Mobile Me Baat Karne Ka Tarika: – मोबाइल में बात करने का तरीका क्या है? आजकल के समय में मोबाइल पर बातें करने का मोका हर किसी को अपने जीवन में मिलता है लेकिन शुरू के समय में सभी लोग मोबाइल पर किसी से बातें करने में डरते है
यह एक तरह से स्वभाविक बात है परन्तु मोबाइल फ़ोन पर बातें करना आपको समझना जरुरी होता है ऐसे में आपका सवाल उठता है कि फ़ोन पर बात कैसे करें?
हमारी रिसर्च के अनुसार हजारो लोगो रोजाना नियमित रूप से सर्च इंजन गूगल में यह लिखकर सर्च करते है कि फ़ोन पर बात कैसे करे Ladko Se, गूगल से फ़ोन पर बात कैसे करें?, फ़ोन पर बात कैसे करे?, लड़की से फ़ोन पर बात करने के तरीके,
लडको से फ़ोन पर कैसे बात करे? लड़कियों से फ़ोन पर कैसे बात करें?, लडकियों को फ़ोन पर इम्प्रेस कैसे करें?, मोबाइल पर बात करने का तरीका क्या है?, पहली बार फ़ोन पर बात कैसे करें?, फ़ोन पर बात करने का तरीका,
इसीलिए यहाँ होने वाली परेशानी से बचने के लिए मैंने आपको इस लेख में मोबाइल पर बातें करने के लिए कुछ बेस्ट टिप्स को बताया है
जो फ़ोन पर बातें करते समय आपको लिए उपयोगी साबित होंगी आज हम NS Article पर आपको फ़ोन पर बात करने का तरीका बताऊंगा चलिए अब हम यह जान लेते है कि गूगल से फ़ोन पर बात कैसे करें?
गूगल से फ़ोन पर बात कैसे करें?
गूगल से फ़ोन पर बातें करने के लिए आप अपने मोबाइल फ़ोन में Google Assistant का उपयोग कर सकते है क्योकि यहाँ एक तरह का Voice कमांड है जो आपकी बातें गूगल को समझाता है इसके बाद गूगल का असिस्टेंट सिस्टम आपके सवालों का जवाब देता है
यह गूगल से फ़ोन पर बात करने का एकमात्र तरीका है आप गूगल असिस्टेंट के एप्लीकेशन को अपने एंड्राइड मोबाइल फ़ोन में Google Play Store से Download कर सकते है
मोबाइल पर बातें करते समय किन बातें का ध्यान रखे?
अगर आप किसी मनुष्य से फ़ोन या मोबाइल पर बातें कर रहे है तो यहाँ आपको कुछ विशेष बातें का हमेशा ध्यान रखना चाहिए इन सभी बातें के बारे में हमने नीचे आपको बताया है –
- कभी भी फ़ोन पर आपको जोर से बातें नहीं करनी चाहिए क्योकि यह आपके व्यवहार, आस पास के लोगो के सामने इमेज को ख़राब करता है
- अगर आप मोबाइल पर किसी एक मनुष्य से बातें कर रहे है तो अधिक लोगो से बातें न करे क्योकि यह मोबाइल के लोड को बढ़ता है और आपके समय को ख़राब करता है ऐसे में आपका मोबाइल गर्म भी हो सकता है
- मोबाइल फ़ोन पर बातें करते समय एक बार आस पास की जगह को देखना चाहिए क्योकि अगर आपके आस पास अगर शांत जगह है तो आप बेहतर तरीके से बातें कर सकते है
- हमेशा फ़ोन पर आराम से धीमी गति से बात करें क्योकि अधिक गति से बातें करने पर सामने वाला हमारी बात को अच्छे से नहीं समझ सकता है
- अगर आपको फ़ोन पर बातें करते समय अलग जाकर बातें करने की आदत है तो यह आपकी सुरक्षा के लिए बेस्ट है लेकिन भारत में माता पिता ऐसे होने पर पूछते है कि कौन था या थी?
- कभी कभी लम्बे समय तक मोबाइल के उपयोग से स्पीकर या माइक में धुल हो जाती है जिससे फ़ोन पर बात करते समय सही से बातें नहीं हो पाती है इसीलिए आप इसका ध्यान रख सकते है
- हमेशा फ़ोन पर बातें करते समय खुद अच्छी भाषा का उपयोग करके यह आपके रोजाना के बर्ताव को बेहतर बनायें रखता है यही कारण है कि फ़ोन पर बेहतर संबंध और स्वभाव को दिखाने के लिए आप हमेशा प्यार से बात करने का तरीका अपनाते है
- अगर जरुरत नहीं है तो मोबाइल फ़ोन के स्पीकर को चालू करके आपको बात नहीं करनी है क्योकि यह आस पास के लोगो को आपकी महत्वपूर्ण इनफार्मेशन और बिना मतलब के आस पास के लोगो को परेशान करता है
- फ़ोन पर बातें को ख़तम करते समय विनम्रता दिखाएँ हमेशा बातें ख़तम होने पर सामने वाले मनुष्य को घन्यवाद कहना एक अच्छे बर्ताव को दिखाता है
- आज के समय में बहुत सारे अलग अलग नेटवर्क आ गए है ऐसे में आपके एरिया के अनुसार बेस्ट मोबाइल नेटवर्क का उपयोग आपको करना चाहिए जिससे आपको किसी से फ़ोन पर बातें करने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है
- कभी भी अपने मोबाइल को चार्ज होते समय उससे बात न करे ऐसे में अधिक लोड और करंट के कारण मोबाइल की बैटरी फटने का खतरा बना रहता है
- अगर आप फ़ोन पर अधिक समय तक बातें करते है तो यह आपके स्वस्थ के लिए सही नहीं होता है इससे कानो के सुनने में कमी आना, मानसिक तनाव बढ़ना, मस्तिष्क के कैंसर की समस्या, मोबाइल रेडिएशन का प्रभाव, नींद डिस्टर्ब होना, फ़ोन की लत लगना आदि नुकसान होते है
मोबाइल में बात करने का तरीका क्या है?
मोबाइल या फ़ोन पर बातें करने के लिए कई सारे ऐसे तरीके होतें है जो आपकी फ़ोन पर बातें को बेहतर और अच्छा बनाते है नीचे मैंने ऐसे सभी तरीको के बारे में बताया है जिसका उपयोग आप कर सकते है –
- महत्वपूर्ण मुद्दे पर बातें करना
- चालाकी से बातें को समझना
- फ़ोन पर सुनने पर ध्यान ( बीच में नहीं बोलना )
- कॉल रिकॉर्ड करना ( स्क्रीनशोर्ट या लिखना )
- बेहतर व्यवहार बनायें ( अच्छे तरीके से बातें )
- मेसेज से बातें करना
- बातें पहले से पता होना ( भूलना नहीं )
- सावधानी से बातें करना
महत्वपूर्ण मुद्दे पर बातें करना
अगर हम फ़ोन पर किसी मनुष्य से बातें करते है तो ऐसे में हम अधिकतर महत्त्वपूर्ण मुद्दों पर बातें करते है क्योई यह हमारे समय को बचाता है इसीलिए यह फ़ोन पर बातें करने का एक अच्छा तरीका माना जाता है
ऐसे में आप किसी भी मनुष्य से फ़ोन पर घुमा फिराकर बात नहीं करते है
लेकिन कभी कभी ऐसा होता है कि हम फ़ोन पर बात करने वाले मनुष्य की बातो को अच्छे से नहीं समझ पातें है इसका सबसे बड़ा मुख्य कारण फ़ोन पर बात करने वाले मनुष्य को सही से न सुनना होता है
चालाकी से बातें को समझना
अगर आप फ़ोन पर बातें करने के बारे में सीख रखे है तो यहाँ आपको चालाकी से बातें करने को समझना चाहिए लेकिन इसके लिए आपके अच्छे अनुभव और ज्ञान को होना जरुरी होता है
यहाँ आप फ़ोन पर बातें करने वाले मनुष्य को कैसे अच्छे से समझाते हुए घुमाना है, एक जवाब में कैसे शांत करना है, चालाकी को समझना, आदि आतें है
फ़ोन पर सुनने पर ध्यान ( बीच में नहीं बोलना )
अगर आप मोबाइल फ़ोन पर किसी से बात कर रहे है तो ऐसे में सामने वाले व्यक्ति की बात को सुनना बहुत महत्वपूर्ण होता है क्योकि बिना सुने आप यह नहीं समझ सकते है कि फ़ोन पर बात करने वाला मनुष्य आपसे क्या चाहता है
कुछ लोग ऐसे होते है वो बीच बीच में बोलते है यह सही तरीका नहीं बनता है इसीलिए आपको अच्छे से एक दुसरे की बातें को समझने के लिए एक समय पर फ़ोन पर एक को ही बोलना चाहिए जिससे आप एक दुसरे के फ़ोन करने के उद्देश्य को समझ सके
कॉल रिकॉर्ड करना ( स्क्रीनशोर्ट या लिखना )
आप सोच रहे होंगे कि यह कैसे? मैं समझाता हूँ अधिकतर मामलों में हम अपनी कॉल को रिकॉर्ड करते है यह आपके लिए एक अच्छा तरीका होता है क्योकि इससे आप फ़ोन पर बातें करने वाले मनुष्य की महत्वपूर्ण बातें रिकॉर्ड कर सकते है
जिससे आप बाद में उसको देख सकते है, इसके साथ ऐसे समय में महत्वपूर्ण बातें को लिखना या स्क्रीनशोर्ट लेना भी अच्छा होता है
बेहतर व्यवहार बनायें ( अच्छे तरीके से बातें )
फ़ोन पर बात करने का विषय हो या फेस टू फेस बात करनी हो दोनों में आपका व्यवहार सबसे अधिक महत्वपूर्ण होता हैं अगर आप सोचते है कि फ़ोन पर व्यवहार जरुरी नहीं है तो आप गलत है इसीलिए जिन लोगो को अच्छे से बात करना आता है
वह हमेशा फ़ोन पर नॉर्मल आवाज, प्यार, नम्रता, सही शब्दों का उपयोग आदि तरीको का उपयोग करते है यह तरीका आपके अच्छे स्वभाव और बेहतर व्यवहार के बारे में फ़ोन पर बात करने वाले और आस पास सुनने वाले लोगो को बताता है
मेसेज से बातें करना
कभी कभी हमे अधिक बातें नहीं करनी होती है या हम किसी अन्य काम में बिजी होते है तो ऐसे में आप अपनी कॉल के आने पर Can’t Talk Text Me का मेसेज कर सकते है
जिसके बाद फ़ोन करने वाला मनुष्य मेसेज के माध्यम से अपनी बात कहकर आप दोनों के समय को बचाता है
लेकिन अगर कॉल पर बात करना जरुरी है तो आप I’ll Call You Right Back का मेसेज देकर उससे आराम से फ्री होकर बात कर सकते है अगर आप इन कामो को करते है तो यह फ़ोन पर बातें करने का सबसे अच्छा तरीका बनता है
बातें पहले से पता होना ( भूलना नहीं )
कभी कभी ऐसा होता है कि हम अधिकतर अपने काम के संबंध में फ़ोन पर लोगो से अधिक बातें करते है लेकिन ऐसे में अगर आपको पहले से यह पता होगा कि आपको फ़ोन पर क्या बोलना है तो यह आपके लिए आसान हो जाता है
कुछ लोग फ़ोन पर बातें करने से पहले कहने वाली बातें को भूल जातें है जो आपकी फ़ोन पर बातें को ख़राब करता है यह एक दुसरे को बेहतर तरीके से समझने में आपके लिए परेशानी पैदा करती है
यहाँ आप भोलने की आदत पर अपनी बातें को कही नोट करके फ़ोन पर बातें कर सकते है यह फ़ोन पर आपकी बातें को बेहतर बनाता है
सावधानी से बातें करना
मोबाइल फ़ोन पर बातें करने में सावधानी को ध्यान में रखकर बात करने के तरीका आपके लिए सुरक्षित होता है क्योकि कभी कभी हम अपने मोबाइल फ़ोन से अपनी पर्सनल इनफार्मेशन को शेयर करते है
जिसमे OTP, ATM Pin, Bank Details, कोई पासवर्ड, पर्सनल इनफार्मेशन आदि शामिल है
ऐसे में इनका सुरक्षित रहना आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है यहाँ आप अपनी बातें की सुरक्षा के लिए साइड में जाकर बातें करने का तरीका अपना सकते है और अगर आपको तेज आवाज में बातें करने की आदत है तो यह आपकी सुरक्षा को ख़राब करती है
Read More Articles: –
- Anjan Ladki Se Dosti Kaise Kare
- पत्नी को कैसे सबक सिखाएं?
- ऐसे जाने लड़की का चरित्र
- शादी में देरी Late Marriage Guide
- लड़की बनाए गर्लफ्रेंड 100% Result
- आए अपना रिश्ता कराए ( 100% सच )
- शादी करने से पहले पढ़े
- किसी को प्यार में पागल कैसे करे?
- पति पत्नी रात में कैसे सोना चाहिए?
- पति बात नहीं सुनता है?
FAQ
मोबाइल संचार किसे कहते है?
यह एक तरह का मोबाइल नेटवर्क है जो एक जगह से दुसरी जगह पर संचार करने में अहम रोल निभाता है इसमें मनुष्य टेबलेट या स्मार्टफ़ोन जैसे इलक्ट्रोनिक उपकरण का उपयोग करता है
प्रेमिका से फ़ोन पर बातें कैसे करें?
हाँ, अधिकतर मामलों में जब हमे प्रेमिका से मोबाइल फ़ोन पर बात करनी होती है तो ऐसे में हमे शुरू में परेशानी होती है लेकिन यह एक तरह की कला है लडको के मन में अधिकतर यह होता है कि कही उनकी गर्लफ्रेंड या प्रेमिका उनसे नाराज न हो जाए
लेकिन अगर आप यहाँ धीमी आवाज में, प्यार से, हँसी मजाक के साथ, नॉर्मल होकर, दिल से बातें करते है तो आपको यहाँ कोई परेशानी नही आती है
फ़ोन पर कैसे बात करनी चाहिए?
अगर आप फ़ोन पर किसी से बात करना चाहते है तो ऐसे में आपको बोलने से अधिक सुनने के ऊपर फोकस करना चाहिए क्योकि जब तक आप सामने वाले मनुष्य की बात को अच्छे से नहीं सुनते है तब तक आप उससे सही प्रकार से बात नहीं कर सकते है
लडकियों को फ़ोन पर इम्प्रेस कैसे करें?
लड़कियों से फ़ोन पर बातें करने के लिए आपको सबसे पहले अपनी आवाज को नॉर्मल और बेहतर बनाना होगा यहाँ अगर आप लड़की से फ़ोन पर बातें करते में उसको हँसाते है तो यह लड़की के साथ आपकी बाते को बेहतर बनाता है
लड़कियों से कॉल पर बात कैसे करें?
लड़कियों से कॉल पर बात करने का एक समय होना सही रहता है मैंने देखा है कि कुछ लड़के हर समय चिपके हुए रहते है लेकिन यह तरीका अधिक समय तक नहीं चल सकता है परन्तु अगर आप यहाँ एक टाइम बनायेंगे
तो यह आपके लिए सही होगा यहाँ आपको लकड़ियों की बातें सुनने पर आपका ध्यान होना चाहिए
कर्जदारों से फ़ोन पर कैसे बात करें?
अगर आपने किसी को कर्ज दिया है तो ऐसे में उसका जब तक मोबाइल फ़ोन चालू है तो आपकी यह सबसे बड़ी जीत है क्योकि फ्रॉड लोग कर्ज लेने के बाद फ़ोन को सुनना पसंद नहीं करते है
यह अगर जब तक आप ठन्डे होकर अच्छे से बात को संभालते है तब तक आपका कर्ज मिलने के चांस अधिक होते है क्योकि गर्म होकर आपकी बात अधिकतर बिगडती है
मोबाइल पर बातें करने का सबसे आसान तरीका कौन सा होता है?
मोबाइल पर बातें करने का सबसे आसान तरीका कॉल करके बातें करने का होता है इसमें आप जिस मनुष्य से बातें करना चाहते है उसके मोबाइल नंबर को अपने मोबाइल नंबर से डायल करते है लेकिन इसके लिए आप दोनों के मोबाइल नंबर में पर्याप्त पैसे होने जरुरी होते है
लड़के से फ़ोन पर बात कैसे करें?
किसी लड़के से फ़ोन पर बात करने के लिए आपको रिलैक्स होकर अपने अंदर कॉन्फिडेंस को बढ़ाना होता है जिसके बाद आप नॉर्मल आवाज में लड़के से फ़ोन पर बातें करना शुरू कर सकती है
बातें में हँसी मजाक, फ़िक्र, होना सही रहता है लडको से आपको हमेशा सीधी बातें करनी चाहिए
ज्यादा देर मोबाइल पर बातें करने से क्या होता है?
जब कोई मनुष्य जरुरत से अधिक मोबाइल पर बातें करता है तो इसके ऊपर मोबाइल रेडिएशन का बहुत बुरा असर देखने को मिलता है यह मनुष्य की नींद को डिस्टर्ब करता है
अधिक मोबाइल चलाने से मनुष्य में मानसिक तनाव और मोबाइल की लत के बुरे परिणाम देखने को मिलते है इसके साथ अधिक फ़ोन पर बातें से मस्तिष्क के कैंसर होने की सम्भावना भी रहती है
लोगो से बातचीत कैसे करें?
लोगो से बातचीत करते समय आपको हमेशा लोगो के सामने सही शब्दों का उपयोग करना चाहिए यहाँ आपको हमेशा सामने वाले व्यक्ति के हिसाब से बातें करनी चहिये लेकिन लोगो को सम्मान देना एक अच्छा तरीका होता है
बात करने का सही तरीका क्या है?
हमेशा सोचकर नॉर्मल आवाज में बातें करना बात करने का एक सही तरीका होता है क्योकि इस तरीके का उपयोग करने वाले लोगो की बात लोग अधिक सुनते और समझते है ऐसे में अगर आपसे कोई गलती होती है तो तुरंत माफी मांगना आपकी बातें को बेहतर बनाता है
क्या हमे रोज फ़ोन पर बात करनी चाहिए?
हाँ, आप रोज एक निश्चित समय तय करके अपने दिल के करीब मनुष्य से बातें कर सकते है यह आपके रिश्ते को हमेशा स्वस्थ रखता है कभी कभी रिलेशनशिप या नयी शादी होने पर यह होना आम बात है परन्तु अगर आप पुरे दिन फ़ोन पर बाते में लगे रहते है
तो यह आपके आगे न बढ़ने और समय बर्बाद करने का सबसे बड़ा कारण बन जाता है
आपने क्या सीखा
आज मैंने आपको मोबाइल अथार्थ फ़ोन पर बातें करने के सभी उपयोगी तरीको के बारे में बताया है यहाँ फ़ोन पर होने वाली बातें को बेहतर बनाने के लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण टिप्स भी बताई है
जिसका उपयोग करके आप मोबाइल पर होने वाली अपनी बातें को सही कर सकते है
मुझे उमीद है कि आप सभी को मोबाइल में बात करने का तरीका क्या है? के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है
Credit By =itznitinsoni
Hello! My name is Nitin Soni and I am the Founder of this NS Article. I have deep knowledge on topics like Blogging, Relations, Tourism, Money Making and Digital Marketing! You can read information in Hindi on our blog. Thanks For Visiting Our Blog. Keep Coming Dear…