Mobile Se Blogging Kaise Kare: – आज हम मोबाइल फ़ोन से ब्लॉग्गिंग क्यूँ करें, मोबाइल से ब्लॉग्गिंग करने के लिए क्या-क्या चाहिए, मोबाइल से ब्लॉग्गिंग करने के लिए बेहतर ब्लॉगिंग प्लेटफार्म कौन से है
मोबाइल ब्लॉग्गिंग के लाभ क्या है, मोबाइल ब्लॉग्गिंग के नुकसान क्या है, मोबाइल पर ब्लॉग इमेज बनाने के लिए किस एप्लीकेशन का उपयोग करे, Blogger के माध्यम से मोबाइल से फ्री ब्लॉग्गिंग कैसे करे आदि के बारे में बात करेंगे –
आ गए सारे नए ब्लॉगर? मोबाइल से ब्लॉग्गिंग कैसे करे? आजकल भारत में लॉकडाउन के बाद Blogging में Career बनाने वाले लोगो की संख्या रोजाना बढ़ती जा रही है ऐसे में बहुत सारे ऐसे नए ब्लॉगर होते है जिनके पास कोई कंप्यूटर या लैपटॉप नहीं है
लेकिन उनको लिखना पसंद है या वह किसी विषय के विशेषज्ञ है और वह अपनी जानकारी को इंटरनेट के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुँचाना चाहते है इसके लिए वह ब्लॉग बनाकर ब्लॉग्गिंग शुरू करना चाहते है
ऐसी स्थिति में लोगो के मन में मोबाइल से ब्लॉग्गिंग कैसे करे? का सवाल आता है कुछ लोगो को लगता है कि हम अपने स्मार्टफोन से ब्लॉग्गिंग कैसे कर सकते है क्योकि ब्लॉग्गिंग करने के लिए कंप्यूटर या लैपटॉप का होना जरुरी है लेकिन यह सोचना एकदम गलत है
नए ब्लॉगर की यह सोच उनको ब्लॉग्गिंग करके पैसे कमाने से रोक सकती है क्योकि अगर आप अपने मन को ब्लॉग्गिंग करने के लिए पूरी तरह से मना लेते है तब आप अपने मोबाइल से ब्लॉग्गिंग शुरू कर सकते है और एक सफल ब्लॉगर बनकर लोगो को दिखा सकते है
क्योकि आजकल एक मोबाइल फ़ोन हर किसी व्यक्ति के पास उपलब्ध होता है लेकिन उनके पास ब्लॉग्गिंग करने के लिए किसी लैपटॉप या कंप्यूटर को लेने के लिए पैसे नहीं होते है आज YouTube Vs Blogging में दोनों ऑनलाइन करियर बनाने के बेस्ट तरीके है
इसलिए आज मैं आपको NS Article के इस लेख में मोबाइल या स्मार्टफोन से ब्लॉग्गिंग कैसे किया जा सकता है के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दूंगा चलिए अब हम Mobile Se Blogging Kaise Kare के बारे में जान लेते है –
मोबाइल फ़ोन से ब्लॉग्गिंग क्यूँ करें? | Mobile Se Blogging Kyo Kare?
क्योकि आप अपने मोबाइल फ़ोन से एक well optimized blog नहीं बना सकते है ऐसे में इसके लिए आपको एक बड़ी स्क्रीन की जरुरत पड़ती है लेकिन जब आप एक बार अपने मोबाइल पर ब्लॉग बनाना शुरू कर देते है तब आपको यहाँ हर कम की आदत पड़ जाती है
आजकल हर कोई ब्लॉगर अपने ब्लॉग्गिंग करियर में किसी बड़ी स्क्रीन डिवाइस जैसे – लैपटॉप या कंप्यूटर को नहीं खरीद सकता है ऐसे में आप अपने स्मार्टफोन में वर्डप्रेस या ब्लॉगर लोकप्रिय प्लेटफार्म के मोबाइल ऐप मिल जाते है
आज इंटरनेट पर यूजर ज्यादा लम्बे लम्बे आर्टिकल पढ़ने में अपना महत्वपूर्ण समय नहीं देते है उनको छोटे कंटेंट ज्यादा पसंद आते है ऐसे में मोबाइल से ब्लॉग्गिंग करना आसान हो जाता है
मोबाइल से ब्लॉग्गिंग करने के लिए क्या-क्या चाहिए?
जब से मोबाइल फ़ोन आए है तब से सर्च इंजन पर लोगो अपने मोबाइल फ़ोन से ज्यादा सर्च करते है ऐसे में सर्च इंजन गूगल मोबाइल फ्रेंडली वेबसाइट को ज्यादा रैंक करता है आपको अपने स्मार्टफोन या मोबाइल से ब्लॉग्गिंग करने के लिए केवल दो चीजे चाहिए
- आपके पास खुद का एक अच्छा स्मार्टफोन होना चाहिए
- आपके पास एक बेस्ट इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए
अगर आप अपने मोबाइल में इंटरनेट के लिए महीने का रिचार्ज करते है तब आप केवल अपने स्मार्टफोन का उपयोग कर सकते है क्योकि Blogger.Com पर बनने वाला फ्री ब्लॉग केवल मोबाइल के Google Chrome ब्राउज़र एप्लीकेशन में चलता है
इसलिए आप इसमें अपने Blogger Dashboard को एकदम लॉपटॉप स्क्रीन की तरह देख सकते है तो अगर आप ब्लॉगर पर ब्लॉग बनाना चाहते है तब आपको Google Chrome एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से डाउनलोड करना है
जिसके बाद आप इसमें पोस्ट लिखना, इमेज अपलोड करना, पेज बनाना जैसे सभी काम कर सकते है ब्लॉगर ऐप्लिकेशन को अपने मोबाइल में इनस्टॉल करने के लिए Play Store पर Blogger लिखकर इसके मोबाइल ऐप को डाउनलोड कर देना है
मोबाइल से ब्लॉग्गिंग करने के लिए बेहतर ब्लॉगिंग प्लेटफार्म कौन से है?
जब आप अपने मोबाइल से ब्लॉग्गिंग शुरू करना चाहते है तब आपको इसके लिए बेहतर ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म को चुनना होता है जिसके माध्यम से हम अपनी वेबसाइट पर कंटेंट को मैनेज कर सकते है
इसमें अगर आप फ्री में मोबाइल से ब्लॉग्गिंग करना चाहते है तब आप गूगल के Blogger.Com का उपयोग कर सकते है अगर आप अपने ब्लॉग के लिए डोमेन और वेब होस्टिंग लेकर मोबाइल से ब्लॉग्गिंग करना चाहते है तब आप WordPress का उपयोग कर सकते है
यह दोनों सबसे लोकप्रिय ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म है जिनके मोबाइल फ़ोन ऐप भी Google Play Store पर मौजूद है जिसके माध्यम से मोबाइल का उपयोग करने वाले ब्लॉगर अपने ब्लॉग पर कंटेंट को मैनेज कर सकते है अथार्थ उसमे posts को compose, edit और publish आदि कर सकते है
Note – मोबाइल ऐप के माध्यम से ब्लॉग पोस्ट को पब्लिश करने के बाद उसका मोबाइल और डेस्कटॉप व्यू एक बार जरूर चेक करे।
मोबाइल ब्लॉग्गिंग के लिए Blogger का उपयोग
जिन ब्लॉगर का बजट नहीं होता है या जो ब्लॉगर ब्लॉग्गिंग मोबाइल के माध्यम से शुरू करना चाहते है वो गूगल के Blogger के माध्यम से फ्री में ब्लॉग्गिंग शुरू कर सकते है क्योकि इसमें आपको blogspot.com का फ्री Sub Domain और होस्टिंग मिल जाती है
ब्लॉगर का मोबाइल ऐप हर ब्राउज़र को सपोर्ट करता है इसके साथ इसका उपयोग करना बहुत आसान है क्योकि यह गूगल का प्लेटफार्म है इसलिए आपके ब्लॉग पर कितना भी ट्रैफिक हो गूगल की होस्टिंग तब भी काम करती है
इसके ऐप को आप नीचे दिए गए डाउनलोड के बटन को दबाकर डाउनलोड कर सकते है इसके बाद आपको इसमें अपना अकाउंट बना लेना है
- Blogger.com क्या है? सम्पूर्ण जानकारी
- Blogger ब्लॉग को डिलीट कैसे करे?
- Blogger और वर्डप्रेस में XML Sitemap किऐसे सबमिट करे?
- Blogger और वर्डप्रेस में ऑथर बॉक्स कैसे लगाये?
मोबाइल ब्लॉग्गिंग के लिए WordPress का उपयोग
अगर आप अपने ब्लॉग्गिंग करियर को बनाने का मन बना चुके है तब आप वर्डप्रेस के मोबाइल ऐप के माध्यम से ब्लॉग शुरू कर सकते है इसके लिए आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है या आप गूगल Play Store के माध्यम से इसको डाउनलोड कर सकते है
क्योकि वर्डप्रेस एक एडवांस ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म है जो आपकी ब्लॉग्गिंग जर्नी को एकदम आसान बना देता है क्योकि इसमें आपको अपने ब्लॉग को डिज़ाइन करने, कस्टमाइज करने के ऑप्शन मिल जाते है इसके साथ यहाँ आपको फ्री थीम और प्लगइन की मदत वेबसाइट को बनाने में मिल जाती है
इसके ऐप को आप नीचे दिए गए डाउनलोड के बटन को दबाकर डाउनलोड कर सकते है इसके बाद आपको इसमें अपना अकाउंट बना लेना है
- WordPress में लॉगइन यूआरएल कैसे चेंज करे?
- WordPress इंस्टाल करने के बाद क्या सेटिंग करे?
- 29 बेस्ट WordPress प्लगइन कौन से है?
- वर्डप्रेस केटेगरी और टैग क्या है?
Mobile Se Blogging Karne Ke Labh Kya Hai? | मोबाइल ब्लॉग्गिंग के लाभ क्या है?
मोबाइल या स्मार्टफोन के माध्यम से ब्लॉग्गिंग करने के लाभ निम्नलिखित है जैसे –
- अगर आपके मोबाइल में इंटरनेट है तब आप कही पर भी ब्लॉग्गिंग कर सकते है
- आपके मोबाइल फ़ोन में आपके पुरे ब्लॉग का एक्सेस या कण्ट्रोल रहता है
- अगर आपके पास टाइम है और आप अपना काम मोबाइल पर कर सकते है
Mobile Se Blogging Karne Ke Nuksan Kya Hai? | मोबाइल ब्लॉग्गिंग के नुकसान क्या है?
मोबाइल या स्मार्टफोन के माध्यम से ब्लॉग्गिंग करने के नुकसान निम्नलिखित है जैसे –
- क्योकि मोबाइल फ़ोन की डिस्प्ले या स्क्रीन छोटी होती है इसलिए इसमें सही प्रकार से काम करने में मुश्किल होती है
- आप अपने मोबाइल फ़ोन में ज्यादा स्पीड से टाइपिंग करके आर्टिकल या लेख अपने ब्लॉग पर पब्लिश करने के लिए नहीं कर सकते है
- आप अपने मोबाइल में एक लिमिट में सभी काम को कर सकते है इससे आपको ब्लॉग्गिंग में सफल होने में ज्यादा समय लग सकता है
- मोबाइल में आप किसी कीवर्ड को रिसर्च करने के लिए बहुत समय देते है
- क्योकि मोबाइल में ब्लॉग्गिंग करने से हर काम देर में होता है इसलिए यहाँ पर आपका समय ज्यादा बर्बाद होता है
- आप मोबाइल के माध्यम से core website files को edit नहीं कर सकते है
- ब्लॉग्गिंग से सम्बंधित कुछ काम ऐसे है जिनको आप मोबाइल में नहीं कर सकते है जैसे – टेक्निकल SEO सही प्रकार से करना
मोबाइल पर ब्लॉग इमेज बनाने के लिए किस एप्लीकेशन का उपयोग करे?
जब आप अपने मोबाइल से ब्लॉग्गिंग करते है तब आपको के लिए इमेज को बनाने में किसी बेस्ट फोटो एडिटिंग एप्लीकेशन की जरुरत पड़ती है आप अपने मोबाइल फ़ोन या स्मार्ट फ़ोन में ब्लॉग इमेज बनने के लिए Pixel Lab जैसी बेस्ट मोबाइल एप्लीकेशन का उपयोग कर सकते है
इसका उपयोग करके आप अपने ब्लॉग के लिए एक बेस्ट इमेज को बना सकते है बस आपको इसका उपयोग करना सही प्रकार से आना चाहिए
Mobile Se Blogging Kaise Kare? | मोबाइल से ब्लॉग्गिंग कैसे करे?
मोबाइल से ब्लॉग्गिंग करना बहुत आसान है इसके लिए आपको अपने लिए एक ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म को चुनना होता है अगर आप ब्लॉगर का उपयोग करके मोबाइल से ब्लॉग्गिंग करना चाहते है तब आप नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है
Blogger के माध्यम से मोबाइल से फ्री ब्लॉग्गिंग कैसे करे? | Mobile Se Blogger Pr Blog Kaise Banaye?
गूगल के फ्री ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म ब्लॉगर के माध्यम से ब्लॉग्गिंग करना बहुत आसान है इसके लिए आप नीचे बताए गए स्टेप्स को स्टेप बाई स्टेप फॉलो कर सकते है
- इसके लिए सबसे पहले आपको अपने गूगल में Blogger.Com सर्च करके इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है
- अब आपको यहाँ Email Id से Sing-In करके अपने Blogger Dashboard लॉग-इन हो जाना है
- इसके बाद आपको लेफ्ट साइड में ऊपर 3 Dot पर क्लिक करना है जिसके बाद आपको Create Blog के ऑप्शन पर जाना है
- अब आपको Choose A Name For Blog में अपने ब्लॉग का नाम भरना है इसके बाद Next के बटन पर क्लिक कर देना है
- इसके बाद Choose A Url For Your Blog के ऑप्शन में ब्लॉग का यूआरएल भरना है ( याद रहे जो ब्लॉग का नाम है वह उसका यूआरएल होना जरुरी है इसके अलावा आप अपने यूआरएल में अपने Niche कीवर्ड का उपयोग ब्लॉग का SEO सही करने सकते है )
- अब आपको Save के बटन को दबा देना है
इतना काम करने के बाद blogspot.com पर आपका ब्लॉग क्रिएट हो जाता है लेकिन अगर आप किसी कस्टम डोमेन को खरीद कर अपना ब्लॉग बनाना चाहते है तब आपको नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करना है
क्योकि किसी वेबसाइट को गूगल में रैंक करने के लिए एक कस्टम डोमेन की जरुरत होती है यह एक टॉप लेवल डोमेन हो सकता है इसके लिए आप GoDaddy , Name Cheap जैसी वेबसाइट से डोमेन नाम को खरीद सकते है
- जब आप अपना डोमेन नाम खरीद लेते है उसके बाद आपको अपने Blogger डैशबोर्ड को लॉग-इन करना है
- इसके बाद आपको लेफ्ट साइड मेनूबार में Settings के ऑप्शन पर जाना है जहां पर आपको Publishing के ऑप्शन को ढूढ़ते है
- ब्लॉगर के इस ऑप्शन में आपको Custom Domain का Option दिखता है आपको उसमे अपने कस्टम डोमेन का यूआरएल पेस्ट कर देना है
- इसके बाद आपको Save के बटन को दबा देना है इसके बाद आपको यहाँ Cname के Url को कॉपी करना है
- जिसको आप अपने डोमेन प्रोवाइडर कंपनी के अकाउंट सेक्शन में जाकर उसके DNS में इन Cname को अपडेट करना है ( ऐसा करने से आप अपनी होस्टिंग को डोमेन से जोड़ते है )
इतना काम करने के बाद आप अपने Blogger Dashboard के माध्यम से Https को Enable कर देना है जिसके कुछ समय बाद आपका कस्टम डोमेन Enable हो जाता है
मोबाइल में Blogger Blog का सेटअप कैसे करे? | Mobile Me Blogger Blog Ka Setup Kaise Kare?
जब आप Blogger पर अपने ब्लॉग को बना लेते है तब आपको उसका सेटअप करना होता है जिसमे आप थीम को कस्टमाइज करना, गूगल सर्च कंसोल में सबमिट करना, महत्वपूर्ण पेज बनाना, इम्पोर्टेन्ट सेटिंग करना, ब्लॉग पोस्ट लिखना आदि काम आते है
आप अपने ब्लॉगर ब्लॉग का सम्पूर्ण सेटअप नीचे बताए गए स्टेप्स को स्टेप बाई स्टेप फॉलो कर सकते है –
ब्लॉग के थीम को अपलोड करके कस्टमाइज करे
ब्लॉगर पर ब्लॉग बनाने के बाद आपको अपने ब्लॉग पर थीम को अपलोड या इनस्टॉल करना होगा क्योकि वेबसाइट का थीम ब्लॉग को प्रोफेशनल लुकिंग देने में मदत करता है Blogger पर आपको बहुत सारे थीम फ्री मिलते है आप उसमे Notable नाम के फ्री थीम का उपयोग कर सकते है
क्योकि यह फ्री थीम बहुत फ़ास्ट और सिंपल लुकिंग है जिसके माध्यम से आप अपने ब्लॉगर ब्लॉग को एक प्रोफेशनल लुक दे सकते है जब आप अपने मोबाइल में ब्लॉगर डैशबोर्ड में जाते है तब वहां आपको Theme के Option में जाकर Notable थीम ढूँढना है
इसके बाद आप उस थीम को अपने ब्लॉग पर Apply कर सकते है इसके बाद आपको इसको Theme Customization करना है इसके लिए आपको Layout के ऑप्शन के माध्यम से ब्लॉग में Logo, Pages , Navigation Bar, Side Widgets, Footer Widgets को कस्टमाइज करना है
ब्लॉगर ब्लॉग की सभी महत्वपूर्ण Settings को सही करे
जब आप अपने ब्लॉगर ब्लॉग को सही प्रकार से कस्टमाइज करके डिज़ाइन कर लेते है उसके बाद आपको इसमें कुछ महत्वपूर्ण सेटिंग को करना है इसमें आप अपने ब्लॉग का SEO सही करने के लिए सर्च डिस्क्रिप्शन को ON करते है
इसके बाद आपको SEO Friendly मेटा डिस्क्रिप्शन को लिखना है इतना काम करने के बाद आप अपने ब्लॉग की Comments Settings, Robots.txt Settings, Sitemap सबमिट करना जैसे महत्वपूर्ण काम कर सकते है
ब्लॉगर ब्लॉग को गूगल सर्च कंसोल में सबमिट करे
जब आप अपने ब्लॉग की सभी महत्वपूर्ण सेटिंग को कर लेते है उसके बाद आपको अपने ब्लॉग को गूगल सर्च कंसोल में ADD करना है इसके लिए आप गूगल सर्च कंसोल में अपना अकाउंट बनाते है जिसके बाद आप अपनी वेबसाइट Property को Verify करते है
इतना काम करने के बाद आप अपने ब्लॉग के XML Sitemap को बनाकर उसको अपने गूगल सर्च कंसोल के अकाउंट में Sitemaps के ऑप्शन में जाकर सबमिट कर सकते है इसके बाद आपके ब्लॉग की हर पोस्ट को गूगल में Index किया जाता है
अपने ब्लॉगर ब्लॉग में महत्वपूर्ण पेज बनाए और ब्लॉग पोस्ट लिखना शुरू करे
जब आप अपने ब्लॉग के Sitemap को गूगल सर्च कंसोल में सबमिट कर लेते है उसके बाद आपको अपने ब्लॉग में सभी महत्वपूर्ण वेब पेज जैसे – About Us, Contact Us, Privacy Policy, Disclaimer, Term & Condition क्रिएट करने है
इसके बाद आप अपने ब्लॉग पर अपने Blog Niche से सम्बंधित ब्लॉग पोस्ट लिखना शुरू कर सकते है लेकिन इसके लिए आपको सही प्रकार से Keyword Research करके अपनी ब्लॉग पोस्ट को 1000 से 1500 शब्दो या इससे ज्यादा की लिखना है
अपने ब्लॉगर ब्लॉग का ON और OFF पेज SEO करे
जब आप अपने ब्लॉग पर ब्लॉग पोस्ट लिखना शुरू कर देते है उसके बाद आपको अपने ब्लॉग की हर ब्लॉग पोस्ट का ON Page SEO और ऑफ पेज SEO जरूर करना है
ब्लॉग के ऑन पेज SEO में टाइटल , डिस्क्रिप्शन , हैडिंग टैग , इमेज SEO, एक्सटर्नल लिंकिंग, इंटरनल लिंकिंग आदि काम करने होते है जबकि वेबसाइट के ऑफ पेज SEO में आप अपने ब्लॉग के लिए बैकलिंक बनाते है
- ऑन पेज SEO तकनीक हिंदी में?
- SEO में बैकलिंक क्यों जरुरी है?
- बैकलिंक कैसे चेक करे?
- Do follow और No Follow बैकलिंक क्या है?
- विकिपीडिया से बैकलिंक कैसे बनाए?
अपने ब्लॉगर ब्लॉग को Monetize करे
जब आप अपने ब्लॉग पर कम से कम 20 ब्लॉग पोस्ट लिख लेते है उसके बाद आप अपनी वेबसाइट को लगभग ४५ दिन पुरानी करके गूगल Adsense में अप्रूवल के लिए भेज सकते है इसके साथ आप अपने ब्लॉग के लिए अलग अलग एफिलिएट प्रोग्राम को भी ज्वाइन कर सकते है
इसके बाद धीरे धीरे आपके ब्लॉग पर गूगल से आर्गेनिक ट्रैफिक आने लग जाता है और आप अपने ब्लॉगर ब्लॉग से पैसे कमाना शुरू कर सकते है
Read This Articles:-
- Blog Niche Kaise Chune ? Best Complete Guide in Hindi
- Blog Or Blogging Kya Hai? प्रकार, फायदे, प्रोफेशनल ब्लॉग्गिंग Best Guide
- Blog Par Comment Kaise Kare? Comment Backlink Kaise Banaye Best Guide
- Blog Post Kitne Word Ka Hona Chahiye ? Best Complete Guide
- Blog Post Ko Google Search Me Kaise Laye? 12 Tips सम्पूर्ण जानकारी Best Guide
- Blog Post Publish Karne Se Phele Or Baad Me Kya Kare? 20 Tips Best Guide
- Blog Post vs Page in Hindi ? वर्डप्रेस पोस्ट और पेज क्या है Best Guide
- Blog Vs Website in Hindi? ब्लॉग, वेबसाइट क्या है, पहेचान कैसे करे Best Guide
FAQ
क्या मोबाइल से ब्लॉगिंग करना संभव है?
हाँ आप अपने मोबाइल से ब्लॉग्गिंग कर सकते है क्योकि इसके लिए आप वर्डप्रेस और ब्लॉगर के मोबाइल ऐप को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड कर सकते है जिसके बाद आपको अपने ब्लॉग को इन ऐप पर अकाउंट बनाकर बना सकते है क्योकि वर्डप्रेस एक एडवांस ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म है
इसीलिए आपको इसका उपयोग करने के लिए डोमेन और होस्टिंग खरीदने की जरुरत पड़ती है लेकिन गूगल के ब्लॉगर पर आप फ्री में Blogspot.com के Sub डोमेन का उपयोग करके अपना ब्लॉग बना सकते है
ब्लॉग बनाने में कितना खर्चा आता है
अगर आप Blogger पर अपना ब्लॉग बना रहे है तब इसके लिए आपको कोई पैसा खर्च करने की जरुरत नहीं है लेकिन अगर आप डोमेन और होस्टिंग को खरीद कर वर्डप्रेस पर अपना ब्लॉग बनाना चाहते है तब आपको इसमें लगभग 5000 रुपए का खर्चा डोमेन और होस्टिंग खरीदने में आ सकता है
क्या मोबाइल से ब्लॉग्गिंग कर सकते है?
हाँ आप अपने मोबाइल से ब्लॉग्गिंग कर सकते है इसके लिए आपको Google Play Store से अपने ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म जैसे – Blogger या वर्डप्रेस के मोबाइल ऐप को डाउनलोड करके इनस्टॉल कर लेना है
मोबाइल ब्लॉग्गिंग करने के लिए कौन से बेस्ट प्लेटफार्म मेह्जुद हैं?
मोबाइल से ब्लॉग्गिंग करने के लिए दो लोकप्रिय ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म Blogger.com और WordPress है
आपने क्या सीखा?
आज मैंने आपको Mobile Se Blogging Kaise Kare, मोबाइल फ़ोन से ब्लॉग्गिंग क्यूँ करें, मोबाइल से ब्लॉग्गिंग करने के लिए क्या-क्या चाहिए, मोबाइल से ब्लॉग्गिंग करने के लिए बेहतर ब्लॉगिंग प्लेटफार्म कौन से है, मोबाइल ब्लॉग्गिंग के लाभ क्या है
मोबाइल ब्लॉग्गिंग के नुकसान क्या है, मोबाइल पर ब्लॉग इमेज बनाने के लिए किस एप्लीकेशन का उपयोग करे, Blogger के माध्यम से मोबाइल से फ्री ब्लॉग्गिंग कैसे करे आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी है
मुझे उमीद है कि आप सभी को “Mobile Se Blogging Kaise Kare” के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है साथ ही आर्टिकल को शेयर जरुर करे
Credit By = itznitinsoni
Hello! My name is Nitin Soni and I am the Founder of this NS Article. I have deep knowledge on topics like Blogging, Relations, Tourism, Money Making and Digital Marketing! You can read information in Hindi on our blog. Thanks For Visiting Our Blog. Keep Coming Dear…
Pingback: Mobile Se Blogging Karne Ke Liye Apps? 14 Useful Apps Best Guide » NS Article
Pingback: Email Id Kaise Banaye? Email और Gmail Id क्या है, कैसे बनाये Best Guide 2023 » NS Article
Pingback: Photo Ko PDF Kaise Banaye? फायदे, मोबाइल और कंप्यूटर से कैसे बनाए Best Guide 2023 » NS Article
Pingback: MI Drop Kya Hai In Hindi, उपयोग, ट्रांसफर कैसे करे Best Complete Guide 2023 » NS Article
Pingback: BHIM App Se Paise Kaise Kamaye ( कमाए 30000 रुपए ) Best Complete Guide 2023 » NS Article
Pingback: Meesho App Se Paise Kaise Kamaye? Best Complete Guide 2023 » NS Article
Pingback: Google Ko Kabu Kaise Kare? ( दम है तो ही पढ़े ) Best Complete Guide 2023 » NS Article