हर महिला कमाये 80 हजार रुपए महिना Mahilaye Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye Best Guide

Mahilaye Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye? ( 80 हजार रुपए ) Best Guide 2024

Mahilaye Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye in Hindi : Topic देखकर आप सभी लोग समझ गए होंगे की आज किस बारे में बात होगी आज के बाद आपको घर बैठे गृहिणियों के लिए रोजगार के अवसर, महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए,

Ghar Baithe Ladies Paise Kaise Kamaye आदि google में search करने की जरुरत नहीं पढेगी क्योकि इस article में Mahilaye Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye से related लगभग सब कुछ है तो friends मेरा नाम है नितिन सोनी ( itznitinsoni ) आज हमारा प्लेटफार्म NS article है

क्या आप एक महिला है और महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए के बारे में जानना चाहती है आप सभी जानती होंगी कि का युग इन्टरनेट का युग है ऐसे में ऑनलाइन घर बेठे पैसे कमाने के बहुत से तरीके आज के टाइम में मोजूद है

अगर आप उन सभी के बारे में जानना चाहते है तो आप हमारे प्लेटफार्म पर Earn Money में देख सकते है लेकिन आज में सभी लेडिज, स्टूडेंट गृहिणियों, हाउसवाइफ आदि को घर बेठे पैसे कमाने के बारे में बताऊंगा हिन्दुस्थान की ज्यादा तर महिलाए एक Housewife होती है

हर महिला कमाये 80 हजार रुपए महिना Mahilaye Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye Best Guide

ऐसे में उन महिलाओ के दिन का बहुत सा टाइम खाली बच जाता है और इसीलिए ज्यादातर Mahilaye Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye in Hindi के बारे में सोचती है क्योकि आजकल हर कोई आत्मनिर्भर बनना चाहता है

अगर आप हमारे पुराने यूजर है तो आपको पता होगा कि यहाँ पर आपको एकदम सही जानकारी मिलती है अगर आप जॉब की तलाश में है तो भी आपको एक बार यह article जरुर पढ़ लेना चाहिए

हमें महिलाओ को इन सभी चीजो के बारे में बताने में बहुत ख़ुशी हो रही है इस विषय पर पूरी नॉलेज लेने के बाद हमने इस आर्टिकल में ऑनलाइन और ऑफलाइन के 10 सबसे अच्छे कामो को बताया है

आप कितने पैसे कमा सकते है यह आपके और आपकी महनत के ऊपर निर्भर करता है लेकिन एक एवरेज मेने आपको ऊपर दे ही दिया है इस article को पढ़े के बाद आप घर बेठे ही अपने रोजगार का जरिया चुन सकती है

खुद के पेरो पर खड़े होकर अच्छे पैसे कमा सकती है अब हम Mahilaye Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye को आगे बढ़ाते हुए यह जान लेते है कि महिलाओ को घर बेठे पैसे कमाने के लिए किन चीजो की जरुरत होगी

महिलाओ को घर बैठे पैसे कमाने के लिए किन चीजो की आवश्यकता है?

Table of Contents

  • इसके लिए आपको एक अच्छे स्मार्ट फ़ोन, लैपटॉप, कंप्यूटर आदि की जरुरत होती है
  • आपके पास एक अच्छा इन्टरनेट सोर्स या इन्टरनेट कनेक्शन होना चाहिए
  • आपके पास आपका एक प्रोफेशनल Email Address भी होना चाहिए
  • अगर आपके पास कोई Skill है तो यह और भी ज्यादा अच्छा हो जाता है
  • आपके पास थोड़ा सा इन्वेस्टमेंट करने के लिए पैसा भी होना चाहिए ( ध्यान रहे इन्वेस्टमेंट सोच समझ कर करे )

महिलाओं के लिए पैसे कमाना ( आत्मनिर्भर बनना ) क्यूं जरुरी होता है?

  • आजकल इंडिया में सभी महिलाएँ खुद को आत्मनिर्भर बनाना चाहती है
  • कुछ महिलायें अपने जीवन यानी ( अपने लाइफस्टाइल ) को अपनी शर्तो के अनुसार या अपने हिसाब से जीना चाहती है
  • कुछ महिलाओ का अपने जीवन का एक Goal यानी लक्ष्य होता है वो उसको पूरा करना चाहती है
  • कुछ महिलायें अपने परिवार और बच्चो की छोटी बड़ी जरूरतों को पूरा करने के लिए पैसे कमाना चाहती है
  • कुछ महिलायें अपने और अपने परिवार के जीवन और भविष्यो को उज्जवल बनाने या आपके भविष्यो को बहतर बनाने के लिए पैसे कमाना चाहती है
  • कुछ महिलायें अपनी जरूरतों को किसी पर न डालने या उनको पूरा करने के लिए पैसे कमाना चाहती है
  • कुछ महिलायें इसलिए भी पैसे कमाना चाहती है जिससे वो समाज या दुनियो में महिलाओँ के लिए एक गौरवपूर्ण स्थान दिला सके
  • कुछ महिलायें इसलिए भी पैसे कमाना चाहती है जिससे वो पुरुषो पर सारी कमाई का बोज न डाल सके

सिर्फ यह ही नहीं ऐसे बहुत से कारण आज मोजूद है जिनकी वजह से महिलाये Mahilaye Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye के बारे में जगह जगह ढूंडती है

उनके मन में Mahilaye Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye या महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए का सवाल उठने लगता है और इसी महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए के बारे में हम आगे बात करने जा रहे है

Mahilaye Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye के लिए में आज आपको बहुत से तरीके बताऊंगा आप अपने इंटरेस्ट या स्किल के हिसाब से अपना घर बेठे पैसे कमाने का तरीका ढूंड सकते है आगे बढ़ने से पहले आपको बता दू कि 2022 में यह सभी तरीके अच्छे है

बस इन तरीको से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले अपना मन बनाना होगा इसके बाद आपको घर बेठे आगे बढ़ने से कोई भी नहीं रोक सकता है किस तरीके से आपकी कितनी कमाई होगी यह आपकी महनत और आपके काम करने के तरीके के ऊपर होता है

तो चलिए Mahilaye Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye को आगे Continue करते है महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए आर्टिकल में महिलाये आजकल ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीको से घर बेठे अच्छे पैसे कम सकती है

इन्टरनेट के इस युग में महिलाओ के लिए घर बेठे पैसे कमाने के ऐसे बहुत से तरीका आज हमारे बीच मोजूद है जिनमे से ज्यादातर तरीके आप में से ज्यादातर महिलाओ के जरुर काम आयेंगे अगर आप इन तरीको के जरिये अच्छे से काम करते है तो आप इन तरीको से लाखो रुपए भी कमा सकती है 

Mahilaye Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye?

  • Blogging ( ब्लॉग्गिंग )
  • YouTube ( Youtube पर काम )
  • Social Media Influencer ( इन्फ़्लुएन्सर बने )
  • Freelancing ( फ्रीलांसर बने )
  • Freelancing Website Fiverr ( Fiverr पर काम )
  • Network Marketing ( मार्केटिंग करे )
  • Food Skill ( खाना बनाने की कला )
  • Content Writing ( लिखने की कला )
  • Online Teaching ( पढ़ने की कला )
  • Data Entry ( डाटा एंट्री करे )

Blogging ( ब्लॉग्गिंग )

क्या आप इसके बारे में जानती है ब्लॉग्गिंग भी ऑनलाइन घर बेठे पैसे कमाने का एक अच्छा जरिया है अगर आप इसमें अपना करियर बनाना चाहती है तो यह भी आपकी जिन्दगी बना सकती है

ब्लॉग्गिंग से Related किसी भी प्रकार की जानकारी आप हमारे प्लेटफार्म पर Blogging पर देख सकते है अगर आप एक अच्छा content लिख लेती है तो यह आपके लिए एक सुन्हेरे मोके से कम भी नहीं है 

बस इसके लिए आपको किसी भी टॉपिक की Niche की अच्छी जानकारी होने की जरुरत होती है इस पर आप Food Category से related अपना ब्लॉग भी बन सकती है और अपने ब्लॉग पर अच्छा ट्रैफिक गूगल से ले सकती है इसके बाद आप Google Adsense से बहुत अच्छे पैसे कमा सकती है

YouTube ( Youtube पर काम )

YouTube का नाम आजकल कौन नहीं जानता है यह एक बहुत अच्छा महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए का तरीका और इनकम का जरिया है आजकल बहुत सी महिलाये YouTube से हर महीने लाखो रुपए कमा रही है

यह एक ऐसा प्लेटफार्म है जिस पर आप अपना चैनल बना कर उस पर टीचिंग, ब्लॉग्गिंग, कंटेंट राइटिंग, खाना बनाना, Vlog बनाना, मोटीवेट करना आदि करके बहुत अच्छे पैसे कमा सकती है

यह एकदम 0 इन्वेस्टमेंट वाला पैसे कमाने का तरीका है बस आपको इसमें आपना सबसे इम्पोर्टेन्ट टाइम देना पड़ता है बहुत सी महिलाये अपने चैनल को खुद ही ऑपरेट करते है जिनके मिलियन में  Views आते है

अगर आपके Content को यूजर अच्छा मानते है या उन्हें यह अच्छा लगता है तो यह प्लेटफार्म आपकी लाइफ भी बना सकता है

लेकिन आपको इसमें सबर रखने की बहुत ज्यादा जरुरत होती है अगर आप इस प्लेटफार्म पर रेगुलर अच्छा काम करेंगी तो आपको इसमें बहुत जल्दी कामयाबी  मिलने के चांसेस भी होते है इसमें आप जिस भी फील्ड में अच्छी है आपको उससे related चैनल बनाना ज्यादा अच्छा होता है

Social Media Influencer ( इन्फ़्लुएन्सर बने )

शयद आप में से कुछ महिलाये इसके बारे में भी जानती होगी आपको बता दू यह भी एक महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए का जरिया है इस तरीके से भी बहुत सी महिलाये घर बेठे लाखो रुपए कमा रही है

इसक नाम Social Media Influencer है अगर आप instragram को Use करती है तो आपने इसके बारे में जरुर कही न कही सुना या देखा होगा केवल Instragram ही नहीं Influencer Facebook से भी बहुत अच्छी महीने की कमी कर लेते है

अभी तो Tiktok के इंडिया में बंद होने के बाद और Instragram पर Reels का Feature आने से यह ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका और भी ज्यादा Use होने लगा है यह आपको जल्दी Grow होने में हेल्प करता है

इसके लिए बस आपको अपने अन्दर टैलेंट और सबर भरने की जरुरत है followers बढ़ने के बाद Influencer को भारी मात्रा में ब्रांड से प्रमोशन मिलती है जिसके आपके Followers के According लाखो ररुपए भी मिल सकते है

Freelancing ( फ्रीलांसर बने )

क्या आप इसके बारे में नहीं जानती है यह एक Freelancing महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए का तरीका है इसके लिए आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपना एक अच्छा सा अकाउंट create कर सकती है

इस पर आपको बहुत से पैसे कमाने के जरिये मिल जाते है जैसे – Writing Articles Doing Data Entry Editing Photoshop Videos Online आदि

इसकी बाकि Skill आप इसकी वेबसाइट पर जाकर पढ़ सकती है इसके लिए बस आपको इसका नाम सर्च इंजन गूगल में डालना है और इसकी वेबसाइट पर अपना अकाउंट create कर लेना है

Freelancing Website Fiverr ( Fiverr पर काम )

यह भी एक फ्रीलांसिंग वेबसाइट ही है महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए के जरिये से आप घर बेठे अच्छे पैसे कमा सकती है अगर आपको Writing Articles Doing Data Entry Editing Photoshop Videos Online आदि काम आते है

तो आप इससे बहुत अच्छे पैसे कमा सकते है इससे पैसा कमाना आपकी Skills के ऊपर निर्भर करता है आपकी स्किल जितनी अच्छी होगा और आपको अपने काम का जितना एक्स्पेरिंस होगा आपको आपके काम के उतने ही ज्यादा पैसे मिलते है

इसकी बाकि Skill आप इसकी वेबसाइट पर जाकर पढ़ सकती है इसके लिए बस आपको इसका नाम सर्च इंजन गूगल में डालना है और इसकी वेबसाइट पर अपना अकाउंट create कर लेना है

Network Marketing ( मार्केटिंग करे )

यह भी एक अच्छा महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए का जरिया है आपको इसके बारे में भी एक बार जरुर सोचना चाहिए इससे आप Product को Promote करके सेल करते है जिसका आपको अच्छा कमिशन मिल जाता है और इसको ज्यादातर महिलाये ही करती है

Food Skill ( खाना बनाने की कला )

में जानता हु कि आप में से ज्यादातर महिलाये इसका इस्तेमाल करने वाली है क्योकि आप सभी इस फील्ड में बहुत समय से काम कर रही होंगी और आपको इसकी कई सालो की नॉलेज भी होगी

अगर आप चाहे तो इस Category से Related अपना एक YouTube Channel भी Create कर सकती है इससे आपके चैनल के जल्दी Grow होने के भी चांसेस रहते है और इसका कारण यही है कि आपको इसकी सालो की नॉलेज है

ऐसा करके आप लोगो को नयी नयी  खाने बनाने की चीजो के बारे में अपनी Videos में बता सकती है यह एक अच्छा जरिया है आपके लिए ऑनलाइन घर बेठे पैसे कमाने का ऐसा करके आप भी अपने खाने बनाने की स्किल को और भी आगे ले जा सकती है

Content Writing ( लिखने की कला )

यह भी महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए का एक अच्छा तरीका है अगर आपको लिखना बहुत पसंद है तो आप इस फील्ड में भी काम करके अच्छे पैसे कमा सकती है बस आपको अच्छा लिखना आना जरुरी है

यह एक तरह की Skill है और इससे आप Freelancing Websites से भी पैसे कमा सकते है या आप किसी अच्छे ब्लॉग या वेबसाइट के लिए Content Writer का काम भी कर सकती है आप चाहे तो आप वहां परमानेंट भी काम कर सकती है

Online Teaching ( पढ़ने की कला )

यह भी महिलाओ के लिए घर बेठे पैसे कमाने का एक अच्छा जरिया है अगर आप बच्चो को पड़ा सकती है तो आज के टाइम में ऐसे बहुत से तरीके है

जिनके इस्तेमाल से आप घर  बेठे ऑनलाइन टीचिंग करके पैसे कमा सकती है आप ऑनलाइन टीचिंग के लिए एक YouTube चैनल भी स्टार्ट कर सकती है या आप टेलीग्राम पर भी अपने कौर्स को सेल कर सकती है

अगर आप चाहे तो आप अपना ऐप बना कर भी बच्चो को ऑनलाइन पड़ा सकती है इसके अलावा भी गूगल मीट, ज़ूम आदि पर भी अपनी ऑनलाइन टीचिंग को भी  कंटिन्यू कर सकती है

आपको बता दू कोरोना के बाद ऑनलाइन टीचिंग का क्रीज़ और भी ज्यादा बढ़ने लगा है आप इसकी शुरुआत छोटे तरीके से भी कर सकती है इसके बाद आप इसको और भी बड़ा सकती है

Data Entry ( डाटा एंट्री करे )

इसका नाम कौन नहीं जानत है आपको बता दू कि यह एकदम आसान होने की वजह से इस पर ज्यादा तर लोग अपना फोकस करते है इसमें बस आपको डाटा की entry करनी होती है जो आप Excel, Microsoft Wordआदि के जरिये से एक फाइल या शीट के रूप में करती है

अगर आप यह काम Freelancing Website पर जाकर  इसको करते है तो वहां पर कई छोटी बड़ी कंपनी आपको इसके बहुत अच्छे पैसे देती है जिससे आप घर बेठे बहुत आचे पैसे कमा सकती है बस आपको एक दो Excel जैसी Skill अपने अंदर डाल लेनी है

महिलाएं के लिए घर बैठे ऑफलाइन पैसे कमाने वाले तरीके?

  • Lunch Box ( टिफिन सर्विस )
  • Offline Teaching ( ऑफलाइन टीचिंग )
  • Sewing ( सिलाई का काम )
  • Computer Training ( कम्प्यूटर सिखाने का काम )
  • Beauty Parlor ( ब्यूटी पार्लर का काम )
  • Paint And Arts ( पेन्टिंग की कला )
  • Making Pickle Papad ( अचार पापड़ बनाना )
  • Cosmetic Shop ( मनिहारी का काम करे )
  • Yoga Teacher ( योगा क्लासेस )
  • Career Counselor ( करियर काऊंसलर )

Lunch Box ( टिफिन सर्विस )

क्या आपने इसके बारे  में नहीं सोचा था यह ऑफलाइन घर बेठे पैसे कमाने वाला एक अच्छा काम है इसमें आप अपनी स्वादिष्ट खाना बनाने की आर्ट को भी अपनी कमाई का जरिया बना सकती है इसमें आपको अच्छा प्रॉफिट होता है और यह कम आपके लिए ज्यादा मुस्किल भी नहीं होता है

आजकल छोटे बिज़नस के लिए यह एक अच्छी अपॉर्चुनिटी है टिफिन सर्विस में आप बहुत से लोगो को उनके खाने के लिए टिफिन की सर्विस मोहिया कराती है दुसरे शहरों से बहुत से लोग पैसे कमाने के लिए अलग अलग शहर जाते है ऐसे में उनको खुद खाना बनाना नही आता है

उनको बहार का खाना खाने की आदत नहीं होती है तो ऐसे में वो टिफिन सर्विस का इस्तेमाल करते है इससे उनको घर पर बने खाना को खाने के लिए मिलता है आपके आस पास भी ऐसे बहुत लोग आपको मिल जाती है आप अपने घर से ही इसको ऑपरेट कर सकती है

इसमें आपको हर महीने अच्छे पैसे कमाने का मोका मिल जाता है अगर आपके द्वारा बनाया हुआ खाना आपके कस्टमर को अच्छा लगता है तो इससे आपकी इनकम बढ़ने के भी चांसेस रहते है

Offline Teaching ( ऑफलाइन टीचिंग )

यह भी आप कर सकती है इंडिया में बहुत सी महिलाए अपने घर पर ही छोटे बड़े बच्चो को पड़ती है जिससे उनको बहुत अच्छी कमाई भी होती है

अगर आप एक टीचर है या आपको पढ़ने में दिलजस्पी है तो आप अपने घर पर बच्चो को टचिंग यानी पढ़ा सकती है इससे आपका ज्ञान भी बढ़ता है

Sewing ( सिलाई का काम )

क्या आपके मन में यह काम आया है आपकी जानकारी के लिए बता दू कि आजकल सबसे ज्यादा महिलाए ही सिलाई का काम करके अच्छे पैसे कमा रही है आपको भी इसके बारे में एक बार जरुर सोचना चाहिए इसमें आपको अच्छा प्रॉफिट हो सकता है

अगर आप इसको सीख सकती है या आपको इसमें इंटरेस्ट है तो आपको यह काम जरुर करना चाहिए इस काम को आप अपने घर पर ही कर सकती है यह बहुत पुराना रोजगार का जारिका है हर कोई अपने कपड़ो को सिलवाने के लिए टेलर को अच्छे पैसे देता है

अगर आप चाहे तो आप इसमें और भी आगे जा सकती है और एक फैशन डिज़ाइनर को रूप भी ले सकती है यह काम आपका साल के 12 महीने चलता है आजकल सभी लोग अच्छे कपडे पहनना चाहते है

अगर आप किसी गाव में भी रहती है तब भी आप इस काम को बड़ी ही आसानी के साथ कर सकती है वहां पर भी आपको आपके इस काम से अच्छी कमी हो सकती है हाँ आपका काम जमने में थोड़ा समय जरुर लग सकता है

लेकिन एक बार आपका काम चलने के बाद आपको इसमें खाली बेठने का समय भी नहीं मिलेगा और यह काम आप किसी भी अच्छे टेलर से सीख सकती है नहीं तो आप YouTube का भी सहारा ले सकती है

Computer Training ( कम्प्यूटर सिखाने का काम )

आप अगर चाहे तो आप कंप्यूटर भी सीख सकती है आज के समय में इस पर काम करने की भी कमी नहीं है और अगर आप चाहे

तो आप कंप्यूटर सिखने के बाद कंप्यूटर सिखाने का काम अपने घर पर भी कर सकती है यह भी आपके लिए ऑफलाइन तरीके से घर बेठे अच्छे पैसे कमाने का जरिया भी बन सकता है और इसमें आपको ज्यादा इन्वेस्टमेंट भी नही करना पड़ता है

Beauty Parlor ( ब्यूटी पार्लर का काम )

यह काम आजकल महिलाओ को सबसे ज्यादा पसंद आता है और कमाल की बात यह है कि इसमें आपको प्रॉफिट भी अच्छा देखने को मिल जाता है

यह एक फैशन बन चूका है अगर आप यह काम सीख लेती है तो आप इसको अपने घर पर ही कर सकती है इसमें आपको ज्यादा पैसे इन्वेस्ट करने की भी जरुरत नहीं होती है

आजकल YouTube पर भी इसको सिखने के लिए बहुत सी Videos आपको देखने को मिल जाती है अगर आप चाहे तो सिखने के बाद अपना एक YouTube चैनल Create करके आप ब्यूटी पार्लर का काम YouTube पर भी लोगो को सीखा सकती है

ऐसा करके भी आप अच्छे पैसे कमा सकती है अगर आपके पास अभी ब्यूटी पार्लर खोलने के लिए पैसे नहीं है तो आप बाद में आप पैसे इकट्टा करके अपना ब्यूटी पार्लर भी खोल सकती है

Paint And Arts ( पेन्टिंग की कला )

यह भी एक अच्छा तरीका है अगर आपके अंदर भी यह कला है तो आपको जरुर इसके बारे में सोचना चाहिए इससे भी आप अच्छे पैसे घर बेठे आसानी से कमा सकती है

आप घर पर ही अपनी पेंटिंग्स को बना सकती है और पेंटिंग में अपना भविष्य बना सकती है आजकल बहुत से लोग पेंटिंग्स के दीवाने होते है बड़े बड़े लोग इसके आपको बहुत अच्छे पैसे दे सकते है और आप इस फील्ड में अपना नाम बना सकती है

Making Pickle Papad ( अचार पापड़ बनाना )

आजकल यह काम भी आपको बहुत अच्छे पैसे दे सकता है अगर आपको इसकी अच्छी जानकारी है या आप यह काम कर सकती है

तो मेरी सलाह है कि आपको यह काम जरुर करना चहिये ज्यादा तर महिलाए इसको करती है और हमने देखना है वो महिलाए आज लाखो रुपए भी कमा रही है और यही वजह है कि मैंने इसको इस लिस्ट में ऐड किया है बस आपको अपने प्रोडक्ट में स्वाद रखना है

Cosmetic Shop ( मनिहारी का काम करे )

आप सभी इस काम के बारे में जानती होगा अगर आप चाहे तो आप घर पर ही इस काम को शुरू कर सकती है

इसमें आपको ज्यादा पैसे लगाने की भी जरुरत नहीं है अगर महिलाओ के द्वरा किया जाने वाला हर सामान अपनी कॉस्मेटिक शॉप में रख सकती है

आपको यह भी देखना चाहिए कि इस काम को ज्यादातर महिलाए ही करती है इसमें आप चूड़ी, बिंदी, टीका, Eye लाइनर, फैशन प्रोडक्ट्स, ब्यूटी प्रोडक्ट आदि चीजे रख सकती है इसमें भी आपको अच्छा प्रॉफिट हो सकता है

Yoga Teacher ( योगा क्लासेस )

अगर आपको इस काम में इंटरेस्ट है तो आपको यह काम जरुर करना चहिये इसमें भी आप अच्छे पैसे कमा सकती है और यह काम भी आप अपने घर पर ही कर सकती है

आप अपने मोहल्ले की सभी महिलाओ को योग सीखा सकती है यह आजकल बहुत अच्छा फैशन बन चूका है ज्यादातर सभी लोग इसको करना चाहते है

Career Counselor ( करियर काऊंसलर )

क्या आपने पहले इसके बारे में नहीं सुना है यह भी आजकल एक प्रोफेशनल काम बन चूका है अगर आपको जीवन की अच्छी नॉलेज है या आप लोगो को करियर के बारे में अच्छी सलाह दे सकती है

तो आपको एक बार इसके बारे में जरुर सोचना चाहिए इससे भी आप घर बेठे अच्छे पैसे कमा सकती है आप अपनी जानकारी और भी बढ़ने के लिए हमारे इस प्लेटफार्म से भी जुडी रह सकती है

आप अपने घर पर ही इसको कर सकती है और आजकल इसकी माग बहुत ही बढ़ रही है आपको बता दू कि जब भी कोई स्टूडेंट तनाव, दबाव व नौकरी संबंधी अन्य समस्याओं में पड़ता है तो वो करियर काउंसलर के पास ही जाते है

Read More Articles: –

FAQ

महिलाएं घर बैठे कितने पैसे कमा सकती है?

इसमें आप जितना ज्यादा स्मार्ट तरीके से अपने द्वारा चुना हुआ काम करती है और उसके लिए आप कितनी महनत करती है यह सब उस पर ही निर्भर करता है लेकिन अगर में एक अंदाजा आपको बताऊ तो आप 80 हजार रुपए तक कमा सकती है 

लेकिन इस आर्टिकल में मेने आपको लाखो रुपए तक कमाने के भी कुछ जरिये बताये है आप चाहे तो उनके जरिये से भी पैसे कमा सकती है

महिलाओं के लिए पैसे कमाने के कितने तरीके है?

देखिये इसका कोई भी जवाब नहीं है ऐसे बहुत से तरीके है जिनसे महिलाए पैसे कमा रही है और आजकल तो लगभग सभी तरीको से महिलाए अच्छे पैसे कमा रही है लेकिन मैंने टॉप 10 ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से पैसे कमाने के बारे में इस आर्टिकल में बताया है

2022 में महिलाएं मोबाइल से घर बैठे पैसे कैसे कमाए?

2022 में मोबाइल से पैसे कमाने के बहुत से तरीके है जैसे – ब्लॉग्गिंग, youtube, instragram, fiverr आदि आप अपने according यह चुन सकती है

गृहिणियों को घर में किन किन काम करना चाहिए?

आप अपने घर में यह सभी तरीको के जरिये काम कर सकती है जैसे – सिलाई का काम, टिफिन सर्विस, टीचिंग, आचार पापड़ आदि

क्या 2022 में महिलाओं के लिए ऑनलाइन नौकरी है?

हाँ अगर आप नौकरी ही करना चाहती है तो आपको इससे अच्छा Fiverr पर काम करना चाहिए

आपने क्या सीखा ( Conclusion ) 

मैंने Mahilaye Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye में जिन तरीको के बारे में आपको बताया है आप इनमे से कोई भी तरीका चुन सकती है देखिये काम कोई भी छोटा या बड़ा नहीं होता है बस आपके काम करने के तरीके और आपकी महनत आपको बड़ी बड़ी उचाई तक ले जाती है

इस आर्टिकल में मेने आपको Mahilaye Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye in Hindi, घर बैठे गृहिणियों के लिए रोजगार के अवसर, महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए, Ghar Baithe Ladies Paise Kaise Kamaye,

महिलाएं के लिए घर बैठे ऑफलाइन पैसे कमाने वाले तरीके, महिलाएं के लिए घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने वाले तरीके के बारे में आपको बतया है

मुझे उमीद है कि आप सभी को Mahilaye Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है

Credit By =itznitinsoni

Spread the love

9 thoughts on “Mahilaye Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye? ( 80 हजार रुपए ) Best Guide 2024”

  1. Pingback: 70+ Best Unique Places Maharashtra Tourist Places in Hindi Complete Guide 2022 » NS Article

  2. Pingback: Ludo Se Paise Kaise Kamaye in hindi 2022 रोज कमाइए 1200 रुपए Best Earning App Complete Guide » NS Article

  3. Pingback: Anpadh Log Paisa Kaise Kamaye 2022 अनपढ़ लोग पैसे कैसे कमाए सबसे अच्छे ( Best ) तरीके Full Guide » NS Article

  4. Pingback: Backlink Kya Hai in Hindi 2022 High Quality Backlink कैसे बनाये Best Trick Complete Guide

  5. Pingback: Ek Din Me Ek Lakh Kaise Kamaye? Complete Guide 2022 ( Best Solution ) | NS Article

  6. Pingback: Backlink Kaise Check Kare 2022 Free में Backlink कैसे चेक करे Best Complete Guide In Hindi

  7. Pingback: Best Tamil Nadu Tourist Places In Hindi | तमिलनाडु में घूमने की जगह कौन-सी है Complete Guide 2022 | NS Article

  8. आयुषी चौहान

    आपके इस लेख ने मुझे बहुत सारी महत्वपूर्ण जानकारी दी है Thank You

  9. Pingback: Car Se Paise Kaise Kamaye? 6 Best Ways Complete Guide 2023 » NS Article

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top