Local SEO Kya Hai in Hindi? कैसे करे और क्यों करे Best Guide 2022

Local SEO Kya Hai in Hindi? कैसे करे और क्यों करे? Best Guide 2024

Local SEO Kya Hai in Hindi: – आज हम Local SEO Ke Fayde Kya Hote Hai, लोकल एसईओ करते समय किन बातो का रखे ध्यान, लोकल एसईओ और एसईओ में क्या अंतर होता है,  लोकल एसईओ क्यों जरुरी होते है, Local SEO Kaise Kare? आदि के बारे में बात करेंगे –

Local SEO? अपने बिज़नेस को ऑनलाइन ग्रो करने के लिए Local SEO जरुरी होता है यह On Page SEO, Off Page SEO और Technical SEO के तरह SEO का एक पार्ट है जब आप इंटरनेट के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगो तक अपने बिज़नेस को पहुंचाते है

Local SEO Kya Hai in Hindi? कैसे करे और क्यों करे Best Guide 2022

टेक्नोलॉजी के इस युग में इंटरनेट पर गूगल आज सबसे बड़ा सर्च इंजन बन चूका है आज इंटरनेट पर हर चीज उपलब्ध है हर छोटी से बड़ी जानकारी आपको इंटरनेट पर गूगल के माध्यम से मिल जाती है

जब बिज़नेस की बात आती है तब E-Commerce वेबसाइट का नाम सामने आता है आज रोजाना E – Commerce वेबसाइट को बनाया जाता है साथ ही आप अपने बिज़नेस को ऑनलाइन माध्यम से दुनिया के कोने कोने तक पंहुचा सकते है

जब बिज़नेस को अपने लोकल एरिया में फैलाने की बात आती है तो लोकल SEO का नाम सामने आता है आज ऐसे बहुत सारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म भी उपलब्ध है जो आपके बिज़नेस को प्रमोट करते है

इसलिए आज मैं Local SEO के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दूंगा जिससे आप भी इसका पूरा लाभ अपने बिज़नेस और वेबसाइट के लिए उठा सकते है चलिए अब Local SEO Kya Hai के बारे में जानकारी ले सकते है

Local SEO Kya Hai in Hindi ? | What is Local SEO in Hindi?

Local SEO” जब आप किसी लोकल एरिया को टारगेट करके अपनी वेबसाइट का SEO करते है उसको हम “Local SEO” कहते है इसमें आप लोकल ऑडियंस को टारगेट करके अपनी वेबसाइट का सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन करते है

बिज़नेस में लोकल एसईओ करके अपने प्रोडक्ट की बिक्री को बढ़ाया जाता है क्योकि लोकल एसईओ के प्रोसेस में लोकल एरिया के सर्च को ध्यान में रखते है जिसके बाद वेबसाइट को लोकल Keywords पर रैंक कराया जाता है

Example के रूप में यह Keywords “best restaurant in dwarka” या “Best Coffee in Delhi Chandni Chowk आदि होते है

जब यूजर ऐसी चीजे सर्च करते है तब जो बिज़नेस सबसे टॉप में दिखाया जाता है ज्यादा यूजर को संभावना वही जाने की होती है ऐसे ही लोकल एरिया में आपका बिज़नेस प्रमोट होता है

Local SEO Ke Fayde Kya Hote Hai ?

लोकल एसईओ के फायदे निम्नलिखित होते है जैसे –

  • लोकल एसईओ करके आप इंटरनेट से कस्टमर अपने बिज़नेस के लिए ढूंढ सकते है
  • लोकल एसईओ  के माध्यम से आप ज्यादातर अपने एरिया के लोकल कस्टमर को अपने बिज़नेस तक लाते है क्योकि आजकल लोकल एरिया में लोग अलग अलग सर्विस को ढूंढते रहते है
  • वेबसाइट के लिए लोकल एसईओ करना फ्री होता है जिसके माध्यम से आप अपनी वेबसाइट को प्रमोट कर सकते है
  • इसके माध्यम से आपके बिज़नेस की अच्छी मार्केटिंग हो जाती है
  • लोकल एसईओ करने से आपका बिज़नेस लोकप्रिय बनता है
  • Local SEO से कस्टमर आपके बिज़नेस की  इंटरनेट  प्राप्त कर लेता है
  • Local SEO माध्यम से बिज़नेस तक पास और दूर के  पहुंच सकते है
  • लोकल एसईओ करके आप अपने बिज़नेस  ग्रो कर सकते है

लोकल एसईओ करते समय किन बातो का रखे ध्यान?

लोकल एसईओ करते समय इन बातो का ध्यान जरूर रखना चाहिए जैसे –

  • अपने बिज़नेस की Category को सही चुनना चाहिए
  • अपने बिज़नेस के लिए कस्टमर से रिव्यु लेना चाहिए
  • अपने बिज़नेस  रिव्यु का रिप्लाई जरूर देना चाहिए
  • इंटरनेट पर अपने बिज़नेस की लोकेशन को सही डालना चाहिए क्योकि लोगो को आपके बिज़नेस को ढूंढने में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए
  • अपने बिज़नेस की प्रोफाइल में कस्टमर के लिए अपनी Shop और Products की फोटो जरूर डाले
  • अपनी बिज़नेस वेबसाइट में अपनी बिज़नेस लोकेशन के अनुसार सही Keywords का उपयोग करना चाहिए जैसे – in Meerut, in Haldwani etc.

लोकल एसईओ और एसईओ में क्या अंतर होता है?

लोकल एसईओ में आप अपने बिज़नेस की जगह की जगह के लोकल एरिया को टारगेट करके वेबसाइट को सर्च इंजन में First Page दिखाने के लिए करते है

जबकि एसईओ में आप अपनी वेबसाइट को पूरी दुनिया में कही भी टारगेट करके वेबसाइट को सर्च इंजन में First Page दिखाते है जिससे लोग आपकी वेबसाइट पर सर्च इंजन के माध्यम से आते है

लोकल एसईओ क्यों जरुरी होते है?

लोकल एसईओ बिज़नेस वेबसाइट के लिए बिज़नेस की लोकेशन के लोकल एरिया को टारगेट करके टॉप पर लाने के लिए किया जाता है यह इंटरनेट पर उपस्थित बिज़नेस की Growth  महत्वपूर्ण  होता है क्योकि इसके माध्यम से आप अपने बिज़नेस को बढ़ा सकते है

Local SEO Kya Hai in Hindi? कैसे करे और क्यों करे? Best Guide 2024 NS Article

जब आप अपनी वेबसाइट का Local SEO कर  देते है इसके बाद आपका बिज़नेस इंटरनेट पर लाइव हो जाता है जिसको दुनिया में हर कोई आसानी दे देख सकता है ऐसे में जब आपके बुसिनेस की लोकल लोकेशन में बिज़नेस को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक फैलाने के लिए लोकल SEO का सहारा लेना पड़ता है

इसके माध्यम से आपके लोकल कस्टमर बढ़ जाते है यही कारण है कि हर बिज़नेस के लिए Local SEO बहुत जरुरी हो जाता है

Local SEO Kaise Kare? | लोकल एसईओ कैसे करे?

वेबसाइट या ब्लॉग का लोकल एसईओ करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होता है जैसे –

  • अपने बिज़नेस के लिए वेबसाइट को बनाए और उसको Localiz करना दे
  • बिज़नेस को Google My Business पर जरूर सबमिट करे
  • अपने बिज़नेस की सभी डिटेल्स जैसे – नाम, पता, फोन नंबर, वेबसाइट URL आदि की जानकारी जरूर दे
  • अपनी बिज़नेस वेबसाइट के लिए क्वालिटी बैकलिंक्स को बढ़ाए
  • अपने बिज़नेस के प्रोडक्ट्स की Quality का ध्यान रखे जिससे कस्टमर आपको इंटरनेट पर ज्यादा से ज्यादा अच्छे रिव्यु दे सके
  • सभी सर्च इंजन में अपनी वेबसाइट के Sitemap को जरूर सबमिट करे
  • अपनी वेबसाइट पर अपने बिज़नेस और अपने प्रोडक्ट्स से रिलेटेड लोकल Keywords को टारगेट करके ब्लॉग पोस्ट लिखे
  • अपने बिज़नेस को सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी शेयर करे और प्रमोट करे

Make Localiz Business Website – जब आप अपने बिज़नेस को इंटरनेट पर लाना या फेमस करना चाहते है तब आपको इंटरनेट पर बिज़नेस से रिलेटेड वेबसाइट की जरुरत पड़ती है यह आपकी बिज़नेस को बढ़ाने में बहुत मदत करती है

इसके माध्यम से यूजर आपके बिज़नेस के ऑनलाइन ज्यादा से ज्यादा जानकारी ले लेते है साथ ही यह आपके लोकल एरिया में ज्यादा से ज्यादा लोगो तक आपके बिज़नेस को ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से पंहुचा सकती है

Local SEO Kya Hai in Hindi? कैसे करे और क्यों करे Best Guide 2022

इससे आप अपने बिज़नेस को ज्यादा से ज्यादा प्रमोट कर सकते है आप इस वेबसाइट को आप अपने बिज़नेस के लिए हर जगह उपयोग कर सकते है बिज़नेस वेबसाइट बनाने के लिए आपको Domain Name और Hosting की जरुरत पड़ती है जिसके लिए आप नीचे दिए गए आर्टिकल पढ़ सकते है

वेबसाइट बनाने के लिए सभी महत्त्वपूर्ण जानकारी आपको NS Article पर मिल जाती है Local Business के लिए आप अपने बिज़नेस डोमेन नाम में अपने लोकल एरिया का नाम डाल सकते है जिससे वेबसाइट के SEO में लोकल एरिया में वेबसाइट को बूस्ट मिल जाता है जिससे लोकल सर्च क्वेरी में आपकी वेबसाइट दिखने लगती है 

Read More –

Google My Business – आप जानते है कि गूगल कितना बड़ा सर्च इंजन है ऐसे में सभी बिज़नेस वेबसाइट को यह अपने प्लेटफार्म Google My Business पर सबमिट करता है ऐसा करने से सर्च इंजन गूगल आपकी वेबसाइट के प्रोडक्ट्स को अच्छे से समझ पाता है

यह आपकी वेबसाइट को लोकल एरिया में दिखाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है जिसके बाद आपके बिज़नेस को Google Maps पर दिखाया जाता है वेबसाइट के लोकल SEO में गूगल माय बिज़नेस में लिस्ट करना बहुत जरुरी हो जाता है

Fill Details – जब आप अपने बिज़नेस के बारे में किसी business listing website में लिस्टिंग करते है तब आपको बिज़नेस के नाम, पता, फोन नंबर, वेबसाइट URL आदि जानकारी को वहां जरूर देना चहिए

Make Quality Backlinks – जब आप अपनी वेबसाइट को सबसे ऊपर लाना चाहते है उसमे आपकी वेबसाइट के बैकलिंक्स बहुत बड़ी भूमिका निभाते है ऐसे में आपकी उस बिज़नेस वेबसाइट में क्वालिटी बैकलिंक्स का होना बहुत जरुरी होता है

बैकलिंक्स के माध्यम से आपकी वेबसाइट सर्च इंजन के trusted source of information में आने लगती है ऐसा करने से आपकी वेबसाइट के लोकल SEO  की रैंकिंग पर भी अच्छा असर दिखता है जिसके बाद आपका बिज़नेस लोकल सर्च में भी सबसे ऊपर आने लग जाता है

Quality Products – अगर आप अपने बिज़नेस में किसी प्रोडक्ट्स को बेच रहे है तब आपको अपने बिज़नेस के प्रोडक्ट की क्वालिटी को हाई क्वालिटी रखना चाहिए ऐसा करके आप अपने कस्टमर के ट्रस्ट को बढ़ाते है जिससे ज्यादा से ज्यादा कस्टमर आपके बिज़नेस को अच्छे रिव्यु देते है

यह इंटरनेट पर आपके बिज़नेस को ऊपर लाने में मदत करता है अच्छे रिव्यु इंटरनेट से मिलने वाले कस्टमर के ट्रस्ट को भी बड़ा देते है साथ ही आपकी वेबसाइट या बिज़नेस के लोकल SEO को भी Improve करते है

Local SEO Kya Hai in Hindi? कैसे करे और क्यों करे Best Guide 2022

आप अपने सभी कस्टमर से आपके बिज़नेस को ऑनलाइन रिव्यु और रेटिंग देने के लिए भी कह सकते है ऐसा करके आप इंटरनेट पर अपने बिज़नेस को ऊपर लाते है

Write Blog Post – जब आप अपने बिज़नेस को ज्यादा से ज्यादा उचाई तक लेकर जाना चाहते है तब आप अपने बिज़नेस और प्रोडक्ट्स से रिलेटेड विषयो और अपनी सर्विस पर अपनी वेबसाइट में लोकल Keywords को टारगेट करके ब्लॉग पोस्ट लिख सकते है

जिसके बाद आप अपनी वेबसाइट की ब्लॉग पोस्ट को गूगल में रैंक करा कर अपने बिज़नेस से रिलेटेड इंटरनेट से ज्यादा से ज्यादा यूजर ले सकते है जिसका आपके बिज़नेस को बहुत ज्यादा फायदा मिलता है

Submit Sitemap – अपनी वेबसाइट के Sitemap को सबमिट करना हर वेबसाइट या ब्लॉग के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है वेबसाइट के Sitemap को आप Google Search Console में सबमिट करते है

ऐसा करने से गूगल को आपकी वेबसाइट की हर नई ब्लॉग पोस्ट का पता चल जाता है जिसके बाद गूगल आपकी Website को Crawl करके Index करता है जिसके बाद सर्च इंजन आपकी ब्लॉग पोस्ट को रैंकिंग देता है

Social Media Share – आप सब जानते है कि सर्च इंजन की तरह ही आजकल सोशल मीडिया का नेटवर्क कितना बड़ा है ऐसे में आपके बिज़नेस का सभी सोशल मीडिया पर उपलब्ध होना बहुत जरुरी होता है साथ ही आप अपने बिज़नेस को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रमोट भी कर सकते है

ऐसा करके आप अपने बिज़नेस को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पंहुचा पाते है इसके साथ ही आप अपने बिज़नेस के ब्रांड को और ज्यादा पॉपुलर बनाते है इसलिए आपको अपने बिज़नेस की प्रोफाइल को सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक्टिव रखना चाहिए

साथ ही अपनी वेबसाइट पर पब्लिश की गई हर ब्लॉग पोस्ट को सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर करके अधिक से अधिक लोगो तक पहुंचना चाहिए

Note – लोकल SEO करने के बाद आपको इसके परिणाम धीरे धीरे देखने को मिलते है इसमें आपका 6 महीने से 1 साल तक का समय लग सकता है 

Read This Articles:- 

FAQ

लोकल एसईओ से आप क्या समझते हैं

लोकल एसईओ एक तकनीक है जिसके माध्यम से आप इंटरनेट पर अपने बिज़नेस की लोकेशन के अनुसार बिज़नेस को लोकल एरिया की ऑडियंस तक पहुंचाते है यह आपके बिज़नेस को लोकल सर्च में सभी परिणामो में सबसे ऊपर दिखाने में अपनी भूमिका निभाता है

लोकल एसईओ कैसे किया जाता है?

किसी ब्रांड, बिज़नेस या वेबसाइट का लोकल एसईओ करने के लिए आप उस बिज़नेस को Google My Business पर लिस्ट करते है जिसके बाद आप अपनी बिज़नेस से रिलेटेड वेबसाइट पर भी अपने एरिया के अनुसार लोकल कीवर्ड को टारगेट करके अपनी ब्लॉग पोस्ट सर्च इंजन में रैंक कराते है

लोकल एसईओ क्या है और इसका महत्व क्या है?

Local SEO” जब आप किसी लोकल एरिया को टारगेट करके अपनी वेबसाइट का SEO करते है उसको हम “Local SEO” कहते है इसमें आप लोकल ऑडियंस को टारगेट करके अपनी वेबसाइट का सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन करते है

आपके बिज़नेस को लोकल एरिया में बढ़ाने में यह बहुत बड़ी भूमिका निभाता है इसके माध्यम से आपके बिज़नेस की लोकल एरिया में बिक्री बढ़ती है जिससे आपको प्रॉफिट होता है

एसईओ क्या है और यह कैसे काम करता है?

एसईओ एक प्रक्रिया है जिसके माध्यम से सभी वेबसाइट को सर्च इंजन रैंक कराया जाता है इसमें आप अपनी वेबसाइट के कंटेंट या ब्लॉग पोस्ट को ऑप्टिमाइज़ेशन करते है जिसमे On Page SEO, OFF Page SEO, Technical SEO आते है

SEO का टारगेट क्या है?

SEO का टारगेट किसी एक कीवर्ड या क्वेरी पर आपकी वेबसाइट को सर्च इंजन में रैंक कराना होता है सभी ब्लॉगर अपनी हर ब्लॉग पोस्ट में एक कीवर्ड को टारगेट करते है लोकल SEO में हम किसी लोकल एरिया के अनुसार कीवर्ड को ब्लॉग पोस्ट में टारगेट करते है

आपने क्या सिखा?

आज मैंने आपको Local SEO Kya Hai in Hindi, Local SEO Ke Fayde Kya Hote Hai, लोकल एसईओ करते समय किन बातो का रखे ध्यान, लोकल एसईओ और एसईओ में क्या अंतर होता है,  लोकल एसईओ क्यों जरुरी होते है, Local SEO Kaise Kare? के बारे में सभी जानकारी दी है

मुझे उमीद है कि आप सभी को “Local SEO” के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है साथ ही आर्टिकल को शेयर जरुर करे

Credit By = itznitinsoni

Spread the love

3 thoughts on “Local SEO Kya Hai in Hindi? कैसे करे और क्यों करे? Best Guide 2024”

  1. Pingback: Long Term Blogging Me Success Kaise Hona Hai? 20 Best Tips Complete Guide » NS Article

  2. Pingback: Benefit Of Blogging In Hindi? 20+ ब्लॉग्गिंग करने से होने वाले फायदे Best Complete Guide » NS Article

  3. Pingback: Schema Markup Kya Hai ? वेबसाइट में Schema Markup कैसे लगाए Best Guide 2023 » NS Article

Leave a Comment

Your email address will not be published.

Scroll to Top