तो ऐसे में लोग सर्च इंजन पर यह सर्च करते है कि Mi drop से एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में Files Transfer कैसे करे?
आजकल बहुत सारे लोग ऐसे है जो फाइल्स को शेयर करने के लिए ब्लूटूथ ( Bluetooth ) का उपयोग करते है आज के समय में कुछ लोग WIFI से फाइल ट्रांसफर करते है आज के समय में बहुत सारे फाइल्स को ट्रांसफर करने के तरीके है
जिनके माध्यम से फाइल्स तेजी से डाउनलोड होती है जिनके कारण टाइम की बचत होती है मार्किट में आज बहुत सारे ऐप्स ऐसे है जोकि फाइल्स ट्रांसफर के लिए उपयोग किये जाते है इसीलिए आज शाओमी एक लोकप्रिय ब्रांड में गिना जाता है
शाओमी ( Mi ) आजकल टीवी, लैपटॉप, ब्रश हेडफोन्स या मोबाइल बनता है शाओमी ( Mi ) को लोकप्रिय टेक कंपनी कहा जाता है यह बहुत सारे अलग अलग इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बनाती है इस कंपनी ने Mi Drop के नाम से एक एप्लीकेशन चालू की है
इसीलिए आज मैं आपको Mi Drop के बारे में सम्पूर्ण जानकारी इस लेख के माध्यम से दूंगा चलिए अब हम MI Drop Kya Hai in Hindi के बारे में जान लेते है
MI Drop Kya Hai in Hindi? – Mi ड्राप क्या है हिंदी में
“Mi Drop” एक एंड्राइड एप्लीकेशन है जिसके माध्यम से आप कई तरह की फाइल्स को किसी एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में आसानी से भेज सकते है लेकिन इसके लिए आप शाओमी के इस Mi ड्रॉप ऐप को अपने मोबाइल डिवाइस में,
गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होता है इस एंड्राइड ऐप को बनाने वाली कंपनी का नाम शाओमी ( Mi ) है जोकि इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को बनाने के लिए पुरे विश्व में लोकप्रिय है आप में से कुछ लोग xiaomi redmi के मोबाइल फ़ोन का उपयोग भी करते होंगे
Mi के फ़ोन में miui 9 अपडेट में Mi Drop की मोबाइल एप्लीकेशन पहले से ही आती है
क्योकि Mi Drop एक फाइल शेयरिंग मोबाइल ऐप है इसीलिए यह किसी एक मोबाइल फ़ोन की फाइल को किसी दूसरे स्मार्टफोन में ट्रांसफर करने के लिए उपयोग में लायी जाती है
इसमें आप Audio ( ऑडियो ), Image ( इमेज ), Video ( वीडियो ), पीडीऍफ़ ( PDF ) आदि को शेयर कर सकते है
यह ऐप इन सभी फाइल्स को बहुत जल्दी शेयर करने में मदत करता है यह ऐप 10 से 100 MB तक की फाइल को कुछ सेकंड में ही ट्रंसफर करने में सक्षम है
- डिजिटल मार्केटिंग की सम्पूर्ण जानकारी जानिए
- विडियो मार्केटिंग किसे कहतें है?
- मोबाइल मार्केटिंग किसे कहते है?
Mi Drop Ka Upyog Kyo Kiya Jata Hai? – Mi Drop का उपयोग क्यों किया जाता है?
Mi Drop ( ड्राप ) का उपयोग अपनी मीडिया फाइल को किसी एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में ट्रांसफर करने के लिए किया जाता है आज से कुछ समय पहले लोग भारत में फाइल को ट्रांसफर करने के लिए Shareit का उपयोग करते थे
लेकिन यह एक चीन ऐप है इसीलिए भारत सरकार ने इस ऐप को कई चीन ऐप के साथ भारत में बैन कर दिया जिसके बाद File Sharing के लिए अधिकतम लोग Mi ड्रॉप ऐप का उपयोग करते है क्योकि यह आप Window, Android व IOS में उपयोग होने में सक्षम है
इसीलिए इसका उपयोग हर तरह के डिवाइस में मुख्य रूप से होने लगा है ऐसे में मोबाइल में किसी भी फाइल को शेयर करने के लिए यह एक महत्वपूर्ण ऐप बन जाता है
Mi Drop Kam Kya Karta Hai? – Mi Drop काम क्या करता है?
“Mi Drop” का काम मीडिया फाइल्स जैसे – ऑडियो, पीडीऍफ़, वीडियो, फोटो, मूवीज, आदि को एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में भेजने के काम में आता है Mi ड्रॉप एक तरह की सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन है
यह एप्लीकेशन मोबाइल डिवाइस से कंप्यूटर डिवाइस में फाइल्स ट्रांसफर करने में भी सक्षम है क्योकि इसके लिए इस Mi ड्राप ऐप में शेयर टू पी, और वेबशेयर का ऑप्शन मिलता है
यह एप्लीकेशन डायरेक्ट आपकी फाइल्स को एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में भेजती है क्योकि यह Android, IOS, Window के लिए उपलब्ध है इसीलिए इसका उपयोग आप हर तरह के डिवाइस में कर सकते है
Mi ड्राप की मुख्य विशेषता क्या है?
Mi ड्राप की मुख्य विशेषता यह है कि यह Mi ड्राप ऐप कम साइज की एप्लीकेशन है जिसका उपयोग आप आसानी से कर सकते है इसके साथ इस मोबाइल ऐप में आपको History के ऑप्शन में पहले सभी कम्पलीट ट्रांसफर Request देख सकते है
इस ऐप का दूसरा नाम ShareMe है जिसको वर्ष 2017 में 7 नवंबर को रिलीज किया गया था इसके साथ ही इसके कुछ मुख्य फीचर निम्नलिखित है जैसे –
- यह एंड्राइड, IOS, विंडो सभी डिवाइस में उपयोग किया जाता है जोकि एक यूजर फ्रेंडली ऐप है
- इस ऐप ( एप्लीकेशन ) में आप पहले के रुके हुए सभी ट्रांसफर फाइल्स को दुबारा शुर कर सकते है
- यह एक ऐसा एप्लीकेशन है जिसका उपयोग बिना इंटरनेट के भी किया जा सकता है
Mi Drop Se File Transfer Kaise Kare? – Mi ड्राप से फाइल ट्रांसफर कैसे करे?
Mi ड्राप से फाइल ट्रांसफर करना बहुत आसान है इसके लिए आप नीचे बताये गए स्टेप्स को स्टेप बाई स्टेप फॉलो कर सकते है लेकिन इसके लिए सबसे पहले आपको इस ऐप ( एप्लीकेशन ) को अपने मोबाइल डिवाइस में डाउनलोड करना होगा
जिसके लिए आप नीचे दिए गए Download Now के बटन पर क्लिक करके यह ऐप अपने मोबाइल डिवाइस में डाउनलोड कर सकते है लेकिन अगर आप Redmi मोबाइल यूजर है तो यह ऐप आपके मोबाइल में जरूर होगा
इसके साथ आप जिस अन्य मोबाइल डिवाइस में अपनी मीडिया फाइल्स को ट्रांसफर करना चाहते है तो आपको उस अन्य मोबाइल डिवाइस में भी इस Mi Drop ऐप को डाउनलोड करके इनस्टॉल करना होता है जिसके बाद आप नीचे बताये प्रोसेस को फॉलो करे
- इसके लिए आपको सबसे पहले अपने दोनों मोबाइल डिवाइस में गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से यह Mi Drop ऐप डाउनलोड करके इनस्टॉल करना है
- इसके बाद आपको अपने मोबाइल डिवाइस का नाम व प्रोफाइल फोटो ( आइकॉन ) चुनना है जिसके बाद आप उस ऐप की परमिशन को Allow कर देते है जिसके बाद आप Send और Received के ऑप्शन मिल जाते है
- जिसके बाद आप जिस मोबाइल में फाइल को ट्रांसफर करना चाहते है उसमे आपको यह एप्लीकेशन ओपन करनी है और received के बटन को दबाना है
- इसके साथ आपको जिस मोबाइल से डाटा या फाइल्स ट्रांसफर करनी है आप उस डिवाइस में यह ऐप को ओपन करके send के बटन को दबाना है
- अब आप अपने उस मोबाइल से जिस में डाटा या फाइल्स है या जिसमे आपने Send के बटन को दबाया है उसमे आपको file manager, video, app, image, music के icons देखने को मिलते है जिनके माध्यम से आप उन सभी फाइल्स को चुन सकते है जिनको आपको ट्रांसफर करना है
- File Manager के ऑप्शन पर जाने के बाद आपको अपने मोबाइल डिवाइस के सभी फोल्डर मिलते है जिस पर आप डायरेक्ट पुरे फोल्डर को भी ट्रांसफर करने के लिए चुन सकते है जिस भी फाइल्स व फोल्डर को आप ट्रांसफर करना चाहते है आप उसके आगे वाले बॉक्स को चेक कर सकते है
- इसके बाद आप Send के बटन को दबाकर इस फाइल को ट्रांसफर करने की Request उस अन्य मोबाइल डिवाइस पर भेजनी है। इसके साथ अब आपको अपने डिवाइस की ब्लूटूथ को भी ऑन करना होगा फिर आपको रिसिवर के नाम को भी चुनना होगा
- जिसके बाद उस डिवाइस में आपको आपके मोबाइल डिवाइस का नाम व प्रोफाइल फोटो दिखता है जिस पर क्लिक करके आपकी यह फाइल ट्रांसफर होने के लिए शुरू हो जाती है
Read More Articles: –
- मोबाइल में बात करने का तरीका
- यह फोन किसका है?
- समाज में बात करने का तरीका?
- मैं कैसा लड़का हूं? गूगल मैं कैसा लड़का हूं?
- भूत को काबू कैसे करें?
- भारत में तापमान कितना है
- ज्यादा सोने से क्या होता है?
- चालाकी से बात करने का तरीका?
- गूगल मुझे पैसे दो? गूगल मुझे पैसे चाहिए?
- किसी के दिमाग को कंट्रोल कैसे करें?
- कौनसी फिल्में चल रही है?
FAQ
Mi Drop ( ड्राप ) क्या है?
“Mi Drop” एक एंड्राइड एप्लीकेशन है जिसके माध्यम से आप कई तरह की फाइल्स को किसी एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में आसानी से भेज सकते है लेकिन इसके लिए आप शाओमी के इस Mi ड्रॉप ऐप को अपने मोबाइल डिवाइस में,
गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होता है इस एंड्राइड ऐप को बनाने वाली कंपनी का नाम शाओमी ( Mi ) है जोकि इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को बनाने के लिए पुरे विश्व में लोकप्रिय है आप में से कुछ लोग xiaomi redmi के मोबाइल फ़ोन का उपयोग भी करते होंगे
Mi Drop किस देश का ऐप है?
यह एक चीन ऐप है क्योकि Mi या शाओमी जोकि एक लोकप्रिय इलेक्ट्रॉनिक कंपनी है यह चीन की एक पॉपुलर कंपनी है क्योकि यह Mi ड्राप ऐप शाओमी कंपनी के द्वारा बनाया गया है
इसीलिए यह ऐप चीन का है लेकिन फ़िलहाल इसका उपयोग भारत के साथ साथ कई अन्य देशो में भी किया जाता है
क्या सैमसंग मे Mi Drop इस्तेमाल कर सकते है?
हाँ, यह संभव है आप Mi Drop का उपयोग अपने सैमसंग डिवाइस में कर सकते है क्योकि यह एक एंड्राइड ऑपरेटिंग सॉफ्टवेयर है जिसका उपयोग एंड्राइड का उपयोग होने वाले लगभग हर मोबाइल डिवाइस में किया जा सकता है
एमआई ड्रॉप कैसे काम करता है?
क्योकि यह एमआई ड्राप ऐप एक File Transfer App है इसीलिए यह एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में लगभग हर मीडिया फाइल को ट्रांसफर करने के लिए किया जाता है यह ऐप दो मोबाइल डिवाइस को एक दूसरे के साथ फाइल साझा करने के लिए कॉन्टेक्ट करता है
Mi Drop के जैसे एप्लीकेशन कौन कौन से है?
Mi Drop ( ड्राप ) के जैसे ऐप बहुत सारे है जैसे – Sharekaro, Share, Zapaya, Anyshare, Inshare आदि
आपने क्या सिखा
Hello! My name is Nitin Soni and I am the Founder of this NS Article. I have deep knowledge on topics like Blogging, Relations, Tourism, Money Making and Digital Marketing! You can read information in Hindi on our blog. Thanks For Visiting Our Blog. Keep Coming Dear…