide 2024 » NS Article
Pingback: Ladke Ko Impress Kaise Kare? ( बस 10 मेथड बनेगा काम ) Best Guide 2024 » NS Article
Pingback: Instagram Par Ladki Se Chat Kaise Kare? ( स्टेप बाई स्टेप ) Best Guide 2024 » NS Article