Kisi Se Baat Karne Ka Tarika: – किसी से बात करने का तरीका क्या होता है? आजकल हमे हर किसी मनुष्य के साथ किसी न किसी विषय पर बात करने की जरुरत होती है लेकिन यहाँ सभी लोगो का स्वभाव और बात करने का तरीका अलग अलग होता है
इसीलिए कुछ लोग यह समझ नहीं सकते है कि मैं किसी तरह से बात कर सकता हूँ इसीलिए ऐसे स्थिति में कुछ लोगो के मन में अलग सा डर होता है परन्तु अलग आप लोगो के साथ बात करने का तरीका जान लेते है तो आपका यह डर कम हो सकता है
आज के इस लेख में मैं मुख्य रूप से इसी बात के ऊपर ध्यान दूंगा हमे लगता है कि बात करना एक बहुत बड़ा मुश्किल काम है लेकिन ऐसा नहीं है क्योकि यह एक कला है जिसके सभी फैक्ट्स के बारे में मैं आपको बता सकता हूँ
हमारी रिसर्च के अनुसार ऐसे बहुत सारे लोग है जो सर्च इंजन में यह सर्च करते है कि लोगो से बात करने का तरीका, बात करने का तरीका क्या होता है?, किसी से बात कैसे करे?, बात करने का सही तरीका, नए लोगो से बात कैसे करे?, बात करने की कला क्या होती है?,
किसी भी व्यक्ति से बात कैसे करे?, लोगो से कैसे बात करे?,
यही कारण है कि आज मैं आपको NS Article पर किसी व्यक्ति से बात करने का तरीका के बारे में बात करूँगा चलिए अब हम यह जान लेते है कि किसी से बात कैसे करे?
Kisi Se Baat Karne Ka Tarika? | किसी से बात कैसे करे?
अधिकतर लोग बात को शुरू करने में परेशान होते है कुछ लोगो को इतनी समझ नहीं होती है कि हमे किसी परिस्थिति में किस तरह बात करनी चाहिए इसीलिए आज नीचे मैंने कुछ बेस्ट फैक्ट्स के ऊपर बात की है जिनको पढ़कर आप हर मनुष्य के साथ आसानी से बात करने में सक्षम हो जाते है
- व्यक्तित्व को समझना चाहिए ( मूड का पता होना )
- आत्मविश्वाश को बढ़ाना ( बोलने के साथ सुनना )
- मनुष्य को पसंद बाते करना ( पूछताछ नहीं करना )
- बात करने के लिए मूड सही होना ( सही समय बात करना )
- तेज नहीं बोलना चाहिए ( हमेशा मीठा बोलना )
- इधर उधर नहीं देखना ( बातो के ऊपर ध्यान देना )
- उचित शब्दों का उपयोग करना ( गलत शब्द कहने से बचना )
- बात करते समय बुराई न करना ( हमेशा पॉजिटिव बाते करना )
- बात करते समय Example देना ( अन्य लोगो के बोलने पर चुप होना )
- कई विषय पर बात करना और प्रशंसा करना
- बातो में गलती होने पर सॉरी कहना ( आँखों में देखकर बात करना )
- बात करते समय उत्त्साहित होना ( बॉडी लैंग्वेज को समझना )
- हमेशा मुस्कुराते हुए बात करना ( हँसना गलत )
- हमेशा बोलने के बाद चुप न होना ( समय का महत्वपूर्ण होना )
- बात करते समय मजाक करना
व्यक्तित्व को समझना चाहिए ( मूड का पता होना )
अगर आप किसी मनुष्य से बात करने के बारे में विचार कर रहे है तो ऐसे में आपके द्वारा बात करने वाला मनुष्य के व्यक्तित्व का पता लगाना जरुरी होता है क्योकि ऐसा करके आप यह पता लगा सकते है कि आप इस मनुष्य से किस तरह बात करनी है
यहाँ आप उसके स्वभाव को भी समझेंगे जिससे आपको उसके साथ बात करने में मदत मिलेगी अगर आप यह चीजे समझने लग जाते है तो आपका पता होता है कि अगर सामने वाले व्यक्ति को गुस्सा आये, उदास हो, चिंतित हो,
तो उसके साथ किस तरह से बात करके उसको हैंडल करना हैअथार्थ आप सामने वाले के मूड को देखकर बात करना सीख जाते है अथार्थ अगर मैं किसी से पैसे लेना चाहता हूँ और वह मनुष्य गुस्से में है तो यह सही वक्त नहीं है
आत्मविश्वाश को बढ़ाना ( बोलने के साथ सुनना )
अगर मैं किसी से बात कर रहा हूँ तो मेरे अंदर उसके लिए कॉन्फिडेंस होना बहुत महत्वपूर्ण होता है क्योकि बिना आत्म विश्वाश के आप किसी मनुष्य को सही तरह से बात करके बातो को समझा नहीं सकते है यहाँ अगर आप डर ख़तम करते है
तो आपके अंदर बात करने का कॉन्फिडेंस होगा यहाँ इस लेख में बताये तरीको का उपयोग करके आप अपने अंदर विश्वाश को बढ़ा सकते है इसके साथ आपको लोगो की बात को अच्छे से सुनना भी आना चाहिए क्योकि एक दम बात को न समझने के बाद आप रियेक्ट करते है
तो ऐसे में आप बहस करते है जो बात करने का सही तरीका नहीं है आपको लोगो की बात को अच्छे से सुनना और समझना चाहिए
नोट – कम बोलने और अधिक सुनने में हमारा फायदा होता है अगर आप इसको अपनी जल्द आदत बना लेते है तो इसका फायदा आपको होगा
मनुष्य को पसंद बाते करना ( पूछताछ नहीं करना )
अगर मैं कहू कि जब आप किसी से बात करते है तो उसको आपकी बाते कैसे अच्छी लगेगी तो इसका उत्तर यह होगा कि जब मैं बात करने वाले मनुष्य को पसंद आने वाली बातें करूँगा तो यह उसको जरुर पसंद आती है इसीलिए अगर आप मनुष्य को पसंद आने वाली बाते करते है
तो यह बात करने का एक अच्छा तरीका होता है इसके साथ किसी से बात करते समय ऐसा महसूस न होने देना चाहिए कि आप उससे पूछताछ कर रहे है हमने देखा है कभी कभी लोग किसी से ऐसे बात करते है जैसे लोगो के साथ पुलिस स्टेशन में बात की जाती है
यहाँ आपको सवालों को हँसते हुए करना एक बात करने का सही तरीका बनता है इसके साथ सवालों में अलग अलग टॉपिक पर बात होना चाहिए और गंभीर विषयों पर बात न करे
बात करने के लिए मूड सही होना ( सही समय बात करना )
अगर आप किसी मनुष्य के साथ बात करते समय लेवल उसका मूड देखते है तो यहाँ आप गलत है क्योकि हर मनुष्य का मूड बात करने के लिए सही होना जरुरी है अथार्थ अगर आपका मूड बात करने का नहीं है तो यह बात करने का सही समय नहीं होता है
क्योकि यहाँ आप किसी भी मनुष्य की बात का सही जवाब नहीं दे सकते है यही कारण है कि आपका बात करने के लिए मूड होना महत्वपूर्ण होता है इसके साथ कभी कभी कुछ बाते करने का सही समय नहीं होता है लेकिन लोग वह बाते करके सही नहीं करते है
यहाँ अगर किसी मनुष्य के पास बात करने का समय नहीं है तो उससे फ्री समय पर ही बात करनी चाहिए अन्यथा वह अच्छा महसूस नहीं करता है या कोई अन्य काम कोई व्यक्ति कर रहा है तो ऐसे में उसका दिमाग उस काम की तरफ है लेकिन आप उसके साथ बात करके उसको परेशान करते है
नोट – अगर आपका बात करने का मूड नहीं है तो अभी बात करने से बचना चाहिए इसके साथ अगर किसी मनुष्य के पास बात करने का सही नहीं है क्योकि वह किसी अन्य महत्त्वपूर्ण काम में व्यस्त है तो ऐसे में फ्री समय में ही बात करना उचित रहता है
तेज नहीं बोलना चाहिए ( हमेशा मीठा बोलना )
अगर आप किसी मनुष्य के साथ बात करने वाले है तो आपको हमेशा उसके साथ धीरे बोलना चाहिए क्योकि लोगो को हमारी बात केवल एक बार में समझ आना बहुत जरुरी होता है हाँ, ऐसा न करे कि बोलने में घंटे लगाए बस नार्मल स्पीड में बात करना एक सही तरीका होता है
लेकिन अगर आप सोचते है कि आप अपनी आवाज को तेज करके किसी मनुष्य के साथ बात करेंगे तो यह सही नहीं है आपको यहाँ आवाज को नार्मल रहना चाहिए हमे अधिकतर हर मनुष्य के साथ मीठी बाते करनी चाहिए
बस यहाँ हमारा फोकस केवल आपकी आवाज को नार्मल रखने के लिए कहना है क्योकि जब आप किसी से नार्मल होकर मीठी शब्दों का उपयोग बात करने के लिए करेंगे तो यहाँ आपका उस व्यक्ति के साथ अच्छा व्यवहार बनेगा
इधर उधर नहीं देखना ( बातो के ऊपर ध्यान देना )
जब आप किसी से बात करते है तो ऐसे में आपका उद्देश्य होता है कि वह व्यक्ति ध्यान से आपकी बात को सुने लेकिन अगर आप किसी मनुष्य के साथ बात करते समय इधर उधर देखते है यह उसकी बात के ऊपर फोकस नहीं करते है तो ऐसे में वह अपनी बात को उस तरह नहीं कहता है
जिस तरह वह कहना चाहता था इसीलिए बात करते समय इधर उधर देखना गलत होता है ऐसा करके आप बातचीत सही से नहीं कर सकते है इसीलिए आपको हमेशा बात करते समय फोकस को बातो पर रखना चाहिए ऐसे में आप बात करके महत्वपूर्ण पॉइंट्स को पकड़ सकते है
जिसको कहकर आप सामने वाले मनुष्य को यह सन्देश देते है कि आप उनकी बात को ध्यान से सुन रहे है जिसके कारण उसके बात करने में आपको अधिक कॉन्फिडेंस देखने को मिलता है
यहाँ आप बात सुनकर अपनी राह देकर यह साबित कर सकते है कि आपने सामने वाले व्यक्ति की बात को ध्यान से सुना है
उचित शब्दों का उपयोग करना ( गलत शब्द कहने से बचना )
अगर आप उचित शब्दों का उपयोग करना चाहते है तो आपको अपने दिमाग को तेज करना होगा क्योकि यहाँ आपको अपने बोलने में कुछ सीसे शब्दों को डालना होगा जिनका उपयोग करके आप हर मनुष्य के साथ बात करने पर उसको बेहतर महसूस करा सकते है
लेकिन जो लोग बात करने में गलत या नार्मल शब्दों का उपयोग करते है तो ऐसे में वह बात करने वाले मनुष्य को बुरा महसूस कराते है परन्तु अच्छे शब्दों का उपयोग करके आप उनको बातो से आकर्षित कर सकते है यह एक तरह की कला है
जिसमे आप सोच समझकर शब्दों का उपयोग करके हर मनुष्य के साथ बात करते है
नोट – बोलने के लिए आवाज केवल अपने गले से निकाले क्योकि कुछ लोग नाक से आवाज निकालकर सही तरह से बात नहीं कर पाते है अगर आपको यह आदत है तो इसको जल्द से जल्द बदलने की कोशिश करे क्योकि यह सामने वाले मनुष्य के ऊपर नकारात्मक प्रभाव डालता है
बात करते समय बुराई न करना ( हमेशा पॉजिटिव बाते करना )
हमने देखा है कि कभी कभी हमारे बात करने का विषय या बात करने वाले मनुष्य की बात ऐसी होती है जिसमे किसी अन्य मनुष्य की बुराई होती है तो क्या यह बात करने का सही तरीका है? नहीं, हम यह नहीं कह सकते है कि लोगो की बुराई करना सही है
लेकिन कुछ लोग इसको अपना स्वभाव बना लेते है जो सही नहीं होता है क्योकि ऐसा करके आप अपनी छवि को गलत बना रहे है यह एक तरह से नकारात्मक बातें होती है लेकिन हम चाहते है कि आपको अधिकतर सकारात्मक बातें करनी चाहिए
क्योकि जब आप किसी से पॉजिटिव बातें करते है तो ऐसे में आप हमेशा पॉजिटिव रहते है जिसके कारण आपके बात करने का तरीका सही होता है
बात करते समय Example देना ( अन्य लोगो के बोलने पर चुप होना )
आपने यह केवल बहुत कम लोगो में देखा होगा क्योकि भारत में अधिकतर लोग एक व्यक्ति के बोलने पर अपनी बात को शुरू कर देते है परन्तु क्या आपने सोचा कि यह सही है नहीं, यह एक गलत बात करने का तरीका है इसकी जगह हमेशा जब हम बात कर रहे है
तो दुसरो को बात करने का मोका जरुर देना चाहिए अथार्थ जब हमारे बोलने के समय कोई बीच में बोल रहा है तो उसको बात करने दे आप वहां कुछ समय के लिए शांत हो जाए अगर आप अपने बात करने में Example का उपयोग करते है तो यह एक बहुत अच्छी बात है
क्योकि ऐसा करके आप अपनी बात किसी भी मनुष्य को सही उद्देश्य के साथ समझा सकते है
नोट – इस तरह बात करने से आप लोगो का ध्यान खुद की बात की तरफ़ आकर्षित करती है जब आप बात करते समय किसी के बात करने पर शांत हो जाते है तो यहाँ आपके स्वभाव अच्छा होता है
कई विषय पर बात करना और प्रशंसा करना
अगर आप सोचते है कि आप किसी मनुष्य के साथ केवल एक विषय पर बात करेंगे तो यह बात करने वाले व्यक्ति को बोर करने का तरीका है लेकिन अगर आप कई अलग अलग विषय पर बात करते है तो आप बात को मजेदार बना देते है
इसके साथ ही बात करते समय अच्छी बात के लिए लोगो की प्रशंसा करना एक अच्छा तरीका होता है ऐसे में आप मनुष्य को अच्छी बात करने पर अधिक कॉन्फिडेंस दे सकते है लेकिन इस काम को अधिक न करे क्योकि यह कम काम अच्छा रिजल्ट देता है
बातो में गलती होने पर सॉरी कहना ( आँखों में देखकर बात करना )
अगर मैं कहू कि लोगो को कैसे बात करनी चाहिए तो मेरा उत्तर होगा कि आपको हर किसी से बात करते समय सबसे अधिक Focus Eye कांटेक्ट पर रखना चाहिए अथार्थ आपको आँखों में आँखे डालकर बात करना चाहिए ध्यान रहे केवल नार्मल फोकस से यह करना है
इस काम को करने का उद्देश्य केवल जिस मनुष्य के साथ बात कर रहे है उसके ऊपर ध्यान देंने का है ऐसा करने पर वह मनुष्य आपकी बात को ध्यान से सुनता है इसके साथ ऐसा करने से आप उसकी आँखों में सच्चाई, भावनाओ, प्यार, कॉन्फिडेंस आदि चीजो को देख सकते है
क्योकि हमारी आँखे बहुत कुछ बताती है लेकिन अगर यहाँ आपसे बात करने में कुछ गलती हो जाती है तो आपको तुरंत सॉरी कहना चाहिए क्योकि यह एक अच्छी आदत है यहाँ आपको यह नहीं सोचना है कि कौन छोटा या बड़ा है बस सबके लिए इस नियम को लागु करना चाहिए
नोट – अगर आप आँखे चुराकर बात करते है तो यह आपके ऊपर शक और आपके लो कॉन्फिडेंस को दिखाता है ऐसे में लोग आपको झूठा और अधिक चालक समझते है उनको लगने लगता है कि आप उनसे कुछ छिपा रहे है
बात करते समय उत्त्साहित होना ( बॉडी लैंग्वेज को समझना )
जब आप किसी मनुष्य के साथ बात कर रहे है तो ऐसे में आपको बाते के लिए उत्त्साहित होना एक बात करने का सही तरीका है क्योकि ऐसे में हम बात कहने वाले मनुष्य को मोटीवेट करते है जिसके बाद वह बेहतर तरीके से बात को करता है
इसीलिए यह एक महत्वपूर्ण पॉइंट है इसमें हम सामने वाले मनुष्य की बॉडी लैंग्वेज को भी समझते रहते है जिससे हमे उसके साथ बेहतर तरीके से बात करने में मदत मिलती है
हमेशा मुस्कुराते हुए बात करना ( हँसना गलत )
बात करते समय चेहरे पर मुस्कान होने से आप दोनों को एक पॉजिटिव वाइब्स मिलती है लेकिन अधिक हँसना बात करते समय सही नहीं होता है मैंने देखा है कि कुछ लोग बात करते समय अधिक हँसते है हाँ, भाई खुलकर हँसना गलत बात नहीं है
परन्तु ऐसा बात करने के तरीका सही नहीं होता है हाँ आपके लिए हँसने वाली बात पर आप धीरे से हँस सकते है यह आपका उस व्यक्ति के साथ बेहतर व्यवहार बनाने में मदत करता है जिससे आप बात कर रहे है
हमेशा बोलने के बाद चुप न होना ( समय का महत्वपूर्ण होना )
कुछ लोग ऐसे होते जो एक बात को शुरू करने के बाद लगातार बाते करते है यह बात करने की एक बुरी आदत बनाती है क्योकि ऐसे में हमे बडबड और बोलने के बाद जल्दी चुप न होने की आदत पड़ती है जिसके बाद अधिकतर लोग आपसे बात करने से बचने लगते है
क्योकि आपके साथ एक बार बात करने में कई घंटे लगते है यह एक तरह से सही बात करने का तरीका नहीं है लेकिन अगर आप बात करते समय हर मनुष्य के समय को महत्व देते है तो यह एक बहुत अच्छा गुण है क्योकि ऐसे में आप हर मनुष्य के समय को बिना मतलब अधिक बात करने से बचाते है
जो लोगो को बहुत अच्छा लगता है परन्तु यहाँ ऐसा न करे कि कोई मनुष्यं आपके साथ अधिक महत्वपूर्ण बात कर रहा है और आप उससे बचने की कोशिश कर रहे है क्योकि ऐसे में यह बात करने का गलत तरीका बन जाता है
बात करते समय मजाक करना
हाँ, मैं समझ सकता हूँ कि अगर आप हर महत्वपूर्ण बात पर माजक करेंगे तो आपसे कोई बात नहीं करेंगा लेकिन कभी कभी माहोल बदलने के लिए मजाक करना होता है इसीलिए मजाक करने वाला स्वभाव एक अच्छा तरीका है
जिसके माध्यम से आप बात को मजेदार बना सकते है क्योकि ऐसे में आप बात करने वाले मनुष्य को बात करते समय खुश करते है यह एक तरह से आपके हैप्पी स्वभाव को दिखाता है जिससे लोग आपके साथ बात करने के इच्छुक होते है
Read More Articles: –
- Anjan Ladki Se Dosti Kaise Kare? ( 13 Ways 100% Result ) Best Guide
- Biwi Ko Kaise Samjhaye? – पत्नी को कैसे सबक सिखाएं Best Guide
- Boyfriend Ko Kabu Karne Ke Tarike Kya Hai? Best 10 Ways Best Guide
- Chalu Ladkiyo Ke Lakshan Kya Hai? ऐसे जाने लड़की का चरित्र Best Guide
- Der Se Shadi Karne Ke Nuksan? ( शादी में देरी ) Late Marriage Best Guide
- Dost Ko Girlfriend Kaise Banaye? 100% Result 13 Ways Best Guide
- Dusre Ki Girlfriend Ko Kaise Pataye? 100% Result Best Guide
- GF Ko Kaise Kabu Me Rakhe? 100% कामयाब 13 तरीके Best Guide
- Ladki Ka Dil Kaise Jeete? ( लड़की बनाए गर्लफ्रेंड ) 100% Result Best Guide
- Ladki Ki Photo Par Comment Kaise Kare? 65+ Ideas Best Complete Guide
- Ladki Ko Impress Karne Wale Question? 100% Result Best Guide
- Ladki Ko Pyar Ke Liye Kaise Manaye? Only 15 Ways Best Guide
- Ladki Kya Dekhkar Ladke Ko Pyar Karti Hai? Only 12 Points Best Guide
- Ladkiyo Se Flirt Kaise Kare? 100% Result Best Compete Guide
- Ladkiyon Ko Kabu Mein Kaise Karen? ( अब डोर हाथो में ) Best Guide
- Murkh Patni Ko Kaise Samjhaye? 100% Result Best Complete Guide
- Pados Ki Ladki Ko Kaise Pataye? 100% Result Only 17 Steps Best Guide
- Pati ko Kabu Me Kaise Kare? Best 18 Ways Best Complete Guide
- Patni Ko Kabu Me Kaise Kare? Best 24 Ways Best Complete Guide
- Pyar Me Dhokha Dene Walo Ko Sabak? 100% Result Best Guide
- Pyar Mein Dhokha Khane Ke Fayde? ( जानकर खुशी होगी ) Best Guide
- Shaadi Ke Liye Ladki Chahiye? आए अपना रिश्ता कराए ( 100% सच ) Best Guide
- Shadi Ke Liye Ladki Ka Mobile Number? ( मिलेगा सबका फ़ोन नंबर ) Best Guide
- Shadi Na Karne Ke Fayde Kya Hai? ( शादी करने से पहले पढ़े ) Best Guide
- Shareef Aurat Ki Pehchan? ( मात्र लक्षण देखकर ) 100% Result Best Guide
- किसी को प्यार में पागल कैसे करे? ( लड़के और लडकियां होंगे प्यार में पागल ) Best Guide
- पति पत्नी रात में कैसे सोना चाहिए? ( अब बढेगा प्यार जब मिलेंगे अद्भुत लाभ ) Best Guide
- पति बात नहीं सुनता है? ( पढ़कर बात मनवाए मात्र मिनटों में ) Best Guide
- पत्नी को रात में कैसे खुश रखें? ( बेडरूम में बिस्तर पर करे खुश ) Best Guide
बात करते समय किन बातो का ध्यान रखना चाहिए?
जब हम किसी मनुष्य के साथ बातें करते है तो ऐसे में आपको कुछ बातो का ध्यान रखना चाहिए जिनमे से कुछ महत्वपूर्ण बातो के बारे में नीचे बताया गया है –
- हमेशा बात करते समय अन्य लोगो को बोलने का मोका देना
- बात करते समय ऐसे सवाल पूछना सही होता है जो एक्सप्लेन किये जा सकते है क्योकि ऐसे में आप अधिक बातें कर सकते है
- किसी भी मनुष्य के साथ ऐसे बाते न करे जिससे उसको बुरा लगे
- बात को मजेदार बनाये जिससे बात करते समय कोई मनुष्य बोर न हो यहाँ कुछ लोगो को पर्सनल बातें करना अच्छा नहीं लगता है ऐसे में आप किसी से बिना मतलब के उसके पर्सनल सवालों को न पूछे
- अगर कोई मनुष्य दिल की बातें करता है तो हमेशा उसकी भावनाओ का सम्मान करे लेकिन अपनी अपने बारे में किसी से अधिक बाते न करे अथार्थ सुख और दुःख के बारे में न बताये
- हमेशा हर मनुष्य के साथ तमीज से बात करे और गुस्सा आने पर भी कण्ट्रोल में रहकर शांत रहना चाहिए
- किसी भी मनुष्य से इस तरह की बात न करे जो एक शर्मनाक बाते होती है ऐसे में आपकी इमेज उस व्यक्ति के सामने गलत बनती है
- किसी के साथ बात करते समय अधिक घुलना सही नहीं होता है क्योकि अगर आप किसी अंजान मनुष्य को बिना अधिक जाने उसको अपने बारे में बहुत कुछ बात देते है तो यह आपकी प्राइवेसी के लिए सही नहीं होता है
FAQ
किसी से बात की शुरुआत कैसे करे?
अगर आप किसी से बात की शुरुआत को करना चाहते है तो इसके लिए आप हमारे इस लेख में बताए तरीको का अपने अंदर उपयोग कर सकते है यहाँ आप किसी से बात करनी की शुरात अधिकतर लोग हेल्लो से करते है आप भी हेल्लो से शुरुआत करके उसके बारे में अन्य बाते कर सकते है
अच्छे से बात करना कैसे सीखे?
अच्छे से बात करने के लिए आपको लोगो के साथ आँखों में देखकर बात करना सीखना होगा क्योकि ऐसे में आप हर मनुष्य के साथ अच्छे से बात कर सकते है क्योकि यहाँ आप बातो के ऊपर फोकस रखकर बात करते है जिससे हर मनुष्य आपकी बात को ध्यान से सुनता हूँ
नए लोगो से बात कैसे करे?
नए लोगो से बात करने के लिए आप मुस्कुराते हुए बार कर सकते है क्योकि ऐसा करके आप हर मनुष्य के साथ बेहतर संबंध बनाते है आप यहाँ लोगो का दिल केवल बातो से जीत सकते है
किसी के सामने बिना डरे कैसे बात करे?
अगर आप किसी से बिना डरे बात करना चाहते है तो इसके लिए आपको कॉन्फिडेंस की जरुरत होती है इसके साथ आपको केवल वैल्यू वाली बात करनी है ऐसे कुछ भी बिना मतलब के बार करे से बचना है अगर आपके अंदर आत्मविश्वाश है तो आप बिना डरे किसी भी मनुष्य के साथ बात कर सकते है
बात करने की कला कैसे बनाएं?
अगर आप बात करने की कला में माहिर होना चाहते है तो इसके लिए आप सबसे पहले हमारे इस लेख को पढने के बाद बात करने के तरीके को जननां होगा जिसके बाद आप धीरे धीरे इसमें बताये तरीको को ध्यान में रखते हुए लोगो के साथ बात करना शुरू करे
जिसके बाद आप बात करने की कला को बेहतर बना सकते है
चतुराई से बात कैसे करे?
चतुराई से बात करने के लिए आपको सबसे पहले लोगो के साथ बात करने के तरीको की कला को अच्छे से सीखना होगा इसके साथ आपको बॉडी लैंग्वेज को समझने की जरुरत भी होती है यहाँ आपको बातो को घुमाना और टालना आना चाहिए इसके साथ लोगो की पसंद के अनुसार बात करना आना चाहिए
मुझे लोगो से बात करना मुश्किल क्यो लगता है?
अगर आपको लोगो से बात करना मुश्किल लगता है तो ऐसे में आपको अपने अंदर कॉन्फिडेंस को बनाकर अपनी स्किल को बेहतर करना होगा इसके लिए आपके डर का ख़तम होना बहुत जरुरी है इसके बाद आप धीरे धीरे लोगो के साथ बात करने के काम को आसान बना सकते है
मैं अपने लिए बोलने से क्यों डरता हूँ?
अगर आप खुद के लिए बोलने से डरते है तो यहाँ आपको अपने ऊपर विश्वाश नहीं है हो सकता है कि आपका व्यवहार खराब हो जिसके कारण आप लोगो से सही प्रकार से बात नहीं कर पाते है
आपने क्या सीखा
आज इस लेख में मैंने आपको बात करने से सम्बंधित जानकारी देते है किसी से बात करने के बारे में सभी फैक्ट्स को बताया है जिसको जानने के बाद आप हर किसी मनुष्य के साथ बेहतर रिलेशन बनाते हुए बात कर सकते है इसमें आपको बिल्कुल डर नहीं लगेगा
मुझे उमीद है कि आप सभी को Kisi Se Baat Karne Ka Tarika के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है
Credit By = itznitinsoni
Hello! My name is Nitin Soni and I am the Founder of this NS Article. I have deep knowledge on topics like Blogging, Relations, Tourism, Money Making and Digital Marketing! You can read information in Hindi on our blog. Thanks For Visiting Our Blog. Keep Coming Dear…