Long Term Blogging Me Success Kaise Hona Hai: – आ गए सारे ब्लॉगर? Long Term Blogging Success कैसे करे? आज के समय में हर कोई ब्लॉग्गिंग करके पैसे कामना चाहता है इसलिए वह Blogging में अपना Career बनाने के लिए मेहनत करता है
लेकिन नए ब्लॉगर को Long Term Blogging Success के लिए क्या करना चाहिए? क्योकि सभी लोग यह अच्छे से जानते है कि ब्लॉग्गिंग करके एक सफल ब्लॉगर बनना कोई कुछ दिन या कुछ महीने का काम नहीं है लेकिन फिर भी अगर आप केवल कुछ समय के लिए ब्लॉग्गिंग करना चाहते है
तब आप इसमें अपना समय और ऊर्जा दोनों बर्बाद कर रहे है ऐसे में Black Hat SEO तकनीक का उपयोग करके ब्लॉग्गिंग में जल्दी सफल होना अंसम्भव है एक सर्वे के अनुसार ज्यादातर नए ब्लॉगर 6 महीने बाद ब्लॉग्गिंग छोड़ देते है |
ब्लॉग्गिंग में धीरे धीरे बढ़ना बहुत अच्छा होता है क्योकि किसी भी ब्लॉग को शुरू करने के बाद सफलता नहीं मिलती है ऐसे में अपने ब्लॉग पर शुरू में ही पूरी मेहनत लगाने से सफलता नहीं मिलती है क्योकि Blogging एक Short Term Goal नहीं होता है
हिंदी ब्लॉग्गिंग में ज्यादातर ब्लॉगर फ़ैल हो जाते है ऐसा इसलिए होता है क्योकि वह ब्लॉग्गिंग में जल्दी मचाते है जिसकी वजह से उनका Demotivate होकर ब्लॉग्गिंग छोड़ देना सही होता है चलिए अब हम Long Term Blogging Kya Hai? के बारे में जान लेते है
Long Term Blogging Kya Hai? | लॉन्ग टर्म ब्लॉग्गिंग क्या है? हिंदी में
“लॉन्ग टर्म ब्लॉग्गिंग” जब कोई ब्लॉगर ब्लॉग्गिंग में अपना करियर लम्बे समय को ध्यान में रखकर बनता है ऐसे में उसको Long Term Blogging कहा जाता है क्योकि ब्लॉग्गिंग में सफल होने में समय लगता है ऐसे में Blogging को एक Short Term Career नहीं कहा जा सकता है
जो ब्लॉगर ब्लॉग्गिंग को कम समय के लिए करने का अपना Goal बनाते है वह इसमें कभी भी सफलता प्राप्त नहीं कर पाते है इसलिए सभी ब्लॉगर अपने ब्लॉग को समय देते है जिसके बाद वह Long Term Blogging करते है
Long Term Blogging Me Success Kaise Hona Hai? ( 20 Tips )
अगर आप Long Term Blogging में सफल होना चाहते है तब आप नीचे बताई गई टिप्स को फॉलो कर सकते है
- आपके ब्लॉग का Niche आपको पसंद होना जरुरी है
- ब्लॉग्गिंग में अपना समय रोजाना देना अनिवार्य है
- अपने ब्लॉग की दूसरे बड़े बड़े ब्लॉग से तुलना बिल्कुल न करे
- वेबसाइट के डिज़ाइन और लोडिंग स्पीड को सही करे
- एक ब्लॉगर को हर समय कुछ न कुछ सीखना चाहिए
- ब्लॉग के Analysis डाटा को ट्रैक करते रहे
- क्वालिटी और अच्छा कंटेंट ब्लॉग पर पब्लिश करे
- SEO के बारे में अपनी जानकारी को बढ़ाए
- ब्लॉग पर विजिटर की मदत करना आपका पहला फ़र्ज़ है
- ब्लॉग पर दूसरे ब्लॉग का कंटेंट कॉपी करके पब्लिश न करे
- उपयोगी या अधिक मांग वाले कंटेंट देना है
- यूजर का ट्रस्ट बिल्ड करे
- ब्लॉग्गिंग में सफल होने के लिए जल्दबाजी न करे
- ब्लॉग की सिक्योरिटी और बैकअप जरुरी है
- रोजाना काम करने की कोशिश करे
- कंटेंट को अपडेट करे रहे
- सोशल मीडिया के माध्यम से यूजर से कॉन्टेक्ट रहे
- अपने ब्लॉग की ब्रांड वैल्यू को इनक्रीस करे
- अपने सभी Competitors की एक्टिविटी और परफॉर्मन्स को ट्रैक करते रहे
- ब्लॉग्गिंग करने के लिए एक स्ट्रैटर्जी बनाए
आपके ब्लॉग का Niche आपको पसंद होना जरुरी है
यह एक बहुत महत्वपूर्ण और ब्लॉग्गिंग शुरू करने के पहला कदम होता है जब ब्लॉगर ब्लॉग्गिंग शुरू करते है तब वह दूसरे ब्लॉगर के ब्लॉग को देखकर अपने ब्लॉग का Niche तय करते है जोकि उन ब्लॉगर को Long Term Blogging नहीं करने देता है
क्योकि ऐसे ब्लॉगर को शुरू में यह अच्छा लगता है लेकिन जब उनका समय बीतता है वह ब्लॉग्गिंग को कंटिन्यू नहीं कर पाते है
- Blogging Niche क्या है? सम्पूर्ण जानकारी
- Blogging Niche Kaise चुने?
- सिंगल ब्लॉग Niche Vs मल्टी Niche? कौन बेस्ट है
- मल्टी ब्लॉग Niche क्या है?
ब्लॉग्गिंग में अपना समय रोजाना देना अनिवार्य है
अगर आप ब्लॉग्गिंग में सफलता हासिल करके ब्लॉग्गिंग को Long Term Blogging के रूप में देखते है तब आपको रोजाना अपने दिन का कुछ समय ब्लॉग्गिंग में देना जरुरी है जभी आप अपने ब्लॉग पर अच्छे से काम कर सकते है
मैं जानता हु कि बिना पैसो मिंलने के आप ब्लॉग्गिंग को रोजाना नहीं कर सकते है लेकिन आपको ऐसा करना होगा जैसे आप अपने बाकि काम को समय देते है क्योकि ब्लॉग पर ट्रैफिक समय के साथ साथ आएगा
अपने ब्लॉग की दूसरे बड़े बड़े ब्लॉग से तुलना बिल्कुल न करे
अगर आपके अंदर यह आदत है तब आप अपने ब्लॉग्गिंग Career को एक Long Term Blogging के रूप में नहीं कर सकते है क्योकि ऐसा करने से आप अपने आप को डिमोटिवेट करते है इसकी जगह आप अपने ब्लॉग के लिए नई स्ट्रैटर्जी दूसरे ब्लॉग को Analysis करके बना सकते है
हर कोई ब्लॉगर अलग अलग होता है इसके साथ हर व्यक्ति का काम करने का तरीका और एक्सपीरियंस ब्लॉग्गिंग में अलग अलग होता है ऐसे में आप को दुसरो से तुलना करके छोटा समझना गलत है
वेबसाइट के डिज़ाइन और लोडिंग स्पीड को सही करे
हर वेबसाइट या ब्लॉग का डिज़ाइन और उसके लोड होने की स्पीड उसकी सफलता में अपनी बहुत बड़ी भूमिका निभाता है क्योकि किसी ब्लॉग का डिज़ाइन उसके यूजर के एक्सपीरियंस को बेहतर करके ब्लॉग का यूजर के द्वारा उपयोग किया जाना आसान बनता है
जबकि किसी वेबसाइट की लोडिंग स्पीड उसका उपयोग करने वाले यूजर के समय को बचती है जिसके साथ इससे आप अपनी वेबसाइट की रैंकिंग को बूस्ट कर सकते है
एक ब्लॉगर को हर समय कुछ न कुछ सीखना चाहिए
यह अपनी ब्लॉग्गिंग को एक Long Term Blogging के रूप में लेने के लिए एक महत्वपूर्ण पॉइंट है क्योकि जब आप एक ब्लॉगर बनाने के लिए हर समय कुछ न कुछ सीखते रहते है तब यह आदत आपको ब्लॉग्गिंग में सफल बनाती है
लेकिन अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तब आपको ब्लॉग्गिंग में असफल होकर निराश होना पड़ सकता है
ब्लॉग के Analysis डाटा को ट्रैक करते रहे
यह अपने ब्लॉग्गिंग करियर में आगे बढ़ने के लिए बहुत फायदेमंद होता है क्योकि जब आप अपने ब्लॉग की हर एक्टिविटी के डाटा को ट्रैक करते रहते है तब आपको आगे बढ़ने की स्ट्रैटर्जी मिलती है
इसके लिए आप गूगल सर्च कंसोल और गूगल एनालिटिक्स के डाटा को ट्रैक करके अपने यूजर और ट्रैफिक डाटा की एक्टिविटी का पता रख सकते है क्योकि यह दोनों टूल आपको बहुत ज्यादा जानकारी आपके ब्लॉग के बारे में दे सकते है
इसमें आप कितने यूजर एक्टिव है, यूजर को कैसा कंटेंट ज्यादा पसंन्द आ रहा है, किस पोस्ट पर ज्यादा ट्रैफिक है, कौन सी ब्लॉग पोस्ट रैंक कर रही है, बाउंस रेट क्या है, एग्जिट रेट क्या है आदि चीजे चेक कर सकते है
क्वालिटी और अच्छा कंटेंट ब्लॉग पर पब्लिश करे
ब्लॉग्गिंग में हर ब्लॉग का कंटेंट उसकी जान होता है ऐसे में आपने अपने ब्लॉग्गिंग करियर में Content is King वाली बात जरूर सुनी होगी इसीलिए हर ब्लॉग अपने ब्लॉग के कंटेंट पर सबसे ज्यादा फोकस करते है
आपके ब्लॉग का कंटेंट सभी रैंक कंटेंट को पीछे छोड़ते हुए आगे आकर रैंक होता है अगर कंटेंट अच्छा है तब हर हाई अथॉरिटी वेबसाइट को पीछे छोड़ा जा सकता है
SEO के बारे में अपनी जानकारी को बढ़ाए
यह एक महत्वपूर्ण फैक्टर होता है सर्च इंजन गूगल में अपनी वेबसाइट को रैंक कराने का क्योकि ब्लॉग का SEO ब्लॉग को सर्च इंजन में अच्छा परफॉर्म करने के लिए तैयार करता है क्योकि नए ब्लॉगर को SEO की सम्पूर्ण जानकारी नहीं होती है
ऐसे में वह अपनी ब्लॉग्गिंग को एक Long Term Blogging के रूप में नहीं ले पाते है इसीलिए NS Article पर हमारे लेखक Nitin Soni ( itznitinsoni ) जिनको SEO की सही जानकारी है उन्होंने SEO से सम्बंधित लगभग हर जानकारी अपने लेख के माध्यम से साझा की है
- SEO क्या है? सम्पूर्ण जानकारी
- वाइट हैट SEO और ब्लैक हैट SEO क्या है?
- इमेज SEO कैसे करे?
- ऑन पेज SEO तकनीक क्या है? ( बेस्ट टिप्स )
- Technical SEO क्या है
- Local SEO क्या है?
- ऑन पेज SEO क्या है?
- SEO में बैकलिंक क्यों जरुरी है?
ब्लॉग पर विजिटर की मदत करना आपका पहला फ़र्ज़ है
हर ब्लॉग या वेबसाइट यूजर के लिए हेल्पफुल होनी चाहिए अगर आप अपने ब्लॉग पर केवल अपने फायदे के बारे में सोचते रहते है तब आपको अपनी सोच बदलनी है क्योकि सबसे पहले आपका ब्लॉग आपके यूजर के लिए महत्वपूर्ण बनना चाहिए
क्योकि इसके बाद ही आपको अपने ब्लॉग से अधिक लाभ मिल सकता है अपने यूजर की हर संभव क्वेरी को सुलझाने की कोशिश करे आप अपने ब्लॉग के यूजर की हर संभव मदत करेंगे तभी आपका ब्लॉग उपयोग ब्लॉग बन सकता है
ब्लॉग पर दूसरे ब्लॉग का कंटेंट कॉपी करके पब्लिश न करे
जो ब्लॉगर अपने ब्लॉग्गिंग करियर में अपने ब्लॉग पर दूसरे ब्लॉग के कंटेंट को कॉपी करके पब्लिश करते है ऐसे ब्लॉगर अपनी ब्लॉग्गिंग को कभी भी एक Long Term Blogging के रूप में नहीं ले पाते है क्योकि ऐसा करने से आपका ब्लॉग एक लॉन्ग टर्म के लिए सफल नहीं हो पता है
हर ब्लॉग को ओरिजनल कंटेंट की जरुरत होती है क्योकि यह आपके ब्लॉग को ग्रो करने के साथ साथ उसकी अथॉरिटी और ट्रस्ट दोनों बिल्ड करता है जोकि हर ब्लॉग के लिए बहुत महत्वपूर्णं होता है
उपयोगी या अधिक मांग वाले कंटेंट को देना है
जिस कंटेंट की मांग अधिक होती है आपको उस कंटेंट पर काम करना चाहिए क्योकि इससे आपके ब्लॉग को एवरग्रीन कंटेंट प्राप्त होता है यह कंटेंट Long Term Blogging के सबसे अच्छा होता है क्योकि यह हमेशा सर्च होता रहता है
ऐसे में इससे मिलने वाला ट्रैफिक आपके ब्लॉग पर हर समय आता रहता है
यूजर का ट्रस्ट बिल्ड करे
हर ब्लॉगर के ब्लॉग के लिए उसके यूजर का ट्रस्ट बिल्ड होना जरुरी होता है इसके लिए सभी ब्लॉगर अपने ब्लॉग पर आने वाले सभी विजिटर के कमैंट्स का रिप्लाई जरूर देते है अपने ब्लॉग पर उपयोगी कंटेंट जोकि एकदम फ्रेश कंटेंट होता है उसको पब्लिश करते है
ऐसा करके आप अपने ब्लॉग पर क्वालिटी बैकलिंक को बढ़ा सकते है जिसके बाद आपके ब्लॉग पर DA और PA भी बढ़ने लगता है
ब्लॉग्गिंग में सफल होने के लिए जल्दबाजी न करे
यह एक बहुत महत्वपूर्ण बात है जिसके बिना आप अपनी ब्लॉग्गिंग को Long Term Blogging के रूप में नहीं कर सकते है जैसा कि मैंने आपको ऊपर भी बताया है कि ब्लॉग्गिंग कोई एक महीने का काम नहीं है इसमें सफल होने में लोगो को सालो लग जाते है
इसलिए अगर आप इसमें सफल होने के लिए किसी भी प्रकार के शार्ट तरिके का उपयोग करते है तब वह आपके लिए सही रास्ता नहीं है अगर आप ब्लॉग्गिंग में जल्दबाजी नहीं करेंगे तब आपको इसके बहुत अच्छे रिजल्ट देखने को मिल जाते है
ब्लॉग की सिक्योरिटी और बैकअप जरुरी है
ब्लॉग या वेबसाइट की सेक्यूरिटी पर ध्यान देना बहुत जरुरी होता है क्योकि वेबसाइट का सिक्योर होना आज के समय में आपकी पूरी मेहनत को Safe रखता है क्योकि इंटरनेट के बड़े युग में हैकिंग जैसे अटैक होना संभव है अगर आप अपने ब्लॉग का बैकअप समय समय पर लेते है
तब यह आपको आगे होने वाली बड़ी परेशानी से बचा सकता है क्योकि शुरू में आपको ब्लॉग्गिंग के बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं होता है ऐसे में किसी गलत ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपने ब्लॉग को हमेशा के लिए डिलीट करने की गलती कर सकते है
लेकिन जब आपके पास आपके ब्लॉग या वेबसाइट का बैकअप होता है तब आप इस खतरे का सामना कर सकते है
रोजाना काम करने की कोशिश करे
ब्लॉग पर रोजाना काम करना आज के समय में बहुत जरुरी होता है जभी आप ब्लॉग्गिंग को Long Term Blogging के रूप में बना सकते है क्योकि इसमें कंटेंट पब्लिश होने की डेट का तय होना जरुरी है
इसलिए अगर आप एक हफ्ते में 2 पोस्ट भी पब्लिश करते है तब उसका समय तय रखे ऐसा करके आपका यूजर आपके ब्लॉग पर पोस्ट का इंतजार नहीं करता है वह तय समय पर आपके ब्लॉग पर आकर आपके नए कंटेंट को पढ़ लेता है
कंटेंट को अपडेट करे रहे
यह भी एक मुख्य पॉइंट है अपने ब्लॉग्गिंग को एक Long Term Blogging के रूप में लेने के लिए आपको अपने ब्लॉग पर पुराने कंटेंट को समय समय पर अपडेट करते रहना होगा क्योकि सर्च इंजन और यूजर को हमेशा अपडेट कंटेंट ज्यादा पसंद आते है
सोशल मीडिया के माध्यम से यूजर से कॉन्टेक्ट रहे
हर ब्लॉग अपने ब्लॉग के यूजर से सोशल मीडिया के माध्यम से कनेक्ट रहता है ऐसा करके वह अपने ब्लॉग के यूजर का ट्रस्ट बिल्ड करते है आप भी अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर यूजर के लिए एक्टिव रह सकते है
अपने ब्लॉग की ब्रांड वैल्यू को इनक्रीस करे
आज के समय में अपने ब्लॉग या वेबसाइट की ब्रांड वैल्यू पर ध्यान देना बहुत महत्वपूर्ण हो गया है आजकल हर ब्लॉगर अपने ब्लॉग को ब्रांडिंग के लिए एक लोकप्रिय नाम देता है जिससे पूरी दुनिया के लोग उसके ब्लॉग को उस नाम से पहेचान लेते है
अपने सभी Competitors की एक्टिविटी और परफॉर्मन्स को ट्रैक करते रहे
अगर आप आज के समय में ब्लॉग्गिंग में आगे निकलना चाहते है तब आपको अपने ब्लॉग के कॉम्पिटिटर पर भी अपनी नजर बनाए रखनी होती है जभी आप Long Term Blogging के रूप में अपना ब्लॉग्गिंग करियर बना सकते है
आप अपने कॉम्पिटिटर के ब्लॉग को अच्छे से चेक करते रहे उसने किया बदलाव किया है किस तरह का कंटेंट पब्लिश कर रहा है, कब पब्लिश कर रहा है क्या क्या फीचर लगाए है आदि
ब्लॉग्गिंग करने के लिए एक स्ट्रैटर्जी बनाए
किसी भी फील्ड में सफल होने के लिए आपको एक स्ट्रैटर्जी के साथ काम करना बहुत जरुरी होता है तभी आपको मिलने वाले लाभ के बारे में हर समय पता रहता है ब्लॉग्गिंग में आपको कंटेंट लिखने की एक स्ट्रैटर्जी बनानी होगी और उसको जरूर फॉलो करना होगा
ऐसा नहीं करना है कि स्ट्रेटेजी बना ली और आप उसको फॉलो नहीं कर रहे है ऐसा करके आप सर्च इंजन की नजरो में ट्रस्ट भी बिल्ड कर सकते है
FAQ
एक दिन में कितनी backlink बनानी चाहिए अपने साइट पर?
आप एक दिन में केवल 10 बैकलिंक अपनी वेबसाइट के लिए बना सकते है क्योकि ज्यादा लिंक बिल्डिंग करके आप अपने ब्लॉग को ब्लैक SEO के अंदर डाल सकते है
क्या अभी के समय में ब्लॉगिंग शुरू करना सही है?
हाँ, क्योकि ब्लॉग्गिंग करने के लिए कोई सही समय नहीं होता है आप इसको जब चाहे शुरू कर सकते है लेकिन आपको इसको लम्बे समय के लिए करना है इसलिए आपको इसे बीच में छोड़ने के बारे में नहीं सोचना है
आपने क्या सीखा?
आज मैंने आपको Long Term Blogging Me Success Kaise Hona Hai, Long Term Blogging Success कैसे करे?, Long Term Blogging Success के लिए क्या करना चाहिए?, Long Term Blogging Kya Hai आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी है
मुझे उमीद है कि आप सभी को “Long Term Blogging” के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है साथ ही आर्टिकल को शेयर जरुर करे
Credit By = itznitinsoni
Hello! My name is Nitin Soni and I am the Founder of this NS Article. I have deep knowledge on topics like Blogging, Relations, Tourism, Money Making and Digital Marketing! You can read information in Hindi on our blog. Thanks For Visiting Our Blog. Keep Coming Dear…