Ladki Ko Apne Kareeb Kaise Laye? Only 15 Ways Best Guide 2023

Ladki Ko Apne Kareeb Kaise Laye? Only 15 Ways Best Guide 2024

Ladki Ko Apne Kareeb Kaise Laye: – आ गए सभी लड़के? लड़की को अपने करीब कैसे लाये? आजकल का युग हर युवा को कम उम्र में प्यार की तरफ अधिक आकर्षित करता है ऐसे में सभी लोगो के दिमाग में एक सवाल होता है कि कैसे किसी लड़की को अपने प्यार में डाले?

हम सभी लोगो को कभी न कभी किसी न किसी लड़की ( Ladki ) के साथ प्यार अधिकतर होता ही है अगर आपको आपका प्यार मिल जाता है तो हमे लगता है कि हमारे जीवन में हमने सब कुछ प्राप्त कर लिया है हाँ, यह आज के समय में एक नार्मल बात है कि आपका किसी लड़की के ऊपर दिल आए?

लेकिन एकतरफा प्यार का मतलब सम्पूर्ण प्यार नहीं होता है अथार्थ अगर आप किसी लड़की ( Ladki ) से प्यार करने लगे है तो यह एक One Side Love है क्योकि जब तक लड़की ( Ladki ) आपसे प्यार नहीं करेंगी

तब तक आपका यह प्यार सम्पूर्ण प्यार नहीं बन सकता है ऐसे में आप सोचे है कि मैं इस लड़की को अपने करीब कैसे ला सकता हूँ?

इसीलिए रिसर्च के अनुसार ऐसे हजारो लोग है जो सर्च इंजन में यह सर्च करते है कि  Ladki Se Nazdikiyan Kaise Badhaye, Apne Crush Ko Kareeb Kaise Laye, Ladki Ko Apne Kareeb Kaise Laye, Ladki Ke Kareeb Kaise Jaye, Ladki Ko Kareeb Laane Ke Tarike, 

Ladki Ko Apne Kareeb Kaise Laye? Only 15 Ways Best Guide 2023

यही कारण है कि NS Article पर आज आपको लड़की ( Ladki ) को अपने करीब लाने के बारे में जानकारी दूंगा चलिए अब हम क्या आकर्षण गलत हो सकता है? या नहीं?

नोट – यह एक ऐसा काम है जिसमे कभी कभी अधिक समय लग जाता है क्योकि यह केवल उस लड़की ( Ladki ) के हाथ में है कि वह कब आपके प्यार को समझे लेकिन कुछ हद तक आपको ऐसे काम करने होती है जिससे आप उस लड़की को अपने होने का एहसास दिलाए

क्या आकर्षण गलत हो सकता है? या नहीं?

Table of Contents

हाँ, हो सकता है कि आपका प्यार केवल अट्रैक्शन हो क्योकि हम किसी भी मनुष्य को देखकर आकर्षित हो सकते है लेकिन यह सच है कि प्यार से पहले मनुष्य को अट्रैक्शन ( आकर्षण ) होता है लेकिन यह धीरे धीरे प्यार में बदलता है

परन्तु अगर आप केवल किसी मनुष्य या लड़की को देखकर अट्रैक्शन को प्यार नहीं कह सकते है कमाल की बात यह है कि अगर मैं कहू कि मुझे इस लड़की से प्यार है तो यह एकतरफा प्यार है क्योकि जब तक लड़की ( Ladki ) मुझे प्यार नहीं करेगी तब तक यह सम्पूर्ण प्यार नहीं होगा

ऐसे में लड़के के प्यार करने तक हमारे लिए यह अट्रैक्शन की होता है अब आप कहेंगे कि मैं यह क्या कह रहा हूँ लेकिन यह सच है क्योकि यहाँ मेरा सबसे अधिक फायदा तब होगा जब मैं लड़के के हाँ कहने पर इसको प्यार समझूंगा

अन्यथा मैं जीवन भर के लिए टूट सकता हूँ और कमल की बात यह होगी कि इसमें केवल मेरी गलती होगी तो किसी लड़की ( Ladki ) के हाँ नहीं कहने तक आपका किसी लड़की को देखकर आकर्षित होना केवल एक अट्रैक्शन है

Ladki Ko Apne Kareeb Kaise Laye? Only 15 Ways Best Guide 2023

लेकिन यहाँ मैं बता दूँ कि अगर आप लड़की के लिए हमेशा अच्छा सोचते है या उसके किसी अन्य लड़के के साथ रहने पर आप उसको खुश देखना चाहते है तो ऐसे में यह लड़की ( Ladki ) के हाँ कहने से पहले ही प्यार है

अथार्थ इतना पक्का है कि आप उस लड़की ( Ladki ) से इतना प्यार करते है जितना कोई अन्य लड़का नहीं कर सकता है लेकिन लड़की को इसकी समझ न होने पर वह आपको भाव नहीं देगी

क्या प्यार को छोड़कर लड़की खुश रह सकती है?

नहीं, यह कहना गलत है कि कोई लड़की ( Ladki ) प्यार को छोड़कर असल में खुश रह सकती है हाँ, अगर वह आपसे प्यार नहीं करती है तो उसको लगेगा कि वह नार्मल है परन्तु इस बात में कोई शक नहीं है कि आपसे बेहतर जीवनसाथी उसके लिए कोई हो सकता है या हो सकता था

अथार्थ वह चाहकर भी खुश नहीं रह सकती है लेकिन उसको ऐसा इसीलिए लगता है कि वह खुश है क्योकि उसने आपके प्यार या आपके साथ खुश रहने के असली एहसास को समझा नहीं है इसीलिए आपको दिखाई देगा कि वह खुश है

लड़की के प्यार को न समझने पर क्या करे?

अगर आप किसी लड़की ( Ladki ) से प्यार करते है और वह आपके प्यार को नहीं समझती है तो ऐसे में आपका सच्चा प्यार केवल उसको खुश रहने के लिए कहता है जिसमे आपका दिल हमेशा आपका साथ देगा परन्तु कुछ लोगो का दिमाग यहाँ गुस्से में होगा

लेकिन यह लोग भी अपने प्यार को गलत नहीं कह सकते है परन्तु इनका जीना बहुत मुश्किल हो जाता है ऐसे में आपके हाथ में कुछ नहीं होता है क्योकि जबरजस्ती या अन्य रिश्तो को तोड़ने से प्यार को नहीं पाया जाता है

नोट – यहाँ आपको किसी न किसी तरह से दुबरा हिम्मत को मजबूत करना होगा इसके लिए आप प्यार में धोखा मिलने के फायदे जानिए?

Ladki Ko Apne Kareeb Kaise Laye? | Ladki Se Nazdikiyan Kaise Badhaye?

लड़कियों को अपने करीब लाने के लिए आप नीचे बताये गए सभी तरीको का पालन करे जिसके बाद आप हर किसी लड़की को अपने करीब लाने में कामयाब हो सकते है लेकिन यह कोई एक दिन का काम नहीं है इसमें आपको समय देना होगा 

  1. हेल्थी शरीर बनाये ( हैंडसम बने )
  2. लड़की की बात को सुनकर समझना ( हमेशा सपोर्ट करे )
  3. स्वच्छ रहना ( हमेशा सफाई को महत्त्व देना )
  4. बॉडी लैंग्वेज को समझना ( मुस्कुराते हुए बात करे )
  5. बात करे दोस्ती बनाये ( व्यवहार सही रखे )
  6. भावनाओ को कण्ट्रोल करे ( अट्रैक्शन का कम नहीं होना )
  7. अपने करियर पर ध्यान देना ( भविष्य पर फोकस रहना )
  8. प्यार का एहसास कराए ( दिल की भावनाओ को दिखाए )
  9. लड़की के दिल में जगह बनाये ( पसदं का ध्यान रखे और केयर करे )
  10. लड़की के साथ थोडा मजाक करे ( खुद पर ट्रस्ट करना )
  11. लड़की को डेट पर ले जाए ( आजादी देना )
  12. उसको बदलने के लिए न कहे ( लड़की की तुलना न करे )
  13. लड़की से बात करे के मोके ढूंढे ( लड़की के साथ अधिक समय बिताए )
  14. लड़की को बार बार परेशान न करे
  15. जल्दबाजी न करे ( धर्य बनाये रखे )

हेल्थी शरीर बनाये ( हैंडसम बने )

अगर हम किसी लड़की को अपने करीब लाने के बारे में बात करे तो ऐसे में हमारा मजबूत होना बहुत महत्वपूर्ण है अथार्थ हर लड़की चाहती है कि लड़का के साथ वह सुरक्षित महसूस करे इसीलिए अगर आप हैंडसम होने के साथ साथ थोडा शरीर पर ध्यान देंगे

तो यहाँ लड़की ( Ladki ) को खुद के करीब लाने के चांस अधिक हो जाते है हैंडसम बनने के लिए आप अपने थोड़े लुक को बदल सकते है जिसके बाद जब आप हेल्थी शरीर और हैंडसम लगते है तो आपका कॉन्फिडेंस खुद बढ़ जाता है

नोट – अधिक फीट होने की जरुरत नहीं है आप यह काम आराम से करना शुरू करे इसके साथ आपको हैंडसम बनने के चक्कर में आवारा लडको के लुक को नहीं लेना है बस सिंपल और अच्छे होना सही है यहाँ आप अच्छे कपड़ो को पहने जिससे आप अच्छे लगे |

लड़की की बात को सुनकर समझना ( हमेशा सपोर्ट करे )

अगर आप अपने अंदर इस गुण को डाल रहे है तो ऐसे में यह आपके लिए बहुत अच्छी बात है क्योकि इसमें आप लड़की ( Ladki ) की बात को हमेशा महत्वपूर्ण बना देते है जिसके बाद आप हर लड़की को पसंद आकर उसको अपने करीब ला सकते हैं

इसीलिए हमेशा लड़कियों के साथ बैठकर बात को सुने और समझने की पूरी तरह कोशिश करे अगर आपकी गर्लफ्रेंड का कोई सपना है और वह उसके लिए कार्य कर रही है तो आपको हमेशा उसके सपोर्ट में रहकर एक अच्छे लड़के होने का सन्देश दे देना चाहिए

Ladki Ko Apne Kareeb Kaise Laye? Only 15 Ways Best Guide 2023

क्योकि ऐसा करके आप एक अच्छे मित्र होने के बारे में लड़की को बता देते है और लड़की की फ्रेंडशिप को आपको हमेशा प्यार से अधिक समझना चाहिए क्योकि जरुरी नहीं कि हर लड़की ( Ladki ) आपको प्यार करे इसीलिए प्यार के चक्कर में दोस्ती को ख़तम करना सही नहीं होता है

स्वच्छ रहना ( हमेशा सफाई को महत्त्व देना )

अधिकतर लडको को हमने देखा है कि वह अगर कमाई के बारे में सोचते है तो केवल उसी के बारे में सोचते है लेकिन आपके लिए शरीर की सफाई बहुत महत्वपूर्ण है क्योकि अगर आप गंदे रहने लगेंगे अपना ध्यान, सफाई और केयर नहीं करेंगे

तो ऐसे में लड़कियों के सामने आपका इम्प्रैशन गलत पड़ेगा क्योकि लडकियों के सामने आपका सही से दिखना महत्वपूर्ण है

बॉडी लैंग्वेज को समझना ( मुस्कुराते हुए बात करे )

अगर आप किसी लड़की ( Ladki ) को अपने करीब लाने के बारे में सोच रहे है तो ऐसे में आपका उसके साथ बात करना बहुत जरुरी है यहाँ आप उसकी बॉडी लैंग्वेज को समझे अगर आप लड़कियों की बॉडी लैंग्वेज पर ध्यान नहीं देंगे तो यह आपके लिए सही नहीं होगा

क्योकि लड़कियों हमेशा लडको की बॉडी लैंग्वेज को नोटिस करती है इसके साथ हमेशा लड़कियों से मुस्कुराकर बात करे जिससे उनके साथ आप बेहतर तरीके से घुलमिल सके यहाँ आप कॉन्फिडेंस के साथ हमेशा आँख मिलकर बात करे

बात करे दोस्ती बनाये ( व्यवहार सही रखे )

जब आप किसी लड़की के साथ एक बार मिलकर बात करते है तो ऐसे में आप एकदम उसको अपना फ्रेंड नहीं बना सकते है क्योकि ऐसा करने में आपको समय लगता है लेकिन अगर आप लड़की ( Ladki ) के साथ अपने व्यवहार को सही रखेंगे

तो यह काम अधिक समय नहीं लेगा अगर आपको यह लगता है कि लड़कियों को कुछ नहीं पता होता है तो आप गलत है लड़कियां लडको की हरकत को देखकर बता देती है कि यह क्या चाहता है

Ladki Ko Apne Kareeb Kaise Laye? Only 15 Ways Best Guide 2023

इसीलिए आपको व्यवहार को ख़राब नहीं बनाना है बस आप ऐसी बाते करे जिससे आप दोनों दोस्त बन जाए ऐसे में आप उसकी थोड़ी तारीफ कर सकते है क्योकि लड़कियों को तारीफ सुनना बहुत पसदं होता है

भावनाओ को कण्ट्रोल करे ( अट्रैक्शन का कम नहीं होना )

जब हम किसी लड़की को पसंद करने लगते है तो ऐसे में हमारा उसकी तरफ अट्रैक्शन बढ़ने लग जाता है ऐसे में अगर हम अपनी भावनाओ पर कण्ट्रोल नहीं रखते है तो हम कभी कभी वो काम कर देते है जो हमे नहीं करना चाहिए यहाँ आपको अपने अट्रैक्शन को कम नहीं करना है

लेकिन भावनाओ को हमेशा अपने काबू में रखना है क्योकि लड़की ( Ladki ) को आपके करीब आने में समय लगेगा यहाँ आपको यह दिखाना होगा कि वह लड़की आपके लिए स्पेशल है जिससे आप उसको अपने प्यार का एहसास कराये

ऐसे में आप आप लड़की को यह फील कराने लगते है कि आप उसके लिए कुछ भी कर सकते है क्योकि आप उससे प्यार करते है तो यहाँ आपको यह सभी एहसास लड़की ( Ladki ) को कराने जरुरी है जिससे वह आपको उसी नजर से देखना शुरू करे

अपने करियर पर ध्यान देना ( भविष्य पर फोकस रहना )

अगर कोई लडकी आपके करीब आना चाहती है तो यह केवल प्यार की स्थिति में ही संभव है लेकिन ऐसे में आपका एक सफल पुरुष होना बहुत महत्वपूर्ण है आपने देखा होगा कि जो लोग अच्छी कमाई करते है उनकी बीवी कितनी खुबसूरत मिलती है

हाँ, भाई यह सच है इसीलिए लोग कहते है कि तू पैसे कमा बरो पापा की परी क्या मम्मी भी आयेंगी लेकिन यहाँ बात आपकी पसंदीदा लड़की ( Ladki ) की है हम चाहते है कि जब वह आपके बारे में सोचे तो वो आपके अच्छे काम न करने या आपका भविष्य सही न होने के बारे में विचार करने लगे

क्योकि ऐसे में आपका काम होने से रुकता है इसीलिए आपको लड़की के साथ साथ आपने काम अथार्थ करियर पर भी फोकस करते रहना है जिससे आप उस लड़की ( Ladki ) के परिवार वालो को मना सके

प्यार का एहसास कराए ( दिल की भावनाओ को दिखाए )

यहाँ अभी आपको लड़की को दिल की भावनाओ के बारे में बताना नहीं है बस उनको दिखाना है अथार्थ लड़की को अपने प्यार का एहसास करना उसको अपने करीब लाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है ऐसे में लड़की ( Ladki ) को यह लगना चाहिए कि आप उसको महत्वपूर्ण समझते है

क्योकि यह बात हर लड़की जानती है कि कोई लड़का हर लड़की ( Ladki ) को महत्वपूर्ण नहीं समझता है वह उसको समझता है जिसको वह जीवन में ख़ास समझता है बस आपको यहाँ प्रेम को दिखाना है ऐसे में आप उसकी केयर करे

लड़की के दिल में जगह बनाये ( पसदं का ध्यान रखे और केयर करे )

अगर आप लड़की को अपने करीब लाना चाहते है तो ऐसे में आपको उसके दिल में अपने लिए जगह बनानी होगी ऐसे में आपको सबसे पहले उसको जानने की कोशिश करनी होगी जिसके बाद आप उसकी पसंद को समझे और उसका ख्याल रखना शुरू करे

क्योकि किसी लड़की ( Ladki ) के दिल में खुद के लिए जगह बनाना कोई एक दिन का काम नहीं है इसीलिए आपको इसमें समय लगेगा यहाँ आप उसके साथ अधिक समय बिताये जिससे आप उसको बेहतर तरीके से समझे इस पुरे काम में आपको बिल्कुल भी जल्दी नहीं करनी है

इसके साथ लड़की ( Ladki ) के साथ किसी तरह की ऐसे बात न करे जिससे उसका कोई मतलब न हो क्योकि ऐसे में आप केवल कम समय में उसके सामने बेहतर इम्प्रैशन बना सकते है

नोट – हर लड़की को ऐसे लड़के बहुत पसंद आते है जो हमेशा उनकी केयर करते है ऐसे में आप लड़की ( Ladki ) की केयर करके उसको लिए खुद के परेशान होने का एहसास कराते है जो लड़कियों को जल्द इम्प्रेस करने लगता है

लड़की के साथ थोडा मजाक करे ( खुद पर ट्रस्ट करना )

अगर आप किसी लड़की को अपने करीब लाना चाहते है तो ऐसे में आपको खुद के ऊपर हमेशा ट्रस्ट करना होगा क्योकि जब तक आप खुद के ऊपर भरोसा नहीं करेंगे तब तक आप लड़की ( Ladki ) के द्वारा खुद के ऊपर ट्रस्ट को नहीं समझा सकते है

हाँ, लड़की को अपने करीब लाने के लिए आपके ऊपर ट्रस्ट होना उसको जरुरी है क्योकि ऐसे ही कोई लड़की किसी लड़के करीब नहीं आ सकती है इसके साथ आप लड़की ( Ladki ) के साथ थोडा बहुत मजाक करे क्योकि ऐसे में आप उसको अपने साथ खुश रखते है

जब कोई लड़की ( Ladki ) किसी के साथ खुश रहती है तो ऐसे में वह उसके साथ हमेशा खुश रहने का एहसास करती है

लड़की को डेट पर ले जाए ( आजादी देना )

अगर आप यह काम कर सकते है तो आपको यह जरुर करना चाहिए क्योकि ऐसा करके आप लड़की को स्पेशल होने का एहसास दिला सकते है इसके साथ आप लडकी ( Ladki ) के साथ डेट पर कुछ रोमांटिक बाते कर सकते है लेकिन यहाँ ऐसा कोई काम न करे

जिससे उसको बुरा लगे इसके साथ आप डेट पर उसको पूरी आजादी दे क्योकि ऐसे में आप उसको यह सकेत देते है कि आप उसके ऊपर किसी तरह के दबाब या रोक टोक को नहीं करना है

यही कारण है कि लड़के किसी लड़की के साथ डेट पर जबरजस्ती किसी भी बात या अपने प्यार को लेकर नहीं करते है यहाँ आपको उसकी प्राइवेसी का सम्मान करके एक अच्छे लड़के होने के बारे में उसको बता देना चाहिए

नोट – आप लड़की ( Ladki ) को कोई स्पेशल गिफ्ट दे सकते है क्योकि गिफ्ट हमेशा आपकी याद दिलाएगा और लडको को स्पेशल फील कराएगा

उसको बदलने के लिए न कहे ( लड़की की तुलना न करे )

अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड की तुलना किसी अन्य लड़की से करते है तो ऐसे में आपको यह काम बिल्कुल नहीं करना चाहिए क्योकि ऐसा करके आप लड़की को खुद किसी से कम होने का एहसास दिलाते है ऐसे लडको से लडकियां हमेशा दूर रहती है

इसीलिए अगर आप किसी लड़की ( Ladki ) को देखकर उसको बदलने के लिए कह रहे है तो ऐसे न करे क्योकि आप एक अच्छे लड़के है आपको ऐसे लड़कियों को किसी से कम समझने की भावना या विचार अपने मन में नहीं रखने चाहिए हमेशा लड़की का सम्मान करे

लड़की से बात करे के मोके ढूंढे ( लड़की के साथ अधिक समय बिताए )

अगर आप बार बार लड़की से बात करने या मिलने के बहाने को ढूढ़ते है तो ऐसे में आप हमेशा लड़की ( Ladki ) के पास होना फील करते है ऐसे में आप लड़की के साथ अधिक समय बिताकर अपने बीच दूरियों को कम करते है

Ladki Ko Apne Kareeb Kaise Laye? Only 15 Ways Best Guide 2023

यहाँ आप लड़की के साथ पढाई करे, उसके साथ घुमने जाए, मतलब आपको लड़की के साथ समय बिताकर उसको अपने साथ सुरक्षित और खुश होना फील कराना है क्योकि प्यार में लोग एक दुसरे के साथ खुश रहते है

लड़की को बार बार परेशान न करे

आजकल हमने देखा है कि लड़के लड़कियों को बात बार परेशान करते है लेकिन ऐसा करना सही नहीं होता है क्योकि हर मनुष्य को अनेक काम होते है ऐसे में अगर आप लड़की ( Ladki ) को बिना मतलब के परेशान करेंगे

तो वह आपके प्यार को कभी नहीं समझेगी इसीलिए आपको ऐसे काम नहीं करने है जिससे लड़की ( Ladki ) आपके नजदीक आने से पहले दूर हो जाए अथार्थ आपको लड़की से दुरी बनाकर अन्य कामो को भी महत्वपूर्ण समझना चाहिए

अगर आप खुद लडकी ( Ladki ) के लिए हमेशा उपस्थित नहीं रहते है तो वह आपसे जल्द इम्प्रेस होगी क्योकि आप उसके यह बता देते है कि आपको लाइफ में और भी काम है

जल्दबाजी न करे ( धर्य बनाये रखे )

आपको लड़की को अपने करीब लाने के में अधिक जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए क्योकि यह केवल कुछ मिनट का काम नहीं है इसमें आपका अधिक समय लगता है जिसके बाद कोई लड़की आपके करीब आती है यहाँ आपको लड़की ( Ladki ) के फेसले को सम्मान देना चाहिए

ऐसे में आप उसको किसी ऐसा काम के लिए दबाब न बनाए यहाँ आपको उसके ट्रस्ट को जीतना है क्योकि अगर लड़की ( Ladki ) को आपके ऊपर ट्रस्ट नहीं होगा तो वह कभी आपके करीब नहीं आयेगी

Read More Articles: – 

FAQ

महिलाओं को सबसे ज्यादा क्या आकर्षित करता है?

महिलाओ को सबसे ज्यादा पुरुष का प्यार आकर्षित करता है क्योकि अगर कोई लड़का किसी लड़की को प्यार करता है तो वह हमेशा उसकी केयर करता है जो लड़कियों को बहुत जल्दी आकर्षित करता है

स्त्री पुरुष में क्या देखती है?

एक स्त्री पुरुष के अंदर, समझदारी, खुद के इज्जत, और अपने लिए प्यार को देखती है

क्या प्यार सिर्फ शारीरिक आकर्षण है?

नहीं, लेकिन प्यार में शारीरिक सम्बन्ध बनने जरुरी होते है परन्तु प्यार में शारीरिक आकर्षण नहीं होता है अगर ऐसा है तो आप उसको प्यार नहीं कह सकते है

लड़कियों को प्यार में कैसे तड़पाय?

लड़की को प्यार में तड़पाने के लिए आप उसके प्यार का एहसास करकर अधिक महत्त्व न दे अथार्थ जब आप किसी लड़की को प्यार का एहसास दिला देते है तो ऐसे में आप केवल उसको महत्वपूर्ण समझने लगते है

लेकिन यहाँ आपको उसकी बेस्ट फ्रेंड या किसी अन्य लड़की को महत्त्व देने शुरू करना है जिसके बाद उस लड़की को आपके प्यार के लिए तड़प महसूस होने लगेगी

लड़की को सबसे अच्छा क्या लगता है?

लड़कियों को सबसे अच्छा लडको के अंदर उनका लड़की की केयर करना और रिस्पेक्ट करना बहुत अच्छा लगता है क्योकि वह हमेशा ऐसे लड़के को जीवनसाथी बनाना चाहती है जो उसकी हमेशा केयर करे

आपने क्या सीखा

आज के इस लेख में मैंने आपको लड़की को अपने करीब लाने के लिए सभी महत्वपूर्ण अथार्थ उपयोगी तरीको के बारे में जानकारी दी है जिसका उपयोग करके आप अपनी पसंदीदा लड़की को अपने करीब ला सकते है

मुझे उमीद है कि आप सभी को Ladki Ko Apne Kareeb Kaise Laye के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है

Credit By =itznitinsoni

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top